खबरें अब तक...

समाचार

खडे डम्फर में घुसी बुलेरो, पांच की दर्दनाक मौत1 1 1 |
बच्चों सहित आधा दर्जन घायल
मुज़फ्फरनगर /रतनपुरी। गंगनहर सठेडी पुल के पास कांवड़ पटरी मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा खराब खड़े डंफर में जा घुसी बोलेरो कार मोके पर ही तीन की दर्दनाक मौत तो वहीं मेरठ में उपचार के दौरान दो और युवकों ने तोडा दम’! जबकि इस भीषण हादसे में बच्चों सहित आधा दर्जन अन्य भी घायल बताए जा रहे हैं सहारनपुर के देवबन्द थाना क्षेत्र के रणखण्डि गांव से मेरठ के सरधना अंतर्गत ग्राम खेड़ा में आई थी बारात जिसमे शामिल होकर सभी बोलेरो सवार वापस अपने गांव लौट रहे थे थाना रतनपुरी क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग स्थित सठेडी पुल के पास हुई ह््रदय विदारक दुर्घटना।।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार । मामला बीती देर रात्रि का है मेरठ जनपद के सरधना अंतर्गत ग्राम खेड़ा में जनपद सहारनपुर के थाना देवबन्द क्षेत्र के गांव रणखण्डि से बारात आई हुई थी। पुलिस के अनुसार देर रात्रि लगभग ११ बजे के आस पास जैसे ही बारातियों की बोलेरो गाड़ी यूपी ११ ऐ एम ५९७२ चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी से होते हुए थाना रतनपुरी क्षेत्र के सठेडी पुल के पास पहुंची तभी सामने किसी वाहन की लाइटों के कारण बोलेरो चालक को आगे खड़ा डम्फर दिखाई नही दिया और बोलेरो गाड़ी सीधी डम्फर में जा घुसी। बोलेरो डम्फर में घुसते ही उसमे चीख पुकार मच गई आस पास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इस घटना की सूचना तुरन्त ही यूपी १०० डायल के साथ ही थाना खतौली और थाना रतनपुरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दोनों थानो की पुलिस फ़ोर्स के साथ ही यूपी १०० डायल की कई गाड़ियां मोके पर पहुंची और डम्फर में घुसी बोलेरो से सभी घायलों को बाहर निकलवाया। घायलों में तीन युवकों संजय पुत्र अभे सिंह उम्र ३१ वर्ष ,केशव राणा पुत्र अश्वनी राणा उम्र २१ वर्ष , रवि पुत्र विनोद उम्र १८ वर्ष ने मोके पर ही दम तोड़ दिया । पुलिस ने मृतकों सहित सभी घायलों को इलाज के लिए खतौली सी एच सी में भर्ती कराया जहां से घम्भीर घायलों को मेरठ रेफर कर अन्य घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया । जबकि घम्भीर घायलों में संदीप पुत्र वीरेंद्र उम्र १९ वर्ष और अनुज पुत्र इसम सिंह उम्र २६ वर्ष ने मेरठ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तो वहीं बाकि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है घायलों के नाम अंकित पुत्र गोवर्धन उम्र २२ वर्ष , ख़ुशी पुत्री अमित उम्र १० वर्ष , अवि पुत्र अमित ७ वर्ष , कार्तिक पुत्र सुखेन्द्र ,सन्नी पुत्र वीरेंद्र और सन्नी पुत्र कश्मीर सिंह आदि हैं। थाना रतनपुरी पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर जहां शवों को पी एम के लिए भेज दिया वहीं डम्फर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी पर दुर्घटनाएं होने का मुख्य कारण’ जहां एक तरफ गाजियाबाद के मुरादनगर से जनपद मु नगर के पुरकाजी उत्तराखंड बॉडर तक यह कांवड़ पटरी चोडी और सुगम बना दी गई है जिसपर हल्के वाहन (चार पहियां) वाहन तो सरपट दौड़ ही रहे है जिस पर एक तरफ जहां गाजियाबाद से चलकर सीधा हरिद्वार तक पहुंचा जा रहा है और इस मार्ग पर कोई टोल आदि भी नही है । तो वहीं अब इस मार्ग पर भारी वाहन भी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए छोड़ दिए गए हैं जिनमे इस तरह के डम्फर जो हर रोज रेट रोड़ी, कोर्सेंट आदि वजनी और ओवर लोडिड तो होते ही है साथ ही साथ कभी भी और किसी भी वाहन पर पलट भी सकते है । दूसरा गन्नों से भरे ट्राले,बसे एंव दूरगामी जाने वाले भारी वाहन भी इस मार्ग पर दिन रात दौड़ते नजर आ जायेंगे जिन्हें न पुलिस , परिवहन विभाग और न सेल टेक्स और इनकम टैक्स का भी डर नही। जब कभी इन जैसे वाहनों से अगर कोई सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है तो ये वाहन चालक मोके से फरार हो जाते है और तो और इनके वाहनों पर पीछे की और कोई भी नम्बर प्लेट या रात्रि में चमकने वाला रिफ्लेक्टर आदि भी नही होता। आखिर कब तक यूँ ही कांवड़ पटरी पर ये भारी वाहन लोगों की जिंदगी लीलते रहेंगे आखिर इनके खिलाफ कार्यवाही कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल।

देश को बर्बाद करने वाली पार्टी मुजफ्फरनगर में दफन होगीः अजित सिंह6 1 1 |
मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंगा कराकर जीत हासिल की थी अब वो इसे फिर दोहराना चाहते है। महागठबंधन प्रजातंत्र को बचाने के लिए बना है। यह गठबंधन भाजपा को मुजफ्फरनगर से दफन करने का काम करेगा। कूकडा ब्लॉक स्थित मधुर मिलन बैंकेट हाल में आयोजित महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में चौ. अजित सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर में गठबंधन की पहली मीटिंग से प्रचार का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के नहीं भाजपा के प्रधानमंत्री है। उन्होंने दंगा कराकर जीत हासिल की थी अब वो फिर से इसी नीति पर चलने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आदमी कभी न कभी झूठ बोलता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो कभी सच ही नहीं बोलते है। उन्होंने नागरिकों के खाते में पहले 15-15 लाख आने की बात कही ंथी लेकिन अब दो दो हजार रूपये दे रहे है साथ ही उन्होंने वादा किया था कि दो करोड युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन उनके कार्यकाल में अब रोजगार बढ़ने की बजाये घटे है। नोटबंदी से गरीब आदमी को को बहुत नुकसान हुआ है। जीएसटी ने व्यापारी को बर्बाद कर दिया है। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। चौ. जित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने को देशभक्त और सभी को देशद्रोही मानते है। मोदी अपने आप को फकीर बताते है इस पर अजित सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि भगवान ऐसा फकीर सभी को बना दे। अजित सिंह ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे सेना के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे है लेकिन देश की जनता अब उनकी बात मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन बनते ही प्रधानमंत्री बुरी तरह से घबरा गये है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पाटी, बहुजन समाज पार्टी एवं रालोद के गठबंधन को अब कोई भी नहीं हरा सकता। ईमानदारी का ढोंग रचाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। उन्होंने सारे जनपदों में भाजपा कार्यालय बनवा दिये है यही नहीं दिल्ली में तो भाजपा कार्यालय फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। मोदी बताये कि कार्यालय बनाने के लिए पैसा कहा से आया है? चौ. अजित सिंह ने कहा कि अब हमारी लडाई सत्ता के लिए नहीं प्रजातंत्र को बचाने की है। देश नहीं केवल उत्तर प्रदेश ही मोदी को राजनीति से खत्म करने के लिए काफी है। उन्होंने यहां कि यहां के कवाल दंगे की वजह से भाजपा सत्ता में आयी और अब मुजफ्फरनगर से ही भाजपा को दफन करने का काम शुरू होगा। अजित सिंह ने कहा कि आज स्थिति यह है कि उद्योग बंद हो गये है मजदूर बेकार हो गये है, किसान की स्थिति खराब हो गयी है, मुजफ्फरनगर बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में गठबध्ांन को भारी बहुमत से ही जिताना ही काफी नहीं है बल्कि यहां भाजपा की बुरी तरह से जमानत जब्त करानी है। सम्मेलन में बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व सांसद अमीर आलम, पूर्व विधायक अनिल कुमार, चंदन चौहान, सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, चांद सिंह कश्यप, नवाजिश आलम, मुकेश चौधरी पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री उमाकिरण, धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सहित काफी संख्या में वक्ताओं ने विचार रखे। सम्मेलन में पूर्व विधायक नूरसलीम राणा, अरशद राणा, चमार माधोराम शास्त्री, राजीव बालियान एडवोकेट, मुफ्ति जुल्फिकार, डा. हासम रजा जैदी, कृष्णपाल राठी, सोमपाल भाटी, प्रवीन मलिक, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, स. मेहकार िंसह, चंद्रवीर सिंह एडवोकेट, निधिषराज गर्ग, तरसपाल मलिक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, वसीम राजा, पवन बंसल, रामनिवास पाल, प्रेमचंद गौतम, संजय राठी, राममेहर राठी, रणधावा मलिक, अभिषेक चौधरी, सतेंद्र सैनी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता, नौशाद खान, सुधीर भारतीय, विकास कादियान, पराग चौधरी, अंकित सहरावत, हर्ष राठी, शुभम बंसल, अशोक बालियान,अंसार आढती, आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने किया।

फसल नष्ट करने का आरोप
मुजफ्फरनगर। किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष मौ.फुरकान ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन मे अवगत कराया कि समुन्द्र सैन ग्राम अध्यक्ष किसान यूनियन ग्राम धंधेडा की जो कृषि भूमि ग्राम धंधेडा मे है यह जमीन एक लोहा फैक्ट्री के पीछे स्थित है। आरोप है कि उक्त लोहा फैक्ट्री का दूषित पानी छोड दिया। जिससे उक्त किसान की गेहूं की फसल नष्ट हो गई। इससे समुन्द्र सैन को काफी नुकसान हुआ है। किसान यूनियन कार्यकर्ताओ ने जिला प्रशासन से नष्ट फसल के नुकसान की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालो मे समुन्द्र सैन, मजहर खान, मास्टर उम्मेद, हरपाल सिह, सतपाल, बाल मुकुन्द आदि मौजूद रहे।

सिटी मजिस्ट्रेट ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर। नगर मजिस्ट्रेट ने लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी तैयारियो के मददेनजर आयोजित बैठक मे मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रट स्थित सभागार मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने बैठक मे मौजूद अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है। आचार संहिता लागू होने पर आवश्यक कार्ययोजना से सम्बन्धित व्यवस्थाओ/तैयारियो को मूर्तरूप देने के लिए विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आचार संहिता लागू होने के 24 घन्टे के भीतर नगर मे सभी स्थानो से पर लगे विभिन्न होर्डिग व बैनर आदि उतरवाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक मे अनेक विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

लॉ की राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
मुजफ्फरनगर। सरकुलर रोड परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्रीराम कालेज ऑफ लॉ ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित की जिसके प्रथम दिवस सेमिनार में सैयद रिजवी, राजेश टंडन, कर्नल वीएन थापर, संजीव मान, प्रवीन नागर जैसे शिक्षाविद और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हुए। वहीं पर कार्यक्रम में बोलते हुए मेरठ विश्वविद्यालय के लॉ विभाग डीन राजेश गर्ग ने कहा कि संविधान हम लोगों के द्वारा बनाया गया है और इसका क्रियान्वयन भी हम ही लोगों को करना है ऐसे में अच्छे सुशासन के लिए मानवीय अधिकारों और इंसानों के मूलभूत अधिकारों को ध्यान में रखना हेगा तभी हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते है। हरियाणा से आई डा. दीपा ने गुड गर्वनेंस और पारदर्शिता का उल्लेख करते हुए बोलने और विचारों की स्वतंत्रता का पक्ष लिया और कहा कि नये वकीलों को अपडेट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इंडियन पैनल कोड पुराना पड चुका है और वकीलों को हर रोज नया चैलेंज स्वीकार करना होगा। शहीद परिवार से आये कर्नल थापर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और हमारे योद्धा अभिनंदन ने विश्व में अपना लोहा मनवा लिया है उन्होंने कारगिल युद्ध के संस्मरण भी सुनाये। लॉ कालेज के प्रधानाचार्य एवं सेमिनार के आर्गनाइजिंग सैकेट्री डा. रविंद्र प्रताप िंसह ने इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लॉ कालेज आम आदमी की जरूरत के लिए ऐसे समिनारों का आयोजन करता है जिसमें समाज के सभी लोगों की सहभागिता होती है। कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रशांत चौहान ने किया। कार्यक्रम में आयुषी वर्मा छात्रा ने अपने विचार प्रकट कर पेपर प्रजेन्ट किया। कार्यक्रम में शहर की सभी नामचीन हस्तियां मौजूद रही। कार्यक्रम के आयोजन में पूनम, सोनम, आंचल अग्रवाल अध्यापिकाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।

