News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) तहसील खतौली के गांव अंतवाड़ा निवासी एक कांस्टेबल की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी, उसका उपचार मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा था। कांस्टेबल की उपचार के दौरान मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। देर सायं उनका शव लाया गया। गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अंतवाड़ा निवासी कृष्णपाल का बड़ा बेटा अनिल उम्र २७ वर्ष बदायूं में कांस्टेबल पद पर तैनात था। अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें उपचार के लिए मेरठ भर्ती कराया गया था। बुधवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मौत की सूचना बदायूं दी गई। अनिल का शव सायं के समय गांव लगाया गया। मौत की सूचना के बाद आसपास के रिश्तेदार, परिचित, दोस्त और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। मुजफ्फरनगर से आई पुलिस टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अनिल दो भाई है, छोटा भाई अनुज शुगर मिल में कर्मचारी है। परिवार में मॉं ओमवती, पत्नी आशा उर्फ रूबी और चार साल का बेटा शनि उर्फ माटू है।

 

पुलिस ने किया चुनाव को लेकर फ्लैगमार्च

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद पुलिस जी जान से जुटी हुई है। चुनावों के लिए केंद्रीय पुलिस बल भी जनपद में अपनी आदम दर्ज करा चुका है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना पुलिस केंद्रीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर रही है। इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष रामराज अक्षय शर्मा द्वारा केन्द्रीय पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र रामराज के संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान पुलिस ने चुनाव में किसी भी तरह की गडबडी व माहौल खराब करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गडबडी अथवा माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन गांवों व शहरों में लगातार फ्लैग मार्च निकालकर जहां लोगों को मतदान के दौरान सुरक्षा का अहसास करा रहा है। वहीं, असामाजिक तत्वों को भी कडी चेतावनी दी जा रही है। मतदान के दौरान कोई भी लड़ाई झगड़ा नहीं करेगा, या कोई भी वोट डालने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाएगा। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निडर होकर शांतिपूर्ण मतदान करने, आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गयी। इसके अलावा मंसूरपुर क्षेत्र में थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निडर होकर शांतिपूर्ण मतदान करने, आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गयी साथ ही अराजकता/माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी।

 

तीन शराब तस्कर वाहनों के साथ दबोचे

News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव को लेकर अवैध शराब की बिक्री करने वाले तस्कर भी सक्रिय हो गये है। जनपद पुलिस ने आज ऐसे ही दो तस्करों को भारी मात्रा में अवैधा शराब व दो वाहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एक कार्रवाई में २६४ बोतल अवैध शराब बरामद कर ईको गाड़ी सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-२०२२ के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना खतौली पुलिस द्वारा बुढाना अण्डरपास से ०१ कार ईको में अवैध शराब सहित ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रिजवान पुत्र नफीस अल्वी निवासी मुन्तजिर कालोनी कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है।
वहीं दूसरी ओर थाना छपार पुलिस द्वारा रोहाना कट, कस्बा छपार के पास से ०२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में आरिफ पुत्र तासीन निवासी ग्राम व थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर, शहवान उर्फ उस्मान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम व थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर। जिनके कब्जे से ०४ पेटी देशी शराब (कुल १९२ पव्वे), ०१ स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गयी। उसके पास से २६४ बोतल देशी शराब संतरी मसालेदार हरियाणा मार्का २२ पेटी, अवैध शराब तथा एक ईको कार बरामद की गई।

समाचार (Muzaffarnagar News)

बच्चों को दी ज्ञानवर्धक कविताएं सुनाकर जानकारी

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)बाल विकास परियोना अधिकारी, सदर के नेतृत्व में जनपद के ब्लॉको में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राशन वितरण, पोयम गायन, शारीरिक विकास हेतु गतिविधियां, पोषाहार वितरण का कार्य किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सुबह के समय प्रार्थना में पी०टी० अभ्यास एवं ०३ से ०६ वर्ष के बच्चों को प्रीस्कूल एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों को रंगों का ज्ञान, आकृति का ज्ञान एवं शारीरिक व्यायाम कराया गया तथा बच्चों को कहानियों एवं चित्रों के माध्यम से ज्ञानवर्धक कविताएं सुनाई गई। आंगनवाड़ी केन्द्रों की पोषण वाटिका में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा पौधों की निराई की गई। जिससे बच्चों में उपरोक्त कार्य द्वारा मानसिक एवं शारिरीक विकास कार्य कराया जा सके।
विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कोविड-१९ के विषय में बच्चों को जानकारी दी गयी, एवं बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करायी गयी एवं राशन वितरण का कार्य किया गया।

 

बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

Newsमुजफ्फरनगर/खतौली।(Muzaffarnagar News) एक तरफ जहां पश्चिमी यूपी में चुनावी मौसम जोर पकड़ रहा है तो वहीं अब आसमानी मौसम की भी आफत शुरू हो गई है,बात अगर मुजफ्फरनगर जिले की करें तो मुजफ्फरनगर में गत रात्रि से चल रही आंधी- तूफान और बारिश के चलते जहां कई स्थानों पर पेड़ गिर चुके हैं, तो वहीं फसलों को भी भारी नुकसान हो चला है तो वहीं आंधी – तूफान के कारण गिरे पेड़ो से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है, कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने से रास्ते तक अवरुद्ध हो गए है , मुजफ्फरनगर में लगातार आंधी तूफान और बारिश से अगले २४ घंटे तक भी राहत मिलने के आसार लगते दिखाई नहीं दे रहे हैं, एकाएक आंधी तूफान और बारिश से जहां आम जनमानस पर इसका बुरा असर पड़ा है तो वही लोग बारिश के चलते अपने- अपने घरों में भी कैद होने को मजबूर हो गए हैं। बता दें मौसम विभाग की पूर्व सूचना यहां उस वक्त सही साबित होती दिखाई दी जब मु० नगर जिले में गत रात्रि से लगातार तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होती दिखाई दी। दिन निकलते ही जेसे लोगों की नींद टूटी तो पता चला की जिले भर में चली आंधी तूफान और बारिश से कई स्थानों पर भारी नुकसान हो गया । खतौली कसबे में जहां भैंसी गांव के निकट मुख्य राजमार्ग पर यूके लिप्टिस के विशालकाय पेड़ आंधी तूफान में गिरे पड़े रहे तो वहीं इन पेड़ों के गिर जाने से रात भर क्षेत्र की विधुत आपूर्ति भी बाधित रही । ग्रामीणों का कहना है की जिले में आई आंधी तूफान और बारिश से जहां बड़े बड़े पेड़ गिर गए तो वहीं इनके गिर जाने से कई विधुत पोल को भी भारी नुकसान हुआ है जिस कारण ग्रामीण इलाकों में रात भर से बिजली पानी की समस्याएं उत्पन्न हो चली है । अभी सिर्फ पेड़ों को काटने वाले आये है लेकिन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयों ने यहां आकर भी एक बार नही देखा है।
अल सुबह से हो रही बारिश तथा सर्द हवाओ से मौसम का मिजाज बिगड गया। बारिश के कारण बिजली-पानी गायब रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। पानी की किल्लत के कारण एक और जहां महिलाओ को घरेलू कार्य निपटाने मे दिक्कत रही वहीं दूसरी और पानी ना आने से दुकानदार/नौकरी पेशा लोगों को नहाकर अपने काम पर जाने के लिए बिजली-पानी का इंतजार करना पडा। लोग अपने घर के आसपास गली मौहल्ले मे लगे नल से पानी भरते नजर आए। कई घंटे बिजली गुल होने से इर्न्वटर भी जवाब दे गए। बारिश,तेज हवा एवं घने बादलो के अंधेरे के कारण दिन मे ही रात जैसा नजारा प्रतीत हुआ। सर्दी से इन्सान ही नही बल्कि पशु-पक्षी भी त्रस्त रहे। सर्दी से बचाव के लिए आवारा पशु जान बचाने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। पिछले दो तीन दिन से हो रही सर्दी के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। सर्दी के कारण बाजारो से रौनक खत्म हो गई है। ग्राहक कम आने से दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। कुछ दुकानदार व दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी आग जलाकर हाथ तापने मे मश्गूल रहे। अब जहां जनपद मे चुनाव तन्त पर है। वहीं सर्दी के सितम ने प्रत्याशियो की मुश्किल बढा दी है। नेताओं को जन सम्पर्क के लिए कार्यकर्ता जुटाने मुश्किल हो रहे हैं। क्योंकि सर्दी के वजह से हर किसी की यह हिम्मत नही हो रही है कि वो डोर टू डोर कन्वेसिंग कर सके। चुनाव की तिथि नजदीक आने के बावजूद मतदाताओं की खामोशी ने प्रत्याशियो की मुश्किल बढा दी है। राजनीति के जानकारो के जानकारो का कहना है कि मतदान का सिर्फ एक हफ्ता रह गया है। परन्तु अभी तक चुनाव का रूख स्पष्ट नही हो पा रहा है।

शस्त्र फैक्ट्री चलाते दबोचा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सिविल लाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करने वाले एक शातिर के भारी मात्रा में बने अधबने तमंचों, उपकरणों व कच्चे माल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर में ही अपेन साथी के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाकर बेचता था। आरोपी के साथी को विगत 19 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पैक्टर सिविल लाइन बिजेंद्र सिंह रावत मेरठ रोड पर पुलिस बल के साथ चैकिंग अभियान चलाये हुए थे। इसी दौरान एक सूचना के आधार पर उन्होंने अम्बा विहार के सामने से एक संदिग्ध युवक को दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से दो तमंचे बरामद हुए। पूछताछ में पकडे गये युवक ने अपना नाम शमशाद उर्फ खुडडा निवासी अम्बा विहार बताया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया किवह अपने साथी मुल्ला शमीम पुत्र असगर निवासी बिलासपुर हाल निवासी लद्दावाला के साथ मिलकर अपने घर में अवैध शस्त्र बनाकर डिमांड के हिसाब से तीन से पाच हजार रूपयों में बेचता है। उसके साथी मुल्ला शमीम को विगत 19 जनवरी को दिल्ली पुलिस उसके घर से गिरफ्तार करके ले गयी था और जेल भेज दिया था जिसके बाद वह अकेला पड गया। आज वह डिमांड आने पर तमंचे बेचने जा रहा था इसी दौरान पुलिस द्वारा पकडा गया। पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर उसके मकान पर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे, उपकरण व कच्चा माल बरामद कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

प्रतिमा का किया अनावरण

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सभासद विपुल भटनागर के छोटे भाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध मूर्तिकार डॉक्टर विशाल भटनागर द्वारा बनायी गयी नेताजी सुभाष चंद बोस की प्रतिमा का एम०एल०ए० होस्टल चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने अनावरण किया । परिवार के लिए बहुत ही गर्व का विषय है व खघ्ुशी है। डॉक्टर विशाल भटनागर ने मुजफ्फरनगर से शिक्षा ग्रहण कर मूर्तिकला में कला महाविद्यालय चंडीगढ़ से ग्रैजूएशन की शिक्षा प्राप्त की व इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय से पोस्ट ग्रैजूएशन कर के मूर्ति कला में पीएचडी कर के गवर्न्मेंट आर्ट गैलरी व म्यूजीयम में कार्यरत है व मुजफ्फरनगर का नाम रौशन कर रहे है द्य विपुल भटनागर ने बताया कि हमारे परिवार में शुरू से ही संगीत व कला से विशेष प्रेम रहा है मेरी माताजी विनय लक्ष्मी भटनागर संगीत व कला विषयों में डबल एम०ए० थी व माता पिता का महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु उपवन के नाम से विद्यालय था उन्ही के संस्कार परिवार में है।

 

पुनः कराई मूर्ति स्थापित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) असमाजिक तत्वों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में स्थित शिव मंदिर में तीन प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए शाहपुर भौराकलां मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व गणमान्य लोगो ने गुस्साये ग्रामीणो को शान्त कराया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा पुनः मूर्तियां स्थापित करा दी गई। पंडितो द्वारा विधि विद्यान के साथ मूर्ति स्थापित करायी। बताया जाता है कि शाहपुर क्षेत्र के गांव आदमपुर मे गांव के बाहर शिव मंदिर बना हुआ है। चर्चा रही कि सम्भवतः किसी नशेडी व्यक्ति ने नशे के दौरान मंदिर की मुर्ति को खंडित कर दिया था। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली तथा ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि मंदिर मे पुनः मुर्तियो की प्राण-प्रतिष्ठा करायी जा रही है। जिसके पश्चात सब कुछ शान्त हो गया।

देश बचाओ पार्टी चुनाव बाद करेगी संगठन का विस्तार

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) देश बचाओ पार्टी की एक प्रेसवार्ता नगर के कच्ची सडक स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई। प्रेसवार्ता के दौरान देश बचाओ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र पंवार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि देश बचाओ पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव मे गठबंधन के प्रत्याशियो के लिए कार्य कर रही है। उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के 32 जिलो मे गठबंधन का समर्थन कर रही है। पत्रकार वार्ता मे उन्होने देश बचाओ पार्टी के संगठन के विस्तार व संगठन की मजबूती पर चर्चा की। और बताया कि चुनावो के बाद नए पदाधिकारियो की घोषणा व संगठन को धार दी जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद वर्मा,संगठन मंत्री पवन कुमार पाल,कोषाध्यक्ष प्रमोद राणा,बिजेन्द्र गौतम एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

कोविड के लक्षण मिले तो अंत में करना पड़ेगा मतदान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विधानसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों को पूर्ण करने में लगा है। खतौली विधानसभा क्षेत्र में १७१ बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क तैनात की जाएंगी। जिन पर आशा कार्यकत्रियों को बैठाकर मतदाता की जांच होगी। जिस मतदाता में कोविड के संभावित लक्ष्ण मिलेंगे, उसका मतदान अंत में कराया जाएगा। विभागीय स्तर पर १२५ स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है। जिन्हें प्रशिक्षण दिलाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने १७१ मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई है। यहां आशा कार्यकत्रियों को पल्स आक्सीमीटर, पीपीई किट के साथ तापमान मामने के लिए मशीन दी जाएगी। बूथ पर आने वाले प्रत्येक मतदाता को ग्लब्स व मास्क पहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बूथ के प्रवेश द्वार पर ही जांच-पड़ताल होगी। मतदाता में कोविड के संभावित लक्ष्ण मिलने पर उसे तत्काल कतार से बाहर खड़ा किया जाएगा। इसे देखभाल के साथ पीपीई किट पहनाई जाएगी। एमओआइसी डा. अवनीश कुमार ने बताया कि संभावित लक्ष्ण मिलने वाले मतदाता का मतदान के आखिरी घंटे में वोट डलवाया जाएगा। इसके बाद उसके होम आइसोलेट कराया जाएगा।

News

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20054 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 4 =