News
खबरें अब तक...

समाचार

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का चैकिंग अभियान आज भी जारी1 News 14 |
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का चैकिंग अभियान आज भी जारी रहा। आज सीओ खतौली के नेतृत्व में पुलिस ने डाग स्कवायड व बम निरोधक दस्ते के साथ कचहरी परिसर में चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग अभियान में एलआईयू टीम भी शामिल रही।
कचहरी परिसर की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी खतौली आशीष प्रताप सिंह द्वारा डॉग स्क्वायड, एलआईयू टीम व पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
डॉग स्क्वॉड व एलआईयू टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

 

छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर। एक बालक छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि छह वर्षीय रूबल अपने घर की छत पर खेल रहा था। खेलते समय पैर फिसल जाने से वह गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

 

मोहर्रम में जुलूस नहीं निकाला जाएगा
मुजफ्फरनगर। आगामी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार त्रिवेदी व थाना प्रभारी सिविल लाईन डीके त्यागी ने कचहरी गेट पर जबरदस्त तरीके से चेकिंग अभियान चलाया। करोना महामारी के चलते इस बार मोहर्रम में जुलूस नहीं निकाला जाएगा अकीदत मंद लोग अपने घर पर ही इबादत करेंगे। आपको बता दें आगामी मोहर्रम, गणेश चतुर्थी आदि के मद्देनजर लखनऊ में धारा १४४ लगाई गई,किसी भी प्रकार के जुलूस आदि पर रोक रहेगी। वहीं आज क्ष्ेत्राधिकारी राजेश कुमार त्रिवेदी व थाना सिविल लाइन डीके त्यागी ने चैकिंग अभियान चलाया। जिससे वाहन स्वामयों में हड़कम्प मचा रहा।

 

अभिनेता आमिर खां के फोटों को जूतों से रौंदते हुए नारेबाजी की
3 News 11 |मुजफ्फरनगर। तुर्की के भारत विरोधी राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात के विरोध में आज अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने झांसी रानी पार्क में प्रदर्शन कर फिल्म अभिनेता आमिर खां के फोटों को जूतों से रौंदते हुए नारेबाजी की और उनके पुतले को सांकेतिक फांसी देते हुए आमिर की फिल्मों का बायकाट करने की अपील की।
आमिर खान के तुर्की की राष्ट्रपति की पत्नी के साथ भेंट के विरोध में आज हिंदू ूमहासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भारत विरोधी रवैया जग जाहिर है। ऐसे में अमीर खान के फोटो आए तो इन्हें हिंदुस्तान में नागरिकों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिय। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय हिन्दु महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने झांसी रानी चोक स्थित पार्क में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके फोटो को जूतों से रौंदा और आमिर पुतले को फांसी देते हुए उनकी फिल्मों के बहिष्कार का ऐलान किया। नारेबाजी करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा के साथ दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे। झांसी की रानी चोक स्थित पार्क में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पुतले को फांसी दी और नारेबाजी की जिसमे दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

गणपति भगवान जी की भव्य शोभायात्रा स्थगित

मुजफ्फरनगर। अग्र पूज्य ,पार्वती नंदन एवं समस्त कष्टों को हरने वाले विघ्न विनाशक सिद्धिविनायक भगवान श्री गणपति का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक २२ अगस्त से ३० अगस्त २०२० तक श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर परिवार ,भारतीय कॉलोनी, मुजफ्फरनगर के श्री मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर भगवान श्री गणपति जी का नयनाभिराम स्वर्ण श्रृंगार , छप्पन भोग व भगवान गणपति जी का रजत पालना इस उत्सव के विशेष आकर्षण होंगे इस अवसर पर मंदिर को मनमोहक लाइट एवं सुगंधित पुष्पों से सजाया जा रहा है इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रत्येक वर्ष निकाली जाने वाली श्री गणपति भगवान जी की भव्य शोभायात्रा स्थगित कर दी गई है श्री गणपति महोत्सव के कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में लॉकडाउन निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न कराए जाएंगे सभी श्रद्धालु फेस मास्क, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी को अपनाते हुए मंदिर में श्री गणपति भगवान की पूजा अर्चना कर पाएंगे। श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति के संस्थापक भीम कंसल, अध्यक्ष अशोक गर्ग ,मंत्री अनिल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष जेपी गोयल ने बताया कि २२ अगस्त से २९ अगस्त तक दैनिक पूजा अर्चना प्रातः ७ः०० बजे व शाम ७ः०० बजे विद्वान आचार्य द्वारा कराई जाएगी। २३ अगस्त २०२० को सांय ५ः०० बजे बधाई उत्सव मनाया जाएगा। ३० अगस्त दिन रविवार को भगवान श्री गणपति जी के विसर्जन इस भावना के साथ- गणपति बप्पा मोरया ,मंगल मूर्ति मोरया ,अगले बरस तू जल्दी आ, पावन नगरी शुक्रताल में पतित पावनी मां गंगा के घाट पर संपन्न होगा। मंदिर ट्रस्ट ने आग्रह किया है कि श्री गणपति धाम मंदिर परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में आशुतोष भगवान भोलेनाथ जी का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है मंदिर परिवार नगर की धर्म अनुरागी जनता से करबद्ध निवेदन करता है कि मंदिर को भव्य बनाने में सभी के सुझाव व सहयोग अपेक्षित है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र प्रांत व संपूर्ण भारतवर्ष में सभी धर्मों के लोग प्रथम पूज्य भगवान गणपति की स्थापना करते हैं और १० दिवसीय गणेश उत्सव को हर्षाल्लास व सद्भावना के साथ मनाते हैं तथा अपने सभी कार्यों को निर्विघ्नं पूरे करते हैं… आओ हम भी मिलजुलकर विघ्नविनाशक भगवान गणपति के जन्मोत्सव को हर्षाल्लास के साथ मनाएं।

 

गिरफ्तार किया

जानसठ। थाना जानसठ पर उ0नि0 ओंकारनाथ पाण्डेय द्वारा 01 चोर अभियुक्त वसीम पुत्र जब्बार निवासी ग्राम कैली थाना दौराला जनपद मेरठ को कवाल काटका रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल स्पेलेन्डर नम्बर यू0पी0 15 एन0 8176 व 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

कार का टायर फटने से तीन लोग घायल

बुढाना। कार का टायर फटने से तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बायवाला पुलिस चौकी के समीप आज दोपहर के वक्त कार का टायर फटने से कार मे सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। उधर से जा रहे ग्रामीणो ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पैक्टर के.पी.सिह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एम्बूलैन्स से सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा उनके परिजनो को इस हादसे की सूचना दी।

क्रांति सेना की बैठक
मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना की बैठक मे संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा की गई। प्रकाश चौक स्थित क्रांति सेना लि कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार ने की। इस दौरान सभी पदाधिकारियो ने संगठन की मजबूती एवं संगठन के विस्तार पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ललित मोहन शर्मा न ने कहा कि संगठन मे ही शक्ति है। सभी को पार्टी एवं संगठन हित मे एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर मनोज सैनी, शहर अध्यक्ष लोकेश सैनी, शरद कपूर आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कई को शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना रामराज पर उ0नि0 वरूण कुमार द्वारा अभियुक्तों टीटू सिंह पुत्र मोहनलाल निवासी कालोनी रविदास विहार मलियाना थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ 2.़जयवीर पुत्र चन्द्रबोस निवासी निदयापुरी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ को तारापुर मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कबजे से 05-05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। वहीं इसके अलावा थाना ककरौली पर उ0नि0 मुकेश गौतम द्वारा अभियुक्त सुरेनद्र पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम दरियापुर थाना ककरोली जनपद मु0नगर को आश्रम तिराहा दरियापुर मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 16 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद की गयी।

कई वांछितों को गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को दबोच लिया। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 विजयपाल सिंह अत्री ने वॉछित अभियुक्ता जैतून पत्नी इमरान निवासी ग्राम बिलासपुर थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर को ग्राम बिलासपुर कट से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर उ0नि0 शेलेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त संगीत पुत्र बिन्नू निवासी ग्राम खाईखेडी थाना पुरकाजी जनपद मु0नगर को घुमावटी वाले रजवाहा के पास से गिरफ्तार किया गया।वहीं सर्वेश शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्तों 1.अकुॅर पुत्र राकेश 2.राकेश पुत्र बारू निवासीगण आवास विकास कालोनी कस्बा व थाना खतौली जनपद मु0नगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिख्ेडा पर उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त सलीम पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम निराना थाना सिख्ेडा जनपद मु0नगर को कस्बा सिखेडा दुर्गा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शाहुपर पर उ0नि0 अशोकपाल सिंह द्वारावॉछित अभियुक्त आशीष पुत्र गुलवीर सिंह ग्राम गोयला थाना जनपद मु0नगर को मन्सूरपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

 

जल बचाओ वृक्ष लगाओ विषय पर गोष्ठी 5 News 11 |
मुजफ्फरनगर। युवा कल्याण संस्था के कार्यालय साउथ सिविल लाइन मुजफ्फरनगर में जल बचाओ वृक्ष लगाओ विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के प्रदेश सचिव संजीव मलिक मासूम ने कहा कि पृथ्वी मेंभूगर्भ जल की मात्रा निरंतर घट रही है। अगर इस और समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में जल संकट पैदा हो जाएगा अतः सभी लोग आवश्यकता के अनुसार जल का उपयोग करें। वर्षा के जल को हार्वेस्टिंग कर पृथ्वी के अंदर संचय करें जिससे भूगर्भ जल स्तर में बढ़ोतरी होगी संस्था सचिव डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि निरंतर वृक्षों के कटान से भी जलस्तर में कमी हो रही है व पर्यावरण असंतुलन हो रहा है । जिस अनुपात में वृक्षों का कटान हो रहा है उतने वृक्ष लगाए नहीं जा रहे हैं अतः आज की गोष्टी तभी सार्थक होगी तभी सार्थक होगी जब सभी लोग प्रतिवर्ष पांच पांच वृक्ष लगाने की लगाने की शपथ लें। न केवल वृक्ष लगाए बल्कि उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी भी लें ।गोष्टी को श्री रामपाल सिंह पुंडीर जिला अध्यक्ष उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन सहारनपुर, हाजी वारिस संगठन सचिव उत्तर प्रदेश निर्माण संगठन राव मुहिब खां, डॉ राजेश कुमार पुण्डीर,अमित राठी आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर भागीदारों को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किए गए।

संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया

मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला शिवपुरी निवासी 29 वर्षीय शशि पत्नी सागर ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

बाइक चोरी

मुजफ्फरनगर। जिला परिषद मार्किट में अज्ञात बदमाश एक बाइक चोरी कर ले गये। बाइक मालिक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट में कार्यरत मौ0 अरशद हसन किसी कार्य से जिला परिषद बाजार गये थे जहां से अज्ञात बदमाश उसकी बाइक चोरी कर ले गये। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

सडक हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर के तिहौरा निवासी मौ. जमाल व नादिम अपने साथी कोमल सिंह निवासी हिमाचल प्रदेश के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे बसेडा के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गयी जिससे वह तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां उनकी नाजुक हालत के चलते उन्हे मेरठ रैफर कर दिया गया। इसके अलावा मोरना के पास हुए सडक हादसे में बाइक सवार कवाल निवासी वसीम पुत्र जब्बार व नईम पुत्र घसीटा गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बढेडी निवासी मोहित कुमार पुत्र आनंदपाल मखियाली के पास हुए सडक हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

 

ऑनलाईन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया

मुजफ्फरनगर। श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति के पदाधिकारियो ने लॉकडाउन के दौरान की गई ऑनलाईन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया। श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति के जिलाध्यक्ष पवन सिंघल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि संस्था की और से लॉकडाउन के दौरान की गई ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे विजयी कपडा व्यापारी अनुराग बंसल व दवा व्यापारी रजनीश अग्रवाल को उनके प्रतिष्ठान पर जाकर सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष पवन सिंघल ने बताया कि संगठन के सैकडो सदस्यो के मध्य सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता लॉकडाउन के दौरान आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता मे सभी ने बढ चढ कर हिस्सा लिया था। जिसमे उपर्युक्त साथीगण विजेता के रूप मे आगे आए। जिनका आज संस्था की और से सम्मान किया है। उन्होने यह भी बताया कि संस्था वर्षो से अनेको रोचक व उत्साहवर्धक कार्यक्रम कराती आ रही हे। परन्तु कोरोना समय मे यह कार्य लगभग रूक सा गया है। परन्तु जल्द ही हम सब कोरोना के संघर्ष से उभरकर पुनः सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।
जिला महामंत्री नरेश गुप्ता ने बताया कि संगठन वैश्य समाज के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। जनपद के विशिष्ठ परिवारों व सभी साथियो से जुडा यह संगठन पुनः अपने यथार्थ रूप मे आकर कार्य करेगा।

 

छोटे नालों की मैनुअली सफाई का कार्य
मुज़फ्फरनगर। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर मोहल्ला रामपुरी वार्ड संख्या १५ श्रीमती कैलासो देवी पत्नी राजकुमार पाल के वार्ड में एवं वार्ड संख्या ४० श्री सरफराज आलम सभासद के वार्ड खालापार मैं नाला गैंग के सफाई मित्रों द्वारा छोटे नालों की मैनुअली सफाई का कार्य किया जा रहा है कार्य युद्ध स्तर पर जारी है इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या ०१ मोहल्ला रैदासपुरी व गंगारामपुरा मैं श्रीमती ममतेश पत्नी मुनीश कुमार तथा वार्ड संख्या १८ मोहल्ला ब्रह्मपुरी मैं श्रीमती रानी सक्सेना पत्नी संजय सक्सेना के वार्ड में मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर के ३३,८१५ बुजर्गों को मिल रहा योजना का लाभ
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने को लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उन सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बाशिंदों को दिया जाता है, जिनकी उम्र ६० साल से अधिक हो। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की सालाना आय ४८,४०० रुपये एवं शहरी क्षेत्र के निवासियों की सालाना आय ५६,४६० रुपये से अधिक न हो। योजना के तहत वृद्धजन को ५०० रुपये प्रति माह की दर से चार तिमाही किस्तों में पेशन की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। जिले के ३३,८१५ बुजर्गों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
ऐसे करें आवेदन और संशोधन —
जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सोनकर ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें, अब नए खुले पेज में न्यू एंट्री फॉर्म पर क्लिक करें, फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरें और प्रपत्रों की कॉपी भी अपलोड करें। अब सेव पर क्लिक करते ही पंजीकरण संख्या जनरेट हो जाएगी। फार्म भरते समय यदि आपसे कोई गलती हो गई है तो इसके सेव होने के बाद  एडिट सेव्ड फॉर्म/फाइनल सबमिट पर जाकर गलतियों को ठीक किया जा सकता है। इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें, अब फार्म में कोई संशोधन नहीं हो सकेगा, और आपका फार्म जांच के लिए स्वतः सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली  पर पहुंच जाएगा। इसके बाद आवेदक को फॉर्म का प्रिंटआउट और सभी दस्तावेजों की कॉपी जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में १ माह के अंदर जमा करना होगा।

इन प्रपत्रों की होती जरूरत —
आवेदन करने के लिए संबंधित व्यक्ति की एक फोटो, जन्म/आयु प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि में से कोई एक बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
आवेदन की स्थिति ऐसे करें पता —
आवेदन की स्थिति का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और बैंक खाता संख्या के जरिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद एक पासवर्ड जनरेट होगा। अब  स्टेप २ आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगइन पर क्लिक करना होगा और एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के लिए लॉग इन करना होगा। इसके बाद पहले पासवर्ड बदलना होगा फिर दोबारा नए पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा, तब आवेदन की स्थिति देखी जा सकेगी।
इस तरह होगा चयन -लाभार्थियों का चयन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के माध्यम से और शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से किया जाता है। ग्राम पंचायत द्वारा प्रेषित प्रस्ताव खंड विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को भेजा जाता है। प्राप्त प्रस्ताव को जांच के बाद मंजूर करते हुए पेंशन की सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =