News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मुजफ्फरनगर में तिरंगा फहराते समय 80 वर्षीय व्यक्ति की छत से गिरकर मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने के लिए अपने घर की छत पर एक पोल से तिरंगा बांधने की कोशिश में 80 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार को मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस इलाके की है। पीड़ित आत्माराम शर्मा अपने परिवार के सदस्यों के अनुसार, एक फिटनेस उत्साही थे।
एक रिश्तेदार ने कहा कि वह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुद राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए इतने उत्सुक थे कि बैठक में युवाओं के ऐसा करने की पेशकश के बावजूद, उन्होंने अपने फैसले से पीछे हटने पर ध्यान नहीं दिया। रिश्तेदार ने कहा कि लोगों ने शर्मा को उनके जीवन के प्रति उत्साह और 80 पर भी उनके फिटनेस स्तर के लिए देखा और उनकी मृत्यु सभी के लिए बहुत बड़े झटके के रूप में आई है।
उनके भतीजे अशोक कुमार ने कहा कि उनकी मृत्यु से एक घंटे पहले, हमारे क्षेत्र में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई थी और उसके बाद, वह तिरंगे के साथ छत पर गए और जब वह इसे पोल पर लगाने की कोशिश कर रहे थे, तो वह अपना संतुलन खो बैठे और छत से नीचे गिर गए। वह उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि 76वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत तब हुई जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में भारतीयों को सरकार की हर घर तिरंगा पहल के एक हिस्से के रूप में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने या प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया। यूपी में रविवार शाम तक वेबसाइट पर 50463358 पिनों में से यूपी शीर्ष स्थान पर है, उसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली हैं।

 

नुमाईश मैदान मे आयोजित कार्यक्रम मे  देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत,मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे मंत्री कपिलदेवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अर्न्तगत नगर के नुमाईश मैदान मे आयोजित कार्यक्रम मे स्कूली छात्र-छात्राओ ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति कर सराहना करते हुए सराहना की।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरठ रोड स्थित नुमाईश मैदान मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुंचने पर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह,सीडीओ संदीप कुमार,एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद मिश्रा, सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर परमानन्द झा, तहसीलदार सदर आदि अधिकारियो द्वारा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर सर्वप्रथम मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रृ(ांजलि अर्पित की तथा पौधा रोपण किया। जिसके पश्चात मंत्री कपिलदेव द्वारा दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई तथा देशभक्ति के गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी आगन्तुकों एवं अतिथियां का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र धर्म सर्वोपरी है। अतः राष्ट्रहित के दृष्टिगत देश व समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए तथा पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा नन्हे-मुन्नो को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम मे भाजपा नेता कुशपुरी, समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल, होतीलाल शर्मा, व्यापारी नेता जसवीर सिंह,मुख्य विकास अग्रवाल संदीप कुमार, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री मिश्रा,सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार श्रीवास्तव,एसडीएम सदर परमानन्द झा,एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद,एसपी देहात अतुल श्रीवास्त, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार सहित समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। और कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। सभी को आजादी एवं स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। आज हम सभी को जिन महापुरूषोंध्अमर शहिदों की वजह से आज आजादी मिली है उसको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। सभी अपनी आजादी के महत्व को समझे चाहे वह किसी पद पर हो या देश के नागरिक हो वह अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करे।
उन्होंने कहा कि हम सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि इस अमृत महोत्सव वर्ष पर आज हमें देश को, उसके वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को एवं स्वतंत्रता पश्चात उन महान विभूतियों को नमन करने का अवसर मिला है, जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन और राष्ट्रप्रेम से देश को आज इस उच्च स्तर पर लाकर खड़ा किया है जहां हम अपनी राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता, गौरवशाली सामरिक क्षमताओं के साथ वैश्विक शांतिदूत के रूप में अपने आपको अन्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी पाते है। मा० प्रधानमंत्री जी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में स्वतंत्रता दिवस के ७५ सप्ताह पूर्व से ७५वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया था। उन्होने कहा कि आज आयुष्मान गोल्डन कार्ड, के माध्यम से प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है। निपुण भारत अभियान, सर्वशिक्षा अभियान, से प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बना रही है। पोषण अभियान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायें, आदि ऐसी तमाम योजनाएं है जिनका आप सभी संचालन कर रहे है जो हमारे नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक स्तर का लगातार उन्नयन कर रही है। स्वशत करते हुए कहा कि हम सभी शासकीय कर्मचारी इस अमृत काल में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अपने लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करेंगे।

धूमधाम के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) डिस्टलरी यूनिट में ध्वजारोहण रमेश कुमार शर्मा, प्रधान प्रबंधक द्वारा फहराया गया। इस अवसर पर श्री आर०के० तिवारी, नरेश मलिक, तरुण गौड़, मुख्य अभियंता, मोहित, वसीम आदि अधिकारी एवम् अन्य स्टॉफ उपिस्थत रहा।आज आईपी एल की शुगर यूनिट में ध्वजारोहण मुख्य अभियंता श्री रामबीर जी द्वारा फहराया गया। इस अवसर पर श्री रमेश कुमार शर्मा, श्री आर०के० तिवारी, नरेश मलिक, तरुण गौड़, मुख्य अभियंता, मोहित, वसीम राहुल सोलंकी, सुधीर लम्बा आदि अधिकारी एवम् अन्य स्टॉफ उपिस्थत रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। ७६वें स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी। जिनका विवरण निम्न प्रकार है प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। (पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक), उ०नि० ना०पु० सुनील कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। (पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ठ सेवा पदक), उ०नि० स०पु० विनोद कुमार पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर। (मा० राष्ट्रपति महोदय द्वारा सराहनीय सेवा पदक), उ०नि० ना०पु० बाबूराम यू०पी० ११२, (मा० राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक) , उ०नि० ना०पु० लेखराज सिह थाना सिखेड़ा, । (सर्वश्रेष्ठ विवेचना हेतु मा० ग्रह मन्त्री पदक द्वारा सम्मानित), निरीक्षक योगेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी डायल-११२, मुजफ्फरनगर (प्रशस्ति पत्र), का० ४०० प्रभात चौधरी, डायल ११२, मुजफ्फरनगर। (प्रशस्ति पत्र), का० कुलदीप कुमार, मुजफ्फरनगर। (प्रशस्ति पत्र), कां पवन राठी, कां. विकास, होमगार्ड ओमदत्त शर्मा, होमगार्ड मौ. बिलाल, होमगार्ड ब्रजपाल, कां. जयवीर सिंह, कां. सुरेंद्र, कां. चालक जितेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र व जागरूक कालर मनोज कुमार निवासी ग्राम काजीखेडा थाना तितावी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महावीर चौंक स्थित चौधरी चरण सिह मार्किट में चौ.चरण सिह मार्किट एसोसिएशन के तत्वाधान मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महावीर चौक स्थित चौधरी चरण सिह मार्किट मे आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविन्द्र चौधरी, डा.मुकेश अरोरा, प्रेमपाल सिह द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। वरिष्ठ पत्रकार लोकेश भारद्वाज ने राष्ट्रगान एवं परेड करायी गई एवं देश व समाजहित मे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रविन्द्र चौधरी, डा.मुकेश अरोरा, प्रेमपाल सिह संधावली, दिनेश कुमार कश्यप, कमलकिशोर राणा, पत्रकार अनिल चौधरी उर्फ मुन्नू, वरिष्ठ समाजसेवी एवं आजीवन संरक्षक

