Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

लाखों की शराब सहित शातिर दबोचे-Muzaffarnagar पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

बु़ढ़ाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar ) थाना बुढाना पुलिस द्वारा शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ ठेके से शराब चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, ०२ चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चोरी की गयी करीब २.५ लाख रुपये कीमत की ३० पेटी अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद किया।

जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना हिमांशु गौरव एवं प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ ठेके से शराब चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को ग्राम टीकरी के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी की गयी करीब २.५ लाख रुपये कीमत की ३० पेटी अंग्रेजी शराब, घटना में प्रयुक्त गाड़ी व अवैध शस्त्र बरामद किए गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है उल्लेखनीय है कि ११ दिसम्बर को वादी वीरेन्द्र सिह निवासी रानीखेत, अलमौडा उत्तराखण्ड हाल पता कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब की पेटियां चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था।

गठित टीम द्वारा आज दिनांक १७.१२.२०२३ को शराब चोरी की उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए ०२ चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुलेमान पुत्र फरमूद निवासी ग्राम खिवाई थाना सरुरपुर जनपद मेरठ, सुशील उर्फ धन्नू निवासी पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम बुडपुर थाना रमाला, बागपत। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों तथा हमारे साथियों विकास पुत्र विनोद निवासी खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ, मोनू पुत्र जगदीश निवासी खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ, विकासपुत्र परमानन्द निवासी सूप थाना रमाला बागपत, रविन्द्र पुत्र मेहर सिंह निवासी बुडपुर थाना रमाला बागपत के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब के ठेके में चोरी की योजना बनाई थी।

योजनानुसार १० दिसम्बर को उक्त सभी एक गाड़ी से ठेके के पास पहुंचे तथा ड्राईवर सुलेमान उपरोक्त गाड़ी लेकर ठेके के पास स्थित ढाबे पर रुक गया। रविन्द्र उपरोक्त रैकी कर रहा था तथा उसने हम सबको कहा कि मोबाईल का प्रयोग नहीं करना है। योजनानुसार १०/११ दिसम्बर की सुबह ०३.०० बजे हम सभी लोग ठेके पर पहुंचे तथा ठेके की दीवार काटकर अंग्रेजी शराब की पेटियां चोरी कर भाग गए थे। जिसके कब्जे से चोरी की गयी ३० पेटी अंग्रेजी शराब(कीमत करीब २.५ लाख रुपये), ०१ बुलेरो गाड़ी (घटना में प्रयुक्त), ०२ नाजायज चाकू बरामद किया।

घटना का अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० ओमेन्द्र सिंह, है. का. संजय कुमार, सुनील कुमार, सोनू सिरोही, कां. विनीत कुमार, मोहित कुमार थाना बुढाना, शामिल रहे। घटना का सफल अनावरण एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार द्वारा ११,०००/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19797 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + one =