News
खबरें अब तक...

समाचार

1 Min Min 1 |

अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने तीन शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। थाना बुढाना पुलिस द्वारा पुलिस कार्यवाही के दौरान चौकी क्षेत्र परासौली से तीन शातिरअवैध शराब तस्कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अमित पुत्र सूरजमल निवासी मोई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा, अशोक पुत्र राज सिहं निवासी मोई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा और साहिल पुत्र दशरथ निवासीगण ग्राम माई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत बताए गए हैं।उनके कब्जे १७ पेटी हरियाणा मार्का देशी शराब, तीन तमचे मय छह जिन्दा व तीन खोखा कारतूस ३१५ बोर तथा अवैध शराब तस्करी मे प्रयुक्त एक गाड़ी बुलरो पिकप बरामद किया हैं। अभियुक्तगण ने दौराने पूछताछ बताया कि उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से हरियाणा से शराब लाकर पश्चिमी उप्र में सप्लाई की जा रही थी। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

कोरोना का टीका लगवाने की जिम्मेदारी अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संभालेंगे
2 Min Min 2 |मुजफ्फरनगर। जनता को कोरोना का टीका लगवाने की जिम्मेदारी अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संभालेंगे और घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस अभियान के लिए हेल्प डेस्क का शुभारंभ आज केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया।
जिला चिकित्सालय में आज अचानक से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर सीएमओ डॉ एसके अग्रवाल से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने के लिए और १३० करोड़ वासियों को कोरोना वायरस कि वैक्सीन लगवाने के लिए अब भाजपा ने खुद ही जिम्मेदारी संभाली है । भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ६० साल से ऊपर वह ४५ साल से ऊपर जिनको क्रिटिकल बीमारियां है उन्हें जागरूक करेंगे और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर कोरोना का टीका लगवाएंगे, जिससे कोई भी गरीब बुजुर्ग बीमार व्यक्ति टीका लगवाने से ना बच सके । मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि हमारा देश कोरोना मुक्त हो और सभी लोगो के लिए कोरोना वायरस की वेक्सीन लगाने के लिए आज से जिला अस्पताल में दो हेल्पडेस्क बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे हैं । यहां सुबह ९.०० बजे से ५.०० बजे तक भाजपा के कार्यकर्ता बैठेंगे और रजिस्ट्रेशन करा कर लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें कोरोना का टीका लगवाएंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे आज से इसकी शुरुआत की गई है। ये लोग डॉक्टरों की मदद भी करेंगे। दोनों मंत्रियों ने पूरे जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन रूम में भी गए और डॉक्टरों को फूल देकर सम्मानित किया। कोरोना का टीका लगवा रहे मरीजों को भी फूल देकर सम्मानित किया। उनसे जानकारी ली कहीं कोई समस्या तो नहीं आ रही है। टीका लगवाने में कोई पैसे तो नहीं मांग रहा है या डॉक्टर परेशान तो नहीं कर रहे हैं। कई महत्वपूर्ण बिंदुआें पर दोनों मंत्रियों ने मरीजों से बातचीत की । अधिकारियों ने पूरा भरोसा दिलाया कि सरकार और हम लोग हर तरह मरीजों के साथ हैं। सभी को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया जाएगा। दोनों मंत्रियों ने सीएमओ सीएमएस व डॉक्टरों की टीम को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, सीएमओ एसके अग्रवाल, सीएमएस पंकज अग्रवाल, डॉक्टर गीतांजलि वर्मा, महिला सीएमएस आभा शर्मा सहित बीजेपी के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

कोविड १९ वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया
मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद डॉक्टर संजीव बालियान और प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पहुंच कर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड १९ वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया और जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और जिला मंत्री सुनील दर्शन ने कोविड-१९ वैक्सीनेशन का टीका लगवाया। साथ में कार्यक्रम सयोजक एवं जिला मंत्री रेणु गर्ग , जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, जिला मंत्री सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, कमलकांत शमा, जिला संयोजक आईटी विभाग रक्षित नामदेव जी आदि उपस्थित रहे ।

 

जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौपा
मुजफ्फरनगर। हाईवे मे आ रही भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणो ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौपा। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव डूंगर के ग्रामीणो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार को सौपा। जिसमें अवगत कराया कि उनके गांव की जमी न हाईवे के लिए चिन्हित की गई है। तथा उनकी मांग है कि उन्हे भी अन्य क्षेत्रो की भांति भूमि के मुआवजे की उचित रकम दी जाए। इस दौरान गांव डूंगर के दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

शनिश्चरी अमावस्या के पर्व पर आज अनेक धार्मिक आयोजन आयोजित5 Min 5 |
मुजफ्फरनगर। चरथावल मोड़ स्थित सिद्धपीठ शनिधाम मंदिर के प्रागंण में शनिश्चरी अमावस्या के पर्व पर आज अनेक धार्मिक आयोजन आयोजित किये गये।
सवेरे मानव कल्याण परिषद द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ आयोजित किया गया। हवन यज्ञ के उपरांत दोपहर में 31 यजमानों द्वारा शनिदेव का पंचामृत अभिषेक कर उन्हे 56 प्रकार के भोग लगाये गये तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बाद में शनिदेव की महाआरती की गयी। समस्त धार्मिक क्रियाएं व पूजन पाठ पं. संतोष मिश्रा व पं. केशवानंद द्वारा सम्पन्न कराये गये। अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुगण भारी संख्या में शनिधाम मंदिर में एकत्रित हुए और उन्होंने पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मन्नते मांगी। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर, मुकेश चौहान, नरेंद्र पंवार, सिद्धपीठ वाले गुरूजी पंडित संजय कुमार आदि ने भक्तों का स्वागत सत्कार किया।

 

थाना समाधान दिवस पर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए7 Min Min 2 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव ने आज थाना कोतवाली नगर व थाना सिविल लाइन पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर जनसमस्याओं को सुनते हुए उनके तत्काल व नियमानुसार निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सरकार के निर्देश पर जन शिकायतों के समाधान के लिए चलाए जा रहे समाधान दिवस अभियान के दौरान आज डीएम और एसएसपी ने शहर कोतवाली और सिविल लाइन थाने पर पहुंच कर वहां आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। दूसरी ओर थाना तितावी पर पहुंचे एसडीएम सदर दीपक कुमार ने क्षेत्रवासियो की समस्याओं को सुनकर समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया।

 

 

एमडीए के विकास कार्यों का उद्घाटन
8 Min Min Min |मुजफ्फरनगर । केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया एमडीए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
वजीआईसी मैदान में आज सुबह सवेरे स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व केंद्रीयमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में एमडीए द्वारा बनाए गए फुटपाथ पथ व बाकी विकास कार्यों का पूजा अर्चना करके व फीता काटकर उद्घाटन किया। जीआईसी मैदान में पहले भी ओपन जिम व शहीद स्मारक एमडीए द्वारा निर्माण कराया गया है और १५१ फीट ऊंचा तिरंगे का निर्माण भी एमडी द्वारा कराया गया। इसका उद्घाटन व लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा किया गया था। आज इस फुटपाथ पथ का उद्घाटन होने पर जनपद वासियों को सुबह घूमने फिरने वर्जिश करने व कसरत करने की सुविधा मिलेगी। सुबह यहां घूमने आने वालों की कमेटी मंत्रियों ने एमडीए के द्वारा बनवाई है जिससे इस फुटपाथ पथ का रखरखाव व देखभाल कर सकेंगे। जीआईसी मैदान में मॉर्निंग वॉक को आए लोगों व कार्यसमिति ओर एमडीए ने दोनों मंत्रियों का फूल देकर जबरदस्त आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों की बदौलत जनता को सुविधा मिली है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एमडीए सचिव महेंद्र कुमार व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

डेढ़ सौ दिव्यांगों को  दिव्यांग उपकरण  बाटे
9 Min 6 |मुजफ्फरनगर । एक स्कूल के अंदर आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने डेढ़ सौ दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पैर कानों की मशीन ट्राई साइकल रिक्शा कैलिपर्स आदि दिव्यांग उपकरण प्रधानमंत्री मोदी के दिव्यांगों को सशक्तिकरण बनाने के अभियान के तहत बाटे वही मंत्री ने अपने हाथों से दिव्यांगों को उपकरण पहनाये और कहा कि दिव्यांग ही हमारे परिवार का एक हिस्सा है प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार दिव्यांगों के लिए कार्य कर रहे हैं वह उनके अंदर जो हीन भावना है उसको निकालने के लिए लगातार इनको मजबूत बना रहे हैं इनके लिए पेंशन योजना चलाई गई है हालांकि यह सहायता राशि कोई मायने नहीं रखती लेकिन कहीं ना कहीं इन लोगों को एक मजबूती भी मिलती है इसी के तहत कर्तिम उपकरण फिटनेस शिविर का भी आयोजन किया गया वई कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,सीडीओ आलोक यादव, शिवेंद्र कुमार जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी,बीजेपी नेता संजय अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ बीजेपी के नेता मौजूद रहे दिव्यांग उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठे वहीं उन्होंने मंत्री व सरकार का आभार जताया।

 

अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 नीरज कुमार द्वारा अभियुक्त उमंग उर्फ सोनू पुत्र स्व0 नरेश नि0 154 पंचदर्रा सर्राफा मार्केट थाना को0नगर मु0नगर को शमशान घाट नदी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 छरी नाजायज को बरामद किया गया।
वहीं थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 योगेश कुमार द्वारा अभियुक्त मदन पुत्र जयपाल नि0 गांधीनगर थाना नई मण्डी मु0नगर को बाबूराम गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 चाकू नाजायज को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 जोगेन्द्र पाल सिंहद्वारा अभियुक्त राजू पुत्र भागीरथ नि0 मण्डावली बांगर थाना रतनपुरी मु0नगर को मण्डावली बांगर शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वांरटियों को गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मुकेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त निक्की पुत्र सीताराम नि0 ग्राम नेडू थाना फलावदा मेरठ को खतौली बस अडडे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त कृष्णपाल पुत्र स्वराज नि0 ग्राम दाहौड थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त मौ0 सलीम पुत्र मौ0 युनुस नि0 मौ0 लददावाला थाना को0नगर मु0नगर एवं विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त सलीम पुत्र रफीक नि0 रहमानिया कालोनी शहाबुददीनपुर रोड थाना को0नगर मु0नगर को अभि0गण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 लाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र जयपाल नि0 ग्राम बेहडा थ्रू थाना भोपा मु0नगर को ग्राम बेहडा थ्रू से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुधीर शर्मा द्वारा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त मदन पुत्र कैलाश नि0 ग्राम बिहारगढ थाना भोपा मु0नगर को मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 कुमेर सिंह द्वारा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त सुनील पुत्र महेन्द्र पाल नि0 ग्राम जौली थाना भोपा मु0नगर को मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त मीनू पुत्र मदन सिंह नि0 ग्राम भूपखेडी थाना रतनपुरी मु0नगर को मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 अनित यादव द्वारा अभियुक्त ब्रहम सिंह पुत्र चेतराम नि0 रूडकी चुंगी रोड मौ0 जनकपुरी थाना सिविल लाइन मु0नगर को चक्कर वाली सडक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 18 पव्वे देशी अवैध शराब को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा अभियुक्त मुकेश उर्फ बन्टी पुत्र रमेश चन्द नि0 रैदासपुरी थाना सिविल लाइन मु0नगर को गंगारामपुरम वाली गली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 20 पव्वे देशी अवैध शराब को बरामद किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 वरूण कुमार द्वारा अभियुक्त करीमुददीन पुत्र निजामुददीन, नावेद पुत्र मोतर्रम नि0गण मौ0 नई आबादी थाना खतौली मु0नगर को तहसील रोड खतौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 05-05 लीटर कच्ची अवैध शराब को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 जयपाल सिंह द्वारा अभियुक्त सुभाष पुत्र ध्यान सिंह नि0 ग्राम दरियापुर थाना ककरौली मु0नगर को बुआडा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 05 लीटर कच्ची अवैध शराब को बरामद किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुदेश राज द्वारा अभियुक्त आदिल पुत्र बाबू नि0 मौ0 बालकराम थाना खतौली मु0नगर को मौ0 इस्लामनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 20 पव्वे देशी अवैध शराब को बरामद किया गया। वहीं थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 अजयपाल सिंह द्वारा अभियुक्त प्रदीप पुत्र बालेश्वर नि0 ग्राम सिकरेडा थाना सिखेडा मु0नगर को भिक्की चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 10 लीटर अवैध शराब को बरामद किया गया।

 

अलग अलग स्थानों पर भेजकर नई तैनाती दी

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने दस उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से अलग अलग स्थानों पर भेजकर नई तैनाती दी है। उपनिरीक्षक हरिराज सिंह को बुढ़ाना, विक्रम सिंह बुढ़ाना, अखिल चौधरी थाना नई मंडी, सोहनपाल थाना भौराकलां, रमेश चंद थाना तितावी, संजय त्यागी रामराज, विजय कुमार शर्मा जानसठ, रिषीपाल शर्मा मीरांपुर, पवन कुमार खतौली और सावित्री देवी के भी खतौली थाने में तैनाती दी है।

 

बिजली चोरों को बाज आने की हिदायत
10 Min Min 2 |मुजफ्फरनगर। बिजली चोरी को लेकर चल रहे अभियान में कई स्थानों पर छापे की कार्रवाई में बिजली चोरी के २६ मामले पकडे जाने के बाद मामले दर्ज किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता बी. के.मिश्र और अधिशासी अभियंता पंकज कुमार के निर्देशानुसार सुजडू के कुंगर पट्टी, किदवई नगर और खालापार मौहल्ले में उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी के नेतृत्व में अवर अभियंता राजेश कुमार व ६६ केवी बिजली घर के अन्य स्टाफ को लेकर विजिलेंस टीम के प्रभारी ब्रजमोहन सिंह, अवर अभियंता नेत्रपाल व अन्य स्टाफ के साथ क्षेत्र में चौकिंग की गई। इसमें लगभग २६ बिजली चोरों के खिलाफ धारा १३५ में मुकदमा दर्ज किया गया। उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी ने यह भी बताया कि इस प्रकार मॉर्निंग व नाईट रेड भविष्य में उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार जारी रहेगी। वही बिजली चोरों को बाज आने की हिदायत भी दी है और कहा है किसी भी हाल में बिजली चोरों को बख्शा नही जाएगा।

 

छठे दिन भी कचहरी मे धरना प्रदर्शन11 Min 4 |
मुजफ्फरनगर। महिला अांगनबाडी कर्मचारी संघ,उ.प्र. के बैनर तले एकत्रित आंगनबाडी कार्यकत्रियो ने विभिन्न मांगो को लेकर आज छठे दिन भी कचहरी मे धरना प्रदर्शन किया एवं कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। महिला अांगनबाडी कर्मचारी संघ,उ.प्र. की प्रदेश अध्यक्ष गरीश पाण्डेय के आहववान पर संगठन की जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति के नेतृत्व मे दर्जनो अांगनबाडी कार्यकत्रियो ने कचहरी परिसर मे धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओ ने आरोपित करते हुए कहा कि सरकार ने 62 साल का हवाला देकर आंगनबाडी कार्यकत्रियो को विभाग से बाहर कर दिया गया है। और वो भी खाली हाथ 30 साल नौकरी कर सारा जीवन महिलाओ ने इस विभाग मे लगा दिया और आज बुढापा आने पर दूध से मक्खी की भांति निकाल दिया है। इस दौरान जिला संरक्षक अजब सि ने कहा कि सरकार को आंगनबाडी सहायिकाओ की समस्याओ पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। बैठक के दौेरान सविता,सुधा, सीमा, उमेश, पूनम, सतबीरी,बब्ली,पदमा,गीता शुक्ला, पुष्पा आदि अनेक कार्यकत्री व पदाधिकारी मौजूद रहे।

सोनिया लूथरा को योगा लेवल द्वितीय
मुजफ्फरनगर। जनपद की प्रसिद्ध योग शिक्षिका तथा आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ शिक्षिका व समाजसेवी सोनिया लूथरा को योगा लेवल द्वितीय मे श्री श्री रविशंकर महाराज द्वारा महाशिवरात्रि के मौके पर बंगलुरू स्थित आश्रम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
योगा शिक्षक सोनिया लूथरा विगत कई दशक से योग प्रशिक्षण के कार्य से जुडी हुई हैं और उन्हें देश में तमाम स्थानों पर जाकर आर्ट ऑफ लिविंग के जरिए लोगों को स्वास्थ्य और प्रसन्नता का संदेश दिया है।

 

आचार्य कुल द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर। झांसी की रानी स्थित पूर्वी पाठशाला में आचार्य कुल द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में लगातार 51 वर्ष पूर्ण करने व अपना जीवन अध्यापन को समर्पित करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मास्टर सीताराम का नागरिक अभिनंदन कर उन्हे उपहार दिये गये। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सिटी कुलदीप कुमार उपस्थित हुए और कार्यक्रम की अध्यक्ष नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता डबराल ने की। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में बोलते हुए आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट होतीलाल शर्मा ने कहा कि मास्टर सीताराम लगातार बच्चों को शिक्षित करने के अभियान में लगे हुए है और समाज में इनका विशिष्ट स्थान है। पूर्वी पाठशाला से अपनी सेवानिवृत्ति के बाद वे लगातार निःशुल्क रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे है। कार्यक्रम में चौ. राजवीर िंसह, सत्यप्रकाश शर्मा, श्रीमती शहनाज बानो, इं. लोकेश चन्द्रा, शशि गोयल, डा. ब्रजपाल, अर्चना गोयल, पूनम शर्मा, वार्ड सभासद नरेश चंद मित्तल, जनेश्वर प्रसाद, कांता शर्मा, श्रीमती सुदेश चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे और उन्होंने मास्टर सीताराम को अपनी शुभकामनाएं दी।

वाटर कूलर की स्थापना
मुजफ्फरनगर। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल मुज़फ्फ़र नगर के प्रांगन मे दिवंगत श्रीमती बीना रानी की याद में एक वाटर कूलर की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन श्रीमती सरोज सिंह माता श्री चेतन सिंह रिन्कू अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद मुज़फ्फ़र नगर के द्वारा फीता काट कर किया गया इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, चन्दन सिंह चेतन के छोटे भाई स्कूल के प्रंसिपल जी सी डोभाल, श्रीमती राजेन्द्र कौर एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे ।

 

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 4 का वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन
मुजफ्फरनगर। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 4 का वार्षिक क्षेत्रीय अधिवेशन जैन मिलन मु.नगर मेन व महिला जैन मिलन मेन के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर हर्ष जैन द्वारा ध्वजारोहन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी वीर सुभाष जैन शाहवाले चेयरमैन शान्ति ग्रुप ऑफ कालेज रहे।
अधिवेशन प्रभारी वीर मनोज कुमार जैन जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि मंच उदघाटन वीर प्रवीण जैन हुंडई वालो द्वारा, चित्र अनवरा वीर प्रमोद जैन, उर्वस जैन सरधना वाले,दीप प्रज्वलन वीर राजेश जैन ने किया। समारोह अध्यक्ष भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर नरेन्द्र जैन व नरेश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष वीर मनमोहन जैन मोनिका प्लास्टिक, वीर अजय जैन, सहारनपुर व अधिवेशन के प्रभारी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर मनोज कुमार जैन की गौरवमई उपस्थ्ति रही। वीर पी.सी.जैन रूडकी द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किय गया। अधिवेशन मे दूर दूर के अतिथि मौजूद रहे। भारत मे कोरोना काल के दौरान सभी शाखाओ द्वारा सामाजिक कार्य किए गए। कार्यक्रम के सफल बनाने मे वीर वाई.के.जैन, डा.ज्योति जैन, अजय जैन, सुनील जैन, नीरज जैन, दिनेश जैन, पंकज जैन, सुभाष जैन, विरेन्द्र जैन, आदेश जैन,पराग जैन,वीर जयचन्द जैन, वीर दिनेश कुमार जैन, वररत पंकज जैन, वीर विरेन्द्र जैन आदि मौजूद रहे।

 

स्टाफ मिटिंग के साथ आयोजित बैठक
15 Min Min 1 |मुजफ्फरनगर। थाना प्रभारी ने स्टाफ मिटिंग के साथ आयोजित बैठक मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम तथा कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के उददेश्य से नई मन्डी कोतवाली प्रभारी अनिल कप्परवान ने स्टाफ साथी पुलिसकर्मियो के साथ आयोजित बैठक के दौरान क्षेत्र मे गश्त बढाने के साथ चैकिंग/तलाशी अभियान को और अधिक प्रभावी करने के निर्देश दिए। एसएचओ अनिल कप्परवान ने कहा एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के अनुपालन मे अपराधो पर रोकथाम के लिए विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं दूसरी और थाना दिवस के अवसर पर सीओ नई मन्डी ब्रिजेश कुशवाहा तथा इंस्पैक्टर अनिल कप्परवान ने नागरिको की समस्याओ को सुनकर उनका समाधान कराया।

 

 

सम्मेलन के लिए सैकड़ों व्यापारी ट्रेन से रवाना
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में लखनऊ में आयोजित व्यापारी सम्मेलन के लिए सैकड़ों व्यापारी ट्रेन से रवाना हुए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,पवन वर्मा,ओम प्रकाश गुप्ता,आनंद गुप्ता,सरदार बलविंदर सिंह,मोहब्बत त्यागी,धीर सिंह,राजेंद्र कुमार, प्रतीक अरोरा, निसार अहमद,सुशील,ओमवीर सिंह, राजकुमार,आदेश,सचिन, तरुण मित्तल,गौरव जैन,अतुल गोयल आदि सैकड़ों व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

 

11विषयों में यूजीसी नेट पास
17 Min Min 1 |मुजफ्फरनगर। नगर के मौहल्ला खादरवाला निवासी समाजसेवी बोहरन लाल पूर्व अधीक्षक सेन्ट्रल एक्साईज के सबसे छोटे पुत्र डॉ.लक्ष्मण सिह जिन्होने अपनी अतुल्य प्रतिभा का परिचय देते शिक्षा जगत मे अपना एक रिकार्ड बनाया है। उन्होने 11विषयों में यूजीसी नेट पास करके पूरे देश मे डंका बजा दिया है। उल्लेखनीय है कि भारत के अकादमिक इतिहास में ये इतिहास रचने वाले प्रथम व्यक्ति हैं। डा.लक्ष्मण सिंह की उपलब्धी डांस,ड्रामा में जेआरएफ,इण्डियन कल्चर,सोशियोलॉजी,पॉलिटिकल साईंस,अरब कल्चर एवं इस्लामिक स्टडीज,बौध अध्ययन,जैन अध्ययन,गांधी एवं शान्ति अध्ययन में यूजीसी नेट पास किया। 2004 में जेएनयू की आर्ट एण्ड एसथैटिक्स की प्रवेश परीक्षा में टॉप किया और वहीं से मास्टर डिग्री ली। बाद में जेएनयू मे एम.फिल मे प्रवेश नही मिला तो जामिया मिलिया इस्लामिया मे प्रवेश लिया और वहीं से 2009 में एफ.फिल और 2016 में पीएचडी की। चुनौतियो से दो-दो हाथ करना इनका प्रिय शगल है। लिहाजा पीएच.डी. में नेपाल के दलितों की कला का मुश्किल टॉपिक चुना। जिस पर कोई आर्टिकल भी मौजूद नही था। इन्हें साहसिक यात्राओ का जनून है। इसकी बानगी यह है कि इन्होने प्लेटिना जैसी साधारण मोटरसाईकिल से नेपाल के 48 जिलो की यात्रा कर सफलता पूर्वक पी.एच.डी पूरी की। लक्ष्मण सिह ने अभी तक सैंकडो छात्रो को जेएनयू एवं जामिया मिलिया जैसे विश्वविद्यालयो मे प्रवेश परीक्षा पास करने में निर्देशन किया है। उल्लेखनीय है कि उन्हेने भारत के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जेएनयू की प्रवेश परीक्षा विभिन्न विषयो पर 33 बार पास की है। इतनी बार परीक्षा पास करने के पीछे उनका मकसद था अपने ज्ञान स्तर को नापना। 6 जून 1078 में जन्मे लक्ष्मण सिह का नाम इण्डिया बुक आफ रिकार्डस में देश के सर्वाधिक काबिल व्यक्ति के रूप मे दर्ज होने पर उनके शुभचिन्तको तथा गणमान्य लोगो ने डा.लक्ष्मण सिह व समाजसेवी बोहरन लाल को बधाईयां प्रेषित की।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =