News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मुजफ्फरनगर में 20 साल पुराने मामले में बीजेपी के जिला मंत्री भेजे गए जेल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) न्यायालय ने आज एक 20 साल पुराने मामले में बीजेपी के जिला मंत्री को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 2002 में श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान बकरा मार्किट में दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया था जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में बीजेपी के जिला मंत्री के खिलाफ न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किए थे। जिसपर कार्रवाई करते हुए आज जिला मंत्री को जेल भेज दिया गया है।

 

Bjp Bsp Ians News |मुजफ्फरनगर के खतौली में विधानसभा सीट पर 14 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला, नामवापसी के बाद बचे कितने प्रत्याशी, किसे मिला चुनाव चिह्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर के खतौली उपचुनाव में सोमवार को किसी भी प्रत्याशी ने चुनावी मैदान से अपना नाम वापस नहीं लिया है। अब 14 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। सभी योद्धा चुनावी रण में डट गए हैं। पांच दिसम्बर को 14 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा। नामवापसी की प्रक्रिया के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। आपको बता दें कि खतौली उपचुनाव को लेकर 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सोमवार को रिटर्निंग आफिसर जीत सिंह राय की देखरेख में नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। नाम वापसी के लिए साय तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया। लेकिन चुनावी मैदान से किसी भी प्रत्याशी के द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया है। अब 14 प्रत्याशियों के बीच खतौली उप चुनाव होगा। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। सभी प्रत्याशी 3 दिसम्बर शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार कर सकते है। शाम पंच बजे तक कोई प्रचार नहीं किया जाएगा। वही 5 दिसम्बर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला प्रशासन खतौली उपचुनाव को शांति पूर्ण तरह से कराने के लिए जुट गया है।
खतौली उपचुनाव में खडे प्रत्याशी का नाम व उन्हें मिले चुनाव चिन्ह की सूची
राजकुमारी सैनी भाजपा कमल का फूल
मदन भैया रालोद नल
प्रदीप कुमार निर्दलीय बिजली का खम्बा
रमेश चन्द प्रजापति भागीदारी फुटबाल
सुरेशवती निर्दलीय बासुरी
वकार अजहर निर्दलीय चारपाई
प्रमोद आर्य निर्दलीय टेलीफोन
संजीव कुमार निर्दलीय हेलीकाप्टर
निर्मल प्रताप सिंह निर्दलीय ट्रक
यशपाल सिंह निर्दलीय नाव
मो. युसुफ अधिकार सेना गन्ना किसान
संतोष निर्दलीय डीजल पम्प
सुदेश कश्यप निर्दलीय आटो रिक्शा
यजपाल सिंह राठी निर्दलीय टेलीविजन

 

मुलायम सिंह यादव का रक्तदान, फल व कम्बल वितरण कर मनाया जन्मदिनसमाचार (Muzaffarnagar News)
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा नेता साजिद हसन द्वारा किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की धरतीपुत्र व नेता जी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्ष की महान गाथा है तथा सभी को उनके जन्मदिन पर उनके विचारों संघर्षों को जन-जन पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनके संघर्षों के अनेक किस्से सुनाते हुए उनको नमन किया तथा उनके सपनों को पूरा करने के लिए अखिलेश यादव को मजबूत करने का आह्वान किया।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनके साथ संघर्ष में शामिल रहने के अनेक वृतांत बताते हुए मुलायम सिंह यादव को देश का सबसे ज्यादा संघर्ष वाला नेता बताया।
मीरापुर विधानसभा से सपा रालोद गठबंधन विधायक चंदन चौहान नि० सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा नेता राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, नि० जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा नेता सरताज राणा, सलीम मलिक, प्रवीण मलिक, शौकत अंसारी,सैय्यद अली अब्बास काजमी आदि ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर संकल्प लेते हुए कहा की मुलायम सिंह यादव के हर सपने को जनहित के लिए संघर्ष व सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करके पूरा किया जाएगा।
विचार गोष्ठी में समाजवादी पार्टी गठन के प्रथम जिलाध्यक्ष रहे चौधरी हरिराम व मुलायम सिंह यादव के शुरुआती संघर्ष के समय नजदीकी रहे समाजवादी विचारधारा के अग्रणीय लेखक सत्यवीर अग्रवाल को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण तथा गरीब असहाय लोगों को कंबल बांटे गए मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,छात्र सभा जिला अध्यक्ष युसूफ गौर के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया।
मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनकी स्मृति में खतौली में अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व अन्य नेताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,विनय पाल, पूर्व प्रमुख सत्यवीर त्यागी, जगपाल सिंह गुर्जर, डॉ नरेश विश्वकर्मा, कुशल पाल त्यागी, सतीश गुर्जर,शमशेर मलिक, मीर हसन, शमशाद अहमद, शलभ गुप्ता एडवोकेट, तारीक त्यागी एडवोकेट, सभासद अन्नू कुरेशी, पूर्व सभासद शाहिद राजा, हाजी गुफरान, डॉ इसरार अल्वी, इसराइल पहलवान, सलमान त्यागी, हाजी दिलशाद अंसारी, वीरेंद्र तेजियांन, संजीव लांबा, फरमान मोनू, शहजाद मेंबर, पवन पाल, डॉ अलीशेर अंसारी,नौशाद अहमद, सलीम अंसारी, सोनू अंसारी, मुरसलीन चौधरी मेहरबान तावली सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान, मचा हड़कम्पMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों व स्थानों पर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ थाना प्रभारी द्वारा पीएसी आर आर एफ व खतौली पुलिस के साथ मेरठ बॉर्डर चीतल कट अलकनंदा नहर पुल,जानसठ अड्डे पर आगामी चुनाव के संबंध में चेकिंग अभियान चलाया। वहीं वाहन चैकिंग अभियान के दौरान कई वाहन स्वामी इधर उधर से होकर निकलते भी दिखाई दिये।
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध की गई विधिक कार्यवाही। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंक, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई। जनपदीय पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन कीें चेकिंग हेतु स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, चारपहिया वाहनों में बिना शीट बेल्ट तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

रसायनिक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रिहर्सल किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । बृहद औद्योगिक दुर्घटनाओं की शंका वाले कारखानों में होने वाली रसायनिक दुर्घटनाओं से निपटने हेतु ऑफसाइट इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल किया गया। जनपद में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं उप निदेशक कारखाना उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में वृहद औद्योगिक दुर्घटनाओं की शंका वाले कारखानों में होने वाले रसायनिक दुर्घटनाओं से निपटने हेतु ऑफ साइट एमरजैंसी प्लान का रिहर्सल मैसर्स इंडिया पोटाश लिमिटेड, डिस्टलरी यूनिट, रोहाना मील जनपद मुजफ्फरनगर में किया गया। जिसमें जिला स्तरीय उच्च अधिकारी तथा सभी मुख्य उद्योग कारखानों के महाप्रबंधक और सेफ्टी ऑफिसर उपस्थित रहे।

 

जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा यातायात माह नवम्बर २०२२ के अन्तर्गत यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली के माध्यम से आमजन को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक। सम्बन्धित को यातायात जागरूकता के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष ०१ नवम्बर से ३० नवम्बर तक सम्पूर्ण माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। यातायात माह के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों जैसे रिफ्लेक्टर/स्टीकर लगाना, नुक्कड सभा का आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडैटों, स्काउट कैडैटों के माध्यम से यातायात जागरूकता हेतु रैली का आयोजन करना, चित्रकलाध्निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक २२.११२०२२ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर से यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली निकाली गई, जिसे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर से रवाना होकर प्रकाश चौक से महावीर चौक से मीनाक्षी चौक से शिव चौक से नावल्टी चौक से अंसारी रोड होते हुए मदन स्वीटस से रेलवे रोड से रोडवेज बस अडडे से वापस कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर पर समाप्त हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि बाईक रैली का उददेश्य सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाना है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनोंध्वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इस दौरान महोदय द्वारा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई कि दुपहिया वाहन चलाते समय ०३ सवारी ना बैठांए एवं हेलमेट अवश्य पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहनें। बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन न चलांए, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन न चलायें, शराब पीकर वाहन कभी न चलांए। मालवाहक वाहन जैसे ट्रेक्टर-ट्राली, डम्पर, डाला आदि को सवारी हेतु इस्तेमाल न करें। यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान है, अपने आप को एवं दूसरों को सुरक्षित रखें, आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। महोदय द्वारा यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री देववृत वाजपेई, यातायात निरीक्षक श्री रूप किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण भी यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली में शामिल रहे।

 

जिला कारागार हुआ गीता पाठ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज की प्रेरणा से पुरा विश्व ५१५९ गीता जयंती बहुत से ही उत्सा से मना रहा है जिसमे कुरुक्षेत्र मे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के सानिध्य मे मुरारी बापू द्वारा मानस गीता जी एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है उस ही श्रंखला मे जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर मे द्वारा भी १८ दिन १८ परिवार १८ अध्याय का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा के सानिध्य मे जिला कारागार मे बंदी भाइयो के साथ गीता जी के आठवे अध्याय का पाठ किया गया सर्व प्रथम गणपति वंदना महामंत्र का जाप कृष्ण कृपा अमृत का पाठ उसके बाद गीता जी के अष्टम अध्याय का पाठ व जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा जी द्वारा पूर्ण गीता जी का सार के साथ व बताया गीता जी को हम धर्म के हिसाब से समझे तो भी अच्छा और अगर हम धार्मिक रूप से न भी ले तो भी गीता जी सर्व धर्म के लोगो का जीवन प्रबंधन ग्रंथ हो सकता हैए तत्पश्चायत शैलेन्द्र किंगर ने बताया महृषि वाल्मीकि का उदहारण देकर बताया की डाकू रत्नागर से कैसे बने संत वाल्मीकि अगर उन्होंने किया तो आप क्यू नही कर सकते फिर गीता जी की आरती कर जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा ने सभी बंदी भाइयो को अपने हाथ से प्रसाद वितरित किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतुल कुमार गर्ग अजय कुमार गर्ग सुभाष गर्ग सुभाष गोयल देवेंद्र शर्मा खुर्शीद आलम सुरेंद्र सिंघल प्रेम प्रकाश अरोरा का सहयोग रहा। इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, कुमारी मेघा राजपूत एवं अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहे।

 

महिला सुरक्षा सेल में प्राप्त फरियादियों की समस्याओं का किया निस्तारणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महिला सुरक्षा सेल में प्राप्त फरियादियों की शिकायत का नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्रभूषण सिंह जी के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई नियमित रूप से की जा रही है। डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा की अध्यक्षता में डब्ल्यूपीसी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। महिला से सम्बन्धित समस्त शिकायतों को डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है। डब्लूपीसी टीम द्वारा मामलों को गम्भीरता को समझते हुए शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डब्ल्यूपीसी में ०८ शिकायत सुनी गई, जिसमें ०२ शिकायतों में दोनो पक्षो की काफी समय तक महिला सुरक्षा सेल द्वारा कांउन्सिलिंग की गयी। जिसके उपरान्त शिकायतों का निस्तारण कर दोनो केश खुशहाल परिवार में भेजे गये। तथा शेष बची ०६ शिकायतों की कांउन्सिलिंग करने हेतु अग्रिम तारिख दे दी गयी। मौके पर डब्ल्यूपीसी नोडल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा, डब्ल्यूपीसी सदस्य श्रीमति शिवांगी बालियान, डब्ल्यूपीसी की टीम सहित अभियोजक श्रीमती सरिता रानी एवं श्री धर्मेन्द्र पुण्डीर मौजूद रहें।

 

गोदाम में लगी आग से नुकसान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाइन स्थित सदर बाजार मंे एक गोदाम मे लगी आग से अफरा-तफरी शुरू हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची फायर बिग्रेड की टीम ने तुरंत ही आग पर काबू पाया।

 

कार सवार की मौत, कई घायलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सुबह से पहले हुए हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर घायल हो गए। कार सवार हरिद्वार से लोनी जा रहे थे। हादसा काटका पुल के समीप सुबह होने से पहले गंग नहर पटरी के समीप उस समय हुआ जब बालेनो कार भुस से भरे एक ट्राले में जा घुसी।
काटका पुल के पास ट्राले में घुसी कार-थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गंग नहर पटरी पर काटका पुल के समीप मंगलवार सुबह होने से पहले बड़ा हादसा हुआ। जनपद गाजियाबाद के लोनी निवासी रौनक पुत्र आजाद बालेनो कार में सवार होकर साथियों के साथ हरिद्वार से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार सुबह होने से पहले करीब ४ बजे जब कार गंग नहर के समीप काटका पुल पर पहुंची तो सड़क किनारे खड़े भुस से भरे ट्राले में जा घुसी। कार के ट्राले में घुसने से रौनक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार बाकी ३ यात्री गंभीर घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बताया कि कार सवार हरिद्वार से गाजियाबाद जा रहे थे।

 

घायल का हाल जानने पहुंचे मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) 20 नवम्बर को मंडी क्षेत्र में स्थित कश्यप छात्रावास में सुमित कश्यप नसीरपुर और अंकित कश्यप के नेतृत्व में कश्यप समाज की बैठक का आयोजन किया जा रहा था। बैठक में समाज के सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान बैठक में अचानक पहुंचे पांच-छह युवकों ने वहां उपस्थित पंकज कश्यप एडवोकेट पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गये। इस दौरान बैठक में उपस्थित समाज के गणमान्य नागरिकों ने बीच-बचाव कराया। घायल पंकज कश्यप एडवोकेट को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पंकज कश्यप एडवोकेट को देखने के लिये प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी टीम के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और पंकज कश्यप एडवोकेट के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर उचित कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ नवीन कश्यप, नरेश कश्यप एडवोकेट, जल सिंह फौजी, पुलकित कश्यप, अंजीम, हंसराज कश्यप, दुर्गेश कश्यप, मुन्नू कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

महिला का कुंए में मिला शव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कुऐ मे महिला का शव पडा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नागरिको की मौजूदगी मे कुऐ से शव निकलवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवया तथा उक्त मामले की जांच पडताल शुरू की। सूत्रो केेेेे अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के अर्न्तगत कुऐ मे एक महिला का शव पडा होने की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने कुऐ से शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मृतका का नाम कमल नगर निवासी उर्मिला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रो का मामना है कि मामले की जांच पडताल एवं पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

जनपद में गौवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, बीमार पशुओं का उपचार, ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण, एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंड पशु चिकित्सकों द्वारा निम्न गतिविधियां करवाई गई। डॉ आदेश कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी रामराज द्वारा फरीदपुर गोशाला का नियमिय भ्रमण कर पशुओ का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। पशुओ को हरा चारा नियमित खिलाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के दिशा निर्देशन में डा० मंशाराम गौतम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना द्वारा अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल अटाली पर नियमित भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया। सभी पशु स्वस्थ पाये गये।एक घायल बछड़े का उपचार किया गया।अभी तक सर्दी से बचाव हेतु पर्दे नहीं लगाए गए हैं जिन्हें लगाने हेतु सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान जी को निर्देशित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के दिशा निर्देशन में डा० मंशाराम गौतम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना द्वारा कान्हा गौशाला नगर पंचायत बुढ़ाना पर नियमित भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया। सभी पशु स्वस्थ पाये गये।एक गाय मुख्य मंत्री जी सहभागिता योजना अंतर्गत सुपुर्दगी में दी गई। डॉ डीपी सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रयस्थल नगरपंचायत जानसठ मे सभी गोवंश ओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, एक बीमार गोवंश का उपचार किया गया, अन्य गोवंश स्वस्थ पाए गए। हरा चारा भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। वृहद गौसरंक्षण केंद्र बहादरपुर में स्टाफ द्वारा बीमार गौवंश का उपचार किया गया।
डॉ डीपी सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ द्वारा कांजी हाऊस जानसठ में सभी गोवंशी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। हरा चारा भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, गोवंश को रात्रि में ठंड से बचाव हेतु त्रिपालध्पर्दा लगाने के निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह के निर्देशानुसार कसोली गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गई, गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया।

 

गन्ना क्रय केंद्र का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सचिव गन्ना समिति खतौली द्वारा चीनी मिल खतौली के गन्ना क्रय केंद्र कैलवाड़ा व गैदन पूरा १ का औचक निरीक्षण किया। सचिव गन्ना समिति खतौली विनोद कुमार द्वारा चीनी मिल खतौली के गन्ना क्रय केंद्र कैलवाड़ा व गैदन पूरा १ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मानक बाट रखकर जाँच की गई कांटे ठीक मिले। जाँच के समय मिल प्रीतिनिधि हितेश राठी, जितेंद्र कुमार गन्ना विकास निरीक्षक मौजूद रहे।वहीं सचिव प्रभारी रोहनकला द्वारा गन्ना समिति रोहाना कला के चीनी मिल देवबंद से संबद्ध क्रय केंद्र रसूलपुर एवं गोपाली का निरीक्षण किया गया। एसपी सिंह सचिव प्रभारी रोहनकला द्वारा गन्ना समिति रोहाना कला के चीनी मिल देवबंद से संबद्ध क्रय केंद्र रसूलपुर एवं गोपाली का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय कांटे पर मानक बांट रखकर जांच करने पर वजन सही प्राप्त हुआ, कांटे पर तौल हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावा सचिव बुढाना समिति द्वारा ११ बजकर ३० मिनट पर भैसाना मिल के क्रय केंद्र बड़ौदा (अ) का औचक निरीक्षण किया गया। बृजेश राय सचिव बुढाना समिति द्वारा ११ बजकर ३० मिनट पर भैसाना मिल के क्रय केंद्र बड़ौदा (अ) का औचक निरीक्षण किया गया। कांटे पर ०५ कुंतल के मानक बाट रखने पर वजन ०५ कुंतल आया। इस मौके पर ग्राम प्रधान एवम अन्य किसान भी उपस्थित थे। इसी क्रम में दोपहर ०२बजे भैसाना मिल गेट के कांटा न ०४ एवम ०५ का निरीक्षण मानक बाँट के साथ करने पर कांटा शुद्व पाया गया।

शातिरों को दबोचा
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे लूटे गये ट्रक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकडे गये शातिरों में मोनू पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम जीतपुर, निशान्त कुमार पुत्र विनोद निवासी ग्राम खटाना थाना जार्चा जिला गौतमबुद्धनगर को जडौदा नरा चोराहा थाना मन्सूरपुर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० धर्मेन्द्र श्योराण, का० अजीत सिंह शामिल रहे।

 

वर्कशॉप डेमोन्सट्रशम श्रृंखला का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।स्पिक मैके (सोसाइटी फॉर द प्रोमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ ) द्वारा वर्कशॉप डेमोन्सट्रशम श्रृंखला का शुभारंभ आज जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी में तथा ग्रेन चौंबर इंटर कॉलेज में भरतनाट्यम नृत्यांगना सयानी चक्रबर्ती द्वारा किया गया । श्रृंखला का उद्घाटन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि भारतीय विरासत के समुचित परिचय के बिना शिक्षा अधूरी है ।
स्पिक मैके मुजफ्फर नगर चैप्टर ने माध्यमिक विद्यालयों में डब्ल्यू डी श्रृंखला के तहत आज जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी व ग्रेन चौंबर इंटर कॉलेज में सयानी चक्रबर्ती के छह दिवसीय कार्यक्रमों का जोरदार शुभारंभ किया गया । भरतनाट्यम कलाकार सयानी ने विद्यार्थियों को नृत्य की बारीकियों से परिचित कराते हुए उनसे भरतनाट्यम की कुछ मुद्राओं का अभ्यास कराया तथा मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किये । एक ओर जहाँ जैन कन्या इंटर कॉलेज में उन्होंने कंस वध कथा के माध्यम से नव रसों का सुन्दर प्रदर्शन किया तो ग्रेन चौम्बर में देवी दुर्गा के विभिन्न रूप प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने दोनों विद्यालयों में स्पिक मैके के अनूठे प्रयासों को प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में ले जाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा मुजफ्फर नगर के प्रत्येक विद्यालय में कार्यक्रम कराने का वचन दिया । वे दोनों विद्यालयों में पूरे समय उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर डीप प्रज्ज्वलन की औपचारिकता विद्यालय के प्रधानाचार्यो डॉ कंचन प्रभा शुक्ला व विजय शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक, सयानी चक्रबर्तीतथा अन्य अतिथियों के साथ सम्पन्न की तथा कलाकार का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे । स्पिक मैके की ओर से डॉ मृदुला व नीति मित्तल,भावना सिंघल, हर्ष, नंदिनी मिनोचा आदि ने अपना योगदान दिया।

 

गोदभराई दिवस का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधि के अंतर्गत गोदभराई दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधि के अंतर्गत गोदभराई दिवस का आयोजन निम्नानुसार किया गया-गोदभराई दिवस के आयोजन में प्रथम घ्त्रैमास की गर्भवती महिलाए, धात्री माताएं एवं मातृ समिति की सदस्य तथा अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। गोद भराई दिवस का आयोजन पूर्वान्ह ११ः०० बजे से ०१ः०० बजे तक किया गया। गोदभराई दिवस हेतु प्रथम त्रैमास की गर्भवती महिला का चयन यथा संभव गरीबतम परिवार से ही किया गया। प्रथम त्रैमास की गर्भवती महिला की गोद भराई एवं गर्भावस्था के दौरान महत्वपूर्ण बातें जैसे हरी पत्तेदार सब्जी, लौकी, तोरी, चना, गुड एवं आयोडीन युक्त नमक के उपयोग हेतु प्रेरित किया गया।गोदभराई दिवस आयोजन के उपरांत पोषण ट्रैकर एप पर भी सूचना अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। टेक-अवे के संदेशों में से दो-तीन संदेश गर्भवती महिलाओं को याद कराएं गए। वर्तमान में गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले ञ्जघ्क्र ध् ड्राई राशन का प्रयोग करते हुए खाद्य-सामग्री का प्रदर्शन किया गया।गर्भवती के वजन बढ़ने को लेकर चर्चा की गई, गर्भावस्था के दौरान महिला का वजन १० से १२ किलोग्राम बढ़ना चाहिए, यदि महिला कुपोषित है तो वजन और अधिक बढ़ना चाहिए। ३६० कैल्शियम की तथा १८० आयरन की गोली अवश्य खाने पर चर्चा की गई।
गोदभराई दिवस में यथा संभव मा० जनप्रतिनिधियों यथा ग्राम प्रधान, सभासद आदि को भी आमंत्रित किया गया। गोद भराई हेतु पोषण थाली में स्थानीय उपलब्धता के आधार पर साग-सब्जियों अथवा सीजनल फलों के अलावा निम्नलिखित वस्तुएं अवश्य सम्मिलित की गई तथा इन रखी गयी वस्तुओं से गर्भवती को मिलने वाले स्वास्थ्य एवं पोषण लाभ की सलाह भी दी गई-(१) गुड़-चना
सलाह- गर्भवती के हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाने में सहायक होता है।
(२) नींबू
सलाह- गर्भवती को आयरन की टेबलेट नींबू-पानी के साथ लेने से आयरन तत्व का अवशोषण बेहतर होता है।
(३) आईएफए (आयरन) और कैल्शियम टेबलेट की एक-एक स्ट्रिप (आँगनवाड़ी कार्यकर्ति्रयों के पास उपलब्ध न होने की स्थिति में गर्भवती महिला को मिली टेबलेट्स को रखें)
सलाह- आयरन और कैल्शियम की टेबलेट खाने और दोनों टेबलेट के बीच अंतराल या दोनों टेबलेट अलग-अलग समय मे खाने की सलाह दें।
(४) आयोडीन नमक
सलाह- आयोडीन नमक के इस्तेमाल को गर्भ में पल रहे शिशु के दिमाग के बढ़ने से जोड़कर सलाह दें।
(५) एमसीपी कार्ड गर्भवती को पंजीकरण के समय मिले एमसीपी कार्ड को रखें।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर द्वारा उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित के निर्देशन में समाज हित में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गांव रसूलपुर में डॉक्टर तनु सिंह एवं टीम के द्वारा पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ६२ महिला १८ पुरुष एवं २६ बच्चों सहित कुल १०६ लोगों ने अपना चिकित्सीय परीक्षण, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं ईसीजी की जांच व उपचार करा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया, शिविर में सभी दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया, महाप्रबंधक (प्रशासन) रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चीनी मिल द्वारा संचालित सामाजिक सेवा के माध्यम से गांव रसूलपुर में यह द्वितीय चिकित्सा शिविर लगाया गया, इस दौरान चीनी मिल की ओर से महाप्रबंधक (गन्ना) बलधारी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) चंद्रशेखर, सहायक प्रबंधक (गन्ना) राजेंद्र सिंह, सहायक अधिकारी (प्रशासन) करण सिंह, प्रवीण कुमार सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद उस्मान, चंद्रपाल एवं शिवलाल, भंवर सिंह, ब्रह्मसिंह, जगपाल सिंह व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे,

 

हादसे में युवक घायल
बुढाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव हबीबपुर गेट के पास करनाल हाईवे पर गाडी व बाईक के बीच हुई भिडन्त मे मुजफ्फरनगर निवासी विकास पुत्र ओम सैनी घायल हो गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

जनपद जाट महासभा की 27 को होगी बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद जाट महासभा,मुजफ्फरनगर महासचिव ओमकार अहलावत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि 27 नवम्बर दिन रविवार को चौधरी चरण सिंह भवन वर्मा पार्क गंाधी कालोनी मे 11 बजे आहुत की जा रही है। जिसमे कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित होना अनिवार्य है। बैठक का विषय 11 दिसम्बर 2022 मे होने वाला अलंकरण समारोह कार्यक्रम पर विचार-विमर्श एवं कार्य योजना व अन्य अध्यक्ष जी की आज्ञानुसार।

 

News

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − four =