समाचार
भौराकलां में पूर्व पत्रकार की सड़क हादसे में मौत, कार चालक फरार
मुजफ्फरनगर। भौराकलां थाना इलाके के गढ़ी नोआबाद में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार पत्रकार को टक्कर मार दी। जिसमें पूर्व पत्रकार की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थ्ल पर पहुंची और पत्रकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पत्रकार राकेश कातियान बुढ़ाना कस्बे के निवासी बताए जा रहे है।
पुलिस ने कई को अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश शर्मा द्वारा अभियुक्त नसीम पुत्र मौहममद हनीफ निवासी ग्राम बहेडी थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को ग्राम बहेडी प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 सतीश शर्मा द्वारा अभियुक्त मौहममद तौसिफ पुत्र कुरबान निवासी जामा मस्जिद के पास ग्राम बरला थाना छपार जनपद मु0नगर को ग्राम शाहबुद्ीनपुर से ग्राम शेरपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज छुरी बरामद की गयी।इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त विशाल पुत्र सोहनलाल निवासी कांधला बार्डर नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त अमित पुत्र वेदपाल निवासी अंकित विहार शिवनगर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को गॉधी कालोनी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कई वांछितों को दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 संजय राणा द्वारा वॉछित अभियुक्त सुभाष पुत्र नानक निवासी ग्राम हैबतपुर थाना चरथावल जनपद मु0नगर को ग्राम हैबतपुर मोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 जुगलकिशोर शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्त उस्मान पुत्र मुसतकीम निवासी मौहल्ला सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना जनपद मु0नगर को महावीर चौक से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 राजकुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त हरीश पुत्र सुभाष निवासी ग्राम अटोडा थाना मवाना जनपद मेरठ को भूम्मा अड्डे से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 रोहताश कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्तो शहजाद, आबाद पुत्रगण महबूब निवासीगण ग्राम जसोई थाना तितावी जनपद मु0नगर को ग्राम जसोई अड्डा से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 तारीक वसीम द्वारा वॉछित अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामपाल निवासी ग्राम पीपलहेडा थाना तितावी जनपद मु0नगर को ग्राम जसोई अड्डा से गिरफ्तार किया गया।
भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए कमर कसी, खतौली को छोड़कर सभी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रान्तीय नेतृत्व की अहम बैठक के पश्चात प्रदेश भर मे भाजपा समर्थिक ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियो की सूची जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में हाल ही मे सम्पन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है। आसन्न 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे भाजपा की जीत से भाजपाई गदगद हैं। सेमीफाइल मे मिली सफलता से पार्टी मे जोश भर गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियो की सूची जारी की गई है। भाजपा के ब्लॉक प्रमुख हेतु प्रत्याशियो की सूची निम्नवत है। जनपद के ब्लॉक चरथावल क्षेत्र से अनारक्षित सीट पर अक्षय कुमार पुण्डीर पुत्र सुरेन्द्र कुमार, जानसठ ब्लॉक मे अनारक्षित सीट से नरेन्द्र सिह पुत्र श्याम, पुरकाजी ब्लॉक से अनुसूचित जाति महिला से श्रीमति मालती रानी पत्नी धनप्रकाश, बघरा अन्य पिछडा वर्ग महिला सीट से श्रीमति रीतू चौधरी, बुढाना ब्लॉक से सूर्यकान्त त्यागी पुत्र अशोक कुमार,मोरना ब्लॉक से अनाररिक्षत सीट से अनिल राठी पुत्र ब्रजपाल राठी,शाहपुर से अनारक्षित सीट पर अरविन्द त्यागी पुत्र शरदानन्द त्यागी, सदर ब्लॉक अनारक्षित सीट से श्रीमति वर्मा चौधरी पत्नी अमित चौधरी के अलावा खतौली ब्लॉक से अन्य पिछडा वर्ग सीट को रिक्त रखा गया है।
मुजफ्फरनगर में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित १३२ केवीए सब स्टेशन भोपा रोड पर पचेन्डा रोड़ गांधी कालोनी, के केबिल बॉक्स एवं पेड की कटिंग का कार्य किया जाएगा जिसके कारण गांधी कालोनी ,पचेंडा रोड एवं जिला अस्पताल की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि कल ०८ जुलाई को सुबह ६.०० बजे से ९.००बजे तक क्षेत्र गांधी कॉलोनी, सुभाषनगर, द्वारकापुरी, नई मंडी, आदर्श कॉलोनी, अंकित विहार, बच्चन सिंह कॉलोनी, गंगा विहार, लालबाग की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। क्षेत्रवासी अपनी अपनी बिजली और पानी की व्यवस्था करके रखें।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह अपने निर्धारित प्रोग्राम के लिए आज यहां पहुंच गईं।
उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने लोनिवि निरीक्षण भवन पर डीपीओ मोहम्मद मुश्फेकिन, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार, महिला थानाध्यक्ष निधि चौधरी के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी गेस्ट हाउस पर न मिलने पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने नाराजगी नाराजगी। महिला आयोग उपाध्यक्ष सुषमा सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बाल कल्याण व कोविड से सम्बंधित योजनाओं का फीड बेक लेने पहुंची है जनपद में, वही अपनी कार्यकुशलता ओर खामियों को नजर अंदाज ना करने वाली अधिकारी के बारे में जानी जाती है सुषमा सिंह पहले भी मुजफ्फरनगर दौरे पर क़ई विभागों पर कड़ी नाराजगी जताई थी।
व्यापारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मुजफ्फरनगर व्यापारी समाज की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सौंपा गयां जिसमें ७ सूत्रीय मांगे मांग रखी गयी प्रदेश में वरिष्ठ व्यापारी पेंशन लागू की जाए, कोरोना से मृत व्यापारी को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत शामिल करते हुए उनके परिजनों को १०००००० का मुआवजा दिया जाए, बिजली के फिक्स व सर चार्ज माफ किए जाएं, उत्तर प्रदेश में दलहन स्टॉक की सीमा हटाई जाए, ३ सितंबर को प्रदेश में व्यापारी दिवस घोषित किया जाए, लॉकडाउन के समय का दुकानों का २ माह का बिजली का बिल माफ किया जाए, प्रदेश में सक्रिय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को व्यापारी कल्याण बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया जाए व्यापारी समाज की प्रमुख मांग को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लेने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी ज्ञापन देने वालों में संजय मित्तल, राजेंद्र सिंघल, महेश चौहान, प्रमोद त्यागी, राकेश ढींगरा, जनार्दन विश्वकर्मा, जयपाल शर्मा, नरेश अरोरा, नीरज बंसल, अनुराग सिंघल, अमित राय जैन, अंशुमन अग्रवाल, अमित बंटी, डॉ पुनीत, राजीव कुमार, दारा सिंह पाल, महमूद आलम, अजय गोयल, राजेश गोयल, श्याम सुंदर, मनमोहन मूंदड़ा, शिवम तायल आदि उपस्थित थे।
पैट्रोलियम पदार्थो की बढती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। पैट्रोलियम पदार्थो की बढती कीमतों के विरोध मे महिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।
केन्द्र सरकार द्वारा बढाई जा रही पैट्रोलियम पदार्थो की कीमत के विरोध मे राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारीके आहवान पर आज जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता काकरान एवं शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम गौतम के नेतृत्व मे बढती मंहगाई को लेकर एवं डीजल-पेट्रोल के दाम को लेकर तहसील सदर मे एकत्रित महिला कार्यकत्रियो ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कांग्रेस की सदस्यो ने चूल्हे पर रोटी सेक कर विरोध प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की पदाधिकारियो व कार्यकत्रियो ने सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह को एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश शर्मा, कांग्रेस नेता धीरज भारद्वाज, गोपाल शर्मा, वरिष्ठ नेता बी.बी.गर्ग आदि मौजूद रहे। विनोद चौहान, हसीना प्रवीन, निर्मला देवी, शबनम, रजनी, रीना, सोनी, शबाना, बब्ली, सोनिया देवी, गीता जौली, कमलेश गौतम, पुष्पा देवी, सुषमा, हसीना, शोरेन आदि मौजूद रही।
सपा वोटर कैम्प का उद्घाटन किया
मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र के गौशाला नदी रोड़ पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता राकेश शर्मा के समर्थको द्वारा आयोजित सपा वोटर कैम्प का सपा नेता राकेश शर्मा पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी महिला सभा महानगर अध्यक्ष अलका शर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
इस मौके पर राकेश शर्मा ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे सपा वोटर कैम्प के द्वारा सपा का मिशन प्रत्येक छुटी हुई व नई वोट अंतिम रूप से बनवाने तक सपा हर बूथ क्षेत्र में मेहनत जारी रखेगी। पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी ने कहा कि सपा वोटर कैम्प का मकसद वोटरों में जागरूकता लाना व गली गली गांव तक पहुंचकर सभी की नई वोट व सही वोट कराना है। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने गलत प्रकार से किसी की वोट न कटे व पहली बार मतदाता बनने वाले की शत प्रतिशत वोट बनवाने पर जोर दिया। इस दौरान पूर्व प्रमुख जिल्ल्ले हैदर, युवा सपा नेता डॉ इसरार अल्वी, डॉ नूर हसन सलमानी, रेशु शर्मा, डॉ अविनाश शर्मा, अमलेश शर्मा, के.डी. शर्मा, प्रियांक शर्मा, अखिल शर्मा, अनुज चौधरी, दिलनवाज़ सलमानी, बंटी शर्मा, डॉ निखिल शर्मा, संजू कुमार, मुकेश कुमार, वसीम, संदीप कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
चित्रकला कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। कला उत्सव २०२१ के अंतर्गत चल रही चित्रकला कार्यशाला का नौवा दिन बहुत ही भव्यता के साथ समाप्त हुआ जिसमें काफी संख्या में कलाकरो ने प्रतिभाग किया। अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार (एमिनेंट आर्टिस्ट), डॉ० यशवंत सिंह राठौर (सचिव राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ), विशिष्ट अतिथि डॉ० निलिमा गुप्ता (एमिनेंट आर्टिस्ट), डॉ० अलका तिवारी (एमिनेंट आर्टिस्ट), कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन ख्याति प्राप्त चित्रकार श्रीमती विजया वेद जी, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल (प्रशिद्ध कलाकार एवम शिक्षाविद) रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ० निलिमा गुप्ता ने कहा की कलाकारों के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण चल रहा है जिसमे सबको बहुत लाभ होने वाला है। यह जो कार्य कला के क्षेत्र में हो रहा है वह बहुत ही बड़ा कार्य है। इसके साथ ही जो कलात्मक हानि कोरोना काल मे विद्यार्थियों की हुई है, मैं आशा करती हूं कि उसकी भरपाई इस तरह के कार्य कर्मा के आयोजन से हो सकेगी व डॉ अलका तिवारी ने कहा कि सभी कलाकार समाज को आगे बढ़ाने, जागरूक करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। स्वाधीनता संग्राम में भी ऐसे बहुत से कलाकार रहे हैं जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपना योगदान दिया। उन्होंने स्वाधीनता संबंधी चित्र, मूर्तियां, स्मारक का सृजन कर स्वाधीनता संग्राम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि डॉ० यशवंत सिंह राठौर ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि चार संस्थाएं और चार महाविद्यालय इस कार्यक्रम का आयोजन कला उत्सव २०२१ के रूप में कर रहे है। इस कार्यक्रम में जितने भी छात्र छात्राएं ओर कला रसिक जुड़े हुए है उनको इससे बहुत ही लाभ होगा। अतिविशिष्ट अतिथि श्री सुरेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को कला संबंधी अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें अपनी कला को उत्तम बनाने के लिए निरंतर प्रयास और अभ्यास करना चाहिए, साथ ही अपनी कला को प्रदर्शित भी करते रहना चाहिए। कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन विजया वेद ने अपने डेमोस्टेऊशन मे एक बहुत ही सुंदर चित्राकृति का सृजन करके सभी के समक्ष प्रस्तुत किया और तकनीकी कुशलता को सभी कलाछात्रों के सामने रखा तथा उनको बताया कि विद्यार्थी किसी के कार्य से प्रभावित होकर विचलित न हो सबके काम को देखे और सीखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल जी ने कहा कि स्वाधीनता के संग्राम में बंगाल स्कूल के कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई और देश की सांस्कृतिक धरोहर को पुनः स्थापित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कलाकारों तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा कि काम करने से ही सब कुछ मिलता है इसलिए हमें अपने कार्य को निरंतर एक साधना की तरह से जारी रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंतिम दिन आयोजक मण्डल, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, रिसोर्स पर्सन व दर्शको का धन्यवाद ज्ञापन तथा कार्यक्रम का समापन डॉ० वन्दना वर्मा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक डॉ० वेदपाल सिंह, डॉ० निशा गुप्ता, डॉ० ऋचा जैन, डॉ० अमित कुमार, नीरज मौर्य, श्रीमति कनीज हुसैन, श्रीमति अर्चना, श्रीमति ज्योति, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, अंकिता साहू, गुंजन सिंधी, निधी सिंहवाल, कुलदीप सैनी, नेहा गुप्ता व कृष्ण कुमार आदि का सहयोग रहा।
दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विनोद गुप्ता
मुज़फ्फरनगर। तहसील सदर इकाई के दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के चुनाव में संपन्न हुए जिनमें अध्यक्ष पद पर विनोद गुप्ता, सचिव पद पर किशोरी लाल गंगानिया और कोषाध्यक्ष पद पर बृजमोहन वर्मा निर्वाचित हुए हैं। चुने गए पदाधिकारियों को साथियों ने सम्मानित किया।
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया
मुजफ्फरनगर। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए नगर के गांधी कालोनी निवासी आकाश गुप्ता पुत्र संजीव कुमार ने एसएसपी अभिषेक यादव के नाम सौपे गए शिकायती पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर के बरामद मे एक गंदा नाला जा रहा है नाने से आगे सरकारी जगह है,जहां पर कुछ सोसाइटी वाले अपना सोसाइटी ऑफिस बना रहे हैं। आकाश गुप्ता का आरोप है कि उक्त कार्य अवैध है। पहले वे लोग उस जगह पर पुलिस चौकी बनाने की बात कर रहे थे। आकाश गुप्ता का कहना है कि वह इस सम्बन्ध मे नई मन्डी पुलिस से मिला था। पुलिस का कहना है कि नई मन्डी थाने की गांधी कालोनी चौकी पहले से ही मौजूद है। यह पुलिस चौकी का निर्माण कार्य नही है। पुलिस ने उक्त कार्य को रूकवा भी दिया है। आकाश गुप्ता ने एसएसपी से इस पूरे मामले की जांच पडताल कराकर आरोपितो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
एनसीसी विभाग ने पौधारोपण किया
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय विद्यालय में एनसीसी विभाग ने पौधारोपण कराया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल रहे। डा. वीरपाल निर्वाल ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति सजग बने रहने का आह्वान किया। प्राचार्य डा. बृजेशपाल सिंह ने उपस्थित शिक्षकों, एनसीसी कैडेट्स व अन्य कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति अलख जगाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत, आदेश कुमार, केएम शर्मा, लोकेश कुमार, संजय कुमार, कमलकांत, संजीव कुमार, ओम प्रकाश गोस्वामी, आशीष भटनागर, संतोष कन्नौजिया, कृष्ण गोपाल, अवनीत कुमार, विकास कुमार, गौरव जोशी, जितेंद्र कुमार आदि ने पौधारोपण किया।
12 जुलाई से घर-घर दस्तक देंगी आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खोजेंगी मरीज
बुखार, आईएलआई, टीबी, कुपोषण, मौसमी बीमारियों पर रहेगा फोकस
मुजफ्फरनगर। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज हो चुका है। ग्राम प्रधानों के सहयोग से गांवों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना काल में लोगों ने हाथ धोने की आदत तो अपना ही ली है साथ ही अपने आस-पास भी साफ-सफाई रखें, इसके लिए विभाग की तरफ से प्रेरित किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (फ्रंट लाइन वर्कर्स) मुख्य जिम्मेदारी निभाएंगी। प्रशिक्षित फ्रंट लाइन वर्कर्स घर-घर भ्रमण कर विभिन्न रोगों के नियंत्रण एवं उपचार की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिर्वतन गतिविधियां संचालित करेंगे। इसके साथ ही आशा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों तथा विभिन्न रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर सूचीबद्ध करेंगी। उन्हें मुख्य रूप से पांच बिन्दुओं-बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) टीबी, कुपोषण और दिव्यांगता पर फोकस करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) व यूनिसेफ के कार्यकर्ता आशा- ध्आंगनबाड़ी द्वारा दस्तक अभियान के तहत किए गए कार्यों को परखेंगे।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा, जिले में नौ ब्लॉक शाहपुर, मोरना, जानसठ, मखयाली, बघरा, चरथावल, खतौली, पुरकाजी व सदर में करीब दो हजार आशा व दो हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है, जो घर-घर जाकर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करेंगी तथा मरीजों की लिस्ट तैयार कर विभाग को सौंपेंगी। इस दौरान कोविड से ठीक हुए मरीजों, एक हफ्ते से ज्यादा बुखार या खांसी रहने वाले लोगों तथा कुपोषित बच्चों पर फोकस रहेगा। अभियान के तहत मिलने वाले मरीजों को संबंधित चिकित्सक से उचित उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कुपोषित मिलने वाले बच्चों की सूची बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को सौंपी जाएगी, जिनके माध्यम से बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में रेफर किया जाएगा, इसी तरह टीबी के मरीजों को क्षय रोग विभाग को मरीजों की सूची भेजी जाएगी।
गृह भ्रमण के दौरान आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूछेंगी यह सवाल
1-क्या परिवार में किसी सदस्य को बुखार है।
2-परिवार में किसी सदस्य को दो सप्ताह से कम की खांसी-सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।
3-परिवार में कोई ऐसा सदस्य तो नहीं है जिसको दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रही हो या वजन कम हो रहा हो या बलगम में खून आ रहा हो (संभावित क्षय रोगी)।
4-क्या परिवार में किसी बच्चे के स्वास्थ्य का स्तर सामान्य से कम है।