टै्रक्टर तिरंगा यात्रा निकालीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय किसान यूनियन ने शहर में म्हारा ट्रैक्टर म्हारा तिरंगा परेड निकाली। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि १५ अगस्त को ट्रैक्टर परेड होनी चाहिए। उन्होंने ने कहा सरकार सहित सभी वर्ग को सद्भावना का संदेश देना चाहते हैं। सरकार ट्रैक्टर और तिरंगे पर न बोले। २६ जनवरी २०२१ में भी दिल्ली में २ लाख ट्रैक्टर और २५ लाख किसान पहुंचे थे।
GIC मैदान से चला भाकियू के ट्रैक्टरों का काफिला
भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता और किसानों ने जीआइसी मैदान से ट्रैक्टर परेड का आगाज किया। सोमवार सुबह परेड महावीर चौक से होते हुए मीनाक्षी चौक, शहीद चौक, फक्करशाह चौक होते हुए शामली रोड पुलिस चौकी, आबकारी रोड, नावल्टी चौक, अंसारी रोड के रास्ते टाउनहाल रोड, प्रकाश चौक होते हुए भाकियू कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई।
सरकार नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन होगाः चौ. राकेश टिकैत
भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि १५ अगस्त को ट्रैक्टर परेड होनी चाहिए। उद्देश्य है कि ट्रैक्टर और तिरंगे को सरकार न भूले। कहा कि २६ जनवरी २०२१ को दिल्ली में ४ लाख ट्रैक्टर गए थे। यह रिहर्सल है, चलती रहेगी।१५ अगस्त और २६ जनवरी को। इससे ट्रैक्टर रवां होते रहेंगे और सरकार भी रवां होती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को किसान याद रहेगा। संदेश है कि यह राष्ट्रीय पर्व है, सभी को इस पर्व को मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि दिल्ली जैसी परेड फिर निकलेगी। सरकार ऐसी पालिसी लेकर आ रही है कि दिल्ली में ऐसी परेड निकालनी पड़ेगी। किसान नेता ने कहा कि यह एक रिहर्सल है। इसके बाद आंदोलन होगा।इससे पहले राकेश टिकैत सहित किसानों ने शहीद स्थल पहुंचकर देश के लिए शहादत पेश करने वालों को पुष्प अर्पित किये। इससे पहले भाकियू नेताओं तथा चौ. राकेश टिकैत ने ध्वजारोहण किया।
ट्रैक्टरों से भरी शहर की सड़कें, तिरंगे से पटी ट्रालियां
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैंकड़ो ट्रैक्टरों से शहर के विभिन्न मार्गों से परेड निकाली गई। जीआइसी मैदान से परेड चलकर शहर की विभिन्न सड़कों से होकर गुजरी। 

 

मार्किट में हुआ ध्वजारोहणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महावीर चौंक स्थित चौधरी चरण सिह मार्किट में चौ.चरण सिह मार्किट एसोसिएशन के तत्वाधान मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महावीर चौक स्थित चौधरी चरण सिह मार्किट मे आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविन्द्र चौधरी, डा.मुकेश अरोरा, प्रेमपाल सिह द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। वरिष्ठ पत्रकार लोकेश भारद्वाज ने राष्ट्रगान एवं परेड करायी गई एवं देश व समाजहित मे पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रविन्द्र चौधरी, डा.मुकेश अरोरा, प्रेमपाल सिह संधावली, दिनेश कुमार कश्यप, कमलकिशोर राणा, पत्रकार अनिल चौधरी उर्फ मुन्नू, वरिष्ठ समाजसेवी एवं आजीवन संरक्षक ब्राहमण सभा सम्पूर्ण भारत जयकुमार शर्मा, डा.सौरभ जैन, डा.अखिल गोयल, डा.दीपक गोयल, डा.अमित चौधरी, राजेश कुमार उर्फ बब्लू, आशु, विनोद कुमार धीमान, प्रवीण खेडा, विनोद चौधरी, सतीश कुमार भावना एक्सरे, अरूण कुमार शर्मा, प्रवीन्द्र कुमार धीमान, टीटू धीमान, मनीष कुमार अग्रवाल, सचिन उपाध्याय, सुरेश कुमार चाय वाले, मोहित कुमार, मनोज कुमार तायल, गौरव जैन के अलावा जिला पंचायत की ओर से राकेश शर्मा, विजय कैमरिक, पत्रकार संदीप वत्स, अमित वर्मा,अंकित शर्मा, विकास शर्मा के अलावा मार्किट के समस्त व्यापारीगण मौजूद रहे।

 

स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी पार्टी ने किया ध्वजारोहण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कूकड़ा मंडी स्थित आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं द्वारा अति उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया एवं मिष्ठान वितरण करके देश के आजादी के ७६ वे स्वतंत्रता दिवस की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर विजय सिंह जी ने ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण के पश्चात मास्टर विजय सिंह जी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और मार्गदर्शन किया पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विचार कार्यकर्ताओं के साथ साझा किए गए तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं क्रांतिकारियों को याद किया गया सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इस अवसर पर बापू के दिखाए गए सत्य एवं अहिंसा भाईचारे के रास्ते पर चलने का प्रण लिया गया तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई इस अवसर पर सतेंद्र मान तसव्वुर हुसैन वसी खैरी प्रमोद शर्मा राजेश स्वरूप जिंदल शहजाद नबी जैदी सुशील चौधरी मौ.गुफरान बिलाल राणा सिताब त्यागी संजय गुप्ता शाहनवाज सिद्दीकी नईम सिद्दीकी ठाकुर नीरज सिंह विशाल जैन आफताब आलम महावीर बेनीवाल फखरुज्जमा राजेश ठेकेदार आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे

जिला परिषद में मनाया स्वतंत्रता दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज जिला परिषद के बी०एस० कंपाउंड के मंदिर प्रांगण में (अमृत महोत्सव) स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर सभी पदाधिकारीगणों ने भारत माता के जयकारों का जयघोष किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने कहा तिरंगे को फहराने का अधिकार बड़े जद्दोजहद के बाद प्रत्येक व्यक्ति को हासिल हुआ आज राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति घर-घर तिरंगा फैरा रहा है जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में अध्यक्ष सुभाष चौहान ने ध्वजारोहण कर प्रत्येक देशवासी को शुभकामनाएं दी और महामंत्री संजय गुप्ता ने कहा मोदी के आह्वान पर हर-घर तिरंगा फैरा कर सहयोग करने पर सभी दवा व्यापारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग,मुकेश सोम, मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, मुकेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, पंकज तनेजा, सचिन त्यागी, लवी छावड़ा, हरीश गुप्ता, दीपक गर्ग, अभिषेक वालिया, दीपक सिंघल, सुबोध जैन, अविनाश कुमार, सुधीर त्यागी, अमरीश सिंघल, विशाल शर्मा, पंकज वर्मा, संदीप चौहान, महेश कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 

मनाया स्वतंत्रता दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) स्वतंत्रता दिवस के ७५ वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज दिनांक १५ अगस्त २०२२ को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिला कार्यालय हनुमान मंदिर निकट शिव चौक पर अत्यधिक धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह ,जिला अध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सरवन मोगा एवं जिला महामंत्री पवन मित्तल के द्वारा संगठन के अन्य सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। झंडा अभिवादन के साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण सामूहिक गायन किया गया एवं भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए गए।
अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह ने वीर स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों के दिए गए बलिदान के विषय में उपस्थित सभी हिंदू वीरो को बताया कि आज उन्हीं अमर बलिदानीयों के प्राणों की आहुतिओ के पश्चात यह संभव हो सका है कि हमारी वर्तमान पीढ़ी और हमारी आने वाली पीढ़ी आजादी से खुली हवा में सांस ले रही है द्यअरुण प्रताप सिंह ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पर्व का जज्बा अपने आप में बेमिसाल साबित हो रहा है द्य हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक इस राष्ट्रीय पर्व में भागीदारी कर रहा है द्य
अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा ने कहा कि इस बार आजादी की वर्षगांठ पर राष्ट्र एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति जोश एवं जज्बा देखते ही बन रहा है, हम सभी को इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए द्य
स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के पश्चात सभी को मिष्ठान का वितरण किया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में रमेश पांचाल, पंकज त्यागी, हेमंत ग्रोवर? नवीन गर्ग, विपिन त्यागी ,पंडित कमल नारायण, नीतीश निशू गर्ग, सुनील सिंघल, सतीश मलिक, संदीप कौशिक, आशुतोष खन्ना ,अमन सिंगल, तेजस प्रताप ,अंकुर पांचाल ,अमित वर्मा, डॉक्टर राजीव पाल ,सुधीर कुमार मित्तल ,अजय गोयल ,श्याम सुंदर, बृजेश ,पंकज आदि अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे द्य

गीता मनीषी स्वामी स्वामी महाराज ने किया ध्वजारोहण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी की प्रेरणा से जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार व जीओ गीता युवा चेतना और जीओ गीता महिला मंडल मुजफ्फरनगर द्वारा तुलसी पार्क पर आजादी के ७५ वी वर्षगाँठ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया साथ ही साथ समर सता पाट व शांति सद्भ भावना पाट भी कराया गया कार्य क्रम को सफल बनाने मे जीओ गीता परिवार के सभी पदाधिकारियो एवम सदस्यो का पूर्ण सहयोग रहा।

 

