News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

उपजिलाधिकारी ने ली बैठकMuzaffarnagar News
बुढाना। (Muzaffarnagar  News) उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार द्वारा कावड़ यात्रा २०२२ को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु सभी संबंधित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गई। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में उप जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा कावड़ यात्रा २०२२ को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु सभी संबंधित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गई, बैठक में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए, कांवरियों को कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ेस बैठक में विद्युत, राजस्व नगर पंचायत ,विकासखंड, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग से संबंधित सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेस सभी अधिकारियों को उनसे संबंधित कार्यों को पूर्ण तन्मयता के साथ संपादित कराने हेतु निर्देशित किया गया, कांवड़ यात्रा २०२२ को सफलतापूर्वक संचालित कराए जाने हेतु तहसील स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को जोड़ दिया गया है इस ग्रुप के माध्यम से अधिकारियों के मध्य आपसी समन्वय एवं कार्य का संपादन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

कावड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जनपद में कावड यात्रा के दृष्टिगत संचालित क्लैक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कावड कंट्रोल रूम व शिव चौक स्थित सब कावड़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। उक्त के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद का मेन कावंड़ कंट्रोल रूम (इंटीग्रेटेड कावड कंट्रोल रूम) व शिव चौक स्थित सब कावड़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया कि यहा लगभग ५०० कैमरो को एक बार में पूरी इंटीग्रिटी टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। इंटीग्रेटेड कावड कंट्रोल रूम में ०३ पालियों में तैनात अधिकारियो/कर्मचारियो की टीम द्वारा जोनल मजिस्ट्रेट/सब जोनल मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटो को ड्युटी स्थल पर आ रही समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के माध्यम से निस्तारण कराया जा रहा है और पल-पल की खबर आला अधिकारीयो को दी जा रही है। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत प्रसाद द्वारा पूरे कावंड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी मोरना अनिल कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय यूसुफपुर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय का समस्त स्टाफ समय से उपस्थित है, विद्यालय मे छात्र उपस्थिति ठीक है। मिड डै मील मीनू के अनुसार बना है।
छात्रो का शैक्षिक स्तर ठीक है। प्राथमिक विद्यालय विलायत नगर मे ६२ छात्र नामांकित है नामांकित छात्रो के सापेक्ष ५२ छात्र उपस्थित है ।विद्यालय मे समस्त स्टाफ उपस्थित है ।मिड डे मील मीनू के अनुसार बना है। विद्यालय की कुछ चाहरदीवारी की आवश्यकता है । कम्पोजिट विद्यालय नगला बुजुर्ग मे समस्त स्टाफ उपस्थित है, मिड डे मील मीनू के अनुसार बना है। विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण करने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिये गये है ।

 

चार हत्यारोपियों को दबोचाMuzaffarnagar News
ककरौली।(Muzaffarnagar  News) पुलिस ने खूनी संघर्ष मे हत्या करने वाले चार आरोपियों को आला कत्ल तबल व डंडे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की तैयारी की।
एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम एवं विभिन्न माममो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना प्रभारी ककरौली जितेन्द्र सिंह ने मय फोर्स के क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान टन्ढेडा मे मसकन के गेट के समीप से आरोपी सैदअली पुत्र रज्जाक, अमजद पुत्र सैदअली, आस मौ.पुत्र सैदअली व सलमान उर्फ मोनू पुत्रगण सैदअली निवासी गांव टन्ढेडा थाना ककरौली को मय आलाकत्ल एक तबल व डन्डा सहित गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव एवं सीओ भोपा गिरीजाशंकर त्रिपाठी के निर्देशन मे चल रहे अभियान विशेष के तहत आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे ककरौली थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिह, सब इंस्पैक्टर राजेश सिंह यादव, सब इंस्पैक्टर नेमपाल सिंह, हैड का.विजय मावी, का.सचिन कुन्तल, का.मोनपाल शामिल रहे।

विभिन्न समस्याओं से कराया अवगतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि देश में ०१ जुलाई २०१७ से एक देश एक टैक्स के नाम पर जी०एस०टी० को लाया गया था। जिसमें अभी तक हुई जी०एस०टी० काउंसिल की ४७ बैठकों में १२०० से अधिक संशोधन किए जा चुके है। जिससे सरलता आने के बजाय दिन प्रतिदिन कठिनायों बढ़ती जा रही है। जिससे व्यापारियों एवं कर अधिवक्ताओं को अत्यन्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल निरन्तर मांग करता आया है कि ब्राण्डेड जो खाद्य वस्तुएं हैं उनको भी जीएसटी की शून्य की श्रेणी में लाया जाना चाहिए। व्यापार मण्डल ने कभी राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों के ब्राण्ड की वकालत नहीं की। परन्तु जो छोटे-छोटे व्यापारी, उद्योग अपने गांव-कस्बे में अपनी वस्तुओं पर लेबल लगाकर विक्रय करते हैं। उनको जीएसटी की शून्य श्रेणी में लोने के लिये निवेदन करते रहे हैं। प्रधानमंत्री आपने स्वयं कहा था कि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाया जायेगा। जीएसटी काउंसिल ने एफएसएसएआई एक्ट का हवाला देकर लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट के अनुसार सभी खाद्य वस्तुएं पैकिंग होकर और प्रोपर लेबल लगकर ही बिकेगी। चाहे वह मण्डी में बिकने वाला गेहूं, धान, दलहन, तिलहन, मसाले एवं कोई भी सामान हो। तिलहन एवं मसाले पहले ही जीएसटी की ५ प्रतिशत के दायरे में आये हुए हैं तथा चावल मिल का चावल पैक और लेबल लगकर बिकेगा। इसी तरह आटा मिल का आटा, दाल मिल की दाल पैक एवं लेबल लगकर बिकेगा और उन पर जीएसटी १८ जुलाई से लगा दिया जायेगा। मण्डी में किसान अपनी कृषि जिंस लेकर आता है और ढेर लगा कर अपनी कृषि जिंस को बेचता है। व्यापारी इसको बैग में भरता है, और इस पर लेबल लगाकर प्रदर्शित है कि इसमें कौन सी क्वालिटी की जिस है तो यह पैक भी हो गया और इस पर लेबल भी लग गया जीएसटी काउंसिल की २९-२९ जून की बैठक की अनुशंषा के अनुसार १८ जुलाई से जीएसटी के दायरे में आ जायेंगे। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने ब्राण्ड चलाने के लिये हर खाद्य वस्तु को ब्राण्डेड की श्रेणी में लेने व जीएसटी के दायरे में लेने के लिये केन्द्र सरकार और जीएसटी काउंसिल के सदस्यों पर निरंतर दबाव डालते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ८० करोड़ लोगों को भारत खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराकर उनकी समस्या दूर करती है। परन्तु भारत का ५५ करोड़ मध्यमवर्गीय उपभोक्ता जिसमें छोटे-छोटे ट्रेस व उद्योग भी शामिल है। स्वरोजगार के माध्यम से ही अपने सूक्ष्म आय के स्रोतों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की व्यवस्था करता है। खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाना इनके हितो पर कुठाराघात होगा। आज भारत में ऑनलाइन व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। ऑनलाइन कम्पनियां उपभोक्ता को डिस्काउन्ट की लालच देती है। व्यापारियों का व्यापार सिमटता जा रहा है. लाखों व्यापारी बेरोजगार हो चुके वेयर हाउस में रखें जाने वाले कृषि उत्पाद, मुंगफली, नारियल, मसाले, काटन आदि वस्तुएं जो अभी तक कर मुक्त के दायरे में थी इनको भी जी.एस.टी. के दायरे में लाया गया है। उन्हें पूर्व की भांति कर मुक्त की श्रेणी में रखा जायें। होटल में रू० १०००ध्- तक के कमरों पर जी.एस.टी. काउंसिल द्वारा १२ प्रतिशत की दर से जी.एस.टी लेने का निर्णय लिया गया है जिससे कमजोर और मध्यवर्गीय तथा नौकरी पेशा लोगों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा इसे कर मुक्त रखा जाये। जी.एस.टी. में विक्रेता की गलती का खामियाजा क्रेता व्यापारी के कर का भुगतान करने के बाद भी उठाना पड़ता है और रिवर्स चार्ज द्वारा कर का भुगतान करना पड़ता है। जी.एस.टी. काउंसिल अभी तक जी.एस.टी. विवादों के निपटारे के लिए ट्रिग्यूनल बैन्चों की स्थापना नही की गयी। जिस कारण से व्यापारियों को अपने विवाद के निपटारे के लिए मा० उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ती है। जिस कारण अनावश्यक व्यय एवं समय लगता है। अतः देश में शीघ्र ही ट्रिब्यूनल बैचों की स्थापना की जायें। आपसे विनम्र निवेदन है कि गेहूं आटा, दाल, चावल, मुरमुरे, दूध, दही, छांछ एवं गुड जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगने दें। दिनांक २८-२९ जून की ४७ वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में भारत सरकार को आवश्यक वस्तुओं पर पैक्रेजिंग एवं लेबलिंग के नाम पर लगाये जाने वाले कर (जीएसटी) की अनुशंषा को निरस्त करवाने की कृपा करेंगे। इस दौरान राकेश बाबूराम जानक सुलखन सिंह नामधारी संजय मित्तल, दिनेश बंसल, अनील तायल, अमित मित्तल, मनोज गुप्ता नितिन जैन, विजय वर्मा, अजय गुप्ता, अलका शर्मा, नीरज गौतम, रोशनी पांचाल, पंकज शर्मा, संजीव गोयल विकास अग्रवाल, कशिश गोयल, दीपक गोयल, शोभित सिंघल, शोभित गुप्ता विशाल वर्मा, शलभ गर्ग, किश हर्षवर्धन बंसल, प्रिन्द्रा रजत गुप्ता, संजय सिंघन, रूपम शुक्ला, पंकज ओर, हदीश गाबा आदि मौजूद रहे।

