Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: एमडीए का अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही की

बुढाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना में विकास प्राधिकरण द्वारा कुल लगभग ८५ बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग/कालोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना में जिलाधिकारीध्उपाध्यक्ष महोदय के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में तथा तहसीलदार बुढाना, तहसील स्टाफ व थाना बुढाना के पुलिस बल की उपस्थिति में कॉधला रोड पर गैस गोदाम के सामने कस्बा बुढाना में न्याबुद्दीन पुत्र ग्यासुद्दीन की लगभग ०५ बीघा भूमि पर व गुलजारूद्दीन पुत्र ग्यासुद्दीन व इस्तखार, मौहम्मद तनजीम पुत्र नसीरूद्दीन की लगभग २५ बीघा भूमि पर तथा तहसील रोड पर एस०डी०एम० निवास से लगभग ५०० मीटर आगे श्रीमती सन्तोष देवी पत्नी महेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह पुत्र तीरथ सिंह द्वारा लगभग ५००० वर्गमीटर भूमि पर व मनोज कुमार पुत्र स्व० वीरसैन, सूर्यप्रताप उर्फ संजू प्रधान, वरूण मित्तल पुत्र मुकेश कुमार, पवन कुमार त्यागी (टीटू), अनुज त्यागी पुत्रगण स्व० ओमप्रकाश त्यागी, श्रीमती मंजू त्यागी पत्नी अरूण त्यागी, सोमप्रकाश त्यागी, जनार्दन त्यागी पुत्रगण केशोराम त्यागी, आशीष त्यागी, विक्रान्त त्यागी पुत्रगण स्व० सुशील त्यागी, श्रीमती ऊषा देवी पत्नी स्व० सुशील त्यागी आदि द्वारा लगभग ५० बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग करके विकसित की जा रही कालोनियों को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उ

क्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश निर्गत किये गये। परन्तु अवैध कालोनियों के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।

इसके अतिरिक्त मौहल्ला काजीवाडा छोटा बाजार में मौहम्मद अकरम शमशी पुत्र स्व० जलील अहमद द्वारा लगभग १५० वर्गमी० पर अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे ०२ मंजिला मार्किट (२० दुकानों) को सील करनें की कार्यवाही की गयी।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थलों पर कुल लगभग ८५ बीघा भूमि पर विकसित की जा रही चार अवैध प्लॉटिंगध्कालोनियों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही एवं ०१ स्थल पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण/सीलिंग की कार्यवाही के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, भरत पाल, अवर अभियन्ता, योगेश कुमार शर्मा के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 13609 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 11 =