हर्षोल्लास से सपा कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) पूरे देश मे देश की स्वतंत्रता की ७५ वी वर्षगांठ पर जश्न व देशभक्ति की लहर में सपा कार्यालय महावीर चौक पर भी स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति के बीच सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आजादी की ७५ वी वर्षगांठ पर ध्वजारोहण के पश्चात अपने संदेश में प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सभी से देश की एकता अखंडता व साम्प्रदायिक सौहार्द की मजबूती के लिए संकल्प दिलाते हुए देश मे एकता व भाईचारे को चोट करने वाली साजिशों से सावधान व सतर्क रहने की अपील की।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद कादिर राणा,सपा नेता राकेश शर्मा, सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व प्रमुख विनय पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,साजिद हसन, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, शौकत अंसारी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,सपा नेता बोबी त्यागी,सतबीर त्यागी, सत्यवीर प्रजापति, संदीप धनगर, सलीम मलिक, शमशाद अहमद, सपा नेत्री शाहीन बेगम,जनार्दन विश्वकर्मा,सुक्कड़ सिंह वाल्मीकि, शमशेर मलिक,सुशील त्यागी, पूर्व चेयरमैन मीर हसन, डॉ इसरार अल्वी, शिवम त्यागी, हनीफ इदरीसी, हाजी शफीक थानवी, सभासद अन्नू कुरैशी, रमेश चंद शर्मा, शहजाद मेम्बर, शादाब राणा, सावन कुमार एडवोकेट, वीरेंद्र तेजियांन,नोशाद आलम गादला,अरशद मलिक, संजीव लाम्बा, फरमान मोनू, नवेद रंगरेज,वसीम राणा, राशिद जैदी, साजिद सुल्तान, पवन पाल, गौरव त्यागी सहित अनेक सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिलापूर्ति कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)जिला पूर्ति कार्यालय मुजफ्फरनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया तथा आपूर्ति परिवार के कर्मचारियों द्वारा बाईक रैली निकाली गयी। जिला पूर्ति कार्यालय मुजफ्फरनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया तथा आपूर्ति परिवार के कर्मचारियों द्वारा बाईक रैली निकाली गयी, जिसे जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा तिरंगा दिखाकर रवाना किया।

महिला थाने में मना स्वतंत्रता दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आज जिले भर में अलग-अलग सरकारी प्रतिष्ठानों पर झंडारोहण किया गया तो वहीं महिला थाना प्रभारी रेनू सक्सेना के द्वारा महिला थाने में अपने स्टाफ के साथ झंडारोहण किया गया इस अवसर पर रेनू सक्सेना ने बोलते हुए कहा कि शहीदों की बड़ी कुर्बानी और शहादत के बाद हमें आजादी मिली है इसमें महापुरुषों का बड़ा योगदान रहा है हमें अपने कर्तव्य एवं दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए जनता के मापदंड पर खरा उतरना चाहिए और आज की पुलिसिंग कम्युनिटी पुलिसिंग की प्रतीक हैं।सर्वप्रथम राष्ट्रगान के बाद अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इस अवसर पर महिला थाना स्टाफ मौजूद रहा

 

धूमधाम से भारत विकास परिषद मु.नगर सम्राट शाखा ने मनाया स्वतंत्र दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भारत विकास परिषद् मु. नगर सम्राट शाखा ने शिक्षा सदन कन्या इंटर कॉलेज, सरवट रोड, मुजफ्फरनगर मे आज १५ अगस्त २०२२ को प्रातः ८रू०० बजे शाखा संस्थापक श्री परम कीर्ति शरण जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसी समय बच्चों ने ३ देशभक्ति के गीत गाए तथा भारत मां की जय से वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम से की गई । उसके बाद कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी व बहुत ही सुंदर गीत गाए । जिसको देखकर सभी अतिथिगण एवं सदस्यगण भाव विभोर हो उठे। पूरा वातावरण देश भक्ति गीत भावना से ओतप्रोत हो गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रांतीय मार्गदर्शक श्री राम कुमार तायल जी एवं श्री नीरज अग्रवाल जी प्रांतीय संयोजक का सानिध्य प्राप्त हुआ । श्री राम कुमार तायल जी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रकट किए तथा बताया कि आजकल बेटियां कितनी उन्नति कर रही हैं देश के लिए मेडल जीत रही हैं अब बेटियां किसी से कम नहीं है।इसी क्रम में संस्थापक श्री परम कीर्ति शरण , अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट , कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंघल ,सचिव कीमती लाल जैन आदि ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि कैसे स्वतंत्र सेनानियों ने अपना बलिदान देकर यह आजादी प्राप्त की है । इसके पश्चात सभी छात्राओं में आवश्यक सामग्री कोपी ,पेन व मिठाई आदि का वितरण किया गया। अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्य ने सम्राट शाखा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किए गए कार्यक्रम पर हृदय से धन्यवाद दिया और अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के विषय में प्रकाश डाला और बताया कि हमारे यहां की अध्यापिकाऐ बहुत मेहनत से छात्राओं को पढ़ाती हैं तथा छात्राएं भी बहुत ही टैलेंटेड हैं। अंत में जन गण मन के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ। स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाने के लिए यहां श्री परम कीर्ति शरण, अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंघल, सचिव कीमती लाल जैन, वी डी भारद्वाज, प्रेम प्रकाश एडवोकेट अजय अग्रवाल एडवोकेट, अशोक सिंघल (इंडियन प्रेस),जग रोशन गोयल, गोपाल कंसल आदि एवं मातृशक्ति में श्रीमती प्रभा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, प्रीति कंसल, परणीता गोयल आदि ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

शहीद मेजर आसाराम त्यागी की प्रतिमा पर त्यागी समाज ने किया ध्वजारोहण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी जी की प्रतिमा पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करते त्यागी समाज के लोग। राष्ट्रीय महापर्व पर त्यागी समाज के मुजफ्फरनगर जनपद के गांव से भी बड़ी संख्या में लोग अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिभा पर ध्वजारोहण करने के लिए पहुचे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने भी अपने अपने विचार रखे।

 

स्वतंत्रता दिवस पर ईवान हास्पिटल में हुआ ध्वजारोहण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल में आजादी का पर्व स्वतन्त्रता दिवस बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रागंण मे तिरगा फरराया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर देश की आजादी मे अपनी अहम भूमिका निभाने वाले महापुरूषो एवं क्रांतिकारियो का स्मरण करते हुए राष्ट्रहित मे कार्य करते रहने का आहवान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा.अनुभव सिंघल, डा.कोमल राठौर, डा.राहुल, सताक्षी त्रिपाठी, अरविन्द, मुन्ना, दीपक, विनोद शर्मा, अमित आदि चिकित्साधिकरी,चिकित्सक एवं अस्पतालकर्मी मौजूद रहे।

 

स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) पर्यावरण की रक्षा और प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना अत्यन्त आवश्यक है । इसी क्रम में वृक्षारोपण को बढावा देने के उद्देश्य से आज दिनांक १५.०८.२०२२ को स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री मौहम्मद नदीम एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
मंसूरपुर। (Muzaffarnagar  News)घासीपुरा स्थित सरस्वती शिक्षा मन्दिर स्कूल मे 15 अगस्त के पावन अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सभी बच्चो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्याम पाल सिंह चेयरमैन, कोषाध्यक्ष चौ.मोहरसिंह, प्रधानाचार्य राजीव बालियान, जितेन्द्र सिंह, साक्षीपाल, नेहा, सोनिया, नैना,शालू, शिशिर मित्र सहित समस्त शिक्षक व स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

 

कालेज में मनाया स्वतंत्रता दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एसवीएम योगा एंड हेल्थ साइंसेज कॉलेज जानसठ रोड में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार आजादी की ७५ वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर प्रत्येक भारतीय में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत किए जाने हेतु राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम हर घर तिरंगा ११ अगस्त २०२२ से १५ अगस्त २०२२ तक महाविद्यालय के प्रांगण में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रावि जैन के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में राष्ट्रभक्ति पर आधारित फिल्म तथा डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया ,साथ ही राज भक्ति पर आधारित ओज कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि, महिला काव्य मंच की अध्यक्षा प्रतिभा त्रिपाठी जी थी एवं विशिष्ट अतिथि महिला काव्य मंच की उपाध्यक्षा लक्ष्मी डबराल जी थी, जिन्होंने अपनी बहुत ही सुंदर कविताओं का पठन किया। इनके अतिरिक्त हिंदी विभाग की डॉ सुनीता गॉड, श्री मयंक जी, आकांक्षा, डॉ विजय शर्मा आदि विद्वानों ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत मंत्रमुग्ध करने वाली कविताएं सुनाई। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के प्रयोगशालाओं का नामांकरण भी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किया गया। महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर निकिता ,द्वितीय स्थान पर पूजा तथा तृतीय स्थान पर विशाखा रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंश पाल, द्वितीय स्थान पर दीपा तथा तृतीय स्थान पर विशाखा रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निकिता, द्वितीय स्थान पर पूजा रानी तथा तृतीय स्थान पर दीपांशी रही। हैंड राइटिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर निकिता, द्वितीय स्थान पर पूजा रानी ,तृतीय स्थान पर अदिति रही। साथ ही साथ विद्यार्थियों ने सहावली गांव में पौधारोपण भी किया। महाविद्यालय के लगभग १०० छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्या डॉ रावि जैन ने सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =