समाचार (Muzaffarnagar News)
अखण्ड पाठ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मन्डी पटेल नगर स्थित श्री एस.एस.जैन सभा,जैन स्थानक मे गुरू सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष,गुरू समर्पण वर्ष के पावन अवसर पर चल रहे धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान की कडी मे आज प्रातः 5ः30 बजे से जैन स्थानक से प्रभात फेरी निकाली गई। जो कि जैन स्थानक से प्रारम्भ होकर चौडी गली,नई मन्डी होते हुए वापस जैन स्थानक पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। धार्मिक कार्यक्रमो की कडी मे आज प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक अखण्ड पाठ किया गया। स्वाध्यायी बन्धुओ द्वारा प्रातः8ः30 बजे प्रवचन किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे गुरू स्तुति एवं गुरू गुणगान किया गया। एकासना व्रत रखने वाले भाई बहनो का सामुहिक पच्चखान एवं भण्डारा आयोजित किया गया। इस दौरान दौरान श्री एस.एस.जैन सभा के संरक्षक समाजसेवी मनमोहन जैन,प्रधानन राजीव जैन,उप मंत्री कार्तिकेय जैन,कृष्ण कुमार जैन, सुनीत कुमार जैन बारदाने वालो सहित संस्था के पदाधिकारी व गणमान्य लोग तथा श्रृ(ालु महिला-पुरूष मौजूद रहे।
बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गाजियाबाद और बुलंदशहर में एक के बाद एक हुई बैंक लूट की घटनाओं से जिला पुलिस भी चौकन्ना हो गई है। एसएसपी अभिषेक यादव सहित जिला पुलिस ने विभिन्न बैंक शाखाओं और एटीएम पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। एसएसपी स्वयं कई बैंकों में पहुंचे। उन्होंने एटीएम का भी जायजा लिया और सुरक्षा को स्वयं परखा।
योगी सरकार २.० गठन के बाद चार दिन के अंतराल में गाजियाबाद और बुलंदशहर में बैंक लूट की घटनाओं के बाद से पुलिस पर अपराध नियंत्रण का दबाव बढ़ा है। लूट की घटनाओं के बाद जिला पुलिस भी काफी चौकन्ना है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर सोमवार को सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बैंक शाखाओं तथा एटीएम पर सुरक्षा का जायजा लिया।
एसएसपी अभिषेक यादव शहर कोतवाली पुलिस के साथ स्वयं कई बैंक शाखाओं में पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा गार्डों से आवश्यक जानकारी ली। इसके अलावा बैंक में लगे सायरन आदि भी चेक कराए। इसके साथ ही निर्देशित किया कि बैंक और एटीएम पर आने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए।
एसएसपी अभिषेक यादव ने स्वयं बैंको में पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चौक कराए। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों की एक्सपाइरी आदि जांचने के साथ ही अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला कांग्रेस कमैटी मुजफ्फरनगर ने एक ज्ञापन महंगाई को लेकर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम सौंपा। उन्होंने कहा कि पहले से ही देश में मंहगाई चरम सीमा पर है। जिससे देश प्रदेश की है कि त्रस्त है। जनता की दिनचर्या बहुत मुश्किल परिस्थिति में है, ऐसे में लगता भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के किसानों से आन्दोलन का बदला उर्वरक की कीमते बढ़ाकर लिया है और एक अप्रैल से जनता पर एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की महगाई का बोझ डाल दिया है। डी०ए०पी० खाद की कीमत १५०- प्रति बैग से बढाकर १३५०- कर दी गयी है। इसी तरह एन०पी० के बाद की प्रति बैग ११०- रुपये बढ़ाकर १४००- रूपये प्रति बैग कर दी गयी है। इस तरह से ७५००- करोड़ का बोझ किसानों पर डाला गया है। २- १२ दिन से लगातार दसवी बार पैट्रोल डीजल की कीमते बढ़ी है। १२ दिनों में पैट्रोल की कीमत ७.२० रूपये बढ़ाई गयी है। इस तरह ५२३५३ करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ जनता पर ढाला गया है। इसी तरह रसोई गैस की कीमत १४०- रुपये प्रति सिलेण्डर से अधिक बढाकर २५ हजार करोड़ रूपये से अधिक का मार जनता पर डाला गया है। एक अप्रैल से सरकार में पी०एफ० एकाउन्ट पर ढाई लाख से ज्यादा की कमाई पर कर लगा दिया है। आधार तथा पैन कार्ड लिंक करने पर भी वसूली शुरू कर दी गयी है। इस तरह से मंहगाई व कर बढाकर आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया गया है। अतः जिला व शहर का कांग्रेस कमेटी और सभी फन्टल संगठन जनपद मुजफ्फरनगर आपके द्वारा महामहिम से मांग करते हैं कि जनता की कठिनाईयों को देखते हुए जनहित में केन्द्र सरकार द्वारा बढी हुई कीमतों को करो को तत्काल प्रभाव से वापिस कराया जाये। जिससे आम जनता राहत की साँस ले सके। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, महेश विश्वकर्मा, नवीन शर्मा, नरेश कुमार, रतन कुमार, गुफरान काजमी, अजय चौधरी, मुकुल शर्मा, प्रमोद शर्मा, धीरज माहेश्वरी, रतनकुमार भारद्वाज, योगेंद्र, मोहसीन पुण्डीर, इकबाल कुरैशी आदि मौजूद रहे।
नये सत्र के शुभारम्भ पर यज्ञ में दी आहूति
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) हर वर्ष की भांति इस बार भी ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में नए सत्र का शुभारंभ वेद मंत्रों से यज्ञ के द्वारा हुआ। यज्ञ के यजमान विद्यालय की छात्राएं कुमारी कनक और नेहा रही। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य रहे । यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा विद्यालय समाज निर्माण की इकाई होते हैं। अच्छे गुणवान बच्चे ही समाज और राष्ट्र का धन होते हैं। बच्चों की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है। वह जो कुछ भी सीखता है अपने परिवार माता पिता और दादा दादी के व्यवहार से अधिक सीखता है। माता पिता और शिक्षक यह समाज के तीन स्तंभ है । माता पिता और शिक्षक सदाचारी, इमानदार ,मेहनती और चरित्रवान होंगे तो निश्चित रूप से एक अच्छे समाज की स्थापना संभव होगी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ और विद्यालय के सभी बच्चों ने यज्ञ में आहुति देकर उच्च और पवित्र जीवन जीने का संकल्प लिया।
महिलाओं सुरक्षा पर बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों, बाजारों, स्कूल व कोचिंग सेंटर के आस-पास विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओंध्छात्राओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।
कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) झॉसी की रानी के समीप स्थित सनातन धर्म सभा भवन मे चल रही श्री राम कथा के आज दूसरे दिन कथा व्यास ब्रजेश पाठक ने कथा के दौरान रामायण के कई मार्मिक प्रसंगो का वर्णन किया। उन्होने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम करूणा के अवतार हैं तथा उनके अनुज लक्ष्मण राम के अनन्य सेवक हैं। जब भी राम पर कोई विपत्ति आई। लक्ष्मण उनकी रक्षा हेतु ढाल बनकर खडे हो गए। इससे हमे शिक्षा लेनी चाहिए कि यदि किसी के भाई पर विपत्ति आती है तो उस भाई को अपने भाई का साथ नही छोडना चाहिए। उन्होने कहा कि भगवान से डर के मारे लोग भगवान की शरण मे जाते हैं तथा संसारी व्यक्ति से डर कर लोग उससे दूर भागते हैं। उन्होने कहा कि सम्पत्ति आने पर यदि भगवान की स्मृति बनी रहे तो यह समझना चाहिए कि यह भगवान की अनन्य कृपा है। कथा व्यास पं.ब्रजेश पाठक ने कहा कि दुख मे सभी भगवान को याद करते हैं,परन्तु सुख मे अक्सर लोग भगवान को भूल जाते हैं। जबकि काल मनुष्य को उसकी औकात बता देता है कि मनुष्य पानी का बुलबुला है। फिर किस बात का अहंकार। यहां पता कितने आए और कितने चले गए। धन, सम्पत्ति, परिवार जिस पर अभिमान था सब यहीं रह गया है। उन्होने कहा कि चरित्रवान व्यक्ति की तुलना चरित्रहीन व्यक्ति से नही हो सकती। इस लिए मनुष्य को सदैव चरित्रवान रहना चाहिए व चरित्रवान लोगो की संगत मे बैठना चाहिए। उन्होने प्रभुराम के विषय मे कहा कि प्रभुराम अपनी शरण मे आए हुए प्रत्येक व्यक्ति को अभय प्रदान करते हैं। जो भी व्यक्ति प्रभुराम की शरण मे आता है। उसे संसार का कोई भय नही रहता। राम कथा हमे जीवन जीने की कला सिखाती है। यह कथा नही बल्कि जीव न का दर्शन है। उन्होने उदाहरण देते हुए बताया कि समाजसेवा मे लगे व्यक्तियो का विरोध होता है। उनका विरोध बाहरी ही नही बल्कि उनके अपने घर मे भी होता है। जिन्होने परोपकार का रास्ता अपना लिया है। वो समाजसेवा से पीछे नही हटता। कथा व्यास ब्रजेश पाठक जी ने कहा कि रामायण मे सुतकीर्ति,माण्डवी,उर्मिला,शत्रुघन के त्याग को भी दर्शाया गया है। इससे समाज को प्रेरणा लेने की आवश्यक्ता है। इस दौरान समाजसेवी भीमसैन कंसल,संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुप्ता एड., मंत्री दीपक मित्तल,कोषाध्यक्ष अंजुल भूषण,उपाध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, उपाध्यक्ष साधुरराम गर्ग एड.,उपमंत्री अमित गर्ग एड,कार्यालय मंत्री सतीश गर्ग,प्रचार मंत्री अजय कुमार गर्ग,ऑडिटर शिवचरण दास गर्ग, प्रवीण कुच्छल,रमेश चन्द केडिया,अर्जुन अग्रवाल, जनार्धन स्वरूप, विपिन संगल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विद्यालयों का किया निरीक्षण
जानसठ।(Muzaffarnagar News) खंड विकास अधिकारी जानसठ द्वारा विकास खण्ड जानसठ के निम्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में खंड विकास अधिकारी जानसठ संत प्रकाश सिंह द्वारा विकास खण्ड जानसठ के निम्न विद्यालयों भारतीय इण्टर कॉलिज मंदौड़, डी०ए०वी० इण्टर कॉलिज जानसठ, सरस्वती इण्टर कॉलिज जानसठ, एवं गोमती इण्टर कॉलिज जानसठ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों की जांच की गई, निरीक्षण के दौरान वर्ष २०२०, २१ और २२ के कार्यों के वित्तीय लेखे, निर्माण रजिस्टर कार्ययोजना, शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर एवं छात्र-छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर आदि की जांच की गई, विद्यालय में कराए गए कार्यों की मापतोल भी की गई, एवं सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया।
कई वारंटियों को दबोचा
खतौली।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षक भोपा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा पर तैनात उप निरीक्षक योगेश कुमार, हे.का. अजय कुमार मय रि०का० रामप्रकाश द्वारा वारन्टी अभियुक्तगण अशोक पुत्र दिलावर नि० ग्राम भोकरहेडी थाना भोपा, विकास पुत्र जसपाल नि० ग्राम फिरोजपुर थाना भोपा को गिरफ्तार किया। वारण्टी अभियुक्तगण अशोक व विकास उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय भेजा जायेगा ।
क्रय केंद्र का ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नेकिया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खाइखेड़ी द्वारा ग्राम धमात चिनिमिल खाइखेड़ी के किसानों की क्रय केंद्र से सम्बंधित शिकायत पर धमात क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खाइखेड़ी सतीश कुमार द्वाराग्राम धमात चिनिमिल खाइखेड़ी के किसानों की क्रय केंद्र से सम्बंधित शिकायत पर धमात क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया, मौके पर किसान धर्मपाल पुत्र श्री हुक्म सिंह की गन्ना से भरी गाड़ी जिसका वजन २३.९० कु० पाया गया, उक्त वजन के साथ ५.०० के मानक बाट रखकर कांटे की शुद्धता की जांच की गई, जिसका वजन २८.९० कु० प्रदर्शित हुआ, एवं मानक बाटो पर कांटा शुद्ध वजन प्रदर्शित कर रहा है।
मांगों को लेकर कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ,शाखा- मुजफ्फरनगर ने जनपद प्रतापगढ की तहसील लालगंज के वरिष्ठ सहायक, सुनील कुमार शर्मा को ज्ञानेन्द्र विक्रम सिह यादव,उप जिलाधिकारी,लालगंज द्वारा पीट पीट कर अधमरा किये जाने व उसके बाद 2 अप्रैल 2022 की शाम को जिला चिकित्सालय मे छाती व गला दबाकर हत्या के आरोप के चलते मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।
उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमे अवगत कराया कि लालगंज प्रतापगढ के वरिष्ठ सहायक,सुनील कुमार शर्मा की मौत के मामले मे आरोपित किया कि प्रतापगढ जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर एवं सीएमओ भी पूर्ण रूप से इस कुकृत्य मे सहभागी हैं। इस प्रकरण के सम्बन्ध मे थाना लालगंज,जनपद प्रतापगढ पर धारा 302, 308, 323, 452, 504 भादवि के अर्न्तगत ज्ञानेन्द्र विक्रम सिह यादव व अन्य 03 व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा कायम किया गया है, किन्तु अभी तक आरोपियो की गिरफ्तारी नही हुई है। जिससे पूरे प्रदेश के कर्मचारियो मे अत्यन्त असन्तोष व्याप्त है। पूरे प्रदेश का कर्मचारी इस विभत्स घटना से भयभीत है तथा अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से यह स्पष्ट होता है कि सरकार मे गुण्डा राज कायम है। यह कृत्य शासन व प्रशासन की छवि खराब कर रहा है। प्रान्तीय संघ ने मांग की है कि आरोपी ज्ञानेन्द्र विक्रम सिह यादव की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हे सेवा से बर्खास्त किया जाये। मृतक सुनील कुमार शर्मा के आश्रितो को एक करोड रूपये का मुआवजा दिया जाये। मृतक सुनील कुमार शर्मा के आश्रितो को तत्काल सेवायोजित किया जाए। प्रान्तीय संघ के आहवान पर आज दिनांक 4 अप्रैल को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर तालाबन्दी करके गेट मीटिंग की गयी तथा शोक सभा करके निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के अन्दर आरोपी की गिरफ्तारी एवं उपरोक्त तीनो मांगे पूरी न होने पर प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अग्रिम आन्दोलन किया जाएगा।
परीक्षा को लेकर किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खंड विकास अधिकारी बघरा द्वारा बालिका इंटर कॉलेज पीनना में प्रथम पाली में हो रही यू० पी० बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी बघरा सतीश गौतम द्वारा बालिका इंटर कॉलेज पीनना में प्रथम पाली में हो रही यू० पी० बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया गया, एवं मौके पर ही प्रकाश व्यवस्था और बेहतर करने के लिए अतिरिक्त एल०ई०डी० लाइट लगवाई।
कब्जा लेने संबंधी की कार्यवाही
जानसठ।(Muzaffarnagar News) उप जिलाधिकारी जानसठ के नेतृत्व में तहसील जानसठ ग्राम पंचायत सिखेड़ा की आने वाली भूमि के संबंध में कब्जा लेने संबंधी कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार आईएस के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सिखेड़ा, तहसील जानसठ में राजस्व निरीक्षक जानसठ अनुज कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा लेखपाल काटका, एवं विनोद कुमार लेखपाल सिखेड़ा द्वारा अधिग्रहित भूमि के संबंध में कब्जा लेने संबंधी कार्रवाई की गई, एवं जेसीबी से निशान लगवा दिए गए हैं, इस प्रक्रिया के दौरान मौके पर सम्बन्धित अधिकारी गण एवं एनएचएआई की टीम एवं पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।
विभिन्न समस्याओं का किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला गन्ना अधिकारी ने जनता दर्शन में जनसमस्याओं को सुनकर निस्तारित किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला गन्ना अधिकारी, डॉ० आर०डी० द्विवेदी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए सहकारी गन्ना विकास समिति, रोहानाकला के कृषक राजकुमार पुत्र होशियार सिंह, चीनी मिल द्वारा यह अनुरोध किया गया कि उनका पुत्र विनीत कुमार वर्तमान में सी०आई०एस०एफ० में कांस्टेबल हैं, इसलिए उन्हें गन्ने की आपूर्ति नीति के तहत गन्ना आपूर्ति में सुविधा प्रदान की जाये, एवं प्रकरण में तत्काल यथोचित कार्यवाही हेतु सचिव प्रभारी को निर्देशित किया। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।
थाने का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थाना रतनपुरी का औचक निरीक्षण करते हुए निम्नवत कार्य किये गये- थाना परिसर/कार्यालय- निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चौक करने के साथ साथ थाने के शस्त्रागार तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों महत्वपूर्ण अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महिला हेल्प डेस्क- मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत व महिला सम्बन्धित शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेने व त्वरित कार्यवाही हेतु थाना रतनपुरी पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा डियूटी पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को महिला सम्बन्धि शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर शिकायत पर की गयी कार्यवाही भी दर्ज करने के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना रतनपुरी पर अभियोगों से सम्बन्धित मुकदमाती मालों का निरीक्षण करते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु थाना प्रभारी रतनपुरी को निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा थाने पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्या को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
समाचार (Muzaffarnagar News)
प्रतियोगिताओं का हुआ आयेजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हिन्दू नव वर्ष महोत्सव सम्वत् 2079 के अवसर पर राष्ट्र सेवा समिति, सेवा भारती एवं संस्कार भारती लक्ष्मीनगर, मेरठ प्रान्त द्वारा भागवन्ती कन्या इंटर कॉलेज, नई मण्डी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, बधाई पत्र, संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता व चित्रकला कार्यशाला आदि कार्यक्रम रहें। जिनमें नगर के अतिरिक्त दिल्ली, मेरठ, उडीसा आदि अनेक स्थानों से कलाकारों ने शिरकत की। चित्रकला प्रतियोगिता के स्नातक एवं स्नातकोत्तर वर्ग में अनेक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परन्तु निर्णायक मण्डल को एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के फाईन आर्ट के विद्यार्थियां द्वारा बनाई गई चित्रकारी ने इतना मोहित किया कि प्रथम स्थान पर महाविद्यालय के बी0एफ0ए0 तृतीय वर्ष अप्लाईड आर्ट के छात्र अनमोल सोनी, द्वितीय स्थन पर बी0एफ0ए0 तृतीय वर्ष अप्लाईड आर्ट की छात्रा रितिका शर्मा व तृतीय स्थान पर बी0एफ0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा काजल रानी रही। फाईन आर्ट विभाग के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डा0 सचिन गोयल के साथ-साथ फाईन आर्ट विभागाध्यक्ष डा0 अमित कुमार द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी गई व भविष्य में भी इस प्रकार के प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के शिक्षिकों में अंकिता साहू व विपाशा गर्ग के साथ-साथ डा0 प्रिंस राज मेरठ, डा0 वन्दना वर्मा, पारूल मित्तल, विवेक मित्तल (दिल्ली), मंजीत कौर (नई दिल्ली), श्री प्रवीण सैनी (सदस्य राज्य ललित कला एकेडमी, लखनऊ), मनीष मित्तल, डा0 नीतु वशिष्ठ, डा0 पंकज वशिष्ठ, श्रीमति मीरा शर्मा, श्रीमति सुचित्रा सैनी, श्रीमति सुनीता गौड, स्फूर्ति कौशिक आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपरान्त भागवन्ती कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमति सीमा गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय आगमन पर डा0 मंजरी वाजपेयी, डा0 आशीष गर्ग, डालचन्द, शालिनी, अर्चना, गुंजन सिंधी, ज्योति, अल्का व कृष्ण कुमार आदि ने विद्यार्थीयों को उनके इस प्रदर्शन पर अपनी शुभकानाएं दी।
पुलिस ने वांछित को दबोचा
शाहपुर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस ने काफी दिनो से वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की। जनपद मे अपराधियो पर शिकंजा कसने तथा विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत नवनियुक्त थान प्रभारी राधेश्याम यादव की मौजूदगी मे पुलिस ने चैकिंग/तलाशी के दौरान पिछले काफी दिनो से फरार चल रहे गांव कसेरवा निवासी सनव्वर पुत्र नफीस को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
सीबीआई जांच की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से न्यायिक जांच कराए जाने की मांग को लेकर चिकित्सकों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।
राजस्थान के जनपद दौसा में डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या प्रकरण की न्यायिक जांच सीबीआई से कराए जानने के संबंध मे नेशनल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉ.अमित सहित कई अन्य डाक्टरो ने जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा।
98 हजार उडाये
मीरापुर।(Muzaffarnagar News) बैंक से रूपये निकालकर दुकान पर चप्पल खरीद रहे खेडी सराय निवासी एक व्यक्ति के थैले को काटकर तीन महिलाओ ने हजारो की नकदी उडाई। चर्चा रही कि उक्त आरोपी महिलाओ ने करीब 98,000 रूपये गायब कर दिए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई।
मेधावियों को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बघरा स्थित जुबेदा इब्राहिम मेमोरियल स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं परीक्षा परिणाम कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। विद्यालय के प्रबंधक साहिल सैफी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश की यहां मेधावियो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अमीर नगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवेद खान, गुलशाद अहमद, मो.अबरार एवं गफ्फार रहे। कस्बा बघरा के मोहल्ला काजियान में प्रमुख शिक्षण संस्था जुबैदा इब्राहिम मेमोरियल स्कूल को ब्राइट वैली यूनिक प्ले स्कूल के तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है। प्रबंधक शान सैफी ने बताया कि यहां प्ले में रामीश, नबिया, नबील व मिर्जा अरहम को सम्मानित किया गया। एलकेजी में अजीम,शान व अयान, यूकेजी में सुफियान, अमान, रहमान सोनू सम्मानित किए गए। इसके अलावा कक्षा 1 में हुजैफा, जावेद व रिहान,कक्षा दो में आतिफा, महशर, आजाद, कक्षा 3 में शारिक, आयशा व इफराह, कक्षा चार में नबिया, समद व शान को पुरस्कार दिया गया। कक्षा 5 में अलीना प्रथम रही। दूसरे स्थान पर नाजमीन व सुबहाना को सम्मानित किया गया । कक्षा 6 में अब्दुल समद प्रथम स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि शान सैफी व नावेद खान ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के बीच खेल की भावना को जागृत करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाना जरूरी है।यहां स्कूल स्टाफ सुनीता, सफिया, नेहा, समरीन, समीर व पिंकी का योगदान रहा।
माता रानी का हुआ गुणगान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चैत्र माह मे चल रहे नवरात्र महापर्व मे देवी मन्दिरो मे मां भगवती के जयकारों के बीच शक्ति की पूजा एवं धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। नवरात्रो के कारण सुबह से ही देवी मन्दिरो मे पूजा अर्चना करने वाले श्रृद्धालुओं की लम्बी कतार लग जाती है।मंदिर मे पहुंचने वाले श्रृद्धालु महिला-पुरूष मां भगवती की पूजा अर्चना कर मन्नते मांग रहे हैं तथा दान पुण्य कर धर्म लाख उठा रहे हैं। आज तीसरे नवरात्रे के अवसर पर विभिन्न मंदिरो एवं घरो मे शक्ति स्वरूपा मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई। नवरात्रि का तीसरा दिन भय से मुक्ति और अपार साहस प्राप्त करने का होता है, इस दिन मां के चंद्रघंटा स्वरूप की उपासना की जाती है। अतः इनको चंद्रघंटा कहा जाता है। नगर के नदी घाट स्थित प्राचीन देवी मन्दिर,गांधी कालोनी स्थित माता वैष्णोदेवी मन्दिर,नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाला मन्दिर,पटेलनगर स्थित जय मां शक्ति मंदिर, सर्राफा बाजार स्थित संतोषी माता मन्दिर,लोहिया बाजार स्थित देवी मन्दिर आदि विभिन्न देवी मन्दिरो मे मां भगवती का गुणगान चल रहा है।


