समाचार
प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री जयवीर सिह तथा वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल कंसल के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे व्यापारियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम आलोक कुमार को सौपा। प्रधानमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन मे कोरोना संकट काल मे व्यापारियो के व्यापार लगभग 3 माह तक बन्द रहने के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार को आर्थिक पैकेज जारी करना चाहिए। ज्ञापन मे बताया गया कि काम काज मे मन्दी के कारण उनके सामने अपने कर्मचारियो को वेतन,बैंक ब्याज,जी.एस.टी, इन्कम टैक्स तथा स्कूल के बच्चों की फीस आदि जमा करने का दबाव बना हुआ है। अतः सरकार को व्यापारियो की समस्या के प्रति गम्भीरता से विचार करना चाहिए। इस दौरान व्यापारी नेता जयवीर सिह, अनिल कंसल, व्यापारी नेता राजकुमार कालरा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फररनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन राजमहल रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री माननीय कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सतपाल पाल (चेयरमैन डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक), सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी (सदस्य अल्पसंख्यक आयोग) रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं जिला युवा अध्यक्ष प्रवीण जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों जिनके द्वारा लॉक डाउन की अवधि में जरूरतमंद लोगों को लगातार ६४ दिन तक भोजन, सूखा राशन, सैनिटाइजर,एवं विभिन्न प्रकार से सहायता उपलब्ध कराई गई उन सभी को कोविड-१९ में सेवाएं देने के लिए संगठन द्वारा स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे जिला मुजफ्फरनगर से लॉक डाउन की अवधि के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं गया हम सभी व्यापारियों का भरपूर सहयोग देने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट करते है एव आज उनको सम्मानित कर रहे है, माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल को व्यपारियो की समस्याओं के निस्तारण के लिए अग्रणी रहने के लिए पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में सभासद रोहित तायल,सभासद मनोज वर्मा,सभासद राजीव शर्मा,सभासद प्रवीन पीटर,संजय गर्ग (जिला उपाध्यक्ष भाजपा),विशाल गर्ग,पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ, के साथ साथ संगठन के सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,सुनील वर्मा, मनोज जैन, उदित किंगर,अमर महेश्वरी, तरुण मित्तल,गौरव जैन,पराग अग्रवाल,अंकित मित्तल,अभिलक्ष मित्तल,अतुल गोयल,सौरभ मित्तल,विजय कुछल, विकास मल्होत्रा,राहुल गोयल, कार्तिक गोयल हर्ष गोयल,दीपांशु कुच्छल,निखिल जैन,मनोज गोयल, नीरज बालियान, भीम बालियान, शोभित जैन,नीरज जैन(सुरेंद्र नगर), नितिन गोयल,वीरेंद्र अरोरा, भानु प्रताप, शशांक जैन सहित अनेकों पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को सम्मानित किया गया।।
कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। महिला सम्बन्धित अपराधों की विवेचनाओं हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिला सम्बन्धित अपराधों की विवेचनाओं (पोक्सो, दहेज, उत्पीडन, हिंसा आदि) की गुणवत्ता में सुधार तथा विवेचकों की दक्षता एवं कार्यकुशलता को बेहतर करने हेतु जनपदीय पुलिस लाईन स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यशाला आयोजित की गयी।
पुलिस कई वांछितों को गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना महिला थाना पर उ0नि0 रामनरेश सिंह शकुन्तला देवी द्वारा वॉछित अभियुक्त बब्लू पुत्र ओमवीर सिंह, सावित्री पत्नी ओमवीर सिंह नि0गण जमालपुर माजरा थाना इन्चौली मेरठ को अभि0गण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रामराज पर उ0नि0 प्रदीप नादर द्वारा वॉछित अभियुक्त तारीफ पुत्र शब्बीर, नौहरदीन पुत्र मौ0 हसन, दिलशाद पुत्र इनैयत, मौ0 आलम पुत्र किका नि0गण ग्राम देवल थाना रामराज मु0नगर को देवल बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर उ0नि0 सुनील कसाना द्वारा वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र फरजन्द नि0 ग्राम कैलनहेडी थाना बडगांव सहारनपुर को चितौडा झाल से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना ककरौली पर उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त प्रवीण पुत्र बिजेन्द्र, अभिषेक पुत्र शिवकुमार, रवि पुत्र सेन्सरपाल नि0गण ग्राम खोकनी थाना ककरौली मु0नगर को ग्राम ककरौली बाग से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना रतनपुरी पर उ0नि0 जोगेन्द्र पाल सिंह द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र सत्यप्रकाश नि0 ग्राम नरा थाना मन्सूरपुर मु0नगर को कितास रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 30 पव्वे तोहफा मार्का अवैध शराब को बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 राजेन्द्र कुमार वशिष्ठ द्वारा अभियुक्त दानिश पुत्र जमीर अहमद नि0 लददावाला थाना को0नगर मु0नगर को मिमलाना रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सटटा गत्ता पेन्सिल 1800 नगद बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना मन्सूरपुर पर उ0नि0 धीरेन्द्र पाल सिंह द्वारा अभियुक्त सुनील पुत्र शिवचरन नि0 मुबारिकपुर थाना मन्सूरपुर मु0नगर को ग्राम मुबारिकपुर ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे गोवा प्रीमियम व्हिस्की अवैध शराब को बरामद किया गया।
कोहरे के कारण कई वाहन आपस में भिड़े
मुजफ्फरनगर। देर रात नेशनल हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य व कोहरे के कारण कई वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनानों को क्रेन द्वारा हटवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रतनपुरी थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अंडरपास निर्माण के कारण यातायात वनवे किया हुआ है। यहां मंगलवार रात कोहरे के कारण आठ से दस वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में तकरीबन आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य सुबह तक जारी रहा।
बता दें कि जनपद में पांच स्थानों पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इन स्थानों पर हाईवे का यातायात एकमार्गीय कर दिया गया है लेकिन संकेतक व रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में निर्माण कार्यों और सर्दी व कोहरे की वजह से हादसे होने की आशंका बढ़ गई है।
सघन चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी भोपा श्री सोमेंद्र कुमार नेगी द्वारा पीआरवी टीम व पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पीआरवी टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्तिध्वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।
कई वांर्डो में सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नगर में युद्ध स्तर पर प्रभावी रूप से नालों की तली झाड़ सफाई अभियान एवं मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य जारी रहा। वार्ड संख्या 12 नरेश चंद्र मित्तल माननीय सभासद के वार्ड में कमला नेहरू वाटिका से लेकर केशवपुरी प्रजापति ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र वाली मुख्य गली तक मैनुअली नाला सफाई अभियान का कार्य बड़ी मशक्कत के साथ पुलिया आधी खुलवा कर करवाया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या ४९ मोहम्मद सरफराज एवं वार्ड संख्या ४८ श्रीमती गुलशन कुरैशी माननीय सभासदगण के वार्ड में जेसीबी मशीन के माध्यम से नालों की तली झाड़ सफाई का कार्य कराया गया द्यसाथ ही वार्ड संख्या ४६ श्रीमती सरिता उर्फ सादिया सभासद के वार्ड में मैनुअली नाला सफाई अभियान जारी रहा। मोहल्ला कृष्णापुरी व प्रेमपुरी में माननीय सभासद वार्ड संख्या २१ श्रीमती सुशीला देवी के वार्ड में मुख्य सड़कों तथा हरिजन बस्ती के साथ-साथ ठाकुरद्वारा, फक्करशाह चौक तथा उससे लगे हुए मोहल्लों में मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य युद्ध स्तर पर कराया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन समयबद कूड़ा निस्तारण एवं नाला सफाई अभियान जनहित में निरंतर जारी रहेगा।
हक की बात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन के साथ
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में मिशन शक्ति के अंतर्गत हक की बात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन के साथ कार्यक्रम का आयोजन कल गुरुवार को पूर्वाह्न ११ बजे से दोपहर १ बजे के मध्य कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन की अध्यक्षता में होगा। जिसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज आदि के सम्बंध में संरक्षण, सुरक्षातंत्र, सुझावों, सहायताओं के साथ साथ बालक बालिकाओं के लिए मनोचिकित्सा व कैरियर काउंसिलिंग के विषय में बालक बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं द्वारा ऑनलाइन व फोन नम्बर ९७५६८३२७०३ पर फोन कॉल के माध्यम से विशेषज्ञों से सलाह और प्रश्न भी पूछे जा सकेंगे। जिसमें मिशन शक्ति के तहत जनपद में दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन होगा। स्थानीय मुद्दों के अलावा, अपनी सुरक्षा, संरक्षण, यौन हिंसा व घरेलू हिंसा आदि पर रखेंगे अपनी बात। बालिकाएं भी पोषण, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर कर सकतीं हैं बात। मिशन शक्ति अभियान के तहत कल गुरुवार के दिन महिलाएं और बच्चे अपने जनपद के जिलाधिकारी से सीधे तौर पर हक की बात करेंगी। इसके लिए जिले में पूर्वाहन ११ बजे से दोपहर १ बजे के मध्य दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिलायें और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से बात करेंगी। अपने सुझाव देंगी और जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निवारण के लिए संबधित विभागों या अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। जिलाधिकारी से सीधे हक की बात करने के लिए जिले में डेडिकेटेड फोन लाइन, यू ट्यूब लाइव स्ट्रेमिंग आदि माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा। इस आयोजन से महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का जहाँ मौका मिलेगा वहीँ अपनी बात को उठाने में आड़े आने वाली हिचक भी दूर होगी। महिलायें तथा बच्चे या उनकी ओर से कोई भी घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा व छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर बात करने के साथ ही इससे निपटने का सुझाव भी जिलाधिकारी के सामने रख सकते हैं। इसके अलावा पोषण और स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों तथा अगर किसी महिला या बच्चे की किसी प्रकरण में कहीं सुनवाई नही हो रही है तो भी आने जिलाधिकारी से सीधे बात कर सकते हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति को हर माह अलग थीम पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस माह की थीम मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा और सपोर्ट तय की गयी है। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाकर इसे चलाया जा रहा है। इससे पहले अभियान के तहत किशोर-किशोरियां स्थानीय अधिकारियों से शक्ति संवाद के तहत अपनी बात रख चुके हैं। इन असुरक्षित स्थानों की भी सूचना दे सकतीं हैं। जैसे विद्यालय के पास शराब की दुकान, विद्यालय के समय आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, किसी घर में महिला या बच्चे के साथ किसी प्रकार की हिंसा होना, आने-जाने वाले रास्ते में लाइट न होने से अँधेरे में असुरक्षित माहौल, विद्यालय में चहारदीवारी, शौचालय, भेदभाव रहित वातावरण का न होना व घरों में शौचालय की व्यवस्था का न होना।
आज होगी महापंचायत
मुजफ्फरनगर। एसएस पब्लिक स्कूल धौलरा पर जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में क्षेत्र के जिम्मेदारों की सभा का आयोजन किया गया कल ३ दिसंबर को यूपी गेट पर होने वाली महापंचायत के लिए आगाज किया गया चौधरी धीरज लाटियान ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर दल बल के साथ गाजीपुर मंडी(किसान क्रान्ति गेट) दिल्ली पहुंचेंगे सभी टोल प्लाजा दौराला से इकट्ठा होकर ९ः०० बजे कुछ करेंगे किसान मुद्दों पर होने वाली महापंचायत निर्णायक होगी।
बैठक का आयोजन किया 
मुजफ्फरनगर। अग्रवाल मार्केट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अभिजीत पराशर जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने किया और संचालन अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष के सयुंक्त रूप में हुआ। समाजवादी पार्टी के पूर्व में रहे जिलाध्यक्ष ईलम सिंह गुज्जर व वर्तमान में शिवपाल यादव की पार्टी के जिलाध्यक्ष की धर्मपत्नी का स्वर्गवास हो गया था। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अभिजीत पराशर और उनकी पूरी टीम ने शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की और २०२२ के चुनाव को लेकर अपने विचार रखें। बैठक में मुख्य रूप अभिजीत पराशर जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी,जाहिद प्रमुख महासचिव, सुशील कुमार जिला सचिव, सुनील विधानसभा अध्यक्ष, अरुण, रजत मयंक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
56 वां वार्षिक महोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर। गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय शुक्रताल का ५६ वां वार्षिक महोत्सव कोविड-१९ गाइडलाइन के दृष्टिगत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्सव के मुख्य आकर्षक चतुर्वेद शतकम पारायण महायज्ञ जिसके ब्रह्मा आचार्य इन्द्रपाल रहे। वैदिक रीति मंत्रोच्चारण के द्वारा महायज्ञ संपन्न हुआ । वेद पाठी के रूप में आचार्य मनोकांत ,आचार्य कमलकांत ,ब्रह्मचारी सिद्धार्थ आर्य ,ब्रह्मचारी हृदयांश आर्य सम्मिलित रहे । यजमान के पद को श्री प्रवीण आर्य श्री नरेंद्र आर्य व अन्य आर्यजन ग्राम बसेड़ा से उपस्थित हुए। ग्राम निरगाजनी से महाशय तेजपाल, विकास शास्त्री ग्राम अथाई से मास्टर रणजीत , चौधरी हरवीर सिंह श्री यशपाल आर्य ग्राम शुक्रताल से ,मास्टर शक्तिपुंज दहिया, वेदांशी दहिया बच्चों के अभिभावक गुरुकुल के छात्र आचार्य आदि ने महायज्ञ में आहुति देकर पावन व्रत धारण किया कि हम जीवन में कोई एक बुराई छोड़कर संकल्प लेते हैं कि हम अपने जीवन को आर्य बनाएंगे, श्रेष्ठ बनाएंगे। मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी आनंद वेश (बलदेव नैष्ठिक) (संस्थापकध् प्रबंधक ,गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय शुक्रताल )ने अपने सारगर्भित उपदेशों द्वारा जनमानस को आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से जीवन में अध्यात्म की गहरी सोचध् आवश्यकता के बारे में अवगत कराया। दूरदराज से आए हुए आर्यों, श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था हेतु भंडारे ध्लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सभी सभी ने प्रसाद ग्रहण किया । मुख्य आयोजक के रूप में सोमवीर सिंह , राणा शास्त्री ,विकास शास्त्री, श्रद्धानंद गुरुकुल कार्यकर्ताओं ने अपना विशेष योगदान दिया।
युवक की बाईक चोरी
खतौली। बाजार मे किसी काम से आए युवक की बाईक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार गांव भैसी निवासी युवक सुमित बाईक द्वारा कस्बे के जानसठ तिराहे के समीप किसी काम से आया हुआ था। तथा वह अपनी बाईक का लॉक लगाकर खरीदारी करने चला गया। बाजार से लौटने पर अपनी बाईक को नियत स्थान पर खडी ना देख युवक सुमित के होश फाख्ता हो गए।
उसने अपनी बाईक को आसपास तलाशने की कोशिश भी की। लेकिन समाचार लिखे जाने तक चोरी हुई बाईक का कुछ पता नही लग सका।
मंदिर मे पूजा अर्चना की
चरथावल। चोरो ने मंदिर का घंटा चोरी कर लिया। मंदिर मे पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रृद्धालुओ व मंदिर के पुजारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव चोकडा में पश्चिम शिव मंदिर से बीती रात कुछ अज्ञात चोरो ने मंदिर का घंटा चोरी कर लिया। रोजाना की भांति आज सुबह मंदिर खोलने के लिए पहुंचे पुजारी व श्रृद्धालुओ ने पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया। मंदिरमे चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू की।
