News
खबरें अब तक...

समाचार

अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त सोनू उर्फ जीशान पुत्र इलियास नि0 गढी रसूलपुर थाना मीरापुर मु0नगर को वहलना चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी रिवाल्वर 01 तमंचा मय 15 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया।

मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा अभियुक्त मौ0 अकरम पुत्र मौ0 यासीन नि0 हाजीपुर थाना सिविल लाइन मु0नगर को नसीरपुर बझेडी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब तोफा मार्का को बरामद किया गया।

मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 जीत सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त विकास पुत्र पाल्ला नि0 ग्राम भैसानी थाना पुरकाजी मु0नगर को बाईपास फलौदा कट से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त व0उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र बृजपाल नि0 ग्राम अमेटा मोहन थाना बडगांव सहारनपुर को बलवा खेडी नहर पुल से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा ें वांछित अभियुक्त आबिद पुत्र कमरूदीन, जिशान पुत्र कमरूदीन, जुल्फकार पुत्र अमरूदीन नि0गण ग्राम चुडियाला थाना मीरापुर मु0नगर को मीरापुर खतौली रोड से गिरफ्तार किया गया।

 

मोबाईल चुराने वाले दो लड़कों को कैमरो की मदद से पुरकाजी पुलिस ने पकड़ा 

पुरकाजी। मुख्य बाजार में जीन्स की दुकान से मोबाईल चुराने वाले दो लड़कों को कैमरो की मदद से पुरकाजी पुलिस ने पकड़ा, कैमरो से व्यापारी ओर जनता को बड़ा लाभ पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारूक़ी की दूरंदेशी के तहत जो आईपी और एनपीआर कैमरे चारों तरफ कस्बे में लगाये गए है उससे जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है मैन बाजार में खलील नाम के जीन्स दुकानदार के यहां से जुमेरात वाले दिन दो लड़के स्कूटी पर आये और जीन्स देखने के बहाने दुकान मालिक का १७००० कीमत का मोबाईल चुराकर निकल गए पीड़ित व्यापारी पुरकाजी चेयरमैन से मिला उन्होंने आईपी और एनपीआर कैमरो में सर्च करके चोरों की फुटेज ओर स्कूटी का नम्बर पुरकाजी पुलिस को उपलब्ध कराया पुरकाजी कस्बा इंचार्ज ने दोनों चोरों को चोरी किये गए मोबाईल की साथ दबोच लिया है पुरकाजी चेयरमैन ने चोर पकड़ने पर पुलिस का धन्यवाद किया है पुरकाजी में कैमरे इस हिसाब से चेयरमैन ने लगवाए हैं कि अधिकतर घटनाओं के खुलासे उन्ही कैमरो से होते हैं आम आदमी और व्यापारी कैमरो से बहुत खुश है जनपद हरिद्वार निवासी दोनों चोर आज जेल भेजे गए हैं।

 

थाना सिविल लाईन पुलिस को एक बडी सफलता-दो शातिर ठग  गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एटीएम बदलकर ठगी करने वाले ठगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन द्वारा गठित टीम थाना सिविल लाईन पुलिस को एक बडी सफलता मिली जिसमे दिनांक 12 जुलाई की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर दो शातिर ठग राजीव कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी बेहडा सादात थाना ककरौली जिला मु०नगर, कल्याण कश्यप पुत्र जसवीर निवासी ग्राम कुआखेडा थाना ननौता सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है, जो भोले भाले जनता के व्यक्तियों को एटीएम के अन्दर झाँसा देकर, उनके एटीएम कार्ड बदलकर व एटीएम कार्ड को स्कीमर डिवाइस के माध्यम से डाटा चोरी कर, नया एटीएम व नया पिन जेनरेट कर पैसे निकालने का अपराध करते थे , उनको मेरठ रोड स्थित स्क्चढ्ढ ्रञ्जरू के सामने से गिरफ्तार किया गया, जिनके दो साथी मौके से फरार हो गये तथा पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से एक लेपटाप , एक स्कीमर डिवाइस, एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार स्विफ्ट डिजायर व विभिन्न बैको के ९७ ्रञ्जरू कार्ड व ०३ बलेंक एटीएम कार्ड व दो अदद तमचे ३१५ बोर व ०४ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर व १५६७० रु० नकद बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजीव कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी बेहडा सादात थाना ककरौली जिला मु०नगर, कल्याण कश्यप पुत्र जसवीर निवासी ग्राम कुआखेडा थाना ननौता सहारनपुर फरार अभियुक्त-कन्नू उर्फ सुधीर पुत्र प्रमोद निवासी गलीश रोड पुजापुरम थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर , विन्नू उर्फ विनोद पुत्र छोटाराम निवासी चन्दापुरा थाना बढगांव जिला सहारनपुर बरामदगी-एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर, विभिन्न बैको के ९७ एटीएम कार्ड व ०३ बलेंक एटीएम कार्ड, दो अदद तमचे ३१५ बोर, ०४ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, १५६७० रु० नकद एक लेपटाप कम्पनी रंग काला एक काले रंग की डाटा केवेल तथा डाटा केवेल मे लगी एक डिवाइस लगी गिरफ्तारी टीम- उम्मेद कुमार, उ०नि० विजय त्यागी, उ०नि० कौशल गुप्ता, है०का० ४१७ अरविन्द, .का० ८०३ गौरव आदि शामिल रहे।

 

आवाजाही के साथ जाम की स्थिति बनी रही
मुजफ्फरनगर। चुंगी नंबर दो (निकट लद्दावाला) पर प्राचीन माता का मंदिर है जहां हर वर्ष इन दिनों माता पूजी जाती है और माता पूजने के लिए पूरे शहर से हजारों माताएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर माता के दर्शन करने आते हैं क्योंकि यह त्यौहार बच्चों के उज्जवल भविष्य व स्वस्थ रहने की मनोकामनाओं के साथ माताएं अपने बच्चों के संग आकर माता को पूजते हैं और इसी कारण हर वर्ष इस रोड को बेरीकेट कर सुरक्षा व्यवस्था की जाती है मगर आज वहां कोई भी बेरिकेटिंग की व्यवस्था नहीं दिखाई दी। वहां पर वाहनों की आवाजाही के साथ जाम की स्थिति बनी रही जबकि अभी और सोमवार वे बृहस्पतिवार के दिन फिर से माता पूजन किया जायेगा। वहीं प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।

 

राष्ट्रीय लोकदल का धरना प्रदर्शन4 News 7 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर निम्नलिखित मांगो को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का धरना प्रदर्शन हुआ। बकाया गन्ने का भुगतान किया जाए और उचित मूल्य दिया जाए। पैट्रोल डीज़ल के रेट कम किए जाए। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में न्यायिक जांच कराकर सख्त कार्यवाही करे। किसानो को खेती के लिए मुफ़्त बिजली, खाद पदार्थों पर बढ़ते मूल्य, बढ़ती बेरोज़गारी, कोरोना के दोरान छोटे दुकानदार व्यापारीयो को बिजली के बिल माफ़, कोरोना के कारण जिन परिवारों ने अपनो को खोया है उन परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए। प्रदर्शन के दौरान रालोद जिलाध्यक्ष़्ा प्रमोद तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी,पूर्व मंत्री धर्मवीर सिह बालियान,पूर्व मंत्री योगराज सिह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी,हंसराज जावला,सुधीर भारती,पराग चौधरी,हुतेश पाल, पंकज राठी,क्षेत्रिय अध्यक्ष किसान मोर्चा उद्यम सिह, क्षेत्रिय महामंत्री रालोद किसान मोर्चा धर्मवीर सिह तोमर,कमल गौतम,अंकित सहरावत, आेंकार तोमर आदि मौजूद रहे।

 

 

कांवड मार्गों, चौराहों एवं रुट डायवर्जन स्थलों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा आगामी कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रुप से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के मुख्य थानाक्षेत्रों में पडने वाले कांवड मार्गों, चौराहों एवं रुट डायवर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थानाप्रभारियों को कांवड यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कांवड मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रुप से पेट्रोलिंग करने, कांवड मार्ग पर साफ-सफाई, लाईट एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे श्रृद्धालुओं को कांवड मार्ग में किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये तथा कांवड यात्रा शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न करायी जा सके।

 

पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के निर्देशन पर पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के संयुक्त नेतृत्व में जिले व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों द्वारा तहसील मुख्यालय से मुख्य मार्गों पर होते हुए भैंसा बुग्गी और घोड़ा तांगे पर वाहन और गैस सिलेंडर रखकर सोई हुई सरकार को आगाह करने के लिए विरोधी प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार द्वारा पिछले सालों में डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी की गई है जिससे आम जनता पर चारों ओर से मंहगाई की मार पड़ी है उससे देश व प्रदेश की जनता में बहुत रोष है हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है। जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार से मांग करती है कि तत्काल प्रभाव से पैट्रोल, डिजल और रसोई गैस के निरंतर बढ़ते दामों पर अंकुश लगाएं अन्यथा मजबूरन कांग्रेस पार्टी को जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। चूंकि यही जनता जनप्रतिनिधि को चुनकर सरकार बनाती है। जनता के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। अगर सरकार अब भी नहीं संभली तो आने वाले समय में यही जनता अपने मताधिकार के माध्यम से जवाब देगी जिलाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी अब सड़क पर उतर आई है। और जनता के हितों की लड़ाई लड रही है। वहीं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सरकार चंद पूंजीपतियों के हाथ बिक चुकी है सरकार की ग़लत नीतियों का हर्जाना जनता को भुगतना पड़ रहा है आज डीजल पेट्रोल के दाम बढने से जरूरत के सामान दिन-प्रतिदिन महंगें हो रहें हैं।आलम यह हो गया है मध्यम वर्गीय निम्न मध्यवर्गीय और निम्नमध्यवर्गीय गरीब होता जा रहा है जब तक कांग्रेस का शासन था हर आदमी खुशहाल था।हर आदमी के पास रोजगार था और आज बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है दैनिक जरूरतों के सामान के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे सभी परेशान हैं। पिछले ३२ सालों में जितनी भी सरकारें आईं चाहें वो सपा,बसपा और भाजपा की ही क्यों न हो सभी ने जनता का शोषण किया है। लेकिन अब बस हुआ जनता में आक्रोश है। इतना आक्रोश है कि निजाम बदलकर ही रहेंगी।
आज के विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, अकील राणा,गीता काकरान, ब्रजभूषण शर्मा, धीरज महेश्वरी, युगल किशोर भारती,अजय चौधरी, प्रदीप त्यागी,अब्दुल्ला काजी, सलीम अहमद अंसारी सभासद, मांगेराम कश्यप, विनोद चौहान,पं प्रहलाद कौशिक, प्रदीप राणा,सगीर मलिक, पप्पू प्रधान, विक्रांत पवांर, आकाश त्यागी, मेहराज जहां, अनिता ठाकुर, धीरज भारद्वाज, डॉ मतलूब अली, मोहसिन पुंडीर,जान मौहम्मद, निवेश राणा,मौ सलमान,काजी सुल्तान, मुकुल शर्मा, नवनीत सिंघल,रवि कौशिक, मौ उमर सभासद, अब्दुल सत्तार सभासद,चांद मियां एडवोकेट, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व सभी सदस्यों ने शपथ की ग्रहण
7 News 6 |मुज़फ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व सभी सदस्यों ने शपथ की ग्रहण की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ओर सीडीओ आलोक यादव ने बुके देकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल का स्वागत किया । सभी जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने शपथ दिलाई। शपथ लेते ही विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिन्हें अधिकारियों ने शांत कराया। अध्यक्ष डा निर्वाल ने कहां कि मैं जिला पंचायत सभागार में उपस्थित सभी जन समूह व ४२ जिला पंचायत सदस्यों का हाथ जोड़कर अभिवादन करता हूं और विपक्षी सदस्यों को भी स्वागत करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं । मुझे आजाद समाज पार्टी के चार जिला पंचायत सदस्य व २ बसपा जिला पंचायत सदस्य व दो मुस्लिम जिला पंचायत सदस्यों ने कंधे से कंधा मिलाकर जिला पंचायत चुनाव में साथ दिया है। मैं उनका आभारी रहूंगा। मैं नहीं कहता कि वह लोग भाजपा की सदस्यता लें। वह अपनी पार्टी की रणनीति पर चलें, लेकिन जिला पंचायत को विकास की ओर अग्रसर करने में सहयोग करें। सबका विकास और सबका विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी केंद्र में प्रदेश में मुज़फ्फरनगर में अपनी सरकार बनाई है। हम सब साथ मिलकर जिला पंचायत का विकास करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में वीरपाल निर्वाल को नये अध्यक्ष के रूप में दिलवाने के बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने उन्हें फूलों का बुके देकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, विधायक विक्रम सैनी बीजेपी जिलाध्यक्ष व बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं और गुलदस्ते देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी तथा विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व ४२ जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे । शपथ समारोह में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक ने विपक्षी जिला पंचायत सदस्य को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हंगामा करने पर कहा कि जो पहली बार जिला पंचायत के सदस्य जीत कर आए हैं उन्हें सदन के प्रोटोकाल का पता नहीं है । जिला पंचायत कार्यकारिणी में विधायक पदेन सदस्य होते हैं। उन्होंने कहा कि शपथ समारोह के बीच में हंगामा करके अखबार में तो फोटो छप सकता है लेकिन जनता के सामने विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों की छवि ही खराब होगी। हमारे पास तो ३० सदस्यों का बहुमत है। हमें बोर्ड में प्रस्ताव पास करने में कोई दिक्कत नहीं है ओर ना ही होगी। उन्होंने हंगामा करने वालों को कहा कि दिमाग से मुगालता निकाल दें। शांति से समझदारी से बात रखेंगे तो सुनी जाएगी और प्रस्ताव भी पास होंगे नहीं तो जबरदस्ती धींगा मस्ती जिला पंचायत में नहीं चलेगी।कार्यक्रम का आयोजन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार ने किया संचालन स्टेनो अक्षय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार तथा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार मोजूद रहे।
इस अवसर मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद उंटवाल, विधायक विक्रम सेनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व सांसद सोहनबीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, सुषमा पुंडीर, सरदार सुखदर्शन बेदी, स. अमरजीत सिंह सिडाना, मोहन तायल, राज्य पिछडा वर्ग आयोग की सदस्य सपना कश्यप, डा. सुभाष शर्मा, अशोक बाठला, अंचित मित्तल, विनीत कात्यान, सुशीला अग्रवाल, वैभव त्यागी, प्रवीण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

 

डा.वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन9 News 6 |
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार मे आज नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। अपरान्ह एक बजे आयोजित बैठक मे उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,सीडीओ आलोक यादव तथा 42 जिला पंचायत सदस्यो ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन जितेन्द्र तोमर अपर मुख्ख्य अधिकरी जिला पंचायत द्वारा किया गया। बैठक में प्रथम प्रस्ताव जिला पंचायत की 6 समितियों नियोजन एवं विकास समिति,प्रशासनिक समिति,शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति,स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, जल प्रबन्धन समिति के गठन के विचार पर अध्यक्ष के समर्थित सदस्यों ने यह अधिकार अध्यक्ष मे निहित किये जाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर विपक्ष के अंकित बालियान, इरशाद चौधरी तथा अन्य सदस्यों ने विरोध किया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमति वंदना वर्मा ने उक्त अधिकार अध्यक्ष मे निहित करने का पुरजोर समर्थन किया। बाद मे पक्ष के सदस्यो गणो ने ध्वनिमत से समर्थन किया। अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल द्वारा सदन को आश्वासन दिया गया कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के कराये जायेंगे। तथा बैठक की समाप्ती की घोषणा की। इस दौरान एएमए जितेन्द्र कुमार तोमर,प्रशासनिक अधिकारी,वित्तिय परामर्शदाता अशोक यादव,स्टैनो अक्षय शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

 

श्मशान घाट निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्य संपन्न
मुजफ्फरनगर। आज ग्राम पंचायत रामपुर में विधायक प्रमोद उटवाल एवं डॉक्टर नेहा शर्मा खंड विकास अधिकारी सदर व अन्य सहयोगी अधिकारियों एवं सम्मानित ग्रामवासियों की उपस्थिति में श्मशान घाट निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया। यह भूमि ५१० वर्ग मीटर श्री जवाहर लाल शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत को दान स्वरूप प्रदान की गई है।
आपको बता दे विगत महीने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल व रामपुर ग्रामवासियों कि मांग पर श्मशान घाट बनाने के आदेश जिला प्रसासन को दिए थे क्योंकि रामपुर ग्रामवासियों को शवो का दाह संस्कार करने के लिए काफी दूर काली नदी बावन दर्रे के पास जाना पड़ता था ओर बरसात धूप व आंधी आदि में ग्रामवासियों को दाह संस्कार करने में दिक्कत आती थी, इसी के निदान के लिए आज विधायक प्रमोद ऊँटवाल व बीडीओ डॉक्टर नेहा शर्मा ने जमीन दान दाता जवाहर लाल शर्मा सहित भूमि पूजन कार्यक्रम किया। वही दोनो ने दानदाता जवाहर लाल जी का आभार प्रकट कर धन्यवाद अदा किया और श्मशान घाट के लिए पुण्य का कार्य करने के लिए उनकी जमकर प्रसंसा कि।

दुर्घटना में घायल की पुलिस ने की मरहम पट्टी
तितावी। पुलिस ने डॉक्टर बनकर एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति की मरहम पट्टी. तितावी पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को सड़क से उठाकर थाने में की मरहम पट्टी। तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव व पुलिस स्टाफ ने मिलकर की घायल व्यक्ति की मरहम पट्टी। घायल व्यक्ति ने पुलिस का धन्यवाद दिया।

 

स्वागत एवं सम्मान समारोह किया गया
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के बैनर तले जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, व्यापार मंडल के महामंत्री जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला डॉ चंद्रमोहन प्रदेश मंत्री भाजपा का स्वागत एवं सम्मान समारोह किया गया वीरपाल निरवाल विजय शुक्ला ने उपस्थित व्यापारियों को आश्वासन दिया व्यापारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा जनपद के समस्त कस्बों वह नगर के सभी बाजारों से सम्मान समारोह में व्यापारियों ने भाग लिया इस सभा को डॉक्टर वीरपाल निरवाल विजय शुक्ला डॉ चंद्रमोहन अशोक कंसल,अजय सिंघल राकेश सुनील दिनेश बंसल श्याम पाल भाई जी नीरज गौतम ने संबोधित किया संचालन श्याम सिंह सैनी ने किया अध्यक्षता अशोक कंसल ने की व्यवस्था में सहयोग मुख्य रूप से पंकज, संजय मित्तल, अनिल तायल, विकास अग्रवाल, अमित मित्तल, अशीष गोयल, दीपक गोयल, शोभित सिंघल, अशोक छाबड़ा, संजय, मदन, मोहम्मद नदीम, हैदर जैदी, रियासत मियां, अनिल नामदेव, राकेश कंसल, विनय पवार, मूलचंद सैनी, निर्दाष जैन, राजेंद्र रस्तोगी, हरपाल शर्मा, अशोक, प्रदीप कांबोज, राजेश सिंघल, परवेज गर्ग, प्रदीप बुढ़ाना, अनिल गुप्ता, हरि गोपाल माहेश्वरी, संदीप गुप्ता, दीपक राजवंशी भोपा, अजय गुप्ता, प्रवीण कुमार जिला पंचायत सदस्य ,भावेश गुप्ता मदन छाबड़ा, चेतन स्वरूप, मंगतराम जल्होत्रा, सतीश गोयल जसोई, सुरेश चंद सिंघल सिसौली आदि भामाशाह उपस्थित रहे।

 

भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन के सदस्यों की वर्चुअल सभा

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन के सदस्यों की वर्चुअल सभा ११ जुलाई २०२१ को रात्रि ८रू०० बजे आयोजित की गई ! सर्वप्रथम जिला सचिव मनीष गर्ग ने सभा का संचालन किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री अनुराग दुबलिश को आमंत्रित किया गया, फिर प्रांतीय सचिव डॉ. आर. के. सिंह को आमंत्रित किया गया! फिर शाखा अध्यक्ष अशोक सिंघल ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामामें पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सिंघल का गोलोक गमन हुआ। शाखा सदस्य तब से अब तक बहुत दुखी है। फिर राष्ट्रीय मंत्री अनुराग दुबलिश का उद्बोधन प्रारंभ हुआ। उनका पहला सवाल आया कि भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर ष्मेनष् कब स्थापित हुई, तो उत्तर मिला १९८८ !उन्होंने कुछ बिंदुओं पर जोर दियारू
१. महिलाओं को सेवा कार्य में जोड़ना व महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई, व कंप्यूटर जैसे सेवा कार्य स्थाई प्रकल्प के रूप में प्रारंभ करने पर विचार दिए।
२. कोरोना महामामें जो व्यक्ति बेरोजगार हो गए उनके रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए ।
३. वैक्सीनेशन कैंप व मेडिकल कैंप की व्यवस्था करनी चाहिए।
४. वैक्सीनेशन पर बहुत जोर दिया हमें अपने संपर्क में आने वाले लोगों का टीकाकरण करवाना चाहिए व उनके संबंधियों को भी टीकाकरण के लिए जोर डालना चाहिए। मास्क का प्रयोग आवश्यक है, और सामाजिक दूभी बहुत आवश्यक है । सम्मानित प्रांतीय चेयरमैन ष्संपर्कष् व भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर ष्मेनष् के संरक्षक हर्षवर्धन जैन ने राष्ट्रीय मंत्री को बताया कि पिछले वर्षों में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन में निम्न सेवा कार्य किए –
१. नरनारायण भोजन वितरण सेवा बालाजी धाम, कुकड़ा रोड, मुजफ्फरनगर में यह कार्य जिला सचिव मनीष गर्ग की ओर से किया जाता है। यह परिषद का स्थाई सेवा प्रकल्प है ।
२. १० जुलाई को गांधी कॉलोनी बारात घर, मुजफ्फरनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर ११९यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। यह सेवा कार्य भी जिला सचिव मनीष गर्ग द्वारा इसकी धनराशि की सेवा की गई ।
३. अध्यक्ष अशोक कुमार सिंघल ने अपने स्कूल पी.आर. पब्लिक स्कूल पचेंडा रोड, मुजफ्फरनगर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन १४ जून २०२१ को किया गया जिसमें लगभग ११० व्यक्तियों ने टीका लगवाया। ४. आंखों का चेकअप कैंप भी लगवा चुके हैं ।
राष्ट्रीय मंत्री अनुराग दुबलिश ने अमूल्य सुझाव दिए, और कहा कि आगे भी शाखा की वर्चुअल सभा होती रहेगी ।
वर्चुअल सभा में बी.एम. लाल (मुख्य संरक्षक) हर्षवर्धन जैन (संरक्षक) जिला सचिव मनीष गर्ग, अध्यक्ष श्रअशोक कुमार सिंघल, सचिव डॉक्टर बृजेश आत्रेय, कोषाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती सुनीता शर्मा, उपमहिला संयोजिका श्रीमती सुषमा आत्रेय पुरुषोत्तम सिंघल, ओ.डी. शर्मा विनीत गुप्ता मोहित सिंघल मनोज कुमार शर्मा आदि सदस्यों ने में भाग लिया। अंत में जिला सचिव मनीष गर्ग ने सभी मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश( राष्ट्रीय मंत्री) डॉ. आर.के. सिंह( प्रांतीय सचिव) व सभा के सभी का धन्यवाद दिया।

 

 

शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए नियमित रूप से एडवांश योग कक्षा का आयोजन
13 News 3 |मुजफ्फरनगर। ग्रीन लैंड माडर्न जूनियर हाईस्कूल मुजफ्फरनगर में एडवांश योग कक्षा में शुद्धि क्रियाएँ योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य के सानिध्य में योग प्रशिक्षक अंकुर मान ने कराई।
ग्रीन लैंड माडर्न जूनियर हाईस्कूल मुजफ्फरनगर में किशोर बालक एवं बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए नियमित रूप से एडवांश योग कक्षा का आयोजन प्रशिक्षित योग शिक्षक एवं उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन का स्टेट रैफरी अंकुर मान द्वारा किया जा रहा है । इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश योगासन स्पोटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में ग्रीन लैंड माडर्न जूनियर हाईस्कूल मुजफ्फरनगर से तीन प्रतिभागियो ने मैरिट में स्थान प्राप्त करके जनपद मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है ।किशोर बालक /बालिकाओं को अंकुर मान के द्वारा बेकबैंडिग,ट्वीस्टिंग,स्ट्रेचिंग फोरवर्ड बैंडिग हैंड बैलेंसिंग व पावर योगा आदि बहुत ही सरलता से सिखाया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज शुद्धि क्रियाएँ कराई गई ।शुद्धि क्रियाओं में कुंजल क्रिया, रबर नेति व जल नेति क्रिया कराई गई ।शुद्धि क्रिया करने वाले बालकों एवं साधिकाओं में मुख्य रूप से वंश मलिक, आदित्य शर्मा, अनुज ठाकुर, अनिमेष, विदुषि,आयुषि ,ज्योति आदि ने भाग लिया ।
इस अवसर पर योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि शुद्धि क्रियाएँ हमारे शरीर से विजातीय तत्वों का शोधन करती हैं ।जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है ।साइनस के रोग को दूर करने में नेति क्रिया का अत्यधिक महत्व है ।नाक की हड्डी का बढ़ना, नाक का मांस बढ़ना आदि का रामबाण इलाज नेति क्रिया ही है । आंख, कान ,नाक व गला सम्बन्धित सभी रोगों के निदान के लिए शुद्धि क्रियाएँ बहुत उपयोगी है ।

 

शिव मंदिर पर आयोजित प्रजापति युवा सम्मेलन

मुजफ्फरनगर। भोपा में प्रजापति युवा शक्ति संगठन के बैनर तले नंगला बुजुर्ग गांव में शिव मंदिर पर आयोजित प्रजापति युवा सम्मेलन में संगठन को मजबूती देने के लिए युवाओं को एकजुट व शिक्षित करने पर जोर दिया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजीव संगम ने कहा कि प्रजापति समाज को एकजुट करने व आगे बढ़ाने के लिए हमें संकल्प लेना होगा। समाज को एकजुटता व मजबूती देनी होगी, जिससे समाज उन्नति कर सके। सम्मेलन में बसपा नेता श्यामलाल प्रजापति ने कहा की आज हमारा समाज चारों ओर बिखरा पड़ा है, जिसको एकजुटता की जरूरत है। अगर किसी होनहार विद्यार्थी को शिक्षा के लिए बाधा हो तो उसको समाज आगे हाथ बढ़ाने को तैयार है। सम्मेलन को भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री विजयपाल, प्रजापति युवा संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र प्रजापति व महामंत्री कृष्णपाल ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे व दक्ष प्रजापति के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सम्मेलन में राकेश प्रजापति, सोहन पाल, विशाल प्रजापति, सुरेश, नरेंद्र, सचिन, अनुज, अमित, विकास, राहुल, सचिन, राजेंद्र, विरपाल, गोरधन, घिसन, अंकुर, गुड्डन, मनोज, ब्रह्मपाल व गोपाल आदि मौजूद रहे।

 

स्वामी कल्याणदेवजी महाराज की १७वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा

मुजफ्फरनगर। तीर्थनगरी शुकतीर्थ के श्रीशुकदेव आश्रम के समाधि मंदिर में तीन सदी के युगदृष्टा महान संत विभूति, शिक्षाऋषि, वीतराग, ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणदेवजी महाराज की १७वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथाव्यास आचार्य अचल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पूज्य शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याणदेवजी महाराज के जीवन में कर्तव्य परायणता एवं परमार्थी व्यक्तित्व का दर्शन होता है। उनका जीवन त्याग, तपस्या, सादगी एवं निरूस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। उन्होंने अपने तप त्याग और कर्म के माध्यम से मानव सेवा के अविस्मरणीय, अकल्पनीय एवं स्तुत्य कार्य किए हैं। निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्पित होकर कर्तव्यों का पालन करना महापुरुषों का प्रेरणा वाक्य है। कर्तव्य पालन के लिए भगवान श्रीराम ने अयोध्या तथा श्रीकृष्ण ने वृंदावन का त्याग कर अवतार के प्रयोजन को पूरा किया। कथा में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में शुकदेव संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद उप्रेती, शैलेश चौरसिया, विजय शर्मा, आचार्य प्रदीप कुमार, ठाकुर प्रसाद व आचार्य आशीष माधव शास्त्री आदि मौजूद रहे।

 

ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में ब्राह्मण समाज की ओर से कस्बे के एक बैंक्वेट हाल में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सुनील भराला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ब्राह्मण सम्मेलन में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश उकावली ने कहा कि जब कभी भी देश को आवश्यकता हुई तो ब्राह्मण समाज ने बिना किसी भेदभाव के सबकुछ न्यौछावर किया। समाज को मजबूत बनाने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। जब आप मजबूत होंगे तभी दूसरों की सहायता कर सकते हैं। भाजपा सभासद मुकेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही कस्बे में भगवान परशुराम के मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी बिरादरी को साथ लेकर चलता है। ये जरूरी नही कि हमने विरासत में क्या पाया है, बल्कि ये जरूरी है कि हम विरासत में क्या छोड़ते हैं। कार्यक्रम का संचालन भूदेव शर्मा किया और अध्यक्षता सुरेंद्र शर्मा ने की। इस दौरान भाजपा नेता अरविद राज शर्मा, विनीत शर्मा, नितिन, शुभम, उदयवीर व राजन आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =