मुजफ्फरनगर में संगीनों के साए में होगी पंचायत चुनावों की मतगणना, प्रत्याशियों व एजेंटों के लिए लागू होंगे ये नियम
मुजफ्फरनगर। जनपद में पंचायत चुनावों के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल सुबह मतपेटियों में बंद ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सामने आ जाएगा।
जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी की है। प्रशासन द्वारा मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशियों व एजेंटों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना रविवार को होगी। जिला प्रशासन ने मतगणना कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गांव की सरकार बनेगी और करीब 13215 प्रत्याशियों की किस्मत का ताला खुलेगा। कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन मतगणना कराएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में 02 मई, को होने वाली मतगणना हेतु की गई तैयारियों/व्यवस्थाओं का नवीन मंडी मुज़फ्फरनगर मतगणना स्थल पर जाकर निरीक्षण करती @DmMuzaffarnagar pic.twitter.com/m9TEIT0kxx
— News & Features Network (@mzn_news) May 1, 2021
रविवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना से पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्याशियों औेर एजेंटों की थर्मल स्कैनिंग और आक्सीजन आदि टेस्ट की जाएगी। कोरोना का कोई भी लक्षण न होने के बाद ही उन्हें मतगणना स्थल में प्रवेश करने दिया जाएगा। सीडीओ आलोक यादव और एसडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि मतगणना कराने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।
रविवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना से पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्याशियों औेर एजेंटों की थर्मल स्कैनिंग और आक्सीजन आदि टेस्ट की जाएगी। कोरोना का कोई भी लक्षण न होने के बाद ही उन्हें मतगणना स्थल में प्रवेश करने दिया जाएगा। @Emuzaffarnagar
— News & Features Network (@mzn_news) May 1, 2021
रविवार को पुरकाजी ब्लाक की मतगणना लाला सुखलाल इंटर कालेज पुरकाजी, सदर ब्लाक की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति कूकडा, बघरा ब्लाक की मतगणना कल्याणकारी इंटर कालेज बघरा, चरथावल ब्लाक की मतगणना गांधी इंटर कालेज चरथावल, खतौली ब्लाक की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति खतौली, मोरना ब्लाक की मगतगणना स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कालेज शुक्रताल, जानसठ ब्लाक की मतगणना डीएवी इंटर कालेज जानसठ, बुढाना ब्लाक की मतगणना डीएवी इंटर कालेज बुढाना और शाहपुर ब्लाक की मतगणना राष्ट्रीय इंटर कालेज शाहपुर में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड 19 के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा।

