Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी टीईटी की परीक्षा सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी टीईटी की परीक्षा सम्पन्न हुई। इस दौरान आला अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज नगर के 14 परीक्षा केंदों राजकीय इंटर कॉलेज, डीएवी डिग्री कॉलेज, एसडी डिग्री कॉलेज, एडीवी इंटर कॉलेज ब्लाक ए, डीएवी इंटर कॉलेज ब्लाक बी, एसडी इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, दीपचंद ग्रेन चौम्बर इंटर कॉलेज नई मंडी, इस्लामिया इंटर कॉलेज, चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, एसडी कन्या इंटर कॉलेज गांधी कालौनी, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला, जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी को यूपी टीईटी की परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

जिसके चलते टीईटी परीक्षा परीक्षा में कुल 16008 परीक्षार्थी पंजीकृत है। सुबह की पाली में १० बजे से साढ़े १२ बजे तक परीक्षा हुई जिसमें प्राथमिक स्तर के 9552 परीक्षार्थी शामिल होने थे जिनमे से प्रथम पारी में 8790 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

प्रथम पाली की परीक्षा में 762 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 92 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम पाली में शामिल रहे। विदित हो कि द्वितीय पाली के लिए 6456 परीक्षार्थी पंजीकृत है। यह परीक्षा कैमरों की निगरानी में ढाई बजे से पांच बजे तक आयोजित हुई।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यूपी टीईटी परीक्षा के मद्देनजर शहर को दो जोन, पांच सेक्टर में बांटा गया था जिसमें शिक्षा विभाग का पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया था पांच सचल दल भी सक्रिय रहे। यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान एक एएसपी के साथ ही दो सीओ, तीन थाना प्रभारी, २४ दरोगा, ६५ कांस्टेबल और छह ट्रैफिक पुलिस के जवान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहे।

एडीएम प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसपी टै्रफिक बीबी सिंह, डीआईओएस गजेंद्र सिंह आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा सबंधित व्यवसथाओं का जायजा लिया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + seventeen =