बेकाबू पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, मौके पर ही महिला की मौत
चंदौली जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद के बलुआ थाना के चहनियां बलुआ मार्ग पर बेकाबू पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये पूरी घटना सोनहुल गांव के पास की है।
चहनियां बलुआ मार्ग पर हुए इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाली महिला अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए गाजीपुर स्थित ससुराल से विजई के पूरा अपने मायके जा रही थी। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया, जिसमें महिला की जान चली गई। वहीं इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर महिला की मौत की खबर सुनकर परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घर में शादी के जश्न की जगह मातम का माहौल बन गया है।
विजय का पूरा गांव निवासी पंचम राम की पुत्री रामदुलारी की शादी गाजीपुर के सैदपुर सरैया निवासी सुभाष राम से हुई है। शुक्रवार को महिला के चचेरे भाई गोविंद की बारात जानी थी। इसमें शामिल होने के लिए महिला अकेले मायके आ रही थी। रामदुलारी चहनियां पहुंच कर गांव पर जाने के लिए टांडा जाने वाली ऑटो में सवार हो गई।
इसमें गांव के ही रविकांत राम (22), मोनू (18) और महुअर निवासी राम सूरत उर्फ रामू सिंह (35) भी सवार थे। ऑटो सोनहुला गांव के समीप पहुंची थी कि पीछे से आ रहे पिकअप ने टक्कर मार दी।

