News
खबरें अब तक...

समाचार

लापता किशोर मिला, परिजनों को सौंपा
मुजफ्फरनगर, मंसूरपुर। गांव जोहरा के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव निवासी 15 वर्षीय विशाल पुत्र रामकुमार घर से अचानक गायब हो गया है। पुलिस तुरंत उसकी तलाश में लग गई। मंसूरपुर फ्लाईओवर पर वह घूमता हुआ मिल गया। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि विशाल बिना बताए घर से घूमने के लिए चला गया था, जिसको सकुशल घर भेज दिया गया है।

 

पुलिस मुठभेड में बदमाश घायल2 Min Min |
मुजफ्फरनगर। जिले में देर रात मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को दबोच लिया। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया।
एसपी सिटी सतपाल आंतिल ने बताया कि मंसूरपुर एसओ बुधवार रात हाईवे पर गश्त कर रहे थे। नावला मोड़ के पास ऑल्टो सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस पर युवकों ने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की। अपने को घिरा पाकर बदमाश कार छोड़ कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सरफराज पुत्र जरीफ निवासी खालापार बताया है। सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने  बताया कि सरफराज शातिर बदमाश है, जिस पर हरियाणा में दो दर्जन से अधिक मुकदमे लूट, डकैती और वाहन चोरी के हैं। दो साल पहले हरियाणा पुलिस की ओर से उस पर ५० हजार का इनाम भी घोषित रह चुका है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।

दो पक्षो के बीच मारपीट 3 Min Min |
चरथावल। खेत मे पानी विवाद मे दो पक्षो के बीच मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुट गई। जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कन्हाहेडी मे खेत मे पानी विवाद को लेकर दो पक्षो मे मारपीट हो गई। आपसी विवाद मे हुई मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने इस सम्बन्ध मे दोनो पक्षो से पूछताछ भी की।

15 हजार का ईनामी बदमाश दबौचा4 Min Min |
मुजफ्फरनगर। शहर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र में आज दोपहर रुडकी रोड पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड में एक १५ हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते जनपद में अपराधों पर रोकथाम व विभिन्न मामलों में वांछित/शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस ने रूड़की रोड पर चैकिंग के दौरान जब एक बाईक पर सवार होकर जा रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें १५ हजार के ईनामी बदमाश आस मौहम्मद उर्फ आशु निवासी हाजीपुरा के घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिससे तमंचा मय ०२ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ मोटर साईकिल हीरो हौंडा सीडी डीलक्स बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त आशु उर्फ़ आश मोहम्मद उपरोक्त थाना सिविल लाइन का हिस्ट्रीशीटर व १५ हजार रुपये का ईनामी अपराधी है तथा गौवध अधिनियम वें वांछित अपराधी है जिस पर हत्या, गौवध, गैंगेस्टर, अवैध शस्त्र आदि की संगीन धाराओं में करीब ०१ दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। डीएम श्रीमती सैल्वा कुमारी जै० एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कोविड-१९ से बचाव हेतु दालमंडी, खालापार इत्यादि थानाक्षेत्र कोतावाली नगर का भ्रमण कर पुलिस/प्रशासन द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं कोरोना वायरस (कोविड-१९) से स्वंय को सुरक्षित रखते हुए डयूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी की गयी।

विश्व हिंदू परिषद ने डीएम को सौंपा
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें गोवंश कटान पर प्रतिबंध सैलून पर कड़े कठोर नियम लगाने के बाद खोलने की इजाजत पुरोहितों को रोजगार भत्ता देने की मांग आदि मुख्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया वही विश्व हिंदू परिषद द्वारा वार्षिक पुस्तक का विमोचन सीडीओ आलोक यादव द्वारा विमोचन किया गया विमोचन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों मौजूद रहे।

गंगनहर में डूबे युवक का शव बरामद8 Min Min |
मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढ़ासरी के पास गंग नहर में स्नान करते समय १८ वर्षीय युवक गहरे में पानी में डूब गया। सूचना पर परिजनों समेत सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और युवक की तलाश में लग गए।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढ़ासरी निवासी रामकुमार का भतीजा अजय कुमार (१८) दोपहर अपनी छोटी चचेरी बहनों स्वाति(८), आंचल(६), गुडिया (४) के साथ गांव के बाहर से बह रही गंग नहर के पुल पर गया था, जहां पर अजय ने नहर में स्नान करने की इच्छा जताई और वह कपड़े उतार कर गंग नहर पुल से पानी में कूद गया। कुछ देर बाद भी उसके पानी से बाहर न आने पर तीनों बच्ची रोते-बिलखते हुए घर पहुंच गए और घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण गंग नहर पुल पर पहुंच गए और युवक की तलाश में लग गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गंग नहर में युवक की तलाश शुरू कराई।
अजय के पिता सर्वेक मुरादनगर में रहते है वह बीते छह पहले ही चाचा के पास गांव में ही कोल्हू में मजदूरी कर रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नवयुवक की तलाश के दौरान जौली में नहर रेग्युलर बन्द करा दिया गया। नहर बन्द हो जाने के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया।

फिल्म अभिनेत्री एकता कपूर के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने फिल्म अभिनेत्री एकता कपूर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जनपद मुजफ्फरनगर में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बालाजी कंपनी मुंबई की मालकिन एकता कपूर के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने नई मंडी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। युवा मोर्चा के पदाधिकारी एकता कपूर द्वारा निर्मित सीरियल में फौजियों पर की गई अभद्र टिप्पणी से आहत है । तहरीर देने वालों में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अजय सागर, नई मंडी मंडल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, महामंत्री प्रशांत गौतम, विनय चंडेल, शुभम भारद्वाज, राजन सैनी और सूर्या अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद 

बिजली का बिल एवं स्कूल की फीस माफ करने की मांग10 Min Min |
मुजफ्फरनगर। खतौली में संयुक्त व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर व्यापारियों के बच्चों की तीन माह की फीस माफ करने और व्यापारियों के बिजली के तीन माह के बिल माफ करने आदि मांगों का एक ज्ञापन भेजा।
संयुक्त व्यापार मंडल के मंडलाध्यक्ष अंकुर सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम इन्द्राकांत द्विवेदी को सौंपा। ज्ञापन में मंडी समिति की दुकानों का तीन माह का लीज रेंट, व्यापारियों व निजी अस्पतालों के तीन माह के बिजली बिल, व्यापारियों पर लगाए जाने वाले तीन माह के सभी कर माफ करने की मांग की गई। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा जारी परमिट और आबकारी, खनन व अन्य सभी प्रकार के ठेकों समयावधि तीन माह बढ़ाने की मांग भी की। इनके अलावा व्यापारियों की बैंकों की तीन माह की किश्त माफ करने, ऋण की अवधि व बार कोड को तीन माह बढ़ाने और यूजर चार्ज पर तीन माह की छूट देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नगराध्यक्ष रवि ग्रोवर, अजय जनमेजय, देवेश शर्मा, पुलकित जैन, तुषार ग्रोवर आदि शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने गुलशन कैमिकल फैक्ट्री निरीक्षण किया11 Min Min |
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के कारण पिछले काफी समय से चल रहे लाकडाउन के बाद अब लोकडाउन के समय में छूट दिये जाने के साथ ही विभिन्न बाजार तथा औद्योगिक इकाईयों में काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जानसठ रोड स्थित गुलशन कैमिकल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाइजर एवं मास्क आदि की व्यवस्थाओं के साथ यह भी जांचा कि जो कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे हैं, वे सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार कार्य कर रहे हैं या नहीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से बात की तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशानिर्देश दिये। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री के जनरल मैनेजर अनिल सिंह के साथ ही अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जनरल मैनेजर अनिल सिंह ने जिलाधिकारी को फैक्ट्री का भ्रमण कराया तथा कोरोना संक्रमण से कर्मचारियों के बचाव के लिये की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। फैक्ट्री की व्यवस्थाओं को देखकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने संतुष्टि जताई तथा कहा कि सभी फैक्ट्री स्वामियों को अपने कर्मचारियों के लिये इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान गांव भलेडी मे चल रहे मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अधिनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यो के निरीक्षण के पश्चात गांव भलेडीमे राशन की दुकान पर राशन वितरण की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा निर्देशित किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने निर्देशित किया की राशन वितरण की व्यवस्थाओ मे किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरती जाए। सभी ग्राहक सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए पंक्ति मे लगकर खादय सामग्री गेहूं आदि खादय सामग्री प्राप्त करें। सभी ग्राहक मास्क/गमछे का प्रयोग करें। बिना मास्क लगाए राशन की दुकान पर सामान लेने के लिए ना आए। इस दौरान एसडीएम सदर,सीओ सिटी हरीश भदौरिया तथा थाना प्रभारी सिखेडा अजय कुमार आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में 64 रिर्पोट नेगेटिव आयी
मुजफ्फरनगर। आज मिली सभी 64 रिर्पोट नेगेटिव होने पर अधिकारियो ने राहत की सांस ली। कोविड-19 के प्रभाव के कारण वैश्विक आपदा से एक और जहां जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं दूसरी और कोरोना से बचाव के लिए जिला पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है। ताकि कोरोना के प्रभाव को निष्फल किया जा सके। विदित हो कि बीते दिनो 17 पॉजिटिव ठीक हो जाने के बाद कुछ 48 पॉजिटिव रह गए थे। लेकिन बीते दिन 3 पॉजिटिव मिलने के पश्चात जनपद मे 51 एक्टिव केस हो गए। आज प्राप्त कोरोना टैस्ट रिर्पोटस मे सभी 64 रिर्पोट नेगेटिव पाए जाने पर प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.प्रवीण चौपडा ने बताया कि आज दोपहर प्राप्त हुए टैस्ट रिर्पोट मे सभी 64 रिर्पोट नेगेटिव पाई गइ्र्र है। सीएमओ डा.प्रवीण चोपडा का कहना है कि सभी नागरिको को मास्क लगाकर रखना चाहिए तथा सेनेटाईज का प्रयोग करना चाहिए तथा भीड से बचकर रहना चाहिए। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें। ताकि घर मे रहकर कोरोना को हराया जा सके।

 

एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर, खतौली। संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों सहित चिकित्सकों को राहत दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
संयुक्त व्यापार मंडल सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अंकुर सिंघल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम कार्यालय पहुंचा। उन्होंने चिकित्सकों समेत व्यापारियों की समस्या को लेकर एक 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि व्यापारियों समेत चिकित्सकों के तीन महीने के बिजली बिल माफ किए जाए, विद्यालयों में बच्चों की तीन माह की फीस में छूट दी जाए। व्यापारियों के तीन माह के सभी प्रकार के टैक्स माफ किए जाए, सभी प्रकार के ठेकों की अवधि बढ़ाई जाए। ज्ञापन देने वालों में रवि ग्रोवर, पुलकित, दिवेश शर्मा, अजय जनमेजय आदि शामिल रहे।

दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु किया जागरूक
चरथावल। मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा संचालित संवाद परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न गांव में कोरोना महामारी संबंधित पोस्टर दीवारों पर लगा कर और पंपलेट समुदाय में बांटकर उन्हें महामारी से बचाव के बारे में जानकारी दी गई और समुदाय में लोगों को हाथ धुलाई व सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया तथा मेरठ सेवा समाज द्वारा मास्क वितरण किया गया और भविष्य में उन्हें मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया मेरठ सेवा समाज की ओर से कुलदीप त्यागी ने लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें सावधानी बरतने के के लिए कहा इस कार्य में धार्मिक गुरुओं व ग्राम प्रधानों व समुदाय के वरिष्ठ नागरिक भी सहयोग कर रहे हैं मीडिया द्वारा भी लोगों को जागरूक करने में अपना योगदान दिया जा रहा है मेरठ सेवा समाज से कुलदीप त्यागी,राजेश भारद्वाज,जाहिद हसन,शिवम त्यागी ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया।

एकता कपूर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन13 Min Min |
चरथावल। कस्बे के लोगो ने भाजपा नेता प्रशांत त्यागी के नेतृत्व में भारतीय सेना का अपमान करने वाली एकता कपूर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष सूबे सिंह को सौंपते हुए कार्यावाही की मांग की है।
चरथावल कस्बा निवासी भाजपा नेता प्रशांत त्यागी के नेतृत्व में अर्चित आर्य, विवेक आर्य,प्रशान्त त्यागी,राहुल आर्य,उजव्वल आदि ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष सूबे सिंह को सौंपते हुए बताया कि एएलटी बालाजी कम्पनी मुम्बई की मालकिन एकता कपूर वेब सीरीज के नाम पर आसामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है इसमे हाल ही में एक सीरीज में हमारे फौजी भाईयों के वैवाहिक जीवन को गलत व घिनोनी तरीके से प्रदर्शन करके उनके जीवन मे मानवी ठेस पहूंचाई है जिससे समाज मे कुरीतियां फैल रही है।और युवा व समाज की बहनों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।थानाध्यक्ष सूबे सिंह को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20402 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =