खबरें अब तक...

समाचार

कीर्तन व भंडारे का हुआ आयोजन7 9 |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुज़फ्फरनगर विवेक द्वारा संस्कृति सप्ताह के सातवें कार्यक्रम दरिद्र नारायण सेवा (कीर्तन एवं भंडारा) का आयोजन कीर्तन भवन, नई मंडी, मुज़फ्फरनगर पर प्रातः ११.३० बजे किया गया। इस अवसर पर शहर के २५० से ज्यादा गणमान्य लोग उपस्थित रहे …कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शिखा भारद्वाज जी, प्रान्तीय संयोजक संस्कृति सप्ताह का सानिध्य प्राप्त हुआ… कार्यक्रम में सर्वप्रथम कीर्तन भवन में भगवान के दर्शन कर उनको भोग अर्पित किया गया तथा मुख्य अतिथियों एवं विवेक परिवार के सदस्यों द्वारा गरीब व असहाय लोगों को भंडारे के रूप में दिन का भोजन कराया गया। ततपश्चात वहा उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा भंडारे का प्रसाद लिया गया… इस अवसर पर विवेक शाखा के सभी सदस्यों द्वारा भावपूर्ण भंडारे का वितरण देखते ही बनता था जिसको सभी ने सराहा व इस तरह के आयोजन के लिए विवेक शाखा व भारत विकास परिषद का साधुवाद किया। कार्यक्रम संयोजक निधीश राज गर्ग, कुलदीप कुकरेजा, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती अन्जु शर्मा व डॉ. सपना गर्ग के मार्गदर्शन में गरीबो व असहाय लोगों को भोजन करा कर सेवा कार्य कर भारत विकास परिषद का नाम जन जन तक पहुंचाने मे अपना सराहनीय योगदान दिया है… कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा संस्थापक सुधीर गर्ग जी, अध्यक्ष अचिन कंसल, सचिव राजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती संगीता अग्रवाल के साथ विवेक परिवार के मार्गदर्शक पवन सिंहल, अजय गर्ग, श्रीमती इंदु मिश्रा, मनोज, शैशव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

विद्युत कर्मियों के आतंक से गरीब ग्रामवासी परेशान
ग्राम वासियों ने विद्युत कर्मियों पर लगाया बेवजह अवैध वसूली करने का आरोप
मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव कुकड़ा के ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि नवीन मंडी स्थल स्थित बिजली घर पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी गण विजिलेंस की पुलिस टीम अपने साथ लेकर रात के समय में गांव वासियों के घरों पर जाकर छापा मारकर अवैध वसूली करने का कार्य करते हैं जो व्यक्ति मौके पर विद्युत कर्मियों को रिश्वत की मोटी रकम दे देते हैं वह विद्युत कर्मियों के विद्युत कर्मियों के प्रकोप से बच जाते हैं और जो गरीब व्यक्ति मौके पर विद्युत कर्मियों को अवैध रूप से रिश्वत नहीं देता है विद्युत कर्मी उनकी रिपोर्ट दर्ज करा देते हैं

घबराकर गरीब व्यक्ति जब बिजली घर अथवा टाउन हॉल विद्युत विभाग में जाकर संपर्क करते हैं तो उन्हें ज्यादा लोड चलाने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना बताते हैं और सौदेबाजी होने पर उन्हें 50 या घ्60000 का इंतजाम करने के लिए है कहा जाता है किंतु नवीन मंडी स्थल बिजली घर पर तैनात जूनियर इंजीनियर व उनके सहयोगी द्वारा विद्युत कर्मियों से पीड़ित व्यक्तियों से 25 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से लेकर उन्हें 4585 रुपए की रशीद थमा देते हैं देखा जाए तो विद्युत विभाग इस तरह के कार्य कर जनता में अपनी छवि धूमिल कर रहा है जिस पर किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है लेकिन हम आपको बता दें कि विद्युत विभाग द्वारा पीड़ित नानू पुत्र रह मु निवासी मस्जिद वाली गली ग्राम कुकड़ा मुजफ्फरनगर के साथ भी यही किया गया जिसके घर विद्युत अधिकारियों द्वारा चेकिंग रिपोर्ट में दर्शाया गया था कि उसके घर में फ्रिज कूलर कौन थे तुल्लू पंप आधी ज्यादा पावर के उपकरण दर्शाए गए थे जबकि नानू बेहद गरीब जिसके घर में टेबल पंखा व लाइट है किंतु विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों की रिपोर्ट करा कर उन्हें डरा दिया जाता है

उसके बाद उनसे बड़े स्तर पर अवैध वसूली करके उनका मामला निपटा दिया जाता है ऐसे में गरीब जनता की मेहनत की कमाई विद्युत कर्मियों की जेब में जा रही है और गरीब जनता विद्युत विभाग की इस कार्यप्रणाली की वजह से भूखों मरने की कगार पर पहुंच रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन सबूत के तौर पर विद्युत विभाग द्वारा दी गई राशि खबर की साथ में अटैच है जिसे आप लोग देख सकते हैं विद्युत कर्मियों द्वारा नानू से भी रु 25000 वसूले गए हैं लेकिन रशीद उसे 4585 यूपीए की दी गई है जब इस संबंध में गांव वासियों से बात की गई तो गांव वासियों ने कहा कि हम लोग विद्युत विभाग से तंग आ गए हैं और हमें कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा है अब ऐसे में हम कहां जाएं गांव वासियों ने मांग की है कि विद्युत विभाग से उनकी जान बचाई जाए।

भाजपाईयों ने बांटी मिठाई1 13 | 2 17 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमण्डल विस्तार मे जिले के दो विधायकों को शामिल किए जाने से भाजपाईयो व जनपदवासियो मे खुशी की लहर दौड गई। विधायक कपिलदेव अग्रवाल तथा विधायक विजय कश्यप को मंत्री बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियो तथा समर्थको ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे छुडाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
आज लखनउ मे हुए मंत्री मण्डल के विस्तार मे नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल तथा चरथावल विधायक विजय कश्यप को मंत्री बनाये जाने की खबर से पार्टी कार्यकर्ताओ व समर्थको मे खुशी की लहर दौड गई। इसी संदर्भ मे नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर एकत्रित पार्टी कार्यकताओं व पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट मे सदर सीट से विधायक कपिलदेव अग्रवाल को राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार एवं चरथावल विधायक विजय कश्यप को राज्यमंत्री बनाये जाने पर सभी कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान जिला जिला महासचिव हरीश अहलावत,सुनील तायल, विजय शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी संजय गर्ग, अतुल शर्मा,विपुल त्यागी,सुनील तायल,मनोज लेमन ललित अग्रवाल, राजेन्द्र धनगर, श्रीमोहन तायल, विपुल त्यागी बहेडी,घनश्याम भगत,गीता जैन, एकता गुप्ता, शिवकुमार खटीक, सभासद बोबी गोयल, रोशली पांचाल, रोहित शर्मा, प्रवीण शर्मा, शरद शर्मा सहित सैंकडो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

हादसे में घायल3 14 |
मोरना। बाइक सवार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गयां जिसे मौजूद नागरिकों ने पुलिस की मदद से उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया।
सूत्रो के अनुसार थाना ककरौली क्षेत्र के बेहडा दरियापुर मार्ग पर एक बाइक सवार चंद पुत्र नंदराम निवासी दरियापुर आज किसी काम से जा रहा था कि मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने पीआरवी 2230 की मदद से घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

विजेताओं का मनोबल बढाया4 17 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश स्तर पर होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले जनपद मुज़फ्फरनगर की बालियान शूटिंग रेंज के सभी बच्चों को एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस आफिस में मेडेल पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया तथा इन सभी से बाते करते हुए उनको शूटिंग के संबंध में ओर अधिक जानकारी प्रदान की गयी।

समस्याओं से कराया अवगत5 14 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ शाखा मुजफ्फरनगर के बैनर तले एकत्रित कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के सौंपा। जिसमें अवगत कराया गया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में हुई बैठक में औचित्यपूर्ण पाये जाने पर उत्तर प्रदेश जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट लिपिक वर्ग सेवा नियमावली 2011 को लागू नहीं किया जा रहा है 9 जून 2019 को जनपद बलिया में प्रांतीय कार्यकारिणी की आयोजित त्रैमासिक बैठक में लिये गये निर्णय में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया जा चुका है। ज्ञापन में बताया गया कि यदि आगामी 16 सितम्बर तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है तो 16 सितम्बर को हजरतंगज लखनऊ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, जिला मंत्री मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष मधुसूदन त्यागी, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव धीरजपाल, संगठन मंत्री महक सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद शीलवंत, कुलदीप शर्मा, रतनपाल सम्प्रेक्षक आदि मौजूद रहे।

कपिल देव व विजय कश्यप के मंत्री बनने पर खुशी की लहर
मुजफ्फरनगर। जनपद के दो विधायको को राज्य मंत्री मण्डल विस्तार मे शामिल कराये जाने से समाज के हर वर्ग मे खुशी की लहर है। व्यापारियो ने शिव चौक पर एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
व्यापारी सुरक्षा फोरम के बैनर तले नगर ही हृदय स्थली शिव चौक पर एकत्रित व्यापारिया ने नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल को प्रदेश सरकार द्वारा राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार बनाये जाने और चरथावल विधायक विजय कश्यप को राज्यमंत्री बनाये जाने पर शिव चौक पर एकत्रित हो भगवान शंकर को भोग लगाकर मिठाई बांटी गयी। व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रत्येक सदस्य ने नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल व चरथावल विधायक विजय कश्यप को मंत्री बनाये जाने पर आशा व्यक्त की है कि अब जनपद का और अधिक विकास होगा। कानून व्यवस्था सही हुई है और उनके राज्यमंत्री बनाये जाने पर और अधिक मजबूत होगी। व्यापारियो की आवाज विधानसभा मे और अधिक मजबूती के साथ रखी जाएगी। जो योजनाऐं जनमानस तक नही पहुंच रही है उनको सुचारू रूप से पहुंचाने मे मदद मिलेगी। कायक्र म मे प्रदेश महामंत्री श्री मोहन तायल,जिलाध्यक्ष विश्वदीप बिटटू, महामंत्री राजकुमार रहेजा,मनोज गुप्ता,संजय सक्सैना, अमित गोयल,अनिल सिंघल, देवेन्द्र सिंघल हर्षित गर्ग, मुकेश, राघव आदि सैकडो व्यापारी मौजूद रहे।

इनामी बदमाश गिरफ्तार6 12 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में २५ हजार रुपये का इनामी बदमाश शाबिर उर्फ सल्लू पठान घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात चेकिंग के दौरान जानसठ पुलिस ने अहिरोला मार्ग पर बाइक सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जो बदमाश के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश मुजफ्फरनगर के गहराबाग का रहने वाला इमान का पुत्र शाबिर है। उन्होंने बताय कि इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में १६ मामले दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी। इस बदमाश के पास से एक तमंचा, कुछ कारतूस और बाइक बरामद की गई है। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।

स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित8 11 |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट व नवसर्जित कीर्ति शाखा के संयुक्त तत्वधान में परिषद के अति महत्वपूर्ण प्रकल्प में संस्कृति माह के अंतर्गत शाखा के दसवें कार्यक्रम में समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित कालिज के मध्य हिन्दी व संस्कृत भाषा में सायं ४.३० बजे से ७.०० बजे तक सिल्वर स्पून रेस्टोरेंट विश्वकर्मा चौक मुजफ्फरनगर पर आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री परमकीर्ति शरण अग्रवाल (प्रा० चौयरमेन समूहगान) व अति विशिष्ट अतिथि श्री अतिन संगल जी (प्रा० संयोजक समूहगान) का सानिध्य हमे प्राप्त हुआ । कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में श्री उमा कान्त शुक्ला, श्री मुकेश लाल, श्री दिलिप मिश्रा की मुख्य भूमिका रही। सभी अतिथियों व निर्णायक मण्डल को शाखा की और से पटका पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालिज, सरस्वती शिशु मन्दिर, होली एंजिल कान्वेन्ट स्कूल व जी. सी. पब्लिक स्कूल की टीम ने भाग लिया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ सभी स्कूलो की टीमो ने हिन्दी और संस्कृत में अपनी शानदार प्रस्तुति से निर्णायक मण्डल को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।
निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम स्थान भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर को दिया गया जिन्हे शाखा की और से स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं कालिज को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर जी. सी. पब्लिक स्कूल की टीम एवं तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु मन्दिर की टीम विजयी रही दोनों टीमो को भी स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चतुर्थ स्थान पर होली एंजिल कान्वेन्ट स्कूल की टीम रही जिन्हे शाखा की और से प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर को शाखा की और से प्रान्तीय स्तर पर होने वाली समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। सभी अतिथियों को शाखा की और से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अजय अग्रवाल एडवोकेट, सचिव अनिल प्रकाश बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक सिंघल, महिला संयोजिका श्रीमती सोनिया जैन, डॉ नितिन जैन , सुभाष गोयल, रोहिताश कर्णवाल मनु जैन, पंकज जैन, विशाल खोसला, अरविंद गुप्ता, अशोक सिंघल (पेपर वाले) अनुज स्वरूप बंसल, गोपाल कंसल, कीमती लाल जैन, कृष्ण कुमार बंसल, मनोज गुप्ता, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, इ० पी. के. गुप्ता, प्रवीण सिंघल, सुनील अग्रवाल, संदीप जैन, संजय मित्तल, सौम्य कुच्छल, सुभाष भारद्वाज एडवोकेट, विनय शर्मा, डॉ वी. डी. भारद्वाज व कीर्ति शाखा की सभी पदाधिकारी व सदस्यों का सहयोग रहा । कार्यक्रम के उपरांत सभी ने चटपटी चाट का आनन्द लिया। कार्यक्रम चौयरमेन – सुनील गर्ग, कुलदीप भारद्वाज, कार्यक्रम संयोजक – डी. सी. मित्तल, संजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

सौंपा ज्ञापन9 11 |
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ ने जनपद सहारनपुर में पत्रकार आशीष धीमान एवं उसके भाई आशुतोष धीमान की नृशंस हत्या पर कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन दिया जिसे नगर मजिस्ट्रेट ने प्राप्त कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अति शीघ्र भिजवाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ ने हत्यारों एवं शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की और पीड़ित परिवार में पत्रकार आशीष धीमान की पत्नी को सरकारी नौकरी एवं उसकी माता को परिवार पेंशन दिए जाने एवं एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए सहारनपुर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जिस ने पीड़ितों के घर पर इकट्ठा हुए लोगों पर लाठीचार्ज कराया सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष मास्टर निर्मल सिंह धीमान, महाचिव नरेश कुमार विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह, विजेंद्र धीमान कुरलकी, सेवाराम धीमान, सतीश धीमान, जनार्दन विश्वकर्मा, मुकेश धीमान गालिबपुर, भीष्म धीमान, सत प्रकाश धीमान, राधेश्याम विश्वकर्मा, पंडित शांता प्रकाश शास्त्री, मुकेश धीमान, सुरेंद्र धीमान रहकडा, राजेश धीमान, श्यामलाल, कालूराम धीमान, अमरसिंह जेई, शिवकुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

शोकसभा की10 8 |
मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा युवा शक्ति दल कार्यालय पर भारी संख्या मे एकत्रित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने सहारनपुर मे 18 अगस्त को सहारनपुर मे पत्रकार आशीष धीमान और उनके भाई आशुतोष धीमान की दर्दनाक हत्या के विरोध मे एक शोक सभा आयोजित की।
सभा मे अध्यक्ष संजय धीमान ने पत्रकारों पर हो रहे प्राण घातक हमलो व हत्या जैसे जघन्य अपराधो की घोर निन्दा की। बैठक मे पत्रकार व उनके भाई की हत्या पर शोक व रोष व्यक्त किया गया। बैठक मे कहा गया कि हमलावरो ने घर मे घुसकर आतंक का पुरा तांडव रचा। उपाध्यक्ष मुकेश धीमान ने कहा कि जब समाज का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार ही सुरक्षित नही तो आम जन मानस का प्रशासन व सरकार क्या सुरक्षा करेगी। बैठक मे पत्रकार व उनके भाई के हत्यारोपियो के खिलाफ कठोर कार्यवाही व परिजनो को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की गई। बैठक मे प्रदीप धीमान,आशीष धीमान,संजय धीमान, पंडित सतीश शास्त्री, शिव धीमान, मुकेश सिंघल, प्रमोद धीमान,कार्तिक धीमान, हर्षित धीमान आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

वाहन चैकिंग की
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के मेन चौराहे पर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने चलाया अवैध रूप से खड़ी रोडवेज व प्राइवेट वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान व काटे चालान खतौली चौराहे पर अक्सर रोडवेज व प्राइवेट गाड़ियां खड़ी रहती है जिनके कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाता है तथा जाम की गंभीर समस्या पैदा हो जाती है हाल ही में कई दिन पूर्व एक रोडवेज गाड़ी ने चौराहे पर खड़ी कई गाड़ियों को अपना शिकार बनाया था जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया था बस वालों व प्राइवेट गाड़ियों की यह मनमानी अक्सर यहां पर चलती रहती है लोग जाम की समस्या से जूझते रहते हैं कुछ पुलिसकर्मी चौराहे पर खड़े ड्यूटी भी देते हैं लेकिन इस जाम से वह भी त्रस्त रहते हैं तथा आमजन इस जाम का शिकार रहता है सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह भी आ गए व जाम को देखकर उनको भी गुस्सा आ गया और उन्होंने अवैध रूप से खड़ी रोडवेज एवं प्राइवेट गाड़ियों के चालान काटे तथा हिदायत दी कि भविष्य में यातायात के नियमों का पालन करते हुए गाड़ियों को लगाएं आज सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह को स्वंम एहसास हुआ कि यह गाड़ियां अक्सर जनता के लिए मार्ग अवरुद्ध कर परेशानी का सबब बनती हैं यह हाल स्वंम सीओ खतौली ने देख कर कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ा ओर जब कि आमजन रोज से जूझता है!

आईक्यू बढाने के गुर सिखाये11 4 |
मुजफ्फरनगर। जानसठ कस्बे के एंबियन्स पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ के बच्चों को टाइम मैनेजमेंट एवं आईक्यू बढा़ने के गुर सिखाए गए। इस विषय की रेणुका सिंह ने बच्चों को बताया कि आज के युग में पढ़ाई वैज्ञानिक हो गई है। हमें भी इसके लिए तैयार रहना होगा। वैज्ञानिक विधि से ही हम पढ़ाई कर अपनी तर्क शक्ति, आईक्यू व विचारशीलता को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर होने वाली हिचकिचाहट जैसे याद नहीं होता, टाइम नहीं मिला, पढ़ाई में मन नहीं लगता आदि को इस वर्कशाप के जरिये दूर किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को आई केन, आई विल जैसे अनेक फार्मूले बच्चों को अवगत कराते हुए बताया कि इन को उपयोग में लाने से हमें अपने आई क्यू में वृद्धि की जा सकती है। इस वर्कशाप को सभी बच्चों ने बहुत ध्यानपूर्वक सुना और देखा। प्रधानाचार्य रितिका महाजन ने बच्चों को इस तरह के क्रियाकलापों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19762 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk