News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कार की टक्कर से साईकिल सवार की मौत
मुजफ्फरनगर। सहारनरपुर स्टेट हाईवे-५९ पर कार की टक्कर लगने से साईकिल सवार की मौत हो गई। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस पंचानामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलीरा निवासी ५५ वर्षीय दिलशाद पुत्र अब्दुल वाहिद साईकिल पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहा था। दिलशाद जैसे ही स्टेट हाईवे-५९ पर गांव मलीरा से थोड़ा आगे आया तो पीछे से तेजी के साथ आ रही एक कार ने साईकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दिलशाद गंभीर घायल हो गया। लोगों ने पीछा कर कार रुकवा ली। चालक मौका देखकर कार हाईवे पर ही छोड़ फरार हो गया। दिलशाद को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा रही है। मृतक के स्वजन अमान ने बताया कि इस मामले में आरोपी कार चालक के विरुद्ध मुदकमा दर्ज कराया जा रहा है।

 

कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उददेश्य से दो दर्जन सब इंस्पैक्टरो के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया है। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा किए गए स्थानान्तरण के तहतसब इंस्पैक्टरर सचिन शर्मा को एसएसआई छपार से एसएसआई कोतवाली नगर, शहर केतवाली के एसएसआई राकेश कुमार शर्मा को बुढ़ाना, नई मंडी थाने में तैनात सब इंस्पैक्टर योंगेद्र सिंह को नई मंडी से थाना सिविल लाइन, थाना सिविल लाइन में तैनात नवीन यादव को सिविल लाइन से जानसठ, तितावी थाने से सब इंस्पैक्टर अशोक कुमार को थाना रामराज और मीरांपुर से एसआई सुनील कुमार शर्मा को थाना बुढत्राना, व थाना भोपा से सब इंस्पैक्टर जयप्रकाश को थाना फुगाना भेजा गया है। एसएसआई सिखेडा केपी सिंह प्रसाद को सिखेडा से मीरांपुर स्थानान्तरित किया गया है। सब इंस्पैक्टटर सुभाष सिंह के थाना सिखेडा से थाना जानसठ, विनोद तेवतिया को रतनपुरी से भोपा, युनूस खान को एसएसआई भौराकलां से खतौली, एसएसआई अनिल कुमार को थाना फुगाना से मीरांपुर, एसआई हरिराज सिंह को थाना फुगाना से थाना ककरौली, एसआई शैलेंद्र सिंह को थाना भोपा से सिखेडा, इंतजार अहमद को थाना मीरांपुर से नई मंडी, सब इंस्पैक्टर राजकुमार को मीरांपुर से छपार, एसआई शिवदत्त को खतौली से नई मंडी, एसआई नीरज गौतम को खतौली से नई मंडी, भौराकला से एसआई तपन जयन्त को प्रभारी चौकी लालूखेडी, थाना फुगाना से रविंद्र सिह को प्रभारी चौकी बीआईटी मीरांपुर, अनिल कुमार को कस्बा शाहपुर से थाना मीरांपुर, सब इंस्पैक्टर ब्रहमजीत सिंह को चौकी रामलीला टिल्ला कोतवाली से मीरांपुर, जोगेंद्र पाल सिंह को प्रभारी चौकी शामली से प्रभारी चौकी रामलीला टिल्ला, ललित कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी शामली स्टैण्ड, संजय कुमार को प्रभारी चौकी गांधी कालोनी से थाना बुढ़ाना, विनोद कुमार राघव को चौकी प्रभारी रामपुर तिराहा से थाना मीरांपुर, सब इंस्पैक्टर योगेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी चरथावल से खतौली, रोहताश सिंह को चौकी जसोई से ककरौली, सुरेंद्र सिंह को लालूखेडी से खतौली, संजय त्यागी को बीआईटी मीरांपुर से चौकी उमरपुर बुढ़ाना, अनिल राजपूत को चौकी प्रभारी उमरपुर से शहर कोतवाली, अनित यादव को चौकी प्रभारी राखी पब्लिक स्कूल से मीरांपुर, प्रदीप कुमार नादर को चौकी प्रभारी कुटबा से रामराज, विरेंद्र कुमार के थाना शाहपुर से प्रभारी चौकी कुटबा शाहपुर, अजित शर्मा को एसएसआई नई मंड से चौकी प्रभारी गांधी कालोनी, प्रमोद कुमार को थाना जानसठ से चौकी प्रभारी शाहपुर, एसआई शिवकुमार शर्मा को मीरांपुर से चौकी प्रभारी रामपुर तिराहा, आशुतोष िंसह को थाना ककरौली से चौकी प्रभारी चरथावल, सब इंस्पैक्टर संजीव कुमार को ककरौली से जसोई थाना तितावी, उपनिरीक्षक योगेश तेवतिया को थाना कोतवाली से चौकी राखी पब्लिक स्कूल थाना मंसूरपुर स्थानान्तरित किया गया है।

 

शस्त्र सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 सुनील मिश्रा द्वारा अभियुक्त रोहित पुत्र महीपाल निवासी बलवाखेडी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर को सिरसा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 तेजवीर सिंह द्वारा अभियुक्त कुलदीप उर्फ भोला पुत्र देशपाल निवासी धनसैनी थाना तितावी मुजफ्फरनगर को लडवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।

 

कई को दबोचा, शराब बरामद
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त आजिल पुत्र फरीद निवासी पक्का बाग थाना खतौली मुजफ्फरनगर को सराफत कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त हसीन पुत्र यासीन निवासी पक्का बाग थाना खतौली मुजफ्फरनगर को सराफत कालोनी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।वहीं थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 प्रदीप कुमार द्वारा अभियुक्तगण कपिल पुत्र ध्यान सिंह, आशीष पुत्र ओमपाल निवासीगण खरपौड थाना ककरौली मुजफ्फरनगर को जंगल ग्राम दरियापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।

 

कई वांछितों को पकड़ा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से पुलिस ने कई वांछित/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 नीरज गौतम द्वारा वारण्टी अभियुक्त वेदपाल पुत्र रुलवा निवासी चांदसमद थाना खतौली मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र अखलाख उर्फ कालू निवासी रसूलपुर गढी थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को मोन्टी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 योगेश शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी फिरोजपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

 

सेवा में ही सुख व्याप्तः हर्षवर्धन
मोरना/शुक्रतीर्थ । जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा अंतर्गत पौराणिक धार्मिक नगरी शुक्रतीर्थ में आज लघु उद्योग भारती लक्ष्मी नगर(मु० नगर) के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने एक कैम्प का आयोजन करते हुए जरूरतमन्दों एंव दिव्यांग जनो को फल व् गर्म कपड़े वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया। यहां संगटन से जुड़े जिलाध्यक्ष राजेश जैन,जिला सचिव हर्ष वर्धन गुप्ता,जिला सचिव देवराज सहित कई पदाधिकारियों एंव कार्यकताओं ने एक स्वर में कहा की हर जरूरत मन्द की मदद करना लघु उद्योग भारती का संकल्प है तथा हर जरूतमंद की मदद करने से ही सच्चा सुख मिलता है उनका संघटन हमेशा से ही धार्मिक एंव अन्य कार्यों में बढ़ चढ़ का हिस्सा लेता है और संघटन के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता तन मन धन से सभी का सहयोग करते है।

समस्याओं के सुन किया निस्तारण
खतौली। तहसील खतौली के सभागार कक्ष में उप जिलाधिकारी खतौली एवं तहसीलदार खतौली द्वारा निर्वाचन क्षेत्र खतौली १५ के सुपरवाइजरों के साथ एक बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार तहसील खतौली के सभागार कक्ष में उप जिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय एवं तहसीलदार खतौली श्रमती आरती यादव द्वारा निर्वाचन क्षेत्र खतौली १५ के सुपरवाइजरों के साथ एक बैठक आहूत की गयी। जिसमे निर्वाचन पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं बी०एल०ओ० के कार्यो व फार्म सं० ६,७,८,८ए के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। बैठक के दौरान नायाब तहसीलदार, आर०के०, समस्त ए०ई०आर०ओ० व समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

 

निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोहाना कला द्वारा ग्राम दतियांना क्रय केंद्र ०१ देवबंद मिल एवं क्रय केंद्र ०२ खाइखेड़ी मिल का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री विनोद कुमार द्वारा ग्राम दतियांना क्रय केंद्र ०१ देवबंद मिल एवं क्रय केंद्र ०२ खाइखेड़ी मिल का औचक निरीक्षण किया गया। तथा निरीक्षण के दौरान तोल कार्य ठीक मिला, एवं कांटे की शुद्धता की जांच की गई, जो सही पाई गई।

 

शातिरों को दबोचा, आनलाइन के नाम पर ठगी4 News 10 |
मुजफ्फरनगर। ऑनलाइन सामान मंगवाकर 1 लाख की लूट करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 17 नवम्बर को अभियुक्तों द्वारा ऑनलाइन सामान मंगवाया गया था जिसमें 100 पेटी में मयूनीज माया फ्रुट मौजूद था (जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये थी)। अभियुक्तों द्वारा माल आने के उपरान्त चाकू की नोक पर सारा माल लूट लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित व लूट करने वाले 2 अभियुक्तों को पुराने आर०टी०ओ० मोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने विवेक गोयल पुत्र प्रमोद गोयल निवासी जे०के० कॉलोनी थाना हापुड देहात, हापुड, शिवा वर्मा पुत्र स्व० श्री कृष्ण गोपाल वर्मा निवासी जागृति विहार, मेरठ। जिनके कब्जे से ०२ चाकू नाजायज, ६९ पेटी मयूनीज माया फ्रूट- लूटी हुई बरामद हुई। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ६९ पेटी बरामद की गयी है तथा शेष ३१ पेटी अभियुक्तों द्वारा बेची गयी थी जिनसे अर्जित धन को स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

 

पंचायत प्रकोष्ठ विभाग की जनसभा

मुजफ्फरनगर। पंचायत प्रकोष्ठ विभाग की जनसभा आयोजित की गई जिस में मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम आयोजक जिला पंचायत सदस्य पंचायत राज प्रकोष्ठ विभाग के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल का फूल माला व बुके देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में कुकड़ा ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव २०२२ को लेकर दिशा निर्देश दिए गए और उनसे सुझाव भी मांगे गए। वही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी यूपी सरकार के ५ साल के विकास कार्यों की पूरी जानकारी ग्राम प्रधानों को दी। कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य रामनाथ सिंह ठाकुर, कुकड़ा ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रहम प्रकाश शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

बुके देकर सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। विजय वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा मुजफ्फरनगर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति बताया कि नरेंद्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा का स्वागत वेहलना चौक पर रुपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष एवम विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा बुके देकर एवं माल्यार्पण कर किया गया जिसके पश्चात सभी लोग थाना भवन क्षेत्र के मोर माजरा, तीतारसी, बाबरी, बंदोड़ा, हिरन वाडा, उस्मानपुर आदि गांव मे गए जहां प्रदेश अध्यक्ष ने गांव में उपस्थित सभी जनों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया किया और उनको सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया एवं साथ ही साथ गांव वालों की समस्याओं को भी सुना और आश्वासन दिया कि उन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा और गांव वालों से वचन लिया इस बार फिर से भाजपा की सरकार को लाकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की श्रेणी में ले जाना है। नरेंद्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष, रूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, रामकुमार कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ए एस नागर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मोहित शर्मा मंडल अध्यक्ष, डॉ चौहान एवं विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा मुजफ्फरनगर का सभी गांव वालों ने भव्य तरीके से बुके देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया और साथ ही साथ सभी को आश्वस्त किया आने वाले इलेक्शन में भारी मतों से भाजपा को वोट देकर विजय बनाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू ,सत्तू, नीरज पुंडीर, जयपाल सिंह, सूर्य प्रधान, अनिल एवं रूमी कस्टम आदि लोगों ने भरपूर सहयोग किया।

 

अति पिछड़ा मोर्चा का महासम्मेलन 5 दिसम्बर को7 News 11 |
पुरकाजी। डा. राजवीर सिंह प्रजापति प्रभारी भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ५ दिसम्बर को होने वाले अति पिछड़ा जागरूकता महासम्मेलन के लिये सेठपुरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने पदाधिकारियों की एक बैठक जिसमे सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उन्होंने जुम्मेदारी दी वही उन्होंने कहा है कि जागरूकता सम्मेलन के माध्यम से अतिपिछड़ा वर्ग को एकजुट व जागरूक किया जा रहा है और यह क्रम एक वर्ष से चल रहा है जिसका प्रभाव दिखना सुरु हो गया है सम्मेलन के माध्यम से मोर्चा अति पिछड़ा वर्ग में राजनैतिक व शिक्षा के लिये चेतना भरने का काम कर रहा है ताकि अतिपिछड़ा वर्ग राजनेतिक क्षेत्र व शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ सके और एकजुट होकर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ सके उन्होंने कहा है कि अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं का ध्यान राजनेतिक व शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कम है युवाओ को आगे आकर अपने। व समाज के लिये संघर्ष करना चाहिये और अपने समाज के लिये हर आंदोलन में युवाओ की भागेदारी ६० प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए जिस दिन अतिपिछड़ा वर्ग का युवा अपने हक के लिये हर आंदोलन में भाग लेना सुरु कर देगा उस दिन समाज की सूरत बदल जायेगी साथ ही उन्होंने ५ दिसम्बर को होने वाले ब्लाक मैदान में महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की इस दौरान प्रभारी डॉक्टर राजवीर सिंह,जिला उपाध्यक्ष संजय प्रजापति, वरिष्ठ नेता संदीप बंजारा,विनोद प्रजापति, तेजपाल कश्यप ,अजय सैनी,वरिष्ठ नेता देशपाल, पांचाल,ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति, राहुल पाल, राकेश पाल, विनेश प्रजापति, पूरन कश्यप ,मनोज सैनी,गोविंद पाल, सुन्दरपाल, आदि।

 

श्री महाकाल भैवाष्टमी महोत्सव पर शोभायात्रा निकाली8 News 14 |
मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव के अवसर पर श्री महाकाल भैरव बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मन्दिर से श्री महाकाल भैरव मन्दिर कल्लरपुर-कछौली पहुंची। शोभायात्रा का रास्ते मे जगह-जगह श्रृद्धालूओ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, उद्यमी अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश, व्यापारी नेता संजय मित्तल, भाजपा नेता राहुल गोयल,व्यापारी नेता इन्द्रसैन बिन्दल, आदि आयोजन समिति के मुकेश धीमान, डब्बू चौधरी कमल किशोर राणा, पवन पांचाल, अभिषेक वालिया, ठाकुर रामकुमार सिंह, ठाकुर अमित पुंडीर, भूमेश कुमार,पदाधिकारियो द्वारा पटका पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान आदि पदाधिकारियो द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया।
विभिन्न सुन्दर-सुन्दर झांकियो,बैण्ड बाजो तथा ढोल आदि के साथ श्री बालाजीधाम से प्रारम्भ हुई शोभा यात्रा बडा डाकखाना होती हुई गउशाला रोड,भोपा पुल, कचहरी गेट,पुराना भोपा अडड, श्री बालाजी चौक,टाउन हॉल रोड,झांसी की रानी, शिव चौक,नावल्टी चौराहा, अहिल्या बाई चौक, रूडकी रोड से होती हुई मिमलाना रोड से होकर गांव कल्लरपुर कछौली स्थित श्री महाकाल भैरव मन्दिर प्रागण मे पहुंच कर सम्पन्न हुई। श्री महाकाल भैरव शोभा यात्रा का रास्ते मे कई स्थानो पर जोरदार स्वागत किया गया। कल्लरपुर कछौली स्थित श्री महाकाल मन्दिर के महन्त ठा.नकली सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भैरव बाबा के ३५ वें जन्मोत्सव को लेकर मन्दिर से जुडे श्रृद्धालूओ द्वारा धार्मिक अनुष्ठान सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाए पूर्व मे ही सुनिश्चित कर दी गई थी। उन्होने बताया कि श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव के तहत २६ नवम्बर २०२१ दिन शुक्रवार को प्रातः ८ बज श्री गणपति पूजन वेदी पूजन,ध्वजारोहण, श्री सुन्दर काण्ड का पाठ तथा इसके पश्चात भोग प्रसाद एवं बाबाजी की आरती की गई। धार्मिक अनुष्ठानध्कार्यक्रमो की श्रृखला मे शनिवार २७ नवम्बर २०२१ को प्रातः ११ बजे अखण्ड भण्डारा, सायं ६ः३० बजे मॉ भगवती पूजन,इससे पूर्व ज्योती प्रचण्ड,विशाल जागरण, हवन एवं रूद्राभिषेक किया जाएगा। तथा रविवार २८ नवम्बर दिन रविवार को प्रातः ५ बजे पूर्णाहूति, मॉ जगतजनी की आरती साढे पांच बजे,श्री भैरवबाबा की आरती प्रातः६ बजे इसके पश्चात ७ बजे भोग-प्रसाद लगाया जाएगा। इस दौरान मन्दिर के ठाकुर रामकुमार पुंडीर, ठाकुर अमित पुंडीर, ठाकुर, अंकित पुंडीर, ठाकुर सुमित पुंडीर, उमेश कुमार नवीन कुमार, हरपाल सिंह सहारनपुर, लखी सहारनपुर प्रेमपाल भाटी, विजय कैमरिक, दिनेश कुमार, अनिल कुमार उर्फ मुन्नू सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

बाइक सहित तीन शातिर गिरफ्तार10 News 9 |
मुजफ्फरनगर। अज्ञात चोरों द्वारा 5 नवम्बर को थानाक्षेत्र मन्सूरपुर से मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन को चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही के ०३ अभियुक्तों को शाहपुर मन्सूरपुर रोड से गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में कुलदीप पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर, प्रभात कश्यप पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी उपरोक्त, जितेन्द्र उर्फ फोटू उर्फ छोटू पुत्र कृष्णपाल निवासी लालूखेडी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। जिनके कब्जे से ०१ तमंचा, ०१ खोखा व ०१ जिंदा कारतूस ३१५ बोर, ०२ चाकू नाजायज, ०१ मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर- चोरी की हुई, ०१ मोबाइल फोन रीयलमी- चोरी किया हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र उपरोक्त पर जनपद शामली व मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में चोरी, गैंगस्टर जैसी धाराओं में लगभग ०१ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

 

चैकअप कैम्प आयोजित
मुजफ्फरनगर। सेवा मे ही सुख है परोपकार से मन को आत्मिक शान्ति मिलती है। अतः समय समय पर सेवा कार्यो से जुडे रहना चाहिए। सामाजिक संस्था इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इण्डिया चैप्टर,मुजफ्फनगर व रैनकैक्सी लैब मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे मिनाक्षी चौक स्थित कोल्ड स्टोरेज पर आयोजित निःशुल्क बॉडी चैक अब कैम्प के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उक्त उदगार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजन समिति के पदाधिकारियो ने अतिथियो को पटका पहनाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। चिकित्सा शिविर के दौरान कई मरीजो का निःशुल्क बॉडी चैकअप किया गया। इस अवसर पर गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल, सचिव होती लाल शर्मा,अनुराधा वर्मा सहित संस्था से जुडे अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

विचार गोष्ठी में हुई शामिल
मुजफ्फरनगर। कार्यक्रम में गंगा को बचाने हेतु एवं उसे साफ और स्वच्छ रखने के लिए उपस्थित महानुभव द्वारा अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोडिया मठ से पीठाधीश्वर स्वामी भक्ति भूषण गोविंद महाराज, मुख्य वक्ता के रूप में रामाशीष, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल, डॉक्टर एस सीघ् कुलश्रेष्ठ, डॉ राकेश कुमार, अरुण सिंह, नीरज शर्मा, प्रमुख समाज सेवी अभिषेक अग्रवाल, सभासद बिजेंद्र पाल, प्रेमी छाबड़ा, नरेश चंद्र गुप्ता, राजू त्यागी, मनोज वर्मा, एसके बिट्टू एवं काफी संख्या में अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।।

 

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन13 News 6 |
मुजफ्फरनगर। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय सेविका समिति तरुणी विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती सप्ताह के अवसर पर विद्यालय में रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू महेश्वरी जी( स्वयंसेविका जिला कार्यवाहीका मुजफ्फरनगर) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की पूर्व छात्रा बहन गीतिका ने किया। इस भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक गण श्रीमती विभा गुप्ता (आचार्या भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर) बहनअंकिता चौहान (स्वयंसेविका जिला बौद्धिक प्रमुख मुजफ्फरनगर) बहन नंदिनी आर्या (प्रांत सह तरुणी प्रमुख मेरठ प्रांत) रही। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की बहनों ने प्रतिभागीता की। बहनों की मधुर वाणी से समूचा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया ।छोटी छोटी बहनों के मुख से निकलने वाली ध्वनि वातावरण को चीरती हुई कानों तक ऐसे आती हुई प्रतीत होती थी मानो हम स्वयं महारानी लक्ष्मी बाई के समय में जीवंत हो। इस प्रतियोगिता में निर्णायक समिति द्वारा अंतिम परिणाम घोषित किए गया। जिसमें प्रथम स्थान पर 7ए हर्षिता, द्वितीय स्थान पर 8 सी सिमरन, तृतीय स्थान पर 8बी अविष्का वर्मा रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल ने इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाली बहनों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

 

सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सविता का सपा नेताओं कार्यक्रताओं द्वारा जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर आगमन पर सविता समाज के दिग्गज नेता व सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सविता का सपा नेताओं कार्यक्रताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व संचालन सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। वरिष्ठ सपा नेता विनोद सविता ने संबोधन में कहा कहा कि आज पूरा उत्तर प्रदेश सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुबे की कमान सौंपने के लिए तैयार बैठा है। अन्य समाज के साथ सविता सेन नाई समाज जो हर जनपद में भारी तादाद में है। वह भी एकजुट होकर सपा के साथ है तथा २०२२ के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करेगा।
सपा नेता विनोद सविता ने अपने समाज के लोगों से भी अपील की कि वह खुलकर समाजवादी पार्टी के साथ आए उनके अधिकारों को देने का काम सपा सरकार करेगी।
सपा महानगर अध्यक्षअलीम सिद्दीकी व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कहा कि सपा में ही किसान मजदूर नौजवान के साथ हर जाति वर्ग का पूरा सम्मान किया जाता है।
सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा व सोमपाल सिंह भाटी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि सपा सरकार बनने पर सविता सेन नाई समाज को भी उनके अधिकार व सम्मान दिया जाएगा।
प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड शमशेर मलिक व सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने कार्यक्रम में सभी से अपनी वोट सुरक्षित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के अभियान में जागरूकता के साथ जुटने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में में मुख्य रूप से सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष युसूफ गौर एडवोकेट, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,सपा पिछड़ा वर्ग कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी,पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,सपा अधिवक्ता सभा महानगर अध्यक्ष तरुण सोदे एडवोकेट,शहजाद मेम्बर,जनार्दन विश्वकर्मा, दिलशाद अंसारी, नदीम राणा मुखिया,अमितशील,महक सिंह वाल्मीकि,लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फराज अंसारी,युवा सपा नेता सलमान त्यागी,आशुतोष गुप्ता,वसीम राणा परवेश सेन,चेतन सविता, काजी सरफराज,मांगेराम सेन, सौरभ सेन,भोपाल सिंह सेन, डॉ काजी खुर्रम,सागर कश्यप,वासुदेव दत्त एडवोकेट,करण सिंह सेन, सहित सेन सविता समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 2 =