समाचार
आर्य समाज रोड स्थित एक हॉस्टल से लोग हिरासत में
मुजफ्फरनगर। शहर में हुए बवाल के बाद की गई पुलिस कार्रवाई में देर रात 11.30 बजे तक करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें सबसे अधिक गिरफ्तारियां शहर के आर्य समाज रोड स्थित एक हॉस्टल से की गईं हैं। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि देर रात घर-घर में तलाशी लेकर उपद्रवियों को गिरफ्तार करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। देर रात में ही घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली और सिविल लाईंस थाने में मुकदमे दर्ज कराने की भी तैयारी की जा रही है।
एसपी सिटी सतपाल आंतिल को पैर में लगी गोली
मुजफ्फरनगर। जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में एसपी सिटी सतपाल आंतिल को भी पैर में गोली लगी है। वहीं, एक अन्य युवक भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे परिजनों ने बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
शुक्रवार को हुए उपद्रव के समय एसपी सिटी सतपाल आंतिल मोहल्ला खालापार के फक्करशाह चौक पर ड्यूटी पर थे। मीनाक्षी चौक, आर्य समाज रोड पर जब भीड़ बढ़नी शुरू हुई, तो अफसरों व पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया गया।
इसी दौरान एसपी सिटी को दाहिने पैर में घुटने के नीचे चोट का अहसास हुआ, जिस पर पट्टी बांध दी गई। एसपी सिटी ने बताया कि देर रात तक लगातार चोट से खून बहने पर जब पैर का एक्सरे कराया गया तो उसमें दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगने की पुष्टि हुई है। इसके चलते एसपी सिटी को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, शहर के मोहल्ला खालापार निवासी नौशाद पुत्र वहाब को भी उपद्रव के दौरान पैर में गोली लगी है। घायल नौशाद को परिजन जिला अस्पताल न ले जाकर सीधे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से कराई जाएगी
किसी दुकानदार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा-डॉ संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय पशुुधन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान शिवचौक पर दहशतजदा दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि उनका कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। वह महावीर चौक और कच्ची सड़क पर भी पहुंचे।
शहर में बवाल होने की सूचना पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान दोपहर बाद दिल्ली से शहर में महावीर चौक पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि किसी दुकानदार को कोई नुकसान हुआ है, तो इसके लिए वह जिम्मेदार होंगे।
डॉ बालियान के यहां से निकलते ही पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया और कुछ ही देर में सड़क खाली हो गई। इसके बाद डॉ बालियान शिवचौक पहुंचे और यहां एकत्र दुकानदारों से कहा कि वह चिंता न करें।
भाजपा सरकार में किसी दुकानदार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने एसएसपी अभिषेक यादव से बात की और कहा कि उनकी व्यवस्था ठीक नहीं है, जो भीड़ को उपद्रव करने का मौका मिला।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कच्ची सड़क पहुंचकर यहां के लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी, जिन लोगों ने उपद्रव कर आगजनी की है और शहर की शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
गांव नंगला बुजुर्ग में फूंका गृह मंत्री का पुतला
भोपा। क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग में कुछ युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। नंगला बुजुर्ग के पास रजबहे पर कुछ युवा एकत्र थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जला चुके थे। पुलिस ने लाठियां फटकार कर पुतला फूंकने वालों को वहां से खदेड़ा।
दुकानों की सुरक्षा के लिए व्यापारियों की भीड़ को खुद सामने आना पड़ा-नारेबाजी और हंगामा
मुजफ्फरनगर। शहर में पुलिस प्रशासन की विफलता के कारण माहौल बिगड़ गया। उपद्रवियों से दुकानों की सुरक्षा के लिए व्यापारियों की भीड़ को खुद सामने आना पड़ा। उग्र भीड़ ने मीनाक्षी चौक पर आगजनी शुरू की, तो शिवचौक, महावीर चौक और कच्ची सड़क पर दूसरा वर्ग सामने आ गया। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ।
दोपहर दो बजे के बाद शहर का माहौल बिगड़ना शुरू हुआ। मीनाक्षी चौक पर सबसे पहले खालापार की भीड़ पहुंची। इसके बाद लद्दावाला, मल्हूपुरा, मदीना कालोनी आदि क्षेत्रों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई। बेकाबू भीड़ के आगे पुलिस प्रशासन पीछे हटता जा रहा था। मीनाक्षी चौक पर एक वर्ग के कुछ जिम्मेदार लोगों ने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास भी किया।
भीड़ का कोई नेतृत्व नहीं होने की वजह से नारेबाजी और हंगामा शुरू हो गया। यहां से भीड़ ने इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान की तरफ रुख किया। कुछ देर बाद कुछ लोगों ने महावीर चौक और कुछ ने मीनाक्षी चौक की ओर चलना शुरू कर दिया। भीड़ इतनी थी कि सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी महावीर चौक तक आगे-आगे बढ़ते चले गए।
बवाल के दौरान नुकसान होने की आशंका से व्यापारियों की भीड़ एकत्र हो गई। दुकानदारों को देख पुलिस का हौसला भी बढ़ा और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। यहां आधा घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। यहां पड़ी सैकड़ों चप्पल-जूते और कपड़े यहां के मंजर की दास्तां को बयां कर रहे थे।
एक वर्ग की भीड़ यहां कुछ ही देर में तितर बितर हो गई। मीनाक्षी चौक से शिव चौक की तरफ जाने वाली भीड़ के सामने भी दुुकानदार सैकड़ों की संख्या में खड़े हो गए। यहां दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। शिवचौक पर एकत्र हुए दुकानदारों ने भीड़ को मीनाक्षी चौक से शिवचौक की तरफ नहीं आने दिया। यही हालात कच्ची सड़क पर पैदा हुए। यहां जब पुलिस पीछे हटी तो अपने घरों और दुकानों की सुरक्षा के लिए दूसरा वर्ग सड़क पर उतर आया। यहां भी दोनो पक्षों में संघर्ष हुआ और पथराव होने से अफरातफरी मच गई।
कच्ची सड़क क्षेत्र की गलियों में घुसकर घर-घर तलाशी अभियान शुरू
मुजफ्फरनगर। जुमे की नमाज के बाद शहर में हुए बवाल के बाद देर रात रैपिड एक्शन फोर्स को शहर में बुला लिया गया है। देर रात में ही रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर अफसरों ने भारी पुलिस बल के साथ कच्ची सड़क में घर-घर तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।
सबसे पहले शहर में बवाल मदीना चौक व कच्ची सड़क से ही शुरू हुआ।
यहां जबरदस्त पथराव व आगजनी के साथ ही फायरिंग किए जाने की सूचनाएं पुलिस को मिलीं थी। इसके चलते देर रात 10.40 बजे रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी को शहर में बुला लिया गया है।
भारी पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ डीएम सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने दो टुकड़ियों में फोर्स को बांटकर देर रात से ही कच्ची सड़क क्षेत्र की गलियों में घुसकर घर-घर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इनमें वे दोनों गलियां भी शामिल हैं, जहां से मल्हूपुरा की ओर से अचानक आई भीड़ ने कच्ची सड़क पुलिस चौकी पर हमला किया था और स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभालते हुए उन्हें खदेड़ा था।
शासन गंभीर: योगी आदित्यनाथ ने की अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस
मुजफ्फरनगर। शहर में हुए उपद्रव पर शासन गंभीर है। शासन ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब कर ली है और हालात का जायजा लिया है। देर रात शासन को पूरी रिपोर्ट भेजी गई।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन और उसके बाद बवाल पर शासन ने रिपोर्ट तलब कर ली है। शासन ने डीएम और एसएसपी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है।
शहर में हुई आगजनी, पुलिस पर हमले, पुलिस द्वारा उपद्रव को रोकने के लिए किए गए उपाय की पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। जिला प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन को लेकर क्या व्यवस्था की थी और कहां कमी रही गई, इसकी पूरी जानकारी शासन को दी गई है। रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय, गृह विभाग, कमिश्नर सहित आठ जगह भेजी गई है।
जिले में उपद्रव को लेकर देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस भी की। इसमें प्रदेश के अन्य जनपदों के डीएम और एसएसपी भी शामिल रहे।
लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया
जानसठ। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। दिन भर पुलिस गश्त करती रही।शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस सक्रिय हो गई थी।
नमाज के बाद अधिकारियों ने लोगों को समझा कर घर भेज दिया। एसडीएम कुलदीप मीणा, सीओ धनंजय कुशवाह, इंस्पेक्टर योगेश शर्मा पुलिस एवं पीएसी बल के साथ नगर में गश्त करते रहे। मुख्य चौराहों तथा धार्मिक स्थलों समेत मदरसों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस को किसी को भी सड़क पर नहीं आने दिया। प्रदर्शन की आशंका के चलते दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी।
मीरापुर में विरोध प्रदर्शन स्थगित हुआ
मीरापुर। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की कस्बे के जिम्मेदार लोगों से वार्ता होने के बाद विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। एसपी क्राइम आरपी चौरसिया, एसडीएम कुलदीप मीणा, सीओ धनंजय कुशवाह, नायब तहसीलदार जसविंद्र सिंह, नायब तहसीलदार पंकज त्यागी ने लोगों को समझाया और विरोध प्रदर्शन न करने के लिए कहा।