बिजली गुल होने से मचा हाहाकार….
मुजफ्फरनगर। बिजली गुल होने से शहर के कई मौहल्लो मे लोगो के सामने पानी की समस्या खडी हो गई। लोग पानी के लिए इधर-उधर बर्तन उठाये भटकते रहे। पालिका प्रशासन ने नागरिको की समस्या के दृष्टिगत कई मौहल्लो मे पानी का टेंक भेजा ताकि पानी की किल्लत से बचा जा सके।
नगर के मौहल्ला रामलीला टिल्ला, आबकारी, गउशाला व नयाबांस आदि मौहल्लो मे सुबह के वक्त बिजली गायब होने से बिजली पानी की समस्या बन गई।
सुबह के वक्त सभी घरो मे बिजली पानी की जरूरत होती है। ऐसे मे बिजली पानी गायब होने से क्षेत्रिय नागरिको को काफी परेशानी उठानी पडी।
पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने मामला संज्ञान मे आते ही उक्त क्षेत्रो मे पानी के टेंक भिजवाए ताकि लोगो की परेशानी दूर हो सके।

