वैश्विक

Zydus Cadila: देश को मिली है एक और वैक्सीन जाइकोव-डी, आपात इस्तेमाल को मंजूरी

 एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद Zydus Cadila के द्वारा तैयार किए गए तीन डोज वाले वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया((DCGI)) ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। करीब 28000 हजार लोगों पर जाइकोव-डी का ट्रायल किया गया और ट्रायल के परिणाम भी काफी अच्छे आए थे।

भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ पैनल ने जाइडस कैडिला की तीन डोज वाली कोरोना वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की थी। गुरुवार को जाइडस कैडिला के आवेदन पर चर्चा के बाद समिति ने जाइकोव-डी के तीन डोज वाले वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया को सिफारिश भेजी गई थी। 

भारतीय कंपनी जाइडस कैडिला ने बीते एक जुलाई को टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने को लेकर आवेदन किया था। कंपनी का दावा है कि 50 से अधिक जगहों पर जाइकोव-डी का ट्रायल किया गया जो सबसे बड़ा सबसे क्लिनिकल ट्रायल है। 

ट्रायल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना टीका जाइकोव-डी को 12 साल से 18 साल के बच्चों के लिए भी सुरक्षित पाया गया और करीब 66 फीसदी तक प्रभावी बताया गया।

 

इस वैक्सीन के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि बिना सुई की मदद के भी यह वैक्सीन लोगों को दी जा सकती है। इस वैक्सीन को मशीन की मदद से लोगों के शरीर में पहुंचाई जा सकती है। यह पहली प्लाज्मिड वैक्सीन है जिसे बिना सुई वाले इंजेक्टर से दिया जाएगा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + sixteen =