खबरें अब तक...

समाचार

ई चालान का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारम्भ1 11 |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने ई-चालान का विधिवत शुभारम्भ किया। पुलिस लाईन मे आयोजित कार्यक्रम के तहत एसएसपी सुधीर कुमार सिह ने ई-चालाना का शुभारंभ किया। इ कार्यक्रम के आयोजक एचडीएपफसी बैंक एवं यातायात पुलिस मुजफ्रपफरनगर के संयोजन से यह कार्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह, एसपी टै्रपिफक बीबी चौरसिया, एसपी सिटी ओमवीर सिह,  टीएसआई राजेश सिह ने ई चालान की जानकारी दी। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के अध्किरी भी मौजूद रहे।

 

जिलाधिकारी को व्यापारी नेताओं ने दिया ज्ञापन2 7 |
मुजफ्फरनगर। व्यापारी नेताओ ने संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले एकत्रित हो जिलाधिकारी को व्यापारियो की समस्याओ के सम्बन्ध मे ज्ञापन सौपा। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित विभिन्न व्यापार मंडलो से जुडे प्रतिनिधियो ने जिलाधिकारी राजीव शर्मा को शाहपुर मे की गई छापामारी तथा व्यापारियो से जुडी समस्याओ के निस्तारण की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता रेवतीनंदन सिंघल, व्यापारी नेता संजय मित्तल,व्यापारी नेता राजेन्द्र काटी, कृष्णगोपाल मित्तल,राकेश त्यागी, स.जसविन्द्र सिह सल्ल, सुनील तायल, भूरा कुरैशी,मनोज वर्मा आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।

 

तमंचा कारतूस व बाईक सहित एक दबोचा3 7 |
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के दिशानिर्देशन पर एस पी सिटी ओमबीर सिंह , एवम् सीओ सिटी हरीश भदोरियों के पर्यवेक्षण एवम् थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन डी के त्यागी के नेत्रतत्व में थाना सिविल पुलिस ने एक सन्दिग्ध अवस्था में खड़े युवक को तमंचा कारतूस व् बाईक सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे थाना प्रभारी डी के त्यागी को मुखबिर खास से सूचना मिली की एक बाईक सवार युवक सन्दिग्ध अवस्था में शहर के घास मंडी तिराहे पर खड़ा है जिसकी गतिविधि ठीक नही है तथा उसके पास कोई घातक हथियार भी है जिसे उसने छिपा रखा है । सूचना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिविल लाईन डी के त्यागी ने एस आई कपिल कुमार व् सिपाही अरविन्द कुमार को बताए गए स्थान पर भेजा जहां उक्त युवक खड़ा था जैसे ही पुलिस मोके पर पहुंची तभी वह युवक पुलिस को आते देख भागने लगा जिसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया तथा उसकी तलाशी ली जिस पर उसके पास से एक ३१५ बोर का तमंचा , एक जिन्दा कारतूस सहित एक टी वी एस विक्टर बाईक बरामद हुई । पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई और उससे सख्ती के साथ पूछ ताछ की जिसपर पकड़े गए युवक ने अपना नाम नयमुद्दीन उर्फ़ नईम पुत्र मतलूब अंसारी निवासी मैन रोड लद्दा वाला थाना शहर कोतवाली बताया है । जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित मामले में कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है ।।

ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया
मुजफ्फरनगर। शहर के कंपनी बाग में गंदगी से परेशान लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन को समस्या से अगवत कराया, जिसके बाद उनके द्वारा मौके पर भेजे गए कंपनी बाग के प्रभारी अधिकारी अशोक पाल को लोगों ने बाग में फैली गंदगी व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। शहर के लोगों के बीच सुबह शाम की सैर के लिए बेहद लोकप्रिय कमला नेहरू वाटिका (कंपनी बाग) में इन दिनों गंदगी का साम्राज्य है। आज समाजसेवी गौरव बजाज ने नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल को इस बारे में अवगत कराया। चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने इस दिशा में तत्काल कदम उठाते हुए कंपनी बाग के प्रभारी अधिकारी अशोक पाल को कंपनी बाग भेजा, जहां कंपनी बाग में घूमने वाले गणमान्य लोगों गौरव बजाज, बृजेश पाठक, योगेश चौधरी जडौदा, चौधरी नवीन खाटियान सेठ, हीरालाल, डा० ए बलदेव, परीक्षित मित्तल, कमल मदान, दीपक कश्यप, मंसूर, संजीव सिंघल, साकिब, पंकज बत्रा, रिहान, पंकज मित्तल, एडवोकेट आरिफ राणा, मेराज राणा, प्रवीण कुमार, विनय त्यागी, अभिषेक तायल, अमित कुमार गुप्ता, योगेश कुमार गुप्ता, अनिल तायल, लोकेश शर्मा, प्रीतम कपूर, ललित कुमार शर्मा, सरदार शौरण सिंह आदि ने उन्हें कंपनी बाग की समस्याओं के संबंध में जानकारी देते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।

नरेश टिकैत कोर्ट में पेश
मुजफ्फनगर। किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत व वादी पक्ष के दोनों गवाह यशपाल व रामबीर आज कोर्ट में पेश हुए।, सीबीसीआईडी द्वारा गवाहो को तामिल किए जाने के बाद वे कल अदालत नहीं आए थे।कोर्ट ने गवाह रामबीर के कल एनबीडब्ल्यू जारी किए थे।आज रामबीर का मुचलका कोर्ट ने स्वीकार कर लिया ।मुकदमे की सुनवाई के लिए १३ सितंबर की तारीख तय की गई हैं।

सट्टे की पर्ची सहित दबोचा
मुज़फ्फरनगर। थानां कोतवाली छेत्र के रामलीला चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा को एक ओर मिली फिर कामयाबी,सट्टे का कारोबार करने वाले फरीद पुत्र इमामुद्दीन निवासी मिमलाना थानां कोतवाली को सट्टे की पर्ची व पैसों के साथ गिरफ्तार किया,ज्ञात रहें जब से रामलीला चौकी इंचार्ज का चार्ज सम्भला हैं तब सट्टे वालो के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ हैं जिससे सट्टा करने वाले कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ हैं।

ज्वैलर्स को कारेबार करने से पहले तथ्यो व जीएसटी की जानकारी होना जरूरी7 3 |
मुजफ्फरनगर। ज्वैलर्स को कारोबार करने से पहले तथ्यों, बाजार के साथ जीएसटी की जानकारी होना अनिवार्य है। बदलते दौर में सर्राफा बाजार में भी बदलाव आया है। कार्यक्रम में कई सर्राफा कारोबारियों को सम्मानित किया गया। मेरठ रोड स्थित एक होटल में इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में ज्वैलरी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम राजीव शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कारोबार करना बड़ी जिम्मेदारी का होता है। इसमें बाजार, ग्राहक के साथ कई तथ्यों को परखना पड़ता है। बेहतर व्यापार के लिए बदलते दौर के साथ कदमताल करना जरुरी है। इस दौरान मुंबई से आए आइबीजेए के राष्ट्रीय सचिव ने जीएसटी, हालमार्क आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मूलचंद सराफ, राजकुमार सर्राफ को लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया। शामली से ज्वैलर्स सुभाष गोयल, सहारनपुर से राकेश जैन, मेरठ के सर्राफ कालीचरण को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वर्ण रत्न से पुरस्कृत किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में बागपत, पानीपत, शामली, कोटद्वार, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, वाराणसी, रायबरेली, लखीमपुर व लखनऊ आदि क्षेत्रों के सर्राफ व्यापारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुराग रस्तोगी, पुरुषोत्तम, शुभम, राजेंद्र, मनोज, पवन सिंघल, श्रेय, राजीव वर्मा, सुशील, मनीष गोयल, रोहित, गौरव वर्मा, विनय वर्मा, प्रवीण आदि मौजूद रहे।

