News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर कई वांछितों को दबोच लिया। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 आदित्य भाटी द्वारा अभियुक्तों सोनू उर्फ सरफराज, आरिम, अब्दुल कादिर पुत्रगण करीम निवासी शहीद चौक मौहल्ला कस्सावान थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मीरापुर पर उ0नि0 नवीन सैनी द्वारा वॉछित अभियुक्त इसरार पुत्र शौकत निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को ग्राम सिकन्दरपुर मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भौराकलां पर व0उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त विशेष पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना भौराकलां जनपद मु0नगर को भौराकलां फुगाना मार्ग कटार सिंह की मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना का संक्रमण बढता ही जा रहा है और आज फिर 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हडकम्प मच गया जहां गत दिवस भी 3 कोरोना पाजिटीव मिले थे जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। इसके साथ ही जनपद में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या बढकर 160 हो गयी है। शहर के अलग-अलग इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अनुसार आज प्राप्त हुई कुल 230 रिपोर्टस में से 211 नेगेटिव आयी तथा 19 पाजिटीव रिपोर्टस आयी जिसमें बुढाना से 10, मोरना से 1, रोहाना से 1, शाहपुर से 2, अग्रसैन विहार 2, रैदासपुरी से 2, गौशाला नदी रोड से 1 पाजिटीव मिले है।जिसके बाद जनपद में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या बढकर 160 हो गयी है। डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव व सीएमओ डा. प्रवीन चौपडा का कहना है कि सभी नागरिको ंको अधिक से अधिक समय अपने घर पर रही रहना चाहिए तथा कोई जरूरी कार्य होने पर ही घर के बाहर निकलना चाहिए व मास्क, ग्लोब्स, व सैनैटाइज का भी समय समय पर इस्तेमाल करना चाहिए तथा घर जाते ही हाथों को धोना चाहिए। सोशल डिस्टेन्स से ही कोरोना से बचाव सम्भव है।

नालों का सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। बरसात से पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नगर में विभिन्न स्थानों पर नालों का सफाई अभियान शुरू किया गया है।
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर आज नगरपालिका की सफाईकर्मियों की टीम रामलीला टिल्ला रोड पर पहुंची तथा वहां नालों की सफाई अभियान शुरू किया। पालिकाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सभी नालों की तली झाड सफाई की जाये तथा नालों में शिल्ट आदि बिल्कुल न रहे ताकि बरसात के मौसम में सड़कों पर जलभराव की समस्या न रहे।

चार गोतस्कर गिरफ्तार2 Min 5 |
चरथावल। थाना चरथावल पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर भूरे के भट्टे के पास ईख का खेत ग्रा दधेडू कलां से ०४ गौतश्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में साहिब आलम उर्फ लाला पुत्र इरफान नि० ग्राम दधेडू खुर्द थाना चरथवाल मु०नगर, उम्मेद पुत्र इरफान नि० ग्राम दधेडू खुर्द थाना चरथवाल मु०नगर, शाहरुख पुत्र इरफान नि० ग्राम दधेडू खुर्द थाना चरथवाल मु०नगर, समीर पुत्र मुस्तफा नि० ग्राम दधेडू खुर्द थाना चरथवाल मु०नगर बताया जिनके कब्जे से ०२ तमंचा मय ०४ जिन्दा कारतूस ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ७० किग्रा गौमांस, गौकशी के उपकरण(कुल्हाडी, तीन छुरा, मोहरे, दो लडकी के गुटखे, तराजू-बाट आदि) बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना चरथावल पर धारा-३०७ भादवि एवं ३/२५/२७ आयुद्ध अधि० एवं ३/५/८ गौवध अधि० में अभियोग पंजीकृत किये गये है।

हादसे में ग्रामीण की मौत
बुढाना। अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर खेत से काम कर वापिस लौट रहे ग्रामीण की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बिटावदा निवासी शौकेन्द्र पुत्र सहसपाल अपने खेतो से काम निपटा कर अपने घर वापिस लौट रहा था। कि जैसे ही वह मेरठ-करनाल हाईवे पर सडक पार करने लगा कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गर्या। बताया जाता है कि इस दुखद हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल के परिजनो को इसकी सूचना देने के साथ तुरन्त ही घायल शौकेन्द्र को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। लेकिन उसने उपचार से पूर्व रास्ते मे ही दम तोड दिया। युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। बीती रात हुए इस हादसे से ग्रामीणे मे शोक छा गया।

स्वामी कल्याणदेव महाराज की 16 वीं पुण्य तिथि मनाई3 Min 7 |
भोपा। शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याणदेव जी महाराज की 16 वीं पुण्य तिथि बहुत ही सादगीपूर्वक मनाई गई। इस दौरान शुकतीर्थ स्थित विभिन्न आश्रमो के साधु सन्तो,मन्दिरो के पुजारियो एवं स्वामी जी के अनुयायियो ने उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान सोशल डिस्टेन्स का विशेष ख्याल रखा गया।
पौराणिक तीर्थ स्थली एवं भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ मे आज तीन सदी के युगदृष्टा शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याणदेव जी महराज की 16 वीं पुण्यतिथि पर आज श्री शुकदेव मन्दिर परिसर स्थित स्वामी कल्याणदेव जीम महाराज के समाधि स्थल पर उनकी मुर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजलि दी गई। इस दौरान स्वामी जी के परम शिष्य ओमानन्द ब्रहमचारी,नैष्ठिक ब्रहमचारी केशवानन्द महाराज, ओंकारेश्वर महाराज, समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू सहित विभिन्न मठ एवं आश्रमो से साधु सन्यासी एवं स्वामी जी के शिष्य तथा संस्कृत विद्यालय के छात्र मौजूद रहे।

तमंचा व कारतूस सहित दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 राजेन्द्र कुमार वशिष्ठ द्वारा अभियुक्त तहसीन पुत्र छोटा सलीम निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को मिमलाना रोड बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।

प्रदूषण को गंभीरता से लें फैक्ट्री मालिकः डीएम4 Min 9 |
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के प्रभाव को निष्फल करने के लिए अन्य सावधानियो के अलावा प्रदूषण से मुक्ति का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। बीमारियों से बचा जा सके। जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत स्वच्छता अभियान को सफल बनाए जाने की आवश्यक्ता है। कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे प्रदूषण के सम्बन्ध मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बैठक मे मौजूद जनपद की विभिन्न इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन मालिको के साथ आहूत बैठक मे प्रदूशष के सम्बन्ध मे दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि मिल प्रशासन को प्रदूषण के सम्बन्ध मे विशेष अहतियात बरतना चाहिए। फैक्ट्री स्वामियो को इस और पूरी तरह गम्भीर रहना चाहिए। तथा प्रदूषण से बचाव के प्रयासो पर गंभीरता से ध्यान देना होगा। उन्होने कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के प्रभाव के मददेनजर तथा जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत अब प्रदूषण से बचाव के लिए सार्थक प्रयासो की जरूरत है। ताकि वातावरण शुद्ध रहे तथा फैक्ट्री मे कार्यरत श्रमिक स्वस्थ रहें।

 

पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को जेल भेजा
मुजफ्फरनगर। चिकित्सक पर रेप के प्रयास का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत करने वाली महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि उक्त लोग चिकित्सक पर फर्जी आरोप लगाकर ब्लेकमेलिंग व उसे जेल भिजवाने का प्रयास कर रहे थे। गत दिवस आवास विकास कालोनी निवासी महिला ने अम्बा विहार स्थित एक चिकित्सक पर आरोप लगाया था कि जब वह इलाज कराने उक्त चिकित्सक के पास गयी तो चिकित्सक ने बदनियती से छेडछाड करते हुए रेप का प्रयास किया। आरोप लगाने वाली महिला के साथ सुजडू निवासी दो व्यक्ति भी कोतवाली पहुंचे थे। दोनों व्यक्ति एक किसान संगठन से जुड़े हुए थे। आरोपी बताया गया चिकित्सक भी उसी किसान संगठन से जुडा हुआ था। पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि उक्त तीनों चिकित्सक को ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहे थे।

अवैध शराब सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग जगह से कई को अवैध शराब सहित दबोच लिया। थाना खतौली पर उ0नि0 नरेश भाटी द्वारा अभियुक्त प्रदीप पुत्र अतरू निवासी ग्राम अहमदगढ ढाकपुरी थाना खतौली जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से 20 लीटर रेक्फिइड शराब, 2.5 किलोग्राम यूरिया, 1000 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। वहीं थाना सिख्ेडा पर उ0नि0 सतपाल सिंह द्वारा अभियुक्त संजीव पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम भटौडा थाना सिख्ेडा जनपद मु0नगर को ग्राम भटौडा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 17 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का व 17 पव्वे फ्रुटी ब्रान्डी देशी शराब की बरामद की गयी।
वहीं थाना बुढाना पर उ0नि0 ब्रहमजीत सिंह द्वारा अभियुक्त अजय पुत्र सुन्दरपाल निवासी ग्राम वैली थाना बुढाना जनपद मु0नगर को ग्राम वैली से ग्राम बसी जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से 20 पव्वे देशी नाजायज शराब बरामद की गयी।

भाजपा नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई
मुजफ्फरनगर। जिले के भाजपा के तमाम नेताओं की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है। जिले के प्रभारी मंत्री, पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के सम्पर्क में आये जिले के सभी भाजपा नेताओं की जांच रिपोर्ट आज आ गयी है। गत दिनों मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री 4 जुलाई को मुजफ्फरनगर के दौरे पर आये थे इस दौरान वह राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के पिता की मृत्यु के बाद उन्हे संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। साथ ही जिले के अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं एंव उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी। चेतन चौहान के कोरोना पाजिटीव होने के बाद भाजपा के सभी नेताओं की स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल लेकर जांच रिपोर्ट के लिए भेजी गयी थी। जिसमें आज आई रिपोर्ट में तमाम भाजपा नेताओं की रिपोर्ट कोरेना नेगेटिव आयी है। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री रोहिल बाल्मीकि एवं मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल सहित अनेकों भाजपाईयों के सैम्पल जांच में नेगेटिव आये है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। आर अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में परम पूज्य महान शिक्षाविद स्वामी कल्याण देव जी की सोलवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ अ कीर्तिवर्धन एवं कुलदीप शिवाच के साथ संस्था के संस्थापक डॉक्टर सत्यवीर आर्य ने सहजन, आंवले के पौधों को रोपित कर स्वामी कल्याण देव जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर डॉ अ कीर्तिवर्धन ने उद्यान वाटिका का निरीक्षण कर प्रबंध तंत्र को साधुवाद दिया की इतने अच्छे पौधे इस प्रकार की वाटिका में उपलब्ध है उसके लिए प्रबंध तंत्र बधाई का पात्र है प्रबंधक सुघोष आर्य एडवोकेट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा
मुजफ्फरनगर। भाकियू कार्यकर्ताओ ने मकानो की अर्जित की गयी भूमि का प्रतिकर दिलाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।
भाकियू के पूर्व युवा अध्यक्ष चौ.राहुल मलिक के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे भकियू कार्यकताओ ने एडीएम वित्त एवं राजस्व के नाम सौपे गए ज्ञापन मे बताया कि प्रार्थीगण की मौजा जागाहेडी मे खसरा नं.231 व 98 की भूमि पटटे द्वारा आबंटित सन 1976 मे प्रार्थीगण को मिली थी। प्रार्थीगण की भूमि मे मकानात व दुकानात बनी हुई है। प्रार्थी रणधीर पुत्र मुन्शी की खसरा नं.-231 की बैनामे द्वारा खरीदी हुई भूमि हे। प्रार्थीया की खसरा नं.231 व 96 मे एन.एच. द्वारा निशानदेही के अनुसार प्रार्थीगण मकानात व दुकानात पूरी तरह ध्वस्त हो जायेंगे। प्रार्थीगण इस बाबात 3 ए मे भी श्रीमाम जी के समक्ष आपत्ति प्रस्तुत की थी। इसलिए न्यायहित मे प्रार्थीगण ने इस सम्बन्ध मे 24 जून 2020 को प्रार्थना पत्र दिया था। परन्तु कोई कार्यवाही नही हो सकी है। अतः प्रार्थीगण की अर्जित भूमि खसरा न.231 व 98 मे अवार्ड मे भूमि का परिसम्पत्ति का प्रतिकर दिनाया जाए। ज्ञापन सौपने वालो मे रणधीर पुत्र मुन्शीराम, साबिर पुत्र इनायत, विपिन पुत्र विजयपाल, बिजेन्द्र पुत्र बाबूराम, मांगेराम पुत्र भरतू, वीरपाल पुत्र कश्मीरा, विपिन,विनोद आदि ग्रमाण मौजूद रहे।

सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। गांव पलडी में सफाई अभियान चलाया गया। खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांव में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गांव की गलियों, मुख्य मार्गा, नालों की सफाई आदि का कार्य कराया जा रहा है। बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या बनी रहती है। ऐसे में वृहद स्तर पर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

कांग्रेसी शिवचौक पर देंगे धरना
मुजफ्फरनगर। जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अरविंद दीक्षित गुरूवार को शिवचौक पर दोपहर 12 बजे लोकडाउन के विरोध में सांकेतिक उपवास रखकर धरना देंगे।
अरविंद दीक्षित ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदेश सरकार सही तरीके से न लाकडाउन लगा पा रही है ओर न ही खोल पा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से व्यापारियों को और पूरे समाज को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है। बार-बार लगाये जाने वाले लाकडाउन के विरोध में अरविंद दीक्षित आगामी गुरूवार को शिवचौक पर दोपहर 12 बजे धरना देकर सांकेतिक उपवास करेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के सहयोगी भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।

पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी9 Min 6 |
मंसूरपुर। दो जुलाई को कानपुर के बिकरू गांव हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई टीम पर हुए हमले में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों को मिल मंसूरपुर के पंचायत घर में श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के मंडल प्रभारी राजेंद्र फौजी ने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए जो भी दोषी हैं, उन सबको सजा मिलनी चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी जागन राठी, बेगराज सिंह राठी, राजेंद्र राठी, गौरव मलिक सागर प्रजापति, शिवम राठी सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

सडक हादसो मे कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार चरथावल के गांव कुटेसरा निवासी साजिद पुत्र अब्बास आज सुबह टै्रक्टर-ट्राली द्वारा अपने खेतो से पशुओ के लिए चारा लेकर आ रहा था कि खेतो से चारा लाते वक्त अचानक ट्राली से गिरकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मौहल्ला गउशाला निवासी वीशु ठाकुर बाईक द्वारा चरथावल रोड पर किसी काम से जा रहा था कि जैसे ही वह काली नदी पुल के समीप पहुंचा कि इसी बीच वह सरिये से लदी ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। शाहपुर के कसेरवा निवासी विपिन पुत्र चन्द्रभान बाईक द्वारा मुजफ्फरनगर किसी काम से आते वक्त प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा स्कूटी द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार से लौटते वक्त जीप की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी नरेश अपनी मां शकुन्तला के साथ बाईक द्वारा शाहपुर के कसेरवा से लौटते वक्त सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेअ मे आकर घायल हो गया। इस हादसे मे उसकी मां को भी कुछ चोटे आई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल मां बेटे को सीएचसी पर भिजवा दिया।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − seven =