News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिरों को किया गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड में शातिरों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन पशु तस्करों को दबोच लिया। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए तीनों बदमाशों में दो बदमाश क्षेत्र के टॉप १० बदमाशों में शामिल है। इन पर १२ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को रविवार देर शाम सूचना मिली की कुछ बदमाश चोरी-छिपे गोवंशीय पशु पकड़कर जंगलों में कटान करते हैं। पुलिस ने सुरागरस्सी करते हुए आरोपी गोवंशीय पशु तस्करों की घेराबंदी की। मुखबिर की सूचना पर शामली बाइपास रोड पर रविवार देर शाम चेकिंग अभियान चलाया गया। रात के समय कुछ संदिग्ध एक गाड़ी से आते नजर आए। उन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। गाड़ी में सवार बदमाशों ने नीचे उतरते ही पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में तीन में से २ बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से एक गाड़ी और जिंदा गोवंश बरामद हुआ। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि दबोचे गए बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इनमें से दो बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जबकि तीसरे बदमाश पर भी कई मुकदमे हैं।
शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाशों की पहचान बबलू उर्फ प्रवेज, खालिद, जावेद निवासी गुलर वाली गली, खालापार, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाशों से अवैध हथियार और एक गोवंश बरामद हुआ है। जबकि एक गाड़ी भी बरामद की गई है।

 

एसएसपी ने नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया उद्घाटनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र सिविल लाईन में नवनिर्मित पुलिस चौकी कचहरी का फीता काटकर उद्धाटन किया गया।
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थानाक्षेत्र सिविल लाईन में नवनिर्मित पुलिस चौकी कचहरी का उद्धाटन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित पुलिस चौकी कचहरी से क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले बैंको, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अडडा, क्लेक्ट्रेट, कचहरी आदि में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढेगा, साथ ही किसी भी फरियादीध्पीडित की समस्या पर तत्काल कार्यवाही भी की जा सकेगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी कचहरी से बेहतर पुलिसिंग के साथ ही उत्पन्न समस्याओं में तत्काल पुलिस की सेवा आम जनता को मिल सकेगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकी कचहरी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में घूमकर लोगों से संवाद करें जिससे कि जनपद में भयमुक्त माहौल पैदा हो। चौकी में २४’७ पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे तथा हर समय पीने के लिए शुद्ध पेयजल एवं फरियादियों/पीडितों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी नईमण्डी हिमांशु गौरव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

जनसमस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जनसमस्याओं के सम्बन्ध मे राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी व प्रदेश महासचिव सुजीत बंजारा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआें ने विभिन्न जन समस्याओं से सम्बन्धित एक ज्ञापन एसडीएम कलैक्टै्रट को सौंपा।
एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समय-समय पर सामाजिकता वंचित समाज के लोग व महिलाओं के सम्मान के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराने का काम करती आ रही है। प्रदेश की उपाध्यक्ष एवं नव राजय निर्माण महासंघ की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमन पुनिया ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण का वादा करके आरक्षण तो नही दिया बल्कि सरकार ने मिटू का कानून पास करके आरक्षण के मुददो से भटकाने का काम किया है। ज्ञापन के माध्यम से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी ने कहा कि पिछले 30-35 वर्षो के अर्न्तकाल में नई कमिश्नरी और नये जिले बढाकरक के समस्याओं का समाधान न करके समस्याओं को बढाने का काम किया है। जिससे नागरिको की समस्या बढी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस बात की मांग करती है कि तहसील जिले न बढाकर प्रदेश का बंटवारा होना चाहिए। जिससे भ्रष्टाचार भी कम होगा और विकास भी बढेगा। जहां तक शराब का सवाल है इसको अगर सरकार उत्तर प्रदेश में बन्द कर दे तो जितनी भी राजनैतिक पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती हैं। तो उन सभ्ज्ञी राजनीतिक पार्टी को शराबबन्दी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन करना चाहिए, चूंकि अब देश के 6 राज्यों मे शराब बन्द है तो उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार मे सभी वर्गो का अपने बजट मे ध्यान किया गया है। देश मे सबसे गरीब देश के सांसद,देश के विधायक, राज्यसभा सदस्य, विधान परिषद के सदस्य सबसे गरीब हैं। इनको गरीबी से उबारने के लिए भी केन्द्र और प्रदेश सरकार ने दो-दो करोड विकास निधि बढाने का फैसला लिया है। ज्ञापन मे विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराया गया। ज्ञापन सौपने वालो मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी, आलोक भटनागर, धर्मवीर सिह बालियान,महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमन पुनिया, श्रीमति मधु माहेश्वरी, गीता रानी, शामली महिला जिलाध्यक्ष,युवा नेता अनुज माहेश्वरी, राजकुमार राणा,श्रीमति राकेश त्यागी, विरेन्द्र पंवार आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

७ दिवसीय ध्यान योग शिविर में योग के दिए टिप्स दिये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि योग के ८ अंग होते हैं। धारणा के पीछे उसी देश में ध्यान करने और आश्रय लेने के योग्य जो अंतर्यामी व्यापक परमेश्वर है, उसके प्रकाश और आनंद में अत्यंत विचार और प्रेम भक्ति के साथ इस प्रकार प्रवेश करना कि जैसे समुद्र के बीच में नदी प्रवेश करती है। उस समय में ईश्वर को छोड़ किसी अन्य पदार्थ का स्मरण नहीं करना किंतु उसी अंतर्यामी के स्वरूप और ज्ञान में मग्न हो जाना इसी का नाम ध्यान है।
योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में सात दिवसीय ध्यान योग शिविर के शुभारंभ पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब योगाभ्यासी का चित्त अभ्यास और वैराग्य आदि उपायों से शुद्ध और एकाग्र हो जाता है, उस समय उसकी दशा ऐसी होती है, जैसी स्वच्छ सफेद स्फटिक पत्थर की होती है। श्वेत स्फटिक के समीप लाल, पीले ,नीले आदि रंगों वाली जैसी रंगीन वस्तु रखी होती है, वह पत्थर भी वैसा लाल, पीला आदि रंगों वाला प्रतीत होने लगता है।
भौतिकवादी युग में तनाव, अवसाद, डिप्रेशन जैसे रोग-ठीक ही दशा शुद्ध व एकाग्र चित्त की होती है। चित प्रकृति का विकार होने से सत्व रजस तथा तमोगुण वाला है। जब योगाभ्यासी के चित्र में रजत व तमस अभी भूत होकर प्रभावहीन हो जाते हैं और सत्व गुण की मुख्यता होने से चित निर्दोष शुद्ध और शांत हो जाता है, उस समय चित जिन पदार्थों का ध्यान करता है, उन्हीं पदार्थों जैसा ही चित्त प्रतीत होने लगता है। ध्यान का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। आज के भौतिकवादी युग में तनाव, अवसाद, डिप्रेशन तथा माइग्रेन जैसे असाध्य रोगों से मुक्ति पाने का सर्वश्रेष्ठ साधन ध्यान है।इस अवसर पर काफी संख्या में साधक एवं साधिकाओ ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से राजसिंह पुंडीर ,नीरज बंसल, राजेंद्र राठी ,राजीव रघुवंशी ,अरुण शर्मा एडवोकेट, डॉ जीत सिंह तोमर, गायत्री शर्मा,सरिता धीमान, सत्यवती शर्मा आदि उपस्थित रहे। ध्यान योग शिविर प्रातः ५ः१५ बजे से ६ः३० बजे तक रविवार तक प्रतिदिन चलेगा।

 

वृद्ध का शव रजवाहे में मिला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भोपा में जनता इन्टर कॉलिज मार्ग किनारे स्थित राजबाहे में शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि ५५ वर्षीय ओमबीर पुत्र भोपाल निवासी युसुफपुर थाना भोपा की मौत का कारण राजबाहे पर रखे हुए खम्बे से गुजरते वक्त फिसलकर राजबाहे में गिरना बताया गया है।
भोपा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। इस दुखद समाचार का पता चलते ही परिवार मे कोहराम मच गया है और वह रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।

योजना के संबंध में जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जैन कन्या पी.जी. कॉलेज, के सभागार कक्ष में छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के क्रम में विनीत कुमार मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं विशाल कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा जैन कन्या पी.जी. कॉलेज के सभागार कक्ष में छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्रीमती सीमा जैन, प्रधानाचार्य जैन कन्या पी.जी. कॉलेज व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

 

अलग अलग स्थानों से कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिंह द्वारा अभियुक्त मौ0 नाजिम पुत्र इकबाल निवासी 1045 साऊथ खालापार थाना को0नगर, मु0नगर को शाहबुद्दीनपुर रोड मुर्गा फार्म के पास से 01 नाजायज तमंचा व 01 जिन्दा कार0 सहित गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थाना सिविल लाईन पर नियुक्त उ0नि0 सतपाल सिंह द्वारा अभियुक्त अनुभव पुत्र हरिराम निवासी सैनी बैकट हाल के पास सुभाषनगर थाना नई मंडी मु0नगर को मय 01 चाकू नाजायज के साथ माल रोड पर मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थाना सिविल लाईन पर नियुक्त उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा वाद वारण्टी अभियुक्त सुनील कुमार त्यागी पुत्र वेदप्रकाश त्यागी को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 वरुण कुमार तेवतिया द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त अजयवीर पुत्र स्व0 श्री धर्मवीर सिंह नि0 ग्राम गुडम्ब मजरा रायचन्दार थाना ननौता जिला सहारनपुर को नायरा पैट्रोल पम्प चरथावल से गिरफ्तार किया गया। वहीं, थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शाहरुख पुत्र जमालू उर्प जमालुद्दीन निवासी ग्राम कैथोड़ा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को प्राइवेट बस स्टैण्ड कस्बा जानसठ से गिरफ्तार किया गया।

 

कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी संजीव सुमन ने पांच सब इंस्पेक्टर्स के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है, जिसमें दो चौकी प्रभारी के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पिछले दिनों किये तबादलों में फेरबदल कर दिया है और पांच सबइंस्पेक्टर्स के फिर तबादले कर दिए हैं। जिसमें शैलेन्द्र सिरोही को एस एस आई बुढ़ाना से चौकी प्रभारी रोहाना मिल बनाया है। इसी प्रकार शैलेन्द्र सोलंकी का प्रभारी चौकी रोहाना पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया है और चौकी प्रभारी गेटवे बनाया गया है।
सतपाल सिंह को थाना सिविल लाईन से चौकी प्रभारी भैंसी बनाया है। जितेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी भैंसी से थाना सिविल लाईन बुलाया गया है। इसी प्रकार नवीन भाटी एस एस आई थाना मंसूरपुर से चौकी प्रभारी गेटवे पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर किस्म के अभियुक्त की मय नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद में वांछित एंव वारण्टी अभियुक्तओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान हड्डी गौदाम के पास खालापार से अभि०- बिलाल पुत्र शमीम नि० हड्डी गोदाम के पास सुजड़ू थाना को०नगर मु०नगर को मय एक अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० धर्मेन्द्र श्यौराण, का० सचिन कुमार शामिल रहे।

 

मॉडलों ने बिखेरे जलवेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जानसठ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में वयोरा ग्रुप द्वारा एक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसकी ऑर्गेनाइजर स्नेहा गर्ग रही तथा को ऑर्गेनाइजर मोनिका सिंह और आदित्य सैनी रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित राठी पूर्व ब्लाक प्रमुख व मीनाक्षी सिंह मिस इंडिया द्वारा द्वारा किया गया। उत्तरांचल से पधारी माही वर्मा ने कार्यक्रम को होस्ट किया तथा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए बाहर से पधारे सेलिब्रिटी गेस्ट में भारतीय शेर पारस गुप्ता,सार्थक चौधरी (फ्रेम ऑफ चक्की नीचे भूत), ललित मनचंदा (फेम ऑफ यह रिश्ता क्या कहलाता है), पायल चौधरी (मॉडल), मुकुल रंधावा (इंस्टाग्रामर),अपूर्वा भल्ला (एक्ट्रेस) मौजूद रहे तथा अपनी कला से इस प्रोग्राम को नए आयामों तक पहुंचाया। बाहर से आए डिजाइनर गोविंदा राजपूत, नीतीश कुमार और निर्वाण सैनी ने अपने कलेक्शन के जलवे बिखेरे तथा निशू सूफी सिंगर ने भी अपनी प्रस्तुति दी। फैशन शो के अतिथि अजय अनेजा,अरविंद गुप्ता, अमन मित्तल, रोहित लीसारी, विक्रांत सिंह,मुकुल दुआ,विनीत गोयल, सचिन नामदेव, अक्की उतरेजा सचित गर्ग, रहे। जैसे ही रैंप पर फैशन शो में मॉडल्स ने अपने जलवे बिखेरने आरंभ किए तो वहां उपस्थित लोगों ने जमकर वाह वाही की फैशन शो ३राउंड में हुआ जिसमें प्रथम राउंड में किड्स, द्वितीय राउंड में मिस्टर तथा तृतीय राउंड में मिस के खिताब का जजमेंट निर्वाण सैनी,अंकुर राज, कशिश, माहीप्रजापति,अंकुर गर्ग,रोबिन आदि के द्वारा किया गया। फैशन शो में विनर रहे किड्स में हर्षिता और प्रणव गुगनानी मिस्टर प्रिंस मलिक व मैसेज अलीना अंसारी रहे। फैशन शो को सफल बनाने में श्रेया सक्सेना, रिया, अक्षय, बिपाशा, आरव, तुषार,रिजवान, सचिन मल्होत्रा, मनीष चावला, मोहन अरोरा, अश्वनी, शुचि शर्मा, आदि का सहयोग रहा।

 

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर विद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर मुजफ्फरनगर विद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के १२० छात्र छात्राओ नें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अवनीश कुमार धीमान द्वारा किया गया। शिक्षक अवनीश कुमार धीमान नें कहा कि हम गंगा को स्वच्छ रख कर अपनी संस्कृति को बचाने के साथ साथ अपने लिए निशुल्क औषधी या कहे तो अमृत अपने भविष्य के लिए बचाने का कार्य कर रहे है । अभिजीत शर्मा, आदित्य पाल, हिमांशु, सूर्य, विकास, हर्ष, दीपक, सोनू, प्रिन्स, आर्यन, काव्या, सिमरन, तानिया, आरती आदि छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रातिभाग किया ।

 

ईट राइट मेले का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा २४ मार्च २०२३ को ईट राइट मेले का आयोजन होगा। खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनपद को प्रदान किए गए ईट राइट मेले का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में क्रीडा स्थल, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में होगा। जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत सरकार के आग्रह पर यूनाइटेड नेशंस ने वर्ष २०२३ को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में स्वीकार किया है। इस मेले के माध्यम से किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मेला प्रांगण में खानपान से संबंधित तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे जो आम जनमानस को उनके खानपान की आदतों के संबंध में जानकारी देंगे। इस मेले में मिलेट से संबंधित खाद्य कारोबारी भी भाग ले रहे हैं। इस मेले में मोटे अनाज/ओ. डी. ओ.पी(गुड) से संबंधित रोजगार की संभावनाओं पर विचार विमर्श भी होगा। इससे मुजफ्फरनगर जनपद में खाद्य रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। ईट राइट मेलाध् प्रदर्शनी २०२३ को सफल बनाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अन्य विभागों से भी सहयोग ले रहा है। इस क्रम में चिकित्सा विभाग, आयुर्वेदिक विभाग,ग्रामोद्योग विभाग, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कृषि विभाग इत्यादि के स्टाल भी लगाए जाएंगे। कृपया उक्त दिनांक को जनपद के समस्त विभाग, समस्त खाद्य कारोबारी ईट राइट मेलाध्प्रदर्शनी २०२३ में पधार कर मेले को सफल बनाने का कष्ट करें।

 

शिविर में दी जानकारी
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विकास खंड बुढाना के ग्राम नगवा में प.दीन दयाल उपाध्याय शिविर/मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के निर्देशानुसार विकास खंड बुढाना के ग्राम सठेरी में प.दीन दयाल उपाध्याय शिविर/मेले का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामनाथ द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया। रामनाथ द्वारा इस प्रकार के आयोजनों से ग्राम वासियों को अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु आवाहन किया गया। पशुचिकित्साधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के विषय मे विस्तार से बताया गया साथ ही नवयुवकों को पशुपालन के प्रति रुझान बढाने हेतु प्रेरित किया द्य प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,बुढाना डॉ जिंतेंद्र कुमार वर्मा द्वारा पशुधन बीमा, गोकुल मिशन अंतर्गत निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान, वर्गीकृत सीमेन आदि के विषय मे बताया गया। कैम्प में कुल ७३५ पशुओ का नामांकन कर उपचार किया गया एवं दवाइयों का वितरण किया गया द्य पशु चिकित्साधिकारी,बितावदा डॉ संजीव सिंह, पशु चिकित्साधिकारी कल्याणपुर डॉ सुधीर कुमार एवं पशु चिकित्साधिकारी खेड़ा मस्तान डॉ सचिन चौधरी भी मेले में उपस्थित रहे।वेट् फार्मासिस्टटी पी सिंह,पशुधन प्रसार अधिकारी योगेंद्र मलिक, दिनेश कुमार, संजीव सिंह द्वारा सहयोग किया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, बिजेंद्र सिंह, पंकज राणा, राजुल सिंह एवं संजय कुमार ने पूर्ण सहयोग किया।

 

मैडिकल कैम्प का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा द्वारा आज ग्रांड प्लाजा मॉल में एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत के चार वरिष्ठ चिकित्सको ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कैंप का उद्घाटन एसपी क्राइम प्रशांत कुमार द्वारा किया गया कैंप में मरीजों की भारी भीड़ रही सभी मरीजों की ब्लड शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच और ईसीजी निशुल्क किया गया। कैंप चेयरमैन डॉ सचिन जैन ने बताया कि इसके बाद भी जो मरीज दोबारा सलाह लेने के इच्छुक होंगे उनका फॉलोअप फिलहाल फोन द्वारा किया जाएगा और भविष्य में भी कैंप की व्यवस्था संस्था द्वारा दोबारा की जा सकती है। शाखा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि का पटका पहना कर स्वागत किया सचिव पंकज बंसल द्वारा न्यूरो सर्जन डॉ कपिल जैन का स्वागत किया गया प्रांतीय संयोजक नवीन सिंघल जी ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ चतुर्वेदी जी का स्वागत किया कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल द्वारा लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा शलभ का स्वागत किया गया संदीप जैन द्वारा कैंसर विशेषज्ञ डा मनीष का पटका पहनाकर स्वागत किया गया कैंप आयोजन में चेयरमैन डा प्रवेश, मोहन लाल मित्तल, डा विनोद वर्मा, प्रदीप गर्ग, आशीष अग्रवाल , विशाल शर्मा, अचिन अग्रवाल, का विशेष सहयोग रहा।
महिला संयोजिका अंजू मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।कैंप में कौशल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनोज सेठी, मधुसूदन बंसल, राजेंद्र सिंघल , अनिल बंसल, डॉ जगदीश गर्ग, संजीव अग्रवाल, अजय गुप्ता, अजय अग्रवाल, आलोक गुप्ता, अतुल एरेन,डॉ पारुल जैन, अनुपमा करणवाल, मुक्ता अग्रवाल, मानसी वर्मा, स्वीटी बंसल, चेतना सेठी, टीना अग्रवाल, नीलम गुप्ता, रुचि गर्ग , रिचा गुप्ता , रुचि शर्मा, नीतू जैन, अर्चना बंसल, सुषमा गर्ग , सुमन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में रामकुमार तायल , अतिन संगल, विनय बंसल कैंप में शामिल हुए।
निशुल्क ईसीजी की सुविधा शहर के वरिष्ठ फिजिशियन डा एम एल गर्ग द्वारा उपलब्ध कराई गई और कैंप के मरीजों की एमआरआई स्कैन जांच डा सुभाष बालियान जी द्वारा आधे दामों से भी कम में की गई।

 

तीन दिवसीय सामूदायिक कार्य शिविर का समापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बीएड द्वितीय वर्ष के तीन दिवसीय सामूदायिक कार्य शिविर का समापन जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। शिविर के तीसरे दिन सभी छात्र पंचायत घर अलमासपुर पर एकित्रत हुये, वहां से जागरूकता रैली का संचालन ग्राम प्रधान पति फूल कमल सैनी तथा श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने ग्राम अलमासपुर के लोगो को बालिका शिक्षा एवं जल संरक्षण पर रैली के माध्यम से जागरूक किया। जागरूकता रैली पंचायत घर अलमासपुर से प्रारम्भ होकर श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर तक सम्पन्न हुई। छात्रों ने ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखकर तख्तियॉं तैयार की थी। सामुदायिक कार्य का उददेश्य समाज को मिलजुल कार्य करने के लिये प्रेरित करना तथा जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल ने सामूदायिक कार्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सामूदायिक शिविर का उददेश्य समाज तथा विद्यार्थियों को मिलजुल कर कार्य करने के लिये प्रेरित करना है। साथ मिलकर कार्य करने से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाते है तथा समाज का मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र बहुत ही उत्साहित दिखाई दिये तथा उन्हें कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता संदीप राठी तथा रितू गर्ग ने छात्रों को उत्साहवर्द्धन किया।

 

किसान महापंचायत के लिए किया कूच
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर व खतौली रेलवे स्टेशन पर एकत्रित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी है।
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज किसान महापंचायत है। तमाम राज्यों, गांवों से किसान पहुंच रहे हैं। फार्मर प्रोटेस्ट खत्म होने के १५ महीने बाद आज किसान फिर दिल्ली में जुट रहे हैं। मुजफ्फरनगर व खतौली रेलवे स्टेशन से भी हजारों भाकियू कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दिल्ली के लिए कूच किया।

 

कार से टक्कर मारने वाला दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड पर मोर्निंग वाक को जा रही द्वारिकापुरी निवासी महिला को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाले कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि विगत चार मार्च की सुबह घूमने निकली महिला को कार चालक ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था और मौके से भाग गया था, जिसकी तलाश तलाश पुलिस तभी से कर रही थी।
जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा सड़क हादसे में द्वारकापुरी मोड़ पर महिला को कार से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने के मामले में वांछित चल रहे कार चालक आजम निवासी खालापार को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी ने द्वारकापुरी मोड पर महिला को टक्कर मार दी थी, जिसमें द्वारकापुरी स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित रजत शर्मा की धर्मपत्नी एवं पंडित श्रीधर शर्मा की पुत्रवधू की मृत्यु हो गई थी।

 

चोरो ने कई घरों मे ंकी चोरी
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने कई घरों मे चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई। सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव पमनावली व छछरपुर मे बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने रात्रि मे चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई।

 

संगीत सरिता कार्यक्रम मे दी शानदार प्रस्तुति
केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं जिप अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल रहे शामिल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नई मन्डी स्थित श्रीराम लीलाभवन में सामाजिक संस्था संगीत सरिता के तत्वाधान मे आयोजित वसंतोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी कलाकारो ने एक से बढकर एक सुन्दर गीत, नृत्य एवं कथक डांस आदि प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,दीपांकर महाराज, महामंडलेश्वर संजीव शंकर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,समाजसेवी अनिल स्वरूप,भाजपा नेता कुशपुरी एवं समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल,सदर ब्लॉक प्रमुख अमित राठी आदि का आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने पटका पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी मंच के माध्यम से अपनी कला का जौहर दिखाते हुए शानदार प्रस्तुति दी।

 

अवार्ड से सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर के गांधीनगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पधारे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान की धर्मपत्नि डॉ.सुनीता बालियान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि अतिथियों ने गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी गौ सेवक रोहित गोयल की माताजी को केन्द्रीय मंत्री मंत्री स्व.सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की धर्मपत्नि भी मौजूद रही।

 

बे मौसम बारिश शुरू, बढ़ी ठंड
किसानो के चेहरे मुरझाये जन जीवन अस्त व्यस्तMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में आज बे मौसम बरसात होने से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं फिर से बिजली भी गायब हो चुकी है ।
इस बे मौसम बरसात से जहां एक तरफ किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं तो वहीं दूसरी तरफ ठंडी बारिश से लोग भी अपने घरों में या दफ्तरों में दुबक गए है आसमान में भी काले बादल छाए हुए हैं ऐसा लगता है बारिश लंबी चलेगी। मौसम के बदलते मिजाज से आज दिनभर लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। आज सुबह से ही रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण एक और जहां लोगों को बाजार का काम निपटाने मे परेशानी का सामना करना पडा। वहीं दूसरी और बारिश के मौसम के कारण दुकानदार हाथ पर हाथ धरे ग्राहक की बाट जोहते नजर आए। बारिश के मौसम के कारण बिजली की ऑख मिचौली रही। वहीं दूसरी और बरसात के कारण फिर से ठण्ड का अहसास बढ गया। बेमौसम की इस बरसात से आवारा पशु भी अछूते नही रहे। बारिश से बचने के लिए आवारा पशु इधर उधर छिपते नजर आए।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 13 =