कुश्ती प्रतियोगिता में तीन बालिकाओं ने पदक जीतकर नाम रोशन किया
मुजफ्फरनगर। नोएडा में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद की तीन बालिकाओं ने पदक जीतकर नाम रोशन किया है।
रजत पदक विजेता भानु अपने वर्ग में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। नोएडा के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रांगण में ६ से ७ मार्च को राज्य स्तर जूनियर व सब जूनियर वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता कराई गई थी
जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के विभिन्न वर्गों के लिए चयनित करीब ३०० बालिकाओं ने हिस्सा लिया था। जनपद के स्टेयर बालिका कुश्ती एकेडमी की बालिका भानु ने सब जूनियर के ५७ किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
७३ किलो भार वर्ग में इसी एकेडमी की वाजिदा अली खान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं गांव दूल्हेरा की सविता शर्मा ने जूनियर वर्ग के ५० किलो भार में कांस्य पदक हासिल किया।
रजत पदक विजेता भानु को ५७ किलो भार वर्ग में यूपी की बी टीम की ओर से कर्नाटक के बेल्लारी में आगामी १९ से २१ मार्च को होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई।
जनपद पहुंचने पर जिला कुश्ती संघ के सचिव निर्दाष बालियान ने सभी विजेता खिलाड़ियों व कोच को बधाई दी।
भारतीय कुश्ती संघ व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण यादव की उपस्थिति में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी विजेता बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

