News
खबरें अब तक...

समाचार

अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वांरटियों को गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त नाजिम पुत्र नसीम निवासी मौहल्ला खादरवाला थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर जनता के व्यक्तियों द्वारा अभियुक्त शेरसिंह उर्फ शेरू पुत्र दरबारा निवासी गॉधी कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को गॉधी कालोनी से पकडकर थाना नई मण्डी लाया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 अनित यादव द्वारा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त शमीम पुत्र इद्दू निवासी 601 महमूदनगर थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुशील शर्मा द्वारावारंटी अभियुक्त सूरजभान पुत्र पूरा उफ्र पुरणा निवासी ग्राम बिहारीगढ थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 ब्रजेश शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त राकेश पुत्र बारू निवासी ग्राम अलीपुरा तिस्सा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 जोगेन्द्रपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त भुरा पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को मण्डावली खादर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना फुगाना पर नियुक्त उ0नि0 ओमदत्त शर्मा द्वारावांछित अभियुक्त विक्रान्त उर्फ छोटू पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम चन्दहेडी जनपद मुजफ्फरनगर को चौधरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारा अभियुक्त अमित पुत्र वेदपाल निवासी शिवनगर गॉधी कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को गॉधी कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 योगेश कुमार द्वारा अभियुक्त ऐजाज पुत्र अली हसन निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम कूकडा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से जुए सम्बन्धी 2250 रूपए नकद बरामद किए गए।

अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 आदित्य भाटी द्वारा अभियुक्त कमल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को शामली स्टैण्ड ट्रैक्टर मार्किट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी नाजायज शराब बरामद की गयी। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय शर्मा द्वारा अभियुक्त फारूख उर्फ बारू पुत्र नसीम निवासी मुस्तफा कालोनी ग्राम सूजडु थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को गहराबाग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी नाजायज शराब बरामद की गयी। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश कुमार द्वारा अभियुक्त प्रदीप पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम आखलौर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को रूहाना अस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी नाजायज शराब बरामद की गयी। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा अभियुक्त शादाब अब्बासी पुत्र सकरूद्ीन निवासी ग्राम हाजीपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को सरवट वाल्मीकि मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का बरामद की गयी। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 अनित यादव द्वारा अभियुक्त ओवेश पुत्र सरदार हसन निवासी 625 बन्द बाली गली सरवट पीर महमूदनगर थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को सरवट पीर के पास से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 विजय त्यागी द्वारा अभियुक्त परवेज आलम पुत्र सलीम आलम निवासी मौहल्ला मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को मधुबन रेस्टोरेन्ट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 35 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का बरामद की गयी। वहीं थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 विनोद राघव द्वारा अभियुक्त शौकीन पुत्र आस मौहम्मद निवासी गली न0-02 मौहल्ला मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 28 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का बरामद की गयी। वहीं थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 देवकी नन्दन द्वारा अभियुक्त फईम पुत्र नईम निवासी गली न0-08 मौहल्ला मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 48 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का बरामद की गयी।वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त बबलू पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम चौकडा थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम चोकडा कसौली मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 40 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का बरामद की गयी। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त रोहित पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम मथुरा थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को हिन्डन नदी के पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 15 बोतल देशी नाजायज शराब रसीला संतरा हरियाण मार्का बरामद की गयी।इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 संजय राणा द्वारा वारण्टी अभियुक्त अकबर पुत्र रफीक निवासी ग्राम ददहेडूकलां थाना चरथावल जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त चन्दीराम पुत्र पूसाराम निवासी ग्राम नावला थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को नावला कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर शराब खाम बरामद की गयी। इसके अलावा थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 ब्रहमजीत सिंह द्वारा अभियुक्त बबलू पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम पुरबालियान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे देशी नाजायज शराब बरामद की गयी। इसके अलावा थाना मन्सुरपुर पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त भूरा पुत्र मौहम्मद अख्तर निवासी ग्राम सन्धावली थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम सन्धावली कट के पास बनी दुकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 18 पव्वे देशी नाजायज शराब पंजाब मार्का बरामद की गयी।

 

परिस्थतिकीय पर्यावरण कार्यक्रम1 News 6 |

मुजफ्फरनगर। आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलिज,मुजफ्फरनगर में परिस्थतिकीय पर्यावरण कार्यक्रम के अर्न्तगत प्रधानाचार्या श्रीमति कुसुमलता के निर्देशन मे पोस्टर प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता,खेलकूद प्रतियोगिता,खो-खो व बैडमिंटन प्रतियोगिता जन जागरूकता रेली का आयोजन किया गया। विद्यालय के विशिष्ट अतिथि राजकुमार राज कोषाध्यक्ष प्रबन्ध समिति ने पोस्टर व मॉडल प्रदर्शनी का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया तथा प्रधानाचार्या व कोषाध्यक्ष ने पौधारोपण किया। विभिन्न प्रतियोगिता मे चयनित छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीमति सविता रानी के साथ पूरे स्टाफ का सहयोग रहा।

 

 

भाकियू ने तीनो कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन एस डी एम सदर दीपक कुमार को सौंपा2 News 4 |
मुज़फ्फरनगर। देश में कृषि कानूनो के खिलाफ जहां एक तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वाहन पर दिल्ली स्थित गाजीपुर बोर्डर पर किसान धरना प्रदर्शन में जुटे हैं तो वहीं जनपद मु० नगर में स्थित एशिया प्रसिद्ध गुड़ मंडी के गेट पर आज भाकियू ने तीनो कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर प्रधान मंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम सदर दीपक कुमार को सौंपा।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार मुजफ्फरनगर स्थित एशिया प्रसिद्ध गुड़ मण्डी गेट पर भाकियू ने बैठकर धरना प्रदर्शन किया और तीनो कृषि कानूनों के खिलाफ एक ज्ञापन प्रधान मंत्री के नाम एस डी एम सदर दीपक कुमार को सौंपते हुए मांग की है। जिसमे तीनो कृषि कानून वापस हो एम ० एस ० पी पर कानून बने । लगभग ४ माह से आंदोलित किसानों पर लगे मुकदमें वापस हो उपरोक्त मांग पूरी होने तक भारतीय किसान यूनियन का का आंदोलन जारी रहेगा धरना प्रदर्शन में मंडल महासचिव राजू अहलावत सहित जिलाध्यक्ष धीरज लाटियांन ने भी किसानो को सम्बोधित किया। किसानो द्वारा मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे यहाँ किसानो का ज्ञापन लेते वक्त एस डी एम सदर दीपक कुमार ने भी किसानो से बात चीत भी की । धरना प्रदर्शन के चलते अहतिहात के तोर पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फ़ोर्स मोके पर मौजूद रहा। धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में धीरज लाटिया जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन मुनगर, राजू अहलावत मण्डल महासचिव, नवीन राठी मण्डल महासचिव, शाहिद आलम नगर अध्यक्ष, देव अहलावत सदर ब्लॉक अध्यक्ष, विकास चौधरी मोरना ब्लॉक अध्यक्ष, ठा ० कुशलवीर चथावल ब्लॉक अध्यक्ष, मांगेराम त्यागी पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष, विकास शर्मा सदर तहसील अध्यक्ष्व, संजीव भारद्वाज चौयरमैन, योगेश शर्मा जिला महासचिव, कपिल सोम तहसील अध्यक्ष खतौली, राजेन्द्र सैनी ब्लॉक अध्यक्ष बघरा, सतेन्द्र चौहान खतौली ब्लॉक अध्यक्ष, नीरज पहलवान जिला संगठन मंत्री, महकार सिंह जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष सहित सैंकड़ों भारतीय किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

 

 

माफी मांगते हुए भविष्य में अपराध न करने का आश्वासन दिया5 News 6 |
तितावी। बघरा निवासी हिस्ट्रीशीटर ने थाने पहुंचकर एसओ के समक्ष हाथ जोड़कर व कान पकड़कर गुनाहों की माफी मांगते हुए भविष्य में अपराध न करने का आश्वासन दिया है।
थाना क्षेत्र के बघरा निवासी हसीन कुरैशी पर चोरी व लूट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं और वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। बृहस्पतिवार दोपहर हिस्ट्रीशीटर हसीन थाने पहुंचा और एसओ राधेश्याम यादव के समक्ष पहुंचकर हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। एसओ के पूछने पर आरोपी ने अपने सभी गुनाहों से तौबा करते हुए भविष्य में किसी भी तरह का अपराध नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उसने कान पकड़कर पूर्व में किए गए अपराधों के लिए भी माफी मांगी। आरोपी से पूरी जानकारी लेने के बाद एसओ ने हिस्ट्रीशीटर को भविष्य में अपराध न करने और पुलिस का सहयोग करने के निर्देश देते हुए घर भेज दिया।

 

जीरो ड्रग्स अभियान
जानसठ। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे जनपद मे सफल हो रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अर्न्तगत जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब तथा ननशीले पदार्थो के कारोबार से जुडे अभियुक्तों के खिलाफ चल रही खास मुहिम के तहत थाना प्रभारी डीके त्यागी ने क्षेत्र के गांव राजपुर तिलोरा के जंगलो मे शराब माफियाओं के विरोध मे ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एसएसआई सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

उड़ान क्लब की ओर से होली उत्सव
मुजफ्फरनगर। नई मंडी के विश्वकर्मा चौक के पास स्थित एक बैंक्वेट हाल में उड़ान क्लब की ओर से होली उत्सव मनाया गया। क्लब की महिलाओं ने होली के गीत गाए। साथ ही राधा कृष्ण की नृत्य नाटिका का भी मंचन किया। महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। क्लब की सदस्यों ने सभी गिले शिकबे भूल कर इस पर्व का मनाने का आह्वान किया। इस दौरान शशी गोयल, कंचन गोयल, श्वेता, साक्षी, सुनीता बंसल, राखी, मीनाक्षी, पारुल आदि मौजूद रही।

 

द्वितीय शनिवार को आयोजित  राष्ट्रीय लोक अदालत 

मुजफ्फरनगर। राजीव शर्मा, माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर के निर्देशानुसार दिनांक १०.०४.२०२१ दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में ओमवीर सिंह, अपर जिला जज/ नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, के विश्राम कक्ष में श्री राजेश चौधरी, लीड बैंक मैनेजर पंजाब नैशनल बैंक, तथा अन्य बैंको के मैनेजर के साथ कोविड-१९ करोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्देशित किया गया कि दिनांक १०.०४.२०२१ दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने राष्ट्रीय लोक अदालत में बैकों से सम्बन्धित मामले, सम्बन्धित शाखा में निस्तारित किये जायेगे। वादकारियों से भी अपेक्षा की जाती है कि जो वादकारी अपना बैक से सम्बन्धित मामला दिनांक१०.०४.२०२१ दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहता है वह नियत दिनांक से पूर्व अथवा दिनांक १०.०४.२०२१ तक सम्बन्धित बैक में ंजा कर निस्तारित करा सकते है। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा लीड बैक मैनेजर तथा अन्य सभी बैंक मैनेजरों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मात्रा में मामले सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास करें जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें। वादकारी भी अपने मामले का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराकर लाभान्वित् हो। उक्त बैठक मे सलोनी रस्तोगी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुकेश गुप्ता, डी०सी०ओ०,एस०बी०आई०, एस०एल० मित्तल, एस०बी०आई०, पवन, सुमित, आशीष, प्रणव अस्थाना, उपस्थित रहें।

 

खाद्यान्न का वितरण माह मार्च २०२१ में ०५ से १८ मार्च २०२१ तक

मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ के अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न का वितरण माह मार्च २०२१ में ०५ से १८ मार्च २०२१ तक समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में कराया जा रहा है। अपर आयुक्त ,खाद्य तथा रसद विभाग, लखनऊ के कार्यालय दिनांक १८ मार्च २०२१ द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ अन्तर्गत माह मार्च २०२१ में चल रहे नियमित वितरण की तिथि १८.०३.२०२१ से बढाकर २२.०३.२०२१ कर दी गयी है। जिन अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्यधारकों ने अपना माह मार्च २०२१ का खाद्यान्न प्राप्त नही किया है वह अपना खाद्यान्न २२ मार्च तक नियमानुसार- ई-पॉस मशीन के माध्यम से कोविड-१९ महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो का अनुपालन करते हुए प्राप्त कर सकते है। सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वह इसके अनुसार सम्बन्धित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में खाद्यान्न का वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से बढाई गयी निधार्रित तिथि तक नियमासार करना सुनिश्चित करे।

 

जिला पंचायत सभाकक्ष में  समारोह का आयोजन8 News 6 |

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के चार वर्ष पूरा होने के अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर मुख्यालय पर जिला पंचायत सभाकक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक विकास प्रदर्शनी लगायी गयी और मुजफ्फरनगर के विकास पर आधारित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। समारोह में बोलते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जबसे सत्ता सम्भाली है तभी से उन्होंने चैन की सास नहीं ली और वे पूरे प्रदेश को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए काम करते रहे है। महिलाओं के प्रति मुख्यमंत्री विशेष संवेदनशील है। इसी क्रम में उन्होंने गत नवरात्रों में मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत की थी। विमला बाथम ने कहा कि पहले जनपदों में एक महिला पुलिस थाना होता था अब हर थाने में महिला हैल्प डेस्क बनायी गयी है। कोई भी पीड़ित महिला उसकी मदद ले सकती है। महिला आयोग की कार्यप्रणाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महिला आयोग पांच प्रकार से शिकायतों की सुनवाई करती है। इसके साथ ही हर जिले में पहले और तीसरे बुधवार को दो दिन सुनवाई होती है। महिला आयोग की महिला सदस्याएं संबंधित जिलों में जाकर स्वंय सुनवाई करती है। उन्होंने महिलाओं को सचेत किया कि वे नौकरी और स्वावलम्बन के साथ-साथ घर परिवार की चिंता जरूर करे और परिवार के सदस्यों से सलाह मश्वरा कर ही आगे बढे इससे पारिवारिक कलह में कमी आयेगी। उन्होंने विकास प्रदर्शनी दशकां में न हो पाया वो चार साल में कर दिखाया का उद्घाटन किया और मुजफ्फरनगर विकास पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि डा. प्रियमंवदा तोमर मुजफ्फरनगर जनपद में बराबर दौरे कर महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर रही है।
समारोह में बोलते हुए बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में उनके विधानसभा क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुए है। डार्क जोन में गये ट्यूवबैलों को विद्युत कनैक्शन से लेकर कोल्हूओं को बिजली की सप्लाई, एक जिला एक ब्रांड के तहत बढिया गुड का निर्माण, 123 विद्यालयों के जर्जर भवन की मरम्मत और उनका कायाकल्प होना उल्लेखनीय है। योगी सरकार केंद्र की योजनाओं को बखूबी लागू कर रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे योगी सरकार की योजनाओं को परवान चढ़ाये और उन्हे लागू करने में कोई केताही न बरते। कार्यक्रम में जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन मा. मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं के प्रति संवेदनशील है और पूरे प्रयासों से उन्हे लागू करा रहा है। विशेषकर महिलाओं की समस्याओं के प्रति पूरा जिला प्रशासन जागरूक है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि यदि किसी भी महिला को कोई समस्या है तो वह कभी भी उनसे सम्पर्क स्थापित कर सकती है। समारोह में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एडीएम आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना के अलावा स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य एवं जिला सूचना अधिकारी डा. गीताजंलि वर्मा एवं श्रीमती पुष्पा रानी के अलावा भाजपा की महामंत्री श्रीमती सुषमा पुंडीर, साधना सिंघल, अंजलि चौधरी, महेशो चौधरी, रोहताश पाल, अचिन्त मित्तल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में गन्ना विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, कूकड़ा व खाईखेडी के स्वंय सहायता समूह ग्राम सलेमपुर के स्वंय सहायता समूह केनंदा मसाले स्टाल के अलावा स्वास्थ्य विभाग की कोविड हैल्थ प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी। इसके अलावा एकेडमी आफ कैरियर एजूकेशन उत्तरांचल की ओर से स्टाल लगाकर महिलाओं एवं युवाओं को प्रशिक्षित करने का भी स्टाल स्थापित किया गया था।

 

सुरक्षा हेतु जनपद की एन्टी रोमियों टीम

मुज़फ्फरनगर। जनपद में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु जनपद की एन्टी रोमियों टीम द्वारा स्कूल/कालेजों में छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराध/साईबर अपराध की पूर्ण जानकारी देते हुए, सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं जैसे- ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी गयी तथा इनके उपयोग के बारे में बताकर जागरूक किया गया।

 

निःशुल्क हैल्थ चैक-अप मेले का आयोजन किया जाएगा

मुजफ्फरनगर। जैन वर्धमान संघ के तत्वाधान मे निःशुल्क हैल्थ चैक-अप मेले का आयोजन किया जाएगा। जैन वर्धमान संघ के मंत्री अजय कुमार जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि 21 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे से नई मन्डी स्थित जैन कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मे आयोजित निःशुल्क हैल्थ चैक-अप मेले में मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपडगंज,नई दिल्ली के सुप्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा मरीजों का चैकअप किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में गुलशन पॉलिओल्स लि.मुजफ्फरनगर के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.चन्द्र कुमार जैन मौजूद रहेंगे। मंत्री अजय जैन ने विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि कैम्प मे हडडी रोग,हृदय रोग, न्यूरो रोग,कैंसर रोग, सामान्य रोग विशेषज्ञो द्वारा चैक अप किय जायेगा। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, ई.सी.जी.,कैल्शियम की जांच, न्यूरो स्क्रीनिंग आदि विभिन् न जांच की जाएगी।

 

जल से प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए प्रदूषण विभाग ने एक नई टेक्निक अपनाई10 News 1 1 |
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री व अन्य स्त्रोतों से निकले हुए जल से प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए प्रदूषण विभाग ने एक नई टेक्निक अपनाई है। फैक्ट्रियों से निकला पानी धंदेड़ा नाले में गिरता है, प्रदूषण विभाग ने उस नाले में थ्व्त्म्डैसिस्टम लगाया है।इस सिस्टम से सभी फैक्ट्रियों से निकले प्रदूषित जल पर पूरी तरह से निगरानी बनी रहेगी, यह सिस्टम राजधानी लखनऊ की गोमती नदी में लगा है, अब यह मुजफ्फरनगर में भी जल प्रदूषण पर निगरानी रखेगा। मुजफ्फरनगर के नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने आज प्रदूषण अधिकारी डी सी पांडे और विपुल के साथ थ्व्त्म्डै सिस्टम का निरीक्षण किया और पूरी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर की ज्यादातर इंडस्ट्रीज का जल धंधेड़ा नाले में गिरता है, उनकी मॉनिटरिंग के लिए हमने एक ऑनलाइन सिस्टम थ्व्त्म्डै को हमने धंधेडा का नाले में स्टॉल किया है। इसकी रीडिंग को हम डायरेक्ट मॉनिटर कर सकते हैं, कभी भी अगर हमें लगता है कि रीडिंग हाई लेवल पर जा रही है तो हम तत्काल इंडस्ट्रीज पर एक्शन ले सकते हैं, उनको चेक कर सकते हैं, प्रदूषण विभाग और प्रशासन द्वारा लगातार इंडस्ट्रीज के साथ मीटिंग भी की जाती रही है और लगातार उन पर एक्शन भी लिया जा रहा है, इस ऑनलाइन रिवर सिस्टम से हमारी मॉनिटरिंग और भी ज्यादा स्ट्रांग होगी और हम जल प्रदूषण को और बेहतर कंट्रोल कर पाएंगे वही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के साथ पॉल्यूशन विभाग की टीम भी मौजूद रही।

 

वारंटी  गिरफ्ता
सिखेडा। पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम तथा विभिन्न अपराधो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत पुलिस ने एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 16 =