खबरें अब तक...

समाचार

महिला ने तीन बच्चों के साथ जहर खाया, मां-बेटे की मौत
मुजफ्फरनगर। पति के घर से जाते ही एक महिला ने कल रात तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। जहर के तीव्र असर से महिला तथा एक लड़के की मौत हो गई जबकि दो लड़कियों को मेरठ रेफर किया है। मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र केमोहल्ला किदवई नगर में कल रात एक महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। पता चलने पर पड़ोसी सभी को जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने तीन वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। मेरठ ले जाते समय महिला ने भी दम तोड़ दिया। दो बेटियों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में 30 वर्षीय गुलशन पत्नी राशिद ने पांच वर्षीय पुत्री इकरा, चार वर्षीय अरीवा व तीन वर्षीय पुत्र रेहान के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके पड़ोस में रहने वाली समरजहां को पता चला तो लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने रेहान को मृत घोषित कर दिया। महिला व दो बेटियों को मेरठ रेफर कर दिया गया। रास्ते में गुलशन की भी मौत हो गई। दोनों बेटियों को मेरठ में भर्ती कराया गया है। सूचना पर शहर कोतवाल अनिल कपरवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि जहर खाने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। महिला का पति शादी -ब्याह में तंदूर पर रोटी बनाने का काम करता है। जिस समय महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाया उसका पति गांव सुजड़ू में एक समारोह में काम करने गया था। तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

वाटर कूलर का किया लोकार्पण1 14 |
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा प्राथमिक विधालय ललिता कन्या नगर क्षेत्र लद्धावाला मुजफ्फरनगर में एक वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रो0 मनीष शारदा डिस्ट्रिक्ट गर्वनर 20-21 रहें। विशिष्ट अतिथि ठै। योगेश शर्मा जी रहें। मुख्य अतिथि द्रवारा क्लब द्रवारा किये गये कार्यो की सराहना की गयीं। विशिष्ट अतिथि द्रवारा जल की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। चीफ असिटेंट गर्वनर रोटेरियन सुनील अग्रवाल द्रवारा बताया गया कि जल ही जीवन है।यह बड़े पुण्य का काम है। क्लब अध्यक्ष भुवनेश गुप्ता के द्रवारा बताया गया कि क्लब सामाजिक क्षेत्र मे अग्रणी रहा हैं और आगे भी समाज के क्षेत्र में जनता की भलाई के लिये काम करता रहेगा। वाटर कूलर को लगाने में रो0 आकाश बंसल, सहायक मंडलाध्यक्ष रो0 उमेश गोयल, रो0 नीरज अग्रवाल, रो0 अमित सिधल रो0 अरविंद गर्ग, रो0 संदीप सिधल, रो0 विपुल भट्रनागर, रो0 प्रगति कुमार ,कोषाध्यक्ष आर्दश मेहता, संजीव कमल आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रधानाचार्य मारिया हुसैन व नगर शिक्षा अधिकारी सविता डबराल व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। अंत में क्लब सचिव रो0 राकेश राठी ने आये हुए सभी आगुंतकों का धन्यवाद दिया।

सड़क पार कर रहे अधेड़ को ट्रक ने कुचला मोके पर ही दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर/जानसठ। मोके से ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची थाना जानसठ पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हॉउस ।
जानकारी के अनुसार जनपद मु नगर के थाना जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल के पास सड़क पार कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति को जानसठ की तरफ से आ रहे दस टायरा ट्रक ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया । जिससे अधेड़ की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं ट्रक चालक ट्रक को मोके से लेकर फरार हो गया घटना स्थल पर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई किसी ने इस मामले की सूचना तत्काल थाना जानसठ पुलिस के साथ ही यूपी १०० डायल को भी दे दी। सूचना को घम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जानसठ दलबल के साथ मोके पर पहुंची और ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराई जिसपर मृतक की पहचान चरण सिंह पुत्र फूल सिंह उम्र ५५ वर्ष निवासी ग्राम कोल मवाना थाना मवाना जनपद मेरठ के रूप में हुई । पुलिस ने बताया की मृतक जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल निवासी रिस्तेदार रामदास सैनी के यहां रह रहा था तथा सुबह खेतों से वापस गांव लौट रहा था जिसकी जानसठ की तरफ से आ रहे दस टायरा की चपेट में आने से मौत हो गई है पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया है वहीं मामला दर्ज करते हुए फरार ट्रक की तलाश शुरू कर दी है ।

छात्र को ई रिक्शा ने मारी टक्कर छात्र गम्भीर रूप से घायल3 12 |
मुजफ्फरनगर। महावीर चौक पर राजकीय इंटर कॉलेज के सामने कॉलेज में प्रातः विद्यालय आते समय छात्र को ई रिक्शा ने मारी टक्कर । टक्कर लगने से छात्र हुआ गम्भीर रूप से घायल। गम्भीर रूप से घायल छात्र को विद्यालय के स्टाफ ने तुरंत १०० डायल पर फोन कर भेजवाया अस्पताल। मोके पर तुरंत पहुची डायल १०० के मनोज कुमार व विपुल कुमार ने ई रिक्शाचालक व ई रिक्शा को लिया कब्जे में । महावीर चौक पर सर्कुलर रोड पर लगभग १० नामचीन विद्यालय है ओर इसी सड़क पर मेरठ रोड पर आने जाने वाली रोडवेज बस व अन्य वाहन बड़ी तेजी से गुजरते है और स्कूल कॉलेज होने के बाद भी इस पूरी सड़क पर कोई गतियावरोधक नही बना है । बात करे अगर हम ई रिक्शाओं की तो महावीरचौक पर ई रिक्शाओं का जमघट इस कदर लगा रहता हे की पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। और आम जन अगर इन ई रिक्शाओं को साइड अथवा हटने को बोल भी देते है तो ये ई रिक्शा वाले अभद्र व्यवहार के साथ साथ मारपीट तक करने पर उतारू हो जाते है। तमाम डग्गामार वाहन भी यही पर खड़े मिलते है जबकि पुलिस चेकपोस्ट भी सामने ही है लेकिन पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों का इस ओर ध्यान नहीं है।

नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन5 9 |
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस पर नई मंडी गुलशन राय धर्मशाला निकट चौडी गली नई मंडी मुजफ्फरनगर में आखों व दांतों का चिक्त्सि कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी सोमाश्ां प्रकाश, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग, राकेश टिकैत, भीमसेन कंसल, राकेश बिंदल, गौरव स्रूप द्वारा संयफकत रूप से नेकीराम जी की स्मृति चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शिविरम ें 245 ने रोगियों ने तथा 198 दंत रोगियों ने वरदान नेत्र सेवा संस्थन के सहयोग से आयोजित कैम्प में प्रशि्िक्षत चित्सिकों डा. एसके गुप्ता, डा. रोहित गोयल, द्वारा निःशुल्क परीक्षण किया गया। व्यापार मंडल के स्थापना दिवस 14 मई को पूरे प्रदेश के 28 जिलों में आंखों व दंत शिविरों का अयोजन हर वर्ष किया जाता हे। कार्यक्रम का संचालन जयवीर सिंह व अनिल कंसल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के सफल बनाने में प्रवीन जैन, जिलाध्यक्ष् रामकुमार तायल, जिला महामंत्री संजय गुप्ता, संजीव अग्रवाल, नरेंद्र मित्तल, सुमित गर्ग, प्रमोद गोयल, स0 तरनजीत सिंह, मोहित मलिक, राजीव सिंघल, प्रतीक मित्तल, विवेक कुछल, कमल किशोर गोयल, सत्रूवीर वर्मा, विनित प्रकाश आदि मौजूद रहे।

महिला कादम्बरी ने ब्लैक बैल्ट हासिल कर इतिहास रचा।
मुजफ्फरनगर। आर्यपुरी स्थित इन्टरनेशनल शितो-रियो कराटे एकेडमी में गत माह अप्रैल में कराटे बैल्ट टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम एकेडमी पर सैकडो कराटे खिलाडियों की मौजूदगी में घेषित किया गया। सफल कराटे खिलाडियों को कलर/ब्लैक बैल्ट तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जहां 45 कराटे खिलाडियों ने जोरदार व शानदार प्रदर्शन कर यैलो, ओरेन्ज, ग्रीन, पर्पल, ब्राउन बैल्ट हासिल की वही शिहान वेद प्रकाश शर्मा के 11 जाबांज सीनियर ग्रुप के खिलाडियों ने जैपनिज तकनीक का ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ब्लैक बैल्ट हासिल कर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है। तकनीकी डायरेक्टर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि कराटे खेल में शितो-रियो स्टाइल वर्ल्ड फैम स्टाईल है। इस स्टाईल में ब्लैक बैल्ट हासिल करना आसान नही है। कडी मेहनत व तपस्या करनी पडती है। उन्होने इसके लिये सभी ऐज ग्रुप कराटे खिलाडियों को शाबासी तथा बधाई दी तथा बच्चों के अभिभावकों का भी धन्यवाद अदा किया कि वे छोटे बच्चो व लडकियों को कराटे एकेडमी मे लाने ले जाने की जिम्मेदारी उठाकर कराटे प्रशिक्षण दिला रहे है। जिसका परिणाम सामने है। इस अवसर पर कराटे संघ के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, उपाध्यक्ष विजेन्द्र गोयल ने सभी 56 कराटे खिलाडियों को बैल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा अपने शब्दो मे कहा कि हमारे प्रशिक्षक वेद प्रकाश शर्मा तथा उनके दोनो बेटे तुषार व अभिषेक कराटे एकेडमी के साथ-साथ महिला सुरक्षा अभियान में भी कडी मेहनत कर रहे है। जिसके परिणाम सबके सामने है। इनके द्वारा स्कूल, कालेजो, प्रशिक्षण शिवरों के माध्यम से अब तक 35000 से ज्यादा छात्राओ/महिलाओ/युवतियों, छोटी बच्चियों तथा महिला पुलिस कांस्टेबल को भी सफल प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तथा यह प्रयास जारी रहेगा। उन्होने इस अवसर पर ग्रीन बैल्ट जीतने वाली 45 वर्षीय श्रीमति रेणु, 36 वर्षीय श्रीमति प्रियंका तथा कडी मेहनत कर ब्लैक बैल्ट जीतने वाली 30 वर्षीय श्रीमति कादम्बरी सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया। गत दिनो ही ये महिलायें माउण्ट आबू राजस्थान से राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतकर आयी थी। इसके साथ ही सीनियर ग्रुप के जांबाज कमाण्डो ब्लैक बैल्ट जीतने वाले खिलाडियों में ध्रुव शर्मा, आदित्य भारद्वाज, कु0 प्रियदर्शनी, तन्मय चौधरी आर्यमन चौधरी, आयुष चौधरी,हर्षित मित्तल, सुनील कुमार, मौ0 आसिम, वाष्णेय सोनी शामिल रहे। अन्य कलर बैल्ट जीतने वालो में लेडिज क्लब (मण्डी ब्रान्च से) प्रणव तोमर, अदविक, तन्मय अग्रवाल रहे तथा आर्यपुरी एकेडमी से सत्यम, शिवम, गौरांग, नव्या, निश्चल, आर्यम, आयुष, हिमांशु, मानसी, अफिफा, ईलाफ, वैभव, संयम, कृष्णा, रिद्धिमा भौमिक, मयंक, देवांश, शिवांस, ओम, दर्श, सार्थक, तानी, वैष्णवी, अपर्णा , अन्वी,, श्रुति, प्रखर, आदि शामिल हुए।

दो बाईकों की भिडन्त में तीन घायल
मोरना। ओवरटेक करते समय दो बाईकां की भिडन्त में तीन युवक घायल हो गये। घायलों को राहगीरों द्वारा निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया। थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी आरिपफ पुत्र आशु व इंतजार पुत्र नवाब एसी, फ्रिज रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। दोपहर दोनों युवक ग्राम तेजलहेडा से मोरना वापिस आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाईक भोकरहेडी मोरना रोड स्थित ठाकुर गार्डन के सामने पहुंची तभी सामने से आ रहे छोटे हाथी से ओवरटेक करने के चक्कर में अज्ञात बाईक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सडक पर जा गिरे। टक्कर में दोनों बाईक सवार को गम्भीर चोटें आई। घायलों को राहगीरों की मदद से मोरना स्थित निजी चिकित्सक के पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

तीन दिन तक ट्रेनों मे ंसफर करने के लिए करना पडेगा इंतजार
मुजफ्फरनगर। खतौली से मुजफ्फरनगर के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते १७ मई से २० मई के बीच कई प्रमुख ट्रेनें बाधित रहेंगी तो कई ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे। २० मई को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी कार्य को हरी झंडी देंगे। इस सप्ताह १७ से २० मई तक दिल्ली से सहारनपुर के बीच चलने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। दो महीने से बंद पड़े खतौली से मुजफ्फरनगर तक होने वाले दोहरीकरण कार्य को शुरू किया जाना है।
इसके लिए रेलवे की तरफ से तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। किसानों के विरोध के कारण कार्य पर ग्रहण लगा हुआ था। मेरठ से मुजफ्फरनगर ५५ किलोमीटर का दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी। सबसे ज्यादा लाभ दैनिक यात्रियों को होने जा रहा है। सिंगल लाइन होने के चलते पैसेंजर ट्रेनों को बीच में रोककर एक्सर्प्रेस ट्रेनों को पास दे दिया जाता था। जिससे कार्यालय जाने में देरी हो जाती थी। दोहरीकरण के पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों का समय कम हो जाने के साथ रफ्तार में भी इजाफा होगा। रेलवे की तरफ से मुख्यालय से इंजीनियरों की टीम को भेजा जाएगा। इंटरलॉकिंग कार्य पूरा हो जाने के बाद कमिश्नर रेलवे सेफ्टी २२ किलोमीटर के ट्रैक पर ११० किमी की रफ्तार से निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही ट्रैक पर दोहरीकरण को हरी झंडी दी जाएगी।

आग से मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। आग की घटनाओं से करोड़ों का नुकसान अब तक जनपद झेल चुका है बरसात होने तक आग की घटनाओं का खतरा बना रहता है किन्तु आग की घटनाओं को रोकने के लिये अभी तक कोई ठोस उपाय अभी तक नही हो पाये हैं आग लगने के बाद एक मात्र प्रबन्ध फायर बिग्रेड का समय से घटना स्थल पर पहुंचना भी आसान नहीं है आग की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है। पिछले एक माह में मोरना ब्लॉक् के खादर क्षेत्र में फैले वनों में लगी आग से भारी नुकसान हुआ है तथा भारी संख्या में जंगली जानवर आबादी की ओर पलायन करने को मजबूर हुऐ हैं जहाँ वह विभिन्न दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपनी जान दे चुके हैं वहीं मोरना-मुजफ्फरनगर मार्ग के दोनों ओर खड़े वृक्षों में आग लगने का सिलसिला जारी है आग से कीमती वृक्षों सहित व हरी वनस्पति जलकर राख हो जा रही है वृक्षों पर आशियाना बनाये पक्षी व निषेचित बच्चे आग में जल रहे हैं भोपा क्षेत्र में गंग नहर पटरी जो पहले ही वृक्षों से खाली प्रायः हो चली है ऐसे में आग की घटनाओं ने हरियाली को कम करने का काम किया है दिन भर मुफ्त में हमें ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों को बचाने की ओर कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।

एस0डी0पब्लिक स्कूल सीनियर विंग में ‘अभिभावक कार्यशाला’ का सपफल आयोजन
मुजफ्फरनगर। पटेल नगर स्थित एस0डी0पब्लिक स्कूल सीनियर विंग मुजफ्फरनगर के प्रागंण में कक्षा नवम् के अभिभावकों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण व जागरूक करने हेतु ‘काउंसलिंग सेशन’ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती चंचल सक्सैना ने काउंसलिग द्वारा अभिभावकों को बच्चों के प्रति विभिन्न प्रकार के व्यवहार व गतिविध्यिं के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों के व्यवहार में आने वाले परिवर्तन एवं उनके प्रति माता-पिता की सजगता के विषय में सभी अभिभावकों को विशेष ध्यान देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। व्यवहार के अतिरिक्त सभी अभिभावकों को परिवर्तित पाठ्यक्रम एवं अंक प्रणाली से भी परिचित कराया। इस कार्यशाला के अन्तर्गत शिक्षण को रूचिकर बनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने अभिभावकों को विद्यार्थियों की दिनचर्या जैसे-विद्यालय में शिक्षा संबंध्ी, उनका मित्रा संगठन, पढ़ाई के प्रति उनकी रूचि एवं नित्य क्रिया कलापों आदि के विषय पर चर्चा की। साथ ही उन्हें आंतरिक परीक्षा में बोर्ड की तरपफ से आये परिवर्तन के विषय में सजग किया व बताया कि आंतरिक लिखित परीक्षा ;प्री-मिड, मिड व पोस्ट मिडद्ध के आधार पर व अन्य सहगामी ;मगजतं बनततपबनसंत ंबजपअपजपमेद्ध गतिविधियों के आधर पर कुल आंतरिक )20) अंकों की गणना की जाती है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध् किया कि वह अपने बच्चों के प्रति मित्रावत् व्यवहार रखें सजग रहें, सप्ताह में एक बार उनके सभी विषयों का मूल्यांकन करें। समय-समय पर अध्यापकों से उनके विषय में जानकारी लेते रहे ताकि विद्यार्थी भी जागरूक बना रहे। अंत में उन्होंने सभी उपस्थित अभिभावकों को ध्न्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज कुमुद गार्गी द्वारा किया गया।

सरकारी सम्पत्ति पर पोस्टर, बैनर, हैण्डबिल लगाने व लगवाने वालों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही होगीः जिलाधिकारी
सडक पर कूडा डालने वालों के चिन्हित कर कडी कार्यवाही की जायेDsc 0001 1 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने निर्देश दिये कि शहर में चलाये जा रहे सफाई अभियान के अन्तर्गत नालों व नालियों से निकाले गये कूडे का निस्तारण शीघ्र कराया जाना सुनिश्चत किया जाये। उन्होने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि कूडे के शीघ्र उठान के लिए वाहनों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि शहर के वार्डो के अन्दर भी यह सफाई अभियान जोर शोर से चलाया जाये। वार्डो की की स्वच्छता प्रतियोगिता कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर की तर्ज पर सभी तहसीलों मे भी स्वच्छता अभियान चलाया जाये।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय कैम्प कार्यालय पर शहर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट व ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि ढलावघर व डस्टबिन के अलावा सडक पर कूडा डालने वाले लोगो के चिन्हित कर कडी कार्यवाही की जायें साथ ही सरकारी सम्पत्ति पर हैण्डबिल, पोस्टर, पम्फलेट, बैनर इत्यादि लगाने वाले व लगवाने वालो के विरूद्व सरकारी सम्पत्ति क्षति की सुसंगत धाराओं में कडी कार्यवाही अमल ले लाई जाये। उन्होने निर्देश दिये सडक पर कूडा डालने वालों के विरूद्व रात में या अलसुबह छापेमारी की कार्यवाही कर उन्हे पकडा जाये। उन्होने निर्देश दिये कि अवैध ढलावघरों का सर्वे कराया जाये और उन्हे समाप्त कराने की कार्ययोजना बनाई जाये। उन्होने निर्देश दिये कूडा डालने वालो का चिन्हीकरण, कुछ स्थानों पर कूडेदान की व्यवस्था व अवैध ढलावघरों का चिन्हीकरण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि डिवाईडर के पास मिटटी, पोस्टर हैण्डबिल आदि की सफाई कराई जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सडके पास उसकी पटरी पर रोडी, रेत,डस्ट आदि डालने वालों के विरूद्व भी वैधानिक कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड लगाया जाये व नोटिस जारी किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि हैण्डपम्प के आस पास की घास, कीचड पानी के निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कम्पनी गार्डन के पास के ढलावघर को हटाया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि रेहडी पर कूडा ले जाने वालों के लिए ५०० बोरों की व्यवस्था कराई जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को ५ जाने में विभाजित कर जोन वार अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने अपने जोन के वार्डो मे बैठक कर सफाई के लिए जनमानस को प्रेरित करे। उन्होने कहा कि वार्डो में ३ श्रेणी बनाई जाये और मानक निर्धारित कर वार्डो में सफाई अभियान चलाकर प्रतियोगिता कराई जाये। उनहोने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने पर सम्मानित किया जाये। उन्होने कहा कि वार्डो का निरीक्षण निरन्तर करते रहे। उन्होने निर्देश दिये कि अगर कोई सफाई कर्मी जानबूझकर देरी से आ रहा है ऐसे कर्मियो को चिन्हित कर लिया जाये और उन पर कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चत किया जाये।
बैठक मे नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम सदर कुमार धमेन्द्र, एसडीएम बुढाना, डिप्टी कलैक्टर अजय अम्बष्ट, ईओ नगर पालिका, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित सफाई निरीक्षक मौजूद थे।

एन्टी टोबेको कैम्पेन को विभिन्न विद्यालयो मे चलाया गया
मुजफ्फरनगर। एन्टी टोबेको कैम्पेन के अर्न्तगत नैशनल तम्बाकू कन्ट्रोल बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंव सर्व सेवा निकेतन दिल्ली के सौजन्य से जिले के विभिन्न विद्यालयो जैसे आर0एस0डी0 इण्टर कॉलेज, मु0नगर व एस0एस0बी0 जूनियर हाइ स्कूल, मु0नगर आदि मे एन्टी टोवेको कैम्पेन का आयोजन किया गया जिसमें रेडियो एस0 डी0 90.8 एफ0एम0 निदेषक डा0 सिद्धार्थ शर्मा, प्रधानाचार्या सरिता गुप्ता, प्रधानाचार्या ऊषा त्यागी, ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया और तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। प्रधानाचार्या ऊषा त्यार्गी ने बताया कि तम्बाकू सेवन सेहत के लिए बहुत हानिकारक है जिससे कि मरीज को कैंसर व हृदय रोग आदि होने का खतरा भी बन जाता है। श्रीमति सरिता गुप्ता ने कैम्पस मे उपस्थित दर्शकों को बताया कि तम्बाकू के सेवन करने वाले व्यक्ति मानसिक रोग का भी शिकार हो जाते है और यह कभी-कभी उनके द्वारा आत्महत्या करने का कारण भी बन जाता है। श्री रजब ने धुर्मपान छोडने के उपाय बताये तथा धूर्मपान धोडने हेतू जागरूक किया व साथ ही साथ येलो जोन भी बनाया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तम्बाकू छोड़ने तथा उससे बचने के उपाय बताये गये तथा तम्बाकू छोड़ने की शपथ दिलाई गई और साथ ही साथ युवाओं के बीच तम्बाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर श्री खुशहाम कमर, श्री राहुल कुमार, दीक्षा त्यागी, गोविन्द, सोनिया, अलका, मरिना धिमान आदि उपस्थित रहे।

खतौली सी0एच0सी0 पर सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू
अब तक हुए 5 प्रसवों में 1 महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया
समस्त ब्लॉकवासियों जनहित में प्रारम्भ की गई सुविधाओं का लाभ अवश्य लें : डा0 पी0एस0 मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
मुजफ्फरनग। जनपद के ब्लॉक खतौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एस0 मिश्रा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली में सिजेरियन प्रसव सुविधा प्रारम्भ होने से ब्लॉकवासियों को प्रसव के दौरान होने वाली असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी तथा प्रसव के दौरान होने वाली मातृ मृत्यु की दर में भी कमी आयेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एस0 मिश्रा ने कहा कि सी0एच0सी0 खतौली में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू होने के दौरान अब तक इस माह 5 महिलाओं का सिजेरियन प्रसव किया जा चुका है, जिनमें से 01 महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि प्रसवोपरान्त सभी महिलाएं एवं बच्चें स्वस्थ एवं चिकित्सकों की देखरेख में है। ब्लॉक खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली पर उक्त सुविधा उपलब्ध होने से ब्लॉकवासियों में भी खुशी की लहर है। ब्लॉकवासियों को अब प्रसव के दौरान होने वाली असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एस0 मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में केवल जिला महिला चिकित्सालय में सिजेरियन प्रसव होते हैं, और अब सी0एच0सी0 खतौली में भी सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है, जिससे ब्लॉकवासियों को प्रसव के दौरान होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के साधारण प्रसव की सुविधा जनपद की प्रत्येक सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर है। वर्तमान में शल्यक क्रिया द्वारा प्रसव कार्य अब जिला महिला चिकित्सालय के साथ-साथ सी0एच0सी0 खतौली पर भी प्रारम्भ कर दी गई है, जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाली समस्याओं से निदान मिल सकेगा तथा जनपद में प्रसव के दौरान होने वाली मातृ मृत्यु दर में भी कमी आयेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एस0 मिश्रा ने समस्त ब्लॉकवासियों से अपील करते हुए कहा कि जनहित में प्रारम्भ की गई सुविधाओं का लाभ अवश्य लें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 2 =