News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगर के प्रतिष्ठित कारोबारी के छोटे भाई की हत्या में महिला सहित चार को मिली सजा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नई मंडी के प्रसिद्ध कारोबारी रघुराज गर्ग के छोटे भाई की एक महिला और उसे साथियों ने फिरौती के लालच में हत्या कर दी थी। अपराधियों ने उनसे काफी रकम भी वसूली थी। जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी और कई दिन बाद उनका शव मिला था। आज इस मामले में 4 अभियुक्तों काजल, मंजीत खोकर, सलेमान, नीरज मिश्रा उर्फ चोटी शर्मा को गैंगेस्टर अधिनियम में भी दोषी मानते हुए सात वर्ष की सजा व 20-20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया, जबकि दो आरोपियों अखिल दत्ता व विजय शर्मा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है इस मामले की पैरवी सरकारी अधिवक्ता दिनेश पुण्डीर ने की और सुनवाई गैंगेस्टर की विशेष अदालत के जज राधेश्याम यादव की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने पैरवी की।
अभियोजन के अनुसार वर्ष 2009 को प्रसिद्ध व्यापारी मदन गर्ग का अपहरण, हत्या व सबूत मिटाने के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले अभियुक्तों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की भी कार्यवाही की थी। व्यापारी मदन गर्ग को रुड़की बुलाकर हत्या के बाद शव को गंगनहर रुड़की में डाल दिया था। बाद में शव नहर से बरामद हुआ था। घटना के संबंध में मृतक के भाई रघुराज गर्ग ने मामला दर्ज कराया था, जो बडा चर्चित रहा था। सभी अभियुक्तों को 7-7 साल का सश्रम कारावास और 20 -20 हजार रुपये जुर्माना से दंडित किया गया था, जिसमें चोटी शर्मा उर्फ नीरज पुत्र पूर्णचंद्र निवासी मटियामहल थाना कोतवाली नगर सहारनपुर, मंजीत पुत्र चरण सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड, श्रीमती काजल पत्नी अखिल दत्ता निवासी गली नंबर 2 मौहल्ला राजेंद्रनगर कोलागढ़ रोड देहरादून. सुलेमान पुत्र अनवर गाढ़ा निवासी पनियाला, गंगनहर रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड व पांचवा अभियुक्त सनी कश्यप पुत्र प्रवीण कश्यप निवासी मोहनपुरी डबल फाटक रुड़की को फरवरी माह में ही कोर्ट द्वारा फाइल पृथक कर 5 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रुपये जुर्माने से दंडित किया जा चुका था, जबकि विजय शर्मा पुत्र पूर्णचंद्र शर्मा निवासी मटिया महल सहारनपुर और अखिल दत्ता पुत्र अमृतलाल दत्ता निवासी गली नंबर 2 राजेंद्र नगर कौलागढ़ रोड देहरादून को कोर्ट द्वारा गैंग का सदस्य ना पाते हुए दोषमुक्त किया गया।

 

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 सचिन शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त साजिद पुत्र जब्बार निवासी छपरा थाना छपार मु0नगर को छपार बस अड़डे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 इंद्रजीत सिंह द्वारा आबकारी अधि0 में वारण्टी अभियुक्त अनुज पुत्र कमल सिंह निवासी तुगलकपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना भौरकलां पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा वारण्टी अभियु्कत सोनू पुत्र महेन्द्र निवासी सिसोली थाना भौरकलां मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया। वहीं महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 आदेश कुमार द्वारा दहेज अधि0 एवं 3/4 मुस्लिम विवाह अधि0 में वांछित अभियुक्त नासिर पुत्र यामीन निवासी सादपुर थाना जानसठ मुजफ्फरनगर को बस स्टैण्ड मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।
थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त अशवनी पुत्र अशोक निवासी पिपलहेडा थाना खतौली मुजफ्फरनगर को रेलवे ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र , महिला आरक्षी द्वारा दहेज अधि0 में वांछित अभियुक्ता श्रीमति हासरुन पत्नी तसव्वर निवासी जोला थाना बुढाना मु0नगर को अभियुक्ता के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

कार की चपेट मे आने से युवक घायल
छपार। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बरला निवासी सुनील पुत्र रामप्रकाश अपनी बाईक द्वारा लक्सर रिश्तेदारी मे गया हुआ था कि लक्सर से अपने घर वापिस लौटते वक्त जैसे ही वह छपार हाईवे पर पहुंचा कि इसी बीच पुरकाजी की और से तेजगति व लापरवाही के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर उक्त युवक घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। हादसे पर एकत्रित भीड ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे से अवगत कराया।

 

नाली विवाद मे हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर। नाली विवाद मे हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई।
जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव अलमासपुर निवासी राकेश का अपने पडौसी मांगेराम से नाली विवाद चल रहा है। आरोप है कि आज सुबह कहासुनी के बीच मांगेराम ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर राकेश के साथ मारपीट कर डाली। शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियों व गांव के जिम्मेदार लोगो ने हस्तक्षेप कर मामला शान्त कराया।

सिंचाई विभाग के कर्मचारी का शव मिलने से फैली सनसनी
मुज़फ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में सड़क किनारे खेत के पास बने एक नाले में सिंचाई विभाग के कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान खतौली सैनी नगर निवासी करीब 40 वर्षीय युवक के रूप में हुई है जो मूल रूप से गांव जंधेडी थाना सिखेड़ा तहसील जानसठ का रहने वाला बताया गया है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी यशपाल सिंह व खतौली सीओ आर के सिंह ने परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी।

युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
बुढाना। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई।
सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव विज्ञाना निवासी साजिद ने आज सुबह घर मे हुई कहासुनी मे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराये परिजनो ने पडौसियो की मदद से युवक साजिद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

विशाल ब्राहमण महासम्मेलन 19 सितम्बर को आयोजित होगा1 News 9 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जी के सम्मान में एक विशाल ब्राहमण महासम्मेलन आगामी 19 सितम्बर को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित होने जा रहा है जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, मनोज पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, सनातन पाण्डेय और पवन पाण्डेय को आमंत्रित किया गया है। भोपा रोड पर एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में राकेश शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में भगवान परशुराम जी की 108 फुटी प्रतिमा स्थापित की है जिसके लिए एक कमैटी का गठन किया गया है। उसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी का विशाल ब्राहमण सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने सहारनपुर मंडल के समाजवादी पार्टी के ब्राहमणों से अपील की कि वे भारी संख्या में इस सम्मेलन में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये।
ब्राहमण समाज के मुखिया ओमप्रकाश शर्मा ने इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस सम्मेलन को वोट बैंक की राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। लेकिन यह हकीकत है कि जो भी राजनीतिक दल हमे कुछ देगा ब्राहमण समाज की वोट उसी को मिलेगी। पूर्व में पश्चिम के ब्राहमणों को कोई ऊंचा ओहदा नहीं दिया गया कि जबकि इसके विपरीत अन्य पार्टियों में भी पूर्वांचल को मौका मिला और पश्चिमांचल उपेक्षित रहा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में अन्य पार्टियों से जुड़े ब्राहमण भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है लेकिन वस्तुतः यह समाजवादी पार्टी का अपना कार्यक्रम है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापित कर ब्राहमणों के इष्ट की पूजा करने की पहल की है। इस अवसर पर वरिष्ठ ब्राहमण नेता उमादत्त शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पं सुबोध शर्मा टोप के अलावा अमलेश शर्मा, चन्द्रकुमार शर्मा शामली, गोपीचंद शर्मा लाख, ओमप्रकाश शर्मा नाईपुरा, पं. राजकिशोर शर्मा पीनना, सुभाष चंद गौतम किनौनी, इन्द्रदत्त शर्मा सिसौली, अशोक शर्मा बुढ़ीनाकला, हरीश गौतम, विनोद शर्मा, मास्टर रमेश चंद, उपेंद्र कौशिक, अजेश शर्मा शामली, विभोर भारद्वाज, दीपक शर्मा, रामकुमार शर्मा, सन्नी शर्मा, कुंलदीप शर्मा, गोपीचंद, सुशील शर्मा, जय शर्मा, चन्द्रशेखर, रमानंद, विष्णु शर्मा, देवदत्त घटायन, डा. अशोक बुडीना, जितेंद्र शर्मा सुभाषनगर, सोहनवीर त्यागी कालोनी, विनोद शर्मा शेरनगर, सोमदत्त शर्मा गढी नौआबाद, शरण शर्मा, शिवकुमार, मंत्री रवि गंगेश, सहेंद्र शास्त्री, रामकिशोर शर्मा, सतीश शर्मा, राकेश शर्मा, मा. सुभाषचंद बाबा हरण, सन्नी शर्मा गठवाला खाप लिसाढ, राजदीप शर्मा सरवट, सुरेंद्र शर्मा तावली आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया2 News 11 |
मुजफ्फरनगर। 14 सितम्बर की रात्रि थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ०५ चोर अभियुक्तों को पचैण्डा पुलिया से गिरफ्तार करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर पंजीकृत टयूबवैल मोटर चोरी के ०९ अभियोगो का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण जनपद के विभिन्न स्थानों से टयूबवैल के मोटर व स्टार्टर चोरी कर उन्हे बेच देते थे। पुलिस पूछताछ में खालिद पुत्र अफरोज निवासी मिमलाना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, मुस्तकीम पुत्र नसरुद्दीन निवासी नई बस्ती थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, हसीन पुत्र मौसीन निवासी उपरोक्त, समी पुत्र एजाज निवासी सरवट थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, मन्साद पुत्र खलील निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर। जिनके कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल- बिना नंबर , ०१ तंमचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर व ०२ चाकू, ०४ टयूबवैल मोटर की कॉयल, २५ किलोग्राम तांबे का तार, ०३ किलोग्राम एल्यूमिनियम का तार, तीन फेज मोटर की केबिल-१० मीटर व सादा केबिल-७० मीटर, ०१ छोटी विघुत मोटर केबिनेट मय तार व ०३ फ्यूज, ०९ कन्डेन्सर, १८ चाबी,१० प्लास,२० पेचकस,१३ पाने,०१ हथोडी, ०१ सिन्डासी,०५ छेनी,०१ पाइप रिन्च आदि। गिरफ्तार अभियुक्तगण पर जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर विद्युत/टयूबवैल मोटर चोरी के लगभग ०१-०१ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

 

भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की3 News 6 |
मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला द्वारा गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की गई। कच्ची सड़क गाजा वाली पुलिया पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा, विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष, रोहतास पाल जिला उपाध्यक्ष द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष सुंदर पाल, महामंत्री मनोज पंचाल,, मंत्री सचिन प्रजापति, सोशल मीडिया प्रभारी विजय वर्मा एवं राजकुमार सिद्धार्थ अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा को नव निर्वाचन होने पर फूल, बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा की गई एवं इसका संचालन नमीश चंदेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सचिन प्रजापति ने वहां मुख्य अतिथि के रुप में कपिल देव अग्रवाल एवं विजय शुक्ला से भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को पूजा अर्चना के साथ स्थापित कराया। वहां उपस्थित सभी नागरिकों के साथ भगवान गणेश जी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके पश्चात स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं विजय शुक्ला भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सभा को संबोधित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने वहां उपस्थित जनता को विश्वास में लिया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में ४.५ साल में किए गए विकास को लोगों के सामने रखकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई जिसका वहां के लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया और भविष्य में फिर से भारतीय जनता पार्टी को बढ़-चढ़कर वोट देने के लिए संकल्प लिया। मिशन पब्लिक स्कूल के मालिक देव पुष्प पुंडीर ने सबका स्वागत किया। वहां पर मेन पाल, वीरसेंन चेयरमैन, गुलशन अरोड़ा, रविंद्र पाल, राजू डेयरी, राजू वाल्मीकि, राहुल शर्मा, बबलू वाल्मीकि, सुबोध कनौजिया, अमर सिंह पटवारी, हर्ष, पिंटू त्यागी मनोज मित्तल अर्जुन कश्यप सोनी वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित थे।

सफाई अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की ओर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में सडक के किनारे रोबोट से ड्रेसिंग कराते हुए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बाधा बने झाड झंखाड को हटाया गया।
अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका मुजफ्फरनगर क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार आदि संक्रामक रोगों से नियंत्रण हेतु आज सुजुडू चुंगी से महावीर चौक तक सडक के किनारे रोबोट से ड्रेसिंग कराते हुए विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्य में ड्राइवर रवि की टीम मौजूद रही।

सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर चेतना द्वारा इंजीनियर्स डे के अवसर पर उत्तर प्रदेश विद्युत नगरीय वितरण मंडल के बी. के. मिश्र को उनके एवं विभाग के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब चेतना के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव ओडी शर्मा, सेवा समिति के अध्यक्ष रजत गुप्ता, गिरिराज माहेश्वरी, निधिशराज व अभिनव गोयल मोंटू उपस्थित रहे।

औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापामारी की
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में आज मीनाक्षी चौक पर संचालित मूड फूड रेस्टोरेंट पर कल चिकन खाने से बीमार हुए ६ लोगों की शिकायत के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो नमूने संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार व विकास कुमार सम्मिलित रहे।

चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग8 News 9 |
मुजफ्फरनगर। समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता असद जमा एडवोकेट ने चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री पर रोक लगाने को लेकर डीएम कार्यालय पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम दिया। सामाजिक चिंतक असद जमा एडवोकेट ने की चाइनेज जानलेवा मांझे की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझा से अक्सर लोगों को नुकसान होता रहता है एक्सीडेंटल में या अचानक बाइक पर जा रहे व्यक्ति के सामने चाइनीज मांझा से गर्दन कटना या अन्य पार्ट्स का नुकसान अक्सर देखा जा रहा है काफी समय पहले कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भी यह हादसा हुआ एवं कुछ पत्रकार के साथ भी यह हादसा हुआ और आम नागरिकों के साथ भी असद जमा एडवोकेट ने मांझी को लेकर चिंता जताई कि इससे बड़ी हानि भी पहुंच सकती है और काफी लोगों को पहुंच भी चुकी है इस संबंध में डीएम कार्यालय पर डीएम चंद्र भूषण सिंह के नाम एक ज्ञापन असद जमा एडवोकेट ने दिया।

 

भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित9 News 7 |
मुजफ्फरनगर। खतौली स्थित गणेश बैंकट हॉल में भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता वन संरक्षण मंत्री राज्यमंत्री अनिल शर्मा रहे। मुख्य अतिथि प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अशोक बाठला एवं जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जी रहे।
उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा २०२२ के चुनाव में पिछले लक्ष्य से भी अधिक सीट हासिल करेगी। यह लक्ष्य जनता ने पार्टी के लिए निर्धारित किया है। दिन प्रतिदिन पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा आंदोलन खत्म करना या नहीं करना तथाकथित किसान नेताओं के हाथ में है। तथाकथित किसान नेता कहते हैं कि सरकार किसानों की आय नहीं बढ़ा रही। लेकिन, इन तथाकथित किसान नेताओं से बेहतर आय बढ़ाने का तरीका कोई नहीं जानता। किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर सरकार ने काम किया है। सम्मान निधि से लेकर एमएसपी पर खरीद तक किसानों को तमाम सुविधाएं सरकार ने दीं। चंद सरमाएदार किसान छोटे किसानों को भ्रमित कर यह प्रचारन कर रहे हैं कि उनकी जमीनें छीन ली जाएंगी, लेकिन ऐसा कोई प्रावधान इस कानून में नहीं है। कांट्रेक्ट फार्मिंग भी स्वैच्छि है। कुछ किसान नेता छोटे किसानों का भला होते नहीं देखना चाहते, यह बात अच्छी तरह से किसान समझ रहे हैं। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अशोक बाठला ने कहा कि विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों को लेकर समाज को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में समाज के प्रबुद्ध लोगों का दायित्व है कि वे समाज के लोगों को वास्तविकता से अवगत कराएं और फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का काम करें। जिले के संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भूदेव सिंह, स्थानीय विधायक विक्रम सैनी तथा खतौली के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक अंतिल गुप्ता आदि ने विचार रखे। तमाम लोग उपस्थित रहे।

नवनियुक्त पदाधिकारी का सम्मान किया10 News 7 |
मुजफ्फरनगर। कदीम अग्रवाल सभा रजि द्वारा सभा भवन अबूपुरा में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा नवनियुक्त किए गए पदाधिकारी जिसमें श्री मोहन तायल, सुनील तायल, धर्मेंद्र तायल,कृष्ण गोपाल मित्तल, तरुण मित्तल व समाज के गिरवर सिंह गुप्ता,सेवाराम गर्ग, सभा प्रधान आशुतोष स्वरूप बंसल, त्रिलोक चंद गुप्ता, उद्योगपति रघुराज गर्ग, कुलदीप गोयल, वैश्य सभा अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, अजय स्वरूप बंसल,सभासद अमित गोयल,अनुज स्वरूप बंसल, को पदाधिकारी नरेश सिंघल, शरद गुप्ता, नरेश रथेडी, अभिनव स्वरूप, मयंक बंसल, अनिल लोहिया, वैभव स्वरूप द्वारा माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति व समाजसेवी रघुराज गर्ग व संचालन कृष्ण गोपाल मित्तल व नरेश सिंघल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया,इस अवसर पर सभा के सुखदेव मित्तल, राजकुमार गर्ग,सुनील गर्ग,धर्मपाल बंसल, प्रदीप गुप्ता,रविंद्र सिंघल,ब्रह्मदत्त गोयल, आनंद गुप्ता, प्रदीप मित्तल,सुरेश बंसल, सौरभ मित्तल, शिव कुमार सिंघल, अनिल सिंघल, अतुल गोयल, पराग अग्रवाल, राकेश गोयल वहलना,राकेश गर्ग, सुधीर गर्ग, आलोक गर्ग, सुधीर गोयल, हर्ष गोयल, चंदन गुप्ता अनेकों वैश्य बंधुओं द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया।

 

रामलीला शुरू होने से पूर्व झंडा पूजन किया11 News 6 |
मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला मंचन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। रामलीला शुरू होने से पूर्व झंडा पूजन किया गया। इस दौरान झंडे को गांव के मुख्य मार्गा से घुमाकर रामलीला स्थल पर स्थापित किया गया।
छपार क्षेत्र के महरायपुर गांव में श्री रामलीला समिति के द्वारा होने वाली रामलीला का शुभारंभ पांच अक्टूबर को रामलीला मैदान में किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पुरी हो चुकी हैं। रामलीला स्थल पर झंडा पूजन कर स्थापित किया गया, इस दौरान झंडे को गांव में घुमाया गया। युवाओं के द्वारा जय श्रीराम, हर हर महादेव से वातावरण भक्तिमय हो गया। युवाओं ने जमकर नृत्य भी किया। रामलीला मैदान से शुरू होकर झंडे को गांव के मुख्य मार्गा से घुमाया गया। पूर्व प्रधान काका त्यागी ने बताया कि रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं, शारीरिक दूरी के पालन व शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही रामलीला का मंचन किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रुप से देवराज त्यागी, विपिन शर्मा, संजय त्यागी, रामकुमार कश्यप, कांहा त्यागी, रोहित कश्यप आदि मौजूद रहे।

मीनाक्षी चौक के चर्चित फूड एंड मूड होटल का खाना खाकर परिवार की हालत बिगडी, तहरीर दी14 News 6 |
मुजफ्फरनगर। शहर के मीनाक्षी चौक पर चर्चित होटल फूड एंड मूड का खाना खाने से एक परिवार की हालत बिगड गई, जिस कारण पूरा परिवार निसार हास्पिटल में भर्ती कराना पडा है। पीडित परिवार के मुखिया ने होटल मालिक के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। इस मामले की जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस व खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि मौहल्ला अंबा विहार निवासी एक परिवार फूड एंड मूड होटल का खाना खाकर बीमार पड गया है, जिसे निसार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चर्चा है कि पहले भी कई बार उक्त होटल की शिकायत हो चुकी है, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है। इस मामले में पीडित परिवार की ओर से हसन अब्बास ने शहर कोतवाली में एक तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने पुलिस व खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर जांच शुरु कर दी है और 2 सैंपल जांच को भेज दिए हैं।

मुजफ्फरनगर में बैंक के गार्ड ने चलाई गोलियां, एक महिला से समेत तीन घायल, हड़कंप मचा13 News 4 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बालाजी चौक पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। बैंक के अंदर मौजूद महिला सहित कई लोग गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए हैं । घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है । इस मामले की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजनों ने बैंक के बाहर हंगामा किया और गार्ड पर जान-बूझकर गोली चलाने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गार्ड को हिरासत में लेने के साथ ही उसकी बंदूक भी कब्जे में ले ली है। गार्ड से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

 

 

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15074 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =