Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मुजफ्फरनगर में संगीनों के साए में होगी पंचायत चुनावों की मतगणना, प्रत्याशियों व एजेंटों के लिए लागू होंगे ये नियम

मुजफ्फरनगर। जनपद में पंचायत चुनावों के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल सुबह मतपेटियों में बंद ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सामने आ जाएगा।

जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी की है। प्रशासन द्वारा मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशियों व एजेंटों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना रविवार को होगी। जिला प्रशासन ने मतगणना कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गांव की सरकार बनेगी और करीब 13215 प्रत्याशियों की किस्मत का ताला खुलेगा। कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन मतगणना कराएगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में खडे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 अप्रैल को हुए मतदान में हो गया था। सभी प्रत्याशियों का भाग्य शाम छह बजे तक हुए मतदान के बाद मतदान की पेटियां में बंद हो गया। जनपद में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करीब 72.6 प्रतिशत मतदान हुआ।
पंचायत चुनाव में करीब 12.38 लाख मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। इस चुनाव में करीब 6.53 लाख पुरूष और 5.84 लाख महिलाओं ने मतदान किया है।पंचायत चुनाव में सबसे अधिक पोलिंग जानसठ और बुढाना ब्लाक में हुआ है। दोनों ब्लाक में करीब 76 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सबसे कम मतदान सदर ब्लाक में 64 प्रतिशत हुआ है। जनपद में 1060 मतदान केन्द्र और 2976 मतदान स्थलों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ है। जिला पंचायत के 744, ग्राम प्रधान के 4388, मेम्बर के 3410 और बीडीसी के 4673 प्रत्याशियों के बीच चुनाव हुआ है। इस चुनाव में 17.6 लाख मतदाताओं में से 12.38 लाख मतदाताओं ने मतदान किया है।
रिजल्ट के लिए प्रत्याशियों ने काफी इंतजार किया है। रविवार को उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मगणना के दौरान कोरोना के सभी नियामों का पालन कराने का जिला प्रशासन दावा कर रहा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को कडे पहरे के बीच नौ स्थानों पर होगी। मतगणना स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यदि किसी प्रत्याशी व एजेंट में कोरोना के लक्षण दिखाई देते है तो उसका प्रवेश मतगणना स्थल के अंदर प्रतिबंधित रहेगा।

रविवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना से पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्याशियों औेर एजेंटों की थर्मल स्कैनिंग और आक्सीजन आदि टेस्ट की जाएगी। कोरोना का कोई भी लक्षण न होने के बाद ही उन्हें मतगणना स्थल में प्रवेश करने दिया जाएगा। सीडीओ आलोक यादव और एसडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि मतगणना कराने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

रविवार को पुरकाजी ब्लाक की मतगणना लाला सुखलाल इंटर कालेज पुरकाजी, सदर ब्लाक की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति कूकडा, बघरा ब्लाक की मतगणना कल्याणकारी इंटर कालेज बघरा, चरथावल ब्लाक की मतगणना गांधी इंटर कालेज चरथावल, खतौली ब्लाक की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति खतौली, मोरना ब्लाक की मगतगणना स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कालेज शुक्रताल, जानसठ ब्लाक की मतगणना डीएवी इंटर कालेज जानसठ, बुढाना ब्लाक की मतगणना डीएवी इंटर कालेज बुढाना और शाहपुर ब्लाक की मतगणना राष्ट्रीय इंटर कालेज शाहपुर में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड 19 के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =