15 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला: नैक पर विस्तृत वक्तव्य प्रस्तुत
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में शिक्षकों के शिक्षण कौशल को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिये चल रहीं 15 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला के आठवें दिन श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं मुख्य संकेतकों पर विस्तृत वक्तव्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने पावर पवाइंट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिक्षा के स्तर को उच्च से उच्चतम बनाने के लिए सरकार द्वारा महाविद्यालयों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद प्रत्यायन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में उपलब्ध शैक्षिक संसाधनो की उपलब्धता के साथ-साथ महाविद्यालयो द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे रोजगार के अवसरो तथा अन्य शिक्षणेत्तर सुविधाओं आदि अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओ के आधार पर नैक द्वारा संस्था का मूल्यांकन किया जाता है।
नैक द्वारा प्रदत्त ग्रेड के आधार पर ही शिक्षण संस्था के स्तर का आंकलन होता है जिस कारण विभिन्न विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध सरकारी, अनुदानित एवं निजी शिक्षण संस्थाओ को नैक कराना आवश्यक है। यह मूल्यांकन ही निर्धारित करता है कि कोई भी शैक्षिक संस्था या विश्वविद्यालय प्रमाणन एजेंसी के द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के मानकों को किस स्तर तक पूरा कर रहा है।
कार्यशाला में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वर्तमान समय में कोई भी क्षेत्र प्रतिस्पर्धा से अछूता नहीं है, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र ही क्यों न हो।
ऐसे में शिक्षण संस्थानो का यह दायित्व है कि वह अपने विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षण सुविधाओ को उपलब्ध कराकर उनके तकनीकी ज्ञान को बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहे, जिससे विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान को व्यवहारिकता में लाकर रोजगार प्राप्त कर सकें। शासन स्तर से भी लगातार यही प्रयास किए जा रहे है कि विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त हो सके। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए शासन स्तर से नैक मूल्यांकन को अनिवार्य किया गया है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कालेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ0 आर0पी0 सिंह, श्रीराम कॉलेज आफ पोलिटैक्निक के प्राचार्य डा0 अश्वनी कुमार, डीन मैनेजमेन्ट पंकज कुमार, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन निशान्त राठी, डॉ0 सम्राट सिंह तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण आदि उपस्थित रहें।
