समाचार
जागरूकता कार्यक्रम चलाया
मुजफ्फरनगर। ग्राम लुहारीखुर्द व कसौली में नागरिकता संशोधन कानून के प्रति लोगों में जागरूकता कायम करने के लिए भाजपा द्वारा जन-जागरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें राज्यमंत्री विजय कश्यप ने सीएए के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जिस कानून को लेकर विरोध किया जा रहा है वह कानून बंगलादेश, अफगानिस्तान व पाकिस्तान में प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए है। इन देशों में अल्पसंख्यकों को जबरन धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म व नरसंहार सहना पड़ता है। इन सबसे बचकर जब वह भारत में आते हैं, तो उन्हें यहां शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य दूसरी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है। वहीं विपक्षी दल वोट बैंक की राजनीति करने के लिए विशेष वर्ग के लोगो में भ्रम फैलाकर देश में माहौल को खराब कराना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सभी को सतर्क होकर कानून का सम्मान व समर्थन करना चाहिए। इस मौके पर राज्यमंत्री विजय कश्यप, मनीष गर्ग, प्रशांत त्यागी, विजय सैनी, अनुज त्यागी, मिथुन त्यागी, डा. विपिन त्यागी, राधेश्याम, संजय सैनी, विपुल कुमार, नरेंद्र सैनी आदि उपस्थित थे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
मुजफ्फरनगर तहसील दिवस-सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम एसएसपी तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर शिकायतकर्ताओं की शिकायत को सुन किया निराकरण
मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जे0 मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील खतौली जनपद मुजफ्फरनगर में समाधानध्तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिकायत लेकर आये लोगों से वार्ता कर उनकी शिकायत सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये।
मुजफ्फरनगर में 10 वर्ष पुराने डीजल15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन होंगे प्रतिबन्धित
मुजफ्फरनगर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने सूचित किया है कि जनपद के एनसीआर में आ जाने के कारण 10 वर्ष पुराने डीजल चलित एवं 15 वर्ष पुराने पेट्रोल चलित वाहन प्रतिबन्धित किये गये हैं। अतः 10 वर्ष पुराने डीजल चलित वाहन स्वामियों एवं 15 वर्ष पुराने पेट्रोल चलित वाहन स्वामियों को माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुक्रम में प्रेस के माध्यम से यह नोटिस दिया जाता है कि यूएसपी, यूएचडी, यूएमयू, यूवीआई, यूपी12ए, यूपी12वीं, यूपी12सी, यूपी12डी, यूपी12ई, यूपी12एफ, यूपी12जी, और यूपी 12, तक के सभी वाहन 15 वर्ष पुराने हो चुके हैं।
अतः इन सीरिज के वाहन स्वामी तत्काल प्रभाव से अपने वाहन का संचालन एनसीआर क्षेत्र में पूर्णतया बन्द कर दें तथा जल्द से जल्द अपने वाहन का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एन०ओ०सी०) किसी अन्य जनपद के लिए जारी करा लें अथवा अपने वाहन का पंजीयन चिन्ह निरस्त करा दें अन्यथा कि स्थिति में इन वाहनो के विरूद्ध एनजीटी के आदेशानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप स्वय जिम्मेदार होगें।
ठंड से फिर सिकुडे लोग
मुजफ्फरनगर। बारिश के बाद एक बार फिर नगर मंे ठंड का असर बढ गया है एक ओर जहां पिछले कई दिनों लगातार धूप निकलने से मौसम में कुछ बदलाव आया था वहीं दूसरी ओर रूक-रूककर पडी लगातार बारिश के बाद फिर से मौसम ने करवट बदल ली हैआलम यह है कि बाजार भी दोबारा से शाम होेते ही ठंड के कारण बंद हो रहे है। वहीं बदलते मौसम व बढ़ती ठंड में वहीं ट्रेनों और बसों का संचालन प्रभावित होने से लोगों को मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरे जिले में शीतलहर चलने से जिंदगी ठहर गई है। वाहनों की रफ्तार थम गई है। हृदयरोगियों और बच्चों के लिए लुढ़कता पारा खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं दूसरी ओर बच्चों की छुट्टी होने के कारण अभिभावकों ने राहत की सास ली।
वाॅछितों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 सतीश शर्मा द्वारा वाॅछित बाल अपचारी मोनीष पुत्र खालिद निवासी मौहल्ला किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना नई मण्डी पर उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा वाॅछित अभियुक्त रहमान पुत्र गुफरान उर्फ गुटटा निवासी म0न0-75 मौहल्ला कस्सावान थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को जानसठ अड्डे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर उ0नि0 प्रेमपाल सिंह द्वारा मु0अ0सं0-02/20 धारा-307.506 भादवि0 मंे वांछित अभियुक्त वसीम पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला झोंझगान कस्बा व थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम सेठपुरा की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर उ0नि0 चन्द्रसैन सैनी द्वारा वांछित अभियुक्त सलीम पुत्र भूरा उर्फ अमीर अहमद निवासी मौहल्ला जुम्मा कस्बा व थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम भलहेडी गेट से गिरफ्तार किया गया।
दो चोरों को चोरी के माल सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना रामराज पर जनपता के व्यक्तियों द्वारा 02 चोर अभियुक्तों छोटू पुत्र रामलाल, विकास पुत्र प्रभु निवासी ग्राम देवल थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर को जगंल ग्राम देवल अस स्टैण्ड के पास खोखे से पकडकर थाना रामराज लाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से खोखे से चोरी किए गए बीडी,ब सिगरेट व 650 रूपए नकद बरामद किए गए।
गोष्ठी में दी जानकारी
मुजफ्फरनगर। नागरिक संशोधन अधिनियम २०१९ के संदर्भ में एक गोष्ठी छोटू राम डिग्री कॉलेज के सभागार में की गई। इसकी अध्यक्षता नरेश मलिक प्राचार्य छोटूराम डिग्री कॉलेज ने की तथा गोष्ठी में मुख्य वक्ता सोहनवीर सिंह पूर्व सांसद एवं अशोक कंसल पूर्व विधायक तथा अतिथि उमेश मलिक बुढ़ाना विधायक प्रवीण शर्मा जिला मंत्री तथा तरुण त्यागी प्रदेश कार्यकारिणी किसान मोर्चा एवं विद्यालय के समस्त प्रोफेसर एवं स्टाफ सभी लोग सम्मिलित रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने १९४७ में यह कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख हर नजरिए से भारत आ सकते हैं अगर वह यहां निवास नहीं करना चाहते उस स्थिति में उन्हें उनकी नौकरी देना और उनके जीवन का सामान्य बनाना भारत सरकार का पहला कर्तव्य है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम २०१९ को बनाकर गांधी जी के वचन का सम्मान करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यक शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिया है।
समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराये विकास कार्यः जिलाधिकारी
कम्बलों का किया वितरण

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियांे को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की शिथिला पर कडी कार्यवाही होगी। सभी अधिकारी केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाना सुनिश्चत करे। उन्होने कहा कि ग्राम वासियों को बिजली की आपूर्ति, पेयजल एवं अन्य सभी आवश्यक बुनियादी सुंविधाएं उपलब्ध कराई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि शासन की जो कल्याणकारी योजनाए चल रही है उनकी प्रगति से अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से, मातृवन्दना योजना, आयुषमान योजना, कन्या सुमंगला योजना, सीएचसी व पीएचसी में सर्दी के दृष्टिगत कम्बलों व अलाव की व्यवस्था, डाक्टरों की उपलब्धता एवं दवाईयांे की उपलब्धता के सम्बन्ध में समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ समाज के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें। जिलाधिकारी द्वारा पेंशन योजनाओ की भी समीक्षा की गयी। उनहोने निर्देश दिये कि योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रांे का सत्यापन करा लिया जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने विधवा पेशन, विकलांग पेशन, वृद्वावस्था पेशन व छात्रवृत्ति की समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिये कि सभी पात्रों को आवेदन कराकर योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा तथा राशन वितरण की भी समीक्षा की। उन्होने पाईप पेय जल योजना की समीक्षा करते हुए कडे निर्देश दिये कि पाईप पेय जल योजनाओ को सुचारू रूप से संचालित किया जाये। उनहोनेक कहा कि जो पेय जल योजना किन्ही कारणो से बन्द है उन्हे ठीक कराकर चालू कराया जाये। इसमे किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। जिलाधिकारी ने बीएसए से मिड डे मील आदि की समीक्षा की। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी से प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान की भूमि चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये।उन्होने ग्रामों में पंचायत भवन को सही कराने के निर्देश भी दिये।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही ५० लाख रूपये से ऊपर की परियोजनाओ के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने, शासन द्वारा आवंटित धनराशि के प्रयोग व यूसी भेजे जाने के निर्देश कार्यदायी संस्थाआंे को दिये। इसके पूर्व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से आज विकास भवन सभागार से ७वीं आर्थिक गणना का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ भी किया।
जिलाधिकारी ने आज प्रातः अत्यधिक ठण्ड के दृष्टिगत शासन की मंशा के अनरूप गरीब, बेसहारा, निराश्रितों को अपने कार्यालय कक्ष मंे बुलाकर कम्बलों का वितरण किया। कम्बल पाकर उन्होने जिलाधिकारी का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, पीडी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कार असंतुलित होकर पलटी, कई घायल
भोपा। कार का अचानक टायर फटने से खाई में पलट गई, जिसमें छह यात्रियों को मामूली चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार कराया। दिल्ली के मोहल्ला सीमापुरी निवासी शिवराज (४५) व परिवार के जितेंद्र (२४), मयंक (११), प्रिया (१४), रोनक एक वर्ष, शांति, उषा सोमवार की सुबह गंगनहर पटरी के रास्ते कार से हरिद्वार जा रहे थे, चालक जफरुद्दीन (२९) कार चला रहा था। भोपा थाना क्षेत्र के बेलडा मार्ग पर पहुंचते ही अचानक कार का टायर फट गया और संतुलन बिगड़ने पर कार पलटे खाते हुए खाई में जा गिरी। गंगनहर पटरी से गुजर रहे राहगीरों ने यात्रियों को कार से बाहर निकाला। सूचना पर सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सीएचसी ले गई। प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल ने बताया कि यात्रियों को मामूली चोटें थी, जिन्हें उपचार के बाद भेज दिया गया।
पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन
मुजफ्फरनगर। झबरपुर के बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजन किया गया। इसमें १४ से २९ वर्ष तक के बच्चों ने सभी खेलों में भाग लिया। अधिकतर खेलों में लड़कियों ने जीत हासिल की। खेलों में लड़कियों की सौ मीटर रेस में अंशिका प्रथम, द्वितीय पायल तो वहीं तीसरे स्थान पर साक्षी रही। बैडमिटन का फाइनल जीतकर साक्षी पहले स्थान पर रही। सौ मीटर दौड़ अनुज पाल तथा चार सौ मीटर में विकास ने जीती। लंबी कूद में गोधना निवासी अफजल पहले स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। दो दिन तक चले खेलों में आसपास के हरिनगर, सुवाहेड़ी, रंडावली, शेरपुर आदि गांवों के लोगों की भारी भीड़ रही। इस दौरान ग्राम प्रधान नेपाल सिंह, वीडीओ राजवीर त्यागी, सोमपाल फौजी, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, मांगे राम, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।
भाकियू की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की महावीर चैक स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। किसानों ने अपनी समस्याएं उठाई। भंडूरा सहित कई गांवों के किसानों ने आरोप लगाया कि उनके यहां कम इंडेंट जारी होने से कम पर्ची आ रही है। किसानों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने इन गांवों में डीसीओ से बात कर इंडेंट अधिक जारी कराने के लिए कहा। डीसीओ डॉ आरडी द्विवेदी ने आश्वासन भी दिया। जिलाध्यक्ष लाटियान ने कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर संवेदनशील रहें, जो अधिकारी किसानों की पीड़ा नहीं सुनेगा उसे भाकियू घेरने का काम करेगी। चैधरी शक्ति सिंह, पीयूष पंवार, कुलदीप सिरोही, अमित चैधरी, अंकुर मुखिया, अंकित चैधरी ब्लॉक अध्यक्ष, सदर, विकास चैधरी ब्लॉक अध्यक्ष मोरना, बाबू प्रधान भंडूरा, बाबा इशाक अहमद, संजय खाईखेड़ी, सतीश रॉयल, सत्येंद्र चैधरी, शाहिद आलम, नौशाद मलिक, माजिद राणा, तालिब कुरैशी, मजहर आदि उपस्थित रहे।
नहीं चलेंगे एनसीआर में जिले के 72071 वाहन
मुजफ्फरनगर। एनजीटी के आदेश के अनुसार जिले में पंजीकृत 72071 वाहन एनसीआर क्षेत्र में प्रतिबंधित हो गए हैं। उक्त वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर वाहनों का संचालन बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि वे अपने वाहनों का पंजीकरण निरस्त करा लें या फिर किसी अन्य जनपद में पंजीकरण के लिए एनओसी ले लें।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दस साल पुराने डीजल चालित और १५ साल पुराने पेट्रोल चालित वाहनों का एनसीआर में संचालन प्रतिबंधित कर रखा है। इस आदेश के तहत एआरटीओ कार्यालय मुजफ्फरनगर में पंजीकृत ७२ हजार ७१ वाहनों की निर्धारित समय सीमा बीत चुकी है। इनमें ६८, ९६२ पेट्रोल चालित वाहन १५ साल पुराने हो गए हैं, जबकि ३१०९ डीजल चालित वाहन दस साल से पुराने हैं। इन सभी का एनसीआर में संचालन नहीं किया जा सकता। एआरटीओ राजीव बंसल ने बताया कि यूएसपी, यूएचक्यू, यूटीएक्स, यूएमयू, यूवीआई, यूपी१२ ए से एच सीरीज तक के पेट्रोल वाहनों का संचालन एनसीआर में नहीं हो सकता। ऐसे वाहन स्वामी अपने वाहनों का दूसरे जनपदों में पंजीकरण कराने के लिए एनओसी ले सकते हैं या फिर पंजीकरण निरस्त करा सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर परिवहन विभाग इन वाहनों के विरुद्ध एनजीटी के आदेश के अनुसार कार्रवाई करेगा।
हमले की निंदा
खतौली। दिल्ली की जेएनयू के कैंपस में रहने वाले छात्रों पर सुनियोजित तरीके से किए गए हमले की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में वक्ताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की। वक्ताओं ने न्यायिक जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की। मोहल्ला बिद्दीवाड़ा में अल्पसंख्यक विभाग के कैंप कार्यालय में हकीम जफर महमूद की अध्यक्षता और ब्रजभूषण शर्मा के संचालन में बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कैंपस में अंदर घुसकर असामाजिक तत्व छात्रों के साथ हिंसा कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी है। इससे केंद्र सरकार की लापरवाही व साजिश उजागर हो रही है। वक्ताओं ने घटना की न्यायिक जांच कराके दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। बैठक में नरेश कुमार पालीवाल, नासिद सिद्दीकी, जमील अंसारी, नरेश गौड़, अशोक शर्मा, जफर खां, लाल सिंह वर्मा, दिलशाद सिद्दीकी, राहत इकबाल, शाहबुद्दीन अंसारी, जैगम अली, नफीस मुल्तानी, इसरार राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
