खबरें अब तक...

समाचार

खनन कंपनी की हाईकोर्ट में अपील, प्रशासन से जवाब मांगा
मुजफ्फरनगर। गौरीपुर गांव के यमुना खादर में खनन पट्टा निरस्त होने में मामले में खनन कंपनी ने हाईकोर्ट कोर्ट में अपील की। मामले में हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से जवाब मांगा है। बता दें कि गत वर्ष फरवरी में शासन ने जिले के गौरीपुर, सुभानपुर, सांकरौंद, छपरौली व बदरखा में खनन का पट्टा कंपनियों को दिया था। जोकि कंपनियों को वार्षिक रायल्टी को किस्तों में जमा करना था। हालांकि बदरखा में फिलहाल एक मात्र बालू खनन हो रहा है, जबकि अन्य स्थानों पर एनजीटी ने अपना चाबुक चलाया हुआ है। सुभानपुर व गौरीपुर का पट्टा निरस्त किया जा चुका है। गौरीपुर मे पट्टा निरस्त करने के मामले को लेकर खनन ठेकेदार ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में याचिका दाखिल की। खनन ठेकेदार ने प्रशासन द्वारा पट्टा निरस्त करने की कार्रवाई को गलत ठहराया है। इस संबंध हाईकोर्ट के जवाब जिला प्रशासन से जवाब मांगा है। उधर, खनन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि हाईकोर्ट को गौरीपुर खनन पट्टा निरस्त करने की जानकारी दे दी गई है।

नन्हें मुन्नो में जगा पक्षियों के प्रति करुणा भाव1 18 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में स्कूल निदेशक पी०के० जैन ने स्कूल के बच्चो में पक्षियों के प्रति करुणा भाव जगाने के लिए एवं उनके जीवन सरंक्षण हेतु एल०के०जी० एवं यू०के०जी० के बच्चो को जलहरी प्रदान की एवं सभी बच्चो को प्रेरणा देते हुए कहा कि जिस प्रकार हमें प्यास लगती है उसी प्रकार पक्षियों (बर्डस् ) को भी प्यास लगती है । भीषण गर्मी में जबकि हम तो ए० सी० में बैठकर आराम से पानी पी लेते है किन्तु वो बेजुबान पंछी प्यास लगने पर पानी के अभाव में तड़प दृतड़प कर प्राण त्याग देते है । जैसा कि विदित है कि पुराने समय में पक्षियों को पेड़ दृ पौधे एवं जल के स्त्रोत भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहते थे , किन्तु आज की इस नगरीय भीड़ दृ भाड़ में उपरोक्त साधनो की कमी के कारण बहुत ही संकट उत्पन हो गया है । पक्षियों की कई जातियॉ तो विलुप्त होती जा रही है । अत रू हम सभी को चाहिए कि पक्षियों के लिए एक जलहरी में जल भर कर अपने घर कि छत पर अवश्य रखे । इंचार्ज नीता अग्रवाल ने बच्चो को जलहरी में प्रतिदिन पानी भर कर रखने की जानकारी दी एवं बनावटी चिड़िया को दिखा कर बताया कि किस प्रकार बर्डस् इसका पानी पीती है । सभी बच्चो ने उत्साह के साथ प्रतिदिन जलहरी में पानी भर कर रखने कि बात दोहरायी। चूंकि आज से स्कूल में ग्रीष्माकालीन अवकाश हो रहा है तो सभी बच्चो के लिए फन- डे का भी आयोजन किया गया, सभी बच्चो ने जमकर डांस किए , मस्ती की एवं बच्चो को टॉफी दृ चाकलेट भी वितरित कि गई , इस प्रकार सभी बच्चो ने खूब मनोरंजन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा

एसएसपी से की कार्यवाही की मांग2 15 |
मुजफ्फरनगर। मारपीट के आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनो ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है। जानसठ क्षेत्र के गांव तालडा निवासी श्रीमति आमना पत्नि मुन्तियाज अपने परिजनो के साथ आज एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां उसने एसएसपी के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि 13 मई 2019 को उसके बेटे नौशाद के साथ अफसर अली, सारिक, साकिब, सादिक पुत्रगण आसफ अली, इशरत पुत्र ईदरीश व गययूर पुत्र रफीक निवासी ग्राम तालडा ने रंजिशन उसके बेटे के साथ मारपीट की है। उक्त मामले मे आरोपियो के खिलाफ जानसठ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज है। पीडिता ने उक्त मामले मे आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की है।