सहयोग की अपील
मुजफ्फरनगर। समाजसेवी सोमनाथ भाटिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियो के मददेनजर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके तहत मतदाता सूचि मे शामिल नाम, पते, पिता या पति के नाम मे कोई त्राटि अथवा जन्मतिथि व मतदाता के स्थान परिवर्तन तथा एक ही व्यक्ति के अलग-अलग दो स्थानो पर बने पहचान पत्रा आदि विभिन्न बिन्दुओ की समीक्षा एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा हे। जिसके लिए जिला निर्वाचन अध्किरी/जिलाध्किरी राजीव शर्मा के निर्देशो के चलते विभ्न्नि अध्किरियो के निर्देशन मे बीएलओ डोर टू डोर सर्वे कर इस कार्य की समुचित व्यवस्था मे लगे हुए है। शहर,गांव,ब्लॉक व बूथ स्तर तक मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्यक्रम मे तहत 18 वर्ष के नए मतदाताओ का नाम लिस्ट मे शामिल कराने, मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूचि से कटवाने तथा किसी युवती के विवाह के पश्चात मतदाता सूचि मे उक्त युवकी का नाम शामिल ना करने व किसी व्यक्ति/परिवार के एक स्थान से दूसरे स्थान का पता परिवर्तन आदि सूचनाओ को संकलित कर मतदाता सूचि को दुरूस्त किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अध्किरी राजीव शर्मा के निर्देशो के चलते जनपद भर मे तहसील व ब्लॉक स्तर तक इस कार्य के लिए टीमे गठित की जा चुकी है। ै जो इस कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने मे लगी हुई हैं। समाजसेवी सोमनाथ भाटिया ने जनहित मे मांग की है कि आधर कार्ड को वोट डालने मे मान्यता दी जाए।

आज होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि कल दिनांक 13 सितम्बर को जिला पंचायत सभागार मुजफ्फरनगर में मा0 राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान जी की अध्यक्षता में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 2ः30 बजे तक जनपद स्तर पर कार्यरत जनसूचना अधिकारियों व प्रथम अपीलीय अधिकारियों का उ0प्र0 सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं नियमावली 2015 के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान करेगे तथा डा0 राहुल सिंह, स्टेट रिसोर्स पर्सन जनपद स्तर पर कार्यरत जनसूचना अधिकारियों व प्रथम अपीलीय अधिकारियों का उ0प्र0 सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं नियमावली 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित करेगे। अपर जिलाधिकीर प्रशासन ने बताया कि कल कलैक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 3ः30 बजे पत्रकार बंधुओ के साथ प्रेस वार्ता भी करेगें।

दो को चाकू सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवको को चाकू सहित गिरफ्रतार कर लिया। एसपी सिटी ओमवीर सिह के निर्देशो के चलते थाना सिविल लाईन पुलिस ने क्षेत्रा मे गश्त व वाहन चैकिंग के दौरान कच्ची सडक पर घूम रहे दो युवको को चाकू सहित गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए आरोपियो ने अपना नाम आर्यपुरी निवासी अविनाश व अज्जू निवासी त्यागी कालोनी बताया। पुलिस ने दोनो युवको के खिलापफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छा गया। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनो व ग्रामीणो ने पेपर मिल के बाहर एकत्रित हो प्रर्दशन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साये परिजनो को समझा-बुझाकर शान्त कराया।
जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्रा के जानसठ रोड स्थित गांव शेरनगर निवासी युवक अंकित पाल पुत्रा मित्रासैन पेपर मिल मे काम करता था। जिसकी डयूटी के दौरान करंट लग जाने से मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनो मे शोक व रोष छा गया। इस हादसे से गुस्साये परिजनो ने पेपर मिल गेट के बाहर एकत्रित हो हंगामा भी किया था। बताया जाता है कि अब इस मामले मे दोनो पक्षो के बीच समझौते के प्रयास चल रहे है।

 

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन मु0नगर चैप्टर 2018-19 के लिए गठित कार्यकारिणी की घोषणा20180909 203937 |

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन मु0नगर चैप्टर द्वारा जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उद्योग आधार,ट्वीटर व जन सुनवाई जैसे प्लेटफार्म की उद्योगो से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान में योगदान पर विस्तार से जानकारी दी गयी व वर्ष 2018-19 के लिए आई0आई0ए0 केन्द्रीय कार्यालय द्वारा पुनः मनोनीत किये गये चैप्टर चेयरमैन श्री कुश पुरी जी द्वारा अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। बैठक का प्रारम्भ चैप्टर चेयरमैन  कुश पुरी द्वारा उपस्थित सभी उद्यमियों का स्वागत करके किया गया व वर्ष 2018-19 के लिए गठित कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें श्री पवन कुमार गोयल (सचिव) मनीष जैन (कोषाध्यक्ष) व श्री शशांक जैन,अमित गर्ग,पंकज जैन,अभिनव अग्रवाल,तरूण गुप्ता,अरविन्द मित्तल को संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष एवं श्री अमित जैन,इफ्तिखार हुसैन,उमेश गोयल,सन्दीप जैन को संयुक्त रूप से सहसचिव एवं श्री मनीष भाटिया जी को पी.आर.ओ. बनाया गया।
बैठक में श्री अमित जैन द्वारा जन सुनवाई पर विस्तार से जानकारी दी गयी जिसमें इस पर हम अपनी शिकायत को कैसे दर्ज कर सकते है उसका पूरा प्रस्तुतीकरण उन्होने दिया तथा इसके सम्बन्ध में उन्होन अन्य महत्वपूर्ण जानकारियॉ भी दी,और यह भी बताया कि इस प्लेटफार्म पर जो भी शिकायत दर्ज हो रही है उनका सम्बन्धित विभागों द्वारा तेजी से निराकरण हो रहा है जिस पर लगभग 85 लाख दर्ज शिकायतो में 60 लाख का अब तक समाधान किया जा चुका है।
उद्योग आधार के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि लघु उद्योगो को मिलने वाली सभी सुविधाओं के लिए इसकी अनिवार्यता सुनिश्चित हो गयी है अतः सभी औद्योगिक इकाईयों को अपने EM Part-II/SSI रजिस्ट्रेशन के स्थान पर शीघ्र अति शीघ्र उद्योग आधार बनवाना सुनिश्चित करना चाहिए जिससे कि इसके माध्यम से उद्योगो से सम्बन्धित आगामी सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
चैप्टर चेयरमैन श्री कुश पुरी ने ट्वीटर की जानकारी देते हुए बताया कि ट्वीटर एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप विभिन्न विभागो के अधिकारियों के सम्पर्क में रह सकते है। इस प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री व शीर्ष स्तर के लोग सक्रिय है जिस कारण इस पर दर्ज शिकायत का शीघ्र निस्तारण हो रहा है इस कारण इसकी महत्ता और बढ गयी है। उपरोक्त सभी महत्वपूर्ण जानकारियों एवं उनके प्रयोग से उद्योगो से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए चैप्टर चेयरमैन श्री कुश पुरी जी द्वारा उपस्थित सभी उद्यमियों को प्रेरित किया गया कि इन सभी प्लेटफार्म्स का अधिक से अधिक लाभ ले जिससे कि उद्योगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। बैठक में सर्वश्री अश्वनी खण्डेलवाल,विपुल भटनागर,संजीव मित्तल,आलोक गुप्ता,जे.के.मित्तल,कौशल अग्रवाल,नईम अहमद,दीपक मित्तल,अंकित संगल, आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।

बाइक सवार हादसे में हुआ घायल
भोपा। सडक हादसे मे बाईक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्रा के निकटवर्ती गांव बीढाहेडी निवासी सुभाष पुत्रा सुक्खा अपने पडौसी अंकित पुत्रा नरेन्द्र के साथ बाईक द्वारा ककरौली रिश्तेदारी मे जा रहा था कि बाईक सवार ये दोनो जैसे ही भोपा गंग नहर के समीप पहुंचे कि इसी बीच अचानक बाईक पिफसल जाने से ये दोनो घायल हो गए। जिन्हे कुछ ग्रामीणो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।

माल्यार्पण कर किया स्वागत6 2 |
खतौली। खतौली तहसील बार एसोसिएशन व अधिवक्ताओं ने नवागत एसडीएम व तहसीलदार से परिचय किया। दोनों अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। एसडीएम ने कहा कि पीड़ितों को इंसाफ दिलाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है। बार और बेंच में सामंजस्य से वादकारी को त्वरित न्याय मिलता है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपने दायित्व का निर्वाहन करने की अपील की। तहसील में अधिवक्ता पुस्तकालय में बार एसोसिएशन व अधिवक्ताओं ने एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी व तहसीलदार भगत ङ्क्षसह से परिचय किया। अधिवक्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। उनसे अधिवक्ताओं को सम्मान देने, ट्रेजरी स्थापित व कैंटीन चालू कराने की मांग की। एसडीएम ने कहा बार व बेंच के बीच मधुर संबंध रहेंगे। दोनों के सामंजस्य से वादाकारी को सस्ता व सुलभ न्याय मिल सकता हैं। उन्होंने तहसील में भ्रष्टाचार पर अंकुश व समय पर कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। बार संघ अध्यक्ष जगदीश आर्य व महासचिव नवीन कुमार उपाध्याय ने अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग रखी। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष कैलाशचंद, चतरपाल, मूलचंद गुर्जर, राजवीर ङ्क्षसह, शाकिर मिर्जा, प्रमोद शर्मा, स. जीतेंद्र ङ्क्षसह, सुलेमान, प्रदीप कुमार, जीतेंद्र त्यागी, दिमाग ङ्क्षसह, सत्यप्रकाश, जगवीर ङ्क्षसह व योगेश खारी आदि मौजूद रहे।

 

बिरालसी के छात्र का राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए हुआ चयन9 4 |
चरथावल। भारत स्काउट गाइड में अपना दम दिखाने वाले ग्राम बिरालसी के एक छात्र ने मुजफ्फरनगर जिले के साथ साथ क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया है छात्र का चयन स्काउट गाइड के सर्वोच्च पुरुस्कार राष्ट्रपति अवार्ड के लिए हुआ है छात्र अब जिला ट्रेनिग काउंसलर बन गया और वह अब बच्चो को स्काउट की ट्रेनिग दे रहा है छात्र की कामयाबी पर उसके पिता प्रफुल्लित है ।
चरथावल विकास खण्ड के ग्राम बिरालसी निवासी नरेश पुण्डीर का पुत्र चन्द्रशेखर राणा एसडी कॉलिज मुजफ्फरनगर में बीपीएड का छात्र है वहां पर पढ़ाई करते करते चन्द्रशेखर का देश की सेवा करने का बना तो उसने स्काउट गाइड में ध्यान देना शुरू किया उसके बाद वह स्काउट के क्षेत्र में तरक्की करने लगा कुछ माह पूर्व राष्ट्रपति अवार्ड के लिए पूरे देश की परीक्षा हरियाणा में सम्पन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश से करीब 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया लेकिन बिरालसी के छात्र चन्द्रशेखर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुजफ्फरनगर जनपद के साथ साथ अपने क्षेत्र व गांव का नाम रोशन किया है चन्द्रशेखर को राष्ट्रपति अवार्ड सर्टिफिकेट मिल चुका है जल्द ही राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा चन्द्रशेखर अब जिला ट्रेनिग काउंसलर बन गया और वह अब बच्चो को स्काउट की ट्रेनिग दे रहा है यही नही चन्द्रशेखर इससे पहले भी स्काउट गाइड की कई बड़ी परीक्षाओं में भाग ले चुका है इससे पहले चन्द्रशेखर को राज्यपाल अवार्ड भी मिला था चन्द्रशेखर के राष्ट्रपति अवार्ड में चयन होने पर उनके पिता नरेश पुण्डीर व माता बबली देवी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका सपना था कि वह क्षेत्र का नाम रोशन करे ओर मेरे पुत्र ने यह कर हमारा मान बढ़ाया है चन्द्रशेखर ने बताया कि कई प्रदेशों व अन्य जिलों में बचाव कार्य में हिस्सा ले चुका है इसीलिए मेरा चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है दिन हो या रात भारत स्काउट गाइड के छात्र बचाव कार्य में जी जान से जुट जाते हैं।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =