News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

दो पार्टियों ने स्वार्थ के चलते बनाया गठबंधनः सुरेश खन्ना1 6 |
मुजफ्फरनगर। वंदेमातरम के जयघोष के साथ उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि स्वार्थ के चलते दो पार्टियों ने भाजपा को रोकने के लिए अपना गठबंधन बनाया है। जनता के हितों के बजाये अपना हित चाहने वाले ऐसे नेताओं को जनता आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों एवं छात्र छात्राओं को अपने मौहल्ले से लेकर नगर में स्वच्छता रखने की शपथ दिलायी।
टाउनहाल मैदान में विशाल स्वच्छता रैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अपने नगर के स्वच्छत बनाये रखे इसके लिए हमे अपने घर से लेकर अपने मौहल्ला, वार्ड और नगर में स्वच्छता अभियान चलाना है। उन्होंने कहा कि देश में मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर ने स्वच्छता अभियान का एक उदाहरण पेश किया है। वहां प्रत्येक वार्ड में सर्वेक्षण के दौरान शत प्रतिशत स्वच्छता पायी गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्दौर नगर निगम को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि हम लापरवाही के कारण खाने पीने के सामान के छिल्के आदि सड़क के किनारे फेंक देते है जो स्वच्छता के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि विदेशी अगर कुछ चीज खाते है तो उसके छिल्के डस्टबीन में फेंकते है उन्होंन कहा कि हम सबको विदेशों से इसी तरह से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा नगर के स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्रा यह संकल्प ले कि वह अपने परिजनों के साथ मौहल्ले को साफ रखे इसके साथ में वार्ड की स्वच्छता पर ध्यान दे अगर वार्डो में स्वच्छता होगी तो निश्चित रूप से हमारा नगर स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण अभियान शुरू किया है इसमे स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वयंसेवक घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति से कुछ प्रश्न पूछेंगे। उनका जवाब यदि हां में मिलेगा तो यह नगरपालिका मुजफ्फरनगर के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि हम सबका प्रयास है कि मुजफ्फरनगर को भी स्वच्छता में प्रदेश में स्थान मिले। सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में दो पार्टियों ने स्वार्थ के चलते राजनीतिक नेतृत्व प्राप्त करने के लिए गठबंधन बनाया है वे सिर्फ अपना भला देखते है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का भला देखते है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन कैसे चलेगा यह तो समय ही बतायेगा लेकिन स्वार्थ के चलते जो उन्होंने काठ की हांडी चूल्हे पर चढ़ाई है उसमे लम्बे समय तक उनकी दाल नहीं गलने वाली है। श्री खन्ना ने नगरपालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल से कहा कि उनके वार्ड में जनकपुरी, रामपुरी आदि में जो जलभराव की समस्या है उसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव उनके पास भेजे वे शीघ्र ही उसका समाधान करेंगे। उन्होंने नगरपालिका के पास जो पैसा है वह जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर उसे नगर विकास में लगाये। स्वच्छता रैली में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने नगरपालिका पर जमकर भडास निकाली तथा कहा कि अब मजबूर होकर जनप्रतिनिधियों को नगर में बद से बदतर हो रही सफाई की व्यवस्था के अपने हाथ में लेना पडैगा। नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मंत्री सुरेश खन्ना रिकार्डबार आठवीं बार चुनाव जीते है वो अपने क्षेत्र में कितने लोकप्रिय है यह इसी से पता लगता है। उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री को उन्होंने नगर के विकास के लिए कुछ प्रस्ताव दिये है जिस पर शीघ्र ही उन प्रस्तावों पर अमल होगा। विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊटवाल आदि नेभी विचार रखे। कार्यक्रम के उपरान्त नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने विभिन्न स्कूलों से आये छात्र छात्राओं द्वारा निकाली जा रही स्वच्छता रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली नगर के झांसी रानी, शिव चोक, नॉवेल्टी चोक ,अंसारी रोड, ब्राह्मण कालिज रोड , व बालाजी मंदिर रोड से होते हुए टाउन हॉल पर समाप्त हुई। इस दौरान जिलाधिकारी राजीव शर्मा, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी ओमवीर सिंह, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सांसद संजीव बालियान, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सेनी, आयुष बोर्ड के चेयरमैन डा. सुभाष शर्मा, नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधयाक प्रमोद ऊटवाल, चरथावल विधायक विजय कश्यप, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, राजीव गर्ग, हरीश अहलावत, शरद शर्मा, एकता गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, सुषमा पुंडीर, प्रवीन शर्मा ब्रहमपुरी, वैभव त्यागी, प्रवीन शर्मा ट्रांसपोर्ट, पंकज माहेश्वरी, प्रियांशु जैन, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा सभासद, श्रीमोहन तायल, मंडल अध्यक्ष सुनील दर्शन, रोहताश पाल, सुनील शर्मा, अशोक बाटला, संजय अग्रवाल, अमित राठी प्रमुख, जितेंद्र कुच्छल, श्याम सिंह सैनी आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आग से हजारों का हुआ नुकसान4 7 |
चरथावल। अज्ञात कारणों से लगी आग से घर का सामान व घर में खडी बाइक जलकर स्वाहा हो गयी। इस हादसे पर अनेक ग्रामीण मोके पर एकत्रित हो गये। जानकारी के अनुसारथाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कुटेसरा निवासी अहतशाम पुत्र गुल्लू अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था कि रात्रि में करीब एक बजे अज्ञात कारणों के चलते मकान में आग लग गयी आग लगने से परिवार तो सकुशल बच गया लेकिन मकान में बाइक सहित बेड व मकान के अंदर सभी सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया आग से काफी नुकसान की सूचना है आग से पीड़ित के घर गम का माहौल है ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।

 

कूडे के ढेर में अनेक क्षेत्र लिप्त10 1 |
मुजफ्फरनगर। एक तरफ शहर में नगर विकास मंत्री आये हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ नगर के अनेकों क्षेत्र में लगे थे कूड़े के ढेर , तो वहीं आवारा पशुं चारा न मिलने की स्थिति में कूड़े के ढेर में चुगते देखे गए । जबकि प्रदेश की योगी सरकार के सख्त आदेश थे की यूपी के सभी जिलों में जिला प्रशासनिक अधिकारी आवारा पशुओं को कांजी हॉउस, गौशालाओं आदि जगहों पर भेज उनकी समुचित व्यवस्था कराएं लेकिन जनपद मुज़फ्फरनगर में इसका उल्ट ही देखने को मिल रहा है ।।

समाचार (Muzaffarnagar News)

हादसे में महिला घायल9 4 |
मंसूरपुर। सड़क पार कर रही महिला गाडी की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गयी जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार जडौदा स्टेंड के समीप दोपहर के समय हादसे के तहत सडक पार कर रही एक महिला खतौली की ओर से तेज गति के साथ आ रही कार की चपेट में आकर घायल हो गयी। वहीं आरोपी कार चालक इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे पर अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार हेतु चिकित्सालय में भिजवाया महिला के पर्स से रोडवेज बस का टिकट बरामद हुआ है समाचार लिखे जाने तक घायल महिला के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी थी। पुलिस महिला के परिजनों को इस सड़क हादसे से अवगत कराने के प्रयास में जुट गयी।

 

स्वामी विवेकांनद जयंती, लोहडी पर्व मनाया
मुजफ्फरनगर। भारतीय कॉलोनी स्थित विवेक विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद जी की १५६ वी जयंती तथा लोहड़ी, मकर संकान्ति का पर्व हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने स्वामी जी के जीवन से संबंधित घटनाओं एवं जीवन परिचय बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया विवेकानंद जयंती के अवसर पर विद्यालय में एक बाल सभा का आयोजन किया गया विद्यालय के निर्देशक श्री विवेक जी एवं श्रीमती माधवी जी ने स्वामी जी के विचारों को प्रस्तुत किया एवं बच्चों को स्वामी जी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता शर्मा जी ने भगिनी निवेदिता जी को मां के समान दर्जा दिए जाने पर नारी के सम्मान के महत्व को बताया विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती रेनू गुप्ता जी ने स्वामी जी द्वारा दिए गए प्रेरणादायक उद्देश्य देते हुए कहा कि मनुष्य को स्वयं पर विश्वास रखना चाहिए और एक बच्चे को ऐसा ज्ञान दे कि वह अपने चरित्र का निर्माण कर सके स्वामी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए एवं रामकृष्ण मिशन को नर सेवा ही नारायण सेवा की जो दिशा दी है वह उनके विचारों की बड़ी जीत है स्वामी जी ने देश के वशीभूत होकर कहा था की जननी से मुक्ति नहीं चाहता तुम्हारी सेवा ही मेरे जीवन का एकमात्र अवशिष्ट कर्म है विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती एकता जी ने बच्चों के मध्य स्वामी विवेकानंद जी से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता शर्मा जी एवं वंदना जी सुरभि महेश्वरी जी व अन्य अध्यापिकाओं के द्वार स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम का संचालन कुमारी सरिता जी एवं श्रीमती दीपा जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

लोहरी व मकर सक्रांति पर्व का महत्व बताया
खतौली। केके जैन इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुराग जैन व अध्यापक जेपी गौतम ने लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह त्योहार पारंपरिक तौर पर फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा है। मकर संक्रांति का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल है। यह पर्व हर वर्ष निश्चित समय पर हर्षाल्लास से मनाया जाता है। दक्षिण भारत में यह पर्व पोंगल के नाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस पर्व पर गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। प्रबंधक राजीव जैन ने कहा कि कॉलेज में सामाजिक पर्वों को मनाने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति से अवगत कराना होता है। इस अवसर पर अनुराग जैन, दलीप सिंह, सतेंद्र तोमर, विकास मोतला, अजय जैन, डीके जैन, हितेश, राजकुमार जैन, मोनिका शर्मा, विनोद त्यागी, चंदन शर्मा, प्रियंका जैन, दिनेश दत्त शर्मा, इंदु जैन, गौरव, मनोज, पायल जैन, नूतन आदि मौजूद रहे।

युवक ने पुलिस को छकाया
चरथावल। मंदबुद्धि युवक ने आज दोपहर पुलिस को खूब छकाया पुलिस ने काफी मशक्कत कर युवक को पेड से नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार कस्बा चरथावल में आज दोपहर उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गयी कि जब एक मंदबुद्धि युवक अचानक पेड पर चढ़ गया और चीखने चिल्लाने लगा। इस नजारे को देखकर अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गये वहीं दूसरी ओर लोगों को यह भय सताने लगा कि कहीं उक्त युवक पेड से गिरकर घायल न हो जाये जिसके चलते नागरिकों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत कर व क्रेन की मदद से पेड पर चढे युवक को किसी प्रकार नीचे उतरवाया बताया जाता है कि उक्त युवक अक्सर अजीबो गरीब हरकते करता रहता है तथा वह दिनभर कस्बे में इधर उधर घूमता नजर आता है।

35 परिवारो को राशन वितरण
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित जैन स्थानक भवन में एस. एस. जैन मनमोहन जैन द्वारा पृत्येक माह् की तराह आज भी संक्रति के दिन गरीब, असहाय ३५ परिवारो को इस अवसर राशन वितरित किया गया। एस एस जैन सभा के प्रधान मनमोहन जैन द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है! प्रति माह होने वाले इसराशन वितरण कार्यक्रम के लिए निर्धनों का चयन किया जाता है तथा उन्हे राशन वितरण किया जाता है। इस दौरान चंचल जैन, पंकज जैन, नीतु जैन, शाशि जैन, रविन्द्र जैन आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एकजुट होकर ही मिलेगा किसानों को हकः संजीव तोमर
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर ने कहा कि सत्ता में रहने वाले राजनीतिक दल सत्ता का सुख भोगते है और किसान सडकों पर परेशान घूमता है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जब से किसान जाति धर्म में बट गया है तब से किसान कमजोर हुआ है। किसान जब तक एकजुट नहीं होगा तब तक सरकार किसानों का शोषण करती रहेगी। सरकारी दफ्तरों में बैठे लिपिक और अधिकारी किसानों की सुनवाई नहीं करते है उनसे काम करने की एवज में रिश्वत मांगी जाती है ऐसे भ्रष्ट लोगो ंसे किसान यूनियन सख्ती से निपटेगी और किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किसानों को कर्ज माफी और फसलों के समर्थन मूल्य का सही भुगतान दिलाने का राजनीति पार्टी वादा करती है लेकिन चुनाव होते ही वह अपने वादे भूल जाते है सरकार को किसानों को भी सरकारी कर्मचारियों की तरह भत्ते देने चाहिए। जिसमें चिकित्सा भत्ता, शिक्षा भत्ता, मासिक पेंशन आदि होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसान यूनियन शीघ्र ही देशभर में संगठन का विस्तार करेगी। इस दौरान रामप्रसाद, राजवीर सिंह, राममेहर सिंह, अखिलेश चौधरी, सतीश भारद्वाज, जमीर अहमद, नईम अंसारी, हसन नवाज, बाबूराम राठी, चौ. हरपाल माजरा, पवन त्यागी, डा. बलदेव, राम िंसह गौतम, अजय त्यागी, अनिल त्यागी, अमित शर्मा, आशीष शर्मा, दिलशाद, राजीव तोमर, श्रवण त्यागी, प्रमोद शर्मा, विरेंद्र शर्मा, प्रहलाद, बिजेश त्यागी, विक्की तोमर, अनिल धामा, पप्पू, शेरू, प्रमोद त्यागी, सोमदत्त शर्मा, अफसर अली आदि लोग मौजूद रहे।

धोखाधडी कर विधवा के 21300 रूपये निकाले
मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक शाखा सूजडू मुजफ्फरनगर ने किए विधवा के 21300रुपये आनन-फानन। प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर के ग्राम सूजडू की एक विधवा ने अपनी लड़की नसरीन की शादी 27 नवंबर2016 को की थी जिसका अनुदान लेने के लिए आवेदन पत्र 18 नवंबर 2016 को किया था जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 3114 103 019 तहै इससे पहले विधवा ने अपना जीरो बैलेंस का खाता खुलवाया जो पंजाब नेशनल बैंक शाखा सूजडू के कर्मचारियों ने जानबूझ कर जनरल खाता संख्या 757 5000 10002 424 715 खोल दिया जिसमें घ्300 विधवा ने जमा कर दिए उसके बाद विधवा ने 1000 रुपए जमा कराए जब विधवा बैंक मैं गई तो विधवा ने मालूम किया कि मेरी लड़की का अनुदान आया कि नहीं बैंक कर्मचारियों ने कहा कि तुम्हारी लड़की के 20000 आ गए हैं लेकिन तुम्हें अपना पुराना खाता बंद करके नया खाता खुलवाना पड़ेगा और बैंक कर्मचारियों ने विधवा का पुराना खाता बंद करके जीरो बैलेंस का खाता खोल दिया और 1300 रुपया जो खाते में पहले से जमा थे वह भी खत्म कर दिए फिर भी अनुदान का पैसा खाते में नहीं आया विधवा ने डी एम साहब के यहां शिकायत की डीएम साहब ने कहा तुम्हारा पैसा मंजूर हो गया है और तुम्हारे खाते में जरूर आएगा लेकिन 2016 से आज तक विधवा का अनुदान का रुपया नहीं आया जिसमें बैंक कर्मचारियों ने कोई गड़बड़ कर दी है विधवा का कहना है कि बैंक कर्मचारी एक बार कागज पर मुझसे अंगूठा लगवा कर ले गए थे अब विधवा ने बैंक को नोटिस दिया है और अदालत में जाने की तैयारी कर ली है

एमडीए के अधिकारी वक्फ की सम्पत्ति से नहीं हटवा रहे है अवैध कब्जा
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी राजीव शर्मा के लिखित आदेशों के बावजूद भी एमडीए के अधिकारी वक्फ की सम्पत्ति से अवैध कब्जा नहीं हटवा पा रहे हैं। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगायी गयी है। जानकारी के अनुसार वक्फ नम्बर 128 के अध्यक्ष हाजी बाबू, वक्फ मस्जिद हौज वाली मुजफ्फरनगर में बीते दिवस जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर बताया था कि मस्जिद की मिलकियत भूमि में मण्डी वेयरगंज व लम्बा बाजार व पीरजादगान का काफी बडा भाग बना हुआ है, जिसमें दुकान/मकान नम्बर 17 की तहती आराजी, जो वक्फ की ओर से किराये पर थी, का स्टे के दौरान पुनीत कुमार आदि द्वारा बैनामा मुकदमे के दौरान करा लिया था। सम्बन्धित मुकदमे आज भी ट्रिब्यूनल लखनऊ में 40/2017 से पेन्डिंग है। इस बाबत स्टे प्रार्थना पत्र पर आदेश वादी के विरूद्ध हो जाने पर द्वारा रिवीजन उच्च न्यायालय लखनउ बैंच से सम्बन्धित आदेश की बाबत अपना आदेश पारित किया कि पुनीत आदि को निर्माण करने की इजाजत नहीं थी, लेकिन पिफर भी निर्माण किया गया। इस संबंध में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण को भी उक्त निर्माण तुडवाने के निर्देश दिये गये। एमडीए द्वारा बनाया गया नक्शा भी गलत था। हाजी बाबू ने इस संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने एमडीए के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुनीत कुमार व सतेन्द्र कुमार पुत्रगण सुरेन्द्र आदि द्वारा दुकानध्मकान नम्बर 17 स्थित वेयरगंज का नक्शा नाजायज तरीके से गलत आदेश के आधार पर स्वीकृत करा लिया था, उसे निरस्त कर दिया जाये और नाजायज निर्माण को हटवा दिया जाये।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + two =