हादसे में वृद्ध की मौत3 17 |
जानसठ। सडक हादसे मे करीब 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। जानकरी के अनुसार गांव कवाल के समीप आज दोपहर सडक हादसे मे वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की शिनाख्त करते हुए उसके परिजनो को इस दुखद हादसे अवगत कराया। जैसे ही यह दुखद समाचार परिजनो को मिला तो घर मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। यह दुखद हादसा आज दिन भर ग्रामीणो के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की जरूरत
जानसठ। शिक्षा के साथ महिला सशक्तिकरण भी बहुत जरूरी है ताकि महिलाए/युवतियां आत्मनिर्भर बन सकें तथा आत्मरक्षा के लिए सक्षम हो सकें। महिला सशक्तिकरण से महिलाओ के साथ होने वाली छेडछाड अथवा महिला उत्पीडन के मामलो पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। अतः शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण को बढावा देने की जरूरत है।
कस्बा जानसठ स्थित गोमती कन्या इंटर कॉलेज मे आज जनपद मे चल रहे महिला सशक्तिकरण व ऑपरेशन आत्मरक्षा अभियान के तहत विद्यालय मे आयोजित गोष्ठी मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसएसपी सुधीर कुमार सिह ने कार्यक्रम मे मौजूद छात्राओ को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। एसएसपी सुधीर कुमार सिह ने कहा कि वर्तमान समय मे नारी सशक्तिकरण एवं नारी शिक्षा का ही परिणाम है कि महिलाए/छात्राएं स्वावलम्बी हो रही है। उन्होने कहा कि अभी इस अभियान को सुचारू रखने की जरूरत है ताकि महिलाओ के सम्मान व आत्मरक्षा के लिए जनपद भर मे चल रहे जागरूकता अभियान के तहत सभी को इस कार्यक्रम के माध्यम से आत्मरक्षा तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम को एसपी देहात आलोक शर्मा, सीओ जानसठ सोमेन्द्र कुमार नेगी व इंस्पैक्टर संतोष कुमार त्यागी आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे पहुंचने पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से जुडे पदाधिकारियो व प्रधानाचार्या तथा स्टाफ ने एसएसपी को बुके भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि एसएसपी सुधीर कुमार सिह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रजज्लवित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ।

साईकिल चोरी
मुजफ्फरनगर। बैंक मे किसी काम से गए युवक की साईकिल चोरी हो गई। युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी युवक शोभित पुत्र अरूण कुमार वर्मा आज दोपहर ईदगाह के समीप स्थित स्टेट बैंक की शाखा मे किसी काम से गया हुआ था कि इसी बीच अज्ञात वाहन चोरो ने उसकी साईकिल चोरी कर ली। युवक शोभित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

विवाहिता के साथ मारपीट
खतौली। ससुरालियो ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीडित ने आरोपियो के खिलाफ पुलिस से मदद को गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला सैनियान निवासी अन्जु पत्नि दीपचन्द ने पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि उसकी ससुराल वाले उसके साथ र्दुव्यवहार करते हैं। तथा बीते दिन भी उन्होने उसके साथ मारपीट की।

जहरीले पदार्थ का सेवन
चरथावल। अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से बुरी तरह घबराए परिजनो ने आनन फानन मे उक्त युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बिरालसी निवासी ब्रजपाल की 16 वर्षीय बेटी ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। एक अन्य मामले मे नई मन्डी के गांव गढी पचैण्डा निवासी करीब 23 वर्षीय युवक पिंकु ने भी आवेश मे आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

समर कैंप का शुभारम्भ व स्वीमिंग प्रतियोगिता का आयोजन4 9 | 5 11 |
मुजफ्फरनगर। एम .जी .वर्ल्ड विज़न विद्यालय में २०१९ सत्र के समर कैंप का भव्य शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम का संचालन कक्षा -६ की छात्रा पीहू अग्रवाल ने किया 7 कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती मृणालिनी अनंत ने रिबन काट कर किया। सर्वप्रथम कक्षा -६ की छात्राओं, लाक्षा, गौरांगी, सना, श्रेया, प्रेरणा ने विद्यालय का एंथम व एक मनमोहक गीत प्रस्तुत किया 7तत्पश्चात के.जी सेक्शन के छात्र-छात्राओं शिविका, शिवराज, अर्पित, आरव, नीलाक्ष, अर्नव, नाइशा ने ष् दिल है छोटा सा गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा -७ की छात्र-छात्राओं निष्ठा, एंजेल, अंशिका, तहा, अज़ान, भव्य, वंश, आर्यन सिंघल, मानस और कुशाग्र ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कक्षा -१ से ९ तक की छात्र-छात्राओं के बीच स्वीमिंग प्रतियोगिता के आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्रों ने उत्सापूर्वक भाग लिया। कक्षा -१ की विजेता छात्रों में प्रथम लविषका, द्वितीय -उमर, तृतीय -स्थान सक्षम ने प्राप्त किया। कक्षा – २ में प्रथम -अमायरा, द्वितीय-युविका तृतीय -उत्कर्ष कक्षा – ३ में प्रथम -आदिया, अक्षिता द्वितीय, तृतीय-तहूरा कक्षा – ४ में अविश वर्मा प्रथम, द्वितीय शौर्य बिंदल, तृतीय-अभिज्ञान कक्षा – ५ में अदिति प्रथम, आकांशा द्वितीय, तृतीय स्थान तनीषा ने प्राप्त किया7 बालिका वर्ग में फाइनल राउंड में कक्षा – ६ की छात्रा लाक्षा ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मंशा कक्षा – ९ की छात्रा ने प्राप्त किया बालक वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा -९ के छात्र वंश, द्वितीय स्थान कक्षा – ७ के छात्र भव्य कक्षा – ९ के छात्र गौरांग भाटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती मृणालिनी अनंत  ने छात्रों के उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन किया अंत में प्रधानाचार्या जी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अद्यापिकाओ के सहयोग रहा।

बोलेरो सवार युवकों कालेज में घुसकर छात्र-छात्राओं पर बोला हमला
मुजफ्फरनगर। मीरापुर के एक कॉलेज में बोलेरो कार सवार नकाबपोश करीब 2 दर्जन हमलावरों में कक्षा में घुसकर बीएएमएस के छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया। कई छात्रों ने कक्षा की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। हमले में करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। कालेज प्रबंधन घटना को छुपाने के लिए कालेज में ही घायलों का उपचार करा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जानसठ अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कालेज अन्य छात्रों से पूछताछ की पता चला कि आरोपी हमलावर पास के गांव कासमपुर के रहने वाले हैं। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। आरोप है कि कॉलेज में झगड़ा होना आम हो चुका है। अभी 15 दिन पूर्व भी एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों में धारदार हथियार चले थे।

पीआर पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी कुशलतापूर्वक संपन्न6 11 |
मुजफ्फरनगर। पी.आर. पब्लिक स्कूल विद्यालय में इन्वेस्टीचर सेरिमनी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । विद्यालय के प्रबंधक अशोक सिंघल व प्रधानाचार्या श्रीमती मीना सिंघल (गांधी कॉलोनी), प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी सिंघल (पचेंडा रोड ) कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बी बी चौरसिया, एसपी ट्रैफिक पुलिस व जगेंद्र सिंह, प्रभारी डायल १०० का अभिनंदन फूलो का गुलदस्ता व पुष्प माला भेंट करके किया । पी. आर. पब्लिक स्कूल के प्रॉक्टोरियल बोर्ड का गठन किया गया, इसमें हेड ब्वॉय निर्तिशय, हेड गर्ल तृप्ति गोयल, स्पोर्ट्स कैप्टन दीपांश वालदेय को चुना गया। लिली हाउस में अनिल शर्मा को कैप्टन आयृन भारती को वाइस कैप्टन, लोटस हाउस में प्रियांशी शर्मा कैप्टन मुकुल पाल वाइस कैप्टन, रोज हाउस में शिवम शर्मा कैप्टन सेज़ल रघुवंशी वाइस कैप्टन नियुक्त किए गए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि बी बी चौरसिया जी ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को बधाई दी तथा सभी को एक उदाहरण बनने की सीख दी। उन्होंने कहा जैसा परिवर्तन हमें चाहिए, हमें खुद में वह परिवर्तन लाने होंगे, तभी हमें परिवर्तित समाज मिल सकता है। वहीं डायल १०० प्रभारी श्री जगेंद्र सिंह जी ने सभी बच्चों को समझाया की कभी भी किसी भी डर से कोई काम ना करें, वह करें जो उचित है। अगर कोई भी, कैसी भी परेशानी है तो अपने अभिभावक या शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बांटे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को फेसबुक, व्हाट्सएप जैसी सोशल साइट्स से दूर रहने की सलाह दी। विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंघल जी ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी सिंघल ने कहा कि यह केवल एक चयन है, चुनाव नहीं । उन्होंने कहा की चयनित छात्र-छात्राओं को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए उनका वहन करना हैं। कक्षा नौ के छात्र छात्राओं ने आशाएं खिले दिल की प्रोत्साहन गीत गाकर विद्यार्थियों को उन्हें मिली जिम्मेदारियों को कुशलता पूर्वक निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं ने च्सेव एनिमल्सज् नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया, जिसके माध्यम से उन्होंने समाज को संदेश दिया कि टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ साथ जहां मानव को अनेक प्रकार के राहत मिली है वहीं पशु-पक्षियों के लिए बहुत समस्याएं पैदा हो रही हैं,उन्हें अपना जीवन यापन करने में अनेक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखते हुए, पशु पक्षियों का ध्यान रखते हुए, उन्हें जीवन निर्वाह में सहायता करना हमारा नैतिक कर्तव्य हैं। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका पलक अरोरा के साथ कक्षा ९ से वंश शर्मा व महिमा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार, शुभम गुप्ता, नीता गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, निशा कश्यप आदि अध्यापक-अध्यापिकाओ का विशेष योगदान रहा।

कार्यकारिणी का गठन7 11 |
मुजफ्फरनगर। श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ जनपद मुजफ्फरनगर की एक सभा विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला इंदिरा कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता निर्मल सिंह धीमान ने एवं संचालन नरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। सभा में सर्वप्रथम गत कार्यवाही की पुष्टि की गई और गत वर्षा का आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष सरदार सुलक्खन सिंह ने सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसकी समीक्षा के बाद सर्वसम्मति से पास किया गया। संस्था के द्वारा किये गये समाज हित में कार्यों के लिए लोगों ने अपने-अपने विचार रख सराहना की। संस्था द्वारा शिक्षण के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने का जो कार्यक्रम किया जा रहा है उसकी सभी ने मुक्त कंठ से भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर संस्था की ओर से राजकुमार इन्टर कालेज फलौदा से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रविदत्त धीमान एवं राजकीय इन्टर कालेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चंद्र धीमान को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में दोनों वक्ताओं ने समाज के बच्चों की शिक्षा पर बल देने का अपना प्रस्ताव रखा और कहा कि क्रियात्मक रूप से ही समाज में ऊर्जा पैदा होती है, ऊर्जावान जब समाज होगा तो समाज किसी भी क्षेत्र में पिछड़ेपन को महसूस नहीं करेगा। शिक्षा के क्षेत्र में जितने ज्यादा से ज्यादा प्रयास करके हम अपने बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करेंगे उसी से ही समाज व राष्ट्र का विकास होगा। विहिप के प्रांतीय नेता राधेश्याम विश्वकर्मा ने भी इस कार्य की सराहना की। इसके बाद संस्था का पुनर्गठन किया गया जिसमें संरक्षक पद पर कालूराम धीमान, राधेश्याम विश्वकर्मा, पं० शांता प्रकाश शास्त्री, मा० महेंद्र दत्त धीमान, एवं मा० ओमसिंह धीमान जी को सर्वसम्मति से संरक्षक बनाया गया। मुख्य सलाकार ओमदत्त आर्य एवं अध्यक्ष पद पर मा० निर्मल सिंह धीमान को उपाध्यक्ष पद पर सरदार बलविंदर सिंह सल एवं बिजेंद्र धीमान कुरलकी तथा महासचिव के पद पर पत्रकार नरेश कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष स० सुलक्खनसिंह नामधारी, सचिव प्रमोद धीमान रोहाना, प्रेस प्रवक्ता के पद पर सेवाराम धीमान एवं प्रचार सचिव के पद पर सतीश धीमान ताजपुर को सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर कालूराम धीमान, राधेश्याम विश्वकर्मा, सरदार सुलक्खनसिंह नामधरी, बिजेंद्र धीमान, ओम प्रकाश धीमान, प्रदीप धीमान, सतीश धीमान, देवीचंद धीमान, रविदत्त धीमान, महेंद्रदत्त धीमान, सुभाष धीमान, नाथीराम धीमान, मुकेश धीमान, रमेशचंद शर्मा, राजेश धीमान, ओमसिंह धीमान, सेवाराम धीमान, शिव कुमार धीमान, संतराम धीमान, शिवशर्मा धीमान, प्रवीन धीमान, प्रमोद धीमान, सचिन धीमान, प्रवीन धीमान बिट्टु, जनार्दन विश्वकर्मा, हरविंदर सिंह, पं० शांताप्रकाश शास्त्री, स० बलविंदर सिंह एवं नरेश कुमार विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अवार्ड से सम्मानित8 9 |
मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब उन्नति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया गया। स्थानीय मेरठ रोड स्थित सॉलिटेयर इन में लायंस क्लब उन्नति के द्वारा १०वीं एवं १२वीं के बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले १२ छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें इंडिया टॉपर करिश्मा अरोरा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गयाद्य सभी को विवेकानंद अवार्ड से सम्मानित किया गयाद्य इसी कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञान उपयोगी या अंकतालिका विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों एवं वक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर क्लब की आगामी २०२० -२१ सत्र की कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर रीना अग्रवाल ,अजय अग्रवाल सीए, अनिल कंसल ,अतुल एरन, मनीष सीए.अमित गर्ग, अमित मित्तल, डॉक्टर विवेक ,राकेश गर्ग ,अभिनव अग्रवाल ,मनीष जैन, निखिल मित्तल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

आम नागरिक सड़कों में गड्ढों से त्रस्त9 10 |
मुजफ्फरनगर। नगर की अनेक सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इसी कड़ी में नगर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में शामिल किये जाने वाली सड़क सर्कुलर रोड पर जाट इंटर कालेज के सामने स्थित एक गड्ढा हादसों का सबब बन गया है। बार-बार चेताने के बावजूद भी प्रशासन व नगर पालिका की ओर से किसी प्रकार की इसे लेकर कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके चलते आए दिन यहां पर इसके कारण हादसे होते रहते हें। गनीमत यह है कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सर्कुलर रोड पर स्थित जाट इंटर कालेज के सामने पंवार ट्यूबवैल कंपनी के पास सड़क पर बना तीन बाई तीन का गड्ढा हादसों का कारण बनता जा रहा है। या कहे की मौत का सबब बनता जा रहा है। यह लगभग १२ इंच गहरा है। इसके कारण दूर से आने वाला दोपहिया वाहन चालक इसे देख नहीं पाता, पास आने पर जैसे ही वाहन चालक ब्रेक लगाता है, तो पीछे से आ रहा दूसरा बड़ा वाहन उसे अपनी चपेट में ले लेता है। वह अचानक ब्रेक नहीं लगा पाता। इसी प्रकार का हादसा आज दोपहर हुआ। जब एक स्कूटी सवार द्वारा गड्ढे को देखकर अचानक से ब्रेक लगाये गये, तभी पीछे से आ रहे एक बड़े वाहन ने उसे पीछे से ठोंक दिया। जिसके बाद वाहन चालक दूर जा गिरा। गनीमत यह रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं लगी। यह तो दिन की बात है। रात्रि में तो यह पूरी तरह से मौत का सबब बन जाता है। अक्सर छोटे वाहन इसका शिकार होते रहते हैं। यदि समय रहते इसे प्रशासन या नगर पालिका के द्वारा नहीं भरा गया, तो वह दिन दूर नहीं, जब यहां एक बड़ा हादसा भी हो सकता है। इसका साफ कारण है कि इस मार्ग पर कई छोटे-बड़े स्कूल-कालेज हैं, जिनमें हजारों छात्रा-छात्राएं दोपहिया वाहन पर सवार होकर आते-जाते हैं। अभी तक गनीमत है कि अभी तक इस गड्ढे के कारण लोगों को चोटें तो बहुत आयी हैं, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी ओर सरवट पफाटक पर नाले के उपर के ढक्कन को खुला छोड़ रखा गया है कापफी दिनों से। जिसके कारण आए दिन हादसा होने का भय लगा रहता है। शहर में प्रवेश करने को लेकर परिक्रमा मार्ग के बाद एकमात्रा सरवट पफाटक ही है। यहां पर बागोवाली की ओर के ग्रामीण क्षेत्रों सहित लाइन के नीचे के सभी मौहल्लों पूर्व की ओर के लोग भी शहर जाने को इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। पफाटक बंद होने पर यहां पर लंबी-लंबी लाइन लगती है। दिन में ही इस खुले मैन हॉल के कारण हादसे का भय बना रहता है, रात्रि की तो क्या बात की जाए। रात्रि में तो यह दिखाई भी नहीं देता।

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन10 9 |
मुजफ्फरनगर। श्रीमद्भागवत कथा में दूसरे दिन शुकदेव आगमन, सती चरित्र, शिव परिवार, धुव्र चरित्र प्रसंग सुनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत महापुराण एवं कथा ज्ञान यज्ञ का महोत्सव बड़ी श्रद्धा धूमधाम से आर्य कन्या पाठशाला स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।
कथाव्यास महाराज श्री सीताराम त्रिपाठी व्यास जी (चित्रकूट वालो) ने वर्णन करते हुए बताया कि मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पुण्यों का उदय होने पर ही श्रीमद् भागवत जैसी भगवान की दिव्य कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है। भागवत रूपी गंगा की धारा पवित्र और निर्मल है जो पापियों को भी तार देती है। सीताराम त्रिपाठी जी ने बताया कि मुनि वेद व्यास के पुत्र शुकदेव ने महाराजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत कथा का ज्ञान दिया था।
वहीं सति चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि यज्ञ में भगवान शिव का आमंत्रण और उनका भाग न दिए जाने पर कुपित होकर सती ने यज्ञ कुंड में आहुति देकर शरीर त्याग दिया। इससे नाराज शिव के गणों ने राजा दक्ष का यज्ञ विध्वंस कर दिया। ध्रुव कथा प्रसंग में बताया कि सौतेली मां द्वारा अपमानित होकर बालक ध्रुव कठोर तपस्या के लिए जंगल को चल पड़े। बारिश, आंधी-तूफान के बावजूद तपस्या न डिगने पर भगवान प्रगट हुए और उन्हें अटल पदवी दी। ऋषभ देव कथा सुनाते हुए कहा कि वह अपने पुत्रों को गोविंद का भजन करने का उपदेश देकर तपस्या को वन चले गए। जड़ भरत को हिरनी के बच्चे से अत्यंत मोह हो गया। नतीजे में उन्हें मृग योनि में जन्म लेना पड़ा।
धुव्र चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक आश्रम में गृहस्थ सर्वोपरि होता है। नववेश जीव आनंदमय तब बनता है जब वह शिव की खोज करता है। सदगुरु संत के महत्व को बताते हुए कहा कि सत्य में संत, चित्त में भगवंत और आनंद में श्रीमद् भागवत कथा के श्रोता बैठते हैं।इस दौरान अशोक गर्ग, पकज गोयल, बोबी शर्मा, प्रियांक गर्ग, मयंक गर्ग, मुन्ना गर्ग, मोहित, संजय सिंघल, अशोक मित्तल, विजय वर्मा, दीपक गोयल, अंकुर सिंघल, बोबी बंसल, पंकज तायल, राजन, लक्की आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =