News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

भाकियू अराजनैतिक का धरना जारीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले जिला मुख्यालयों पर गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का मूल्य घोषित कराये जाने की मांग को लेकर कचहरी परिसर मे चल रहा धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैति के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कचहरी परिसर में चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक गन्ना मूल्य नही बढाया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा। भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि सरकार को किसानो की समस्याओं की अनदेखी नही करनी चाहिए। श्री मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे गन्ना पेराई सीजन के दो माह बीतने के बाद भी किसानो को यह पता नही कि उनके गन्ने का मूल्य क्या है। उत्तर प्रदेश में इस गन्ने का उत्पादन प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी के चलते काफी कम है। जिसका नतीजा यह है कि आज शुगर मिल एवं कोल्हू/क्रेशर के बीच गन्ने को लेकर जंग छिडी हुई है। उन्होने कहा कि कोल्हू/क्रेशर आज के समय मे करीब 400 रूपये कुंतल गन्ना खरीद रहे हैं। किसान इस उम्मीद मे मिलो का गन्ना दे रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में वृद्धि की जाएगी। भाकियू अराजनैतिक के नेता धर्मेन्द्र मलिक ने सरकार से मांग की है कि सरकार को इस और गंभीरता से ध्यान देते हुए जल्द ही नए गन्ना मूल्य की घोषणा करनी चाहिए। इस दौरान संगठन के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा भारी संख्या मे गना किसान मौजूद रहे।

 

शातिर को चाकू सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में वाछित/ वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पर टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बझेड़ी अंडर पास से एक अभियुक्त पंकज पुत्र ऋषिपाल नि० इंद्रा कालोनी थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर को मय एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० अमरेश कुमार, है०का० इसरार अली, का० आदेश कुमार शामिल रहे।

 

छात्राओं को पेन ड्राइव और पुस्तकों का वितरणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा बालिका स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतरगर्त ९०० किताबे और २० पेन ड्राइव का वितरण जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी, मुजफ्फरनगर में किया गया ढ्ढ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन सुनील अग्रवाल, ष्ठस्ष्ट-२३-२४ ,जोनल को ऑर्डिनेटर ब्लड डोनेशन २३-२५ और विशिष्ट अतिथि रो अनुज बंसल रीजनल असिस्टेंट गवर्नर थे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ढ्ढ क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुजफरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो रो कौशल कृष्ण अग्रवाल और रो नरेश शर्मा जी रहे ढ्ढ कार्यक्रम में रो शैलेन्द्र कुमार (कोषाद्यक्ष), रो उमेश कुमार गोयल (र्क्रत्र), रो आकाश बंसल (रीजनल डायरेक्टर), रो अभिनव कुच्छल, रो मनोज गुप्ता और समस्त रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे ढ्ढ इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानचार्य कंचन प्रभा और पुरे स्टाफ का सहयोग मिला ढ्ढ क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

 

छात्रों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में लिया बढचढकर हिस्साMuzaffarnagar News
बुढ़ाना।(Regional News)  भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा २०२३ में जनपद के आर्य कन्या इण्टर कॉलिज, बुढाना, कक्षा १० की छात्र विशाखा जोशी ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा २०२३ में जनपद के आर्य कन्या इण्टर कॉलिज बुढाना की कक्षा १० की छात्र विशाखा जोशी ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया’। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश कुमारी ने उसको मैडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। तहसील स्तर पर तीन छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें कक्षा ७ से प्राची कक्षा १२ से सना और कक्षा १० से विशाखा जोशी रही। तीनों छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट के द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर कक्षा ६ से हनि कक्षा ७ से प्राची कक्षा ८ से प्रकृति शर्मा कक्षा ९ से शिवांशी कक्षा १० से विशाखा जोशी कक्षा ११ से काजल कक्षा १२ से सना प्रथम स्थान पर रही। इन सभी छात्रों को विद्यालय स्टाफ के द्वारा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश कुमारी ने सभी छात्राओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी व नववर्ष पर एक प्रण भी लिया गया कि प्रत्येक छात्र एक-एक पौधा अवश्य लगाएंगे उसकी देखरेख स्वयं करेंगे। सभी छात्राओं को शासन के आदेश अनुसार परीक्षा का कार्यक्रम भी बता दिया गया। इसके अतिरिक्त एस०डी० कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर मेंग् माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पीएम श्री विद्यालयों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका लाइव प्रसारण छात्राओं को दिखाया गया।

 

शीतलहर से हाड कपकपायेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लगातार हो रही शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। बुधवार रात का न्यूनतम तापमान ४.३ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह १० बजे तक कोहरे का असर रहा। ठंड को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टी दो दिन के लिए बढ़ा दी है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते जनपद में सर्द हवा चल रही है। आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। दिन में आकाश में बादल छाए रहने से सूरज कुछ देर के लिए ही दिखाई दिया। शीतलहर के चलते लोग दिन में भी कंपकंपाते नजर आए। न्यूनतम तापमान ४.३ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस मौसम का यह अब तक का सबसे कम तापमान रहा। हालांकि बढ़ती ठंड के चलते पूर्व में ही जिला प्रशासन द्वारा कक्षा आठ तक की दो दिनों की छुट्टी कर दी थी जिससे अभिभावकों ने राहत की सास ली साथ ही कक्षा नौ से स्कूलों का समय सुबह दस बजे से कर दिया गया था।

 

 

नगरपालिका चैयरमेन ने गुड़ मंडी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगर पालिका चौयरमेन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा कुकड़ा मंडी मै नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमे गौशाला मै सेवा कर रही समिति से पशुओ की व्यवस्था के बारे मै जानकारी की गई गौशाला सेवादार अनुज चौधरी ने गौशाला से सम्बन्धित समस्याओ से चौयरमेन साहिबा को अवगत कराया जिसपर चौयरमेन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा तत्काल जे.ई. कपिल कुमार को बुला कर समस्याओ के निराकरण के लिए निर्देशित किया ओर आदेश दिया की शीघ्र अति शीघ्र इन समस्याओ को दूर किया जाए ओर गौशाला मै पशुओ के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
साथ मै शलभ गुप्ता एड.आशु गुप्ता रहे। गौशाला की सेवा समिति के अध्यक्ष अनुज् चौधरी, सुनील करनवाल, राजेश् ठेकेदार, सचिन बिरला, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे!

 

 

चला चाबुक, मिलावटखोरों से वसूला अर्थदण्डMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी, नरेन्द्र बहादुर सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा माह दिसम्बर २०२३ में १८ वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर लगाया गया रू ३२२०००.०० का अर्थदण्ड। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार जनपद मु०नगर में कार्यरत खाद्घ्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्घ्य सुरक्षा एवं मानक अधीनियम २००६ के अन्तर्गत खाद्घ्य पदार्थो के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्घ्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये थेग् जांच के पश्चात खाद्घ्य पदार्थो में मिलावट की पुष्टि खाद्घ्य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्घ्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ध् न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)ग् मुजफ्फरनगर के न्यायालय द्वारा माह दिसम्बर २०२३ में १८ वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर रू ३२२,०००.०० का अर्थदण्ड लगाया गया। जिसका विवरण निम्नानुसार है-इरशाद पुत्र निन्ना ,ग्राम-शिकारपुर, मुजफ्फरनगर पर २००००.००/चीनी, इरशाद पुत्र निन्ना ,ग्राम-शिकारपुर ,मुजफ्फरनगर पर १२०००.००/गुड़, बिल्लू पुत्र निन्ना, ग्राम-शिकारपुर,मुजफ्फरनगर पर २००००.००/चिनी, इरशाद पुत्र निन्ना ,ग्राम-शिकारपुर , मुजफ्फरनगर पर १२०००.००/गुड़, रविन्द्र कुमार पुत्र रोहिताश,ग्राम-शिकारपुर, मुजफ्फरनगर पर १२०००.००/गुड़, रविन्द्र कुमार पुत्र रोहिताश, ग्राम-शिकारपुर, मुजफ्फरनगर पर २००००.००/चिनी, शैकी पाल पुत्र जगपाल, मीरापुर,मुजफ्फरनगर पर १५०००.००/मिश्रित दूध, मुस्तकीम पुत्र अब्दुल कय्यूम ,कमहेड़ा,मुजफ्फरनगर पर ३५०००.००/चिकन चंगेजी, अखतर अली पुत्र मौ. शमीम, साँझक, मुजफ्फरनगर पर १२०००.००/मिश्रित दूध, मौ. उवेश पुत्र शमशाद अहमद, खतौली,मुजफ्फरनगर पर १००००.००/मिक्स फ्रूट जूस, दिनेश त्यागी पुत्र हरपाल सिंह, रामपुरी,मुजफ्फरनगर पर १४०००.००/गेहूँ का आटा, राजेश पुत्र सोमपाल सिंह, ग्राम- रामपुर,मुजफ्फरनगर पर १२०००.००/मिश्रित दूध, अंकित पाल पुत्र जगदीश,ग्राम-होशियारपुर बधाई, मुजफ्फरनगर पर २००००.००/मिश्रित दूध, विनीत कुमार पुत्र मेघपाल सिंह, शाहपुर, मुजफ्फरनगर पर २००००.००/मिश्रित दूध, मोनू पुत्र नरेश,ग्राम-बहेड़ी, मुजफ्फरनगर पर १३०००.००/गाय का दूध, दीपक गुप्ता पुत्र सलेक चंद,रामपुरी उत्तरी, मुजफ्फरनगर पर २००००.००/बेसन, इस्तकार अली पुत्र उम्मेद अली,ग्राम-खोकनी, मुजफ्फरनगर पर १५०००.००/मिश्रित दूध, भूरा पुत्र यूसुफ, ग्राम- मेघाखेड़ी, मुजफ्फरनगर पर ४००००.००/दही सहायक आयुक्त(खाद्य),मुजफ्फरनगर डॉ. चमन लाल ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष २०२३-२४ में माहदृदिसम्बर २०२३ तक १४० वादो को निस्तारित करते हुए माननीय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन), मुजफ्फरनगर द्वारा रू २२,६५,०००.०० (बाईस लाख पैसठ हजार रू) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। माह दिसम्बर २०२३ तक रु २५,४७,०००.००(पच्चीस लाख सैंतालीस हजार) अधिरोपित अर्थदंड की वसूली की गयी है एवं माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी मुजफ्फरनगर में माह दिसम्बर २०२३ तक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा १६९ वाद दायर किये गए हैं।

 

नेत्र जांच शिविर हुआ आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Regional News)  धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा उपाध्यक्ष हिमॉशु कुमार मंगलम के निर्देशन में समाज हित में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत गांव पुरा में पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ७९ महिला ८० पुरुष एवं ०१ बच्चों सहित कुल १६० लोगों ने इस शिविर में अपना नेत्र परीक्षण कराकर चिकित्सीय लाभ प्राप्त किया, जिसमें चश्मो एव सभी दवाइयां का निशुल्क वितरण किया गया, शिविर का उद्घाटन गांव के प्रधान रवि कुमार व गांव वासियों ने संयुक्त रूप से किया तथा चीनी मिल के कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चीनी मिल द्वारा सामाजिक सेवा के माध्यम से गांव पुरा में यह प्रथम निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है, इस दौरान चीनी मिल की ओर से महाप्रबंधक गन्ना उत्तम वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक मगनवीर राणा, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, सहायक प्रबंधक करण सिंह, गांव के मनोज कुमार, संजीव कुमार जय भगवान, रामेश्वर, जितेंद्र व अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

 

कचहरी परिसर में दम्पत्ति भिडे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महिला सुरक्षा सेल पर काउंसलिग के लिए आए दम्पत्ति के बीच कचहरी परिसर में हुए आपसी विवाद पर मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान कलैक्टै्रट परिसर जंग का अखाडा बन गया। महिला सुरक्षा सेल पर काउंसलिग के लिए आए पति-पत्नि में आपसी विवाद बढ जाने पर मारपीट हो गई। इस दौरान कई लोग तमाशबीन बन मौके पर मौजूद रहे।

 

०२ शातिर चोर गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी एवं थानाध्यक्ष ककरौली सुनील कसाना के कुशल नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत सचिवायल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को रुड़कली भट्टा जौली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया सामान तथा घटना में प्रयुक्त वैगनआर बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त समीर पुत्र शाहिद निवासी कासमपुर थाना छपार, अब्दुल समी पुत्र मुनव्वर निवासी खेड़ी फिरोजाबाद, थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ प्लास्टिक की कैन में ५० लीटर द्रव्य, ०१ प्लास्टिक की कैन में २५ लीटर द्रव्य, ०२ कनस्तर में ३० लीटर द्रव्य, ०१ प्रिंटर, ०१ इन्वर्टर, ०१ लैपटॉप, ०१ बैटरा बरामद किया। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० नीरज यादव, मशकूर अलजी, है. का. विजय मावी, प्रेमचंद शर्मा, का. मोनपाल सिंह थाना ककरौली शामिल रहे।

 

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम खेड़ा मस्तान में पहुंची,जिसमे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय डा संजीव बालियान जी रहे।।मां सरस्वती देवी जी चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया।।इस अवसर पर आयुर्वेद एवम यूनानी विभाग द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देशन में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे वरिष्ट चिकित्सक डा अरविंद कुमार, डा सुधीर कुमार ,डा अर्जुन सिंह ने भागीदारी की।।साथ में योग प्रशिक्षक अनुज कुमार व तेजपाल उपस्थित रहे।

 

 

पावलुम बुनकरो को मिलेगा 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मनोज कांत गर्ग परीक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा है कि मेरठ मण्डल/सहारनपुर मण्डल के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट के उत्थान हेतु मुख्यमन्त्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना के संचालन किया जाना प्रस्तावित है। चूँकि नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में अधिकाँश बुनकरों द्वारा डीजल जनरेटर का उपयोग पावरलूम के संचालन हेतु किया जाता है, जिसके कारण वायु प्रदूषण का संकट बढ़ता है एवं उत्पादन की लागत में वृद्धि भी होती है। इसका संज्ञान लेते हुए बुनकरों को गैर पारम्परिक ऊर्जा/सौर ऊर्जा का लाभ दिलाने, पर्यावरण की रक्षा एवं बुनकरों के उत्पादन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में बनाये रखने हेतु अनुदानित दर पर यूपी नेडा के माध्यम से सौर ऊर्जा संयंत्र विकल्प-१ (आफ ग्रिड सोलर प्लांट बैटरी सहित) एवं विकल्प-२ (आन ग्रिड सोलर प्लांट बैटरी रहित) दिये जाने का प्रस्ताव है। मेरठ मण्डल ध् सहारनपुर मण्डल के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट उपरोक्त योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी कार्यदिवस में योजना की गाइडलाइन के अनुसार आवेदन हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, परिक्षेत्र मेरठ से सम्पर्क कर सकते हैं। योजना में सामान्य पावरलूम बुनकर हेतु ५० प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं शेष ५० प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतों से जमा करना पड़ेगा तथा अनुसूचित जातिध्जनजाति के हथकरघा बुनकर हेतु योजना में ७५ प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं शेष २५ प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतों से जमा करना पड़ेगा। यह योजना ०५ कि०वा० से २५ कि०वा० तक देय है।

 

देवेंद्र कश्यप के धरने पर जाकर बात सुननी चाहिए
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने प्रशासन को दी चेतावनी कहा कि करीब डेढ़ माह से अति पिछड़ा वर्ग समाज की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता देवेंद्र कश्यप जिसकी आज तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने अभी तक कोई सुध नही ली जिसकी वजह से अति पिछड़ा वर्ग समाज मे रोष है उन्होंने कहा है कि भले ही कांग्रेस के बैनर तले देवेंद्र कश्यप जिला कचहरी में धरना दे रहे हो लेकिन ९९ प्रतिशत अति पिछड़ा समाज ने भाजपा को वोट दिया जिसकी वजह से भाजपा सत्ता में आई लेकिन भाजपा सरकार में अति पिछड़ा वर्ग की आवाज उठाने वाले लोगो की अनदेखी की जा रही मोहन प्रजापति कहा है कि वह किसी पार्टी के पक्षधर नही है और न किसी के विरोधी लेकिन वह अति पिछड़ा वर्ग के लोगो का अपमान भी बर्दाश्त नही करेंगे फिर चाहे वह किसी भी पार्टी का नेता हो उन्होंने कहा है प्रशासन द्वारा जल्द ही देवेंद्र कश्यप के धरने पर जाकर उनकी बात सुने नही तो अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा भी अति पिछड़ो का अपमान व अनदेखी करने वाली भाजपा सरकार के विरोध में रणनीति तैयार कर आंदोलन करने को बाध्य होगा।

 

हिस्ट्रीशीटर को दबोचा
छपार। (Regional News) अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी छपार के कुशल नेतृत्व में थाना छपार पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग ०१ हिस्ट्रीशीटरध्शातिर गौकश अभियुक्त को खुड्डा रोड पर मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ०१ चाकू नाजायज बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गौकश प्रवृत्ति का अपराधी है तथा थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त वाजिद पुत्र नूरहसन कुरैशी निवासी ग्राम खुडडा थाना छपार, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ नाजायज चाकू बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० अनबर अब्बास, है०का० गौरव थाना छपार, मुजफ्फरनगर।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + twenty =