समाचार
सेनेटाइजर का छिड़काव कराया
मुजफ्फरनगर। जनपद में लोक डाउन के दृष्टिगत नगर पालिका ईओ विनामणि त्रिपाठी अपने सहकर्मी और नगरपालिका कर्मचारियों के साथ कच्ची सड़क पर निरीक्षण करते हुए कुछ जगह खुली हुई दुकानों को सोशल डिस्टेटिंग का पालन करवाते हुए वई नगरपालिका कर्मचारियों व एलपीजी कर्मचारियों को सेनेटाइज का वितरण कराते हुए मास्क का वितरण कराते हुए और सभी को लोगों का लॉक डाउन का पालन करते हुए निर्देश देते हुए ईओ विनयमणि त्रिपाठी ने आज नगर पालिका से शिव चोक अहिल्याबाई चौक कच्ची सडक सरवट मदीना कॉलोनी आदि जगह तक पूरा निरीक्षण किया जहां गंदगी कूड़े के ढेर देखें तुरंत नगरपालिका कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई और सेनेटाइजर का छिड़काव कराया
बिना किसी जरूरी कार्य के वाहन लेकर घूम रहे वाहन चालको को रोक कर उनकी तलाशी ली
मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाते हुए बिना किसी जरूरी कार्य के वाहन लेकर घूम रहे वाहन चालको को रोक कर उनकी तलाशी ली तथा ऐसे लोगों को हडकाते हुए वापिस लौटाया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते तथा एसपी सिटी सतपाल अंतिल के निर्देशन मे शहर कोतवाली पुलिस ने नगर के कृष्णापुरी, खालापार, किदवई नगर, 40 फुटा रोड, मिनाक्षी चौक आदि क्षेत्रो मे भ्रमण किया। इस दौरान शहर कोतवाल अनिल कप्परवान व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं दूसरी और इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी की मौजूदगी मे शामली स्टेंड पुलिस चौकी, अस्पताल चौराहा,कच्ची सडक, मालवीय चौक, नावल्टी चौक आदि अनेक क्षेत्रो का भ्रमण कर किया। इसी संदर्भ मे सीओ नई मन्डी धनंजय कुशवाहा के निर्देशन मे इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली दीपक चतुर्वेदी ने पुलिस फोर्स के साथ भोपा रोड,पटेल नगर, संजय मार्ग,राजवाहा रोड आदि अनेक स्थानो का भ्रमण किया तथा नागरिको से घरो मे रहने की अपील की।
२०० लोगो के खाने के पैकेट तैयार करा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी बरात घर संस्था के द्वारा मंत्री कपिल देव जी के साथ मिलकर २०० लोगो के खाने के पैकेट तैयार करा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया।
बरात घर गांधी कॉलोनी के सदस्य विजय वर्मा ने बताया की इस दुख की घड़ी में संस्था ने संस्था ने यह तय किया है की २०० पैकेट खाने के प्रतिदिन तैयार करके प्रशासन को दिए जाएंगे और प्रशासन जरूरत मंद लोगों को यह खानों का वितरण करेगा। खाने का वितरण काली काली नदी के पार काशीराम कॉलोनी में लोगों के घर जाकर वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया गया आपको बताते चलें कि यह है संस्था पहले भी कच्चा राशन कई लोगों को बांट चुकी है उसी कड़ी में अब संस्था ने यह तय करा की २०० पैकेट रोज बनाकर लोगों को दिए जाएं इसमें मुख्य रूप से अमरनाथ धमीजा अशोक डोडा प्रमोद अरोरा रघुनाथ नागपाल राकेश ढींगरा मुकुल दुआ विजय वर्मा राकेश हूंड़िया बाल बहादुर अनिल धमीजा परिणी छाबड़ा पवन छाबड़ा आदि लोगों ने सहयोग किया और अपनी उपस्थिति दर्ज की।
खाने के पैकेट तैयार करा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया
मुजफ्फरनगर। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से २०० लोगो के खाने के पैकेट तैयार करा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गए। वैश्विक आपदा कोविड 19 के प्रभाव से बचाव के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्गित लॉकडाउन किया गया है। ताकि सभी नागरिक अपने घरो मे रहें। प्रशासन की और से निर्धन व असहाय लोगो के को भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी और विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाए प्रशासनिक अधिकारियो के निर्देशन मे गरीब व असहाय लोगो की मदद जुटी है।। इसी संदर्भ मे साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सरदार बलजीत सिह के आदेशानुसार निराश्रितो को भोजन के 200 पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान राजू सैनी, विक्की चावला, संजय मदान,पंकज प्रजापति, कं्रातिकारी शालू सैनी आदि मौजूद रहे।
लॉक डाउन का कडाई से अनुपालन होना चाहिए-सतपाल अंतिल
मुजफ्फरनगर। विदित है कि हम सब विश्वभर मे फैले कोरोना वायरस संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं करनी पडी हैं। सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन के पूर्ण पालन से ही इस महामारी से बचाव सम्भव है।
शहर कोतवाली प्रागण मे सभासदो व क्ष के गणमान्य नागरिको के साथ आयोजित बैठक कको सम्बोधित करते हुए एसपी सिटी सतपाल अंतिल आईपीएस ने उक्त उदगार व्यक्त किए। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जोर देते हुए कहा कि लॉक डाउन का कडाई से अनुपालन होना चाहिए। ताकि संक्रमण से बचा जा सके। इस दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र के सभासद, शहर कोतवाल अनिल कप्परवान,एसएसआई श्री यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
क्रय विक्रय और लदान हेतु समयावधि कम से कम प्रातः 10 से ४ बजे तक बढ़ाई जानी चाहिए
मुजफ्फरनगर । दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मचेर्न्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने जिलाधिकारी को दिये गये एक ज्ञापन में कहा है कि गुड मंडी में कारोबार के लिए एशिया भर में प्रसिद्ध मुजफ्फरनगर गुड मंडी में इन दिनों अच्छी मात्रा में गुड, खांड और शक्कर की आवक हो रही है भारतवर्ष में इस समय महामारी कोविड-19 के कारण दिनांक १४ अप्रैल तक के लिए ब्लॉक डाउन घोषित है जन-जन तक आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु गुड मंडी को आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अपराहन 12 बजे से चार बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है और उसी के परिपेक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुड उत्पादक किसान गुड खांड और शक्कर अनाज आदि कृषि उत्पाद लेकर मुजफ्फरनगर मंडी में आ रहे हैं परंतु कार्य समयावधि कम होने के कारण किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं किसानों द्वारा लाएगा लाया गया खाद्यान्न एवं गुड इत्यादि इस अवधि में न तो सही ढंग से क्रय विक्रय किए जा रहे हैं और ना ही उनका लदान ही अन्य स्थानों के लिए हो पा रहा है पुलिस की सख्ती के कारण व्यापारी किसान और मंडी में विभिन्न कार्य करने वाले मजदूर मंडी समिति द्वारा निर्गत पास के होते हुए भी उत्पीड़ित हो रहे हैं वह दोपहर 12 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद अपने घरों से आने जाने में भी भयभीत हैं ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की कटाई और थ्रेशिंग कार्य भी शुरू हो गया है तथा खेतों में अभी भी गन्ने की फसल बड़ी मात्रा में खड़ी हुई है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों मे कोल्हो पर बड़ी मात्रा में गन्ने की आवक भी हो रही है आने वाले दिनों में गुड और गेहूं की आवक मुजफ्फरनगर मंडी में बढ़ने की पूरी संभावना है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसानों के व्यापक हितों को दृष्टिगत रखते हुए नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर पर आवश्यक खाद्यान्नों की क्रय विक्रय और लदान हेतु समयावधि कम से कम प्रातः 10 से ४ बजे तक बढ़ाई जानी चाहिए इससे किसानों को उनकी उपज का अधिकाधिक मूल्य भी मिल सकेगा।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल के अलावा श्याम सिंह सैनी मंत्री व धर्मेन्द्र मुखिया मौजूद रहे।
जरूरतमंदो को खादय सामग्री वितरित की
मुजफ्फरनगर। मानव सेवा समिति उत्तर प्रदेश की और से लॉकडाउन के दौरान निराश्रित व जरूरतमंदो की सेवा के लिए बेगराजपुर,नरा, सरवट, महमूदनगर,हाजीपुरा, मदीना कालोनी आदि स्थानो पर जरूरतमंदो को खादय सामग्री वितरित की। इस दोरान प्रबन्धक शमीम अहमद, ललित कुमार, डा.अरविन्द कुमार, इकबाल मिया, इमरान आदि मौजूद रहे।
51 लाख रूपये का सहयोग दिया
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत ने विश्वभर मे फरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव से बचाव के लिए प्रधानमन्त्री राहत कोष के लिए 51 लाख रूपये का सहयोग दिया।
विश्वभर मे फैले कोराना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ऑचल तोमर व समस्त जिला पंचायत सदस्यागणो ने आपदा की इस घडी मे प्रधानमन्त्री राहत कोष मे 51 लाख रूपये का सहयोग दिया। जिला पंचायत की ओर से केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान एटूजैड कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्यो ने मंत्री संजीव बालियान को प्रधानमन्त्री राहत राशि का चैक सौपा गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर,जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरीश राठी आदि मौजूद रहे।
गुड़ मंडी में चार दिन पूर्व कारोबार शुरू 
मुजफ्फरनगर। देश की सबसे बड़ी गुड़ मंडी में चार दिन पूर्व कारोबार शुरू हो गया है और कोल्हू संचालक अपना गुड़ लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने अचानक नवीनमंडी स्थल के गेट पर आ रही गुड़ से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों, मिनी ट्रकों को रोकना शुरू कर दिया।
पुलिस का कहना था कि मंडी में इन वाहनों को १२ बजे के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। कुछ ही देर में गुड़ से लदे वाहनों की लंबी कतार लग गई। मंडी समिति के व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को जब बताया तो उनके नाराजगी जताने पर पुलिस ने वाहनों को अंदर जाने दिया। गुड़ मंडी में गुड़ के वाहनों का आना सुबह से ही शुरू हो जाता है। दस बजे के बाद व्यापारी गुड़ खरीदने के लिए निकल जाते हैं। दोपहर तक गुड़ के सौदे हो जाते हैं और लाया गया गुड़ या तो कोल्ड स्टोर के लिए या फिर दूसरे राज्यों के आर्डर पर पेटियों में भरा जाने लगता है। शाम तक कारोबार समाप्त हो जाता है। शनिवार को अचानक पुलिस ने मंडी के गेट पर गुड़ के लदे वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों का कहना था कि उनके पास अपने अधिकारियों का आदेश है कि गुड के वाहन १२ बजे के बाद ही मंडी में प्रवेश करें। पुलिस के इस कृत्य से काफी वाहन मंडी गेट पर जमा होने लगे। मंडी समिति के पदाधिकारियों व अचिंत मित्तल ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को इसकी जानकारी दी। उन्होंने गुड़ से लदे वाहन रोकने पर नाराजगी जताई। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने भी एसएसपी से व्यापार सुचारू कराने का निर्देश दिया इस पर एसएसपी के आदेश पर वाहनों को अंदर जाने दिया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने अधिकारियों को कहा कि गुड़ मंडी का परिसर बहुत बड़ा है। वाहनों को अंदर जाने से नही रोका जाएं। गुड़ बेचकर कोल्हू संचालकों को वापस भी लौटना होता है। यदि १२ बजे के बाद वाहन अंदर गए तो दूर से गुड लेकर आने वाले वाहनों को लौटने में काफी रात हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार से मंडी में सुचारू कार्य होगा। शनिवार होने के कारण मंडी में गुड़ की आवक करीब दस हजार मन की रही। व्यापार शुरू होने पर मंडी संजय मित्तल, सुरेंद्र कुमार बंसल, श्याम सिंह सैनी ने आभार जताया।
स्व. एसएस दास जी की पुण्यस्मृति में एक खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नई मंडी शाखा के भवन में एसएस दास चैरिटेबल मैमो. ट्रस्ट रजि. द्वारा स्व. एसएस दास जी की पुण्यस्मृति में एक खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पावर कारपोरेशन के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता लोकेश चंद्रा व स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक श्री नागमणि उपस्थित हुए। मुख्य ट्रस्टी संदीप दास एडवोकेट ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा झुग्गी झोपडियों में रहने वाले निर्धनों को निःशुल्क राशन सामग्री वितरित की। सर्वप्रथम सामग्री लेने वालों के हाथों के सैनेटाइज कर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सभी को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। संदीप दास एडवोकेट ने बताया कि अप्रैल माह में स्व. एसएस दास की पुण्यस्मृति दिवस होने के कारण आगे भी यथासम्भव गरीब व निर्धन परिवारों की भरपूर मदद की जायेगी। ट्रस्ट के इस खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में संरक्षक सुभाष जी सीमेंट वाले, नई मंडी अध्यक्ष मनोज शर्मा एडवोकेट, विष्णु शरण अग्रवाल बैंक, वाले, डा. राकेश अग्रवाल एक्यूप्रेशर वाले, अशोक सिंघल इंडेनन प्रेस वाले, संदीप माहेश्वरी विनय अग्रवाल, अजय गुप्ता, डा. विवेक, डा. अजय, कमल गोयल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान
जानसठ। पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया और बाजार में एक जगह भीड़ लगाने वाले व्यक्तियों को भी अलग अलग रहने की हिदायत दी और दुकानदारों से कहा कि वह अपने दुकान के बाहर उचित दूरी पर गोल गोल घेरे बनाएं जिसमें एक गोल घेरे के अंदर ग्राहक एक व्यक्ति ही खड़ा हो
क्षेत्र अधिकारीशकील अहमद ने पुलिस टीम के साथ मिलकर जानसठ पानीपत खटीमा मार्ग काला गेट पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना जरूरत के टू व्हीलर फोर व्हीलर से सफर करने व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान भी चलाया जो व्यक्ति पुलिस को देखकर घर में छिप जाते हैं और पुलिस के जाने के बाद फिर एक जगह इकट्ठा होने वालों को होम डिलीवरी सुविधा के मुताबिक उनके मकानों पर चालान भी चस्पा किए गए इस मौके पर क्षेत्र अधिकारी शकील अहमद थाना अध्यक्ष योगेश शर्मा एसएसआई बीरबल सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रसेन सैनी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे
अभिभावक को शुल्क देने के लिए बाध्य नही किया जायेगा
मुजफ्फरनगर। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने सभी प्रबन्धकों, निदेशकगण, प्राचार्यगण,प्रधानाचार्यगण, शिक्षकगण को निर्देशित किया जाता है की इस कष्ट के समय किसी भी अभिभावक को शुल्क देने के लिए बाध्य नही किया जायेगा। स्थिति सामान्य होने पर आसन किस्तों में ही फ़ीस की वसूली की जायेगी। ऑनलाइन कक्षायें चलाने के लिए आप स्वयं निर्णय कर सकते हैं परन्तु यह भी ध्यान रखा जाय की अभी बच्चों के पास घरों पर पुस्तकें नही हैं तथा सभी के पास हो सकता है ऑनलाइन की सुविधा ना हों। अतः जो भी कार्यक्रम चलाया जाय उसका प्रबंध इस तरह से करें की उसका लाभ अधिकतम छात्र छात्राओं तक पहुँचे। आशा है पूर्व की भाँति आपका बहुमूल्य सहयोग प्राप्त होगा।
खाद सामग्री देने के निर्णय लिया
मुजफ्फरनगर। करोना लोक आउट के कारण अति निर्धन परिवारों को खाने पीने की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर ने अपने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गरीब परिवारों की मदद करने वह खाद सामग्री देने के निर्णय लिया है जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर से अनुमति लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग करके खाद सामग्री वितरित की है अवध विहार सुभाष नगर महमूद नगर मिमलाना रोड रामपुरी शहाबुद्दीन पुर रोड महमूद नगर जनकपुरी किदवई नगर रामलीला टिल्ला आदि कालोनी मैं कार्यकर्ता लॉकआउट नियमों का पालन करते हुए उन सब ग़रीब लोगों को घर पर रहने की सलाह दी पार्टी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि वह भविष्य में लॉकआउट अवधि में गरीब लोगो को खाद्य सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम जारी रखेंगे मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी डॉ नूर हसन सलमानी शलभ गुप्ता उमर खान सचिन पटाखा दिलनवाज सलमानी अमित गुप्ता नीतू शर्मा दुष्यंत त्यागी वंश निर्वाल आदि मौजूद रहे।