दो पडौसियो के बीच हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवई नगर निवासी शाहवेज का अपने पडौसी सादिम आलम से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि आपसी विवाद के चलते इन दोनो के बीच पहले की कहासुनी व गाली गलौच हो चुकी है। बताया जाता है कि आज सुबह फिर से नाली विवाद को लेकर उनमे कहासुनी हो गई।जो देखते ही देखते मारपीट मे तब्दील हो गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर पडौसी मौके पर पहुंचे पडौसियो तथा मौहल्ले के जिम्मेदार लोगो ने इन दोनो के बीच समझौता करा दिया।
छत से गिरकर बच्चा घायल
पुरकाजी। बंदरो के डर से एक बच्चा छत से गिरकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला उत्तरी चमारान निवासी दिनेश का आठ वर्षीय बेटा आज कुछ अन्य बच्चो के साथ अपने घर की छत पर खेल रहा था कि इसी बीच बंदरो की टोली वहां आ पहुंची। बंदरो से घबराया उक्त बालक छत से नीचे गिर गया। बालक के परिजन पडौसियो की मदद से तुरंत ही उसे उपचार के लिए प्राईवेट डाक्टर के यहां ले गए। बताया जाता है कि इस हादसे मे बालक को कोई गंभीर चोट नही लगी है।
कर्मचारी की मौत
खतौली। नगरपालिका कर्मचारी का बिमारी के चलते निधन हो गया। इस दुखद हादसे से पालिकाकर्मचारियो मे शोक छा गया। जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद खतौली के हैड कैशियर शहजाद उमर पिछले काफी समय से गुर्दो की बीमारी से त्रस्त थे। जिनका उपचार के दौरान निधन हो गया। गमगीन माहौल के बीच शहजाद उमर का शव सुपुर्दे खाक हो किया गया। इस हादसे परिजनो व साथी पालिका कर्मचारियो मे शोक छाया हुआ है।
पानी की निकासी न होने से नागरिक परेशान
मुजफ्फरनगर। सरकूलर रोड स्थित कांशीराम आवास विकास कालोनीवासियो का कहना है कि नालियो के पानी की निकासी ना हो पाने के कारण वे लोग काफी परेशान हैं। कालोनीवासियो का कहना है कि सरकूलर रोड का नाला पिछले काफी समय से चोक है। जिस कारण कालोनी की नालियो का पानी उस नाले तक नही जा रहा है। नाला बन्द होने के कारण नालियो का पानी सडक तक बह रहा है। जिससे गन्दगी व बदबू फैली है। अतः पालिका प्रशासन को इस और गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
राष्ट्र व समाज का निर्माता है शिक्षकः स्वामी ओमानंद
मुजफ्फरनगर। तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित श्री शुकदेव आश्रम की ओर से संचालित श्री शुकदेव संस्कृत विद्यालय में गत ४० वर्ष से अध्यापन कार्य में सेवारत नारायणी घाट, नेपाल के निवासी आचार्य ज्ञान प्रसाद पराजुली के प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने उनको प्रशस्ति-पत्र शाल एवं प्रसाद देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ज्ञान प्रसाद जी की सेवाएं सराहनीय रही हैं, उनसे शिक्षित छात्र भागवत कथाओं के माध्यम से देश-विदेश में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर विद्यालय एवं भागवत पीठ का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज और राष्ट्र का सच्चा निर्माता होता है। शिक्षक का जीवन साधना और चुनौतियों से भरा होता है। व्यक्ति, समाज और दुनिया को समृद्ध, उन्नत और गौरवशाली बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक अपने ज्ञान के प्रकाश से छात्रों को आलोकित कर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। इस मौके कार्यवाहक प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र उप्रेती, ज्योतिष आचार्य रामस्नेही महाराज, कथा व्यास अचल कृष्ण शास्त्री, शिक्षक अरुण भट्टराई, आचार्य प्रदीप अधिकारी, राजू, युवराज व ठाकुर आदि तथा छात्र मौजूद रहे।
दुकानदार का मोबाइल ले उडा युवक
बुढ़ाना। अज्ञात युवक एक मेडीकल स्टोर संचालक का मोबाइल लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार चंधेडी रोड निवासी सुशील बुढ़ाना का पुराने बस स्टैंड पर मेडीकल स्टोर है। आज सुबह वह अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर दुकान की सफाई कर रहा था तब उसकी दुकान पर एक अज्ञात युवक आया। जिसने सुशील से खुजली की दवाई मांगी तो सुशील ने झाड़ू लगाने के बाद दवाई देने को कहा। इसी बीच अज्ञात युवक किसी तरह से स्टोर में घुस गया और वहां पर रखा लगभग १० हजार रुपए की कीमत का मोबाइल आंखों ही आंखों में गायब कर वहां से चलता बना। इससे पहले सुशील कुछ समझ पाता तब तक युवक बहुत दूर जा चुका था। सुशील ने तब अपने पड़ोसी के मोबाइल से अपने नंबर पर काल किया तो अज्ञात युवक ने हैलो कहकर फोन काट दिया। बाद में नंबर किसी और नंबर पर डायवर्ट कर दिया गया जो बाद में किसी और पर मिलता रहा। सुशील ने बुढ़ाना पुलिस को मोबाइल गायब होने की घटना से अवगत कराते हुए पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकानदार का मोबाइल इस तरह से गायब होने का मामला यहां चर्चा का विषय बना रहा।
बैठक में विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा
मुजफ्फरनगर। दवा व्यापारियो की बैठक मे दवा कारोबारियो से जुडी समस्याओ पर गंभीरता के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सरकार से दवा व्यापारियो की समस्याओ के प्रति गम्भीर रूख अख्तियार कर उनकी समस्याओ के समाधान की मांग की गई।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशसन के पदाधिकारियो की एक बैठक अग्रवाल मार्किट कार्यालय पर हुई। जिसमे मुख्य बिंदु एक पत्र कार्यालय खाद्य एवं औषधी प्रशासन आयुक्त अनिता सिंह द्वारा आदेशित पत्र का संदर्भ लिया गया। उस पत्र मे आदेशित किया गया कि औषधि प्रतिष्ठानों पर बिना खाद्य अनुज्ञप्तिध्पंजीकरण के फूड सम्लीमेंट,न्यूट्ररज्ञसूटिक्स विक्रय हुए पाए जाने की स्थिती मे विक्रय किये जाने वाली खाद्य सामग्री का नमूना एवं आवश्यक्ता पडने पर नियमानुर अधिग्रहण करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने समस्त दवा व्यापारियो से आग्रह किया कि जिन थोक एवं रिटेलर दवा व्यापारियो पर फूड का लाईसेन्स नही है वह तुरंत अपना लाईसेन्स बनवा लें। यदि लाईसेंस बनवाने मे किसी व्यापारी को कोई समस्या हो वो उनसे सम्पर्क कर सकता है। महामंत्री संजय गुप्ता मे बैठक मे अनुरोध किया कि सभी व्यापारी दवा बिल से खरीदें व बिल से ही बेचें।
कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर। शामली रोड स्थित सत्संग भवन में श्रीमद्भागवत ज्ञान की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि भागवत महापुराण की आराधना हमें ईश्वर से जोड़ती है। भागवत ज्ञान सागर हमें सेवा धर्म और विश्वमैत्री का मार्ग प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि धर्म और अध्यात्म की भाषा में श्रीमद्भागवत ज्ञान सागर को अमृत गंगा और सुधा सागर जैसे नामों से भी पुकारते हैं। ममता, मोह, लालच, लोभ, अहंकार पर गहरी चोट करके यह ग्रंथ हमें सात्विक जीवन देता है। उन्होंने सभी लोगों को श्रीमद्भागवत ज्ञान सागर पढ़कर उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करने का आह्वान किया। कथा में त्रिलोक चंद गुप्ता, श्याम लाल बंसल, शिव कुमार सिघल, विजय सिधी, कुंवर देवराज पंवार, मनोहर लाल कालरा, सुरेंद्र अग्रवाल, आचार्य सीताराम, नीलम चौधरी, आशीष शर्मा व विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
किसानो की समस्या पर की चर्चा
भोपा। किसानो की समस्याओ के प्रति सरकार को गम्भीरता से विचार करना चाहिए। किसान का बकाया गन्ना भुगतात तथा कृषि कार्य से जुडी सभी समस्याओ का यथाशीघ्र समाधान होना चाहिए। किसान देश का अन्नदाता है। जब किसान खुशहाल होगा तभी देश खुशहाल होगा।
थाना क्षेत्र के गांव शुक्रताल मे किसानो की समस्याओ के सम्बन्ध मे आयोजित बैठक मे मौजूद प्रबुद्धजनो ने सरकार से मांग की है कि सरकार को किसानो की समस्या का यथाशीघ्र समाधान करना चाहिए। बैठक मे मौजूद साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालू सैन ी ने कहा कि उनका संगठन किसान हितो के लिए तत्पर है। तथा किसानो की लडाई मे संगठन के कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर हिसान हितो की लडाई मे अपना सहयोग करेंगे। बैठक मे साकेन्द्र,रमेशचन्द सैनी,नाथीराम, हरवीर, सूरज, गुलवीर सिह, हरसरन, वेदपाल आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
संगोष्ठी आयोजित
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आफ कालेज सभागार में आगामी नैक मूल्याकंन के संबंध में विभागों को जानकारी देने के लिए संगोष्ठी हुई। इसमें कालेज चौयरमेन डा. एससी कुलश्रेष्ठ व श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिग की डीन एकेडमिक ई. साक्षी श्रीवास्तव ने मुख्य रूप से जानकारी दी। साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को नैक मूल्यांकन अनिवार्य किया गया है। संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन का उददेश्य शिक्षा के स्तर को उच्च बनाने के साथ सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को समस्त शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे विद्यार्थियो में तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल का विकास हो सके तथा वे देश और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें। इस दौरान डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस संगोष्ठी का मूल उद्देश्य संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों को नैक मूल्यांकन की सम्पूर्ण जानकारी एवं प्रक्रिया से अवगत कराना है। कालेज के निदेशक डा. आदित्य गौतम, प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल, डा. आलोक गुप्ता, डा. विनीत कुमार आदि ने भाग लिया।
कल आयोजित होगा-हक की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत ‘हक की बात-जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 03 दिसम्बर, 2020 पूर्वाह्न 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे के मध्य कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में होगा, जिसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज आदि के सम्बंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के लिए मनोचिकित्सा व कैरियर काउंसिलिंग के विषय में बालक-बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं द्वारा ऑनलाइन एवं फोन नम्बर 9756832703 पर फोन कॉल के माध्यम से विशेषज्ञों से सलाहध्प्रश्न भी पूछे जा सकेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ने के लिए क्च्व्डन्रिंंतदंहंत पर जाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा सकता है। जिसका लिंक ीजजचरूध्ध्ूू-लवनजनइम-बवउध्क्च्व्डन्रिंंतदंहंत है। कार्यक्रम में निम्नलिखित बिन्दुओं संवाद किया जायेगा।
ु मिशन शक्ति के तहत जनपद में दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन।
ु स्थानीय मुद्दों के अलावा, अपनी सुरक्षा, संरक्षण, यौन हिंसा व घरेलू हिंसा आदि पर रखेंगे अपनी बात।
ु बालिकाएं भी पोषण, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर कर सकतीं हैं बात।
मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरूवार (3 दिसम्बर) को महिलाएं और बच्चे अपने जनपद के जिलाधिकारी से सीधे तौर पर ‘हक की बात’ करेंगी । इसके लिए जिले में पूर्वाहन 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे के मध्य दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलायें और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से बात करेंगी, अपने सुझाव देंगी और जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निवारण हेतु संबधित विभागों या अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। जिलाधिकारी से सीधे हक की बात करने के लिए जिले में डेडिकेटेड फोन लाइन, यू ज्नइम स्पअम ैजतमंउपदह आदि माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा। इस आयोजन से महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का जहाँ मौका मिलेगा वहीँ अपनी बात को उठाने में आड़े आने वाली हिचक भी दूर होगी। महिलायें तथा बच्चे या उनकी ओर से कोई भी घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा व छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर बात करने के साथ ही इससे निपटने का सुझाव भी जिलाधिकारी के सामने रख सकते हैं। इसके अलावा पोषण और स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों तथा अगर किसी महिला या बच्चे की किसी प्रकरण में कहीं सुनवाई नही हो रही है तो भी आने जिलाधिकारी से सीधे बात कर सकते हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे ‘मिशन शक्ति’ को हर माह अलग थीम पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस माह की थीम-‘मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा और सपोर्ट’ तय की गयी है। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाकर इसे चलाया जा रहा है। इससे पहले अभियान के तहत किशोर-किशोरियां स्थानीय अधिकारियों से ‘शक्ति संवाद’ के तहत अपनी बात रख चुके हैं ।
इन असुरक्षित स्थानों की भी सूचना दे सकतीं हैंः-
ु विद्यालय के पास शराब की दुकान।
ु विद्यालय के समय आस-पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा।
ु किसी घर में महिला या बच्चे के साथ किसी प्रकार की हिंसा होना।
ु आने-जाने वाले रास्ते में लाइट न होने से अँधेरे में असुरक्षित माहौल।
ु विद्यालय में चहारदीवारी, शौचालय, भेदभाव रहित वातावरण का न होना।
ु घरों में शौचालय की व्यवस्था का न होना।
यूनियन की चेतावनी, हालत नहीं सुधरे तो सेंटरों पर नहीं करेंगे तौल
मुजफ्फरनगर। तीन दिन पूर्व भैंसी गांव में गन्ना तौल के दौरान शुगर मिल के सेंटर पर तौल बाबू से हुई मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुगर मिल यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर तौल बाबू ऐसे ही पीटते रहे तो सेंटरों को बंद कर दिया जाएगा। यूनियन ने भैंसी सेंटर पर किसानों की तानाशाही करने का आरोप भी लगाया है।
भैंसी गांव स्थित शुगर मिल के सेंटर पर तीन दिन पूर्व किसान ने गन्ना तौल में घटतौली होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर तौल बाबू प्रेम सिंह से मारपीट की थी। हंगामे की सूचना पर मिल अधिकारी भी पहुंचे। किसानों की उनसे भी घंटों नोकझोंक हुई। घटना के बाद से तौल बाबू के ड्यूटी पर न आने पर यूनियन अध्यक्ष निर्दोष त्यागी ने जानकारी ली। अध्यक्ष ने बताया कि शुगर मिल के सैकड़ों तौल सेंटर हैं, लेकिन भैंसी गांव में लगे सेंटर पर हमेशा से ऐसी शिकायत मिलती है। आरोप है कि किसान सेंटर पर मिट्टी युक्त गन्ना लेकर आते है, जिसका तौल बाबू विरोध करता है। तौल में किसी भी तरह की घटतौली नहीं की जाती है। गन्ना एक्ट में भी लिखा हुआ है कि किसी भी धर्मकांटे की तौल को नहीं माना जायेगा। अगर किसान को गड़बड़ी लगती है तो वो काटे पर बाट डालकर देख सकता है। बैठक में जहीर आलम, ब्रजमोहन, सतेन्द्र गुलाम सिंह, गुलबीर राठी, यशबीर, संजीव, हरेन्द्र, बिजेन्द्र, संजीव, संदीप दयाराम, हरेन्द्र, बिरेन्द्र राजीव आदि रहे।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को दक्षता सम्वर्द्धन कर विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु 03 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का किया शुभांरम्भ
मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शिक्षा निदेशक (मा0), उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज से चयनोंपरान्त प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे नव नियुक्त सहायक अध्यापकों (एल0टी0) को दक्षता सम्वर्द्धन कर विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु 03 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 02.12.2020 से 04.12.2020 तक राजकीय इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण मे आज प्रथम दिन उद्धघाटन अवसर पर श्री गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जनपद में नवनियक्त सहायक अध्यापकों के प्रशिक्षण का सुभारंभ कराय ागया। जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयो ंमें नवनियुक्त सभी 30 सहायक अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में आज विभागीय संरचना एवं विद्यालय के बुनियादी ढॉचे से सम्बन्धित जानकारी श्री जितेन्द्र सिहं (प्रवक्ता)डायट, मु0नगर एवं कक्षा प्रबन्धन एव ंशिक्षण पद्धतियों (सिद्धान्त/व्यवहार) की जानकारी सुश्री रीना सिहं (प्रवक्ता)डायट, मु0नगर तथा शिक्षक, छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य के सम्बन्ध में जानकारी श्रीमती सुचित्रा (प्रवक्ता) रा0इ0का0 मु0नगर द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को दी गयी। साथ ही जिलाविद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा राजकीय विद्यालयो में छात्र संख्या बढाने एवं शिक्षक के व्यवहार के प्रति महत्वपूर्ण तथ्यों से भी नवनियुक्त शिक्षकों को अवगत कराते हुए आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।

