News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शातिर को नशे के सामान सहित दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०१ शातिर किस्म के अभियुक्त की अवैध नशीली ५४० गोलियाँ एल्प्राजोलम ०.५ जी सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान चैकिंग व गश्त के दौरान काली नदी का पुल शामली रोड से अभि०- नजर मौहम्मद उर्फ पुन्नन उर्फ कुन्दन पुत्र खालिद निवासी ग्राम सीकरी, थाना भोपा मु०नगर को अवैध नशीली ५४० गोलियाँ सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पहले भी जेल जा चुका है । अभि० के विरूद्ध करीब डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है । अभि० के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।  अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो अपनी अजीविका चलाने के लिये अपराध के साथ-साथ दूसरे राज्यो मे कपडो की फेरी का काम करता है और अपने आर्थिक लाभ के लिये अवैध नशीला पदार्थ व गोलियाँ व्यवसायिक मात्रा में अज्ञात व्यक्तियों से सस्ते दामों में खरीद कर नशे के आदि व्यक्ति व रिक्शा चालकों व नयी उम्र के लडकों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है । अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह यह नशीली गोलियाँ मैने मेरठ के एक व्यक्ति से खरीदी हैं जिसका नाम व पता मैं नहीं जानता हूँ , और में आने-जाने वाले व रिक्शा चलाने वाले आदि लोगो को बेचकर पैसे कमाकर लाभ कमाता हूँ और इसी से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ । गिरफ्तार करने वाली टीम  में उ०नि० रविन्द्र सिंह शामिल रहे। 
बम बम भोले के जयकारों के साथ झमाझम बारिश में भी बढे शिवभक्तMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।श्रावण माह के साथ ही शहर में शिव भक्त कांवडियो की भीड बढनी शुरू हो गयी है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शिवभक्त कांवडियो की सेवा के लिए विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं। नगर मे झमाझम बारिश के बीच कांवड मार्ग शिवमय हो गया। भोले की जयकार के बीच हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर सैकडो शिवभक्त कांवडिये बडी तेजी के साथ अपने गंतव्य की और बढ रहे हैं।    श्रावण माह मे चलने वाली उत्तर भारत की प्रसिद्ध कांवड यात्रा मे एक पखवाडे में करोडो शिवभक्त कांवडिये हरिद्वार से कांवड लेकर मुजफ्फरनगर होते हुए अपने गंतव्यो पर पहुंचते हैं। इन शिवभक्तों मे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि विभिन्न प्रान्तो के कांवडिये सम्मलित होते हैं। कांवड यात्रा के मददेनजर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शिवभक्त कांवडियो की सुविधा हेतु चिकित्सा सेवा, उनके विश्राम, भोजन, जलपान आदि विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन मे सुरक्षा के दृष्टिगत कांवड मार्ग सहित कांवड यात्रा के मददेनजर लगभग सभी स्थानो पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। जो पूरी तन्मयता के साथ सेवाभाव से शिवभक्त कांवडियो की सेवा में तत्पर है।   जिलाधिकारी के निर्देशो के चलते सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति,एसडीएम सदर परमानन्द झा, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह, शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान, इंस्पैक्टर सिविल लाइन बबलू सिंह, इंस्पैक्टर थाना नई मन्डी संतोष कुमार त्यागी आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कांवड यात्रा के दृष्टिगत क्षेत्र मे भ्रमणशील रहे। 
सिखेडा पुलिस ने टाप-10 शतिर को दबोचा
सिखेडा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एसएपी संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार शातिरों को पकडने का अभियान चलाये हुए है। वहीं थाना सिखेडा पुलिस द्वारा ०१ टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस .१२ बोर बरामद किया। जनपद मुजफ्फरनगर में टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव एवं थानाध्यक्ष सिखेडा विजेन्द्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में थाना सिखेडा पुलिस  द्वारा दौराने चेकिंग ०१ टॉप-१०/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त ताज मौहम्मद पुत्र स्व० इरफान निवासी ग्राम सिखेडा थाना सिखेडाको ग्राम बहादरपुर रजवाहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस .१२ बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टींम में उ०नि० योगेश शर्मा, का० अर्जुन सिंह, हरिओम थाना सिखेडा शामिल रहे। 
कांवड मार्ग का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरगर द्वारा किया गया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, कांवड़ियों से वार्ता कर पूछी कुशल-क्षेम,  सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
कांवड़ यात्रा २०२३ को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बागोवाली चौराहा पर कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को चेक किया गया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कांवड मार्ग में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, बैरियर व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड को चेक किया गया। साथ ही यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महोदय द्वारा द्वारा कांवडियों/श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी गयी तथा उनकी समस्याओं, खान-पान व अन्य विषयों पर संवाद करते हुए कांवडियों/श्रद्धालुओं को बताया गया कि यदि किसी प्रकार की असुविधाध्परेशानी होती है तो डॉयल-११२ पर कॉल कर सकते है, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
पीएम के नौ वर्ष के कार्यकाल का किया बखान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों का संदेश लेकर आज प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिलदेव अग्रवाल आज दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने सरकार द्वारा गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं,कानून अवस्था, सड़कों के निर्माण, बेहतर स्वास्थ्य योजनाओं, नारी सशक्तिकरण और प्रभावी विदेश नीति के संबंध में शिक्षकों और छात्रों को अवगत कराया।  सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियों की एक मैगजीन विद्यालय प्रधानाचार्य को सौंपी । उन्होंने कहा  सरकार महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति संवेदनशील है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।  इस अवसर पर विद्यालय के पुरानी पेंशन योजना से वंचित शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक ज्ञापन राज्य मंत्री को सौंपते हुए पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किए जाने की मांग की।  इससे पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में श्रीमती रेणु गर्ग, श्री राजेश पाराशर , डॉ. अशोक,श्री विशाल, श्री प्रियांशु जैन, विपुल भटनागर और श्री राहुल आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे !!!
कांवड सेवा शिविर का मंत्री कपिलदेव ने किया शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज अतिथि देव भवः की परंपरा को साकार करने वाले अपने गृह जनपद मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित सीटी सेंटर के सामने श्री शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित विशाल भण्डारा एवं कावड़ सेवा शिविर का मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने शुभारंभ कर सेवा की। हरियाणा, पानीपत, दिल्ली के कावड़ियो से बात कर हाल चाल जाना तथा शिविर संचालकों को कांवड़ियों के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भंडारे में शिवभक्तों को प्रसाद खिलाया साथ ही शिवभक्तों के  हालचाल जाना। 
निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री का किया स्वागत 
बुढाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद मे एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री का भाजपाईयों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त कस्बा बुढाना में नमामि गंगे परियोजना के अर्न्तगत निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया एवं प्रोजेक्ट के कार्य को  गुणवत्तापूर्वक शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,  भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, श्रीमोहन तायल,राजीव गर्ग आदि भाजपाईयों ने प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। 
क्रांति सेना का कावंड़ सेवा शिविर में सराहनीय प्रयास
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। क्रांति सेना के आनंद भवन शिव मंदिर में कांवड़ सेवा शिविर के आज चौथे दिन शिवभक्त कांवरियों की सेवा जारी है हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ रही है क्रांति सेवा कावड़ सेवा शिविर में क्रांति सेना के कार्यकर्ता दिन रात भोलो की सेवा में जुटे हुए है और भोलो की सेवा कर धर्म लाभ कमा रहे है द्ब क्रांति सेना अध्यक्ष  व कावड़ सेवा शिविर संचालक ललित मोहन शर्मा ने बताया की क्रांति सेना का आनंद भवन में चलने वाला कावड़ सेवा शिविर  सबसे पहले २ जुलाई को शुरू हो गया था एकमात्र शिविर होने के कारण पहले दिन से ही आनंद भवन में कावडियो का आना शुरू हो गया था राजस्थान हरियाणा आदि दूरदराज से आए हुए  भोले के भक्त शिविर में आकर विश्राम कर व भोजन का प्रसाद ग्रहण कर आगे अपने गंतव्य के लिए जा रहे है  कावड़ सेवा शिविर में  शिव  सेना प्रदेश उप प्रमूख बिट्टू सिखेड़ा ,मंडल अध्यक्ष शरद  कपूर ,जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल,शिव सेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी , आलोक अग्रवाल,देवेंद्र चौहान , जितेंदे गोस्वामी,शेलेंदे शर्मा उज्वल पंडित ,शेंकी शर्मा, संजय गोयल, प्रभात,रावत संजीव वर्मा प्रवीण शर्मा  आदि भोलो की सेवा कर रहे है
नशा बर्बाद युवाओं के जीवन की बर्बादी का कारण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आज युवाओं में नशे की लत उनके जीवन को बर्बादी की और धकेल रही हैं और यह नशा कहा से आ रहा हैं इसपर विराम लगाना भी जरूरी हो गया हैं तथा देश में भी यह नशा नासूर बनता जा रहा है आज युवावर्ग नशा केवल फैशन में करते हैं और धीरे धीरे इसका शिकार होते जाते हैं फैशन कब लत बन जाती खुद इन्हें भी पता नहीं चलता शौक या फैशन लत बन जाती है जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है!देश के विकास में युवा वर्ग का सबसे बड़ा योगदान होता है! स्वस्थ और तंदुरुस्त युवा देश को विकास को रफ्तार दे सकते है! लेकिन बहुत अफसोस की बात है कि आज हमारे देश के कुछ युवा नशे के आदी होकर अपनी जिंदगी को नरक बना रहे हैं!नशा नाश का दूसरा नाम है जिसने भी नशे का दामन एक बार पकड़ लिया उसे नशा मौत के मुंह तक भी ले जाता है साथ ही उसके घर-परिवार का भी कई बार नाश कर देता है!नशा जानलेवा हैं ओर घर-परिवार बर्बाद करने वाला भी है फिर भी न जाने क्यों कुछ लोग नशे को गले लगाने से बाज नहीं आ रहे? खासतौर पर कुछ युवा नशे को गले लगा अपनी तो जिंदगी बर्बाद करने के साथ अपने मां-बाप के अरमानों को चकनाचूर कर रहे!युवाओं को यह भी याद रखना चाहिए कि नशा न तो कोई फैशन है और न ही किसी दुख की दवा!आज हमारे देश में जो अपराध और अनैतिक काम बढ़ रहे उनका मुख्य कारण नशा भी है! नशा इसके आदी इंसान की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है यह समाज के लिए भी अभिशाप है! नशे पर लगाम कसने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना पड़ेगा तथा पुलिस व मीडिया को भी इसके लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए।
छात्राओ ने प्रथम तीन स्थानों पर लहराया सफलता का परचम Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र २०२२-२०२३ के परीक्षाफल में एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी० कॉम० तृतीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सत्र में अपनी सफलता का परचम लहराते हुए ईशु वर्मा ने ८३ प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, राधिका गुप्ता ने ८१ प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं मनु ने ७८ प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल के द्वारा सभी छात्राओं को परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। सभी छात्रध्छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने सभी अध्यापकों को दिया। 
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने सभी विद्यार्थियों को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नई ऊचाईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों तथा गुरूजनों का भी नाम रोशन करना चाहिए।  
विभागाध्यक्ष डॉ० रवि अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन लिए सभी शिक्षकगणों को धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे इसके लिए उन्हें सदैव प्रयासरत् रहना चाहिए व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनका सहयोग करना चाहिए। 
इस अवसर पर डा० जगमोहन सिंह जादोन, मानसी अरोरा, डा० नदीम, नुपुर अरोरा, प्रशान्त शर्मा, डा० रिंकु एस० गोयल, डा० सुरेश चन्द शुक्ला, डा० माधुरी अरोरा, अमन वर्मा, प्राची चौधरी, डा० अतुल वर्मा, आशा, डा० अजय महेश्वरी, अंकित धामा, कमर रजा, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।            
निर्माणाधीन मकान ढहा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बीती रात से हो रही बरसात के कारण मकान की छत गिर जाने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे किसी को कोई चोट नही पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र मे आने वाले वार्ड 8 न्याजुपूरा रेत्ति में ंबारिश  की वजह से अचानक मकान की छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि इस हादसे पर परिजनो ने भागकर जान बचाई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पडौसी व मौहल्लावासी मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो की मदद की। मौहल्लावासियो ने कोतवाली पुलिस की जमकर सराहना की है। 
वहीं  पिछली शाम से हो रही रूक-रूक कर बारिश के कारण शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामलीला टिल्ला पर बारिश के कारण मकान की छत गिर गयी। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पडौसी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। 
निचली बस्ती बारिश से हुई जलमग्न 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बीती रात से रूक रूक कर हो रही बारिश ने पालिका की पोल खोल कर रख दी। शहर की निचली बस्तियों सहित कईं स्थानो पर बारिश के कारण उक्त कालोनी जलमग्न हो गई। बारिश का पानी लोगों के घर व दुकान तक पहुंच गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने बारिश का जमकर लुफ्त उठाया तथा बारिश मे नहाने के साथ खूब मौज-मस्ती की। सुबह कई घंटे लगातार हुई बरसात के कारण शहर के बाजार दुकाने भी देर से खुली। नागरिको ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि बरसात के दृष्टिगत जल्द से जल्द नालो  की सफाई का कार्य पूर्ण कराया जाए। ताकि कहीं भी जलभराव की समस्या ना बने। 
छात्रों को कुशल व बहुमुखी प्रतिभा के धनी बनाने का आह्वानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कॉलेजों में संपर्क कर छात्रों को कुशल व बहुमुखी प्रतिभा के धनी बनाने का आह्वान किया।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोडकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आज नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी क्षेत्र के जैन कन्या इंटर कॉलेज, दीपचंद ग्रेन चौम्बर इंटर कॉलेज तथा वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज में संपर्क कर शिक्षकों व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कॉलेज स्टाफ से संवाद कर मोदी सरकार की ९ वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए आगामी २०२४ के चुनाव में भाजपा के समर्थन की अपील की। उन्होंने आत्मनिर्भर तथा विकसित समाज का निर्माण करने वाले युवाओं को विद्यार्थी जीवन से ही कौशल विकास कार्यक्रमों से जोडने पर बल दिया। मंत्री कपिल देव ने कहा कि सशक्त भारत के शिल्पकार के रूप में कुशल युवा पीढ़ी की अत्यंत आवश्यकता है।
कॉलेज के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को समसामयिक घटनाओं से परिचित कराने, स्थानीय, राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर समझ विकसित कराने तथा उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में कुशल बनाकर विकसित भारत के निर्माण में सहयोग की अपील करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी नेतृत्व में केंद्र सरकार शानदार तरीके से जन कल्याण को प्रतिबद्ध है तथा हर बेरोजगार को कुशल बनाकर उसकी जीवन शैली में परिवर्तन लाने को प्रयासरत है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या जैन कन्या इंटर कॉलेज डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला, प्रधानाचार्य दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज श्री विजय शर्मा, प्रधानाचार्या वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज डॉ. राजेश कुमारी, भाजपा जिला महामंत्री रेणु गर्ग, मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, पूर्व सभासद विपुल भटनागर, प्रियांशु जैन, मंडल महामंत्री डॉ. अशोक, विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।
जर्जर हालत में पड़े रास्ते का कब निकलेगा समाधान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गांव पुरबालियान में मात्र कुछ घंटों की बारिश नहीं सरकार और प्रधान की पोल खोल दी है आपको बताते चले कि सावन के पहले सप्ताह में मात्र कुछ घंटों में ज्यादा बारिश होने के कारण सरकार और प्रधान की पोल इस वक्त खुल चुकी है विकास कार्य कराने को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले प्रधान शौकत अली पर गांववासियों ने लगाया गंभीर आरोप विकास कार्य नहीं हुआ गांव में सड़कें नहीं बनी नाली नहीं बनी और नालों का सफाई भी नहीं कराई गई जिससे काफी समस्या गांव के अंदर देखने को मिल रही है गांव वासियों का कहना है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गांव वासी गांव में ही एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
मंदिर में चोरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुरी में अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर में की हजारों रुपए की चोरी मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में रखें २० से २५००० सहित अन्य सामान चोरी कर कर ले गए चोर सिविल लाइन पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर कि मामले की छानबीन कहा जल्द किया जाएगा चोरी का खुलासा।
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया Muzaffarnagar News
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा  विकासखंड बुढाना के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहडब्बर का निरीक्षण किया गया।        जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड बुढाना के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहडब्बर का निरीक्षण किया गया।
प्राथमिक विद्यालय का शाहडब्बर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लोकेंद्र शिक्षामित्र विगत २ वर्षों से निरंतर अनुपस्थित चल रहे हैं। अन्य दोनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित पाए गए ।विद्यालय में पंजीकृत ३६ बच्चों के साथ १५ बालक बालिकाएं उपस्थित मिले इंचार्ज अध्यापक द्वारा बताया गया कि आज भारी वर्षा के कारण बच्चों की उपस्थिति कम है। अध्यापकों को तीन दिवस के भीतर बच्चों की उपस्थिति नामांकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा विद्यालय परिसर एवं शौचालय के रास्ते में उगी घास को शीघ्रति शीघ्र कटवा कर परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनाया जा रहा है। विद्यालय की भौतिक स्थिति संतोषजनक है बच्चों के शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार हेतु शिक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है। शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग होता है बालक बालिका शौचालय मल्टीपल हैंड वाशिंग यूनिट क्रियाशील अवस्था में है। स्वच्छ जल हेतु समरसेबल तथा हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में है। उच्च प्राथमिक विद्यालय शाह डब्बर के निरीक्षण के दौरान श्रीमती राधा वर्मा सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर पाई गई अन्य अध्यापक अध्यापिका ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित मिले पंजीकृत कुल ६८ बच्चों के साथ १६ बालक बालिकाएं उपस्थित पाई गई। इंचार्ज अध्यापक द्वारा आज हुई भारी वर्षा के कारण बच्चों की उपस्थिति कम होना बताया गया इंचार्ज अध्यापक सहित समस्त अध्यापकों को तीन दिवस के भीतर नामांकन के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही विद्यालय परिसर में उगी घास को कटवा कर परिसर को साफ स्वच्छ बनाए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया मध्यान भोजन मेनू के अनुसार बनाया जा रहा है छात्र-छात्राएं आंशिक रूप से यूनिफॉर्म में पाए गए बच्चों को प्रतिदिन नियमित रूप से यूनिफॉर्म पहनकर आने हेतु प्रेरित किया गया विद्यालय की भौतिक स्थिति संतोषजनक है बच्चों के शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार लाए जाने हेतु अध्यापक को निर्देशित कर दिया गया है शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग होता है बालक बालिका शौचालय मल्टीपल हैंड वाशिंग यूनिट क्रियाशील अवस्था में है स्वच्छ जल हेतु समरसेबल व हैंड पंप क्रियाशील अवस्था में है।
महादेव मंदिर में होती है मन्नत पूरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  जानसठ कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ श्री ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर में प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि पर कांवड़िए भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं। मंदिर की मान्यता दूर तक है। बुजुर्ग बताते हैं कि सच्चे मन से मंदिर में मांगी गई मन्नत पूरी होती है।
गांव बसायच जाने वाले मार्ग पर प्राचीन सिद्धपीठ श्री ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। मंदिर में भगवान शिव की पिंडी और मूर्ति के अलावा राधा कृष्ण, श्री हनुमान जी, माता दुर्गा देवी, श्री काली माता, श्री शनिदेव और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर परिसर में विशाल वट वृक्ष भी स्थित है।
कथा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने युद्ध टालने के लिए इसी वटवृक्ष के नीचे ठहरकर पांडवों और कौरवों को समझाने का प्रयास किया था। मंदिर में दूरदराज से काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रवीण तंवर का कहना है कि मंदिर में ठहरने वाले कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम रहते है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा १४ राजकीय चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से कावड़ियों के लिए लगाए गए १४ राजकीय चिकित्सा शिविरों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा निरीक्षण किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर हेल्थ वैलनेस सेंटर सिसौना में , भूराहेड़ी चेक पोस्ट पर, पुरकाजी ब्लॉक के गंग नहर पटरी मार्ग पर लगाए गए धमातपुल, तुगलपुर कम्हेडा व नगंला तुल्हेरी में राजकीय चिकित्सा शिविरों का, मोरना ब्लॉक के निरंगाजनी झाल, बेलडा कोठी , भोपा गांव एवं जौली में लगाए गए चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरो का, जानसठ ब्लॉक में नंगला कबीर, दाहाखेडी व चित्तौड़ा झाल पर, खतौली ब्लॉक के सराय रसूलपुर , व  खतौली मे लगाए गए राजकीय चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद का स्वास्थ्य विभाग कावड़ियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं  स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपनी पूरी सजगता, निष्ठा  और सेवा भाव के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा एवं स्टेनो दीपक कुमार उपस्थित रहे।
 नियुक्ति पत्रों का एसएसपी ने किया वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित २१७ उपनिरीक्षक (गोपनीय ), ५८७ सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं ३४४ सहायक उपनिरीक्षक (लेखा), (कुल १,१४८ अभ्यर्थियों) को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का पुलिस लाईन सभागार में डिजीटल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया गया। उक्त के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर से नियुक्त २० सफल अभ्यर्थियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस लाईन सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी शरदचन्द्र शर्मा, प्रतिसार निरीक्षण मु० नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
शिवभक्तों को दी जाएगी पूर्ण सुरक्षाःसोमेन्द्र तोमरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की सीमा मे शिवभक्तों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी साथ ही बिजली की व्यवस्था भी दुरूस्त रहेगी।   मेरठ रोड स्थित विकास भवन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनपद के प्रभारी एवं उर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि हरिद्वार से करोडो शिवभक्त गंगाजल लेकर विभिन्न शिवालयों मे चढाते हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा मे किसी भी शिवभक्त कांवडिये को कोई भी परेशानी नही होने दी जाए। उन्होने कहा कि आज उन्होने विभिन्न कांवड मार्गो का निरीक्षण किया है तथा अनेक शिवभक्तों से बात की है। सभी ने कहा कि अब प्रदेश बदल रहा है। तथा वे कांवड मार्ग पर अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि जनपद मे आकस्मिक फाल्ट को छोडकर विद्युत व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रहेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार माफियाओं को चुन चुन कर या तो जेल भेज रही है या उपर भेज रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी माफिया को बख्शा नही जाएगा। उन्होने कहा कि डीएम एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना किसी भय के काम करें। तथा जो भी माफिया या उसके गुर्गे उनके संज्ञान में खिलाफ कार्यवाही करें। 
  इस दौरान जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, भाजपा मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल आदि मौजूद रहे। 
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + seventeen =