News
खबरें अब तक...

समाचार

प्रत्येक थाने को आटोमेटिक वाशिंग मशीन दी गयी
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस से लड़ते हुए पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक है कि वो अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिदिन वो अपनी वर्दी धोएं व साफ सुथरे कपड़े पहने। इसी क्रम में आज जनपद के प्रत्येक थाने को आटोमेटिक वाशिंग मशीन दी गयी हैं जिससे बहुत तेजी से सभी कर्मियों के कपड़ो को प्रतिदिन धोया व सुखाया जा सकेगा।

 

डीएम ने राशन वितरण की व्यवस्थाओ का जायजा1 Min 1 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने राशन की दुकान का निरीक्षण कर राशन वितरण की व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण जनहित मे प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं। ताकि लॉक डाउन के दौरान नागरिको को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने नई मन्डी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित गांव सहावली स्थित राशन की दुकान पर पहुंच कर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान निर्देशित किया कि राशन वितरण मे किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए तथा राशन वितरण के दौरान सोशन डिस्टेंसिग का ख्याल रखा जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान डीएसओ जाकिर हुसैन तथा एआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन अमित कुमार तथा एसडीएम सदर अजय अम्बष्ट, सीओ नई मन्डी धनंजय कुश्वाहा, इंस्पैक्टर नई मन्डी दीपक चतुर्वेदी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने गांव सहावली के पश्चात कुछ अन्य क्षेत्रो मे राशन की दुकानो का निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य विभाग को 800 पीपीई किट और एक हजार लीटर सैनेटाइजर दिया 2 Min |
मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित चौ. चरण सिंह सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने स्वास्थ्य विभाग को 800 पीपीई किट और 1 हजार लीटर सैनेटाइजर दिया गया उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार से प्रयास कर रहे है कि ओर भी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अन्य सामग्री शीघ्र से शीघ्र जनपद के लिए उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम अमित कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंघल, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजीव गर्ग सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव ने किदवईनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया03 Min |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने लोक डाऊन के चलते हॉट स्पॉट किये गए थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवई नगर का निरीक्षण किया गया तथा सभी से कोरोना वायरस (कोविड १९) से बचाव सम्बंधित लोक डाऊन का सख्ती के साथ पालन करने व कराने के दिशा निर्देश दिए। दरअसल आज दोपहर में एसएसपी महोदय अचानक अपने लाव लश्कर के साथ लोक डाऊन के दौरान हॉट स्पॉट किये गए थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवई नगर जा पहुंचे। जहां उन्होंने थाना कोतवाली नगर के हॉटस्पॉट किये गये क्षेत्र मौहल्ला किदवईनगर का भ्रमण किया तथा कोरोना वायरस(कोविड-१९) से बचाव हेतु हॉटस्पॉट किये क्षेत्र में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया तथा निरीक्षण के दौरान पुलिस बल को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित भी किया गया। यहां पुलिस कप्तान द्वारा डियूटी कर रहे सभी पुलिसकर्मियों को अपने अपने पास सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को बनाये रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से अच्छे से धोने/सेनिटाईज करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस दौरान किदवईनगर चौकी प्रभारी सतीश शर्मा सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जरूरतमंदों की सेवा की
शुक्रतीर्थ। पौराणिक तीर्थस्थल शुकतीर्थ में बीते एक माह से भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के प्राचीन द्वार पर नित सुबह दोपहर और शाम नाश्ते व भोजन की व्यवस्था पूज्य संत स्वामी ओमानंद जी महाराज के निर्देश पर संचालित हो रही है। जिमसें तीर्थनगरी के करीब 150 साधु महात्मा और जरूरतमंदों की अन्य सेवा का संकल्प पूरा करने का पुण्य मिल रहा है।

बिना वजह घूमने वालो के खिलाफ चलाया अभियान3 Min 1 |
पुरकाजी। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर बिना किसी जरूरी कार्य के घूम रहे लोगो को घर पर ही रहने की सलाह दी तथा वाहन चैकिंग भी की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते इंस्पैक्टर पुरकाजी सुभाष चन्द्र गौतम चौकी प्रभारी प्रेमपाल यादव ने भार पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र मे भ्रमण किया। पुलिस ने इस दौरान अनावस्यक कार्य से घरो से बाहर घूम रहे लोगो को कडी फटकार लगाई। पुलिस की सख्ती से बिना वजह घूमने वालो मे हडकम्प मचा रहा।

घर पर नोटिस चस्पा किये
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर में ०५ व्यक्तियों के विरुद्ध ०१ अभियोग पंजीकृत किया गया तथा एफआईआर उन सभी व्यक्तियों मुजम्मिल पुत्र हसन, आमिर आलम पुत्र नासिर अली, नसीम पुत्र पोपल, शईद पुत्र वसीर, अमित पुत्र रामकिशन थाना बुढाना के घर पर चस्पा की गयी है।

गौकशी करते दो आरोपियो को दबौचा5 Min |
तितावी। पुलिस ने गौकशी करते दो आरोपियो को 2 जिन्दा बछडे व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम मे तहत क्षेत्र मे गश्त के दौरान थाना तितावी पुलिस ने क्षेत्र के गांव छतेला के जंगल मे गौकशी करते 02 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गए आरोपियो के कब्जे से दो रास बछडे, एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक खोखा दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा गौकशी करे के लिए छुरी, कुल्हाडी, दाव आदि बरामद किया। थाना प्रभारी राजेन्द्र गिरी ने बताया कि पकडे गए आरोपियो ने अपना नाम दिलशाद पुत्र रफीक व मुनीश पुत्र इस्लाम निवासीगण गांव छतेला बताया। पुलिस ने पकडे गए आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

ऑन लाइन मनाया लेबर डे
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे लॉक डाउन के अन्तर्गत एम.जी. पब्लिक स्कूल द्वारा चलाई जा रही डिजीटल क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों ने लेबर डे मनाते हुए ड्राईंग एक्टिविटि में प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने लेबर डे को प्रदर्शित करते हुए सुन्दर चित्रकला बनाई और अपने चित्रों के माध्यम से श्रम व श्रमिकों के हितों को लेकर प्रेरक संदेश दिये। इसके साथ ही बच्चों ने कोरोना वायरस की इस लड़ाई में श्रमिकों के हितों को लेकर कार्य करने ही पहल का संदेश भी समाज को दिया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल के प्राइमरी विंग के छात्र छात्राओं के लिए लेबर डे के उपलक्ष में ऑनलाइन ड्राईंग एक्टिविटि का आयोजन किया गया। इस एक्टिविटी के लिए स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का वीडियो क्लास के माध्यम से मार्गदर्शन करते हुए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन के बाद २५ मार्च से विद्यालय के द्वारा डिजीटल क्लास के माध्यम से स्कूल के नर्सरी से कक्षा १२ तक के विद्यार्थियों को घर बैठे-बैठे ही शिक्षा ग्रहण करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि लेबर डे पर ऑनलाइन एक्टिविटी में बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया। उनके द्वारा सुन्दर चित्रांकन करते हुए समाज को श्रमिकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बच्चों से घर पर ही सुरक्षित रहने का आह्नान भी किया और एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आपदा के इस समय में अपना व परिवार का पूर्ण ध्यान रखने के लिए, स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। विद्यालय के डायरेक्टर जी.बी. पाण्डे ने भी बच्चों को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आवश्यक जानकारी देते हुए उनको एक दूसरे की मदद करने और अपने आसपास सफाई करने, बार बार हाथ धोने, सेनिटाइजर और माक्स का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

त्रिवेणी शुगर मिल खतौली की तरफ से लगाई गई हैंड वाश सेनेट्राइजर मशीन6 Min |
खतौली। कोरोना जैसे घातक बीमारी से बचाव एंव थाने में आने वाले हर नागिरक की सुविधा के लिए त्रिवेणी शुगर मिल खतौली की तरफ से लगाई गई हैंड वाश सेनेट्राइजर मशीन जिसका उद्घाटन चीनी मिल खतौली के सहायक महाप्रबन्धक सुरक्षा अधिकारी एंव सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया इस मशीन को लगाने का मैन उद्देश्य ये है की थाना परिसर में आने वाले प्रत्येक नागरिक एंव पुलिस कर्मियों की कोरोना के चलते सुरक्षा की जाये और हर नागरिक इसमें हाथ धोकर ही थाने में दाखिल हो सके। दरअसल मामला जनपद मु० नगर के थाना खतौली का है जहां आज सवेरे सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह , थाना प्रभारी खतौली संतोष कुमार त्यागी सहित मय पुलिस स्टाफ के बीच खतौली शुगर मिल द्वारा थाना परिसर में एक सेनेट्राइजेशन मशीन लगवाई गई जिसका उदघाट्न शुगर मिल के सहायक महाप्रबन्धक सुरक्षा अधिकारी सुशांक ठाकुर ,सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह, एंव थाना प्रभारी खतौली संतोष कुमार त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस आटोमेटिक हैंड वाश मशीन को लगाने के सम्बन्ध में सुशांक ठाकुर ने बताया की यह मशीन फुल्ली आटोमेटिक है जिसमे एक पैर से दबाने पर हैंड वाश लिक्विड निकलता है तो वहीं दूसरा पैर दबाने से पानी आता है जिससे की थाना परिसर में आने वाले आम नागरिकों सहित थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मी सबसे पहले हैंड वाश करें बाद में थाने में दाखिल हों। ऐसा करने से हम एक तरफ जहां कोरोना जैसे घातक बीमारी से अपना बचाव करेंगे व् साथ ही साथ दूसरों को भी बचा पाएंगे और इस लड़ाई का डटकर मुकाबला कर सकेंगे।
यहां सभी पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों ने इस हैंड वाश सेनेट्राइज मशीन में अपने हाथ अच्छे से धोय।

क्षेत्र में सेनेटाइज किया7 Min |
खतौली। लोकडाउन के दौरान हॉट स्पॉट किये गए क्षेत्र सहित पूरे कस्बे को किया जा रहा सेनेट्राइज जिसके चलते शनिवार को जैन मंडी से इसकी शुरुआत के साथ ही आस पास के इलाकों और गलियों को भी सेनेटाइज किया गया जिसमे कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए खुद उपजिलाधिकारी खतौली भी मोके पर पहुंचे और खुद अपने हाथों से सेनेट्राइज किया जिससे पालिका कर्मियों का हौसला बढ़ा है। दरअसल मामला जनपद मु० नगर के कस्बा खतौली का है जहां नगर पालिका परिषद खतौली के सफाई कर्मचारी शनिवार को जानसठ रोड जैन मंडी में सेनेटाइज कर रहे थे। तभी अचानक गश्त के दौरान एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी वहां पहुंच गए जहां उन्होंने कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए कुछ देर तक खुद सैनिटाइजिंग की। ऐसा करते देख मोके पर उपस्थित सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ गया और वे गद गद हो उठे। यहां पहुंचे एस डी एम ने कर्मचारियों से कहा कि वे कोरोना जैसे महामारी में इस समय किसी योद्धा से कम नही हैं।
उन्होंने कहा की आप लोगों को किसी बात की फिक्र करने की जरुरत नहीं है। पूरी ईमानदारी के साथ एहतियात बरतते हुए आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कहीं कोई समस्या आती है तो इसकी जानकारी तुंरत हमे दें सभी दिक्कतें दूर की जाएंगी। इस मौके पर ईओ जे पी यादव,एस आई नेपाल सिंह व कर्मचारी संघ नेता सुधीर वाल्मीकि तथा व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता राजेश जैन मंडी व्यापारीगण आदि भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी के इस प्रकार से कर्मचारियों के हौसलाअफजाई की सराहना भी की।।

मीडियाकर्मियों को मास्क व सैनेटाइजर वितरित किये8 Min 1 |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद सम्राट के अध्यक्ष सुनील गर्ग, सचिव नितिन जैन ने मुख्य संयोजक रोहताश कर्णवाल एडवोकेट के निर्देशन में जिला पंचायत के सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह के करकमलों द्वारा जिले के समस्त मीडियाकर्मियों को मास्क व सैनेटाइजर वितरित कराये। इस अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वे मीडियाकर्मियो को सलाम करते है और उन्हे अतिशीघ्र कुछ अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराने के लिए भारत विकास परिषद सम्राट प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार बंसल, कीमती लाल सहित भारत विकास परिषद सम्राट के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

भोजन की व्यवस्था की
मुजफ्फरनगर। उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन रजि प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल जी के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों की सेवार्थ भोजन की व्यवस्था व्यापारी निखिल जैन द्वारा की गयी भोजन के २०० पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को सोशल डिस्टेन्सिग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए, इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा,संकट की इस घड़ी में व्यापारियों द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए जो मदद की जा रही है उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन रजि उनका आभार प्रकट करता है,भोजन सौपने के दौरान पवन वर्मा,तरुण मित्तल,गौरव जैन(आइडिया),अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।

 

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। सेक्टर मजिस्ट्रेट राम सागर पति त्रिपाठी ने किया अपने सेक्टर मोती महल सर्राफा बाजार भगतसिंह रॉड आदि क्षेत्रों का निरीक्षण गली मोहल्लों में घूम रहे बेवजह फालतू लोगो को जमकर हड़काया कहा लॉक डाउन का करे पूर्णतया पालन नही तो होगी कड़ी कार्यवाही वही सुबह ६ से ९ बजे तक खुलने वाली दुकानों को ९ के बाद बन्द कराते हुए बेशिक शिक्षा अधिकारी है राम सागर पति त्रिपाठी १५ अप्रैल से सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त ५ किलो राशन वितरण हो रहा है जिसकी शुरुआत हो गयी है वही बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी अपने सेक्टर में राशन की दुकानों पर व्यवस्था बनाते हुए।

हाथ धोने की मशीन लगाई 15 Min |
खतौली। कोरोना संक्रमण के दौर में हाथ से छूने से एक दूसरे से होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए खतौली शुगर मिल द्वारा थाने के मुख्य द्वार पर शनिवार की प्रातः हाथ धोने के लिए विशेष मशीन लगाई गई है। खास बात यह है कि यह मशीन हाथ से नहीं पैरों से संचालित होगी जिससे किसी तरह के इंफेक्शन का खतरा नहीं होगा। मशीन में ऐसी व्यवस्था की गई है कि इसका बटन पैरों से दबाया जाएगा और हाथ धोने वाले नल में पानी आ जाएगा इससे लोग अपने हाथ नल को छुए बगैर धो सकते हैं। इस दौरान त्रिवेणी शुगर मिल खतौली के सहायक महा -प्रबन्धक सुरक्षा प्रशासन सुशांत ठाकुर ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण से हर कई भयभीत है। ये संक्रमण एक दूसरे के छूने से तेजी से फैलता है। लोगों को इससे बचाने को हर जतन किए जा रहे हैं। यहां खतौली शुगर फेक्ट्री की ओर से पैरों से चलने वाली हैंडवाश मशीन खतौली पुलिस प्रशासन के लिए ये मशीन थाने के मुख्य द्वार पर लगाव दी है और वहा पक्के पेंट से सूचना भी लिखवा दी कि थाने में प्रवेश करने से पहले हाथ धोये। मशीन के शुभारंभ करने के बाद खतौली थाना प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी व सीओ ने शुगर मिल अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी से लडने की अपील की14 Min 1 |
खतौली। श्री कुंद कुंद जैन महाविद्यालय के बीसीए विभाग के प्राध्यापकगण एवं शिक्षकों ने विडियों, पोस्टर एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.नीतू वशिष्ठ के आह्वान पर बीसीए विभाग के विभागाध्यक्ष इंन्जी. आशीष कुमार जैन, प्राध्यापक इंन्जी. राहुल माहेश्वरी, इंन्जी. स्तुति नागर एवं श्री विकास कुमार जैन तथा विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने घरों से कोविड-19 के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस विडियों संदेश का संचालन इंन्जी. स्तुति नागर ने किया।
इस विडियों संदेश में छात्र लक्ष्य गर्ग ने ऑनलाइन कक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों से अपने शिक्षकों का सहयोग करने की अपील की ताकि शिक्षण कार्य सुचारूरूप से तथा पाठयक्रम समय से पूर्ण हो सके। छात्रा कीर्ति भारद्वाज ने सभी भारतीयों को एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी से लडने की अपील की। छात्र उमंग भाटिया ने कहा कि आज हम दूर होकर भी साथ है। हमें ऐसे समय में सरकार का साथ देते हुए, उनके द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए। छात्रा वंशिका ने कहा कि जिस व्यक्ति को खांसी, जुकाम या सांस लेने में दिक्कत हो तो वह गवर्नमेंट हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर समय रहते अपने इलाज के लिए तत्पर रहें। छात्रा प्रियांशी ने सभी लोगो से लॉकडाउन का कडाई से पालन करते हुए घर पर रहने की अपील की। इसके साथ ही बीसीए विभाग के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर घर पर रहे, सुरक्षित रहे का जागरूकता संदेश दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीतू वशिष्ठ ने बीसीए विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रति इस जागरूकता मिशन की सराहना की तथा कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में सभी छात्र-छात्राएं पुस्तकों का अपना मित्र बनाये। नवाचार से स्वयं को जोडे और घर रहकर ही कुछ नया करने का प्रयत्न करें। अपना और अपनों का ख्याल रखते हुए सरकार द्वारा जारी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी निर्देशो का कडाई से पालन करें। हम भारतीयों की एकजुटता एवं संकल्पशक्ति के सामने एक दिन कोरोना अपने घुटने टेक देगा। इस जागरूकता मिशन में बीसीए के प्रयास की समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रशंसा की।

राशन कार्ड धारकों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराया
खतौली। नगर के राजाराम मंडी क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली को लेकर एसआई ममता गौतम पूरी तरह से सजग है। जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर अहमद ने लगातार सभी राशन डीलरों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सभी कार्ड धारको तक राशन वितरित करवा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर अहमद ने सभी राशन डीलरों को निर्देशित कर रखा है कि राशन वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ही राशन वितरित करें और ई पास मशीन का इस्तेमाल करने से पहले अंगूठे को साफ करके ही ई पास मशीन का इस्तेमाल करें।तो वही खतौली थाने में तैनात एसआई ममता गौतम ने राशन कार्ड धारकों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराया। वही ममता गौतम 12 घण्टे ड्यूटी करके मेन चौपले पर अपनी ड्यूटी देकर कर्तव्य का पालन कर रही है।

लोकडाउन 3 शुरू होने से पहले ही लोकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में निकाला जा रहा है फ्लैग मार्च
खतौली। शनिवार को खतौली क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी ने कस्बा इंचार्ज यादव ,एसएसआई मनोज कुमार, एसआई धर्मवीर कर्दम, एसआई प्रदीप चीमा, एसआई ममता गौतम, कांस्टेबल मोहित कुमार, विकास शर्मा, अमित यादव, शाकिर, संजीव आदि थाने के समस्त स्टाफ व थाना क्षेत्र में चलने वाली पीआरवी स्टाफ के साथ कस्बा खतौली के इस्लामनगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करे।तथा लॉक डाउन का पालन करने में पुलिस का सहयोग करे।लोकडाउनन की अवधी को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।लोकडाउनन का पालन न करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।

बिरालसी चौकी क्षेत्र में रोज पकड़ी जाने लगी अवैध शराब की भट्टियाँ, तो उठने लगे सवाल16 Min |
चरथावल। एसएसपी के निर्देश मिलने के बाद लगातार बिरालसी चौकी क्षेत्र में एक सप्ताह में कई बार शराब पकड़ी जाने पर सवाल खड़े होने लगे है।शनिवार को ग्राम रोनी हरजीपुर में एक मकान में चलती शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए 1 आरोपी को शराब व उपकरण सहित गिरफ्तार किया है।
चरथावल थाने की बिरालसी चौकी क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर कच्ची शराब निकालने वालो की शरण स्थली बन चुका है।एक सप्ताह के अंदर पुलिस कच्ची शराब निकालने की कई भट्टी पकड़ चुकी है शुक्रवार को भी बिरालसी चौकी के गांव दूधली से पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी पकड़कर 5 शराब तस्करों को जेल भेजा था करोना वायरस की भयंकर बीमारी के चलते चरथावल के ग्राम बिरालसी चौकी क्षत्र में कच्ची शराब बनाने का कारोबार नही रुक पा रहा है कई गुने दामो पर कच्ची शराब बेची जा रही है।देर रात पुलिस ने ग्राम रोनी हरजीपुर में एक मकान में चल रही शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने शराब व उपकरण बरामद किए है लेकिन का एक बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार एसएसपी अभिषेक यादव का आदेश लागू होते ही पुलिस इतनी सक्रिय क्यों हो जाती है और रोजाना उसे अवैध कच्ची शराब के ठिकाने का पता कैसे चलने लगता है जबकि बाकी दिन भी पुलिस इसी जहरीले कारोबार से जुड़े लोगों और उनके ठिकानों की तलाश करती रहती है लेकिन उसे न ही कच्ची शराब मिल पाती है और ना ही उस के ठिकाने । हां इतना जरूर है  कि गाहे-बगाहे पुलिस छुटपुट कारवाई कर अपनी जिम्मेदारी निभा देती है।

पुलिस की सतर्कता,भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च17 Min |
चरथावल। पुलिस ने चरथावल नगर व क्षेत्र में लॉकडाउन 3 शुरू होने से पूर्व ही लोकडाउन व्यवस्था का पूरी तरह कायम रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगो से लोकड़ाउन का पालन करने की अपील की।
चरथावल पुलिस क्षेत्र में पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। शनिवार को चरथावल पुलिस ने कस्बे सहित क्षेत्र के दर्जनों गाँवो की मोहल्ले गलियों व चौराहों पर फ्लैग मार्च किया। लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए देश मे लगे लॉकडाउन का पालन करने व किसी भी अफवाह से बचने की अपील की गयी। चरथावल थाना प्रभारी सुबे सिंह यादव के नेतृत्व में एसएसआई प्रमोद गिरी,एसआई जितेंद्र सिंह,एसआई योगेन्द्र चौधरी, एसआई शिवकुमार, राहुल त्यागी, महेन्द्र कुमार, रघुराज, विकास शर्मा आदि व थाना क्षेत्र की सभी पीआरवी के साथ भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के अलावा विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने के लिए फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी सुबे सिंह यादव ने फर्जी अफवाहों से बचने व लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए लोगों से अपील की तथा। लोगो से कोरोना महामारी को हराने के लिए सहयोग की अपील भी की गयी।थाना प्रभारी सूबे सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई लॉक डाउन की व्यवस्था को भंग करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।कानून के साथ खिलवाड़ करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19771 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + fourteen =