समाचार
पुलिस ने कई वांछितो को दबौचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 श्री आर0के0 गौतम द्वारा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त नरेश पुत्र छतरपाल नि0 ग्राम खदेडिया बसेडा थाना छपार मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 अशोक कुमार द्वारा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त शेरू पुत्र बलजीत नि0 ग्राम तिगई थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त विजयपाल पुत्र रणवीर सिंह नि0 खुझेडा थाना ककरौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त रवि कश्यप पुत्र सोहनवीर नि0 भेडाहेडी थाना भोपा मु0नगर को पुरानी पुलिस चौकी मोरना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा नईगाइड लाइन जारी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यालय के आदेश संख्या १६११/जे०ए०-२०२१, दिनांक २१.०४.२०२१ के अन्तर्गत शासनादेश संख्या ७२०/२०२१-सीक्स-३, गृह गोपन अनुभाग-३ लखनऊ दिनांक २० अपै्रल २०२१ के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि ०८.०० बजे से प्रत्येक सोमवार की प्रातः ०७.०० बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किए जाने सम्बन्धी आदेश जारी किया गया है।
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत आदेश संख्या ७२६/२०२१-सीक्स-३, गृह गोपन अनुभाग-३ लखनऊ दिनांक २१ अपै्रल २०२१ एवं अपर मुख्य सचिव महोदय के पत्र संख्या ८२६/एसीएस/२०२१ दिनांक २१ अपै्रल २०२१ के अनुपालन में इस कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश संख्या १६११/जे०ए०-२०२१, दिनांक २१.०४.२०२१ में निम्नलिखित आंशिक संशोधन किया जाता हैः-
१- प्रदेश/जनपद में कार्यरत ई-कामर्स कम्पनियों एवं होम डिलीवरी करने वाली कम्पनियों जैसे थ्सपचबंतज एवं ।उ्रवद तथा इस प्रकार की सभी कम्पनियों को शनिवार व रविवार को बन्दी तथा नाईट कर्फ्यू के दौरान उनके मालवाहक वाहनों, रसद भण्डारण एवं कर्मचारियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने हेतु उनके आई०डी० कार्ड के आधार पर आने-जाने की छूट प्रदान की जाती है।
२- वृहद औद्योगिक इकाइयों/सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर औद्योगिक इकाइयों के संचालन की छूट होगी। यदि कोई भी व्यक्ति इन इकाइयों के प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा जारी अनुमति पत्र या औद्योगिक इकाइयों द्वारा जारी परिचय पत्र दिखाकर इन इकाइयों में कार्य हेतु आना-जाना चाहता है तो उसे उसकी अनुमति दी जाएगी।
छपार को सैनिटाइज किया
छपार। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दमकल विभाग की टीम ने थाना छपार को सैनिटाइज किया। थाने में तैनात तीन दारोगा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
थाना छपार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर दमकल विभाग की टीम छपार थाने पहुंची। टीम ने थाने को पुरी तरह से सैनिटाइज किय। इसके अलावा थाना कार्यालय के बाहर रस्सी बांधी गई है और बोर्ड लगाकर फरियादियों से अंदर न आने की अपील की गई है। कुछ दिनों एसएसआइ सचिन शर्मा, छपार कस्बा इंचार्ज राजीव शर्मा व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कोरोना संक्रमित हो गए थे। उपनिरीक्षक भीखचंद की पत्नी की गुरुवार को कोरोना के चलते मौत हो गई थी। इससे पुलिसकर्मी कोरोना से भयभीत हैं।
सैनिटाइजेशन अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। वैश्विक आपदा कोविड-19 के बढते प्रभाव के दृष्टिगत एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस विभाग एवं अग्निशमन विभाग द्वारा कोरोना वायरस के बढते प्रभाव के मददेनजर अपने-अपने थाना/चौकी में कार्यालय, बैरक आवास एवं गाडियों को सेनेटाइज किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य सभी थाना क्षेत्रो मे नियमित एवं निरंतर रूप से किया जा रहा है। वहीं कोविड-१९ से बचाव हेतु जनपद में चल रहा है सेनेटजेशन अभियान, लगातार विभिन्न स्थानों को लगातार सैनेटाइज का कार्य किया जा रहा है। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा रिहायशी स्थानों-रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर, रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर, महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर, नगर पालिका बुढ़ाना, प्राइवेट बस स्टैंड बुढ़ाना, खतौली बस स्टैंड बुढाना, मेन मार्किट बुढाना, कस्बा बुढाना की समस्त रोड, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, प्रकाश चौक, एस डी मार्किट, भगत सिंह रोड स्थित समस्त मार्किट, नई मंडी मार्किट, रोहाना टोल प्लाजा एवं अन्य सरकारी/गैर सरकारी भवन/स्थानों (जनपद मुजफ्फरनगर) को सेनेटराइज़ किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य नगर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है।
लॉकडाउन के दौरान परसा सन्नाटा, घरो में कैद हुए लोग
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार रात्रि से जारी 59 घंटे के लाकडाउन के दौरान शनिवार को शहर में सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहीं। जिन मार्गा पर जाम के हालात रहते थे वहां इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दिए। शिव चौक, मीनाक्षी चौक व भगत सिंह रोड पर न के बराबर ही आवाजाही रही। शहर के मुख्य मार्ग, भगत सिंह रोड, अंसारी रोड, मेरठ-रुड़की रोड, आर्य समाज रोड, सरकुलर रोड, घास मंडी रोड, कचहरी रोड, टाउनहाल रोड, कच्ची सड़क, परिक्रमा मार्ग, भोपा रोड व जानसठ रोड आदि मार्गा पर अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इसके अलावा एसडी मार्केट, चौ. चरण सिंह मार्केट, अग्रवाल मार्केट, जिला मार्केट परिषद, लोहिया बाजार, दाल मंडी बाजार, नई मंडी, बिंदल बाजार, गौशाला रोड सभी बंद रहे। बाजार बंद होने के चलते लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के लिए परेशानी हुई। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा। पूरे दिन चैकिंग अभियान चलाया गया। बेवजह निकलने वालो को जमकर हडकाया व कई का चालान भी किया गया।
केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, चिकित्सकों से की मुलाकात
मुज़फ्फरनगर। बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का केंद्रीय राज्यमंत्री ओर जनपद के लोकप्रिय सांसद डॉ संजीव बालियान ने निरीक्षण किया तथा कंट्रोल रूम पहुँचकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से वाकी-टाकी के माध्यम से बात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा डॉक्टर्स व सहयोगी स्टाफ के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं मुख्य कार्य अधिकारी के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु लिंडे कंपनी की सहायता से प्राप्त होने वाले ऑक्सीजन कैप्सूल को मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए जाने के संबंध में विस्तृत कार्य नीति बनाई गई। कोरोना वार्ड में डॉक्टरों के नियमित विजिट को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।।
हादसे में दो युवकों की मौत
छपार। हादसे मे दो युवको की मौत से परिजनो तथा ग्रामीणो मे शोक छा गया। जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव भव भैसारेडी निवासी युवक बाबू व नदीम पुत्र मौ.वसी पिछले काफी समय से नोएडा मे रहकर चिनाई का कार्य कर रहे थे। बताया जाता है कि नोएडा मे किसी बिल्डिंग मे चिनाई का कार्य कर रहे थे कि हादसे के तहत चिनाई कार्य के दौरान अचानक बिल्डिंग से गिर जाने पर इन दोनो युवकों की उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। इस हादसे से हडकम्प मच गया तथा आसपास से दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने मृतको के परिजनो को हादसे की जानकारी दी। जैसे ही यह दुखभरी खबर परिवारजनो को मिली तो घर मे कोहराम मच गया। परिजन कुछ अन्य ग्रामीणो को साथ लेकर तुरंत नोएडा के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने आपसी सहमति पर शव अंतिम संस्कार के लिए परिवारजनो को सौप दिया। इन दोनो भाईयां की मौत से गांव मे शोक छाया हुआ है।
लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह अलर्ट
मुजफ्फरनगर। यूपी मे कोविड के बढते संक्रमण के बीच वीकेंड लॉकडाउन के मददेनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। आला अधिकारियो के निर्देशो के चलते पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कोरोना को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं तथा लॉकडाउन के अनुपालन के लिए की जा रही व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कराने मे जुटे रहे।
जनपद मे बढ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या के दृष्टिगत डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशानुसार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न क्षेत्रो मे घूम घूम कर व्यवस्थाओ को दुरूस्त कराते नजर आए। पुलिस द्वारा वीकेंड लॉकडाउन के दौरान बिना किसी जरूरी कार्य से घूमने वाले लोगो को जमकर हडकाया। पुलिस ने इस दौरान बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालो की क्लास ली। पुलिस द्वारा नगर के विभिन्न चौराहो पर चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह,सीओ सिटी कुलदीप कुमार, सीओ सदर,सीओ नई मन्डी श्री गौरव, शहर कोतवाल योगेश शर्मा,नई मन्डी कोतवाली प्रभारी अनिल कप्परवान, इंस्पैक्टर सिविल लाइन उम्मेद सिह,इंस्पैक्टर महिला थाना श्रीमति निधि चौधरी आदि पुलिस बल के क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग/तलाशी तथा बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर घूमने वाले लोगों को रोककर उनसे पूछताछ करते नजर आए। वहीं दूसरी और सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह ने जिला अस्पताल से कोविड-19 मोबाइल मेडिकल टीम को ई रिक्शाओं मे रवाना किया।
जिला अस्पताल से कोविड-१९ मोबाइल मेडिकल टीम को ई रिक्शाओ में रवाना किया
मुजफ्फरनगर। जनपद में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की मौत से सभी लोग चिंतित है इसे गम्भीरता से लेकर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी वही सिटी मजिस्ट्रेट ने आज जिला अस्पताल से कोविड-१९ मोबाइल मेडिकल टीम को ई रिक्शाओ में रवाना किया। सभी वार्डों में ये मेडिकल डॉक्टरों की टीम घूम घूम कर लोगों को जागरूक करेगी, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में आइसोलेशन में रह रहे लोगों को तुरंत व फौरी तोर पर मेडिकल सुविधा मिल जाए उसके लिए इस टीम का हर नगरपालिका वार्डों में ड्यूटी लगाई गई है यह मेडिकल टीम जो लोग कोरोना संक्रमण के होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हें रोज जाकर उनसे बातचीत करेगी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेगी और उन्हें मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराएगी अधिकतर देखने में आ रहा है कि जो लोग कोरोना के मरीज है व होम आइसोलेशन में रह रहे हैं वो अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह नजर आ रहे है ओर गम्भीर बीमारी को कंट्रोलरूम को जानकारी नही दे रहे है और जब ज्यादा तबीयत खराब हो जाती है तब सूचना देते हैं ओर तब तक कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत भी हो जाती है जो दुखदाई है इसी को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज यह नया अभियान शुरू किया है जिसमें यह टीम लगातार नगरपालिका के सभी वार्डों में जो लोग कोरोना के मरीज घ्शद्वद्ग आइसोलेशन में रहे हैं उनसे जाकर रोज उनका हालचाल जानेगी और उन्हें उचित मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराया करेगी जिससे कोरोना के मौत के आंकड़ों में कमी आई और घ्शद्वद्ग आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके वही टीम सभी को जागरूक भी करेगी मेडिकल टीम को रवाना करने में आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सीएमओ महावीर सिंह फौजदार सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
उपचार के दौरान बंदी की मौत
मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मे निरूद्ध बीमार चल रहे बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। कैदी की मौत से अन्य कैदियो मे भी शोक छा गया तथा परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव सिकन्दरपुर निवासी करीब 50 वर्षीय बंदी प्रदीप पुत्र कालूराम को बीती रात अचानक सीने मे दर्द की शिकायत पर जेल प्रशासन द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल मे लाया गया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कैदी की मौत की खबर उसके परिजनो को दी तो परिवारजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा कुछ अन्य ग्रामीण तुरन्त ही जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। कैदी की मौत से अन्य कैदियो मे शोक छा गया।
डीएम ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
खतौली। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोपहर के वक्त जिला मुख्यालय से खतौली पहुंची डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणनना स्थल हेतु की जा रही अन्य सभी व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मतगणना कार्य से सम्बन्धित सभी तैयारियो के विषय मे जानकारी ली तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर इस दिशा मे की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान एसडीएम खतौली इन्द्रजीत सिह,सीओ खतौली,तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार व इंस्पैक्टर एच.एन.सिह आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
नाला सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फररनगर। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देशानुपालन में आज युद्ध स्तर पर दो जेसीबी मशीनों के माध्यम से एक साथ नाला सफाई अभियान कार्य किया जाएगा इस कड़ी में ईदगाह पुलिस चौकी के दोनों ओर के नालों की तली झाड़ सफाई का कार्य किया गया। इस संबंध में विस्तृत रूप से कल डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार से कार्य योजना तैयार कर ली गई थी उसी के अनुरूप स्थल पर कार्य संपादित होंगे नाला गैंग की दोनों टीमें स्थल पर पहुंची, जो छोटे नाले को साफ करने के साथ-साथ नालों पर पड़े स्लैब को हटाए जाने का भी कार्य किया। उपरोक्त के अतिरिक्त सैनिटाइजर करने हेतु ट्रैक्टर टैंकर एवं सैनिटाइजर किट लगाकर दो तैयार कराए गए मिनी ट्रैक्टर्स भी सेनहाइजर दवाई के साथ ईदगाह पुलिस चौकी पर ही मौजूद रहे। पालिका अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रातः ठीक ११ः३० बजे दो जेसीबी नाला सफाई हेतु एवं ३ सैनिटाइजर टैंकर,स्टाफ सहित ईदगाह पुलिस चौकी पर पहुंचना सुनिश्चित करें इसकी पूरी मॉनिटरिंग नगर स्वास्थ्य अधिकारीगण, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक ने रूट चार्ट से भी आपको अवगत करा दिया गया। एक एक रूट पर प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु एक एक अधिकारी की तैनाती रहे।
वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता राजाराम शास्त्री का निधन
मुजफ्फरनगर। समाजसेवी राजाराम शास्त्री के निधन से नगर मे शोक छा गया। विभिन्न राजनैतिक दलो,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियो ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नई मन्डी क्षेत्र की भरतिया कालोनी निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी एवं बाल्मीकि नेता राजाराम शास्त्री का आज दोपहर करीब 12 बजे निधन हो गया। बताया जाता है कि राजाराम शास्त्री पिछले काफी दिनो से बीमार चल रहे थे। उनके निधन के समाचार से नगर मे शोक छा गया। कई गणमान्य लोगो ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। दोपहर बाद नई मन्डी शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
कोरोना कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की
पुरकाजी। शनिवार सुबह से जनपद में लगे कर्फ्यू से जहा जिला प्रशासन सड़क पर उतऱा हुआ है वही भाजपा विधायक ने भी लोगो से फोन कर जनता को कोरोना कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की है। प्रदेश में दोबारा बढ़ते कोरोना के मामले में मुख्यमंत्री चिंतित है ओर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, वही भाजपा के पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल ने अपनी विधानसभा के नेताओ,समर्थकों को शनिवार को फोन कर उनका हालचाल जाना और अपील की वे कोरोना वायरस के मामले को गम्भीरता से लेकर सतर्क रहें।
बिना वजह घर से ना निकले। भाजपा विधायक ने लोगो से फोन पर कहा की कोई दिक्कत परेशानी हो तो मुझे फोन पर बताए, घर बैठे आपकी परेशानी दूर होगी। भाजपा विधायक ने कहा की देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कोरोना वायरस को लेकर बेहद चिंतित है वे हर मामले पर नजर रखे हुए है। प्रदेश में शनिवार रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है जिसका सभी पालन करे और लोगो से करवाए। विधायक ने कहा की मास्क का प्रयोग जरूर करे और अपने आसपास ज़रूरत मंद लोगो की मदद अवश्य करे।
लॉकडाऊन का सख्ती से पालन कराया
चरथावल। भारत वर्ष के साथ साथ जनपद में काल बनकर छाया कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप। संवेदनशील हुए उत्तर प्रदेश सरकार, की गाइडलाइंस जारी। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का भार आया कर्मयोद्धाओं के कन्धे, जिला प्रशासन ने ली सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी,जारी गाइडलाइंस का सख्ती से करवाया जा रहा पालन। सख्त मिजाज एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश के पालन में चरथावल थानाध्यक्ष एमपी सिंह के नेतृत्व में एसआई सुरेन्द्र राव ने पुलिस टीम के साथ मिलकर चरथावल क्षेत्र में जबरदस्त वाहन एवं मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। चौकिंग के दौरान अनियमितता बरतने वालो के काटे गए चालान। एसआई सुरेन्द्र राव ने अनियमितता बरतने वालो को लिया आड़े हाथ लगाई जमकर क्लास, कहा बीते वर्ष अनुसार इस वर्ष कोरोना वायरस अत्यधिक संवेदनशील हो गया है। जिला प्रशासन अपने जान की परवाह न करते हुए आप लोगों को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने में रात-दिन मेहनत कर रहा है और आप लोगों कतैई मंदबुद्धि वाले बन कानून व्यवस्थाओं का उल्लघंन कर व्यवस्थाओं को चरमरा रहे हैं। जो जिला प्रशासन अब कतैइ बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि आप लोग अब जिम्मेदारी नागरिक बन कानून व्यवस्थाओं का पालन नहीं करेंगे तो मजबूरन अब आप लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर दंडनीय शुल्क के साथ साथ आपको जेल भेज दिया जाएगा। जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। मानवता दिखाते हुए एस आई सुरेन्द्र राव व उनकी टीम ने बिना मास्क नजर आने वाले लोगो को मास्क का वितरण भी किया गया। एसआई सुरेन्द्र राव द्वारा चलाए गए मास्क चौकिंग अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की
मुज़फ्फरनगर। कोरोना के कहर को कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। जिसका पालन कराने के लिए पुलिस सुबह से ही सड़कों पर है। सुबह से ही सड़कों पर सन्नटा है। पुलिस सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करा रही है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। आने जाने वालों पर सख्ती की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर के थाना नई मण्डी क्षेत्र की कूकड़ा चौकी इंचार्ज योगेश शर्मा ने आज पुलिस बल के साथ वैश्विक महामारी कोविड-१९ को दृष्टिगत रखते हुए लगाए गए लॉकडाउन का कूकड़ा गुड मंडी एवं सब्जी मंडी में अनुपालन कराते हुए एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की और चालान भी काटे।
इस दौरान एसआई योगेश शर्मा ने लोगों को बराबर मॉस्क पहनने व बेवजह घर से नहीं निकलने की सलाह भी दी। इसी क्रम में चेकिंग अभियान में कूकडा मण्डी मे लोगों को मॉस्क नहीं पहनने व बेवजह से घर से निकलने वाले युवाओं को कड़ी चेतावनी व पूछताछ के बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया।
कुछ लोग जो बेवजह घूम रहे थे उन्हें भी चेतावनी देकर छोड़ा गया। लोगों को हिदायत दी गई कि वे बेवजह घर से सड़कों पर न निकले नहीं तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी उन्होने कहा कि आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकले। आम लोगों को मॉस्क के साथ सैनिटाइजर रखने, दो गज दूरी का पालन करने की सलाह दी गई।
शहर में दिखी पुलिस की सख्ती
शहर के हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बाहर निकलने वालों पर पुलिस की कड़ाई कर रही है। वहीं लोगों को कर्फ्यू को लेकर आगाह भी कर रही है। पुलिस के अधिकारी शहर में निरीक्षण भी कर रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं सफाई कर्मी सफाई अभियान में जुटे हुए हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जो वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है उसका पूर्णतया व्यापारी पालन करें अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें एवं सरकार से अपील की गई कि बैंकों का जो समय २ः०० बजे तक का किया गया है उसको बढ़ाकर ४ः०० बजे तक किया जाए क्योंकि बैंकों में स्टाफ की कमी के कारण ने तो कार्य हो पा रहा है और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वर्चुअल बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा,तरुण मित्तल, अतुल गोयल, गौरव जैन,अखिलेश शर्मा,विजय कुच्छल, प्रतीक अरोरा, जयेंद्र प्रकाश उपस्थित रहे।।
भाजपा नेता विकास पंवार भी हुए कोरोना संक्रमित, किया होम आइसोलेट
मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है और अब हर आम व खास सबकों अपनी चपेट में ले रहा। बीते दिवस मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कोरोना संक्रमित होने के बाद आज सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी समिति भाजपा विकास पंवार भी करोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने आज सुबह अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई, जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने आवास पर होम आइसोलेट कर लिया और अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की हैं।
मुजफ्फरनगर मैडिकल में हालात बदतर, लोग मर रहे है, कोई नहीं कर रहा सुनवाई, लगातार झूठ बोल रहे है मालिक भी
मुजफ्फरनगर। जिले में कोविड सेंटर के रूप में एकमात्र सहारा मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज में नंगा नाच चल रहा है, कोई किसी की सुनवाई नहीं कर रहा है, ठीकठाक बताये जा रहे लोग भी मर रहे है, जिले के अफसर लगातार स्थिति ठीक करने के दावे कर रहे है लेकिन कोरोना के एक साल से भी ज्यादा हो जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है, रोज पीड़ित परिजन अपनी वीडियो जारी कर रहे है, लेकिन इस जिले के अफसर भी केवल बयान बाजी और लम्बे दावों के अलावा कुछ नहीं कर रहे है।
शाहपुर के गांव पलडी निवासी सचिन सैनी ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया है कि इस मैडिकल की अव्यवस्था के कारण उसकी 6 माह की गर्भवती पत्नी की मृत्यु हो गयी है। सुने सचिन का पूरा वीडियो। सचिन कोई पहला पीड़ित नहीं है, जिसने अपनी पीड़ा न रोई हो, रोज ऐसी शिकायतें आती है, दो दिन पहले मंसूरपुर के पुरबालियान निवासी धीरज सिंह पुत्र तेजपाल सिंह को भी इस अस्पताल में इसी तरह मार दिया गया, दोपहर में उसे पूरी तरह ठीक बताया गया था, मैडिकल के मालिक गौरव स्वरुप खुद परिजनों को शाम 7 बजे तक बताते रहे कि वह पूरी तरह ठीक है और और उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है, मैडिकल लिफ्ट खराब हो गयी है इस कारण मरीज बाहर नहीं आ पा रहा है जबकि मंसूरपुर थाना प्रभारी के.पी.सिंह घंटो पहले परिजनों को बता चुके थे कि उनके परिजन की मौत हो चुकी है। ऐसे दर्जनों वीडियो पीड़ित जारी कर चुके है लेकिन कलक्टर से लेकर सारे अफसर रोज नए नए दावे करते है कि स्थिति ठीक है पर हालात अब कब्जे से बाहर नजर आ रहे है। बीजेपी जिला मंत्री सचिन सिंघल को भी 6 घंटे तक जब सारी पार्टी की सिफारिश के बाद कोई ईलाज नहीं मिला था तो केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को कड़ा रूख अपना कर उसे डिस्चार्ज कराना पड़ा था।
जनहित में सांसद ,विधायक, जिलाधिकारी समेत सभी आला अफसरों से मांग करता है कि तत्काल इस कोविड सेंटर की व्यवस्था सही कराये, अगर जरुरत हो इसे प्रशासन अधिग्रहित क,रे जिससे कुछ तो ईलाज लोगों को मिल सके, मैडिकल की लापरवाही से अगर किसी मरीज की जान जाए तो मैडिकल के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए, तभी ये गंभीरता से जान बचाने का प्रयास करेंगे, साथ ही इसकी भी जांच कराये कि इस मैडिकल में भी मरीजों को रेमडीसीवर इंजेक्शन लगाए जा रहे है या नहीं ,या यहाँ भी सुभारती की तरह ब्लैक में बेचे जा रहे है क्योंकि ये चर्चा भी है कि मुजफ्फरनगर में 2 लाख में 6 इंजेक्शन बेचे जा रहे है, प्रशासन को तत्काल इस पर भी नजर रखनी चाहिए।

