News
खबरें अब तक...

समाचार

मुठभेड में शातिर बदमाश गिरफ्तार1 Min 19 |
मुज़फ्फरनगर। पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है, आज देर शाम थाना शहर कोतवाली पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल व गिरफ्तार हो गया जबकि बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा, तो वही बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल होना बताया जा रहा है सूचना मिलते ही सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई जहां घायल बदमाश व पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पकड़ा गया बदमाश कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है। मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत रुड़की रोड का है जहां बामन हेड़ी के पास रात्रि पुलिस गश्त एवं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से एक पुलिस कर्मी पिंटू घायल हो गया जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जिसे घेराबंदी करते हुए पुलिस ने दबोच लिया। तो वही बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते फरार हो गया उधर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां घायल सिपाही व् बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहाँ पहुंचे सीओ कुलदीप कुमार ने बताया की पकड़ा गया बदमाश कुख्यात सुशील मुछ का शार्प शूटर बदमाश उत्तम उर्फ वासु चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी डेरा इलाहीपुर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर है जोकि कुख्यात बदमाश सुशील मूछ गैग का शार्प शूटर है पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा मय ०२ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर। एक मोटरसाईकिल अपाचे बिना नम्बर की बरामद हुई है। उन्होंने बताया की पकड़े गए बदमाश पर हत्या, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन मामले पंजीकृत है। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के बामन हेडी के जंगलों में हुई मुठभेड़।

 

जिला चिकित्सालय मे मरीजो के लिए 25 कम्बल और 25 गद्दे डोनेट किये3 Min Min 1 |
मुजफ्फरनगर। सामाजिक संस्था मुजफ्फरनगर राउंड टेबल के पदाधिकारियो ने जिला चिकित्सालय मे मरीजो के लिए 25 कम्बल और 25 गददे डोनेट किये। बढती ठंड व कोहरे से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होता नजर आ रहा है। सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओ के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाए भी निराश्रितो की मदद के लिए गर्म कपडे,रजाई व कम्बल आदि वितरीत की जा रही है। इसी संदर्भ मे आज मुजफ्फरनगर की सामाजिक संस्था मुजफ्फरनगर राउंट टेबल के पदाधिकारियो ने जिला चिकित्सालय जाकर सीएमएस डा.पंकज अग्रवाल से मिलकर उन्हे अस्पताल के लिए 25 कम्बल और 25 गद्दे डोनेट किए। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, राउंट टेबल संस्था से प्रसुन्न अग्रवाल,शिवांग कुच्छल,समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

 

किसानो से जुडी समस्याओ के समाधान की मांग4 Min 13 |
मुजफ्फरनगर। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी से किसान हितो के प्रति गंभीरता से विचार करते हुए जल्द से जल्द किसानो से जुडी समस्याओ के समाधान की मांग की है। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि देश का किसान कृषि विधेयक के विरोध मे करीब एक माह से आन्दोलनरत है। परन्तु अभी तक इस सम्बन्ध मे कोई सुखद परिणाम सामने नही आ पाया है।
वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के संयोजक पं.उमादत्त शर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियो ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमे अवगत कराया गया कि देश मे चल रहे किसान आन्दोलन को करीब एक माह पूरा होने जा रहा है। कोविड-19 के दौरान भारत सरकार द्वारा तीन कृषि विधेयक पारित किए। उक्त विधेयकों को वापिस लिए जाने की मांग किसान संगठनो तथा किसानो द्वारा लगातार की जा रही है। क्योंकि इस विधेयक से किसानो की फसल की न्यूनतम मूल्य की गांरटी नही होगी। विधेयक भारत के किसानों के हितों के अनुकूल नही है, जनभावनानों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त विधेयकों को तुरंत वापिस लिया जाये। विरेन्द्र वर्मा विचार मंच किसान आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करता है। ज्ञापन सौपने वालो मे कस्तूर सिह स्नेही, युद्धवीर सिह,पूर्व सभासद गजेन्द्र सिह,राजाराम शास्त्री,विजय कुश,भीम सिह,अमलेश शर्मा,हरपाल निर्वाल, चौ.देवी सिह,जगदीश अरोरा,ब्रजवीर सिह,वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा5 Min 11 |
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे विद्यालय प्रबंधकों एवं समस्त स्टाफ ने लॉकडाउन के कारण कक्षा एक से कक्षा ८ तक बंद पड़े प्राइमरी व जूनियर स्तर के विद्यालय खोले जाने के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। जिसमें विद्यालय प्रबंधकों एवं समस्त स्टाफ ने समस्या को बताते हुए कहा कि विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। विद्यार्थियों का मानसिक और शारीरिक विकास रुक गया है। इतना ही नहीं विद्यालय बंद होने से आर्थिक कारणों से प्रबंधक आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब ९ माह के लंबे लॉकडाउन के कारण विद्यालय में गंदगी के ढेर लगे हैं और विद्यालय में चोरी की घटनाएं आम हो चली है। बिजली के बिल और बैंक की किस्त दे पाना नामुमकिन हो गया है। पिछले सत्र के पेपर ना होने की वजह से भारी मात्रा में अवशेष है। इसी तरह की अन्य परेशानियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस दौरान काफी संख्या में विद्यालय प्रबंधक और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

डीएम ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए6 Min 11 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने कई स्थानो पर स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आज मेरठ रोड स्थित गांव संधावली क्षेत्र मे एवं नई मन्डी थाना क्षेत्र के मौहल्ला पटेलनगर आदि विभिन्न क्षेत्रो मे पहुंच कर बडे स्तर पर हो रहे निर्माण कार्य में बैनामे के अनुसार स्टाम्प डयूटी चैक की कि उक्त बैनामे के अनुसार पर्याप्त स्टाम लगाए गए है या नही इस सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान विभिन्न स्थानो पर बैनामे आदि का निरीक्षण किया। ताकि उक्त क्षेत्र मे बैनामो मे स्टाम्प डयूटी आदि की चैक किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण से अधिनस्थो मे हडकम्प मचा रहा। जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान राजव्व विभाग की टीम तथा तहसील सदर के अधिकारी तथा सम्बन्धित लेखपाल आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने आज कई स्थानो पर भौतिक सत्यापन कर मौके पर मौजूद अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया जाता है कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा यह रूटिन चैकिंग की गई है। क्योंकि शासन के निर्देश हैं कि जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह कम से कम पांच स्थानो पर पहुंंच कर बडे स्तर पर हो रहे निर्माण कार्यो मे स्टाम्प डयूटी चैक करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों को रोकने हेतु जागरूक किया
मुज़फ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अनुपालन में जनपदीय एन्टी रोमियो टीम द्वारा कालेज/स्कूली सभी छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों की पूर्ण जानकरी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी अपराधों को रोकने सम्बन्धी पम्पलेट वितरित करते हुए सभी छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों को रोकने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

रेस्टोरेंट, ढाबा एवं चाय आदि की दुकानों पर बाल श्रम बचाने को अभियान चलाया9 Min 9 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश अनुसार चाइल्ड लाइन कि डायरेक्टर पूनम शर्मा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, भोपा पुल, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक स्थित रेस्टोरेंट ढाबा चाय की आदि की दुकानों पर बाल श्रम बचाने को अभियान चलाया गया वही चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चों से बात की ओर उनके परिवार के बारे में जानकारी ली और माता-पिता के बारे में पूछताछ की गई चाइल्डलाइन की डायरेक्टर पूनम शर्मा ने रेस्टोरेंट्स चाय दुकानों के मालिकों को जमकर हड़काया और कहा कि अगर आगे से कोई भी बाल श्रम कराता हुआ मिला तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर २०००० का जुर्माना ठोका जाएगा कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए सड़कों पर चौराहों पर दुकानों के आगे सोने वालों को चाइल्डलाइन टीम ने शेल्टर हाउस भिजवाया और कहा कि यह आप लोगों के लिए ही रैन बसेरे बने हुए हैं जिसमें आप चैन की और आराम की नींद सो सकते हैं चाइल्डलाइन टीम ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा और कोई किसी तरह की अगर ऐसी समस्या है तो हमारे नंबर १०९८ पर फोन करके सूचना दे सकता है जिसका तुरंत निस्तारण होगा।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन किया
तितावी। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नसीरपुर निवासी सौरभ नामक युवक ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवक के परिजनो ने पडौसियो की मदद से उक्त युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी होने से इन्कार किया है।

 

बन्दरो के आतंक से लोग परेशान
पुरकाजी। कस्बे के मौहल्ला उत्तरी चमारान मे आजकल बन्दरो का आतंक है। जिस कारण मौहल्लावासियो मे भय बना रहता है। विदित हो कि विगत दिनो नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बन्दरो को पकडने वाली टीम को बुलवाकर इन बन्दरो को जाल मे बन्द कराकर कस्बे से दूर भिजवा दिया था। परन्तु आज कल फिर से कुछ बन्दर मौहल्ला चमारान व लक्सर रोड पर नजर आने लगे हैं। जिससे बन्दरो द्वारा छोटे बच्चों व बुजुर्ग व्यक्तियो को काटने का भय बना रहता है। कस्बावासियो का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन को इस और फिर से ध्यान देना होगा।

 

दो पडौसियो के बीच मारपीट
मुजफ्फरनगर। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी साजिद का अपने पडौसी वहीद से पिछले कुछ समय से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है आज सुबह इन दोनो पडौसियो के बीच फिर से कहासुनी हो गई। जो मारपीट मे तब्दील हो गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पहुंचे पडौसियो ने इन दोनो को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराते हुए समझौता करा दिया।

 

अलग-अलग सडक हादसो मे कई लोग घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू ठाकुर बाईक द्वारा चरथावल मोड पर जाते वक्त चरथावल की और से आ रही प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा उसके परिजनो के इस हादसे से अवगत कराया। एक अन्य सडक हादसे के दौरान कोतवाली क्षेत्र के ही मौहल्ला नई गउशाला निवासी कृष्णा शर्मा पुत्र स्व.राजीव शर्मा स्कूटी द्वारा रामपुर तिराहे से लौटते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा उसके परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश पुत्र शिवनायण शर्मा अपने खेतो से पशुओ के लिए चारा लाते वक्त टै्रक्टर का पहिया गढडे मे आ जाने से गिरकर घायल हो गया। मुकेश के परिजनो ने उसे उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज मे भर्ती करवाया। शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी साजिद पुत्र अलीहसन भी सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी विपिन बाईक द्वारा शामली से लौटते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा परिजनो को इस हादसे की सूचना दी।
कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बिलासपुर निवासी ब्रजमोहन सैनी पुत्र स्व.रामस्वरूप सैनी बाईक द्वारा कूकडा ब्लॉक पर बीमार पशुओ की दवाई लेने के लिए आते वक्त बिलासपुर बाईपास के समीप कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे मे मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने घायल ब्रजमोहन को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायल व्यक्ति के परिजनो को हादसे से अवगत कराया। युवक के परिजनो जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच गए।

 

25 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पर उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्तों चन्द्रवीर, चन्दहास पुत्रगण ब्रहमपाल निवासीगण ग्राम मथुरा थाना चरथावल जनपद मु0नगर को हिन्डन नदी पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त चन्द्रवीर उपरोक्त के कब्जे से 11 बोतल रसीला संतरा हरियाणा मार्का व अभियुक्त चन्द्रहास उपरोक्त के कब्जे से 25 पव्वे देशी शराब नाजायज को बरामद किया गया।

 

कई वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। थाना मन्सुरपूर पर उ0नि0 ब्रजभूषण शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त शादाब पुत्र फुजा निवासी ग्राम सराय रसूलपुर थाना मन्सूरपुर जनपद मु0नगर को ग्राम सराय रसूलपुर शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं महिला थाना पर उ0नि0 मैयाद्ीन सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सन्दीप उर्फ सोनू पुत्र सुभाष निवासी ग्राम भैसी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर उ0नि0 जोगेन्द्रपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त नौमान पुत्र बाबू खॉ निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर को कल्याण्धपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया।

ऑल इंडिया मुस्लिमिन इत्तेहादुल मजलिस की बैठक सम्पन्न10 Min Min 1 |
बुढ़ाना। मौहल्ला बडतला में चाय पर चर्चा मिशन के तहत मौहम्मद फैसल फरियाद के निवास स्थान पर ऑल इंडिया मुस्लिमिन इत्तेहादुल मजलिस की एक अहम मीटिंग हुई। जिसमें आने वाले आगामी सन २०२२ के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर खूब विचार विमर्श किया गया। इस मीटिंग में बोलते हुए एआईएमआईएम नेता राशिद अज़ीम ने कहा कि आगामी सन २०२२ के विधानसभा चुनाव में बुढ़ाना विधानसभा से एआईएमआईएम या फिर गठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा उसको बिना धर्म व जाति का पक्षपात किए बिना एआईएमआईएम का एक एक वोट दिया जायेगा और बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम या गठबंधन का प्रत्याशी जिताकर उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम की बुनियाद रखी जाएगी। इस मीटिंग में बोलते हुए एडवोकेट आबाद कुरैशी ने कहा कि आगामी सन २०२२ से पहले एआईएमआईएम को हमें घर-घर तक पहुंचाना है। उसके लिए हमें छोटी-छोटी चाय मीटिंग करनी होगी। उन्होंने मीटिंग में एआईएमआईएम की नीतियों को समझाया। यहां पर हुई इस मीटिंग में बहुत से लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता भी ग्रहण की। जिसमें मुख्य रुप से फैसल फरियाद, एडवोकेट आदिल मोहम्मद, शोएब गोरी, मोहम्मद अमजद उस्मानी, सलीम, मोहम्मद आलम, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद हारून, सुफियान कुरैशी, अजीम सलमानी, मोहम्मद नाजिम, एडवोकेट उमरदराज, मोहम्मद सिकंदर, अजहर सलमानी, शोएब अहमद, फराज अहमद, अब्दुल अरहम, आरिफ सिद्दीकी, मोहम्मद जावेद सैफी, हफीज रिजवानी, मोहम्मद इमरान, वकील सलमानी, कौसर जहां, मोहम्मद फेज़, सितारा परवीन, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद कामरान, नबील अहमद और वसीम फरियाद आदि ने एआईएमआईएम की सदस्यता ली। मीटिंग में काजी खालिद, चांद सलाउद्दीन, रिहान ज़िया, रमीज़ गुलफाम और आजम फारूकी ने भी अपने विचार रखे।

 

बुनकरों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध सरकार
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में खेती के बाद अर्थव्यवस्था में हथकरघा उद्योग का महत्वपूर्ण स्थान है। हथकरघा क्षेत्र रोजगार और उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। आधुनिक तकनीक और डिजाइन विकास ने इस उद्योग को एक नई पहचान दिलाने में सराहनीय और प्रमुख भूमिका निभाई है। देश में कुल बुनकरां की संख्या में से एक चौथाई बुनकर उत्तर प्रदेश में है, जो प्रदेश की जनता की वस्त्र आवश्यकता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
अत्यधिक प्रतिस्पर्द्धा वाले बाजार की परिस्थितियों और हथकरघा एवं पावरलूम से अपनी आजीविका का संचालन करने वाले बुनकरों के व्यवसाय को बेहतर बनाने हेतु अनेक कल्याणकारी कदम सरकार ने उठाये हैं। अनुकूल वातावरण सृजित किया गया है। गरीब बुनकरों के हालातों को सुधारने के लिये अनेक प्रभावी निर्णय लिये गये हैं, जिससे बिचौलिए बुनकरों का शोषण न कर पायें और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। बुनकरों को आर्थिक सहायता, कच्चे माल की सहज उपलब्धता, प्रबंधकीय एवं प्रशिक्षण की मदद, कार्यशालाओं का निर्माण, डाई एवं प्रोसेसिंग विपणन एवं ई-मार्केटिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की सुचारू व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुनकरों के हितार्थ और उनके प्रति संवेदनशीलता का रूख अपनाते हुये बुनकरों की आर्थिक व सामाजिक हालातों में पर्याप्त सुधार लाने हेतु कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारम्भ किये, जिसके फलस्वरूप हथकरघा उद्योग न केवल गरीब जनता की आवश्यकताओं को ही पूरी कर रहा है, बल्कि उच्च एवं गणमान्यवर्ग की अभिरूचि सहित अन्तर्राष्ट्रीय बाजार तक अपनी साख स्थापित किए हुए हैं। वाराणसी की साड़ियां, जामदानी, जामावर, ब्रोकेड, तनछुई, जगलां एवं बूटीदार की परम्परागत बुनाई शैली, कानपुर के रेडीमेड वस्त्र, गोरखपुर, मेरठ व अमरोहा के बेडशीट व बेडकवर, सीतापुर, भदोही, मिर्जापुर एवं आगरा की ऊनी एवं सूती दरियां, अलीगढ़ के दरेट, बाराबंकी का स्टोल व मऊरानीपुर की शर्टिंग, मेरठ व टांडा की लुंगी, मऊ व आजमगढ़ की साड़ियां व ड्रेस मैटेरियल के कपड़े बुनाई शैली की विविधता एवं उत्कृष्टता के बेजोड़ उदाहरण हथकरघा क्षेत्र के हैं।
हथकरघा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कई योजनायें प्रदेश में संचालित की जा रही हैं। इनमें क्लस्टर विकास कार्यक्रम, विपणन प्रोत्साहन, हथकरघा विपणन सहायता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना, पावरलूम कामगारों के लिये समूह बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना प्रमुख हैं। राज्य सेक्टर की योजनाआेंं के अन्तर्गत हथकरघा क्षेत्र में प्रशिक्षणार्थियों को सहायता, पावरलूम, हथकरधा बुनकरों एवं धुनकरों को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति, पावरलूम क्षेत्र का विकास, बुनकरों को विद्युत आपूर्ति हेतु इनडिपेन्डेंट फीडर की व्यवस्था अन्य वित्तीय प्रोत्साहन एवं बुनाई विषय से इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को छात्रवृत्ति, बुनाई विषय में इण्टरमीडिएट कालेजों को अनुदान, हथकरघा बुनकरों के सहायक कर्मियों को मानदेय, हथकरघा क्लस्टरों को अतिरिक्त अनुदान, देश एवं विदेश के बड़े शहरों में हथकरघा प्रदर्शनियों के आयोजन हेतु वित्तीय सहायता जैसी महत्वाकांक्षी कार्यक्रमां का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
बुनकरों की माली स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये तथा कोरोना महामारी से हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों/धुनकरों का कारोबार काफी प्रभावित होने से उन्हें सरकार ने विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की है। इसी प्रकार पावरलूम बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने का फैसला किया गया है। हथकरघा बुनकरों को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति हेतु वर्ष २०२०-२१ में पांच करोड़ रू० तथा धुनकरों को विद्युत दर में छूट हेतु प्रतिपूर्ति के लिये एक करोड़ रू० का प्राविधान किया गया है। पावरलूम बुनकरों को विद्युत दर में छूट हेतु रू० १५० करोड़ का बजट प्राविधान किया गया है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भारतीय हथकरघा प्रौद्यौगिकी संस्थान वाराणसी में त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों के लिये छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है। इस वर्ष बजट में ७.१९ लाख रूपये का प्राविधान किया गया है। परम्परागत पावरलूम उद्योग को आधुनिक एवं उच्चीकृत पावरलूम में परिवर्तित कर अनुसूचित जाति/जनजाति के पावरलूम बुनकरों के जीवन स्तर में सुधार लाने के कदम उठाये गये हैं। एस०सी०/एस०टी० के बुनकरों को आधुनिक तकनीक प्रशिक्षण, कार्यशाला का निर्माण, उच्चीकृत पावरलूम की स्थापना के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। इस योजना में १५५ लाख रू० से ५० इकाइयों के २०० पावरलूम बुनकरों को लाभान्वित किया गया है।
पावरलूम बाहुल्य क्षेत्रों में उत्पादन कार्य में कमी न होने पाये और विद्युत आपूर्ति अनवरत बनी रहे, इस हेतु बुनकरों को विद्युत आपूर्ति के लिये इन्डेपेंडेंट फीडर की व्यवस्था की गई है। मऊ, लखनऊ, अयोध्या, मुरादाबाद, इलाहाबाद एवं कानपुर सहित कुल ११ विद्युत फीडर पहले ही स्थापित किये जा चुके है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में बुनकरों को विद्युत आपूर्ति हेतु इन्डेपेन्डेंट फीडर की व्यवस्था के तहत १.१० करोड़़ रू० का प्राविधान किया गया है। इस धनराशि से संत कबीर नगर जनपद में स्वतंत्र विद्युत फीडर स्थापित कर ६००० पावरलूम बुनकरों को लाभान्वित करने की योजना है। हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने एवं उनमें प्रतिस्पर्द्धा लाने तथा उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित करने के लिये संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना चलाई गई है। इसके तहत परिक्षेत्रीय तथा राज्य स्तरीय पुरस्कारों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के नकद पुरस्कार के साथ शील्ड, अंगवस्त्रम एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में बुनकरों को पुरस्कार देने हेतु १९.८५ लाख रू० की बजट व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत व्लाक स्तर पर हथकरघा बुनकरों के लिए क्लस्टर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वाराणसी में मेगा हैण्डलूम क्लस्टर योजना अन्तर्गत दस अन्य क्स्लटर के प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये है। इसके अतिरिक्त पूर्व में स्वीकृत क्लस्टर, कानपुर, गोरखपुर, बारांबकी, सीतापुर, हरदोई, अलीगढ़, आगरा, हापुड,़ चन्दौली, वाराणसी बरेली, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, ललितपुर, फर्रूखाबाद, मुरादाबाद एवं अमरोहा मेंं सचांलित हैं। हथकरघा विपणन सहायता योजना में हथकरघा समितियों/संस्थाओं को उनके उत्पादों की बिक्री हेतु स्थल उपलब्ध कराने, एक्सपो, राष्ट्रीय स्तर के मेले एवं प्रदर्शनी लगाने के लिए शत-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जाती है।
हथकरघा बुनकरों हेतु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना, भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से चलायी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य हथकरघा बुनकरों के लाभार्थी की सामान्य मृत्यु अथवा दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में तथा पूर्ण एवं अर्द्ध निशक्तता के मामले में बढ़ा हुआ बीमा कवर तथा उपचार बीमा राशि प्रदान करना है, जिसमें बुनकर का अंश मात्र ८०.०० रूपये, भारत सरकार का अंश १६२ रूपये तथा एलआईसी का अंश १०० रूपये, कुल ३४२ रू० वार्षिक प्रीमियम के रूप में रखा गया है। किसी भी कारण से बुनकर की मृत्यु होने या दुर्घटना में मृत्यु या सम्पूर्ण अपंगता पर २,००,०००.०० रूपये आंशिक अपंगता पर १,००,०००.०० रूपये की बीमा राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना/प्रधानमंत्री योजना में किसी भी कारण से बुनकर की मृत्यु होने पर मदद की व्यवस्था भी की गई है।
बुनकर बीमा योजना में प्रति बुनकर ८०.०० रूपये, भारत सरकार का अंश २९० रूपये तथा एलआईसी का अंश १०० रूपये, कुल ४७० रू० वार्षिक प्रीमियम है।
इस योजना में ५१ से ६० वर्ष की आयु के दौरान बुनकर की साधारण मृत्य होने पर ६०,०००.०० रूपये, दुघर्टना में मृत्यु अथवा सम्पूर्ण अपंगता पर १,००,०००.०० रूपये तथा आंशिक अपंगता पर ७५,०००.०० रूपये की राशि बुनकरों को प्रदान की जाती है। इसके अलावा लाभार्थी के कक्षा ९ में पढ़ रहे दो बच्चों को १०० रूपये प्रति बच्चे के आधार पर छात्रवृति देने का प्राविधान किया गया है।
पावरलूम बुनकरों की स्वाभाविक मृत्यु अथवा दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में बीमा कवर एवं उच्चतम बीमा राशि प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पावरलूम कामगारों हेतु समूह बीमा योजना संचालित है, जिसमे (१८ वर्ष से ५० वर्ष तक की आयु)े प्रति बुनकर वार्षिक प्रीमियम ३४२ रूपये रखा गया है। इसमें किसी कारण से मृत्यु अथवा दुघर्टना में मृत्यु होने पर अथवा अपंगता पर २,००,०००.०० रूपये और आंशिक अपंगता पर १,००,०००.०० रूपये का बीमा कवर होता है। इसी प्रकार ५१ से ६० वर्ष की आयु तक पावरलूम कामगारों की साधारण मृत्यु होने पर ६०,०००.०० दुर्घटना पर मृत्यु होने पर अथवा सम्पूर्ण अंपगता पर १,५०,०००.०० रूपये और आंशिक अपंगता पर ७५,०००.०० रूपये की राशि एलआईसी द्वारा अदा की जाती है।
प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के तहत कई बुनकरों को विभिन्न लाभ प्रदान किये जाते हैं, इनमें प्रमुख इस प्रकार हैं। बुनकर को अधिकतम ७ प्रतिशत ब्याज उपादान के साथ ६ प्रतिशत ब्याज दर पर सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाता है। मार्जिन मनी प्रोजेक्ट कास्ट का बीस प्रतिशत अधिकतम १०,०००.०० रूपये तक देय है। बैंक से ऋण स्वीकृत होने पर ऋणी बुनकर को रूपे कार्ड उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है। बुनकरों के ऋण कवर की भी व्यवस्था की गयी है। व्यक्तिगत बुनकर, मास्टर बुनकर तथा हथकरघा बुनकरों को ५०,०००.०० रूपये से ५,००,०००.०० रूपये तक ऋण स्वीकृत करने की व्यवस्था है। हैण्डलूम वीवर्स मुद्रा पोर्टल के माध्यम से सम्बन्धित बैंकों हेतु मार्जिन मनी ब्याज उपादान एव क्रेडिट गांरटी फीस की धनराशि ऑनलाइन मांग पी०एन०बी० से करने की व्यवस्था की गयी है। इस योजना में अब तक वित्तीय वर्ष २०२०-२१ में माह नवम्बर तक १८३ बुनकरों को १३०.६० लाख रूपये के ऋण स्वीकृत किये जा चुके हैं।
प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु उ०प्र० हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पालिसी-२०१७ के प्राविधानों के अनुसार प्रदेश में वस्त्र इकाई स्थापित करने हेतु उद्यमियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
हथकरघा उद्योग की समस्याओं और कठिनाईयों को हल करने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो महत्वाकांक्षी और सार्थक कदम उठाये हैं, निश्चित ही इससे बुनकरों को अब अधिकाधिक लाभ मिल रहा है। सरकार का यह प्रयास सराहनीय है कि हथकरघा क्षेत्र न केवल औद्यौगीकरण में अपना प्रमुख स्थान बनाये रखते हुए बुनकरों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में पर्याप्त सुधार लाने में योगदान प्रदान कर रहा है।
निसंदेह सरकार के सत्त एवं प्रशंसनीय प्रयासों से उम्मीद बनी है कि हथकरघा उद्योग अपने पुराने वैभव को प्राप्त करके लगातार अग्रसर होकर लोगों की आशाओं पर खरा उतरेगा। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश हथकरघा विकास में देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में उत्कृष्ट एवं अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से कीर्ति पताका फहराने में अग्रणी योगदान के प्रति सत्त प्रयत्नशील रहेगा और प्रदेश के बुनकरों का जीवन भी खुशहाल बन सकेगा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − one =