बैंकों के लगभग 150 केसों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारा
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला कचहरी परिसर में किया गया। जिसका शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश श्री संजय पचौरी ने किया। उन्होंने दी प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारम्भ करते हुए कहा कि विवादों का निपटारा आपसी सुलह सफाई से हो इससे अच्छी बात नहीं हो सकती यह सभी के हित में है। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विपिन कुमार और विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी अपर जिला जज ओमवीर सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
राष्ट्रीय लोक अदालत में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, एसबीआई, यूनाईटेड बैंक, ओरियेन्टल बैंक ऑफ कामर्स, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कारपोरेशन बैंक, यूनियन बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक के अलावा भारत संचार निगम ने अपने अपने स्टाल लगाये हुए थे। जिसमें पीएनबी ने 20, बैंक ऑफ इंडिया ने 1, केनरा ने 1, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 3, ओरियेन्टल बैंक ऑफ कामर्स ने 4, एसबीआई ने 56, इलाहाबाद बैंक ने 12, बीएसएनएल ने 45 केसों का निपटारा कराया। इस प्रकार समाचार लिखे जाने तक लगभग 150 वादों का निपटारा किया जा चुका था।
हाल ही में लखनऊ से आये नये अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अमित बुंदेला के नेतृत्व में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने सामजस्य पूर्वक लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हे आवश्यक सलाह दी और उनका निपटारा कराया इस कार्य में पीएनबी के मंडल सचिव अनिल गर्ग, एलडीएम कार्यालय के अचरज लाल जग्गा, पंकज कुमार िंसंह और अनू आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र द्वारा जिला गन्ना प्रशिक्षण संस्थान में गुड के सम्बन्ध में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। गन्ना प्रशिक्षण संस्थान में लगभग 75 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया। लखनऊ से आये विशेष प्रशिक्षण त्रिलोकी नाथ सहित खांडसारी अधिकारी राजेश कुमार एवं गन्ना शोध केंद्र के अधिकारी वेद प्रकाश ने प्रशिक्षण ले रहे लाभार्थियों को गुड की पूर्ण तकनीक से अवगत कराया। यह प्रशिक्षण 17 मार्च तक चलेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त लाभार्थियों को कोल्हू से सम्बोधन किट दी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे गन्ना प्रशिक्षण संस्थान के रामबीर शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रतिदिन सवेरे दस बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। उन्होंने सभी से इस प्रशिक्षण शिविर में आकर प्रशिक्षकों के विचार सुनने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजक जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त परमहंस मौर्य ने कहा कि सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके इसी के चलते यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।

ग्रामीण बंदरों के आतंक से हुए परेशान
रोहाना। बंदरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। बंदर अब राहगीरों पर भी हमला करने लगे हैं। गांव रोहाना कलां, रोहाना खुर्द, बहेड़ी, बेगमपुर, बडक़ली आदि गांव में बंदरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। गांव रोहाना कलां में बंदर सुबह के समय जंगल से मकानों के ऊपर से होकर घरों में घुसकर घरेलू समान तथा छतों पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन फाडकऱ नुकसान पहुंचा रहे हैं। खेतों में काम करते हुए किसानों और राहगीरों पर भी बंदर हमला कर रहे हैं। बंदरों के आतंक को देखते हुए किसान लाठी डंडे लेकर चलने लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वा करके ग्रामीणों को उनके आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। किसान सलेक चंद त्यागी, राजबीर सैनी का कहना है कि पिछले वर्ष ग्रामीणों ने स्वयं ही बंदर पकड़वाए थे।

समाज में शिक्षा से ही नारी सम्मान बढ़ेगा
मीरापुर। भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. रचना पाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में नारी का सम्मान बढ़ेगा।
इस कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं ने कार्यक्रम में भाषण, कविता आदि प्रस्तुत किए। अधिवक्ता हरजिंद्र कौर ने बताया कि समाज में महिलाओं का लिंगानुपात कम हो रहा है। यह चिंता का विषय है। विशिष्ट अतिथि पूनम गोयल ने कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान नहीं होता, उस घर में देवता वास नहीं करते। एसोसिएट डीन शिवानी चौहान, असिस्टेंट डायरेक्टर राघव मेहरा ने देश में महिलाओं के योगदान के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिद्धांत को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। महिला दिवस को सामाजिक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं भाषण प्रतियोगिता में बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा हेमलता को प्रथम पुरस्कार, नर्सिंग विभाग से काजल को द्वितीय व शगुफ्ता को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पूनम गोयल, अतीक्षा शर्मा, अभिलाषा राजपूत, सोनम चौहान, नेहा खान, रितू राजपूत आदि सक्रिय रहीं।

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
मुजफ्फरनगर। सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरनगर में महिला दिवस पर विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर पोस्टर, चित्र बनाए गए। महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। दीपाली, लैविश, आरती, ईशा, पूजा, मुस्कान, इक़रा, साक्षी, तरन्नुम, नजमा, सलोनी आदि ने पोस्टर के माध्यम से बेटियों की उपलब्धियां प्रस्तुत की। प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी, शिक्षिका निर्मला रानी, सीमा , रेनु शर्मा, नीतू , इरम आदि का सहयोग रहा। उधर, छात्राओं के खून, वजन, लंबाई की जांच की गई।

महिला दिवस की दून वैली में धूम
मुजफ्फरनगर। द दून वैली पब्लिक स्कूल न्यू मंडी के प्रांगण में महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय की साज सज्जा भी अत्यंत सुंदर रूप से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने भी जैसे झांसी की रानी, मदर टेरेसा, सानिया मिर्जा, कल्पना चावला, मिस वर्ल्ड, मेर्रीकॉम, दीपिका पादुकोण, इंद्रा गांधी आदि के किरदारों के वेशभूषा में फैशन शो के रूप में रैंप वाक करके सबका मन मोह लिया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मोटीवेसनल गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने सभी शिक्षिकाओं और अभिभावक माताओं को बधाई दी। ब्रांच हेड रुचि शर्मा ने सभी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षिकाओं सहित एडमिन टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

चौ छोटू राम महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। चौ छोटूराम महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने महिला अधिकारों की चर्च की । प्राचार्या डॉ नरेश मलिक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष ८ मार्च को मनाया जाता है जिसका उद्देश्य महिला और पुरुषो में समानता बनाए रखना है. वैसे आज की महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं किंतु आज ऐसे हिस्से हैं , जहां महिलाओं को समानता का अधिकार उपलब्ध नहीं है। महिलाओं की संख्या पुरुषो से पीछे है और महिलाओं का आर्थिक स्तर भी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने ने बताया कि इस वर्ष के अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम श् थिंक इक्वल, बिल्ट स्मार्ट, इन्नोवाते फॉर चेंजश् है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है। इस अवसर पर डॉ नरेश कुमार परुथी, डॉ ए के सिंह, डॉ अवनीश, डॉ एस के सिंह डॉक्टर डॉ सुभाष विकल, डॉ नूपुर अग्रवाल, डॉ नीतू सिंह , श्रीमती शिप्रा, डॉ जुलीआदि उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =