News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

धर्म बदलकर शम्मी से किरण चौधरी बनी मेरठ की शम्मीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मेरठ की शम्मी किन्नर ने मंगलवार को अपना बदला धर्म बदल दिया। वह हिंदू धर्म अपनाकर किरण चौधरी बन गई है। मुजफ्फरनगर के बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में धर्म परिवर्तन का दावा किया गया है। मेरठ की शम्मी किन्नर ने धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म की दीक्षा ली है। उनका नया नाम किरण चौधरी रखा गया है। विधि विधान से यज्ञ कराकर धर्म परिवतन हुआ। बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में मेरठ से पहुंची शम्मी किन्नर ने इस्लाम को छोडकर सनातन धर्म में घर वापसी की। स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि आचार्य ब्रहाचारी मृगेन्द्र ने वेद के पवित्र मंत्रों से विधि विधान पूर्वक शुद्धि यज्ञ संपन्न कराया गया।
सनातन धर्म की दीक्षा देकर शम्मी का नया नाम किरण चौधरी रखा गया है। गंगा जल का आचमन कराकर जनेऊ धारण कराया और तिलक लगाकर कलावा बांधा गया। शुद्धि यज्ञ के पश्चात किरण चौधरी ने यज्ञकुंड की परिक्रमा की, इस दौरान उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर भगवा पटका और पगड़ी भी पहनाई गई। उधर, शम्मी का कहना है कि मैने अपनी इच्छा से सनातन धर्म अपना लिया है। सनातन धर्म के तौर तरीके मुझे अच्छे लगते हैं।

 

 

मीरांपुर पुलिस ने वांछितों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मीरांपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना मीरापुर पुलिस द्वारा १३ घण्टे के अन्दर दुष्कर्म के अभियोग में वांछित ०२ अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ व प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर के कुशल नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा वांछित ०२ अभियुक्तगण को चन्द्रा फार्म हाउस के पास से १३ घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि २८ अगस्त को थाना क्षेत्र मीरापुर निवासी वादी द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वादी की नाबालिग पुत्री जंगल से लकड़ी लेने गयी थी तभी अभियुक्तगण साजिद व जुनैद उर्फ बोना द्वारा वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने की घटना कारित की गयी थी। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा मात्र १३ घण्टे के अन्दर दोनो नामजद अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण . साजिद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम नरसिंहपुर चुडियाला थाना मीरापुर, जुनैद उर्फ बोना पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम नरसिंहपुर चुडियाला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, हे०का० कालूराम यादव, है. कां. सूरज कुमार, कां. सुनील, म.का. मधु थाना मीरांपुर शामिल रहे।

 

पडौसी उलझे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नाली विवाद में दो पडौसियों के बीच हुई आपसी कहासुनी तीखी नोकझोंक मे तब्दील हो गई। शोर-शराबे की आवाज ुसुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियों व ग्र्रामीणो ने दोनो पक्षो के समझा-बुझाकर किसी प्रकार मामला शान्त कराया।
सूत्रो के अनुसार गांव धन्धेडा निवासी रामनिवास का अपने पडौसी सोमपाल से पिछले कुछ समय से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो के बीच आपसी कहासुनी हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियों व गांव के जिम्मेदार लोगों ने दोनो पक्षों को समझा-बुझाकर आपस मे समझौता करा दिया।

पुलिस पाठशाला का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा एसडी पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्टाफ को सुरक्षा सम्बंधी उपायों, हेल्पलाइन सेवाओं एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु किया जागरुक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा एसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम पुलिस की पाठशाला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सर्वप्रथम महिलाओ/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को दी गयी। द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित अपराधों से बचाव के उपाय के सम्बंध में अवगत कराते हुये उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिला/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू०पी०-११२ नम्बर, वूमेन पावर लाइन १०९०,यूपी कॉप एप,१८१ महिला हेल्प लाइन,१०७६ मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,१०९८ चाइल्ड हेल्प लाइन,१०२ स्वास्थ्य सेवा,१०८ एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाएंध्एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। द्वारा छात्राओं को बताया गया कि यदि उन्हें रास्ते में कोई व्यक्ति परेशान करे तो नजरअंदाज न करें, इसकी शिकायत पुलिस से करें तुरंत कार्रवाई होगी। अभिभावकों से कोई बात नहीं छुपाएं तथा आस पड़ोस में या स्वंय के साथ होने वाले अपराध या अपराध की संभावना होने पर संकोच किये बिना निडर होकर अपनी बात पुलिस तक पहुंचाए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को अवगत कराया गया कि थानों में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया हैं, जहाँ पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जाता है। साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद में गठित च्च्एंटी रोमियो स्क्वॉयडज्ज् के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा बताया गया कि सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों यथा- स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान के आसपास व ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओ एवं बालिकाओ का अधिकतर आवागमन होता है उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदो/मनचलो के द्वारा म्अम ज्मेंपदह इत्यादि आपत्तिजनक हरकतो को रोकने के उद्देश्य से सघन चेकिंग कर लोगो से पूछताछ की जाती है व अनावश्यक रुप से मौजूद शोहदो/मनचलो को हिदायत दी जाती है।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को साइबर अपराध की जानकारी देते हुये बताया गया कि अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं जिसमें मोबाइल व इंटरनेट से फ्रॉडध्अपराध किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बताया गया कि अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करें न ही अपना वॉलेटध्अकाउंट पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें। द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। यदि साइबर अपराध हुआ है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।
अन्त में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये तथा अपेक्षा की गयी कि कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान व साइबर अपराधों के सम्बन्ध में बतायी गई बातों को आप अपने परिवार, दोस्तों, पडोसियों तक अधिक से अधिक पहुँचाया जायेगा, जिससे महिलाध्बालिका अपने अधिकारो के प्रति जागरुक हो सके तथा साईबर अपराध का शिकार होने से भी बच सके।

 

अग्रणी साहित्यिक संस्था वाणी की गोष्ठी का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर की अग्रणी साहित्यिक संस्था वाणी की मासिक गोष्ठी का आयोजन वाणी के अध्यक्ष बृजेश्वर त्यागी के रामपुरी आवास किया गया जिसमें अध्यक्ष बृजेश्वर त्यागी ने दीप प्रज्वलित करके गोष्ठी का शुभारंभ किया और श्रीमती सुशीला शर्मा ने सरस्वती वंदना की। गोष्ठी के प्रथम चरण में संस्था के सुंदर संकलन साहित्यिकी पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई तत्पश्चात द्वितीय चरण में रचना पाठ का शुभारंभ किया गया। सुशील शर्मा ने खूबसूरत गजल से अपनी रचना का आगाज कुछ इस प्रकार किया… नाज हमको है तुम पर भारती के रखवालो, खुशबुओं को भारत की चांद पर बिखरा है।।विजय गुप्ता ने कहा.. हे चंद्रमुखी हे चंद्र बदनी है प्रियतमा अब किस संबोधन से पुकारू तुम्हें चंद्रमा का वास्तविक रूप आ गया सामने।
पूजा गोयल ने भाग्य का उल्लेख कुछ इस प्रकार किया..
भाग्य का चमका सितारा, फिर कलंकित हो रहा है।
साथ का एकांत से फिर, सौदा कलुषित हो रहा है।
सुमन सिंह चंदेल ने कहा…
अगन आग की जल से बुझती, जल की जलना कौन बुझाए।
बीच नदी मछली प्यासी और मणिपुर जलता जाए।
सुनीता सोलंकी ने प्रेम का इजहार कुछ इस प्रकार किया ….
मैंने चुन लिया मैंने स्वतंत्रता को चुन लिया वह मन ही मन बोली,
मैं बहुत खुश हूं।
वरिष्ठ कवि विजय मणि सिंह ने कहा बहुत अजनबी मिले,जो सफर में सो गए।
एक-दो के खयालात ही बस एक हो गए।
नवोदित कवि प्रमोद कुमार ने कहा…
भाव है अंतर्मन संभाले इन्हें हर पल,
रोशनी वह नूर है जो अंधकार का करे क्षरण।
वरिष्ठ कवि समीर कुलश्रेष्ठ ने निशा का व्याख्यान कुछ ऐसे किया…
बीत गई निस्तब्ध निशा, फिर जगमग करता हुआ सबेरा,
उदित हुआ स्वातंत्रय सूर्य अब ना पड़े निशा का डेरा।
सचिव सुनील कुमार शर्मा ने जीवन की बाधाओं को उचित इस प्रकार प्रदर्शित किया..
जीवन पथ पर चलते-चलते ,
कभी-कभी थक जाता हूं जब कभी-कभी थक जाता हूं ,
तो कहीं-कहीं रुक जाता हूं।
वाणी के संरक्षक डॉ बी. के. मिश्रा ने कहा तुमसे यह जो मुलाकात हो गई ,
एक नई नज्म की शुरुआत हो गई,
मुझे लगा कि अब सहर भी है करीब ,
खीजा भी बहारों की बारात हो गई।
वाणी के पूर्ण सचिव राम कुमार शर्मा रागी ने दिल के दर्द को ऐसे पेश किया…
हमी ने जख्म लिखे हैं, हमी ने दर्द लिखे हैं, आंखों की नमी लिखी चेहरे जर्द लिखे हैं,
किसी के पक्ष में हमने कलम का रुख नहीं मोड़ा,
कसम से मर्द जो भी थे उन्हें ही मर्द लिखे हैं।
गोष्ठी में डॉ बी. के. मिश्रा , ब्रजराज सिंह सपना अग्रवाल, मनु स्वामी, विजय मणि सिंह, योगेंद्र सोम, राजकुमार रसिक और रामकुमार रागी आदि साहित्यकारों ने सकारात्मक विषयों पर रचनाएं सुनाकर वाह वाही लूटी। अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी ने सभी का आभार प्रकट किया और अपनी बहुत प्यारी साहित्यिक पुस्तक मेरे नैन बावरे सभी साहित्यकारों को भेंट की। गोष्ठी का संचालन वाणी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने सुचारू रूप से किया।

 

राखी मेकिंग कम्पीटिशन हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।एस. डी. ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में राखी मेकिंग कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया जिसका संचालन स्कूल के निर्देशक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा व प्रधानाचार्या साक्षी सिंह ने किया इस प्रतियोगिता में कक्षा १ से ८ तक के छात्र – छात्राओं ने प्रति भाग किया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्र यशिका द्वितीय स्थान सृष्टि व तृतीय स्थान परिधि ने प्राप्त किया प्रधानाचार्या साक्षी सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के द्वारा छात्राओं में सर्जनात्मकता का विकास होता है व विभिन्न प्रकार की वस्तुओं से राखियां बनाकर छात्राओं ने अपने कौशल का परिचय दिया प्रतियोगिता के समापन पर स्कूल के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया छात्राओं से भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने का अनुरोध किय ताकि सभी छात्राएं अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकें। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकगण समस्त शिक्षकगण प्रीति गोयल (कोऑर्डिनेटर),रितु, अमिता, प्रीति शर्मा, पूजा पाल, शैलजा, आस्था, रेखा, दीपावली, शुभम, अखिलेश, गुलनाज, कंचन, साक्षी, कोमल, श्वेता, टीना,पूजा ,नेहा शर्मा, सुमित गुप्ता, सुभाष पवार,तुषार आदि का सहयोग रहा ।

 

३१ अगस्त 2023 को ही उदयातिथि के आधार पर रक्षाबंधन पर्व सर्वश्रेष्ठः पं. विनय शर्मा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुजफ्फरनगर में भोपा रोड पर स्थित धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के संचालक पं० विनय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व ३१ अगस्त २०२३ को है। ३० अगस्त २०२३ को प्रातः १०ः५९ से रात्रि ९ः०२ तक भद्रा काल रहेगा। भद्रा काल में रक्षाबंधन निषेध माना जाता है। कौन है भद्रा ? भद्रा नव ग्रह मंत्री मण्डल के राजा सूर्य की पुत्री और शनि देव के साथ-साथ यमराज की बहन भी है। इसके चलते भद्रा के साय को कठोर माना जाता है। भद्रा के सांय में कोई भी शुभ कार्य जैसे रक्षाबंधन, होलिका दहन, आदि कार्यो को निषेध माना गया है। इसलिए रक्षाबंधन का पावन पर्व ३१ अगस्त २०२३ को श्रेष्ठ एवं विशेष फल दायी रहेगा। ३१ अगस्त २०२३ को यदि बहने प्रातः ९ बजे १०रू३० बजे के बीच भाईयो को राखी बांधे तो अत्यन्त श्रेष्ठ रहेगा। इस अवधि में गुलीक काल रहेगा जो कि लाभदायक है। ३० अगस्त २०२३ को प्रातः १०ः५९ से श्रावणी पूर्णिमा प्रारम्भ होकर ३१ अगस्त २०२३ को प्रातः ७ः०२ बजे तक रहेगी। शास्त्रो में उल्लेख है जो तिथि सूर्योदय से प्रारम्भ होती है वो पूरे दिन मान्य होती है इसलिए रक्षाबंधन का पावन पर्व ३१ अगस्त २०२३ को ही मनाना विशेष फल दायी रहेगा।
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा में गायत्री जयन्ती, उपाकर्म, रक्षाबन्धन, अमरनाथ शिव का अन्तिम दर्शन, सत्यनारायण व्रत तथा शिव पुराण की पूर्णाहुति आदि । श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन दिव्य वेदवाणी सुने जाने के कारण वेदो का नाम श्रुति पड़ा। रक्षाबंधन के दिन उपाकर्म (नवीन यज्ञोपवीत धारण, ऋषि तर्पण, यज्ञभस्म अथवा पंचगव्यपान) का विधान किया जाता है।
प्रारम्भ में जब देवता दैत्यो से युद्ध करने जाते थे। तो इन्द्र की पत्नी शची उसकी रक्षा तथा विजय के लिए मौली (राखी) बांधती थी । वामन भगवान ने दान से प्रभावित होकर राजा बली को राखी बांधकर अभयदान दिया था। इस दिन ब्राह्मणो से भी रक्षासूत्र बंधवाना चाहिए। रक्षासूत्र (राखी) बांधते समय निम्न मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः ।
तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे माचल माचल ।।
बर्फ के शंकर अमरनाथ का गुफा में अन्तिम दर्शन होता है। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन शंकर जी ने इसी गुफा में अमरकथा भागवत पार्वती को सुनाई थी। अमरकथा सुनाने से शिव का नाम अमरनाथ पड़ा था।

 

सम्राट शाखा द्वारा उपयोगी वार्ता कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा यातायात के नियम पर उपयोगी वार्ता कार्यक्रम जे. वी. पब्लिक स्कूल सरकुर्लर रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र कुमार (टी.एस. आई), वी.एस. वर्मा ( प्रधानाचार्य जे. वी. पब्लिक स्कूल), अतिन संगल (जिला सह समन्वयक) का सानिध्य प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्य वर्मा ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर उनको नमन किया। शाखा अध्यक्ष डॉ नितिन जैन ने सभी अतिथियों, शाखा सदस्यों व बच्चों का आज के इस भव्य कार्यक्रम में स्वागत किया। यातायात अधिकारी श्रीमती शालू चौधरी ने सभी स्कूल विद्यार्थियों को विशेष रूप से छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें महिलाओं से सम्बन्धित हैल्पलाईन के विषय में पूर्ण जानकारी दी। अधिकारी आदेश कुमार ने सभी बच्चों को बताया कि जैसा अक्सर देखा जाता है कि बच्चे ट्रिपल राईडिंग के साथ ही ओवर स्पीड से बिना हेलमेट के रोंग साईड वाहन चलाते हैं ऐसी स्थिति में वह अपने साथ साथ दूसरों को भी खतरे में डालते हैं आपको ऐसा नहीं करना है। शाखा संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र कुमार का संक्षिप्त परिचय सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र कुमार ने सम्राट शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की व बच्चों का मार्ग दर्शन करते हुए बताया कि कभी भी वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग व वाहन पर स्टंट न करें उन्होंने १८ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने के कहा उन्होंने कहा कि सरकार का एक नया नियम धारा १९७ ए अभी लागू हुआ है यदि इसके अन्तर्गत हमने नाबालिग का चालान काट दिया तो उस स्थिति में चालक के माता पिता पर भी मुकदमा चलेगा जिसमें २५०००ध्- जुर्माना व २ साल की कैद का प्रावधान है इसलिए जब तक आप १८ साल के न हो जाए और आपका ड्राइविंग लाइसेंस न बन जाए तब तक आप वाहन न चलाए। जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बच्चों से सामान्य प्रश्न किए गए जिनके सही जवाब देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया उन्होंने उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई। प्रधानाचार्य वी. एस. वर्मा ने शाखा सम्राट शाखा का आभार व्यक्त किया। जिला सह समन्वयक अतिन संगल ने शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम का बहुत सुन्दर संचालन सुनील गर्ग द्वारा किया गया। सचिव संजीव अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के पश्चात सभा सम्पन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष ई०पी.के.गुप्ता, महिला संयोजिका श्रीमती प्रीति कंसल, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, अजय अग्रवाल एडवोकेट, कीमती लाल जैन, अशोक सिंघल (इण्डियन प्रेस), अमित बंसल, अवधेश गुप्ता, गंगा सागर गोयल, गोपाल कंसल, मनोज गुप्ता (कोल्हू वाले), मोहित बंसल, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, प्रदीप खन्ना, सौरभ गुप्ता, एवं श्रीमती सुदेश गर्ग, सुमन अग्रवाल, सोनिया जैन, शशि सिंघल, सन्तोष गोयल, का पूर्ण सहयोग रहा।

 

प्रोजेक्ट अलंकार योजना को लेकर बैठक आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में प्रोजेक्ट अलंकार योजना को लेकर बैठक का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में किया गया। बैठक का शुभारंभ करते हुए सयुंक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मण्डल राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन ने कहा किउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सौ वर्ष पूरे होने के बाद शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। शताब्दी समारोह के दौरान विद्यालयों की हालत में सुधार कर उनको आकर्षण का केंद्र बनाने की कवायद चल रही है। इंटरमीडिएट एजूकेशन एक्ट के तहत सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के भवनों का जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण, निर्माण एवं अवस्थापना सुविधा के लिए सहयोगी अनुदान देने की योजना बनाई गई है। यह उत्तर प्रदेश सरकार की अनुपम योजना है। राज्य सरकार द्वारा स्कूलों की स्थिति को बेहतर करने के लिए करोङों की लागत से प्रदेश में अलंकार योजना शुरू की गई है। योजना में पहली प्राथमिकता जर्जर इमारतों को हटाने की है। जिससे हादसों की आशंकाओं को रोका जा सके। वहीं जिन स्कूलों की इमारत फिलहाल बेहतर स्थिति में है, वहां सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक प्रबन्ध समिति को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रबंधकों की सभी जिज्ञासाओं ,शंकाओं का समाधान किया 7 जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर शासन के द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। जिससे सरकारी स्कूलों की दशा तो सुधरेगी इसके अलावा शिक्षा के स्तर में गुणबत्ता आएंगी। सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं न होने से बच्चों के पेरेंट्स का मोह भंग होने लगा है। लेकिन शासन के द्वारा इस प्रोजेक्ट से अब सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चिह्नित विद्यालयों के जर्जर भवनों को हालत को सुधार कर उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा।योजना के विधिवत अनुश्रवण के लिए तहसील स्तर व जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई है तथा कार्य सम्पादित करने के लिए पी डब्लू डी संस्था को नामित किया गया है 7
प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से अलंकार योजना की विस्तृत जानकारी दी गई , विद्यालय किस प्रकार आवेदन करेंगे विषय पर प्रस्तुतीकरण करते हुए उन्होंने कहा कि प्रबन्ध समिति के प्रस्ताव के आधार पर अनुदान आसानी से प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सयुंक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मण्डल राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन व संचालन सुचित्रा सैनी ने किया। सयुंक शिक्षा निदेशक महोदय ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों से आव्वाहन किया कि सभी अलंकार योजना का लाभ उठाकर अपने विद्यालय का मान बढ़ाएं। राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर प्रधानाचार्य नितिन कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रबन्धक अशोक कुमार ,राकेश शर्प्रमा ,अजय रोयल ,सतेन्द्र कुमार , नरेश चन्द्र त्यागी , नवीन सिंघल , रविन्द्र सैनी , नरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य नितिन कुमार,सोहन पाल , सुधीर त्यागी , विजय कुमार शर्मा ,राकेश कुमार नरेश कुमार, कैप्टेन प्रवीण चौधरी आदि उपस्थित रहे।

 

एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बी0कॉम के नवागुन्तक विद्यार्थियों के लिये दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के सभागार में आज दिनांक 28 अगस्त 2023 को ’’आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ’’ ;प्फ।ब्द्ध के तत्वाधान में वाणिज्य विभाग में बी0कॉम0 के नवागुन्तक विद्यार्थियां हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल, विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्षा डा0 मोनिका रूहेला, मानविकी संकाय के विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल, गृहविज्ञान संकाय की विभागाध्यक्षा डा0 अपर्णा शर्मा व डा0 नवनीत वर्मा (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए सर्वप्रथम वाणिज्य विभाग से मानसी अरोरा ने सभी प्रवक्ताओं तथा महाविद्यालय स्टाफ का परिचय विद्यार्थियां से कराया व विभागाध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल को बी0कॉम0 पाठ्यक्रम को विस्तार से बताने के लिये मंच पर बुलाया। डा0 रवि अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियां को बी0कॉम पाठ्यक्रम में एनईपी के तहत आने वाले सभी विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी विद्यार्थियां को उपलब्ध कराई तथा बी0कॉम0 पाठ्यक्रम को करने के बाद अपना कैरियर कैसे बना सकते है। इस विषय पर विस्तार से चर्चा की व विद्यार्थियां का मार्गदर्शन किया। इसके बाद डा0 नवेद अख्तर, प्रवक्ता/लेफ्टिनेंट (एन0सी0सी0) ने विद्यार्थियां का स्वागत करते हुए उनको एन0सी0सी0 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हम एन0सी0सी0 से जुडकर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते है। अन्त में प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से नये विद्यार्थियां को महाविद्यालय को जानने का अवसर मिलता है व महाविद्यालय में होने वाली शैक्षणिक व सास्कृतिक गतिविधियों, का पता चलता है। कार्यक्रम में डा0 अतुल वर्मा, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 रिंकु एस गोयल, डा0 माधुरी अरोरा, प्रशान्त शर्मा, डा0 जगमोहन सिंह जोदान, डॉ अजय महेश्वरी, अमन वर्मा, प्राची चौधरी, डा0 मौ0 नदीम, नुपुर अरोरा व आशा आदि मौजूद रहे।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बांधी राखी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एमजी वर्ड, जीडी गोयन्का एवं शारदेन स्कूल की छात्राओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को बाँधी गयी राखी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को दिया गया सुरक्षा का आश्वासन। रक्षाबंधन पर्व 2023 के उपलक्ष्य में एमजी वर्ड, जीडी गोयन्का एवं शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्राओं द्वारा पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए राखी बाँध कर मिठाई खिलाई गयी तथा जनकल्याण संदेश देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त छात्राओं का आभार प्रकट किया गया तथा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि कभी भी कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं अथवा कार्यालय आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

शिवसेना व क्रांति सेना ने की स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्यवाही की मांगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शिव सेना व क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने पर रोष जताया। इससे पूर्व आज क्रांति सेना व शिव सेना नेताओं ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू धर्म के बारे में अपमान जनक टिप्पणी करने पर इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना सिविल लाइन में तहरीर दी । आज शिव सेना और क्रांति सेना नेता थाना सिविल लाइन पहुंचे और प्रदेश महासचिव मनोज सैनी द्वारा थाना सिविल लाइन में तहरीर देते हुए कहा की सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू धर्म के बारे में बहुत ही अपमान जनक टिप्पणी की गई है इससे पूर्व भी मौर्य द्वारा हिंदुओ के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस के बारे में भी गलत टिप्पणी की गई थी मौर्य द्वारा बार बार इस प्रकार की टिप्पणी से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है इसलिए इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेजा जाए , प्रदेश उपप्रमुख डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म के बारे में गलत बयान देकर नीचता का कार्य किया है जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नही करेगा और स्वामी प्रसाद का हर तरीके से विरोध किया जाएगा अवसर पर जिला प्रभारी अमित गुप्ता ,अनुज चौधरी , देवेंद्र चौहान , जितेंद्र गोस्वामी , संजय गोयल, संजीव वर्मा, सचिन जोगी , शैंकी शर्मा ,शेलेंदे शर्मा , राजेंद्र तायल ,राजन वर्मा उपस्थित थे

 

निशुल्क चिकित्सा शिविर तीन सितंबर को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। लायंस क्लब मुजफरनगर चेतना के सौजन्य से मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनाँक ३ सितंबर २०२३ दिन रविवार को प्रातः ११ बजे से ३ बजे तक ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, दुर्गा मन्दिर वाली गली सदर बाजार मु.नगर मे आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ह््रदय रोग, हड्डी रोग पेट एवं सामान्य रोगों का परीक्षण व ई सी जी,बी एम डी, शुगर एवं अन्य जाँच बिल्कुल मुफ्त रहेगी! इच्छुक व्यक्ति अपने पूर्व पंजीकरण हेतु दिये गए मोबाइल फोन पर संपर्क कर अपना नाम लिखवाना सुनिश्चित करे! मोबाइल नंबर- 9897258907, 8630573282, 9897540942, 8476974512, 8791698310 है।

 

गर्मी से हाल बेहाल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गर्मी का प्रकोप लगातार बढ रहा है गर्मी से जीना दुश्वार हो रहा है। उसम भरी गर्मी से लोग खासा परेशान रहे। लगातार बढ रही गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। नागरिक गर्मी के प्रकोप से परेशान हो चुके है।
उसम भरी गर्मी लगातार बढती जा रही है। तेज धूप और शरीर से निकलने वाला चिपचिपाती हुआ पसीना लोगों के स्वास्थ्य पर खासा असर डाल रहा है। बीमारियां बढ़ने के साथ ही चिकित्सालय में मरीजों की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ने लगी है। नजला-जुकाम, गले, सिर में दर्द व पेट संबंधी बीमारियों को लेकर मरीज दवा लेने पहुंच रहे हैं। प्रसिद्ध चिकित्सक ने बताया कि अधिकांश मरीज बुखार, नजला, जुकाम, गले और में दर्द, चक्कर आना, पेट में इंफेक्शन आदि बीमारियों के पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों ने बढती उसम भरी गर्मी से अपने स्वास्थ्य की देखभाल रखने की सलाह दी है।

 

25 तक करे राज्य अध्यापक पुरस्कार व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शैक्षिक सत्र २०२३-२४ में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन अनुपालन हेतु समय सारिणी जारी करते हुए जनपद में संचालित राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों/ शिक्षिकाओं से दिनांक ०६.०९.२०२३ से २५.०९. २०२३ तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।
उक्त के अनुपालन में जनपद में संचालित समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्ववित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार हेतु चयन किये जाने के सम्बंध में वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ेबीववसण्नचउेचण्मकनण्पद पर आवेदन करते हुए दिनांक ०६.०९.२०२३ से २५.०९.२०२३ तक ऑनलाइन भरने के उपरान्त हार्डकापी समस्त संलग्न कों सहित ०४-०४ प्रतियों में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनांक २६.०९.२०२३ की अपरान्ह १२ः०० बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नहीं किया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित का होगा।

 

नाबालिग की हत्या करने वाले आरोपी को अर्थदण्ड सहित आजीवन कारावास
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सुनाई सजा। ०९ मई २०२० को वादी द्वारा थाना फुगाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि अभियुक्त सन्दीप पुत्र कैलाशचन्द निवासी ग्राम हबीबपुर थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर द्वारा अपनी साली के साथ मारपीट कर धक्का देना जिससे आई चोट के कारण पीडिता की मृत्यु हो जाने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना फुगाना पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। थाना फुगाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सन्दीप उपरोक्त को दिनांक ०९ मई २०२० को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक ३१ अगस्त २०२० को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। नाबालिग के साथ मारपीट कर हत्या जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में थाना फुगाना स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप माननीय न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट-२ न्यायाधीश श्री अंजनी कुमार सिंह द्वारा आरोपी सन्दीप उपरोक्त को धारा ३०२,२०१ भादवि व ६ पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत आजीवन कारावास व २५,००० रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त आरोपियों को सजा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है ।

 

विद्युत आपूर्ति उद्योगों को निर्बाध उपलब्ध कराये अधिकारीः अंकित संगल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की फेडरेशन भवन पर एक कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गयी जिसमें बी.के. शुक्ला, असिस्टेन्ट डायरेक्टर फैक्ट्री एक्ट ने उद्यमियों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी फैक्ट्री में आकस्मिक कोई हादसा हो जाती है तो फैक्ट्री स्वामी को घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि शासन ने यह प्राविधान किया है कि जब तक अधिकारी जांच नहीं करेंगे तब तक फैक्ट्री पर कोई एफ.आई.आर. दर्ज नहीं होगी और न ही इकाई स्वामी को तब तक दोषी ठहराया जा सकेगा। इसलिए फैक्ट्री स्वामी अपने यहां सभी मानक पूरे रखें। दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता तृतीय अनूप मिश्रा द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही सभी फीडरों के जर्जर तार बदलने शुरू किये जा चुके है और ट्रिपिंग व भण्डारण से फैक्ट्रियों के उत्पादन को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। शीघ्र ही फैक्ट्रियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलने लगेगी। भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों ने कैम्प लगाकर उद्यमियों व कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अंकित संगल, पंकज जैन, नरेन्द्र गोयल, अंकुर गर्ग, अभिनव रूपरूप, अरविन्द गुप्ता, दीपक मित्तल, शारिक सुल्तान, अनमोल अग्रवाल, अनुभव गर्ग, सोमप्रकाश कुच्छल आदि उपस्थित रहे।

 

सड़क हादसो मे कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशु पुत्र संजीव अपने चचेरे भाई मोनू पुत्र सुरेन्द्र के साथ बाईक द्वारा बुढाना मोड से लौटते वक्त डल्लू देवता के समीप डीसीएम की चपेट में आकर घायल हो गया। उधर से जा रहे ग्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी ईस्लामुददीन अपनी पत्नि के साथ स्कूटी द्वारा खतौली के मौहल्ला दयालपुरा जाते वक्त मेरठ रोड हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे मे उसकी पत्नि को भी कुछ चोटें आई। मिल मन्सूरपुर बाजार के दुकानदारो ने घायल दम्पत्ति को उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया तथा घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार बुढाना के निकटवर्ती गांव विज्ञाना निवासी रामपाल सिह अपने गांव के पास सडक हादसे में घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल रामपाल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।

 

बाईक सवार घायल
शाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्राईवेट बस की चपेट में आकर बाईक सवार एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रों के अनुसार निकटवर्ती जनपद शामली के थाना बाबरी निवासी मोहित बाईक द्वारा शाहपुर रिश्तेदारी में जाते वक्त हाईवे के समीप सडक हादसे मे घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे ग्रामीणो ने चोटिल हुए युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। तथा घायल के परिवारजनो को हादसे की जानकारी दी।

 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य बालिकाओं को प्रोत्साहन देना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना वर्तमान में संचालित है। उक्त योजना का मुख्य उददेश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है व साथ साथ बेटी बचाओं बेटी पढाओं की अवधारणा सुदृढ होगी। कन्या सुमंगला योजना छः श्रेणियों में लागू होगी। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी का वर्गीकरण तथा उनके लिये धनराशि वितरण की श्रेणियां निम्नवत हैः-
प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म होने पर रू० २००० एक मुश्त
द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के उपरांत रू० १००० एक मुश्त
तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत रू० २००० एक मुश्त
चतुर्थ श्रेणी कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरांत रू० २००० एक मुश्त
पंचम श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरांत रू० ३००० एक मुश्त
षष्टम श्रेणी (ऐसी बालिकायें जिन्होने कक्षा १०वीं/१२वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा ०२ वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो। रू० ५००० एक मुश्त
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों के परिप्रेक्ष्य में योजना की मार्गदर्शिका में उल्लिखित वर्गमान व्यवस्था में एतदद्वारा निम्नवत संशोधन किया गया है-
क्र०सं० वर्तमान व्यवस्था संशोधित व्यवस्था
१ वर्तमान समय में योजना के विभिन्न श्रेणियों हेतु आवेदन करने की समय सीमा निर्धारित है- यथा श्रेणी-१ हेतु बालिका के जन्म ०६ माह के अन्दर, श्रेणी-३ व ४ हेतु ३१ जुलाई या विद्यालय में प्रवेश की अन्तिम तिथि के ४५ दिन के अन्दर (जो भी बाद में हो) तथा श्रेणी ५ व ६ हेतु ३० सितम्बर या विद्यालय मे ंप्रवेश की अन्तिम तिथि के ४५ दिन के अन्दर (जो भी बाद में हो) १.योजना की श्रेणी १ व २ के लिये जन्म एवं टीकाकरण पूर्ण करने के एक वर्ष के अन्दर तथा श्रेणी ३ से ६ के लिये विद्यालयध्शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेने वाले वित्तीय वर्ष में आवेदन करने की अनुमन्यता होगी।
२ वर्तमान समय मे ंयोजना का लाभ प्राप्त करने के लिये लाभार्थी का बैंक खाता किसी राष्टीऊयकृत बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में होना आवश्यक है २.योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकध्क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के साथ भारतीय पोस्टल बैंक के साथ भारतीय पोस्टल बैंक के खाते भी अनुमन्य होगें।
३ आवेदक द्वारा आवेदन पत्र के साथ रू० १० के स्टाम्प पत्र पर निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है। ३.आवेदक द्वारा शपथ पत्र के स्थान पर निर्धारित प्रारूप पर स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
४ वर्तमान समय में श्रेणी-१ (बालिका के जन्म होने पर) पर श्रेणी-२ (बालिका के एक वर्ष के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत) के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्रों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन क्रमशः उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जाता है
श्रेणी-३ (कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत) व श्रेणी-४ (कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरांत) के आवेदन पत्रों का उप जिलाधिकारीध्खण्ड विकास अधिकारी के सत्यापन के पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी सत्यापन किया जाता है।
इसी प्रकार श्रेणी-५ (कक्षा ९ में बालिका के प्रवेश के उपरांत) व श्रेणी-६ (ऐसी बालिकायें जिन्होने कक्षा १०वी/१२वी उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा ०२ वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो) के आवेदन पत्रों का उप जिलाधिकारीध्खण्ड विकास अधिकारी के सत्यापन के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी सत्यापन किया जाता है। ४.श्रेणी-१ से श्रेणी-६ तक सभी श्रेणियों के आवेदन पत्रों की पात्रता की स्थलीय जॉच व भौतिक सत्यापन शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्थी की पात्रता निम्नवत निर्धारित हैः-
१. लाभार्थी का परिवार उ०प्र० का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्डध्वोटर पहचान पत्रध्विधूतध्टेलीफोन का बिल मान्य होगा।
२. लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रू० ३ लाख हो।
३. किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
४. लाभार्थी के परिवार का आकार (साईज) परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों।
५. किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुडवा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लडकी को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुडवा बालिकायें ही होती है। तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनां बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा।
६. यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतानां तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें स योजना की लाभार्थी होगी।
अतः पात्र लाभार्थी अपना आवेदन वेबसाइट ूूण्उोलण्नचण्हवअण्पद पर किसी भी जनसेवा केन्द्रध्सी०एस०सी० सेंटर से करा सकते है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला का आवेदन ऑनलाईन कराये जाने की सुविधा दिनांक-१७.०९.२०१९ से प्रारम्भ है।

 

 

ककरौली में कूड़ा उठाने वाले वाहनों को झण्डी दिखाकर किया रवाना
मोरना – मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।गाँव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के उद्देश्य को लेकर जारी प्रयासों में तुरन्त कूड़ा करकट उठाकर मार्गों को स्वच्छ रखने के लिये ककरौली में चार कूड़ा उठाने वाले वाहनों को उपस्थित गणमान्यों द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही ग्रामीणों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की गयी।
मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गाँव ककरौली में स्वच्छता अभियान को गति देते हुए मंगलवार को गाँव के मुख्य मार्गों सहित गलियों में सड़क पर पड़े कूड़े को तुरन्त उठाने के लिये चार वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला पंचायत सदस्य मौ. शाहनवाज ने कहा कि ककरौली मोरना ब्लॉक का सबसे बड़ी आबादी वाला गाँव है। बड़ी आबादी होने के कारण कूड़ा निस्तारण एक समस्या बनी हुई है। सड़कों को साफ रखने के लिये ग्रामीण कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालें, वाहन के पहुँचने पर कूड़े को वाहन में डाल दें। गाँव को सुंदर बनाने में ग्रामीण सहयोग दें। मौलाना सालिम ने कहा कि सड़क किनारे लगे कूड़े के ढ़ेर स्वच्छता अभियान में कलंक के समान हैं। ग्रामीण कूड़े के ढेरों को हटाकर स्वच्छता में अपना सहयोग सुनिश्चित करें। नियाज मेंहदी व डॉ. शाहनवाज ने कहा कि ग्राम प्रधान आबिदा परवीन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है। स्वच्छता भी एक प्रकार की समाजसेवा है। गाँव को सुन्दर बनाना प्रत्येक नागरिक का फर्ज है। कूड़ा वाहनों से गाँव को साफ सुथरा बनाने में और बल मिलेगा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अक्सीर खान, सहायक खण्ड विकास अधिकारी योगेशदत्त, मुफ्ती शाहआलम, असगर प्रधान, दादा निसार, इस्लाम, अली हसनैन, हाजी दिलशाद, पीरू मियाँ, शैमून, मुस्तफा, शकील, इरशाद, मुन्ना जैदी, पप्पू डीलर, डॉ. मनोज, हाजी कालू, इरफान राव, बबलू अन्सारी, अनीस अन्सारी, नईम कस्सार, ग्राम सचिव प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

 

एस.डी. पब्लिक स्कूल ककरौली में मना रक्षाबंधन व राष्ट्रीय खेल दिवस
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस.डी. पब्लिक स्कूल ककरौली में रक्षाबंधन और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राखी मेकिंग तथा दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओ ने रंग बिरंगी आकर्षक एवं सुन्दर राखियां बनाई। छोटे-छोटे बच्चों ने रेस में हिस्सा लिया। छोटी कक्षाओं के बच्चे रंग बिरंगी पोशाक में सज-सँवर कर स्कूल पहुंचे।
एस.डी. पब्लिक स्कूल ककरौली में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। डायरेक्टर कृष्णपाल सिंह ने फीता काटकर दौड प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। पर्व को मनाने के लिए बच्चों में विशेष उत्साह दिखाई दिया। बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहनकर स्कूल पहुंचे। छात्राओं ने सहपाठी भाइयों को राखी बांधी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रक्षा करने का संकल्प दिलाया। छात्र-छात्राओ ने रक्षाबंधन पर अपने विचार प्रकट करते हुए कविता भी प्रस्तुत की। छात्र-छात्राओ ने ऊंची व लम्बी कूद में हिस्सा लिया। राखी प्रतियोगिता में जरीन, माहेनूर, साकिबा, तुलिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आरव सैनी, लविश, लक्ष्मी, इकरा, प्रेरणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा खुशबू, स्वाति, अशुपाल, माहिर, सादिबा, सान्वी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर ने छात्र छात्राओ को शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू शर्मा एव विजया राणा ने विजेताओ को पुरस्कृत किया व छात्र छात्राओं को रक्षाबंधन तथा राष्ट्रीय खेल दिवस के पर्व का महत्व बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।

 

नाले में मिला नवजात का भू्रण, सनसनी
मोरना –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नवजात का भू्रण नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा भू्रण को दफनाया गया।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी के मौहल्ला गोटकी में स्थित नाले में नवजात का भू्रण पडा दिखाई दिया। नवजात का भू्रण नाले में मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों व बच्चों की भीड इकट्ठा हो गई तथा नाले में पडे भू्रण को लेकर चर्चाएं होने लगी। तभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भू्रण को जंगल में दफना दिया गया।

 

 

भोकरहेडी में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत
मोरना – मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।भोकरहेडी में आबादी के नजदीक तेंदुए की दस्तक को लेकर चर्चाएं व्याप्त हो गई हैं। रात्रि में तेंदुए के दिखाई पडने से ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से तेंदुए को पकडने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी में लक्सर मार्ग पर दुबहा नामक स्थान पर कस्बावासी निरंजन के पशु घेर में बंधे हुए थे तथा कुछ ही दूरी पर अन्य ग्रामीणों की बकरियां आदि बंधी हुई थी। ग्रामीण को गोबर के ढेर के बीच तेंदुआ दिखाई पडा। तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में हलचल तेज हो गई। ग्रामीणों की बढती सक्रियता की तेज आवाज सुनकर तेंदुआ वहां से भागने लगा। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए के दो शावक भी उसके साथ दिखाई पडे। ग्रामीण सुधीश कुमार ने बताया कि रात्रि में उसके बच्चों ने किसी जानवर की तेज आवाज सुनी, जिससे बच्चे व परिवार के सदस्य डरे हुए हैं। भाजपा नेता पं0 रामकुमार शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि बस्ती में तेंदुए के दिखाई देने की चर्चाएं जोरों पर हैं। ग्रामीणों में तेंदुए की उपस्थिति से भारी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को देर शाम जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन से तेंदुए को पकडने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने की मांग की है। इसके अलावा गांव बहुपुरा के जंगल में भी तेंदुआ भोकरहेडी के किसानों को दिखाई पडा है।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 13609 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 19 =