News
खबरें अब तक...

समाचार

दो गौ तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से दो शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार किये। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्तगण आसिफ पुत्र मौहम्मद हसन , महताब पुत्र मारुफ निवासीगण कुंगरपट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को अभियुक्त आसिफ के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 80 किलोग्राम गौ-मांस, 01 कुल्हाडी,01 छुरी,01 तराजू, 06 बाट,01 लकडी का गुटका आदि बरामद किये गये। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा गौवध अधि0 में वांछित अभियुक्त शोकीन पुत्र महमूद निवासी कुंगरपट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को वहलना चौक से गिरफ्तार किया गया।

 

नशे की गोलियों के साथ दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय शर्मा द्वारा अभियुक्त साजिद उर्फ कुन्दन पुत्र स्व0 शफीक लुहार निवासी मुस्तफा कालौनी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को जामियानगर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 840 नशे की गोलियां बरामद की गयी।

 

पुलिस ने कई वांछितों को दबौचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त छोटा पुत्र शोकीन निवासी खालसापट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त अरविन्द पुत्र मांगेराम निवासी झोझगान थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त म0उ0नि0 श्रीमति उषा मलिक द्वारा वांछित अभियुक्त अबुजर पुत्र गय्यूर निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर को नावला कट एन0एच0-58 से गिरफ्तार किया । इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 जयपाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त राहुल पुत्र ज्ञानेचन्द निवासी शेखपुरा थाना खतौली मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार द्वारावारण्टी अभियुक्त दीपक पुत्र नरेश निवासी देदाहेडी थाना भोपा मुजफ्फरनगर को ग्राम देदाहेडी से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त शमशाद पुत्र खुरशेद निवासी जौला थाना बुढाना मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 रोहताश कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त योगेन्द्र पुत्र शरवण निवासी पीपलहेडा थाना तितावी मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 जीतेन्द्र सिंह द्वारावारण्टी अभियुक्त साजिद पुत्र गफ्फूर निवासी शिकारपुर थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम कपूरगढ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

महिला पखवारा के सम्बन्ध में लोक अदालत का आयोजन 05 मार्च एवं 07 मार्च को समस्त परिवार न्यायालयों द्वारा किया जायेगा
मुजफ्फरनगर। सचिव सिविल विधिक सेवा प्राधिकरण सलोनी रस्तोनी ने बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त पत्र दिनांक ०१ मार्च २०२१ के अनुपालन में महिला पखवारा के सम्बन्ध में लोक अदालत का आयोजन ०५ मार्च उपरान्ह ३ बजे से ५ बजे तक एवं ०७ मार्च को १०ः३० बजे समस्त परिवार न्यायालयों द्वारा किया जायेगा। जिसमें पारिवारिक वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा।
सचिव सिविल विधिक सेवा प्राधिकरण सलोनी रस्तोनी ने बताया कि पक्षकारो के मध्य कई बार छोटी-छोटी बातो पर मतभेद हो जाता है तथा ये छोटी बाते बडी बन जाती है और मामला न्यायालय तक पहुंव जाता है। जिन मामलो में सुल समझौते के तत्व विद्यमान हो उन मामलो में न्यायालयो के न्यायाधीशगण जिस बिन्दु पर दोनो पक्षकारो मे मुख्य रूप से मतभेद हो उस बिन्दु पर दोनो पक्षो की प्राथमिकताआें को ध्यान में रखते हुए मामले का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर कराने के लिए प्रेरित करते है। बात यह है कि वैवाहिक दम्पत्ति के बच्चो का भविष्य सुरक्षित हो जाता है। लोक अदालत मामलो के निपटारे के लिए ऐसे विकल्प है जिनके माध्यम से वादकारियों सुलभ, सस्ता व शीघ्र न्याय उपलब्ध कराया जाता है। इससे दोनो ही पक्षकारो की जीत होती है तथा पक्षकारो के सम्बन्ध आजीवन सोहार्दपूर्ण बने रहते है।

 

अधिवक्ताओं में रोषः हत्यारोपियो की गिरफ्तारी की मांग2 News |
मुजफ्फरनगर। मेरठ निवासी अधिवक्ता ओमकार सिह तोमर की विगत 12 फरवरी को हुई आत्महत्या के मामले मे हत्यारोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव पर जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताओ ने पूर्व मे की गई घोषणा के अनुसार न्यायिक कार्यो से विरत हो धरना प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा।
उल्लेखनीय है कि मेरठ बार एसोसिएशन के सदस्य ओमकार सिह तोमर ने विगत 12 फरवरी को आत्म हत्या कर ली थी। इस दौरान उनकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला था। जिसके पश्चात उक्त मामले मे आरोपियो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई। इस प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी ना हो पाने से क्षुब्ध अधिवक्ताओ ने आज तालाबंदी कर विरोध दर्ज किया। जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से सम्बद्ध वकीलो ने कार्य बहिष्कार कर कचहरी परिसर मे धरना प्रदर्शन किया। जिला बार संघ अध्यक्ष कलीराम एवं जिला बार संघ महासचिव अरूण कुमार शर्मा एड. तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुगन्ध जैन एड. एवं सिविल बार एसोसिएशन मे महासचिव बिजेन्द्र सिह मलिक एड., की मौजूदगी मे अधिवक्ताओ ने तालाबंदी कर विरोध व्यक्त किया तथा दोपहर के वक्त अधिवक्ताओ द्वारा इस सम्बन्ध मे राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा गया। इस दौरान जिला बार संघ अध्यक्ष कलीराम, बार संघ महासचिव अरूण शर्मा,सिविल बार संघ अध्यक्ष सुगन्ध जैन एड. एवं सिविल बार संघ महासचिव बिजेन्द्र कुमार मलिक एड.,सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष नरेश चन्द गुप्ता,नेत्रपाल सिह,खजान सिह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिह राठौर,चन्द्रवीर सिह एड., जितेन्द्र पाल सिह, अमित वर्मा एड., राजीव गोस्वामी, श्यामा चरण पंवार एड., योगेन्द्र मित्तल, राजसिह रावत, रामबीर सिह, अनुराग त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

नशे की गोलियों के साथ दबौचा5 News 2 |
तितावी। एसएसपी के निर्देशन मे जनपद मे चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अर्न्तगत पुलिस ने नशा कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 गोलिया नशीली बरामद की हैं। जनपद को नशा मुक्त करने के उददेश्य से एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे जनपद मे चल रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी राधेश्याम यादव की मौजूदगी मे पुलिस द्वारा क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान गांव ढिढावली कृषक विद्यालय के सामने से रोहित पुत्र नरेश फौजी नामक युवक को 200 नशीली गोलियो सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

 

 

देश में बढती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन6 News 1 |
मुजफ्फरनगर। पैट्रोल पदार्थो के बढती कीमतों तथा मंहगाई के विरोध मे कांग्रेसियो ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन भेजा।
भगत सिह रोड स्थित कांग्रेस के जिला एवं शहर कार्यालय पर एकत्रित जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जन समस्याओं के विरोध मे राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को सौंपा। जिलाधिकारी को सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश मे उचित कानून व्यवस्था नही है। प्रदेश की नही बल्कि पूरे देश मे गैस सिलेण्डर व डीजल,पैट्रोल के दामो मे हुई वृद्धि से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बेरोजगारी से युवा तथा किसान अनेको समस्याओं से जूझ रहे है। प्रदेश के युवा आये दिन बेरोजगारी के कारणो से आत्महत्या कर रहे है और बेराजगारी से अनेक युवा भटककर अपराधी बन गए हैं या अपराध कर रहे है। सरकार के माध्यम से प्रदेश बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराने की की मांग। ज्ञापन मे बताया कि प्रदेश का किसान पहले से ही गन्ना पैमेन्ट न मिलने और नया गन्ना मूल्य न घोषित किये जाने से परेशान थे,वहीं किसानो पर कृषि बिल का कानून बनाकर किसानो को अपनी भूमि से बेदखल करने का षडयन्त्र रच दिया गया है। कांग्रेसियो ने राज्यपाल से अपने स्तर पर किसानो की समस्या के समाधान की मांग की। एक माह मे गैस सिलेण्डर पर चार बार मूल्य वृद्धि तथा पैट्रोलियम पदार्थो की कीमतों मे वृद्धि जनता मे त्राहि-त्राहि मची हुई है। ज्ञापन सौपन वालो मे जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा,गीता काकरान, वरिष्ठ नेती नीलम गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, श्याम सिह,दिलशाद सिददगी,महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष बिलकीस चौधरी,कांग्रेस शहर सचिव पं.प्रहलाद कौशिक, मेराज जहां, धीरज माहेश्वरी, गंगाशरण, मुकेश शर्मा, विरेन्द्र पंडित आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं7 News |
मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा दर्जनों पीड़ितों की जन समस्याएं सुनी गई जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मौके पर ही पीड़ितों की जन समस्याओं का निवारण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए समस्याओं का निवारण होने पर पीड़ितों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की जमकर प्रशंसा की और उन्हें आशीर्वाद दिया लगातार अपने कार्यालय पर बैठकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे पीड़ितों की समस्याएं सुनती हैं और उनका निवारण करती है जिलाधिकारी से मिलने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ डीएम कार्यालय पर इकट्ठा हो जाती है वही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपने कार्यालय पर आए नन्हे-मुन्ने बच्चों को मास्क और बिस्किट भी अपने हाथों से वितरण करती है अधिकतर आवास राशन जमीन व क्राइम की समस्याएं आती है जिलाधिकारी के पास।

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

बुजुर्गो ने जिला अस्पताल पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाया8 News 2 |
मुजफ्फरनगर। वैश्विक आपदा कोविड-19 के प्रभाव को निष्फल करने के उददेश्य से कोरोना टीकाकरण की कडी मे आज सैकडो बुजुर्गो ने जिला अस्पताल पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान बुजुर्गो मे एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। जिला अस्पताल पहुंचे बुजुर्गो ने धैर्यपुर्वक अपना नम्बर आने की प्रतीक्षा की तथा पंक्तिवार टीकारकरण कराया। अस्पताल प्रशासन द्वारा बुजुर्गो के टीकाकरण के दृष्टिगत पूर्व मे ही उनके बैठने एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया था।

 

गन्ने की फसल जलकर खाक9 News 2 |
मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसान के १२ बीघा खेत में गन्ने की फसल जलकर राख हो गई मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंतवाड़ा का है जहां बिजली के तार आपस में टकराए जिनकी चिंगारी किसान की खड़ी गन्ने की फसल पर गिर गई। जिससे किसान की १२ बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। किसान ने बताया कि विद्युत विभाग को जर्जर तारों की जानकारी कई बार दी जा चुकी है। परंतु विद्युत विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते यह हादसा हुआ पीड़ित किसान देश की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

 

 

तितावी पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया10 News 1 |
तितावी। आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव की मौजूदगी मे पुलिस ने सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान संदिग्धो को रोककर उनसे पूछताछ की तथा उनके वाहनो की तलाशी ली एवं वाहनो के कागजात भी चैक किए। इस दौरान थाना प्रभारी राधेश्याम यादव स्वयं कमान संभाले रहे। पुलिस ने बघरा चेकपोस्ट पर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस द्वारा चलाए गए चैकिंग अभियान से वाहन चालको खासतौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा।

शिविर मे छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया
मुजफ्फरनगर। विधिक साक्षरता शिविर मे अनेक छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने महिला उत्पीडन एवं महिलाआें से संबंधित मामलों में छात्राआें को जागरूक करने के उददेश्य से जानकारी देते हुए बताया कि महिला उत्पीडन के मामलो मे महिला हैल्प लाइन के माध्यम से त्वरित कार्यवाही/सहायता होती है।

 

स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया14 News |
मुजफ्फरनगर। खतौली के लाड़पुर गांव में ७२ यूपी बटालियन के निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कैडेट्स ने रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई रखने का संदेश दिया। घर-घर जाकर गांव के लोगों से कूड़ा न फैलाने व आसपास सफाई के लिए प्रेरित किया। रैली में श्रीकुंद-कुंद जैन डिग्री कालेज, श्रीकुंद-कुंद जैन इंटर कालेज, पिकेट इंटर कालेज व मेरठ शहर के विभिन्न कालेजों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान में ७२ यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिग अफसर कर्नल अविनाश डी पीत्रे, एडम आफिसर कर्नल सुधाकर त्यागी, एसएम सतेंद्र सिंह, हवलदार मुकेश पटियाल, कैप्टन सतेंद्र मलिक, लेफ्टिनेंट अरविद कुमार व फर्स्ट आफिसर संदीप शर्मा तथा एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।उधर, सठेड़ी गांव में विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। शिविर में खुशी वालिया, पल्लवी, प्रिसी, मानसी, उपासना, साक्षी, तनु, अनुप्रिया, मीनाक्षी, निष्ठा, सानिया, शिखा, प्रियंका, अंकिता आदि मौजूद रहे। वहीं, चौधरी हरबंश सिंह कन्या डिग्री कालेज के तत्चावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं ने यातायात सुरक्षा रैली निकाली। प्राचार्या डा. मधु दीक्षित, कार्यक्रम अधिकारी संतरेश रानी के निर्देशन में राष्ट्रगान मां सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत से हुआ। इसके बाद यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेविकाओं ने लोगों को नियमों से जागरूक कराया। शिविर मे प्रवक्ता डा. पूजा राठी, रीतू पाल, नेहा शर्मा, आयुषी शर्मा, मीनू व दुर्गेश आदि शामिल रहे।

 

भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित15 News |
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में नारी सशक्तीकरण पर भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में नारी शक्ति अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम अशोक कुमार ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। कालेज की उप प्रधानाचार्या अनुपमा चौधरी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षित करना अतिआवश्यक है। शिक्षा के माध्यम से ही महिला अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रह सकती है। कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को खत्म करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डॉ. राजीव ने किया। इस दौरान प्रबंधक मास्टर नाहर सिंह, प्राचार्य संजीव पंवार, कुणाल पंवार, सुभाष चंद, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

 

कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया16 News |
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह द्वारा डॉग स्क्वायड व क्यूआरटी पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड व एलआईयू टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की और सीओ खतौली द्वारा कचहरी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है, पुलिस बल ने कचहरी परिसर में मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन17 News |
मुजफ्फरगर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर श्री राजीव शर्मा, के कुशल निर्देशन में कोविड-19 के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की और से डी0ए0वी0 डिग्री कालेज, मुजफफरनगर में ‘‘ महिलाओ/ लडकियो की आत्म रक्षा के उपाय व महिलाओं के अधिकार ‘‘ से सम्बन्धित विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सलोनी रस्तोगी द्वारा उपस्थित ़महिलाओं/लडकियों को बताया गया कि आत्म रक्षा के लिए सर्व प्रथम आत्म विश्वास आवश्यक है, यह परिवार व समाज की भी जिम्मेदारी है कि लडकियों/ महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो जिससे वह स्वंय को किसी भी प्रकार से कमजोर महसूस न करें। र्स्माट स्ट्रेटेजी के तहत आत्म रक्षा मे तीन बाते आती है अवाईडन्स, अवेयरनेस तथा प्रीवेनेशन, शारीरिक आत्म रक्षा के अन्तर्गत मार्शल आर्ट, जूडो कराटे, नियमित योगा, व्यायाम आदि सिखना व करना चाहिए। आत्म रक्षा को एक विषय के तोर पर पढाया जाना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अपनी आत्म रक्षा में हमलावर या अपराध करने वाले को कोई हानि पहुॅचाता है तो इसे भारतीय दण्ड संहिता की धारा 96 से 106 के अन्तर्गत संरक्षण प्राप्त होता है, परन्तु आत्म रक्षा मे प्रयोग किया गया बल अनुपातिक होना चाहिए जितना आत्म रक्षा के उददेश्य से आवश्यक है। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि संविधान में पुरूषो के समान ही महिलाओं को भी अधिकार प्राप्त है बालिकाओ के कल्याण व सुरक्षा के सम्बन्ध में अनेक अधिनियम बनाये गये है जैसे भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354, 354ए, 354बी, 354सी, 376, 376ए, 376बी, 376 सी, 376 डी, 498ए, 304बी, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, योन हिंसा से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 आदि परन्तु बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है परिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय, सभी स्तरों पर प्रयास किया जाए। बालिकाओं के स्वास्थय, शिक्षा, आत्म रक्षा, सामाजिक सोच व विचारधारा, बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण आदि विषयों पर कार्य करने की आवश्यकता है। उनके द्वारा उपस्थित समस्त आम जनमानस को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एवम् उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर डा0 रीमती शशि शर्मा, प्राचार्य, डा0 संगीता श्रीवास्तव, श्री राहूल शर्मा, श्री मुकेश चन्द, कल्पना आदि उपस्थित रहे। सलोनी रस्तोगी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10.04.2021 दिन द्वितीय शनिवार, को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर, व वाहृय न्यायालय बुढाना, कलक्ट्रेट मुजफफरनगर में किया जायेगा। जिसमें आपराधिक, 138 एन0 आई0 एक्ट, बैक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, टेलीफोन, बिजली एवम् पानी के बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, तथा सिविल वादों का निस्तारण किया जायेगा।

 

शराब माफियाओं के लिए ढक्कन बनाने वाली फैक्ट्री सीज की19 News |
मुजफ्फरनगर/दिल्ली। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अर्न्तगत मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने ने दिल्ली पहुंच कर शराब माफियाओं के लिए ढक्कन बनाने वाली फैक्ट्री सीज की।
उल्लेखनीय है कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान को जनपद मे अच्छी-खासी सफलता मिल चुकी है। इसी संदर्भ मे थाना सिविल लाईन पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा विगत दिनो अर्न्तराज्यीय-यू.पी.,उत्तराखण्ड,राजस्थान,दिल्ली आदि स्तर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्तो को 8 लाख 50 हजार ढक्कन व 02 लाख 60 हजार रैपर व ढक्कन बनाने की अवैध फैक्ट्री व मशीनो का खुलासा किया था। एसएसपी अभिषेक यादव ने इस सम्बन्ध मे विगत 25 फरवरी 2021 को पुलिस लाइन सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी थी। पुलिस ने उक्त मामले मे आरोपी शराब माफिया चमल को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस सदर्भ मे दिल्ली स्थित श्राब की बोतलों के ढक्कन तैयार करने वाली फैक्ट्री को सीज कर दिया। बताया जाता है कि फैक्ट्री मालिक सुरेश अभी फरार चल रहा है।

 

महिलाओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी में मिशन शक्ति के अंतर्गत रतनपुरी थाने पर महिलाओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष विध्याचल तिवारी ने बताया कि फील्ड में काम करने वाली महिलाओं की एक टीम गठित की गई है, जिसमें १० महिलाओं को शामिल किया गया है। मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडसू की चिकित्सा प्रभारी शताक्षी शर्मा ने बताया कि यह महिला समूह गांव-गांव जाकर महिलाओं को साइबर अपराधों की जानकारी देने के अलावा उससे बचाव और कानूनी प्रक्रिया को बताएगा। इस दौरान एएनएम उषा देवी ने भी महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में सुधा, सरोज, शिल्पी, आशा व कविता आदि मौजूद रहीं।

 

भारत गौरव सम्मान से नवाजा
मुजफ्फरनगर। अपनी कला से हंसाने वाले मुजफ्फरनगर के यूसुफपुर गांव निवासी विभोर चौधरी को दिल्ली में भारत गौरव सम्मान से नवाजा गया। कालीरमण फाउंडेशन की ओर से दिल्ली के शाह ओडिटोरियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया गया। विभोर काफी वर्षा से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रहते हुए हास्य वीडियो के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं। कालीरमण फाउंडेशन के सुरेंद्र कालीरमन व पुष्पा कालीरमन ने उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहे। विभोर चौधरी ने बताया कि कालीरमण फाउंडेशन प्रतिवर्ष एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें कला व खेल क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया जाता है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =