खबरें अब तक...

समाचार

विधायक कपिल देव अग्रवाल ने किया गंगाजल आपके द्वार पोस्टर का विमोचन5 21 |
मुज़फ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के सभी प्रधान डाकघरों में पवित्र गंगा जल की उपलब्धता हेतु जन जागरूकता फैलाने के लिए डाकघर मुजफ्फरनगर में विषय गंगाजल आपके द्वार का नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने प्रवर अधीक्षक वीर सिंह की उपस्थिति में विमोचन किया इस अवसर पर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने गंगाजल के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा सेवाभाव के लिए ले जाने का अनुरोध किया प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने कहा कि पवित्र गंगाजल का हमारे जीवन में विशेष महत्व है नित्य पूजापाठ,मांगलिक अनुष्ठानों एवं संस्कारों में गंगा जल की आवश्यकता होती है अतः पवित्र गंगाजल की महत्ता एवं मांगलिक कार्यों में इसके सर्वाधिक उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए डाक विभाग द्वारा लोगों के लिए पवित्र गंगाजल का वितरण डाकघरों में शुभारंभ कर दिया गया है यह गंगाजल २५० मिली के आकर्षक पैकिंग में डाकघरों में वितरण हेतु उपलब्ध है जो कि मां गंगा के उद्गम स्रोत गंगोत्री से सीधे प्रधान डाकघरों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है यह गंगाजल भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट पर भी ऑर्डर देकर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है इस मौके पर सीनियर पोस्टमास्टर राधेश्याम शर्मा,विनोद कुमार श्रीवास्तव सहायक अधीक्षक डाकघर,अभय कुमार,स्टेनो मनोज कुमार,पीआरआई अनुज कुमार,अंकित कुमार,कर्णवीर मलिक,ज्ञानेंद्र सिंह,प्रशांत सिंह,महिपाल,योगेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कई लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला जनकपुरी निवासी विशाल बाईक द्वारा रूडकी रोड पर किसी कामसे जा रहा था। कि जैसे ही वह रामपुर तिराहे के समीप पहुंचा कि इसी बीच वह प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा अपने छोटे भाई उमेश के साथ स्कूटी द्वारा मिल मन्सूरपुर मे किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही वह मंसूरपुर फाटक के समीप पहुंचा कि इसी बीच अचानक बाईक फिसल जाने से ये दोनो भाई घायल हो गए। जिन्हे कुछ ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया।

आपदा के समय त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालन के लिए चलेगा कार्यक्रमः जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर।. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि प्राकृतिक, रसायनिक, जैविक, नाभिकीय एवं मानव निर्मित आपदा के समय त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालन हेतु जनपद में दिनांक ०१.०८.२०१९ से १६.०८.२०१९ तक आठवी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० के द्वारा थ्ंउपसपंतपेंजपवद म्गमतबपेम ;थ्।डम्ग्द्ध कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि आठवी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० से ०८-१० सदस्यीय टीम इस विषय पर विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों आदि में जन जागरण अभियान संचालित करेगी तथा जिले में आपदा से सम्बन्धित संसाधनों के बारे में सूचनाएं भी एकत्रित करेगी जो किसी भी आपदा के समय त्वरित प्रक्रिया करने व आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम करने में बहुत उपयोगी होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आठवी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० से ०८-१० सदस्यीय टीम का तहसील/ब्लाक स्तर पर थ्ंउपसपंतपेंजपवद म्गमतबपेम ;थ्।डम्ग्द्ध विषय पर जन जागरण अभियान का कार्यक्रम दिनांक ०२ अगस्त को सदर तहसील सभागार मुख्यालय स्थल पर , ०३ अगस्त तहसील सदर के पुरकाजी ब्लाक में खण्ड विकास कार्यालय पुरकाजी, ०४ अगस्त ब्लाक पुरकाजी इण्टर कालेल शेरपुर खादर, ०५ अगस्त को सदर ब्लाक के खण्ड विकास कार्यालय सदर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि ०६ अगस्त को तहसील बुढाना के डी०ए०वी० इण्टर कालेज बुढाना, ०७ अगस्त को बुढाना तहसील के ब्लाक बुढाना प्राईमरी पाठशाला अटाली में, ०८ अगस्त को जानसठ तहसील के डी०ए०वी० इण्टर कालेज जानसठ में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। ०९ अगस्त को तहसील जानसठ के ब्लाक मोरना के इण्टर कालेज भोकरहेडी, १० अगस्त को ब्लाक मोरना शुक्रताल गुरूकुल संस्कृत विद्यालय में ११ अगस्त को तहसील सदर के ब्लाक मीरापुर मार्डन इण्टर कालेज रामराज, १२ अगस्त को तहसील खतौली सभागार में, १४ अगस्त को तहसील शाहपुर के ब्लाक शाहपुर के खण्ड विकास कार्यालय शाहपुर, १५ अगस्त तहसील सदर के ब्लाक बघरा तितावी शुगर मिल तथा १६ अगस्त को मुख्यालय चौधरी चरण सिंह सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील/ब्लाक स्तर पर आयोजित थ्ंउपसपंतपेंजपवद म्गमतबपेम ;थ्।डम्ग्द्ध विषय पर जन जागरण अभियान का तिथिवार कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु तहसीलदार अपनी-अपनी तहसील/ब्लाक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करेगे ।

उन्नाव प्रकरण को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन1 30 |
मुजफ्फरनगर। उन्नाव प्रकरण के विरोध मे कांग्रेसियो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय के बाहर एकत्रित हो प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया। उन्नाव मे हुए भाजपा विधायक कुलदीप सैंगर पर बच्ची के दुष्कर्म के आरोप मे आरोपी विधायक व उनके साथियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को कांग्रेसियो ने उन्नाव की बेटी के उत्पीडन के आरोप मे धरना व उपवास रखा तथा ज्ञापन सौपा। इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष तारिक कुरैशी, शहर अध्यक्ष सतीश गर्ग,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिलकिस चौधरी,सतीश शर्मा, उमादत्त शर्मा, महफूज राणा, विनोद रानी चौहान सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सड़क हादसे में युवक की मौत, बहन घायल2 24 |
पुरकाजी। टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर बाईक सवार बहन भाई-बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे मे गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छा गया।
जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बढीवाला निवासी युवक अतुल पुत्र जगदीश अपनी छोटी बहन को स्कूल से लेकर बाईक द्वारा वापिस अपने गांव लौट रहा था कि बाईक सवार ये दोनो भाई-बहन जैसे ही लक्सर रोड पर पहुंचे कि इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर युवक अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया तथा अधिक रक्तश्राव से उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा इस हादसे मे उसकी छोटी बहन बुरी तरह घायल हो गई। बताया जाता है कि सडक हादसे पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे मे युवक की मौत की खबर से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मामला संज्ञान मे आते ही चन्द मिन्टो मे मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बूलैन्स की मदद से घायल युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा मृतक के परिजनो को इस घटना से अवगत कराया। जैसे ही यह दुखभरा समाचार मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन तथा कुछ ग्रामीण टै्रक्टर-ट्रालियो मे सवार होकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया गया। इस हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

पुलिस में झूठी सूचना से मचा हड़कम्प3 20 |
भोपा। जंगल मे शव मिलने की झूठी सूचना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला झूठा पाये जाने पर राहत की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बेलडा के जंगल मे अज्ञात शव पडा होने की सूचना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जंगल मे शव की तलाश मे जुट गई। छानबीन मे शव मिलने की झूठी खबर साबित होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

 

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
शाहपुर। थाना शाहपुर पर आयोजित भण्डारे में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया तथा कांवड मेला/यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में कांवड पुलिस मित्र के रुप में सहायता/ सहयोग प्रदान करने वाले सभी नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जलसेवा शिविर समाप्त
मुजफ्फरनगर। इंजीनियर्स क्लब द्वारा महावीर चौक पर पिछले तीन माह से चलाये जा रहे शीतल जल सेवा के शिविर का आज प्रातः समापन किया गया। क्लब के अध्यक्ष बीआर शर्मा ने बताया कि इंजीनियर्स क्लब द्वारा स्वामी कल्याणदेव इंटर कालेज बघरा में 75 गरीब कन्याओं को गर्म कपडे व मौजे जूते का वितरण किया गया और आधुनिक शौचालय का लोकार्पण किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 15 अगस्त को वृक्षारोपण और 15 सितम्बर को विश्वेश्वरयैया के जन्मदिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा और उस दिन रक्तदान शिविर भी लगेगा। समापन के अवसर पर हुकम चंद शर्मा, जयलाल शर्मा, वेदप्रकाश सिंघल, लोकेश चन्द्रा, पीके गुप्ता, सीडी शर्मा, प्रदीप गोयल, दिलीप यादव, वीवी गुप्ता, एससी गर्ग, हृदयनारायण, एनके गर्ग, आरएस गुप्ता, जेएल शर्मा आदि मौजूद रहे।

चोरी से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। दक्षिणी सिविल लाइन निवासी विशाल गुप्ता की भोपा रोड पर आर्गेनिक फैक्ट्री है। रात्रि में अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री कैम्पस में बने ऑफिस की छत उखाड़ दी। अन्दर दाखिल हुए चोरों ने ऑफिस में रखे तीन लैपटॉप व १.९० लाख रुपये चोरी कर लिए। सुबह घटना की सूचना पुलिस दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। फैक्ट्री मालिक की तहरीर पर नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। .

डोडा पोस्त समेत पकड़ा
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांशीराम कालोनी निवासी संजय को चौकिंग के दौरान डेढ किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। गौरतलब है कि नशीली वस्तुओं की तस्करी बढ़़ रही है।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की बैठक सम्पन्न6 21 |
मुजफ्फरनगर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला कार्यालय पर जिला व शहर कार्यकारणी कि मीटिंग सम्म्पन हुयी पार्टी के सदस्यता अभियान के साथ चौ०इलम सिंह ने कहा 8 अगस्त को लखनऊ मे जी०पी०ओ पार्क पर जनसमस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन होगा। बैठक में चौ०इलम सिंह गुर्जर (जिलाध्यक्ष), आसिफ खाँन (महानगर अध्यक्ष) ठाकुर ओमवीर सिंह (प्रमुख महासचिव), रविकांत त्यागी (जिला महासचिव), मौ०साजिद (नगर अध्यक्ष भौकारेडी), मनोज शर्मा (जिलाअध्यक्ष अधिवक्ता), अभिजित पराशर (जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी), रचित गोयल (मिडिया प्रभारी लोहिया वाहिनी), नवनीत त्यागी, राशिद अब्बासी (प्रदेश सचिव युवजन सभा) अनुज गुर्जर. फिरोज.पप्पू. ब्रजवीर सिंह विक्रम सिंह ज्ञान सिंह जी कुलदीप आदि मौजूद रहे

रेड रोस्टर फास्ट फूड का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित नवनिर्मित रेड रोस्टर फास्ट फूड सैन्टर का उद्घाटन श्री गोपाल सेवानंद जी (बाईजी) श्री गोपाल सेवा मंदिर कवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रणव स्वरूप ग्रान्ड प्लाजा वालो ने की। मुख्य अतिथि के रूप में निर्मल कुमार उपस्थित हुए। इस अवसर पर राजेंद्र रहेजा, परशुराम रहेजा, किम रहेजा, अशोक, अमित मलिक आदि मौजूद रहे। रेड रोस्टर की ओर से विक्रान्त रहेजा व सन्नी ने आमंत्रित अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को जानकारी दी कि इस संस्थान में केवल वेज (शाकाहारी) फास्ट फूड की व्यवस्था रहेगी और निकटवर्ती विद्य़ालयों के कारण छात्र छात्राओं के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गयी है। ग्रान्ड प्लाजा संस्थान की ओर से आलोक स्वरूप, अनिल स्वरूप एवं संदीप जैन ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

मुजफ्फरनगरः तीन तलाक पर मुस्लिम समाज में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
मुजफ्फरनगर। राज्यसभा में तीन तलाक मामले पर बिल पास होने के बाद मुस्लिम समाज में इस मुद्दे पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं। जिस को जानने के लिए मुजफ्फरनगर में कुछ मुस्लिम समाज से जुड़े बुद्धिजीवी और अन्य लोगों से जब तीन तलाक मुद्दे पर बात की गई तो तीन तलाक बिल पास होने पर उनका कहना है कि जो तीन तलाक बिल पास हुआ है उससे मुस्लिम महिलाओ को बड़ा नुकसान है। जहाँ मुस्लिम तीन तलाक बिल का विरोध कर रहे थे , सरकार ने भी नहीं सुना है।
सरकार को चाहिये था कि हमारे उलमा हजरत को बिठाती और समझती की तीन तक क्या है। कानून अपना काम करेगा मगर मुसलमान तीन तलाक का मुद्दा अपने घर में बैठकर ही धार्मिक रूप से हल करेगा। बताया जा रहा है की ये कानून महिलाओ के हक में है मगर सवाल इस बात का है कि महिलाओ को मिला क्या , महिला तलाक के बाद भी वही खड़ी है जहाँ तलाक से पहले खड़ी थी। शरीयत कानून के साथ जो सजा का प्रावधान है ये गलत है।

7 21 |अनुसूचित जाति के युवक को मन्दिर में जलाभिषेक से रोका, मारपीट कर हाथ भी तोड़ा
मुजफ्फरनगर/गंगोह। एक ओर तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ लेकर आने वाले भोलों के सम्मान में पुष्प वर्षा करा रही है और शासन प्रशासन बिना किसी भेदभाव के भोलों की सेवा को तत्पर है। ऐसे में एक भोले को केवल उसकी जाति के कारण मन्दिर में जल चढाने से रोकने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है। मामला कोतवाली तक जा पहुंचा है। समाज को कलंकित करने वाली उक्त घटना गांव हमजागढ निवासी युवक मोनू पुत्र पाल्लाराम के साथ गांव के ही शिवमन्दिर में घटित हुई। पीड़ित युवक मोनू ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि वह मंगलवार दोपहर गांव स्थित शिव मंदिर में जल चढाने गया था। बताया कि वहां पहले से ही मौजूद गांव निवासी दो सगे भाईयों ने उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मंदिर में जल चढाने से रोक दिया। विरोध जताने पर आरोपियों ने उस पर लाठी डंडों से हमलाकर घायल कर डाला, जिसमें उसके हाथ में काफी चोट आई है, हड्डी भी टूट गई।
उसकी चीखें सुनकर अन्य लोगों ने उसे आरोपियों से बचाया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसे मंदिर में कदम रखने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने बताया कि वह बाद में गांव बरसी स्थित मंदिर में जलाभिषेक करके आया है। पीडित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों में जल चढाने को लेकर आते हुए रास्तें में कहासुनी और मारपीट हुई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक कोतवाली में तहरीर नही दी गई है। तहरीर मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी। उधर कुछ लोग दोनो पक्षों में समझौता कराने के प्रयास में लगे है।

 

 

कांवड यात्रा मेला सकुशल सम्पन्न होने से पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस
एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने दिन-रात मेहनत कर नहीं होनी दी कोई अप्रिय घटना
मुजफ्फरनगर। सतर्कता, सजगता व मित्रभाव के साथ कांवडियों की सेवा करने वाली जनपद पुलिस ने कांवडयात्रा मेला सकुशल सम्पन्न होने पर राहत की सांस ली है। एसएसपी अभिषेक यादव से लेकर कांस्टेबल व होमगार्ड तक भी दिन-रात कांवडियों की सेवा जुटे रहे। जगह-जगह चिकित्सा सुविधा व प्रसाद वितरण किया गया। एसएसपी अभिषेक यादव ने कांवडयात्रा मेला सकुशल सम्पन्न होने में सहयोग देने वाले जनपदवासियों का भी आभार जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार कांवडयात्रा मेले को कुम्भ की तरह वृहदस्तर पर मनाने के निर्देश दिये थे। हरिद्वार से लेकर पुरा महादेव तक विभिन्न स्थानों पर कांवडियों की सेवा व सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती गयी। पुलिस प्रशासन ने हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के साथ-साथ जगह-जगह शिवभक्तों का स्वागत किया। हैलीकॉप्टर से शिवभक्त भोलों पर पुष्प वर्षा करने वालों में एडीजी जोन प्रशांत कुमार, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, एसएसपी अभिषेक यादव भी शामिल रहे। मुजफ्फरनगर के हृदय स्थल शिवचौक पर कांवड़ कंट्रोलरूम बनाकर सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही थी।

एसएसपी अभिषेक यादव स्वयं कंट्रोलरूम पहुंचकर नियमित रूप से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार सीसीटीवी कैमरों से भी कांवडयात्रा मार्गों की निगरानी की। एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस 24 घंटे एक्टिव मोड पर रही। सभी पुलिसकर्मी लगातार कांवडयात्रा मार्गों पर गस्त करते रहे। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी कांवडयात्रा मार्ग पर कई बार पैदल गस्त की। एसएसपी ने स्वयं कांवड़ शिविरों में जाकर कांवडयात्रियों से कुशलता पूछी और प्रसाद भी वितरित किया। सुरक्षा की दृष्टि से पैदल गस्त के साथ-साथ ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी गयी। कांवडयात्रा में बच्चे, जवान समेत समस्त जनता का भरपूर सहयोग मिला। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी कांवडयात्रा सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग देने वाले जनपदवासियों का आभार जताया। विशेषकर पुलिसमित्र बने युवकों के परिश्रम की जमकर सराहना की गयी। स्थानीय पुलिसबल के साथ-साथ जनपद में विभिन्न स्थानों पर तैनात रही डायल 100 पुलिसबल की पीआरवी ने भी कांवडयात्रा सकुशल सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसमें पीआरवी पुलिसबल ने कांवडयात्रा के दौरान चोटिल, बुखार से पीडिघ्त व अस्वस्थ हुए कांवड़ यात्रियों की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार व सहायता उपलब्ध कराई, जिससे कांवड़ यात्रियों की धार्मिक यात्रा बेहद सुगम हो सकी। जनपद पुलिस व पीआरवी पर तैनात पुलिसबल ने कांवडयात्रा के दौरान जनपद में बच्चो, बुजुर्गों व अन्य लोगों के साथ मिलकर कांवड़ शिविरों व कांवड़ मार्गों पर भोलों की सेवा की। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी कांवडयात्रियों को प्रसाद के रूप में जूस, हलवा, फल, दूध व पेठे की मिठाई वितरित की। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह रूककर कांवडयात्रियों से उनकी कुशलता व हालचाल भी पूछा। इसके साथ-साथ पुलिस टीम ने पीआरवी पर तैनात पुलिसबल के साथ निरन्तर कांवड़ मार्गों पर भी सतर्क दृष्टि रखी, जिससे कांवडयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

पुलिसटीम ने लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर निरन्तर कांवड़ सेवा शिविरों का भी निरीक्षण किया और कांवडयात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना भरपूर सहयोग दिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवचौक पर जलाभिषेक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। एसएसपी अभिषेक यादव के साथ ही एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसपी देहात आलोक शर्मा, एसपी ट्रेफिक बीबी चौरसिया, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह, सीओ बुढाना विजय प्रकाश, सीओ भोपा राममोहन शर्मा, सीओ जानसठ सोमेन्द्र कुमार नेगी, सीओ सदर धनंजय कुशवाह, कांवड मेला प्रभारी डीके त्यागी के अलावा शहर कोतवाल अनिल कप्परवान, सिविल लाईन थानाध्यक्ष नवरत्न गौतम, नई मंडी कोतवाल संतोष कुमार सिंह, खतौली कोतवाली प्रभारी हरशरण शर्मा, मंसूरपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, शाहपुर थानाध्यक्ष कुशलपाल सिंह, बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह, मीरांपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी, पुरकाजी थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मी लगातार कांवडियों की सेवा में जुटे रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk