समाचार
व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक में इंस्पैक्टर सहित विहिप जिलाध्यक्ष का सम्मान
मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम (रजि0) की एक मासिक बैठक रूड़की रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के नये जिलाध्यक्ष पवन सिंघल, इंस्पैक्टर राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ का सम्मान किया गया। व्यापारी सुरक्षा फोरम की इस बैठक में बोलते हुए विहिप के नये जिलाध्यक्ष पवन सिंघल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के बनने की खुशी में हर हिन्दू अपने घरों में खुशी मनाना चाहता है। अपने जिले में श्री राम महोत्सव मनाये जाने के सन्दर्भ में कई रथ यात्रायें निकलेंगी। रामनवमी से अयोध्या में पहली शिला लगनी शुरू हो जायेगी। इस बाबत जिला प्रशासन को भी बता दिया गया है। इंस्पैक्टर राजेन्द्र प्रशाद वशिष्ठ ने कहा कि व्यापारी पहले व्यापारी है बाद में और कुछ। उन्होने व्यापारियों को एक जुट रहने व असामाजिक तत्वों का मुकाबला करने व पुलिस को सहयोग करने की अपील की । उन्होने स्वस्थ जीवन व नियमित दिनचर्या पर भी बहुमूल्य टिप्स दिये। बाद में व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने दोनो अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हे अभिनन्दन पत्र भेंट किया। बैठक का संचालन राजकुमार रहेजा ने किया । अध्यक्षता विश्व दीप गोयल ने की । बैठक में चीफ करॉटे कोच वेद प्रकाश शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। पंडित मनसुख शर्मा, संजय, अरूण सपरा, संजय सक्सैना आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
आशा और आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की देखरेख के टिप्स दिये
मुजफ्फरनगर। जनपद में मातृ मत्यु दर को कम करने और बच्चों की देखभाल को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) मोरना में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव निगम और सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अर्जुन सिंह ने आशा और आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए मातृ मृत्यु, एनीमिया एवं शिशु के जीवन के पहले छह महीनों की देखरेख के बारे में बताया। बच्चों को बोतल के दूध के नुकसान के बारे में भी अवगत कराया।
डॉ. निगम ने बताया यदि महिला की प्रसव के ४२ दिन के अंदर मृत्यु हो जाती है तो वह मातृ मृत्यु मानी जाती है। मातृ मृत्यु मुख्य रूप से हाईब्लड प्रेशर, संक्रमण, असुरक्षित प्रसव, खून की कमी आदि के कारण होती है । उन्होंने कहा यदि प्रसव के समय महिला का ध्यान न रखा जाए तो जच्चा-बच्चा दोनों के लिए खतरा हो सकता है। दोनों को सुरक्षित रखने के लिए प्रसव के बाद ४८ घंटे तक अस्पताल में रुकें । गर्भधारण के समय सफाई पर विशेष ध्यान दें। चिकित्सक की सलाह से ही आयरन की गोलियां खाएं। इन सब बातों का ध्यान रख कर जच्चा – बच्चा को सुरक्षित ऱखा जा सकता है और मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।
डा. निगम ने बताया जन्म के बाद शिशु को छह महीने तक विशेष रूप से स्तनपान कराने की सलाह दी जाती है, क्योंकि मां का दूध नवजात के लिए सर्वश्रेष्ठ है। मां का दूध शत-प्रतिशत सुरक्षित है। स्तनपान से बच्चों में मधुमेह, रक्त कैंसर और उच्च रक्तचाप का खतरा कम हो जाता है। मां का दूध बच्चों के लिए बेहद पौष्टिक होता है। इसमें शामिल सभी पोषक तत्व बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं। साथ ही इसके सेवन से बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। खास बात यह है कि शिशु को मां के दूध से कोई एलर्जी नहीं होती है।
चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है। नीमा से जुड़े चिकित्सक इसमे शामिल हुए है। राकेश टिकैत ने कहा कि चिकित्सक भाकियू की लम्बे अरसे से सेवा कर रहे है। बीते वर्ष निकाली गयी रैली में निमा के सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय किसान यूनियन से चिकित्सकों को जोडकर संगठन को नई ताकत मिलेगी।
सरकुलर रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है। इसमे राकेश टिकैत संरक्षक, डा0 ओमपाल सिंह अध्यक्ष, डा. केपी उपाध्याय बनारस वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीधर द्विवेदी व डा. सहदेव आर्य उपाध्यक्ष, डा. सतेन्द्र सिंह महासचिव, डा. संदीप शर्मा सचिव, डा. विनोद कुमार उपसचिव, डा. बिजेंद्र सिंह बेनीवाल कोषाध्यक्ष व डा. वाईपी सिंह को आय व्यय निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी मे डा. यशवीर तोमर बागपत, डा. राजेश त्रिवेदी हाथरस, डा. धर्मवीर सिंह मेरठ, डा. ओमकुमार सहारनपुर, डा. पहल सिंह अलीगढ, डा. ओमवीर मुरादाबाद, डा. जीत सिंह मुजफ्फरनगर, डा. सुरेंद्र रघुवंशी मुजफ्फरनगर, डा. प्रवेंद्र मलिक सहारनपुर, डा. हरिओम बिजनौर, डा. सुरेश चंद्रा सहारनपुर एवं डा. एमआर मलिक व डा. वाईपी सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। डा. सहदेव आर्य ने कहा कि यह प्रदेश कार्यकारिणी पूरे प्रदेश में भाकियू की मजबूती के लिए कार्य करेगी। यह संगठन पूरी तरह से अराजनैतिक रहेगा। कार्यक्रम का संचालन डा. सहदेव आर्य ने किया।
ठंडे पानी के आरो युक्त वाटर कूलर का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर ठंडे पानी के आरो युक्त वाटर कूलर का उद्घाटन किया ताकि आने वाले गर्मियों के मौसम में शहर वासियों को शुद्ध एवं ठंडा पानी मिल सके सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष नई मंडी वार्ड २४ पहुंची नई मंडी थाने के सामने वाटर कूलर का उद्घाटन किया उसके बाद वार्ड संख्या २ एवं ४ मैं उसके बाद वार्ड संख्या १२ १० एवं ३० में पहुंचकर स्थानीय सभासदों एवं नागरिकों के साथ उद्घाटन किया जहां-जहां भी पालिका अध्यक्ष एवं उनकी पुत्रवधू श्रीमती वंशिका अग्रवाल जी उद्घाटन करने पहुंची स्थानीय लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा पानी हमारे जीवन का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज है मेरी कोशिश है शहर के जितने भी चौराहे हैं उन सभी में साफ एवं स्वच्छ पानी युक्त वाटर कूलर लगाए जाए और मैं ऐसा करूंगी भी आगे पालिका अध्यक्ष ने कहा पानी भगवान का दिया हुआ ऐसा अनमोल तोहफा है जिसके सामने संसार की हर एक चीज छोटी नजर आती है हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है कि हम इस की बचत करें और आते जाते वाटर कूलर का ध्यान रखें की उसकी टंकी तो खुली हुई नहीं है या उसके आसपास गंदगी तो नहीं है शिव चौक पर लगाए गए वाटर कूलर की सूचना जब पालिका के व्यापारियों को लगी वह लोग भी वहां पर आ गए और पालिका अध्यक्ष द्वारा लगाए गए वाटर कूलर के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की पालिका अध्यक्ष ने साथ में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए समय-समय पर आकर वॉटर कुलर ओं का निरीक्षण करें और अगर किसी में कुछ कमी नजर आए तो तुरंत उसे ठीक किया जाए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल उनकी पुत्रवधू श्रीमती वंशिका अग्रवाल सभासद विकास गुप्ता शिवम चौधरी सचिन कुमार सुलेख चंद जेई शरद गुप्ता लिपिक विकास कुमार स्थानीय लोग अनिल कुमार राकेश मित्तल संदीप साक्षी भूषण कमलदीप मित्तल अनिल आनंद किरण राज डॉक्टर नरेश लकी गारमेंट्स एसके बिट्टू एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे
हादसे में घायल
छपार। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार पुरकाजी के गांव फलौदा निवासी ेयुवक अमरीष बाईक द्वारा अपने गांव से मुजफ्फरनगर किसी काम से आते वक्त तेजगति से आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। वहीं आरोपी कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा उसके परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए।
मिनी ट्रक गंग नहर गिरा
मुजफ्फरनगर। सरिया भरकर रात में कासगंज के लिए जा रहा मिनी ट्रक सिखेड़ा गंगनहर पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे भूसा से भरे ट्रक को बचाने के चक्कर में नहर में समा गया। खतरा भांप परिचालक तो पहले ही कूद गया लेकिन चालक ने गंग नहर से तैरकर जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूट डायवर्ट कराया।
बुधवार देर रात कासगंज के ढोलना निवासी मिनी ट्रक टाटा ४०७ चालक प्रमोद कुमार व परिचालक नीलू पुत्र हंसराज निवासी गंगेश्वर कालोनी कासगंज मुजफ्फरनगर शहर से सरिया लादकर कासगंज के लिए चले थे। जैसे ही मिनी ट्रक जानसठ रोड पर सिखेड़ा गंगनहर पुल पर पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे भूसा से भरे ट्रक को बचाने के चक्कर में गंगनहर में समा गया। इससे पहले खतरा भांप परिचालक तो कूद गया, लेकिन चालक ट्रक सहित गंगनहर में गिर गया। जिसके बाद चालक किसी तरह तैरकर गंगनहर से बाहर आ गया। चालक व परिचालक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल से ट्रैफिक पास कराया। पुलिस के अनुसार मिनी ट्रक मालिक कासगंज से चल पड़े हैं, उनके आने के बाद गंगनहर से ट्रक निकलवाने की कार्यवाही की जाएगी।
हादसा हो जाने के बाद जब चालक और परिचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दिया तो पुलिस ने तत्काल पहुंचकर पहले तो रूट डायवर्ट कराया। बाद में चालक और परिचालकों की सूध ली। साथ ही ट्रक मालिक भी सूचना दी और कहा कि उनके आने के बाद ही ट्रक के निकालने की कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व विधायक की माताजी को दी श्रद्धांजली
मुजफ्फरनगर। भाजपा के पूर्व नगर विधायक अशोक कंसल की माताजी की रस्म तेरहवीं मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियों तथा व्यापारी नेताओ व गणमान्य लोगो ने अपने श्रृ(ासुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक अशोक कंसल की माताजी सरलादेवी का बीते दिनो बीमारी के चलते निधन हो गया था। इस दुखद खबर से नगर मे शोक छा गया तथा अनेक लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। आज गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका मे स्वर्गीय सरलादेवी की रस्म तेरहवीं व शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलो से जुडे राजनीतिज्ञों,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व भाजपा नेताओ ने पूर्व विधायक अशोक कंसल की माताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृ़(ांजलि दी एवं सरलादेवी को धर्मपरायण बताते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह स्व.सरलादेवी को अपने श्री चरणो मे स्थान दें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, श्रीमोहन तायल, लाला मूलचंद सर्राफ, वरिष्ठ नेता संजय गर्ग, राजीव गर्ग, सुनील शर्मा,सभासद प्रेमी छाबडा, राजकुमार नरूला, सुनील सिंघल, सचिन सिंघल, विहिप जिलाध्यक्ष पवन सिंघल, डा. प्रेरणा मित्तल डायरेक्टर श्रीराम कालेज, इं. अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, रघुराज गर्ग, पूर्व सांसद सोहनवीर िंसंह, पूर्व मंत्री सुधीर बालियान, स. सुखदर्शन िंसह बेदी, यशपाल पंवार, नितिश मलिक, आरएसएस से कुलदीप त्यागी, रेवतीनंदन सिंघल, लोकेंद्र, अजय अरविंदराज शर्मा, विजय सैनी, डा. सुधीर सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष, पंकज माहेश्वरी, डा. पंकज जैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उपचार के दौरान मौत
पुरकाजी। सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के शव परिजनो को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती राज्य हरिद्वार के कस्बा मंगलौर निवासी युवक जोनी पुत्र महेन्द्र बाईक द्वारा मेरठ किसी काम से जा रहा था कि बाईक सवार जोनी जैसे ही थाना पुरकाजी हाईवे पर पहुंचा की इसी बीच वह अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालकों व ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पैक्टर पंकज त्यागी मय फौर्स के मौके पर पहुंचे तथा तुरन्त ही एम्बूलैन्स की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा मृतक के परिजनो को हादसे की सूचना दी। युवक जोनी के घायल होने की खबर मिलते ही मंगलौर निवासी परिजन व कुछ अन्य लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। बीती देर रात उपचार के दौरान जोनी की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छागया। परिजनो के कहने पर पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के शव अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया।
सड़क हादसे में मौत
भौराकलां। सडक हादसे मे ग्रामीण की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार भौराकलां थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव खेडा सूडियान निवासी करीब 52 वर्षीय अरूण पुत्र अमरपाल बाईक द्वारा सिसौली किसी काम से गया हुआ था कि सिसौली से वापिस अपने गांव लौटते वक्त जैसे ही अपने गांव के समीप पहुंचा कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर उसकी मौत हो गई। देर रात सडक हादसे मे ग्रामीण की मौत की खबर मिलते ही थाना प्रभारी विरेन्द्र कसाना मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। एसओ विरेन्द्र कसाना ने मौके पर मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कर उसके परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत किया। अरूण की मौत की खबर से परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे शव का पंचनामा भरवाकर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही को भागदौड व जांच पडताल शुरू की।
बढ़ती महंगाई से आमजन त्रस्त
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में बढती महंगाई एवं किसान उत्पीड़न के विरोध में 29 फरवरी को समाजवादी पार्टी द्वारा पार्टी नेतृत्व के आदर्श पर दिया जाने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। शीघ्र ही दोबारा इसकी घोषणा की जायेगी। पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर सपा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने वाली थी लेकिन दिल्ली के बिगड़े हालात के कारण मुजफ्फरनगर को संवदेनशील की श्रेणी में रखा गया है इस कारण यह धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। किसान की हालत बहुत बुरी है उसे भुगतान नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार बढ रहे है। रसोई गैस के दाम में बेहताशा वृद्धि कर दी गयी है। इन्ही विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को दोपहर बाद प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री उमाकिरण, राजीव बालियान एडवोकेट, राकेश शर्मा, अलीम सिद्दीकी, जिया चौधरी, अंसार आढ़ती, लियाकत अली आदि मौजूद रहे।
स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
मुज़फ्फरनगर। एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ देश प्रदेश में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं का नारा देकर समूचे भारत वर्ष को संवारने में लगी है जिसके चलते तमाम सरकारी स्कूलों में बेटियों के उज्वल भविष्य को संवारा जा रहा तो वहीं जिले में भी एक प्राइवेट स्कूल प्रबन्धक ने एक गरीब परिवार की बेटी के उज्वल भविष्य को संवारने का बीड़ा उठाया है जिसके चलते स्कूल के एनुअल फंग्शन में स्कूल प्रबन्धक ने उक्त बेटी के पढ़ाई लिखाई, किताबें ड्रेस आदि की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ली है।
जानकारी के अनुसार, जनपद के शाहपुर बुढ़ाना मार्ग पर स्थित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में आज वार्षिक ऐनुअल फंग्शन का आयोजन किया गया।जिसमे आस पास के ग्रामीणों सहित स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों सहित कई समाज सेवी भी उपस्थित हुए इस एनुअल फंग्शन की विशेष्ता यह रही की यहां स्कूल प्रबन्धक ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांशी योजना बेटी पढ़ाव -बेटी बचाव को पंख लगाते हुए एक गरीब परिवार व् बिना बाप की बेटी के पढ़ाई लिखाई ,कॉपी किताबे, स्कूल ड्रेस आदि के खर्चे को स्वम उठाने की घोषणा की है। स्कूल प्रबन्धक चौधरी यशवीर सिंह ने बताया की उनके स्कूल क्षेत्र के गांव खंजापुर में बीते दिनों एक व्यक्ति प्रवीण शर्मा की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी जिसकी चार पुत्रियां है जिनमे सबसे बड़ी प्रतीक्षा की उम्र लगभग ९ वर्ष है बाकि सभी उससे छोटी है।यशवीर सिंह ने उक्त परिवार को आज अपने स्कूल के एनुअल फंग्शन में सम्मान पूर्वक बुलवाकर उक्त बेटी प्रतीक्षा की पढाई लिखाई सम्बंधित सम्पूर्ण खर्चे की स्वम जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया की आज से सूर्य इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल प्रबन्धक उक्त बेटी की पढ़ाई लिखाई का सम्पूर्ण खर्चा उठायेगा और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी की महत्वकांशी योजना बेटी पढ़ाव- बेटी बचाव के नारे को आगे बढ़ाएगा।
मांगों को लेकर चालकों ने दिया धरना
मुजफ्फरनगर। जीवन दायिनी स्वास्थ्य विभाग 108,102 एम्बूलैन्स कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले एकत्रित एम्बूलैन्स चालको ने जिला अस्पताल परिसर मे धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो को रखा। जिला चिकित्सालय परिसर मे एकत्रित एम्बूलैन्स चालको ने विभिन्न मांगो के सम्बन्ध मे धरना प्रदर्शन किया। एम्बूलैन्स 108 व 102 के कर्मचारी व सेवा प्रदाता कम्पनी के मध्य हुए समझौते की कम्पनी द्वारा अवहेलना का आरोप लगाया। ज्ञापन मे श्रम विभाग एवं जी.वी.के.कम्पनी के मध्य तीन बार वार्ता हुई। जो कि असफल रही। समस्याओ का समाधान नही हो सका। ज्ञापन मे विभिन्न मांगे रखी गई। जिनमें ठेका प्रथा पर रोक लगाकर एन.आर.एच.एम से सम्बद्ध करने की मांग की। श्रम विभाग का फैसला जी.वी.के को ना मानना,समय से वेतन दिलाये जाने की मांग की। 6 माह से पीएफ का पैसा ना जमा हो पाना। 2015 से 12 प्रतिशत वेतन वृद्धि न करना, फर्जी केस बन्द कराने की मांग, कर्मचारियो के मेल द्वारा टर्मिनेट करना तथा शोषण से मुक्ति की बात कही। धरने पर जिलाध्यक्ष अमरेश चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला महामंत्री राहुल कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी वेदपाल यादव, संगठन मंत्री नितिन पंवार, कूका ब्लाक अध्यक्ष सरन सिह भारती,सचिन कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।
श्रीराम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। सहावली गॉव के प्राथमिक विद्यालय में चल रहे श्रीराम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉं सरस्वती के पूजन कार्य से किया गया। इसके पश्चात स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने श्रमदान करते हुये विद्यालय के प्रांगण व बगीचे की साफ-सफाई कर कूडे का निस्तारण किया। इसके पश्चात प्रदूषण के कारण तथा उसके उपाय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें स्वयं सेविका नूपुर ने अपने विचारो को व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत देश की ही नहीं पूरे विश्व में पर्यावरण प्रदूषण एक बहुत बडी समस्या बन चुकी है। इसके कारणों पर प्रकाश डालते हुये उन्होने कहा कि आज हम प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे है और अपने आप को विकसित देशो की श्रेणी में लाने की होड में पर्यावरण के प्रति सजग नहीं रहे है। यह एक गम्भीर विषय है। इस पर जब तक समूचा समाज कार्य नहीं करेगा तब तक इसी प्रकार पर्यावरणीय समस्यायें बनी रहेंगी। इसके पश्चात बायोसाइंस प्रवक्ता डा0 अश्वनी कुमार ने स्वयं सेवक एवं सेविकाओं को गोष्ठी के विषय में सम्बोधित करते हुये कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या आज विकराल होती जा रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ में भी यह मुददा बहुत बार आ चुका है। कानून विदो तथा शिक्षा विद भी इस विषय पर समय-समय पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा है कि आज समूचा विश्व पर्यावरण प्रदूषण की चपेट में है। बाढ, भूकम्प, तूफान, सुनामी लहर, हूद-हूद आदि दैवीय आपदायें पर्यावरण प्रदूषण का परिणाम है। भारत जैव विविधता का महाकेन्द्र है, लेकिन भारत की बहुत सी वनस्पतियॉं तथा जीव-जन्तु आज लुप्त हो गये है, जोकि भारत देश को एक समृद्धता प्रदान करते थे। शिविर के माध्यम से स्वयं सेविक और सेविकाओं से डा0 यादव ने यह आहवान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगे तक यह बात पहुचायी जाये जिससे वह देश के विकास में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में सहयोग प्रदान कर सकें। वाणिज्य संकाय की प्रवक्ता पूजा रघुवंशी ने ‘स्वयं सेवक और सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर की महत्ता को बताते हुये कहा कि भविष्य के लिये यह भारांक आपके जीवन की सफलता में कार्य करेगा और पूरे मनोयोग के साथ इस शिविर को करते रहना चाहिये इससे हम वास्तविक जीवन से परिचित होकर उसमें होने वाले कार्यो तथा सुधारों पर कार्य कर सकते है। नैतिक मूल्यों के परिपालन के विषय में उन्होने कहा कि यह शिविर नैतिक मूल्यों का विकास अपने आप कर देती है। ललित कला विभाग की प्रवक्ता डा0 आशीष गर्ग ने स्वयं सेवक और सेविकाओं में उत्साह पूर्वक कार्य करने की सलाह दी और कहा कि समाज का सेवक कभी भी थकान का अनुभव नहीं करता है और हमेशा स्फूर्ति से कार्य करता है। क्योकि समाज की अपेक्षायें को पूरा करने में थकान का कोई महत्व नहीं है। शिविर के सफल संचालक हेतु व्यवसाय प्रबन्धन सहायक प्रवक्ता निशान्त, सहावली सदर सुषमा मलिक, मयंक चौहान, रितिक ठाकुर, भास्कर शिवांग सागर हरिश जितिन, नितिन चौहान, वर्षा, नैना गर्ग, आशिफ मलिक, तथा हर्षित इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ससुराल की पहली होली
ससुराल में थी जो मेरी पहली होली
हो रही थी हौल देखकर देवर- नन्दों की टोली
देखते ही रंग दिया मुझको, बोले भाभी हैप्पी होली
था खुमार होली का कर रहे थे सब हंसी ठिठोली
किया पलटवार रंगों का मैंने भी और उनसे ये बोली
ना समझो देवर नन्दों तुम मुझको यूं निपट भोली
पीकर भांग हाथों से मेरे नाच रही थी अब पूरी टोली
मला पेंट सारा सैंया पर और बोली बुरा न मानो है होली
पर देख सास-ससुर को मैं लज्जा से पानी- पानी होली
छुए पैर मल गुलाल उनके, फिर दिया नेग सास ने और बोलीं
प्यार का रंग ही चढ़ता पक्का रखना भरकर इससे अपनी झोली
रंग जाना अपनों के रंग में फिर जमेगा रंग चाहे दिवाली हो या होली
मौलिक रचना
वन्दना भटनागर

