समाचार
घर में घुसकर हजारों की नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बझेडी फाटक के पास अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर हजारों की नकदी सहित लाखों के जेवर आदि चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ी में फाटक के पास स्थित एक मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। आरोप है कि मकान में रखी हजारों रुपए की नगदी, सोने-चांदी के जेवर सहित अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। मकान मालिक शेर अली ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गर्मी के चलते रात घर के आंगन में सो रहे थे। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने उन्हें कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया था, जिसमें वह सभी बेहोशी की हालत में पड़े रहे। उन्होंने बताया कि हमारे घर में कुछ दिन पूर्व लड़के की शादी हुई थी, जिसमें दुल्हन सोने चांदी के जेवर लेकर आई थी। चोरों ने घर में रखे दुल्हन के सोने चांदी के जेवर भी चोरी कर लिए हैं। फिलहाल मामले की सूचना थाना नई मंडी कोतवाली को दे दी गई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
मास्क वितरित किये
मुजफ्फरनगर। इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप टीम मुजफ्फरनगर के द्वारा मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया टीम टीम ने रोडवेज बस स्टैंड प्रकाश चौक आदि जगहों पर मास्क वितरण किए साथ ही साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक किया मास्क वितरण के कार्यक्रम के दौरान एस जी एफ मुजफ्फरनगर टीम के अध्यक्ष चंद्रशेखर राणा डिस्टिक सेक्रेटरी आनंद मलयान, साक्षी शर्मा, राहुल कटारिया, शमा परवीन, शेखर कुमार, वासु, शुभम, अक्षर, प्रफुल्ल आदि मौजूद रहे।
होटल मे लगी आग
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो से लगी आग से होटल का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। सूत्रो के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के गांव शेरनगर बाईपास पर देर रात अज्ञात कारणो के चलते एक होटल मे लगी आग से होटल मे रखा सामान जल गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मुठभेड में शातिर बदमाश गिरफ्तार
चरथावल। पुलिस ने मुठभेड के दौरान हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले सहित विभिन्न गंभीर मामलो मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गए आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखा आदि बरामद किए हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम तथा विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत सीओ सदर के निर्देशन मे चरथावल पुलिस ने थाना चरथावल से कुटेसरा जाने वाले मार्ग पर ईख के खेत पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड के दौरान अभियुक्त मुरसलीन उर्फ पम्पा पुत्र मुकीम निवासी गांव निरधना व उसके साथी वाजिद पुत्र सुलेमान निवासी निरधना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गौकशी मे संलिप्त आरोपी को मुठभेड के दौरान दबोच लिया। पुलिस सूत्रो के अनुसार पकडा गया अभियुक्त वाजिद व उसका साथी मुरसलीन उर्फ पम्पा उपरोक्त शातिर गौ तस्कर प्रवृत्ति के अपराधी हैं। जिन पर गौकशी, गैंगस्टर, हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं मे लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध धारा-307 भादवि एवं 25/27 आयुद्ध अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किए जा रहे हैं। इस दौरान थाना प्रभारी सूबे सिह यादव व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वांछितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
छपार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रवि शंकर पांडे ,उपनिरीक्षक राजकुमार ,उपनिरीक्षक शौकीन खान ,आरक्षी अजय कुमार, विजेंद्र कर्दम टीम द्वारा 18 मार्च को थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या ४२/२० धारा ३६३, ३६६, ३६८, ३७६ व ३/४ पोक्सो अधिनियम का वांछित अभियुक्त मोहित पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम बिजोपुरा थाना छपार को स्टार ढाबा सहारनपुर रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अपरह्ता मनजीत पुत्री हरवीर सिंह निवासी ग्राम परई को भी सकुशल बरामद किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है तथा पूर्व में भी लूट जैसे जघन्य अपराध इसके विरुद्ध पंजीकृत हैं।
वहीं प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा ने मय टीम द्वारा श्मशान घाट ग्राम बसेड़ा से एक शातिर अभियुक्त मुरारी पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छपार को एक छूरी नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में थाना हाजा पर अपराध संख्या १५६/ २० धारा ४/ २५ आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।।
गंदगी के अंबार से लोगों में रोष
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद दीक्षित ने जिलाधिकारी एवं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सहित स्वास्थ्य अधिकारी को भेजे एक शिकायती पत्र में जवाहर कालोनी में गंदगी के अम्बार लगे होने पर रोष प्रकट करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। कांग्रेसी नेता अरविंद दीक्षित ने कहा है कि जवाहर कालोनी में जीसी पब्लिक स्कूल के निकट वाली गली में एक खाली पडे प्लाट में पिछले लम्बे समय से मौहल्लावासी कूडा डाल रहे है। कूडे के 6 फुट ऊंचे ढेर लग रहे है जिससे गंदगी एवं बदबू के कारण महामारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद अभी तक नगरपालिका ने इस तरफ कोई कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने जिलाधिकारी सहित अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएस राठी को कहा है कि मौहल्ले में जो गंदगी के ढेर प्लाट में लगे है उन्हे हटवाया जाये तथा मौहल्लेवासियों को बीमारी से बचाया जाये।
मामूली विवाद में मारपीट
शाहपुर। पडौसी के साथ नाली विवाद मे मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलडी निवासी सहेन्द्र का अपने पडौसी समरपाल से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह इन दोनो पडौसियो के बीच आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पडौसी भी मौके पर पहुंच गए। गांव के जिम्मेदार लोगो ने दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला शान्त करा दिया।
कांग्रेसी करेंगे प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। हरेंद्र त्यागी (जिलाध्यक्ष) व जुनैद रऊफ (शहर अध्यक्ष) ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वर्तमान एवं पूर्व निर्वाचित जन प्रतिनिधि गण, समस्त अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों, समस्त सम्मानित नेताओं कांग्रेसजन जिला एवं महानगर कॉंग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर व समस्त फ्रंटल संगठन काँग्रेस अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के आवाहन पर दिनांक २९ जून २०२० को प्रातः ११ः००बजे ’जिलाधिकारी कार्यालय, मुजफ्फरनगर पर भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले छः वर्ष में लगातार वृद्धि और डीजल के उत्पाद शुल्क में ८२०प्रतिशत और पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में २५८प्रतिशत कि वृद्धि के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
जहरीले पदार्थ का सेवन किया
तितावी। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवक के परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया। सूत्रो के अनुसार तितावी क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी ललित नामक युवक ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया।
बाजार खुलने से व्यापारियों ने ली राहत की सांस
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के मरीजो के ठीक होने के साथ जनपद की स्थिती मे दिन प्रतिदिन हो रहे सुधार व जनप्रतिधियो तथा व्यापारी वर्ग की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा जनता कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। तथा बाजारो को भी प्रतिदिन खोलने की अनुमति दे दी गई है ताकि नियमित बाजार खुलने से व्यापारी व नागरिको सुविधा हो तथा व्यापारिक दृष्टि से आर्थिक सुधार हो सके। जिला प्रशासन के निर्देशो के चलते वैसे तो आज शहर का सारा बाजार खुला रहा। लेकिन गर्मी के प्रकोप के कारण बाजारो मे रौनक नजर नही आई। लगभग सभी बाजार सूने-सूने रहे। दुकानदार हाथ पर हाथ धरे ग्राहको की बाट जोहते नजर आए। दुकानदारो का कहना है कि पिछले करीब दो माह के लॉक डाउन के कारण रोजगार की स्थिती बिगड गई है। बाजारो मे मन्दी छाई हुई है। लोग सिर्फ जरूरी वस्तु की खरीदारी कर रहे हैं तथा इधर-उधर के खर्चे से बच रहे हैं ताकि आर्थिक अस्थिरता की स्थिती मे काम चल सके।
भीष्ण गर्मी तथा उमस के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अधीनस्थ अधिकारियो ने नगर के विभिन्न क्षेत्रो मे भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हादसो मे कई लोग घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशु ठाकुर बाईक द्वारा चरथावल मोड पर किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही वह नदी के पुल के समीप पहुंचा कि इसी बीच वह सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। हादसे पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगो ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। तथा घायल के परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया। शाहपुर के गांव सौरम निवासी किसान ब्रजपाल पुत्र विरेन्द्र अपने खेतो से पशुओ के लिए चारा लेकर लौट रहा था कि ट्राली का पहिया गडढे मे आ जाने से ब्रजपाल घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा स्कूटी द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार से लौटते वक्त जीप की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया।
कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने से प्रशासन ने ली राहत की सांस
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के प्रभाव के कारण जिला पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओ के बीच कोरोना पॉजिटिव डेढ दर्जन मरीजो के उपचार उपरान्त ठीक हो जाने से प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। देश-प्रदेश के साथ जिला पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को निष्फल करने के लिए नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को आज उस समय अच्छी-खासी सफलता मिली कि जब बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज मे उपचाराधीन कोरोना से प्रभावित डेढ दर्जन मरीजो के ठीक होकर घर वापिस जाने पर प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग एवं बेगराजुपर मैडिकल कॉलेज टीम ने राहत महसूस की।
सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया
शाहपुर। इस सप्ताह शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया इसके अंतर्गत अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन पर विद्यालय की छात्राओं से कुछ गतिविधियों का आयोजन कराया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं ने सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों पर कोलाज/ पेंटिंग/ पोस्टर/ रंगोली/ निबंध/ और कविताएं/ लिखकर और बनाकर लोगों में सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। यह सब छात्राओं ने बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा और उस के माध्यम से ही लोगों को जागरूक किया। इस कार्य को कराने में अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा। छात्राओं के इस कार्य की विद्यालय के प्रबंधक अरविंद गुप्ता जी चेयरमैन श्री अजय भार्गव जी और प्रधानाचार्या उषा अस्थाना जी ने सराहना की। और भविष्य में ऐसे कार्य करते रहने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
निर्माण कार्य कराया
मुजफ्फरनगर। अनिल त्यागी वार्ड ११ के जिला पंचायत सदस्य है जिन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के दर्जनों गांव में भरपूर विकास कराया और ग्राम जट्ट नगला में जिला पंचायत विभाग से खड़ंजा का निर्माण कार्य कराया गया इसके अलावा अनिल त्यागी ने गांव जटनंगला में भी अपनी निधि से सड़क का निर्माण कराया है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका शीलापट लगाकर जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी ने ग्रामीणों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान करण सिंह जटनागला भगत सिंह पूर्व प्रधान राजवीर कोरी प्रवेश त्यागी आदेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।
गन्ना सर्वेक्षण की जांच करने बिरालसी पहुंचे गन्ना डिप्टी कमिश्नर
चरथावल। गन्ना विभाग के डिप्टी कमिश्नर दिनेश्वर मिश्रा ने ग्राम बिरालसी में पहुंचकर गांव में चल रहे गन्ना सर्वेक्षण का निरीक्षण करते हुए गन्ना पर्येवेक्षक की क्लास लगाई तथा नियमाविरुद्ध होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
चरथावल विकासखण्ड के ग्राम बिरालसी क्षेत्र में गन्ना सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है जिसमे गन्ना पर्यवेक्षक अरुण कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए किसान स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश राणा ने गन्ना डिप्टी कमिश्नर को अवगत कराया था कि गन्ना सम्बंधित जो भी नियमविरूद्ध कार्य हो रहे है उनमें गन्ना पर्यवेक्षक की भूमिका अहम है जिसको लेकर गन्ना डिप्टी कमिश्नर दिनेश्वर मिश्रा ने ग्राम बिरालसी में पहुंचकर गांव में चल रहे गन्ना सर्वेक्षण का निरीक्षण करते हुए कहा कि क्षेत्र में गन्ना सम्बन्धित जो भी नियमाविरुद्ध कार्य होगा इसके जिम्मेदार आप होंगे इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर गन्ना दिनेश्वर मिश्रा द्वारा चरथावल छेत्र के कई गाव का गन्ना सर्वेक्षण का निरीक्षण किया गया इस मौके पर उनके साथ एससीडी रोहाना समिति विनोद कुमार व देवबन्द मिल सेक्टर इंचार्ज ओमकरण जोनल इंचार्ज सीपी सिंह आदि मौजूद रहे।
बाजारो से नदारद रहे ग्राहक
पुरकाजी। रविवार के दिन जनता कर्फ्यू हटाये जाने के बाद भी पुरकाजी का अधिकांश बाजार रविवार के दिन भी बंद रहा है। कुछ व्यपारियों ने अपने प्रतिष्ठानो को बंद करना ही उचित समझा। और जिन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान को खोल रखे थे वो भी ग्राहको की राह देखते रहे है। रविवार के दिन ग्राहक भी बाजारो से नदारद रहे।
मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने रविवार के दिन कोविड़ 19 की रोकथाम के लिए एक दिन सेनिटाईज कराने के लिए जनता कर्फ्यू लगाते हुए सभी आवागमन व बाजारो को बंद के लिए आदेश दिया हुआ था। इसमें पुरकाजी भी शामिल था। जहां मुजफ्फरनगर रविवार, मंगलवार व शुक्रवार के लिए बंद किया जा रहा था। वही पुरकाजी सप्ताह में चार दिन जिसें रविवार, मंगलवार, ब्रहस्पतिवार, शुक्रवार को बंद कराया जा रहा है। लेकिन कस्बे के व्यापारी परेशान हुए थे। और कस्बे के व्यापार मंडल ने ई ओ के माध्यम से जिलाधिकारी के नाम पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था। उसके बाद रविवार और ब्रहस्पतिवार को बंद होना शुरू हो गया था। लेकिन अब शनिवार के दिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद रविवार के दिन कस्बे का बाजार खुला। लेकिन अधिकांश व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा। लेकिन जो प्रतिष्ठान बाजार में खुले हुए थे, उनसे भी ग्राहक दूर दूर तक नजर नही आए और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर बैठे ग्राहक की राह देखते रहे। कुछ व्यापारियो का कहना है कि सही जानकारी न मिलने के कारण उन्होने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखना उचित समझा। लेकिन कुछ का कहना है कि गर्मी रविवार के दिन बहुत अधिक रही है जिस कारण ग्राहक घरो से बाहर नही निकल सकें है।
खादर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
पुरकाजी। थाना क्षेत्र के खादर में एक अधेड व्यक्ति का सड़ा गला शव मिलने से गांव में सनसनी मच गई। ग्रामीणो ने शव खेत पर पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। मगर शव की शिनाख्त नही हो पाई है।
खादर क्षेत्र के गांव दादूपुर में ग्रामीणो को गांव के निकट एक खेत में अधेड व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में पडा मिला। ग्रामीणो ने खेत में शव के पडेघ् होने की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम मयटीम के साथ गांव दादूपुर में पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणो से उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, मगर शव की शिनाख्त नही हो सकी। जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम ने बताया कि शव 50 वर्षीय अधेड व्यक्ति का दिखाई प्रतीत हो रहा है शिनाख्त अभी नही हो पाई। शव यहां कैसे और किसका है जांच के बात स्पष्ट हो पायेगा।

