सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज केशवपुरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
आज बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में विद्यालय सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज केशवपुरी, मुजफ्फरनगर का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2021 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबंधक संजय अग्रवाल ने माननीय प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारियों के साथ- साथ समस्त छात्र- छात्राओं, अभिभावकों/आचार्यों को विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
विद्यालय के परीक्षा विभाग के प्रमुख आचार्य श्री मुकेश दत्त शर्मा ने बोर्ड से सभी प्राप्त परीक्षाफल प्रस्तुत किया जिसका विवरण निम्नलिखित है –
हाईस्कूल विवरण:-
कुल परीक्षार्थी =93
उत्तीर्ण परीक्षार्थी =93
90%से ऊपर =07
75%से 90% =66
60%से 75% =20
स्थान प्राप्त परीक्षार्थी :-
प्रथम – हर्षित शर्मा=92.16%
द्वितीय – कु.रचना =91.83%
तृतीय – कु.वैष्णवी =91.67%
तृतीय – मयंक शर्मा=91.67%
चतुर्थ – अक्षित =90.83%
पंचम – कु.रिया गर्ग =90.5%
षष्ठ – कु.अक्षिता =90.16%
इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम
कुल परीक्षार्थी =102
उत्तीर्ण परीक्षार्थी =102
75%से90% =33
60%से75% =57
45%से60% =12
स्थान प्राप्त परीक्षार्थी :-
प्रथम – ध्रुव सिंहल =86.2%
द्वितीय – कु.वर्तिका =84.8%
तृतीय – कु.जया मिश्रा=84.4%
चतुर्थ – केशव =84.2%
पंचम – नमन =83.6%
षष्ठ – वासु पाल =82.6%
सप्तम – कु.हंसिका =81.8%

