News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

बसपा में टिकट बिक्री का मामलाः अरशद राना ने टिकट देने के नाम पर बसपा नेता शमसुद्दीन राईन पर 67 लाख रुपये हड़पने का लगाया आरोप

Arshad Rana

मुज़फ्फरनगर/चरथावल। टिकट देने के नाम पर बसपा नेता शमसुद्दीन राइन पर ६७ लांख रुपये हड़पने का लगाया आरोप ,इंसाफ ना मिलने पर लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय पर आत्महत्या करने की दी चेतावनी चरथावल क्षेत्र में लम्बे समय से कर रहा था प्रचार प्रसार बसपा नेता अरशद राणा थाने में रोया फूट फूट कर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव २०२२ के लिए जहां एक और भाजपा में विधायक और मंत्रियों के इस्तीफे देने का सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की हालत भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं लग रही, क्योंकि बसपा टिकट की बिक्री के मामले जग जाहिर है। मगर इस बार टिकटों की बिक्री का मामला थाने पहुंच गया है मामला मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां गांव दधेडू निवासी बसपा पदाधिकरी और बसपा से ही चरथावल विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अरशद राणा गुरुवार की देर शाम थाना शहर कोतवाली पहुंचा। जहां उसने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र को तहरीर देते हुए फूट-फूट कर रोते हुए बताया कि १८ दिसंबर २०१८ को जिला कार्यालय बसपा मुजफ्फरनगर पर जनपद के विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त होने थे इससे एक-दो दिन पूर्व ही बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने उससे कहा कि तुम्हे चरथावल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी नियुक्त करेंगे । इसके लिए तुम्हे कुछ रूपये देने होंगे जिसके लिए वह तैयार हो गया था अरसद राणा का आरोप है कि उक्त तिथि को उसे पार्टी कार्यालय पर सहारनपुर मंडल के मुख्य कॉर्डिनेटर नरेश गौतम व पूर्व मंत्री प्रेमचंद गौतम व सत्यप्रकाश कॉर्डिनेटर एवं तत्कालीन जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर सतपाल कटारिया आदि की मौजूदगी में बसपा पार्टी के मंच पर वर्ष २०२२ का विधानसभा चुनाव लडाने के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया था और पूरा-पूरा आश्वासन दिया गया था कि आप क्षेत्र में जाकर अपना कार्य करो और उसे विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी नियुक्त करने के लिए उससे ४ लाख ५० हजार रूपये फिर ५० हजार रूपये और फिर १५ दृ १५ लाख रूपये ३ किस्तो में लिये गए तथा इसके बाद भी थोडे-थोडे करके १७ लाख रूपये उससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने सतपाल कटारिया पूर्व जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर व नरेश गौतम, सहजाद पुत्र महेजर निवासी देवबंद जिला सहारनपुर व जहांगीर पुत्र महेजर निवासी सरवट जनपद मुजफ्फरनगर की मौजूदगी में लिये गये। यहां उसे पूरा-पूरा विश्वास दिलाया गया कि तुम्हे ही चरथावल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी नियुक्त किया गया है और आप जी-जान से मेहनत में जुट जाओ फिर भी उसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन एवं बसपा के उक्त पदाधिकारियों को कहा कि मेरा टिकट कटता है तो उस स्थिति में मेरे रूपयों का क्या होगा तो शमशुद्दीन राईन ने कहा कि ऐसा नहीं होगा अगर ऐसा हुआ तो आपका पैसा वापस कर दिया जायेगा जब तक आपका टिकट नहीं हो जाता तब तक यह आपका पैसा हमारे पास अमानत के तौर पर है और इसके शमशुद्दीन राईन ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती से एक बार लखनऊ व एक बार दिल्ली में मुलाकात करायी अब चुनाव की तारीख घोषित होने पर उसने बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार से चरथावल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने हेतू पार्टी से टिकट मांगा तो उन्होंने कहा कि तुम्हे ओर ५० लाख रूपये की व्यवस्था करनी पड़ेगी जिसकी उसने देने की हां भर दी थी इसी तरह  बसपा के नेताओं ने टिकट के नाम पर उससे लगभग ६७ लांख रुपये हड़प लिए और उसके बावजूद भी बसपा की ओर से चरथावल विधानसभा पर सलमान सईद को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया अब शमसुद्दीन राइन उनका फोन नहीं उठा रहा है अब बसपा से टिकट होने के बाद अरशद राणा अपने पैसों की मांग कर बसपा नेताओं के चक्कर लगा रहा है उचित आश्वासन न मिलने पर अरशद राणा ने बसपा नेता समसुद्दीन राइन के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है । तहरीर देने के बाद बसपा नेता थाने में कोतवाल के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगा इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने बसपा नेता अरशद राणा को मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है मीडिया से बातचीत के दौरान अरशद राणा ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय जाकर आत्महत्या कर लेगा।

 

जगह-जगह हुआ खिचडी व चाय का प्रसाद वितरित

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  मकर सक्रांति का पर्व पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। कोरोना के चलते इस बार शिविरों की संख्या काफी सीमित रही हालांकि जिस जगह शिविर लगाये गये वहां पर कोरोना का पूरा प्रोटोकोल भी यूज किया गया फिर भी लोगों में मकर संक्राति पर्व को लेकर उत्साह देखा गया। गोल मार्केट व्यापार मंडल व जिओ कृष्ण कृपा परिवार द्वारा तुलसी पार्क में यज्ञ हवन पूजन के उपरांत ११ परिवारों को मासिक राशन वितरण किया गया। कृष्ण कृपा परिवार के अतुल गर्ग ने बताया कि उनके संगठन ने तीन स्थानों गोल मार्केट, सदर बाजार और कचहरी रोड पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। इसके साथ ही चाय, बिस्किट, सैनिटाइजर और जुराबों का भी वितरण किया गया। इस कार्य में सुभाष, सुरेंद्र सिंघल, सतीश, सुरेंद्र कुमार, अमरकांत, वरिष्ठ व्यापारी नेता विश्वदीप गोयल बिट्टू, राहुल गोयल का सक्रिय योगदान रहा। अतुल गर्ग ने बताया कि आज ही काशीराम आवास में भी निर्धन परिवारों के लिए खिचड़ी वितरण करायी गयी।
होतीलाल भी रहे सक्रिय-आचार्य कुल एवं कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पंडित होती लाल शर्मा मकर सक्रांति के पर्व पर बेहद सक्रिय नजर आए। शिव चौक पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया प्रसाद वितरण- अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में लाला लाजपत राय चौक पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। ं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी वैश्य बंधुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ समय के लिए यहां पर आए। प्रसाद वितरण कार्य में व्यापारी नेता राहुल गोयल, विश्वदीप गोयल बिट्टू, सुरेंद्र गर्ग मूर्ति मेडिकल, सुशील कुमार सिल्लो, सुभाष चंद्र अग्रवाल शिक्षा विभाग, सुशील संगल, रजत गोयल, सुरेश गोयल, संजय बंसल, सचिन गोयल, गोपाल गर्ग, पवन बंसल, कुलदीप, सभासद नवनीत कुच्छल आदि मौजूद रहे।
शनि मंदिर पर हुआ प्रसाद वितरण-चुंगी नंबर दो पर स्थित सिद्ध पीठ शनि मंदिर पर मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्य में मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष अनुराग शर्मा किताबों वाले के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। पत्रकार विकास महेश्वरी ने भी प्रसाद वितरण के इस कार्य में तन मन धन के साथ लगे रहे। गांधी कॉलोनी में कुआं प्रसाद वितरण गांधी कॉलोनी व्यापार मंडल मेन रोड पर एक शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को चाय, बिस्किट और खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। इस कार्य में एंटी करप्शन कमेटी के सहायक राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार रहेजा व उनकी टीम बराबर लगी रही। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया।
इसके अलावा भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर प्रातः ११ बजे तुलसी धाम पार्क निकट शिव चौक पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रान्तीय उपाध्यक्ष परमकीर्तिशरण अग्रवाल जी, प्रान्तीय महासचिव डॉ आर.के.सिंह,प्रान्तीय संगठन सचिव नवीन सिंघल,प्रान्तीय चौयरमेन शशिकांत मित्तल जी,प्रान्तीय चौयरमेन शिशुकान्त गर्ग जी, प्रान्तीय सचिव अमित तायल,जिला अध्यक्ष अचिन कंसल जी, जिला कार्यकारिणि से संजीव अग्रवाल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत शाखा की ओर से पटका पहनाकर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अतिथियों ने सम्राट शाखा द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की सर्वप्रथम खिचड़ी का भोग लगाकर खिचड़ी वितरण का कार्य किया सभी सदस्यों ने अपने हाथ से खिचड़ी वितरण कर धर्म लाभ प्राप्त किया अध्यक्ष सुनील गर्ग ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम चौयरमेन चक्रेश जैन, संजीव सिंघल, प्रीतम सिंघल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव डॉ नितिन जैन, कोषाध्यक्ष सौम्य कुच्छल, महिला संयोजिका श्रीमती शशि सिंघल, अजय अग्रवाल एडवोकेट, अशोक सिंघल, अरविंद गुप्ता, अनिल प्रकाश बंसल, अनिरुद्ध गुप्ता, गोपाल कंसल, मनोज गुप्ता, मुकेश खत्री, मुकेश लाल, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, अशोक गोयल, प्रवीण सिंघल, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट,विनय शर्मा, श्रीमती मोनिका शर्मा,सुमन अग्रवाल, सुदेश गर्ग,नीलम गुप्ता, रागिनी जैन, ममता सिंघल, जी का पूर्ण सहयोग रहा।
वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा मकर सक्रांति के महापर्व पर घासमंडी(पंचमुखी) चौराहे पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज मकर सक्रांति के पर्व पर संगठन के पदाधिकारी एवं व्यापारियों द्वारा खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है मकर सक्रांति के पर्व पर हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें एवं कोरोना महामारी से संसार को मुक्ति दिलाएं
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,भाजपा नेता सुनील तायल,पवन वर्मा,शिव कुमार सिंघल,अभिलक्ष मित्तल,रिदम सिंघल, वाकुल चौधरी मित्तल,भव्या मित्तल,वैराही सिंघल,ओजस्वी मित्तल सतीश मित्तल,सौरभ मित्तल,द्वारा अनेको श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया
वहीं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नवीन मंडी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में संजय मिश्रा के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया इसमें उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पवार मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान हिंदू संघर्ष समिति से टीटू गुर्जर जी कैमिस्ट एसोसिएशन के संगठन मंत्री सचिन त्यागी जी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ उठाया।

 

ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का रोटरी क्लब मिडटाउन ने किया लोकार्पण

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का लोकार्पण लाला चतरसेन जैन मेमोरियल प्राकृतिक चिकित्सा योग एवं संस्थान, श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, वहलना, मुज़फ्फरनगर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रो राजेश जैन जी है । रो राजेश जैन जी ने क्लब के कार्यों की सराहना की। क्लब अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा। चीफ एसिस्टेंट गर्वनर रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में समिति के मुअज्जिन लोगो ने सहयोग दिया। इस कार्यक्रम के संयोजक रो मुकुल जैन और रो सुशोभ बिंदल रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है। क्लब सचिव रो कौशल कृष्ण जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

समाचार (Muzaffarnagar News)

संचार रोग की रोकथाम को चला अभियान
जानसठ। सर्दी में बुखार, डेंगू जैसी बीमारियों आदि से बचाव हेतु लगातार लार्वा व दवाईयों आदि का छिडकाव कराकर साफ सफाई का कार्य जारी है। राष्ट्रीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विकास खंड जानसठ के ग्राम पंचायत सम्भलहेड़ा में साफ-सफाई का कार्य कराया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन मखंड विकास अधिकारी जानसठ संत प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त निकायों में संचारी रोगों जैसे दिमागी बुखार, ज्वर, डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु साफ़-सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव एवं रात्रि में फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड जानसठ के ग्राम पंचायत सम्भलहेड़ा में खण्ड़ विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव द्वारा साफ-सफाई का कार्य कराया गया। मौके पर ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

शीतलहर से बचाव जारी
बुढ़ाना। शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है शीतलहर से बचने के लिए अधिकाशं नागरिक सुबह शाम अपने घर में ही कैद है साथ ही जरूरी कामकाजों के लिए भी दोपहर में ही निकलना उचित समझ रहे है। इसी के चलते नगर पंचायत बुढाना में निराश्रित व बेसहारा व्यक्तियों को शीतलहरी से बचाव हेतु अलाव जलाये गए। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देंशानुसार नगर पंचायत बुढाना मे निराश्रित व बेसहारा व्यक्तियों को शीतलहरी से बचाव हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर सुबह -शाम अलाव जलाये गए।

 

चाक चौबंद रही व्यवस्थाNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विधानसभा २०२२ के चुनाव को लेकर पहले दिन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कचहरी परिसर में बैरिकेडिंग की गयी और मौके पर भारी पुलिस फोर्स लगी। नामांकन के लिए दो एंट्री प्वाइंट बनाए गए जहां पर मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है और बैरिकेडिंग की गई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि नामांकन के पहले दिन नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा खरीदने की दृष्टि से सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था की गयी है और दो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं उम्मीदवार सुरक्षा के मापदंडों पर खरा उतरकर ही कचहरी परिसर में प्रवेश पा सकेगा और उम्मीदवार के साथ केवल २ लोग ही अंदर जा पाएंगे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग करके ही अंदर भेजा जाएगा। वाहनों का प्रवेश कचहरी परिसर के अंदर प्रतिबंधित है लोकल आवाजाही पर भी प्रतिबंध है। अधिवक्ताओं का अंदर प्रवेश के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है जो भी अंदर जाएंगे वे सुरक्षा व्यवस्था को पार करके ही अंदर जा पाएंगे लगातार मुजफ्फरनगर पुलिस आगामी विधानसभा २०२२ चुनाव सुरक्षित संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है और जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कचहरी परिसर से २०० मीटर पहले भी एंट्री गेट बनाया गया है जहां से उम्मीदवार ही प्रवेश पा सकेंगे मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी की प्लाटून भी लगाई गई है वई अब तक जनपद के अंदर दो आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे दर्ज किए गए हैं और लगातार हम सोशल मीडिया पर निगाहें बनाई हुए है जहां से हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है एसपी सिटी अर्पित विजवर्गीय और सीओ सदर वैभव कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस को ब्रीफ किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए थाना सिविल लाइन इंचार्ज बिजेंद्र सिंह रावत कचहरी परिसर की सुरक्षा पर मुस्तैद नजर आए।

 

तमंचे, कारतूस सहित पकड़ाNews
(Muzaffarnagar News)मुज़फ्फरनगर।शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा समय समय और गुड वर्क को अंजाम दिया जा रहा हैं।आज भी रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जोगेन्द्रपाल सिंह ने एक और गूडवर्क को अंजाम देते हुए एक अभियुक्त को मय असलाह के साथ गिरफ्तार किया हैं।रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बिजली घर के पास रामलीला टीला से नदीम उर्फ जोनी पुत्र असलम नि० शाहबुद्दीनपुर बाईपास सत्तार के दुल्ले वाले के सामने वाली गली नाज कालोनी मिमलाना रोड़ थाना को०नगर मु०नगर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक तमंचा ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा।

 

शस्त्र फैक्ट्री चलाते शातिर को बने व अधबने शस्त्रों सहित दबोचाNews
मीरांपुर। मकान में छापा मारकर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचो, उपकरणों व कच्चे माल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकडा गया आरोपी थाना क्षेत्र का टापटेन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है। बरामद शस्त्रों का आगामी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होना था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरांपुर थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गांव सिकदंरपुर स्थित एक मकान पर छापा मारा पुलिस के अनुसार वहां तमंचे व अन्य उपकरण बनाये जा रहे थे। पुलिस ने मौके से मकान मालिक आबाद पुत्र शमशेर निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरांपुर को गिरफ्तार कर लिया। मोके से बनी हुई 2देशी रायफल 315 बोर, 7 तमंचे 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस हथोडा, ०१ वेल्डिंग मशीन, ०५ किलोग्राम लोहे का बाट, ०१ संडासी, ०२ छेनी, ०१ रेती, ०१ पेचकस, ०७ वेल्डिंग रॉड, ०१ आरी, ०२ ब्लैड आदि।उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आबाद मीरांपुर थाने का टापटेन हैं जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में लूट, शस्त्र तस्करी, गैंगस्टर जैसी धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि आरोपी यह शस्त्र आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बना रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुतला फूंकने का किया प्रयास
मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के पैराशूट प्रत्याशियों का जनपद में विरोध शुरू हो गया है। मीराँपुर विधानसभा पर घोषित भाजपा प्रत्याशी का पुतला जलाने का कार्यकर्ताओं ने प्रयास किया। हालांकि हल्की झड़प के बाद पुलिस ने पुतला छीन लिया। दूसरी ओर चरथावल विधानसभा में नरेन्द्र कश्यप का विरोध शुरू हो गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनावी माहौल में विरोधी दल इस तरह के कारनामे कर रहे हैं।

 

कड़े शब्दों मे हेयर स्टाइलर की निन्दाNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पश्चिम उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में एक बैठक महावीर चौक स्थित कुँवर विनोद मार्किट कैम्प कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में गत दिनों जावेद हबीब द्वारा अपने शो में भारतीय नारी के बालों की कटिंग के समय पानी की कमी का संदेश देते हुए उस महिला के बालो में थूकने की घृणित घटना को रूप दिया. इस घटना की सभी पदाधिकारियों ने निन्दा की। प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री अशोक बाठला ने कहा कि इस घटना ने अनेको अहितकारी कार्यों को अंजाम दिया है। आज कोविड १९ के दर्दनाक समय में जहाँ थूकने को बंद करने को लेकर सरकार व विभाग सक्रिय है वहीं जावेद हबीब ने सिर पर थूककर सरकार के नियमों को ताक पर रखने का कार्य किया है जो दंडनीय है। भारत देश जल संरक्षण के विषय पर लम्बे समय से चिंतित है व समय समय पर जल संरक्षण के लिए विभागीय संदेश भेजता भी रहता है परन्तु जावेद हबीब ने जल संरक्षण का नया शर्मनाक विकल्प दिया है जिससे देश की जनता को आहत हुआ है। प्रदेश संगठन मंत्री पवन सिंघल ने कहा कि आज देश में सरकार द्वारा नारी शक्ति को मजबूत करने पर बल दिया जा रहा है वहीं जावेद हबीब द्वारा नारी के सिर पर थूककर उनका खुला अपमान किया गया है, ये नारी जाति की तरफ से विरोधात्मक है। जिला अध्यक्ष गोपाल मित्तल ने कहा कि व्यापारी समाज मांग करता है कि देश के अनेको क्षेत्रों से अनेको शिकायत पत्रों द्वारा थानों में जो एफ आई आर कराई गई है, उनको गम्भीरता से लिया जाये। साथ ही साथ जावेद हबीब के उत्पादों के भारत में बिकी पर रोक लगाते हुए उनकी कम्पनी के लाइसेंस को निरस्त किया जाये। बैठक में अशोक बाठला, गोपाल मित्तल, पवन सिंघल, धर्मेन्द्र सिंह, दीपक वर्मा, दीपक नारंग, रविन्द्र गुप्ता, प्रमोद टांक, सरदार सतनाम सिंह हंसपाल, अतुल गोयल, विष्णु अनेजा, सिद्धार्थ बाठला, गुरप्रीत सिंह सिडाना, प्रशान्त जैन, मोहित हुडिया, राजीव बसल, केशव झाम्ब, अनिल विक्की प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

समस्याआें को सुना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी, सचिव द्वारा जनसुनवाई के अतंर्गत गन्ना किसानों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार सतीश कुमार सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी द्वारा जनसुनवाई के अंतर्गत सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी के गन्ना कृषको की गन्ना भुगतान के लिये आयी समस्याओं का निस्तारण किया, कृषक कुलवंत सिंह परवीन, दिनेश, सलमान आदि १७ कृषक अपनी समस्याओं के निराकरण से संतुष्ट हुए।

Muzaffarnagar News

मैदानी क्षेत्रों में बढी ठंडNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पहाड़ी क्षेत्र में बर्फवारी व मैदानी क्षेत्र में बारिश, कोहरा एवं शीतलहर ने मौसम में ठिठुरन बढ़ा दी है। कई दिनों से ठंड जिले में अपना कहर बरपा रही है। कोहरा एवं शीतलहर चलते मौसम में अत्यधिक ठंड रही। कोहरे का आलम भी यह रहा कि दोपहर बारह बजे तक सड़कों पर भी कोहरा दिखाई दिया। जिले के मौसम का मिजाज दिनप्रतिदिन बदल रहा है। सवेरे के समय बेहद अधिक आसमान में कोहरा छाया रहा। सुबह के समय जिले में कोहरा एवं शीतलहर चलने से जनपद ठंड की जकड़ में रहा। अत्यधिक कोहरा होने के कारण सड़कों पर वाहन फाग लाइटों के सहारे अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। कोहरा इतना ज्यादा था कि तीन मीटर की दूरी का भी नहीं दिखाई दे रहा था। ठंड से बचाव को लोगों ने अलाव का सहारा लिया। जनवरी माह का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और सर्दी भी सितम ढा रही है। हर दिन मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने और शीतलहर चलने से ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, गलन के साथ शीत लहर चलने से लोगों की कंपकपी छूट रही है। देखा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। ठंड बढ़ती जा रही है। ठंड अधिक बढ़ने से बाजार में गर्म कपड़ों व बिजली के हीटर की मांग बढ़ने लगी है। गर्म कपड़ों के विक्रेता राजू गोयल व चंचल त्यागी आदि ने बताया कि गर्म कपड़ों की मांग अधिक बढ़ने से इनके दामों में उछाल आया है। बाजार में माल की कमी है। थोक विक्रेता अधिक दाम लेकर माल बेच रहे है। बिजली की दुकान के मालिक ने बताया कि पिछले दस दिन से दुकान में रखे हीटर खत्म हो गए हैं। बाजार में हीटर के दामों में डेढ़ गुना तक उछाल आया है। माल की कमी तथा मांग अधिक होने के कारण स्वतः ही माल के दाम में उछाल आ जाता है। कड़ाके की सर्दी ने गर्म कपड़ों तथा रूम हीटर के दाम में उछाल ला दिया है। ठंड बढ़ती जा रही है। ठंड अधिक बढ़ने से बाजार में गर्म कपड़ों व बिजली के हीटर की मांग बढ़ने लगी है। गर्म कपड़ों के विक्रेता राजू गोयल व चंचल त्यागी आदि ने बताया कि गर्म कपड़ों की मांग अधिक बढ़ने से इनके दामों में उछाल आया है। बाजार में माल की कमी है। थोक विक्रेता अधिक दाम लेकर माल बेच रहे है। बिजली की दुकान के मालिक ने बताया कि पिछले दस दिन से दुकान में रखे हीटर खत्म हो गए हैं। बाजार में हीटर के दामों में डेढ़ गुना तक उछाल आया है। माल की कमी तथा मांग अधिक होने के कारण स्वतः ही माल के दाम में उछाल आ जाता है। कड़ाके की सर्दी ने गर्म कपड़ों तथा रूम हीटर के दाम में उछाल ला दिया है। बाजारों में सुबह शाम को आदमी ठंड के कारण बहुत कम निकल रहा है साथ ही गर्म कपड़ों, हीटर आदि की बिक्री के अलावा अन्य काम में मंदा है। दुकानदार भी शाम को जल्दी दुकान बढाते है।

 

10 लाख का लगाया जुर्माना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वर्ष २०२१ में थाना क्षेत्र शाहपुर के गांव शाहजुडडी के रहने वाले बिजेन्द्र पुत्र मानसिंह तथा हरेन्द्र पुत्र मानसिंह के विरुद्ध शांति भंग की आशंका में 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी थी एवं 107/116(3) सीआरपीसी की कार्यवाही भी की गयी। बिजेन्द्र व हरेन्द्र उपरोक्त द्वारा इसके उपरांत भी गांव में झगडा करने एवं 116(3)सीआरपीसी में बिजेन्द्र व हरेन्द्र द्वारा दिए गए बंधपत्र का उल्लंघन करने पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध 122बी सीआरपीसी की कार्यवाही की गई एवं १० लाख रुपए का जुर्माना किया गया (प्रत्येक अभियुक्त पर 5-5 लाख रुपये जुर्माना)। अभियुक्त बिजेन्द्र व हरेन्द्र उपरोक्त से शीघ्र ही धारा 122बी सीआरपीसी के अन्तर्गत लगाया गया 10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

 

एसपी देहात ने बैठक लेकर दिये दिशा निर्देश
तितावी। चुनावो के मददेनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जनपद मे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अधिकारियो द्वारा थानावार एवं ग्रामीण अंचल मे बैठकों को दौर जारी है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्ताव ने तितावी पुलिस की ब्रिफिंग कर चुनाव सम्बन्धी निर्देशो से अवगत कराया। इस अवसर पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव मे कहा कि चुनाव के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस अवसर पर सीओ फुगाना एवं थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही जिला प्रशासन चुनावी तैयारियों मे जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिह एवं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे जिला पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने को लेकर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच सामान्य निर्वाचन 2022 की चुनावी प्रक्रिया के अर्न्तगत आज से कचहरी मे जनपद की सभी 6 विधानसभाओ के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। हालाकि नामांकन के आज पहले दिन प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र दाखिल नही किए। सभी बडे दलों सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र खरीदे।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं अधिसूचना के अनुसार 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार से 21 जनवरी 2022 तक नामांकन प्रक्रिया होगी। जिसके तहत जनपद की 6 विधानसभाओ से सम्बन्धित प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार तक होगी। नामांकन पत्रो की जांच 24 जनवरी 2022 दिन सोमवार को होगी तथा नाम वापसी की तिथि 27 जनवरी दिन गुरूवार निर्धारित है। जिसके पश्चात चुनावी कार्यक्रम के अर्न्तगत 10 फरवरी 2022 को मतदान एवं 10 मार्च 2022 को मतगणना होगी। आज से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के लिए जनपद के समस्त विधानसभाओ के क्षेत्रो के नामांकन स्थल कलैक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालयों मे की जा रही है। जिसमें 11-बुढाना क्षेत्र का नामांकन न्यायालय अपर जिला मजिस्टै्रट, 12-चरथावल का नामांकन न्यायालय उपसंचाललक चकबन्दी, 13-पुरकाजी का नामांकन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, 14-सदर मुजफ्फरनगर का नामांकन न्यायालय/कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट,15-खतौली का नामांकन न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी,16-मीरापुर क्षेत्र का नामांकन न्यायालय चकबन्दी अधिकारी,मुजफ्फरनगर मे किया जा रहा है। ? नामांकन प्रक्रिया के आज पहले भाजपा,सपा,कांग्रेस आदि विभिन्न दलो सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। भाजपा सदर सीट के प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल,शहर सीट से सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप,कांग्रेस प्रत्याशी महराज जहां,शहर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुल्तान बशीर,किशन लाल आदि ने नामांकन पत्र खरीदे। खतौली विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी यजपाल सिंह पुत्र बनारसीदास निवासी मंसूरपुर, मीरापुर सीट के लिए सुनीता पत्नि स्व.करण सिह सैनी निवासी संगम विहार कालोनी जानसठ रोड ने जनसत्ता पार्टी की और से खतौली सीट की प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र खरीदा।खतौली विधानसभा सीट के लिए एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी सोनू पुत्र हरवीर निवासी हुसैनपुर बोपाडा ने नामांकन पत्र खरीदा। चरथावल विधानसभा सीट के प्रत्याशी के रूप में बसपा प्रत्याशी सलमान सईद, भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र कश्यप, निर्दलीय प्रत्याशी सलीम मलिक, चरथावल सीट से सपा प्रत्याशी पंकज मलिक ने पर्चा खरीदा। जनपद की पुरकाजी विधानसभा के लिए माधवराम शास्त्री, डा.अनिल सिह तथा कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिह एड.ने नामांकन पत्र खरीदा।

 

जुआरी नकदी सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिह द्वारा अभियुक्त बाबर पुत्र बहाव निवासी ऱथेडी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर अभि0 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाईल, 1750 रुपये, डायरी, पैन आदि को बरामद किया गया।

 

किसानो मे खुशी की लहर
मंसूरपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर द्वारा करीब 20 करोड,33 लाख 65 हजार 602 रूपये का गन्ना भुगतान किए जाने से किसानो मे असीम खुशी है। ग्रामीणो का कहना है कि मंसूरपुर चीनी मिल गन्ना भुगतान के मामले मे जिला एवं कमिश्नरी स्तर पर प्रथम स्थान पर चल रही है। जिसको देखते हुए किसानो मे हर्ष है। ग्रामीणो ने मिल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

पव्वों सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार द्वारा अभियुक्तगण विशाल पुत्र नाहर, अंकित पुत्र कुलदीप निवासीगण ग्राम रामपुर थाना छपार मुजफ्फरनगर को ग्राम रेई की तरफ बाग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 25-25 पौव्वे देशी शराव को बरामद किया गया।

 

कई वांछित पकडे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 अमन सिह द्वारापोक्सो अधि0 में वान्छित अभियुक्त सौरभ पुत्र रामनाथ निवासी अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को अकबरगढ बस अड्डा से गिरफ्तार किय। वहीं थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 शिवराज तौमर द्वारा वान्छित अभियुक्त वाजिद उर्फ काला पुत्र हाकम अली, सुहेल पुत्र ताहिर निवासीगण कल्याणपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को अभि0 को गिरफ्तार किया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − ten =