खबरें अब तक...

समाचार

लॉज में प्रेमी युगल की लाश देख उड़े अफसरों के होश, जहर खाकर दी जान
मुजफ्फरनगर। प्यार में अपनी एक नई दुनिया बसाने के लिए घर से फरार हुए प्रेमी युगल ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी-प्रेमिका के अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानिए पूरा मामला।
मुजफ्फरनगर में मीरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी युगल करीब एक सप्ताह पहले गांव छोड़कर फरार हो गए थे। खबर मिल रही है कि घर से भागे प्रेमी युगल ने बुधवार को कानपुर जनपद में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी-प्रेमिका के अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने की वजह से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। उधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटे हुए है। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी आबिद पुत्र लतीफ (उम्र करीब 30 वर्ष) का अपने ही गांव की करीब 20 वर्षीय ललिता पुत्री सोमपाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आबिद की करीब 8 साल पहले शादी हो चुकी थी और उसके 2-3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं, जबकि ललिता अभी तक अविवाहित थी। 30 अगस्त को दोनों घर से फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि बीती रात दोनों ने कानपुर जनपद में किसी लॉज में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार दोनों पिछले कई घंटों से कमरे में कैद थे। जब उनके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई और कई घंटों तक दोनों कमरे से बाहर भी नहीं निकले तो लॉज के कर्मचारियों को अनहोनी की आशंका हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो दोनों मृत अवस्था में पड़े मिले। मीरापुर थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने भेजा केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 लाख का अंशदान 8 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के आह्वान पर मुजफ्फरनगर जनपद में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने अपने वेतन से 25,58,830 रुपए केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भेजे हैं। मुजफ्फरनगर एसएसपी सुधीर सिंह, सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के द्वारा बाढ़ पीड़ित केरलवासियों की सहायता हेतु 25,58,830 रुपए एकत्रित किए हैं। सभी पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन दिया है। एसएसपी ने बताया कि पूरी धनराशि का चेक तैयार कराकर डीजीपी मुख्यालय भेज दिया है। एकत्र की गयी सहयोग राशि एक साथ केरल सरकार को भेजी जाएगी।

 

तिरंगे के अपमान की सूचना -एक आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत मेंA 1 | C 1 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लद्दा वाला स्थित पैट्रोल पम्प वाली गली में एक घर में तिरंगे के अपमान की सूचना मिलते ही शिव सैनिकों मे रोष बन गया। मोके पर पहुंचे दो दर्जन से अधिक शिव सैनिकों ने किया आरोपी के घर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस पहुंची मोके पर जहां पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे शिव सैनिकों को समझा बुझाकर शांत किया, वहीं आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही झंडे को भी पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई । पुलिस का कहना है की जाँच पड़ताल कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जायेगी । एक सूचना के अनुसार शिवसैनिकों को पता लगा कि मोहल्ला लद्दा वाले में एक व्यक्ति के मकान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को भैंसों के तबेले (छप्पर )पर उल्टा लटका कर अपमानित कर रखा है जिसकी सूचना पर सैकड़ों शिवसैनिक इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा शहर कोतवाल अनिल कपरवार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे गुस्साए शिवसैनिकों को शांत कर तिरंगे को मौके पर उतरवाया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया /और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया/ जिसके बाद शिवसैनिक शांत हुए उपस्थित शिवसैनिक जिला मुख्य महासचिव मुकेश त्यागी, नगर प्रमुख देवेंद्र चौहान, नगर उप प्रमुख लोकेश सैनी, वार्ड प्रमुख जितेंद्र गोस्वामी, युवा महासचिव आशीष मिश्रा, जॉनी पंडित ,विजेंद्र वर्मा, संजय त्यागी ,अजय एक गुप्त सूचना के अनुसार शिवसैनिकों को पता लगा कि मोहल्ला लद्दा वाला निवासी एक व्यक्ति के मकान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को भैंसों के तबेले छप्पऱ पर उल्टा लटका कर अपमानित कर रखा था जिसकी सूचना पर सैकड़ों शिवसैनिक इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे सूचना मिलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा शहर कोतवाल अनिल कपरवार मैं फोर्स मौके पर पहुंचे एकत्र गुस्साए शिवसैनिकों को शांत कर तिरंगे को मौके पर जाकर उतरवाया और और मकान मालिक कयुम वह किराएदार को मौके पर गिरफ्तार किया और मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद शिवसैनिक शांत हुए उपस्थित शिवसैनिक जिला मुख्य महासचिव मुकेश त्यागी नगर प्रमुख देवेंद्र चौहान नगर उप प्रमुख लोकेश सैनी वार्ड प्रमुख जितेंद्र गोस्वामी युवा महासचिव आशीष मिश्रा जॉनी पंडित विजेंद्र वर्मा संजय त्यागी अजय त्यागी राहुल पाल अंकित पाल जॉनी पंडित शिवम पंडित अरुण सैनी अंशुल, अंकुर त्यागी करण सैनी ध्रुव त्यागी अन्य सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे, राहुल पाल, अंकित पाल, जॉनी पंडित ,शिवम पंडित, अरुण सैनी ,अंशुल क्कड्डठ्ठस्रद्बह्ल, अंकुर त्यागी ,करण सैनी, ध्रुव त्यागी ,अन्य सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।

शराब सहित किया गिरफ्तार-बाइक व तमंचे सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस टीम पर पफायरिंग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने तमंचे, कारतूस व कार व तस्करी कर लाई जा रही शराब सहित गिरफ्रतार कर लिया। नई मन्डी कोतवाली मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्राकारो से बात करते हुए एसपी सिटी ओमवीर सिह ने बताया कि एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते वांछित अपराध्यि की गिरफ्रतारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ नई मन्डी योगेन्द्र सिह के निर्देशन मे गठित पुलिस टीम ने शान्ति व्यवस्था के मददेनजर की जा रही गश्त के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर 3 सितम्बर 2018 को पचैण्डा पुलिया से पहले पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस पर जान से मारने की नियत से की गई पफायरिंग मे एक अभियुक्त अजय शर्मा आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गया है। इस दौरान उसका साथी हिमांशु उपर्फ गुडडु पुत्रा रमेश निवासी भारसी कांध्ला पफरार हो गया था। जिसे नई मन्डी पुलिस गश्त के ददौरानत मिली सूचना के आधर पर खतौली की और से एटूजैड तिराहे पर पहुंचे वैगनआर कार सवार व्यक्ति को भागदौड कर गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे पकडे गए युवक ने अपना नाम हिमांशू उपर्फ गुडडू निवासी भारती थाना कांध्ला बताया। पुलिस ने पकडे गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस व वैगनआर कार बरामद की है। उक्त कार से 26 पेटी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का बरामद की है। एसपी सिटी ने बताया कि पकडे गए अभियुक्त हिमांशु उपर्फ गुडडू के खिलापफ थाना नई मन्डी मे विभिन्न संगीन मामलो मे मुकदमे दर्ज हैं। उक्त बदमाश को पकडने वाली टीम मे नई मन्डी इंस्पैक्टर हरसरन शर्मा,एसएसआई मदन सिह बिष्ट, सब इंस्पैक्टर नरेश भाटी, का.सचिन, का.कृष्णवीर,का.चालक रणध्ीर सिह शामिल रहे। एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह ने नई मन्डी कोतवाली पुलिस को इस उपलब्धि् पर बधई दी है।
वहीं पुलिस टीम ने मुठभड के दौरान दो बदमाशो को बाईक तमंचो व कारतूस आदि के साथ गिरफ्रतार कर लिया। एसपी सिटी ओमवीर सिह ने नई मन्डी कोतवाली मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि ककरौली पुलिस ने एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते विभिन्न मामलो मे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्रतारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्रा मे गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पुलिस व बदमाशो के बीच हुई आमने सामने की मुठभेड मे टण्ढेडा तिराहे के समीप संदिग्ध् व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान बाईक सवार तीन युवको को जब रूकने का इशारा किया तो उक्त बदमाशो ने पुलिस टीम पर पफायरिंग कर मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दो बदमाशों पिफरोज आलम पुत्रा इकबाल निवासी ककरौली व नौशाद उपर्फ रणपाल पुत्रा एवज अली निवासी ढासरी ककरौली बताया। जबकि उनका एक साथी ताहिर पुत्रा मौ.कासिम निवासी ककरौली भागने मे सपफल रहा। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तो के कब्जे से एक बाईक व दो तमंचे 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस व 2 खोखे बरामद किए। एसपी सिटी ओमवीर सिह ने बताया कि पुलिस टीम मे ककरौली थाना प्रभारी ेजितेन्द्र सिह, सब इंस्पैक्टर संतोष कुमार, सब इंस्पैक्टर मंजीज सिह, का.नितिन कुमार, का.हर्ष त्यागी, का.अश्वनी आदि मौजूद रहे।

शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बीस शिक्षकों को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संजीव बालियान, विधायक कपिल देव अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकार अर्चना वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत शिक्षकों में से पन्द्रह शिक्षकों का चयन डिग्री कालेज, माध्यमिक विधायकों तथा प्राथमिक विद्यालयों में से निर्धारित चयन समितियों द्वारा किया गया। जबकि पांच शिक्षकों को पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा की स्मृति में दिये जाने वाले शिवकुमार शर्मा स्मृति, श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि पिछले तीन वर्षो से मुजफ्फरनगर में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। इस वर्ष प्रथम बार डिग्री कालेज के पांच शिक्षकों को भी शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल किया गया। चौ. छोटूराम कालेज के प्राचार्य नरेश मलिक, डीएवी कालेज के प्राचार्य डा. पीके गुप्ता, एसडी कालेज के प्राचार्य डा. एसी वार्ष्णेय व जैन कन्या डिग्री कालेज की प्राचार्या सीमा जैन को मिलाकर बनी शिक्षक चयन समिति द्वारा विधि संकाय डीएवी कालेज के डा. राजेश गर्ग, चौ. छोटूराम कालेज के उद्यान विभाग के डा. विजय कुमार, एसडी काले की वाणिज्य संकाय की डा. निशा अग्रवाल व केके जैन डिग्री कालेज खतौली के गणित विभाग के डा. किशोर कुमार तथा जैन कन्या पाठशाला डिग्री कालेज की शारीरिक शिक्षा विभाग से श्रीमती सोनाली सिंह का चयन पुरस्कृत शिक्षकों में किया गया। इसी प्रकार माध्यमिक विद्यालयों के चयन हेतु प्रधानाचार्य गर्वनमेंट इंटर कालेज ब्रिजेश कुमार, शिवकुमार यादव प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कालेज, विजय शर्मा प्रधानाचार्य ग्रीन चैम्बर इंटर कालेज तथा अनिता शर्मा प्रधानाचार्या एसडी गर्ल्स इंटर कालेज गांधी कालोनी की चयन समिति द्वारा, ललित मोहन गुप्ता प्रधाध्यापक राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर, श्रीमती मंजूला यादव सहायक अध्यापिका एसडी कन्या इंटर कालेज मुजफ्फरनगर, अखिलेश चंद सहायक अध्यापक डीएवी इंटर कालेज बुढ़ाना, श्रीमानपाल सिंह प्रवक्ता जनता इंटर कालेज भोपा, श्रीमती पूनम शर्मा जनता कन्या इंटर कालेज शिवपुरी खतोली को शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षकों का चयन बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश यादव के नेतृत्व में बनी समिति द्वारा किया गया। जिसमें विष्णुदत्त त्यागी प्राध्यापक प्राईमरी विद्यालय सलेमपुर, श्रीमती साजिदा प्राध्यापिका मदीनपुर बुढ़ाना, रजनीश त्यागी प्राध्यापक सोहजनी तागान, श्रीमती प्रवीन शर्मा प्राध्यापक प्रा. विद्यालय निराना, श्रीमती अनूभूति प्राध्यापिका छपार को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त बच्चों के सर्वांगीण विकास व समाज में समरसता फैलाने के लिए मूल्य परख शिक्षा प्रदान करने के लिए पांच शिक्षकों श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला प्रधानाचार्या जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी, श्रीमती सरोज तोमर वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मुजफ्फरनगर, राजीव गौतम प्रवक्ता डीएवी इंटर कालेज प्रवक्ता मुजफ्फरनगर, राहुल कुशवाहा व्यायाम शिखक एसडी कालेज मुजफ्फरनगर, डा. राधामोहन तिवारी एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग डीएवी कालेज मुजफ्फरनगर को शिवकुमार शर्मा स्मृति श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि आज के समय में मूल्य परख शिक्षा प्रदान करने की एक अहम जिम्मेदारी शिक्षक वर्ग निभा रहा है शिक्षक सदैव सम्मानीय है। विधायक कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्तित्व के विकास में शिक्षकों की एक अहम भूमिका है। मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा ने अपने विद्यालयजीवन के कुछ संस्मरण शिक्षक वर्ग से सांझा किये। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चंद शर्मा राजकीय इंटर कालेज, प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार शर्मा राजकीय इंटर कालेज, अनिता शर्मा प्रधानाचार्या एसडी कन्या इंटर कालेज, राजीव गोयल, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, आदर्श सिंघल, दीपा सोनी का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन डा. वशिष्ठ भारद्वाज व अशोक वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. नरेश मलिक, डा. एससी वार्ष्णेय, डा. पीके गुप्ता, शिवकुमार यादव, विजय शर्मा, सीमा त्यागी, श्रीमती चर्तुमुखी, रजनी गोयल, ममता सिंह, कविता गुप्ता, राकेश कुमार, विनीत चौहान आदि जनपद के समस्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे।

बच्चों के स्वस्थ सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य के लिए रोटा वायरस वैक्सीन की खुराक अवश्य पिलवायेः नगर विधायक 1 4 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शिशुओं के लिए रोटा वायरस वैक्सीन का शुभारम्भ आज जिला महिला चिकित्सालय परिसर में नगर विधायक श्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर सम्बोधित करते हुए नगर विधायक श्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आरम्भ की गई नई वैक्सीन रोटा वायरस बच्चों में गंभीर दस्त से सुरक्षा प्रदान करायेगी, जिससे बच्चे स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने जनपद के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के स्वस्थ सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य के लिए रोटा वायरस वैक्सीन की खुराक अवश्य पिलवाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एस0 मिश्रा ने कहा कि रोटा वायरस एक अत्यधिक संक्रामक वायरस है। भारत में जो शिशु दस्त के कारण अस्पताल में भर्ती होते हैं, उनमें से 40 प्रतिशत तक बच्चे रोटा वायरस संक्रमण से ग्रसित होते हैं। यही कारण है कि भारत में लगभग 32.7 लाख बच्चे अस्पताल की ओ0पी0डी0 में आते हैं, जिनमें से लगभग 8.72 लाख बच्चे अस्पताल में भर्ती किये जाते हैं तथा प्रतिवर्ष लगभग 78 हजार बच्चों की मृत्यु रोटा वायरस संक्रमण के कारण हो जाती है। उन्होंने बताया कि रोटा वायरस टीकाकरण ही रोटा वायरस दस्त से रोकथाम के लिए एक मात्र सटीक विकल्प है। उन्होंने बताया कि रोटा वायरस वैक्सीन नियमित टीकाकरण समय सारणी के अनुसार एक खुराक 5 बूंदे हैं, जो शिशु को तीन डोज में 6 सप्ताह, 10वें सप्ताह एवं 14वें सप्ताह में दी जायेगी। शुभारम्भ अवसर पर डा0 अमिता गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 एस0के0 अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 शरण सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 प्रवीण चौपड़ा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 संजय जोधा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 लोकेश गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 सुषमा यादव, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, डा0 गीतांजली वर्मा, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, श्री हरिप्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, हरेन्द्र पंवार, डी0यू0सी0, तरन्नुम, रिफाकत अली बी0एम0सी0 आदि उपस्थित रहे।

धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किडस प्रीपेट्री स्कूल में डा. राधा कृष्ण सर्वपल्ली जी के जन्मदिवस पर उनके छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। शिक्षिकाओं व बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस पर अनेक मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन कि गयां बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में दोहे, कविताये, लघु नाअकाये व नृत्य प्रस्तुत किये। गुरू गोविंद दोऊ खडे दोहे के माध्यम से प्राचन संस्कृति का रूपक प्रस्तुत किया। झिलमिल वेशभूषा में आये बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां दी। स्कूल निदेशक पीके जैन ने शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दी व नन्ळे मुन्नों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा कि समाज निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। हमारे ये नन्हे मुन्ने भी बडे होकर आदर्श शिक्षक बन आदर्श समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करेंगे।स्कूल इंचार्ज श्रीमती नीता अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस पर ही नही ंबल्कि पूरे वर्ष करना चाहिए साथ ही शिक्षकों को भी अपना स्वार्थ त्यागकर बच्चों को पूर्ण ज्ञान देने का प्रयास करना चाहिए। जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त् स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

शिक्षक दिवस पर किया सम्मानित4 2 |
मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी स्थित माउंट फोर्ट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चों को भारत के पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के विषय में जानकारी दी गयी तथा इस अवसर पर कार्यक्रम भी आयेजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने गुरूजनों को उपहार देकर सम्मानित किया व इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका जैन सहित समस्त स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + six =