 

शिवभक्तो की संख्या तेजी से बढीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)श्रावण माह के दूसरे दिन कांवडियों की संख्या लगातार बढने लगी। कावड़ियों की मुजफ्फरनगर में आमद बढ़ रही है आज सुबह से ही कावंड़ियों लगातार रेलों के रूप में आ रहे हैं और शिव चौक पर परिक्रमा कर रहे है लेकिन जनपद की हृदय स्थली शिव चौक पर अव्यवस्था बनी हुई है जिसको ठीक करने के लिए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह पहुंचे और व्यवस्था बनवाई शिव चोक पर सबसे ज्यादा पूजा करने वाले लोगों द्वारा अव्यवस्था की जा रही है दोपहिया वाहनों को मंदिर में ही घुसाने का प्रयास करते हैं पूजा करने वाले जिससे कावड़ियों की कावड़ खण्डित होने का डर रहता है लेकिन को कोई भी व्यवस्था बनाने को तैयार नहीं लेकिन जब व्यवस्था बनवाई जाए तो कुछ लोग लड़ने मरने को भी तैयार हो जाते हैं।

 

विश्व युवा कौशल दिवस हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल उपस्थित रहे जिन बच्चों ने आईटीआई में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया राजकीय औद्योगिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री मनोज कुमार दुबे द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

शिवभक्त 111 किलो गंगाजल लेकर आया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)खतौली क्षेत्र में शिव भक्त कावड़िया शुभम त्यागी 111 किलो गंगाजल लेकर हरिद्वार से दिल्ली जाते समय पहुंचा तो सीओ खतौली राकेश सिंह और खतौली थाना प्रभारी संजीव कुमार ने शिव भक्त का स्वागत कर उसकी सेवा की। पुलिस अधिकारियों का शिव प्रेम और सेवा भाव देखकर शिवभक्त भोला प्रसन्न होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ।।

समस्याओं को सुन किया निस्तारित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) सीएमओ डा. महावीर िंसह फौजदार ने जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

बैंक अधिकारियों के साथ किया मंथनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) १३ अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधी मामलों को अधिक से अधिक निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी एडीजे शक्ति सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ मंथन किया। उन्होंने बैंक अधिकारियों से आह्वान किया कि वह लोक अदालत में आने वालों को अधिक से अधिक रियायतें दें।
न्यायालय में अपने विश्राम कक्ष में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एडीजे शक्ति सिंह ने कहा कि उपयुक्त मामलों में जहां तक संभव हो सके, वहां ब्याज आदि पर छूट दी जाये। उन्होंने आम जन की सुविधा के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि १९ जुलाई, २८ जुलाई, २ अगस्त, ६ अगस्त व ११ अगस्त की शाम चार बजे से पांच बजे के मध्य प्री ट्रायल बैठकों के माध्यम से ब्रांच स्तर पर लोक अदालत में अपना प्रकरण लगवाने के इच्छुक व्यक्तियों से संवाद स्थापित किया जाये। उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि लोक अदालत में सभी बैंकों के स्टॉल जनपद न्यायालय परिसर में लगाये जायेंगे, जिसमें सभी शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहेंगे, जिससे एक ही प्रांगण में समस्त बैंक मामलों का निस्तारण हो सकेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त बैंक अधिकारियों से आह्वान किया कि लोक अदालत के लिए सभी बैंक अपने स्तर से भी अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास करें। बैठक में एलडीएम बीएस तोमर, बैंकों के प्रबन्धक व जिला कोर्डिनेटर मौजूद रहे।

 

शातिर अभियुक्त को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातार शातिरों को पकडने का काम कर रही है। उप निरीक्षक राजीव शर्मा द्वारा अभियुक्त -रामबीर पुत्र धर्मपाल निवासी बधाई खुर्द थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को रोहना देवबंद चरथावल तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

शातिर मोबाइल चोर दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) मोबाइल चोर चढ़ा शाहपुर पुलिस के हत्थे जिनके कब्जे से ३ मोबाइल बरामद किये। एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशन में शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने चोरों पर कसी लगाम। मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद। शाहपुर पुलिस ने मोबाइल चोर शिवम पुत्र चरण सिंह निरमाना को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भारतीय विकास पार्टी की बैठक मे कांवड यात्रा को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई। पुरानी आबकारी पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता घसीटू कश्यप ने की तथा संचालन समाजसेवी चन्द्रभान कश्यप ने किया। इस अवसर पर भारतीय विकास पार्टी के अध्यक्ष विजय कश्यप ने भोलेनाथ की कांवड यात्रा के सम्बन्ध मे कहा कि हमारा देश सभी धर्मो का देश है। जिसमे हिन्दु-मुस्लिम, सिक्ख ईसाई,पारसी बौद्ध,यहूदी व अन्य धर्मो के लोग आपस मे मिलकर सब धार्मिक त्यौहारों को मनाते हैं।
श्री कश्यप ने कहा कि श्रावण का महीना शुरू हो गया है। सभी देशवासी भगवानन शिव की कांवड लाकरर अपने-अपने शिवालयो मे जलाभिषेक कर महादेव जी का आर्शीवाद लेते हैं। सभी देशवासी इस कांवड यात्रा मे महादेव के भक्तों की अधिक से अधिक सेवा करके धार्मिक लाभ उठायें। बैठक मे दुर्गेश,किशन, सुनील, आशू, नरेश,पंकज, ललित, दीपक, रविन्द्र, जीशान, बिलाल, मंजू, अंजली, सरोज, मनीषा, डोली,आरती, नीलू, आबिद आदि मौजूद रहे।

 

सी ए क्वालीफाई किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर विशाल के तीन बच्चों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पास करके मुजफ्फरनर जिले व रोटरी विशाल परिवार का गौरव बढ़ाया है। प्राप्त समाचार के अनुसार सी० ए० परीक्षा परिणाम में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर विशाल के तीन बच्चे चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हे। दिव्या कुच्छल सुपुत्री रो० सी ए विपिन कुच्छल- अपर्णा कुच्छल, श्रेयांस संगल सुपुत्र रो० सी ए संजय संगल-प्रियंका संगल एवम विपुल जैन सुपुत्र रो० सीए राजेश जैन- मनीप्रभा जैन ने मुजफ्फरनगर व क्लब का नाम रोशन किया है। क्लब के अध्यक्ष रो० पवन कुमार गोयल, सचिव रो० मनोज गर्ग व कोषाध्यक्ष रो० नवीन सिंघल ने सर्वप्रथम उनके घर जाकर परिवार को व बच्चो को बधाई दी।
इस अवसर पर भा०वि०प० विराट शाखा के अध्यक्ष श्री संजय कर्णवाल, सचिव राधेश्याम गर्ग, कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल भी उपस्थिति थे।

 

भगवान शिव का प्रिय माह है श्रावण माह
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) भगवान शिव के प्रिय एवं पवित्र मास श्रावण मास में शिव भक्त बड़ी श्रद्धा के साथ गोमुख, श्री केदारनाथ, श्री अमरनाथ, हरिद्वार, नीलकंठ एवं श्री गंगा आदि तीर्थों से गंगाजल के कलश भर कर भगवान शिव की प्रसन्नता हेतु श्रावण मास पर्यंत भगवान शिव के प्रतिष्ठित मंदिरों, ज्योतिर्लिंगों, विग्रहो, स्वरूपों एवं अपनी आस्था के केंद्र शिव मंदिरों में गंगा जल से अभिषेक करने की बहुत ही पवित्र परंपरा है।
श्रावण मास में कावड़ यात्रा पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा पर्व है,इस वर्ष यह पवित्र मास १४ जुलाई गुरुवार से प्रारंभ हो गया है,वैसे तो श्रावण मास में जलाभिषेक के लिए शिवरात्रि महत्वपूर्ण मानी गई है परंतु इस माह के सोमवार भी अति महत्वपूर्ण माने गए हैं,चार सोमवार वाले श्रवण मास से वर्षभर सोमवार व्रत रखने का शुभारंभ किया जाता है, उत्तम विवाह योग( कन्याओं के लिए सोलह सोमवार मीठे व्रत), मनोकामना सिद्धि, विपरीत ग्रह स्थितियों में या मृत्यु तुल्य कष्ट होने पर भगवान शिव की शरण में जाना एक श्रेष्ठ एवं सरल साधन है इसके लिए सोमवार व्रत सर्वाधिक लाभकारी हैं।
श्रावण मास की शिवरात्रि २६ जुलाई दिन मंगलवार को है त्रयोदशी तिथि २५ जुलाई शाम ४रू१६ पर आ जाएगी परंतु सूर्योदय के समय २६ को रहेगी अतः बिना किसी संशय के २६ जुलाई को शिवरात्रि व्रत श्रेष्ठ है। शास्त्रों के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शिवरात्रि कहलाती है और यह चतुर्दशी तिथि प्रदोष व्यापिनी होनी चाहिए अतः २६ जुलाई को यही विशेष योग है।
शिवपुराण की विश्वेश्वर संहिता के अनुसार भगवान शिव जल के साथ-साथ पुष्प और पत्रों (पुष्पंपत्रं समर्पयामि) से प्रसन्न होने वाले देवता है भगवान शिव को कनेर, आंखें, धतूरा, भांग,बेला,अलसी,मदार, कनेर, हार सिंगार जूही,चमेली इत्यादि के पुष्प विभिन्न विभिन्न मनोकामना ओं के लिए बताए गए हैं वहीं रूप से बिल्वपत्र,शमी पत्र, पीपल के पत्र, अपामार्गा के पत्ते, दूर्वा, बांस इत्यादि को शिव पूजन के लिए मुख्य बताया गया है।
साधारण रूप से रुद्र मंत्र द्वारा किसी भी द्रव्य से किया गया अभिषेक श्रुद्राभिषेकश् कहलाता है वही गुरु से प्राप्त शिव मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, मृत संजीवनी मंत्र, अथवा घ्नमः शिवाय मंत्र कहते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से रुद्राभिषेक का ही फल प्राप्त होता है,
खाटू श्याम श्री महाकाल अखाड़े के महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज ने बताया कलयुग केवल नाम आधारा पंक्ति प्रेरणा देती है कि संपूर्ण श्रावण मास शिव-शिव नाम उच्चारण से भी व्यक्ति का कल्याण निश्चित है, मस्तक पर त्रिपुंड, कंठ में रुद्राक्ष और मुख्य में शिव नाम शिव उपासना की त्रिवेणी है।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15137 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 1 =