समाचार
शांति भंग करने के आरोप में चालान
मुजफ्फरनगर। मिनाक्षी चौक पर लोगों के साथ झगड़ा कर रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया और उसका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव नगला रियावली निवासी मुजाहिद पुत्र यूनुस मिनाक्षी चौक पर कुछ लोगों के साथ झगड़ा कर रहा था। हंगामा होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
जिले में पत्रकारों को पूर्ण सम्मान सुरक्षा व सहयोग जारीः जिलाधिकारी 
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर उनकी समस्याओं व अनेक मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में वहां के जिलाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल को आज ज्ञापन भिजवाए गए हैं।
मुजफ्फरनगर में भी जिला अध्यक्ष एवं मुजफ्फरनगर केसरी की संपादक श्रीमती पूनम राजपूत ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए अपने साथी पत्रकारों के साथ एक ज्ञापन जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे को दिया। डीएम मुजफ्फरनगर ने इस अवसर पर ज्ञापन देने वाले पत्रकारों से कहा कि पूरे जिले में मुजफ्फरनगर के पत्रकारों को पूर्ण सुरक्षा स्वतंत्रता मिली हुई है और जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रहा है उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकारों द्वारा दिया गया ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल जी को आज ही भिजवा दिया जाएगा। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने दिए गए अपने ज्ञापन में पत्रकारों के मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कराने, जांच के उपरांत ही एफ आई आर कराने, सरकार द्वारा एसआईटी का गठन करने व इस कमेटी में दो वरिष्ठ पत्रकारों को नामित करने तथा कोरोना सें मरने वाले पत्रकारों को 5000000 की मद्द,पत्रकार प्रोटेक्शन बिल लागू कराने उनका बीमा जारी कराने एवं कोविड-19 महामारी के कारण संकट में पड़े पत्रकारों के परिवारों की आर्थिक मदद के रूप में 10000 प्रति माह सरकार द्वारा दिये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के समय जिले के अनेक पत्रकार उपस्थित थे और जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि जिले में भी जिला प्रशासन पत्रकारों की समस्याओं के लिए पूर्ण रूप से जागरूक है।
जिला पंचायत सभागार मे मुस्लिम उलेमाओ और गणमान्य लोगो के साथ बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। कोरोना के सम्बन्ध मे शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशो का उचित प्रकार से पालन होना चाहिए। वैश्विक आपदा कोविड-19 के प्रभाव के दृष्टिगत आगामी ईद उल अजहा पर्व पर शासन द्वारा निर्गत निर्देशो का पालन करने की अपील की।
कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे मुस्लिम उलेमाओ और गणमान्य लोगो के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव तथा जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत मास्क का प्रयोग किया जाना बहुत जरूरी है। सेनैटाइज का प्रयोग तथा भीड से बच कर रहना आदि उपाय बेहद जरूरी है। इसी संदर्भ मे आगामी इद उल अजहा के त्यौहार के मददेनजर शासन द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं। उन का अनुपालन किया जाना चाहिए। घर पर ही नमाज पडी जाए तथा भीड से बचना चाहिए। बैठक मे डीएम सेल्वा कुमारी जे., सीडीओ आलोक यादव, एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल,एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीएमएस डा.पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
कार की चपेट मे आकर बाईक सवार घायल
शाहपुर। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कसेरवा निवासी विपिन बाईक द्वारा बुढाना के विज्ञाना मे अपनी रिश्तेदारी से वापिस लौट रहा था कि जैसे ही वह शाहपुर नदी के पुल के समीप पहुंचा कि इसी बीच वह पीछे की और से तेजी से आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे ग्रामीणो ने घायल के परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया तथा घायल विपिन को उपचार के लिए सीएचसी भिजवा दिया।
फीस माफी के सम्बन्ध मे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा
मुजफ्फरनगर। रालोद ने फीस माफी के सम्बन्ध मे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व मे महावीर चौक स्थित डी.आई.ओ.एस. कार्यालय पर एकत्रित रालोद कार्यकर्ताओ ने वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के प्रभाव के मददेनजर लॉक डाउन अवधि मे फीस माफी की मांग की। रालोद ने मांग की कि कोविड-19 के कारण समाज का हर वर्ग परेशान है। लोगो के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है।काम कारोबार सब प्रभावित हो रहे हैं। ऐसी परिस्थति मे स्कूल संचालक ऑन लाईन क्लास चला कर अभिभावको से फीस की मांग कर रहे हैं। स्कूल खुले बिना तथा स्कूलो मे पढाई के बिना ही स्कूल संचालको द्वारा फीस की मांग करना ठीक नही है। रालोद नेताओ ने सिटी मजिस्टै्रट को एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित राठी,वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी, सुधीर भारतीय सहित दर्जनो कार्यकर्ता,पदाधिकारी व अभिभावक मौजूद रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शहीद स्मारक व पार्क के सौन्दर्यकरण का शिलान्यास
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान व उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शहीद स्मारक व पार्क के सौन्दर्यकरण का शिलान्यास किया। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे थे, जिसका आज शिलान्यास किया गया है । जल्द ही आप सभी जनपदवासियों के समक्ष एक भव्य पिकनिक स्पॉट का उदघाटन किया जाएगा । जिसमे नगरवासी अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर आनंद की अनुभूति कर सकेंगे । मंत्री कपिल देव ने बताया कि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शहीद स्मारक, पार्क का सौन्दर्यकरण, एम्पीथियेटर, पाथ वे और मड हॉउस के निर्माण कार्य का आज शिलान्यास किया गया है । मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर शहर कोई भी पिकनिक स्पॉट नही है,जिसकी मांग काफी समय से नगरवासी कर रहे थे तो इसी के मद्देनजर यह इस कार्य को गति प्रदान करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए । इस अवसर पर विजेंदर बेनीवाल, कै०प्रवीण चौधरी, हरीश राठी, वीरेंद्र कुमार, अनूप सिंह, सन्दीप कुमार, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल सिंह अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे ।
कारागार का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर। जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंची डीएम-एसएसपी ने कारागार का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोरोना वायरस के प्रभाव के दृष्टिगत दोपहर के समय जिला कारागार मे कोविड-19 से बचाव हेतु की गई सभी व्यवस्थाओ को चैक कर जेल अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.व एसएसपी अभिषेक यादव ने पुरूष व महिला बैरको का भी निरीक्षण किया तथा बंदियो से बात कर उनकी समस्याओ को सुना तथा निस्तारण के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया। साथ ही जेल मे निरूद्ध बंदियो को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे मे जानकारी ली गई। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम प्रशासन अमित कुमार, जेल अधीक्षक एवं जेलर सहित जेल प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
बिदके घोडे ने एक बालक को अपनी टापो के नीचे कुचला
मुजफ्फरनगर । बिदके घोडे ने एक बालक को अपनी टापो के नीचे कुचल डाला। गंभीर रूप से घायल बालक को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाजक हालत के चलते उसे हायर सेंटर के लिये रैफर कर दिया गया।
बताया गया कि तितावी थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ीनाखुर्द निवासी ४ वर्षीय ओवेश पुत्र दिलशाद अपने घर के सामने खेल रहा था। तभी बिदके एक घोडे ने उसे लात मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बालक के परिजन उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाये, जहां उसकी नाजुक हालत के चलते उसे हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया।
एक ही नम्बर के दो टैन्कर बरामद किये
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने एक ही नम्बर के दो टैन्कर बरामद किये है। पुलिस बरामद टैन्करों के संबंध में जांच कर रही है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंसूरपुर थानाध्यक्ष मनोज चाहल को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक स्थान पर एक ही नम्बर के दो टैंकर खडे है इस सूचना पर मंसूरपुर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर बरामद टैंकरों को कब्जे में ले लिया। पुलिस बरामद टैंकरों के संबंध में जांच कर रही है।
अंकतालिका में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की तालाबंदी कर दी
मुजफ्फरनगर। डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में बीएससी प्रथम वर्ष (औद्योगिक रसायन) की अंकतालिका में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की तालाबंदी कर दी। गत दो वर्ष से छात्र छात्राओं की बीएससी प्रथम वर्ष की अंकतालिका में गड़बड़ी आ रही है जिसमें औद्योगिक रसायन विषय में प्रयोगातमक अंको का योग नहीं किया गया था जब विद्यार्थियों ने इस समस्या से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया गया तो छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह विश्वविद्यालय की समस्या है वहीं ठीक करेगा जबकि विश्वविद्यालय कॉलेज प्रशासन की गलती बता रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़ित छात्रों ने जिलाधिकारी को भी इस मामले से अवगत कराया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। छात्रों की इस समस्या को लेकर कॉलेज का छात्रसंघ पहले भी इस समस्या को कॉलेज प्रशासन से मिला था जिसपर प्राचार्या ने जल्द से जल्द समस्या का निवारण कराने का आश्वासन दिया था परन्तु अभी तक कोई समाधान नही हुआ था। जिसके बाद आज कालेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कॉलेज की तालाबंदी की और कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक कॉलेज प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं करता है तब तक कॉलेज की तालाबंदी जारी रहेगी। प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ महामंत्री शुभम सैनी, छात्रसंघ सचिव अमन जैन और छात्रों में कपिल कुमार, कुणाल धीमान, सुजी बालियान, राजन, शाहनवाज, वैशाली आदि पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
न्यायालय परिसर पूर्णतया बंद रहा
मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायालय के दो लिपिकगण एवं एक सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा के आदेशो के चलते 27 व 28 जुलाई,सोमवार व मंगलवार को न्यायालय परिसर पूर्णतया बंद रहा। वहीं कोरोना वायरस के प्रभाव के दृष्टिगत कचहरी के अधिवक्ता भी कार्यविरत रहे।
उल्लेखनीय है कि सहायक शासकीय अधिवक्ता दिनेश शर्मा एवं न्यायालय के दो लिपिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिस कारण जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा ने दो कार्य दिवस 27 एवं 28 जुलाई को न्यायालय परिसर पूर्णतया बन्द रहा। जिला बार संघ सचिव प्रदीप मलिक एड. ने कोरोना वायरस के प्रभाव के दृष्टिगत सभी अधिवक्ताओ से अपील की है कि सभी साथी अधिवक्तागण मास्क एवं सेनैटाइज का प्रयोग करें। भीड मे जाने से बचें।
उपचार के दौरान मौत
मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। बताया गया कि 18 जुलाई को महिपाल उर्फ ब्रहमानंद को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।
तितावी। पुलिस ने बैंकों के आसपास वाहन चैकिंग अभियान चलया। जिससे वाहन स्वामियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान कई वाहनों के चालान भी काटे तथा कई वाहन चालक इधर उधर से होकर भी गुजरते दिखाई दिये। तितावी थाना क्षेत्र के लालूखेड़ी चौकपोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गयी। तितावी थाना अध्यक्ष कपिल देव ने खुद कमान सम्भालते हुई कई वाहनों चालान भी काटे जिससे वाहन स्वामियों में हड़कम्प मच गया। तितावी थाना क्षेत्र के सभी बैंकों के आसपास भी चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई वाहन स्वामी तो इधर उधर से होकर भी निकलते दिखाई दिये।
संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया
मुजफ्फरनगर। एक युवक ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव भैंसाना निवासी 22 वर्षीय मोहित पुत्र लोकेंद्र ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौपा
मुजफ्फरनगर। क्राति सेना के कार्यकर्ताओ ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौपा। लाला लाजपतराय चौक स्थित क्रांति सेना जिला कार्यालय से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने प्रधानमन्त्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौपा। अपर जिलाधिकारी के नाम सौपे गए ज्ञापन मे आगामी 5 अगस्त 2020 को अयोध्या मे होने वाले भगवान श्री राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम मे कार सेवकों के परिजनो को आमंत्रित करने की मांग के सम्बन्ध मे ज्ञापन सौपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, वरिष्ठ नेता नरेन्द्र पंवार उर्फ साधू,डा.योगेन्द्र शर्मा,शरद कपूर, नगर अध्यक्ष लोकेश,राजेश शर्मा, बन्टी चौधरी,वैभव यादव,अनुज चौधरी, अमित चौधरी, कुलदीप सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।
डीजल के रेट बढ़ने के कारण भी किसानों में भारी रोष-चौधरी संजीव तोमर
रोहाना। भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक सभा गांव आखलौर में मांगेराम शर्मा के आवास पर हुई जहां भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने किसानों की समस्याओं को सुना और किसानों ने बताया की गांव से होकर जाने वाली सड़कें जो कस्बो और शहरों से जोड़ती है उनकी बहुत ही हालत खराब है और डीजल के रेट बढ़ने के कारण भी किसानों में भारी रोष है दूसरी ओर जो बिजली की दरे महंगी हो गई है उन्होंने भी किसान की कमर तोड़ने का काम किया है और इस करोनो जैसी महामारी में यहां की जनता को भारत सरकार की मदद कि आवश्यकता है और ऐसी में स्थिति में ६ महीने की स्कूल फीस ६ महीने का बिजली बिल और ६ महीने के सभी प्रकार के लोन बैंक के सभी प्रकार के लोन माफ किया जाए चौधरी संजीव तोमर ने बताया है की १७ जुलाई को भारतीय किसान यूनियन तोमर ने पुलिस उत्पीड़न को लेकर के प्रेस वार्ता की थी और उस प्रेस वार्ता में ३० जुलाई को एसएसपी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन के लिए आगाज किया था लेकिन ऐसे एलआईयू कोतवाल के माध्यम से २३ जुलाई को भारतीय किसानों की तोमर की एक वार्ता एसएसपी से कराई गई थी जिसमें उन्होंने संगठन की सभी बाते सुनकर आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्या का किया जाएगा। इसलिए ३० जुलाई का धरना प्रदर्शन फ़िलहाल स्थगित किया जाता है इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रभारी राजवीर सिंह, योगेश शमा,र् नवीन त्यागी, सत्य पाल त्यागी, रामपाल त्यागी, राजेंद्र शर्मा प्रह्लाद आदि मौजूद रहे।।
बच्चन सिंह कालोनी में सैनैटाइज कराया
मुजफ्फरनगर। सरवट प्रधानपति श्रीभगवान शर्मा ने बच्चन सिंह कालोनी में सैनैटाइज कराया। जानकारी के अनुसार सरवट प्रधानपति श्रीभगवान शर्मा ने बच्चन िंसह कालोनी गली नम्बर 9में सैनेटाज कराया। इस मौके पर मा. श्यामलाल, सोहनवीर, हरपाल शर्मा, सतीश शर्मा, ठाकुर रमेश, आनंद प्रकाश एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये
मुजफ्फरनगर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदो की याद में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वीर सहीद लांस नायक श्री बच सिंह जी व् अमर शहीद श्री आशाराम त्यागी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये व् १०१ दीपक जलाकर नम आँखों से वीर सहीदो को याद किया इस अवसर पर उपस्थित उपाध्यक्ष भाई राजू सैनी जिला अध्यक्ष जयवीर ठाकरान जिला कोषाध्यक्ष राजू ठेकेदार नगर अध्यक्ष अन्नू प्रजापति सुमित सैनी व क्रांतिकारी शालू सैनी मौजूद रहे।
ईद उल अजहा के संबंध में जिला प्रशासन ने ली मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक
मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार आगामी मुस्लिम त्यौहार ईद उल अजहा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सभागार मैं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे वह एसएसपी अभिषेक यादव की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के सम्मानित लोगों की बैठक ली गई वही बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा पर साफ सफाई बिजली व्यवस्था पानी व्यवस्था व पशु पैठ आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन से आग्रह किया कि प्रसासन सुचारू रूप से व्यवस्था कराएं जिससे मुस्लिम समाज अपना त्योहार मना सकें वई मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने जनपद के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल लगाने में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने पर ज्यादा जोर दिया बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक गौर से सुना और सभी का पालन करने का अधीनस्थ अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिए वही दोनों अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर वासियों का लॉक डाउन में त्योहारों को ना मनाने को लेकर पुलिस प्रसासन का सहयोग करने पर धन्यवाद अदा किया और कहा कि लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीडीओ आलोक यादव ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल सहित सभी सर्किल के सीओ ,एसडीएम ,थाना इंचार्ज नगर पालिका प्रशासन ,बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
बायोडीजल पंप बंद करने का न बनाए जाए दबाबः युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर
पुरकाजी। बायोडीजल पंप स्वामियों ने प्रशासन से मांग की है कि जो बायोडीजल पंप मानक से काम कर रहे उन्हे काम करने दिया जाए। उन पर पंप को बंद करने का दबाव न बनाया जाए।
पुरकाजी में बाईपास स्थित गुप्ता चाट भंडार पर दोपहर के समय जिले के डेढ दर्जन पंप स्वामियों ने बायो डीजल पंप बंद न करने के संबध में प्रेस वार्ता की। पंप स्वामी जवान सिंह गुर्जर ने बताया कि पिछले काफी वर्षो से अपने अपने क्षेत्रो में बयोडीजल पंप चल रहे है। उन्होने बताया कि पहले बायोडीजल पंप के लिए कोई एनओसी का प्रावधान नही था। लेकिन सन् 2019 में नियम निकला कि बयोडीजल पंप के मालिको को दस विभागो से एनओसी लेने पडेगी। पंप स्वामी ने बताया कि उन्होने 8 विभागो की एनओसी ले ली है और दो विभाग की एनओसी उस विभाग की लापरवाही के कारण नही हो पाई है। बायोडीजल पंप स्वामियों ने मांग की है कि जो सही तरीक से काम कर रहे है उन पर पंप बंद करने के लिए दबाव न बनाया जाए। वही भारतीय किसान यूनियन तोमर ने भी बायोडीजल पंप स्वामियां की बात का समर्थन करते हुए युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर ने कहा कि जिन बायोडीजल पंप पर रजिस्ट्रेशन है उन पंप के मालिको को बंद करने का दबाब न बनाया जाए। जब ये पंप 8 विभागो से एनओसी लिए हुए है तो उनको को पंप करने का दबाव क्यों बनाया जा रहा है। थाना भोपा क्षेत्र में बायोडीजल पप पर हुए हादशे के बाद बायोडीजल पंप पर शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन भाकियू तोमर ने कहा कि जो गलत है उन्हे बंद कराया जाए। और जो सही है। उस पर दवाब न बनाया जाए। भारतीय किसान यूनियन तोमर हमेशा पीडितो के साथ खडी है। इस मौके पर भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर,विक्की तोमर, सुबोध काकरान, जवान सिंह गुर्जर, कुशलवीर चौधरी, डा शाहनवाज, उदित चौधरी, याकुब अली, वसीम, मुकेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

