समाचार
बैठक सम्पन्न
चरथावल। थाना
चरथावल में थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने दिन निकलते ही समस्त चौकी इंचार्जों, बीट के सिपाहियों की बैठक ली। जिसमे समस्त चौकी इंचार्ज व बीट के सिपाही गांव गांव घर घर जाकर लोगो से शांति की अपील करेंगे। पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही के मूड में नही है पुलिस भी सख्ती भी बढ़ती जा रही है।
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब का दीपावली मिलन समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित भोपा रोड स्थित नाथ फार्मस पर आयोजित दीपावली मिलन समारोह मेंं पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायत राजमंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज निर्माण में प्रेस की अहम भूमिका है। देश में हुए अनेक महत्वपूर्ण मामलों में देश की मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है चाहे वह कश्मीर का मामला हो या आंतरिक सुरक्षा का मामा हो। उन्होंने कहा कि उन्हे यहां आकर महसूस हुआ कि मुजफ्फरनगर में पत्रकारिता का स्तर ओर जनपदों के मुकाबले बेहद अच्छा है।
केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि अपनों के बीच आकर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने सभी पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में पत्रकारों की लेखनी बड़े ही सकारामक रूप में चलती है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपका अपना हूं पत्रकारिता से ही मेरा जीवन शुरू हुआ है ओर आप सभी के सहयोग से आज मैं मंत्री बना हूं।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के पत्रकारों के लिए मैं 24 घंटे उनकी सेवा के लिए तत्पर हूं। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर मीडिया का हमेशा हमे सहयोग मिलता रहा है जिसके लिए वे प्रेस के आभारी है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया आदि सम्मिलित रहे। पत्रकार अरविंद भारद्वाज, रविन्द्र चौधरी, कपिल सिकेरा, जगेन्द्र उज्जवल, वशिष्ठ भारद्वाज, रोहताश वर्मा, श्रीमती चन्द्रकांता, एम रहमान, लोकेश भारद्वाज, अनिल मुन्नू आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डा. वशिष्ठ भारद्वाज ने किया।
कार्यक्रम में उद्योगपति कुंवर आलोक स्वरूप, सतीश गोयल टिहरी, उद्योगपति भीमसैन कंसल, राकेश बिंदल, शरद गोयल बंटी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, सतपाल पाल, सुभाष चौधरी, अशोक बालियान किसान नेता, किसान नेता राजीव बालियान, रामपाल मांडी, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल्ला राणा, गिरीश अग्रवाल, भगतसिंह वर्मा, तसलीम अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विरेन्द्र सिंह, सुशील त्यागी, अंजनि शर्मा, हरीश अहलावत, ब्लॉक सदर अमित चौधरी, कमल मित्तल, ओमदत्त आर्य, प्रदीप कौशिक, अमित पाल, अमित पुंडीर, संजीव चौधरी गोल्डी, राजेन्द्र कौशिक, राशिद अली, विजय कर्णवाल, विजय शर्मा, संजय अग्रवाल, रजनीश, श्यामाचरण पंवार, विजय सैनी, सचिन जौहरी, सुनील जैन, विवेक चौहान, सलेकचंद पाल, अमित सैनी, नरेंद्र मित्तल, सतपाल सिंह, विनोद पाराशर, सौराज सिंह पाल, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, पंकज सैनी, संदीप वत्स, किशोर गोयल, अमित सैनी, प्रेमपाल सिंह, कमलकिशोर राणा, दिनेश कुमार, दिलशाद मलिक, विपिन शर्मा, कमल मित्तल, मंगल सिंह गुर्जर, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल सिंह पाल, संजय गर्ग, अचिन्त मित्तल, कपिल पाहूजा, गोविंद वर्मा, जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, सुशील राजवंशी, पीके श्रीवास्तव, निधिषराज गर्ग, विजय कैमरिक आदि पत्रकारगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
तीन चोरी के टै्रक्टर सहित किया गिरफ्तार
भोपा। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत पुलिस ने चोरी के तीन टै्रक्टरो सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना भोपा पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी हितेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी भोकरहेडी को शुक्रताल के जंगल से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग स्थानो से चोरी किए गए 03 टै्रक्टर बरामद किए हैं। बताया जाता है कि इन तीन टै्रक्टरो मे एक टै्रक्टर स्वराज फर्जी नम्बर प्लेट के साथ, एक टै्रक्टर बलवान बिना नम्बर प्लेट का जिसके इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर अपठित है। व एक टै्रक्टर 475 डी.आई.महेन्द्रा बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुए हैं। इस दौरान पकडे गए आरोपी हितेश ने बताया कि वह वर्ष 2012 से भारत के दूर दूर राज्यो से टै्रक्टर चोरी करके यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे लाकर उनके फर्जी कागजात तैयार कराकर उंचे दामो पर किसानो को विक्रय करता है। आरोपी के खिलाफ थाना भोपा पर मु.अ.स.560/19 धारा 420/465/414 भादवि पंजीकृत है। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पकडे गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि पूछताछ व मामले की छानबीन के बाद इस सम्बन्ध मे और अधिक सफलता मिल सके। एसपी देहात नेपाल सिह, सीओ भोपा राममोहन शर्मा के निर्देशन मे तथा इंस्पैक्टर भोपा एम.एस.गिल के नेतृत्व मे सब इंस्पैक्टर जगपाल सिह, सब इंस्पैक्टर संजय कुमार, का.मोहित कुमार, का.अनिल कुमार, लोकेन्द्र कुमार, अनुज कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
समस्याओं को सुन किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। थाने पर आने वाले फरियादियो के साथ उचित व्यवहार किया जाए। थाने पर आने वाले व्यक्ति की समस्या/शिकायत सुन कर तत्काल निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस के अवसर पर नई मन्डी कोतवाली पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने जनशिकायत सुनने के पश्चात मौके पर मौजूद अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पीडित व्यक्ति की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने थाने पर पहुंचने वाले व्यक्तियो की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना तथा उनमे से अधिकतर समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कराया। इस दौरान सीओ नई मन्डी हरीश सिह भदौरिया, इंस्पैक्टर नई मन्डी संजीव कुमार, एसएसआई संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सड़क हादसो मे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के शहादरा निवासी मोहर िंसह अपने पुत्र अमन व अन्य परिजनों के साथ अपनी कार में सवार होकर हरिद्वार से वापस दिल्ली लौट रहे थे। हाईवे पर रामपुर चौराहे के आसपास अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहर सिंह उनका पुत्र अमन, पत्नी सुनीता गम्भीर रूप से घायल हो गये। तीनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा राजस्थान के अजमेर निवासी अर्जुन रावत, सरवट निवासी मोनीस व आदिल पठानकोट पंजाब निवासी सुरेश शर्मा को भी अलग अलग सडक हादसों में गम्भीर रूप से घायल होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
रक्तनदान शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा कारसेवकों के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने फीता काटकर और दीपक जलाकर शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने रक्तदान किया,रक्तदान शिविर में विश्व हिंदू परिषद के ललित माहेश्वरी, ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अतुल त्यागी, पीयूष राणा,सचिन त्यागी,तरुण त्यागी, दीपांशु त्यागी सहित भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता गण मौजूद रहे।
जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। अलग अलग मामलों में तीन लोगों ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिन्हें उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार खतौली निवासी रवि पुत्र रामनिवास, मंसूरपुर निवासी हिना पुत्री शहजाद व लद्दावाला निवासी गुलफाम पुत्र शराफत ने अलग-अलग मामलों में अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया तीनों को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल
खतौली। अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला बिददीवाडा निवासी युवक प्रदीप बाईक द्वारा जानसठ तिराहे पर जाते वक्त अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के कुछ लोगो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
ईश्वर सेवा के बराबर समाज सेवाः शर्मा
मुजफ्फरनगर। खादरवाला में श्रीमति ओमकारी देवी मैमोरियल बी आर अम्बेडकर ट्रस्ट में समाजसेवी बोहरनलाल के नेत्तृव में निशुल्क सिलाई सैन्टर खोला गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट होतीलाल शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट होतीलाल शर्मा ने कहा कि समाज की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है। श्रीमति ओमकारी देवी मैमोरियल अम्बेडकर ट्रस्ट में आर्थिक हालत से कमजोर लडकियों को निशुल्क सिलाई सिखाई जायेगी। समाजसेवी बोहरनलाल ने बताया कि इस ट्रस्ट में पिछले वर्षो से निशुल्क कोचिंग सैन्टर भी चल रहा है। जिसमें शिक्षक जयभगवान वर्मा अपनी सेवा दे रहे है। इस मौके पर बोहरनलाल, नरेन्द्र मित्तल एडवोकेट, सुभाष देव भारती,राधेश्याम वर्मा, ऋषिपाल, जयभगवान, सन्तोष वर्मा, आंकाशी, काजल, स्वाती, दिव्या, अल्का, आदि मौजूद थे।
जहरीले पदार्थ का सेवन
तितावी। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवक के परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी संजीव ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने आनन-फानन मे उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।
बांटे कम्बल
मोरना। ब्लॉक मोरना के ग्राम चौरावाला में मौ. गुलशेर के आवास पर गरीब व बेसहारा लोगों की सेवा के लिए कार्य करने वाली संस्था मदर टेरसा फाउंडेशन के तत्वाधान में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि फाउंडेशन के जिला चेयरमैन मुमताज अहमद ने कहा कि मदर टेरेसा फाउंडेशन देश में सद्भावना व भाईचारा कायम करने, संस्कार और संस्कृति की रक्षा के लिए संस्कार पाठशाला का आयोजन तथा गरीब व बेसहारा लोगों की हरसम्भव सहायता करने का कार्य करती है। वहीं फाउंडेशन गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति के इलाज का आधा खर्च भी उठाती है। संस्था के मंडल चेयरमैन मौ. गुलशेर ने बताया कि सर्दी की आमद के चलते आज गरीब महिलाओं को कम्बल वितरित किये गये हैं।
विवाद में मारपीट
मुजफ्फरनगर। दो पडौसियो के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। मौके पर पहुचे पडौसियो ने समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी फरीद का अपने पडौसी नवेद से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो पडौसियो के बीच आपसी कहासुनी हो गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर पडौसी मौके पर पहुंच गए। पडौसियो ने बीच-बचाव कराकर किसी प्रकार मामला शान्त करा दिया।
टूटी पुलिया बनी परेशानी का सबब
जानसठ। टूटी पुलिया नागरिको की परेशानी का सबब बनी हुई है। मौहल्लावासियो ने टूटी हुई पुलिया के शीघ्र निर्माण की मांग की। कस्बे के मौहल्ला किल्ली दरवाजा नई बस्ती मे क्षतिग्रस्त नाले की पुलिया से आने जाने वालो को काफी परेशानी हो रही है। मौहल्लावासियो ने नगर पंचायत से टूटी हुई पुलिया को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की।
हरा चारा खिलाया
मुजफ्फरनगर। श्री कृष्ण सेवा समिति की और से गौवंश को हरा चारा खिलवाया गया। नई मन्डी कम्बल वाला बाग स्थित श्रीराम मन्दिर व श्री कृष्ण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान मे संस्था की और से आज नदी घाट स्थित गौशाला मे गायो के लिए हरा चारा भिजवाया गया। इस दौरान रामगोपाल वर्मा,संजय शर्मा,ब्रजमोहन सैनी,विपिन सहगल आदि मौजूद रहे।
संपत्ति सीज की कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना रतनपुरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे निरूद्ध शातिर लुटेरे की सम्पत्ति जब्त की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते थाना रतनपुरी पुलिस ने क्षेत्र के गांव भनवाडा निवासी शातिर लुटेरे/वाहन चोर अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र जमशेद जिसके खिलाफ थाना बुढाना मे गैंगस्टर का मामला पंजीकृत है। पुलिस ने अवैध तरीके से अर्जित किए गए दो प्लाट 100-100 गज जिसका मूल्य करीब 10 लाख रूपये है। उक्त दोनो प्लाटो का पुलिस ने जब्तीकरण कर लिया।
बाइक सवार घायल
बुढाना। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव विज्ञाना निवासी युवक पीयूष बाईक द्वारा शाहपुर रिश्तेदारी मे जाते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा युवक के परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया।
सड़क हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सड़क हादसो मे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के शहादरा निवासी मोहर िंसह अपने पुत्र अमन व अन्य परिजनों के साथ अपनी कार में सवार होकर हरिद्वार से वापस दिल्ली लौट रहे थे। हाईवे पर रामपुर चौराहे के आसपास अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहर सिंह उनका पुत्र अमन, पत्नी सुनीता गम्भीर रूप से घायल हो गये। तीनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा राजस्थान के अजमेर निवासी अर्जुन रावत, सरवट निवासी मोनीस व आदिल पठानकोट पंजाब निवासी सुरेश शर्मा को भी अलग अलग सडक हादसों में गम्भीर रूप से घायल होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक मे क्षेत्र के गणमान्य लोग सम्मलित रहे। आला अधिकारियो के निर्देशो के चलते नगर के कच्ची सडक मदीना चौक पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान कच्ची सडक चौकी प्रभारी सुरेन्द्र राव व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
