उत्तर प्रदेश

पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस वे से दुनिया में होगी हमारी पहुंच-केशव प्रसाद मौर्या

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित मेगा सेमिनार सह वेबिनार के विनिर्माण क्षेत्र के सातवें तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस वे के जरिए शीघ्र ही हम देश के सारे महानगरों से जुड़ जाएंगे। जेवर जैसे ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कुशीनगर, अयोध्या इंटरनेशनल और अन्य एयरपोर्ट के जरिए पूरी दुनिया हमारी पहुंच में होगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बदले माहौल, बेहतर बुनियादी सुविधाओं और निवेश फ्रेंडली नीतियों के नाते उप्र इज ऑफ डूइंग बिजनेस में ऊंची छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंचा। आज उत्तर प्रदेश निवेशकों का पसंदीदा स्थल है।

पूर्वांचल में अधोसंरचना विकास और सौर उर्जा का उपयोग विषय पर बोलते हुए मुख्य सचिव नितीन गोकरण ने कहा कि पूर्वाचल संभाग में अनेक राजमार्ग का निर्माण अनेक उद्देश्यों को ध्यान में रख कर किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ हैं। जिसका ऊद्देश्य ग्रामीण इलाकों में छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

साथ ही साथ हर्बल मार्ग का निर्माण, प्लास्टिक मार्ग का निर्माण जिसके अन्तर्गत 27 मार्गों का निर्माण हो चुका है। जिसकी लंबाई 25 किलोमीटर है। मेजर ध्यानचंद पथ का निर्माण जिसके अंतर्गत तीन मार्ग हैं। लंबाई किलोमीटर तथा जय हिन्द वीर पथ के अन्तर्गत कुल 10 मार्ग का निर्माण किया गया।

एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने कहा कि सौर ऊर्जा की संभावनाएं अपार हैं। क्योकि परंपरागत ऊर्जा स्रोतों की कमी हो रही है इसलिए लोगों को गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसपी सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की 1,16,700 किलो मीटर सड़क मार्गों के रख रखाव पर प्रतिवर्ष 1170 करोड़ रुपये विभागों द्वारा व्यय किया जाता है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + fifteen =